रोजिएट पेटल्स स्कूल का पहला वार्षिकोत्सव बना यादगार, बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने मोहा दर्शकों का मन
जहानाबाद स्थित रोजिएट पेटल्स स्कूल में विद्यालय का पहला वार्षिकोत्सव समारोह बड़े ही हर्षोल्लास, उत्साह और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर स्कूल परिसर बच्चों की मुस्कान, रंग-बिरंगी सजावट, मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और अभिभावकों की तालियों से गूंज उठा। कार्यक्रम ने न केवल बच्चों की प्रतिभा को मंच प्रदान किया, बल्कि उपस्थित अतिथियों और दर्शकों को भी भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक राहुल कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी संतोष श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसके अलावा शिक्षा एवं सामाजिक क्षेत्र से जुड़े कई गणमान्य व्यक्ति, स्कूल संचालक, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में अभिभावक समारोह में मौजूद रहे।समारोह को संबोधित करते हुए विधायक राहुल कुमार ने कहा कि आज मंच पर नजर आ रहे ये छोटे-छोटे बच्चे ही आने वाले समय में देश, राज्य और जिले का भविष्य हैं। इन्हीं बच्चों में से कोई डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक, शिक्षक या समाजसेवी बनकर समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल, कला और रचनात्मक गतिविधियों में भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
विधायक ने कहा कि वर्तमान समय में एक्स्ट्रा करिकुलर गतिविधियां बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। इससे बच्चों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और रचनात्मक सोच का विकास होता है। उन्होंने शिक्षकों की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि माता-पिता के बाद शिक्षक ही बच्चों के दूसरे अभिभावक होते हैं, जो उन्हें सही दिशा देने का कार्य करते हैं। विधायक ने स्कूल प्रबंधन के प्रयासों की सराहना करते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी संतोष श्रीवास्तव ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के बच्चे ही कल का सशक्त समाज गढ़ेंगे। उन्होंने बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों की भूरी-भूरी प्रशंसा की और प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा से प्राप्त ज्ञान समाज को आगे बढ़ाने की सबसे मजबूत कड़ी है।
इस अवसर पर चर्चित दंत चिकित्सक डॉ. एकता ने बच्चों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों का उज्ज्वल भविष्य माता-पिता के सहयोग, सही मार्गदर्शन और निरंतर मेहनत पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने उन्हें अपना बचपन याद दिला दिया। अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा और परिश्रम के बल पर ही जीवन में सफलता प्राप्त की जा सकती है।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने नृत्य, गीत, नाट्य प्रस्तुति एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों पर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं और उनका उत्साहवर्धन किया।समारोह में स्कूल की प्रिंसिपल रेखा कुमारी ने बच्चों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। वहीं स्कूल के डायरेक्टर पुरुषोत्तम सर ने बच्चों को प्रेरणादायक संदेश देते हुए कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव होते हैं।
कार्यक्रम में अनुपी विद्यापीठ की ज्ञानदा प्रियदर्शी, द विंग्स स्कूल के डायरेक्टर संतोष शर्मा, रोजिएट स्कूल के अमित कुमार, वरिष्ठ पत्रकार संतोष श्रीवास्तव, पत्रकार वरुण कुमार, एहतेशाम अहमद, अमर, चंदन कुमार सहित शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
समापन अवसर पर सभी अतिथियों ने बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। रोजिएट पेटल्स स्कूल का यह पहला वार्षिकोत्सव समारोह सभी के लिए एक यादगार पल बन गया।

जहानाबाद स्थित रोजिएट पेटल्स स्कूल में विद्यालय का पहला वार्षिकोत्सव समारोह बड़े ही हर्षोल्लास, उत्साह और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर स्कूल परिसर बच्चों की मुस्कान, रंग-बिरंगी सजावट, मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और अभिभावकों की तालियों से गूंज उठा। कार्यक्रम ने न केवल बच्चों की प्रतिभा को मंच प्रदान किया, बल्कि उपस्थित अतिथियों और दर्शकों को भी भावविभोर कर दिया।
समारोह को संबोधित करते हुए विधायक राहुल कुमार ने कहा कि आज मंच पर नजर आ रहे ये छोटे-छोटे बच्चे ही आने वाले समय में देश, राज्य और जिले का भविष्य हैं। इन्हीं बच्चों में से कोई डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक, शिक्षक या समाजसेवी बनकर समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल, कला और रचनात्मक गतिविधियों में भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी संतोष श्रीवास्तव ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के बच्चे ही कल का सशक्त समाज गढ़ेंगे। उन्होंने बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों की भूरी-भूरी प्रशंसा की और प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा से प्राप्त ज्ञान समाज को आगे बढ़ाने की सबसे मजबूत कड़ी है।
