देवघर-जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रेसवार्ता का आयोजन।
Image 2Image 3
देवघर: जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा एवं पुलिस अधीक्षक सौरभ की अध्यक्षता में 27 जनवरी 2026 को समाहरणालय सभागार में नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने मीडिया प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग, झारखंड द्वारा नगरपालिका (आम) निर्वाचन-2026 की निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित जारी कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी से सभी को अवगत कराया। इसके अलावा प्रेसवार्ता के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा जानकारी दी गई कि देवघर नगर निगम (वर्ग ख) में कुल 36 वार्ड, 158 मतदान केन्द्र, 14 सहायक मतदान केन्द्र कुल 172 व मधुपुर नगर परिषद वर्ग ख में 23 वार्ड एवं 46 मतदान केन्द्र हैं। देवघर नगर निगम हेतु कुल 179278 मतदाता है, जिसमें से 92712 पुरूष, 86558 महिला एवं 08 अन्य मतदाता हैं। वहीं मधुपुर नगर परिषद अन्तर्गत 44258 मतदाता में से 22065 पुरूष व 22193 महिला हैं। इसके अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) सह उपायुक्त द्वारा बतलाया गया कि नाम निर्देशन तिथि दिनांक 29 जनवरी 2026 से 04 फरवरी 2026 तक, नाम निर्देशन की संवीक्षा तिथि 05 फरवरी 2026, अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की तिथि दिनांक 06 फरवरी 2026, निर्वाचन प्रतीक की आवंटन तिथि 07 फरवरी 2026, मतदान तिथि 23 फरवरी 2026 एवं मतगणना की तिथि 27 फरवरी 2026 रहेगी। साथ ही देवघर नगर निगम हेतु सामान्य 00, संवेदनशील मतदान केन्द्रों की संख्या 166 एवं भवनों की संख्या 87 के अलावा 06 अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र व 03 भवनों के साथ कुल 172 मतदान एवं 90 भवनों है। वहीं मधुपुर नगर परिषद में 05 मतदान केन्द्र व 05 भवन सामान्य, 41 मतदान केन्द्र व 33 भवन संवेदनशील हेतु कुल 46 मतदान व 38 भवन बनाये गये हैं। आगे जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) सह उपायुक्त द्वारा यह भी जानकारी दी की नगरपालिका आम निर्वाचन-2026 में दोनों नगरपालिकाओं के मतदान केन्द्रों पर मतपत्र से मतदान हेतु मतपेटिका का प्रयोग किया जायेगा। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर दो बड़ी मतपेटिका एवं आवश्यकता पड़ने पर एक अतिरिक्त मतपेटिका का प्रयोग किया जायेगा। आवश्यकतानुसार कुल 600 (छः सौ) मतपेटिकाओं का मरम्मति, तैलीयकरण, ग्रीसिंग एवं रंगाई का कार्य पूर्ण कर तैयार कर लिया गया है। इसके अलावे उन्होंने जानकारी दी कि अभ्यर्थियों द्वारा किये जाने वाले निर्वाचन व्यय की अधिसीमा देवघर नगर निगम हेतु महापौर पद के लिए 15 लाख एवं वार्ड पार्षद पद के लिए 03 लाख के अलावा मधुपुर नगर परिषद अध्यक्ष पद के लिए 06 लाख एवं वार्ड पार्षद पद के लिए 1.5 लाख राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अभ्यर्थियों के लिए निर्वाचन व्यय की अधिसीमा निर्धारित की गई है। वहीं निर्वाचन के निमित आवश्यक तैयारियाँ जैसे मतदान केन्द्रों का चयन एवं आधारभूत सुविधाओं की स्थापना कर ली गयी है, विभिन्न कोषांगों का गठन कर लिया गया है, दोनों अनुमण्डल स्तर पर पृथक-पृथक वज्रगृह-सह-मतगणना केन्द्र का चयन किया गया है। देवघर नगर निगम के लिए देवघर कॉलेज के शूटिंग सेंटर। वहीं मधुपुर नगर परिषद के लिए महिला महाविद्यालय, मधुपुर कॉलेज, मधुपुर का स्थल चिन्ह्ति किया गया है। इसके अलावा आदर्श आचार संहिता के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जिला के नगरपालिका क्षेत्र में (पंचायत एवं कैन्टोनमेंट क्षेत्र को छोड़कर) जहाँ आम निर्वाचन कराया जाना है, निर्वाचन की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से प्रवृत हो जायेगी। केन्द्र एवं राज्य सरकार की किसी भी पुरानी योजना का कार्यान्वयन आदर्श आचार