रोजिएट पेटल्स स्कूल का पहला वार्षिकोत्सव बना यादगार, बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने मोहा दर्शकों का मन
जहानाबाद स्थित रोजिएट पेटल्स स्कूल में विद्यालय का पहला वार्षिकोत्सव समारोह बड़े ही हर्षोल्लास, उत्साह और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर स्कूल परिसर बच्चों की मुस्कान, रंग-बिरंगी सजावट, मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और अभिभावकों की तालियों से गूंज उठा। कार्यक्रम ने न केवल बच्चों की प्रतिभा को मंच प्रदान किया, बल्कि उपस्थित अतिथियों और दर्शकों को भी भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक राहुल कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी संतोष श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसके अलावा शिक्षा एवं सामाजिक क्षेत्र से जुड़े कई गणमान्य व्यक्ति, स्कूल संचालक, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में अभिभावक समारोह में मौजूद रहे।
समारोह को संबोधित करते हुए विधायक राहुल कुमार ने कहा कि आज मंच पर नजर आ रहे ये छोटे-छोटे बच्चे ही आने वाले समय में देश, राज्य और जिले का भविष्य हैं। इन्हीं बच्चों में से कोई डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक, शिक्षक या समाजसेवी बनकर समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल, कला और रचनात्मक गतिविधियों में भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
विधायक ने कहा कि वर्तमान समय में एक्स्ट्रा करिकुलर गतिविधियां बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। इससे बच्चों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और रचनात्मक सोच का विकास होता है। उन्होंने शिक्षकों की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि माता-पिता के बाद शिक्षक ही बच्चों के दूसरे अभिभावक होते हैं, जो उन्हें सही दिशा देने का कार्य करते हैं। विधायक ने स्कूल प्रबंधन के प्रयासों की सराहना करते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।
वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी संतोष श्रीवास्तव ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के बच्चे ही कल का सशक्त समाज गढ़ेंगे। उन्होंने बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों की भूरी-भूरी प्रशंसा की और प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा से प्राप्त ज्ञान समाज को आगे बढ़ाने की सबसे मजबूत कड़ी है।
इस अवसर पर चर्चित दंत चिकित्सक डॉ. एकता ने बच्चों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों का उज्ज्वल भविष्य माता-पिता के सहयोग, सही मार्गदर्शन और निरंतर मेहनत पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने उन्हें अपना बचपन याद दिला दिया। अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा और परिश्रम के बल पर ही जीवन में सफलता प्राप्त की जा सकती है।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने नृत्य, गीत, नाट्य प्रस्तुति एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों पर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं और उनका उत्साहवर्धन किया।
समारोह में स्कूल की प्रिंसिपल रेखा कुमारी ने बच्चों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। वहीं स्कूल के डायरेक्टर पुरुषोत्तम सर ने बच्चों को प्रेरणादायक संदेश देते हुए कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव होते हैं।
कार्यक्रम में अनुपी विद्यापीठ की ज्ञानदा प्रियदर्शी, द विंग्स स्कूल के डायरेक्टर संतोष शर्मा, रोजिएट स्कूल के अमित कुमार, वरिष्ठ पत्रकार संतोष श्रीवास्तव, पत्रकार वरुण कुमार, एहतेशाम अहमद, अमर, चंदन कुमार सहित शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
समापन अवसर पर सभी अतिथियों ने बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। रोजिएट पेटल्स स्कूल का यह पहला वार्षिकोत्सव समारोह सभी के लिए एक यादगार पल बन गया।
1 hour and 17 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k