समारोह में स्कूल की प्रिंसिपल रेखा कुमारी ने बच्चों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। वहीं स्कूल के डायरेक्टर पुरुषोत्तम सर ने बच्चों को प्रेरणादायक संदेश देते हुए कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव होते हैं।

बिहार के जहानाबाद जिले को स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक बड़ी सौगात मिली है। बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कुर्मा संस्कृति मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का विधिवत उद्घाटन किया। ग्रामीण क्षेत्र में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त इस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की शुरुआत से न केवल जहानाबाद, बल्कि पूरे मगध प्रमंडल के लोगों को बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा। उद्घाटन समारोह में बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय पासवान सहित कई जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला और इसे क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया गया।
पूरे मगध प्रमंडल के लिए गर्व का क्षण : मंगल पांडे
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार इस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल को हरसंभव सहयोग प्रदान करेगी। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से आग्रह किया कि इसे शीघ्र आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा जाए, ताकि गरीब और जरूरतमंद मरीजों को मुफ्त इलाज का लाभ मिल सके।
स्वास्थ्य मंत्री ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर—दोनों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। सरकार निजी क्षेत्र के सहयोग से राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने के लिए लगातार प्रभावी कदम उठा रही है। जटिल प्रक्रियाओं को सरल बनाकर हर वर्ष नए मेडिकल कॉलेजों को स्वीकृति दी जा रही है, ताकि राज्य में डॉक्टरों की मजबूत टीम तैयार हो सके और आम लोगों को इलाज में अधिक सहूलियत मिल सके। स्वास्थ्य क्रांति की शुरुआत
जहानाबाद।समाज में अब धीरे-धीरे एक नई सोच और सकारात्मक परंपरा विकसित हो रही है, जहां लोग जन्मदिन या पुण्यतिथि जैसे अवसरों को केवल औपचारिक रूप से मनाने के बजाय जरूरतमंदों की मदद कर सार्थक बना रहे हैं। इसी भावना के तहत नव निर्माण संस्थान के सचिव संजय शर्मा ने अपनी मां स्वर्गीय चिंता देवी की छठी पुण्यतिथि के अवसर पर गरीब एवं असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया।
यह कार्यक्रम जहानाबाद जिले के नोनही पंचायत में आयोजित किया गया, जहां बड़ी संख्या में जरूरतमंद लोगों को ठंड से राहत के लिए कंबल वितरित किए गए। कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी और उन्होंने संजय शर्मा एवं नव निर्माण संस्थान के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में जनार्दन शर्मा, नोनही पंचायत के मुखिया मिथलेश यादव उर्फ पप्पू यादव, पूर्व जिला उपाध्यक्ष राम बाबू पासवान, पंचायत समिति सदस्य रविकांत शर्मा, रंजय शर्मा, केशरी नंदन सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान नव निर्माण संस्थान के सचिव संजय शर्मा अपनी मां को याद कर भावुक हो गए।
उन्होंने कहा कि मां किसी की भी हो, उसके न रहने का दर्द शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। उन्होंने बताया कि अपनी मां की आत्मा की शांति के लिए तथा समाज के जरूरतमंद लोगों की सेवा के उद्देश्य से कंबल वितरण किया गया है और यह सेवा कार्य आगे भी लगातार जारी रहेगा। कार्यक्रम के माध्यम से समाज को यह संदेश दिया गया कि ऐसे अवसरों पर जरूरतमंदों की मदद करना ही सच्ची श्रद्धांजलि है।
न्याय का दिलाया भरोसा, सरकार और प्रशासन पर उठाए गंभीर सवाल।
छात्रावास व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग
उन्होंने कहा कि बिहार में कई ऐसी बेटियां हैं, जिनकी आवाज दबा दी जाती है और उन्हें न्याय नहीं मिल पाता। यदि पिछले 20 वर्षों में इस तरह की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश नहीं लगाया जा सका है, तो यह सरकार और व्यवस्था की विफलता को दर्शाता है। पूर्व सांसद ने अंत में कहा कि सरकार को इस मामले को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी सजा दिलानी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी बेटी घर से बाहर पढ़ने जाने से डरने को मजबूर न हो।
पूर्व सांसद ने कहा कि पीड़ित परिवार गहरे सदमे में है और सरकार को चाहिए कि इस मामले में स्पीडी ट्रायल चलाकर दोषियों को फांसी जैसी कठोर सजा दी जाए। उन्होंने कहा कि सरकार एक ओर “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” का नारा देती है, लेकिन जब बेटियां ही सुरक्षित नहीं रहेंगी तो पढ़ेगा कौन?