संहिता से प्रभावित नहीं होगा जिसमें टेण्डर की प्रक्रिया भी सम्मिलित है। नगरपालिका क्षेत्र की सभी योजनाओं का कार्यान्वयन आदर्श आचार संहिता के दायरे में आयेंगे। आदर्श आचार संहिता के किसी भी प्रकार के उल्लंघन पाये जाने पर कड़ाई से निपटा जाएगा। साथ ही उपायुक्त ने मीडिया प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए कहा कि देवघर नगर निगम के लिए महापौर पद के नाम निर्देशन हेतु निर्वाची पदाधिकारी अपर समाहर्ता के समक्ष अपर समाहर्ता कार्यालय प्रकोष्ठ में किया जायेगा। वहीं वार्ड पार्षद संख्या 01 से 12 पद के नाम निर्देशन हेतु जिला आपूर्ति पदाधिकारी स्थापना उपसमाहर्ता देवघर के कार्यालय प्रकोष्ठ में, वार्ड पार्षद संख्या 13 से 24 पद के नाम निर्देशन हेतु कार्यपालक दण्डाधिकारी के समक्ष कार्यपालक दण्डाधिकारी देवघर के कार्यालय प्रकोष्ठ में एवं वार्ड पार्षद संख्या 25 से 36 पद के नाम निर्देशन हेतु प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सारवां के समक्ष भूमि सुधार उपसमाहर्ता देवघर के कार्यालय प्रकोष्ठ में किया जायेगा। इसके अलावा मधुपुर नगर परिषद के अध्यक्ष पद के लिए भूमि सुधार उपसमाहर्ता मधुपुर द्वारा भूमि सुधार उपसमाहर्ता कार्यालय प्रकोष्ठ मधुपुर में, वार्ड पार्षद पद 01 से 12 के नाम निर्देशन हेतु कार्यपालक दण्डाधिकारी मधुपुर के कार्यालय प्रकोष्ठ में एवं वार्ड पार्षद संख्या 13 से 23 पद के नाम निर्देशन हेतु अंचल अधिकारी मधुपुर के समक्ष कार्यपालक दण्डाधिकारी मधुपुर के कक्ष के सन्निकट कार्यालय प्रकोष्ठ में किया जायेगा। आगे उन्होंने जानकारी दी कि अधिनियम की धारा 538 एवं 555 तथा एतद् नियमावली के नियम 11 से 17 के अधीन भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन हेतु दिनांक-01 जुलाई 2024 को अर्हता तिथि मानकर दिनांक-27 अगस्त 2024 को अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची एवं दिनांक 01 अक्टूबर 2024 को अर्हत्ता तिथि मानकर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु तैयार मतदाता सूची के आधार पर ही नगरपालिका निर्वाचन हेतु वार्डवार विखण्डित करते हुए अंतिम रुप से मतदाता सूची तैयार की गई है। इसके अलावे जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा जानकारी दी गयी कि मतदान के समय मतदान केन्द्र पर मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित किया जाना अनिवार्य है। ऐसे में इसके लिए जिन मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता पहचान पत्र (एपिक) उपलब्ध कराए गए हैं उनकी पहचान एपिक के माध्यम से की जाएगी। परन्तु यदि किसी मतदाता के पास फोटो पहचान पत्र उपलब्ध नहीं है तो उसकी पहचान आयोग द्वारा यथा निर्धारित 12 वैकल्पिक दस्तावेजों के माध्यम से की जा सकती है। 1. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया गया मतदाता पहचान पत्र 2. निर्वाचन तंत्र द्वारा जारी प्रमाणिक फोटोयुक्त मतदाता पर्ची 3. पासपोर्ट 4. ड्राईविंग लाइसेंस 5. राज्य/केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्रों के उपक्रम, स्थानीय निकाय या पब्लिक लिमिटेड कम्पनी द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किये जाने वाले फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र 6. बैंक/डाकघर द्वारा जारी किए गए फोटोयुक्त पासबुक 7. आयकर पहचान पत्र (पैन कार्ड) 8. आधार कार्ड 9. राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) 10. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत जारी फोटोयुक्त जॉब कार्ड 11. फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना/स्मार्ट कार्ड 12. फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज इसके लिए आयोग द्वारा अनुदेश निर्गत किए गए हैं। इसके अलावे प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक सौरभ द्वारा जानकारी दी कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवश्यक तैयारियां कर ली गयी है। साथ ही सुरक्षा को लेकर वार्ड वार पुलिस फोर्स की प्रतिनियुक्ति की जायेगी एवं असमाजिक तत्वों पर निगरानी रखने के साथ-साथ 126 एवं सीसीए के तहत कार्रवाई की जायेगी। आगे उन्होंने जानकारी दी कि आयोग द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। साथ ही सोशल मीडिया की निगरानी एवं चुनाव को लेकर क्यू आर टी का भी गठन किया गया है, ताकि शांतिपूर्ण व निष्पक्ष वातावरण मे चुनाव सम्पन्न कराया जा सके। प्रेसवार्ता के दौरान उपरोक्त के अलावे उप विकास आयुक्त पियूष सिन्हा, अपर समाहर्ता हीरा कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेष कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, जिला पंचायती राज पदाधिकारी रणवीर सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीतिलता किस्कू, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी के साथ-साथ संबंधित विभाग के कर्मी आदि उपस्थित थे।
देवघर-उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में मैट्रिक व इंटर परीक्षा के सफल संचालन को लेकर बैठक का आयोजन।
Image 2Image 3
देवघर: उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा व पुलिस अधीक्षक सौरभ की अध्यक्षता में 27 जनवरी 2026 को झारखण्ड अधिविध परिषद, रांची द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा एवं इंटरमीडिएट परीक्षा, 2026 के सफल संचालन हेतु शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं केन्द्र अधीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारियों व सभी उपस्थित केन्द्र अधीक्षकों को जिले में आयोजित होने वाले मैट्रीक व इंटर परीक्षा के सफल संचालन को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। साथ हीं उन्होंने कहा कि कदाचारमुक्त परीक्षा सम्पन्न कराना सभी की जिम्मेवारी है। ऐसे में आवश्यक है कि अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों पर आवश्यक सभी व्यवस्थाओं सुनिश्चित किया जाय, ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। आगे उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि मेट्रिक परीक्षा में 20126 बच्चें हेतु 72 सेंटर व इंटर परीक्षा हेतु 39 सेंटर में आर्ट्स हेतु 9614, र्साइंस 3080, कॉमर्स 623 बच्चें और कुल 13317 बच्चें परीक्षा में हिस्सा लेंगे। इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने सभी परीक्षा केन्द्रों में सीसीटीवी कैमरे, पेयजल, बेंच-डेस्क की व्यवस्था, शौचालय एवं साफ-सफई की व्यवस्था से अवगत हुए। साथ ही प्रतिनियुक्त सभी अधिकारियों, दण्डाधिकारियों व कर्मियों को आईडी कार्ड लगाकर ही परीक्षा केन्द्रों पर उपस्थि रहकर अपने कर्तव्यों का निवर्हन करने का निदेश दिया गया। आगे उपायुक्त ने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी व परीक्षा केंद्र अधीक्षक यह सुनिश्चित करें कि पात्रता परीक्षा दे रहे अभ्यार्थी का पारिवारिक सदस्य या रिश्तेदार परीक्षा ड्यूटी पर तैनात न रहें। साथ ही परीक्षा केन्द्रों में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट एवं मोबाईल ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इसके अतिरिक्त स्टाफ के किसी सदस्य के पास मोबाइल फोन न हो। बैठक के दौरान उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने परीक्षा ड्यूटी में लगे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के पास पहचान पत्र हो, जो उन्होंने अपने गले में पहन रखे हो। इसके अलावे परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की दूरी तक धारा 144 लागू की गई है और ड्यूटी मैजिस्ट्रैट नियुक्त कर दिए गए है। इसके अलावा आयोजित परीक्षाओं को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं नकल रहित सम्पन्न हो, ये हम सभी के जिम्मेवारी व जवाबदेही है। इसके अलावे उपायुक्त ने कहा कि किसी भी प्रकार की कोई कोताही बरतने