गुड्डू कुमार (21 वर्ष)
आधुनिक तकनीक के दौर में विद्युत प्रणाली इस तरह डिजाइन की जाती है कि शॉर्ट सर्किट की स्थिति में आग फैलने से पहले ही स्वतः नियंत्रित हो जाए। इसके बावजूद आग का इतना व्यापक रूप लेना कहीं न कहीं लापरवाही या घटिया सामग्री के उपयोग की ओर इशारा करता है।
औरंगाबाद। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन, औरंगाबाद के संयुक्त तत्वावधान में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर बुधवार को नबीनगर प्रखंड के ग्राम बड़ेम स्थित ऐतिहासिक सूर्य राघव मंदिर परिसर में सोननद महोत्सव–2026 का भव्य आयोजन किया गया। सोन नदी के तट पर आयोजित इस महोत्सव ने लोकसंस्कृति, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सौहार्द का अनुपम संदेश दिया। महोत्सव का उद्घाटन कुटुंबा विधायक श्री ललन राम, रफीगंज विधायक श्री प्रमोद कुमार सिंह तथा सूर्य राघव मंदिर के अध्यक्ष एवं महोत्सव रत्न श्री संजीव कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की शुरुआत बिहार गीत के सामूहिक गायन से हुई, जिसके बाद दीप प्रज्वलन कर विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता–सह–जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री जयप्रकाश नारायण, सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्री संतन कुमार सिंह सहित कई वरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
अपर समाहर्ता द्वारा अतिथियों को पौधा, शाल एवं सोननद का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत कर अतिथियों का अभिनंदन किया। वहीं विधायकगण द्वारा गरीब एवं असहाय लोगों के बीच कंबल, तिलकुट और चुड़ा का वितरण कर सामाजिक सरोकार का परिचय दिया गया। महोत्सव के दौरान प्रसिद्ध कलाकार सुश्री करीना पांडे, सविता पांडे एवं आर्यन बाबू की मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। लोकगीत, नृत्य और पारंपरिक प्रस्तुतियों पर बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों व स्थानीय नागरिकों ने भरपूर आनंद लिया। अपने संबोधन में सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्री संतन कुमार सिंह ने कहा कि सोननद महोत्सव का उद्देश्य सोन नदी के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं पर्यावरणीय महत्व को जन-जन तक पहुंचाना है। उन्होंने सोन नदी को औरंगाबाद जिले की जीवनरेखा बताते हुए इसके संरक्षण पर बल दिया। नबीनगर प्रखंड प्रमुख लव कुमार सिंह ने कहा कि सोननद महोत्सव क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करने वाला आयोजन है। उन्होंने कहा, “ऐसे आयोजनों से गांव, समाज और युवा पीढ़ी अपनी परंपराओं से जुड़ती है। सोन नदी हमारी आस्था और आजीविका दोनों का आधार है, इसके संरक्षण की जिम्मेदारी हम सभी की है।”
विधायक प्रमोद कुमार सिंह ने महोत्सव को जिले के लिए गौरव का विषय बताया, वहीं विधायक ललन राम ने सोन नदी को पूजनीय बताते हुए पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण का आह्वान किया। सूर्य राघव मंदिर के अध्यक्ष श्री संजीव कुमार सिंह ने सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन, कलाकारों और ग्रामीणों के प्रति आभार व्यक्त किया। वहीँ सूर्य राघव मंदिर के अध्यक्ष एवं महोत्सव रत्न श्री संजीव कुमार सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा, “सोननद महोत्सव केवल एक सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि सोन नदी के प्रति हमारी आस्था, जिम्मेदारी और संरक्षण का संकल्प है। हमारा प्रयास है कि आने वाली पीढ़ी नदी, प्रकृति और संस्कृति के महत्व को समझे और उसे संजोकर रखे।” उन्होंने सफल आयोजन के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं जिला प्रशासन, कलाकारों एवं ग्रामीणों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती रत्ना प्रदर्शनी, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी श्री कुमार पप्पू राज सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