वाले अधिकारियों व व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएं। आगे उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा की दृष्टि से प्रत्येक केन्द्र पर पुलिस बल तैनात कर दिए जाएगें। साथ ही उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों में ड्यूटी पर तैनात अधिकारी, कर्मचारी व पुलिस अधिकारी मॉनिटरिंग करें और परीक्षार्थियों को प्रवेश करने के बाद उन्हें परीक्षा समाप्ति के बाद ही बाहर आने दें। इसके अलावे देवघर अनुमंडल व मधुपुर अनुमंडल अंतर्गत माध्यमिक परीक्षा केन्द्रों पर निगरानी को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। बैठक में उपरोक्त के अलावे उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, जिला शिक्षा पदाधिकारी बिनोद कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीतिलता किस्कू, सभी केंद्राधीक्षक सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी के साथ-साथ संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।
देवघर-ASI श्याम कुमार को 26 जनवरी 2026 पुरस्कारों से नवाजा गया।
Image 2Image 3
देवघर: ASI श्याम कुमार जो छपरा एकमा के रहने वाले है। 1999 से जॉब कर रहे है। अभी वर्तमान में देवघर जिले में कार्यरत हैं। और इनके काम से अधिकारी काफी गौरवान्वित होते है। पुलिस के लिए देश का सबसे बड़ा पुरस्कार राष्ट्पति पुरस्कार मुख्यमंत्री वीरता पुरस्कार, मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पुरस्कार, राज्यपाल पुरस्कार आज 26 जनवरी 2026 को मिला। इन्हें सर्विस में लगभग 300 से ऊपर पुरस्कार मिल चूका है शूटिंग गेम में 2001 से लगातार मेडल लेते आ रहे है। और अपने विभाग का नाम काफी रोशन कर रहे हैं।
देवघर-इनर व्हील क्लब देवघर द्वारा 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।
Image 2Image 3
देवघर: ईनर व्हील क्लब देवघर द्वारा 77 वाँ गणतंत्र दिवस अध्यक्ष ज्ञानी मिश्रा के नेतृत्व में बड़े उत्साह एवं देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर क्लब सदस्यों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। तथा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के दौरान देश की स्वतंत्रता, संविधान के महत्व एवं राष्ट्रीय एकता पर प्रकाश डाला गया। क्लब की अध्यक्ष ने अपने संबोधन में संविधान निर्माताओं को नमन करते हुए समाज सेवा, महिला सशक्तिकरण एवं राष्ट्र निर्माण में नागरिकों की भूमिका पर बल दिया। इस अवसर पर किडविज प्ले स्कूल के बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत, कविता पाठ एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनकी सभी ने सराहना की। कार्यक्रम के अंत में क्लब ने संकल्प लिया कि वह आगे भी समाज सेवा एवं राष्ट्रहित के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाता रहेगा। कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष सहित नमिता भगत, मिनी दास, निशा जयसवाल , सरिता रानी, विभा सिंह सावित्री गुप्ता सुषमा रानी निशा गुप्ता आदि सदस्य एवं आमजन उपस्थित रहे।
देवघर-के डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला में गणतंत्र दिवस का गरिमामय आयोजन।
Image 2Image 3
देवघर: के भंडारकोला स्थित गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में 77वें गणतंत्र दिवस का आयोजन देशभक्ति के वातावरण में अत्यंत हर्षोल्लास से मनाया गया। तिलक आरती के द्वारा गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि एलएमसी के अध्यक्ष संतोष तुलस्यान ने तिरंगे को फहराया। इस अवसर पर संतोष तुलस्यान, अभिषेक तुलस्यान एवं श्रीमती अभिषेक तुलस्यान, ताराचंद जैन,गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल कास्टर टाउन के प्राचार्य दिलीप कुमार सिंह, श्रेया भार्गव, अशोक कुमार सिंह, नवल कुमार सिंह एवं मनोज मंडल मौजूद थे। इस अवसर पर राष्ट्रगान गाया गया तथा तिरंगे को सलामी दी गई। इसके बाद एनसीसी के कैडेट्स के द्वारा परेड किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सबसे पहले विद्यार्थियों द्वारा वंदे मातरम गीत की 150 वीं वर्षगांठ पर संपूर्ण वंदे मातरम गीत की सुरमयी प्रस्तुति की गई।मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि आज सभी बच्चे शिक्षा के साथ-साथ संस्कार, अनुशासन, देशप्रेम और सामाजिक जिम्मेदारी को भी अपनाने का प्रण लें। छोटे छोटे बच्चों ने संदेशे आते हैं गीत पर मनोरम नृत्य की प्रस्तुति दी। एलएमसी सदस्य ताराचंद जैन ने कहा कि मैं इस मंच से हमारे संविधान निर्माताओं, स्वतंत्रता सेनानियों और वीर शहीदों को नमन करता हूँ, जिनके त्याग और बलिदान के कारण हम स्वतंत्र भारत में गर्व से तिरंगा लहरा रहे हैं। डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स के विजेताओं को मेडल प्रदान किया गया। प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि यह दिन केवल उत्सव का नहीं, बल्कि कर्तव्यबोध, अनुशासन और संविधान के मूल्यों को आत्मसात करने का दिन है। एक अच्छा नागरिक बनना ही सच्ची देशसेवा है।कार्यक्रम के अगले पायदान पर सैनिकों को श्रद्धांजलि, भारत की प्रगति को दिखाते हुए चंद्रयान 3 पर आधारित नृत्य की और राजस्थानी नृत्य की प्रस्तुति की। इसके अलावा ताइक्वांडो और कराटे का प्रदर्शन भी किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण, कर्मचारी, अभिभावक एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। पूरा परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा नज़र आया। इसकी जानकारी मीडिया प्रभारी अभिषेक सूर्य ने दिया
देवघर-डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला में साइकॉम 2.0 विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन।
Image 2Image 3
देवघर: गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला में आज साइकॉम 2.0 विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच, नवाचार और रचनात्मकता को विकसित करना था। मुख्य अतिथि देवघर के एसडीएम रवि कुमार , विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी, देवघर बिनोद कुमार, हनुमान कथा वाचक प्रदीप भैया महाराज, विद्यालय के प्राचार्य बलराम कुमार झा,सम्माननीय अतिथि एलएमसी के अध्यक्ष संतोष तुलस्यान, जसीडीह पब्लिक स्कूल एवं दीप नारायण मेमोरियल बीएड कॉलेज के निदेशक भारतेंदु दुबे, सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स के अध्यक्ष रामसेवक सिंह गुंजन, रेड रोज स्कूल के प्राचार्य अनिल कुमार पांडे,देवघर सेंट्रल स्कूल के प्राचार्य सुबोध कुमार झा, ब्लू बेल्स की प्राचार्या पूनम झा,गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल कास्टर टाउन के प्राचार्य दिलीप कुमार सिंह, एलएमसी के सदस्य प्रमोद बाजला, ताराचंद जैन और प्रिंसिपल मैडम श्रेया भार्गव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। तत्पश्चात बच्चों ने सुमधुर स्वागत गीत के साथ गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि रवि कुमार ने कहा कि आज यहाँ आकर विद्यार्थियों की रचनात्मक सोच, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और नवाचार की भावना देखकर मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। आज प्रदर्शित किए गए मॉडल और प्रोजेक्ट इस बात का प्रमाण हैं कि आज के विद्यार्थी सोचते भी हैं और समाधान भी खोजते हैं। उन्होंने अपने स्कूली जीवन को याद करते हुए कहा कि आज का छोटा प्रयोग, कल की बड़ी खोज बन सकता है। आप निरंतर सीखते रहें, प्रयोग करते रहें और असफलताओं से घबराएँ नहीं। इसके बाद बच्चों ने गणेश वंदना और मिशन मंगलम पर आधारित गीत पर मनोरम नृत्य की प्रस्तुति की। प्रदर्शनी में विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न विषयों के लगभग 250 मॉडल को प्रदर्शित किया गया जैसे कृषि में आधुनिक तकनीक का प्रयोग,हाइपरबोला