जहानाबाद खुशी और उल्लास का प्रतीक मकर संक्रांति पर्व उन बुजुर्गों के लिए अक्सर सूना हो जाता है, जो परिवार से दूर वृद्धाश्रम में जीवन व्यतीत कर रहे हैं। लेकिन इस बार जहानाबाद स्थित वृद्धाश्रम में मकर संक्रांति का पर्व एक अलग ही भावनात्मक रंग में नजर आया, जब नवनिर्माण संस्थान ने बुजुर्ग महिला एवं पुरुषों के बीच कंबल के साथ चूड़ा-तिलकुट का वितरण कर पर्व की खुशियां साझा कीं।
इस अवसर पर संस्थान के सचिव संजय शर्मा ने कहा कि पर्व-त्योहार के समय इन बुजुर्गों की स्थिति मन को व्यथित कर देती है। उन्होंने कहा, “जब इन्हें अकेले देखते हैं तो दिल भर आता है। हमारी संस्था का प्रयास है कि अपनी क्षमता के अनुसार इनके जीवन में थोड़ी-सी खुशी जरूर ला सकें।”वहीं अरविंद कुमार अजांस एवं अजय विश्वकर्मा ने समाज के सक्षम लोगों से आगे आकर ऐसे बुजुर्गों की सहायता करने की अपील की, ताकि वे भी पर्व-त्योहारों की खुशियों से वंचित न रहें। नवनिर्माण संस्थान के कार्यकर्ता संजय कुमार ने भावुक स्वर में कहा कि संस्था ने यह संकल्प लिया है कि भविष्य में हर पर्व और विशेष अवसर वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के साथ ही मनाया जाएगा। उन्होंने कहा, “भले ही इनके अपने बच्चों ने इन्हें यहां छोड़ दिया हो, लेकिन अब हम सभी इनके बच्चे हैं। माता-पिता की सेवा समझकर इनकी सेवा करना हमारा कर्तव्य है।”
कार्यक्रम के अंत में बुजुर्गों ने संस्था के सदस्यों को दिल से आशीर्वाद दिया और इस मानवीय पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की। मकर संक्रांति के इस पावन अवसर पर नवनिर्माण संस्थान की यह पहल समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनकर सामने आई।
जहानाबाद कड़ाके की ठंड को देखते हुए जहानाबाद सदर प्रखंड की गोनवां पंचायत अंतर्गत ग्राम करौता में मानवता और सेवा भाव की एक अनुकरणीय मिसाल देखने को मिली। गांव में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम के तहत लगभग 200 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल के साथ-साथ चूड़ा और तिलकुट का वितरण किया गया, जिससे ठंड के इस मौसम में उन्हें बड़ी राहत मिली। इस मानवीय पहल की अगुवाई करौता गांव के निवासी एवं समाजसेवी बिनोद प्रसाद सिंह ने अपनी धर्मपत्नी अहिल्या देवी के सहयोग से की। इस सेवा कार्य को सफल बनाने में उनके पुत्र डॉ. अमित कुमार का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा, जो वर्तमान में अमेरिका में चिकित्सक के रूप में कार्यरत हैं। उनके सहयोग से गांव के आर्थिक एवं सामाजिक रूप से अत्यंत कमजोर वर्ग तक सहायता पहुंचाई जा सकी। गौरतलब है कि बिनोद प्रसाद सिंह मगध इंटरमीडिएट कॉलेज एवं मगध डिग्री कॉलेज, शकुराबाद के संस्थापक सदस्य एवं अध्यक्ष भी हैं। वे लंबे समय से शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक सेवा के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए जरूरतमंदों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य करते आ रहे हैं।
कार्यक्रम में सोम्या सिंह, हिमानी शर्मा, विदु शर्मा, उमेश यादव, द्वारिका शर्मा एवं चंदेश्वर राम (मास्टरजी) का भी सराहनीय सहयोग रहा। कड़ाके की ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में ग्रामीण कार्यक्रम में उपस्थित रहे और कंबल व खाद्य सामग्री प्राप्त कर राहत महसूस की।
2 hours and 1 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k