क्लॉक,आरएफआईडी तकनीक द्वारा दरवाजा बंद करने का तरीका, हाइड्रोपोनिक्स,एलिपटिकल कैरम,वाई फाई एवं ब्लूटूथ द्वारा कार कंट्रोल सिस्टम,पर्यावरण संरक्षण, नवीकरणीय ऊर्जा, जल संरक्षण, मानव शरीर, रोबोटिक्स एवं आधुनिक तकनीक पर आधारित आकर्षक और ज्ञानवर्धक मॉडल प्रस्तुत किए गए । विद्यार्थियों ने अपने प्रोजेक्ट्स की कार्यप्रणाली को आत्मविश्वास के साथ समझाया, जिसे अभिभावकों एवं आगंतुकों ने खूब सराहा। प्रदीप भैया जी ने कहा कि आज का युग विज्ञान और तकनीक का युग है। ऐसे समय में विद्यार्थियों का वैज्ञानिक सोच विकसित करना अत्यंत आवश्यक है। यह प्रदर्शनी बच्चों को प्रश्न पूछने, समस्याओं का समाधान खोजने और नवाचार की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा देती है। जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार ने कहा कि मेरी शुभकामना है कि आज की यह विज्ञान प्रदर्शनी विद्यार्थियों के भीतर छिपे वैज्ञानिक को और अधिक सशक्त बनाए तथा भविष्य में यही बच्चे देश के वैज्ञानिक,अभियंता और नवप्रवर्तक बनकर राष्ट्र का नाम रोशन करें। विद्यालय के प्राचार्य बलराम कुमार झा ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी हमारे विद्यार्थियों की कल्पनाशीलता, जिज्ञासा और प्रयोगधर्मिता का सजीव मंच है। यहाँ प्रस्तुत प्रत्येक मॉडल इस बात का प्रमाण है कि हमारे बच्चे केवल पाठ्यपुस्तकों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वे विज्ञान को जीवन से जोड़कर समझ रहे हैं। सभी आगंतुकों का मेमेंटो और अंग वस्त्र के साथ सम्मान किया गया और धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। उक्त आशय की जानकारी मीडिया प्रभारी अभिषेक सूर्य ने दी।
देवघर- के होटल के सभागार में राष्ट्रीय मानवाधिकार ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष जियाउल हक उर्फ टार्जन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
Image 2Image 3
देवघर: आज 24 जनवरी 2026 को राष्ट्रीय मानवाधिकार ट्रस्ट का एक जिला स्तरीय बैठक देवघर के होटल के सभागार में राष्ट्रीय मानवाधिकार ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष जियाउल हक उर्फ टार्जन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई,जिसमें सर्वसम्मति से देवघर विधान सभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी ज्ञान रंजन को राष्ट्रीय मानवाधिकार ट्रस्ट के देवघर जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया। पद ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने बताया कि मेरा पहला उद्देश्य होगा। प्रशासनित स्तर पर मानव अधिकार हनन को रोकना तथा संगठन को मजबूती प्रदान करना अवसर पर उपाध्यक्ष के पद पर,सुधीर यादव, जिला सचिव सौरव कुमार, जिला कोषाध्यक्ष सिकंदर तथा महासचिव केदार दास को तथा महानगर अध्यक्ष मो असगर को नियुक्त किया गया, सभी को माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर संतोष दास,गोपाल दास बहुजन आर्मी जिला अध्यक्ष टिंकू कुमार,श्याम रंजन, सुधीर दास चंदन कुमार,,मंटू कुमार,समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे
देवघर: झामुमो महानगर कमेटी का बैठक महानगर अध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी के अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
Image 2Image 3
देवघर: आज 24 जनवरी 2026 को झारखंड मुक्ति मोर्चा महानगर कमेटी का बैठक महानगर अध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी के अध्यक्षता में संपन्न हुआ इस बैठक में निम्न प्रस्ताव लिए गए एवं निम्न मुद्दों पर चर्चा किया जो नीचे वर्णित है। (१) आगामी 2 फरवरी झारखंड स्थापना दिवस पर पूरे शहर को झंडा बैनर से पाटा जाएगा तथा बड़ी काफिला के साथ महानगर कमेटी के नेतृत्व में इस वर्ष रैली दुमका के लिए प्रस्थान करेगी। (२) आसन्न नगर निकाय चुनाव के लिए सभी वार्डो से आए पार्टी समर्पित उम्मीदवारों ने अपने-अपने बात रखते हुए कहा कि हम लोग अपने-अपने वार्ड में जीत सुनिश्चित करेंगे एवं पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए दिन-रात एक कर देंगे। (३) पार्टी समर्पित मेयर प्रत्याशी श्री रवि रावत ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अगर सभी लोग मिलजुल कर कार्य करेंगे तो इस बार मेयर चुनाव में हमारी जीत सुनिश्चित होगी और देवघर नगर में झारखंड मुक्ति मोर्चा समर्थित मेयर प्रत्याशी मेयर चुनकर आएंगे। (४) सर्व समिति से यह घोषणा की गई कि संगठन हर वार्ड में पार्टी समर्पित प्रत्याशी को साथ लेकर मेयर प्रत्याशी के लिए गली मोहल्ले में भ्रमण कर जीत दिलाने का कार्य करेंगे। इस मौके पर वहां उपस्थित मुख्य अतिथि देवघर जिला अध्यक्ष श्री संजय शर्मा ने महानगर कमेटी के सभी कार्यकर्ताओं पदाधिकारी को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप लोग की लगन मेहनत और यह संगठन की एकता से प्रतीत होता है कि इस बार नगर निकाय चुनाव में देवघर नगर निगम में झारखंड मुक्ति मोर्चा की डंका बजेगी इस बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता मोहम्मद नौशाद संतोष सिंह दिलावर हुसैन मनोज दास श्री सिंह मृत्युंजय रावत दीपक दास प्रकाश पांडे पंकज कुमार नीलम देवी हीरा देवी श्याम कांत झा लड्डू नरोने महेंद्र यादव शीला दास विपिन यादव श्रीकांत यादव सिकंदर राव वैभव चंद्रवंशी प्रवीण नरौने रौनक शांडिल्य महादेव पासवान पंकज पासवान इत्यादि उपस्थित थे । इसके साथ ही आज झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल होने वाले कुमार सौरभ नितिन कुमार विक्रम राम सुनीता देवी शहना परवीन सहित दर्जनों लोगों ने सदस्यता ग्रहण किया।
देवघर-डिवाइन पब्लिक स्कूल 10+2 देवघर में सरस्वती पूजा सह डिवाइन मेला का आयोजन।
Image 2Image 3
देवघर: डिवाइन पब्लिक स्कूल 10+2 देवघर में सरस्वती पूजा को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार उपस्थिति रहे जिनका स्वागत विद्यालय की प्राचार्या डॉ. ममता किरण ने किया। विद्यालय प्रांगण में माता की प्रतिमा के दर्शन करने के उपरांत लोगों ने डिवाइन मेला का आनंद लिया। जिसमें बच्चों के द्वारा कई प्रकार के स्टॉल लगाए गए थे। जिसमें खाने पीने के चीजों के साथ ही कई प्रकार के खेलों की भी व्यवस्था थी। सभी जनों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया जिसके बाद माता की प्रतिमा की संध्या आरती के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया। विद्यालय की प्राचार्या डॉ. ममता किरण ने सभी लोगों को सरस्वती पूजा की शुभकामनायें दीं।
देवघर- बाबा बैधनाथ वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा सरकारी स्कूलों में प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित।
Image 2Image 3
देवघर: आज बाबा बैद्यनाथ वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सरकारी स्कूलों में चलाए जा रहे प्रतियोगिता अभियान के अंतर्गत देवघर जिले के देवीपुर प्रखंड अंतर्गत प्लस टू उच्च विद्यालय केंदुआ, देवीपुर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन के अवसर के एक दिन पूर्व एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। और बच्चों के बीच पुरस्कार स्वरूप रियल जूस, हनी, तेल इत्यादि कई सामग्री का वितरण किया गया लगभग 500 बच्चों के बीच 200 मीली का कोकोनट वाटर शिक्षकों को एक-एक लीटर का जूस एवं आधा आधा किलो का हनी प्रदान किया गया संस्था के केंद्रीय सचिव डॉ मनोज कौशिक आचार्य के निर्देश पर यह अभियान सरकारी विद्यालयों में चलाये जा रहा है।
ताकि जो बच्चे उपस्थित हैं इससे अनुपस्थित बच्चे भी विद्यालय आने में रुचि रखें सचिव ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार मंडल ,शिक्षक राजेंद्र महतो, अभिषेक सिंह एवं अर्चना कुमारी के साथ-साथ विद्यालय अध्यक्ष सत्यवान कुमार एवं पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहे।