ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन, प्रतिभागी बच्चों को वितरित किए गए स्मृति चिन्ह
फर्रुखाबाद l भारत युवा एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत ब्लाक कायमगंज के सीपी विद्या निकेतन स्कूल में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें वॉलीबॉल,खो-खो,लंबी कूद, दौड़  आदि खेलों का आयोजन किया गया। जिला युवा अधिकारी शिखर रस्तोगी के निर्देशन में कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों एवं ग्रामों के युवाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कायमगंज विधायिका सुरभि गंगवार भी उपस्थिति रही।उन्होंने युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि युवा हमारे देश का भविष्य है।युवा हमारे राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं।शिक्षा के साथ-साथ प्रत्येक युवा को अन्य कार्यों में प्रतिभाग करना चाहिए। इसके अतिरिक्त सामाजिक कार्यों में भी अहम भूमिका निभानी चाहिए। जिला परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल ने युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी के दिए गए विचारों पर चलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को नई सोच और सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ना चाहिए जिससे उसके अंदर की छिपी हुई प्रतिभाग को बाहर निकाला जा सके। खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से न सिर्फ शरीर स्वस्थ रहता है बल्कि सकारात्मक ऊर्जा भी मिलती है। प्रत्येक युवा को अपने जीवन में समाज से जुड़कर कार्य करना चाहिए। विद्यालय के  प्रधानाचार्य योगेश तिवारी ने युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से युवा रचनात्मक कार्यों से जुड़ते हैं। सी पी विद्या निकेतन के इंग्लिश मीडियम के प्रधानाचार्य आर के वाजपेई ने भी अपने विचार प्रस्तुत कर युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया ।खेलकूद प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह  वितरित किए गए। निर्णायक मंडल के रूप में अनिकेत व साउथ खान उपस्थित रहे। स्वयंसेवक विकास कुमार, अश्मित, गोविंद, रवि शाक्य,आदित्य राठौर आदि युवाओं ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया ‌।
सदर ब्लॉक के ग्राम प्रधानों व पंचायत सचिव को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया

ट्रैक्टर-ट्रालियों में रिफ्लेक्टिव टेप लगवायें

फर्रुखाबाद l सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत जिलाधिकारी के निर्देश पर एआरटीओ-प्रवर्तन सुभाष राजपूत एवं यातायात प्रभारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा ब्लॉक बढ़पुर में ग्राम प्रधानों तथा पंचायत सचिव को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। बैठक में 23 ग्राम प्रधानों द्वारा प्रतिभाग किया गया। शासन के निर्देश पर सड़क सुरक्षा माह के तहत  परिवहन आयुक्त द्वारा पंचायती राज विभाग की ब्लॉक स्तर पर ग्राम प्रधानों की बैठक आहूत किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। इसके अतिरिक्त ग्राम प्रधानों को ग्राम सड़क सुरक्षा समिति के अन्तर्गत उस ग्राम का सड़क सुरक्षा अग्रदूत घोषित किया जाये। इस दौरान ब्लॉक बढ़पुर में बैठक आयोजित की गई।
एआरटीओ-प्रवर्तन सुभाष राजपूत के द्वारा अवगत कराया गया कि यातायात पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार माह दिसम्बर 2025 तक जनपद फर्रूखाबाद में 490 सड़क दुर्घटनायें घटित हुई हैं जिनमें 284 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है जबकि दिसम्बर 2024 तक जनपद में 390 सड़क दुर्घटनायें घटित हुई थीं, जिनमें 213 व्यक्तियों की मृत्यु हुई थी। इस प्रकार वर्ष 2025 में दुर्घटनाओं की संख्या में 25.64 प्रतिशत तथा मृतकों की संख्या में 33.33 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यातायात कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार वर्ष 2025 में माह दिसम्बर तक हिट एण्ड रन की 109 दुर्घटनायें घटित हुई हैं, जिनमें 89 व्यक्तियों की मृत्यु हुई हैं तथा 81 व्यक्ति घायल हुये हैं। वर्ष 2024 में हिट एण्ड रन की 66 दुर्घटनायें घटित हुई हैं, जिनमें 43 व्यक्तियों की मृत्यु हुई थी तथा 28 व्यक्ति घायल हुये थे। एआरटीओ द्वारा बताया गया कि पुलिस विभाग द्वारा वर्ष 2025 में 42481 चालान किये गये हैं तथा 187 वाहन बन्द किये गये हैं, जिनसें 18.92 लाख रुपए प्रशमन शुल्क वसूला गया। परिवहन विभाग द्वारा वर्ष 2025 में 4155 चालान किये गये हैं l 1018 वाहन बन्द किये गये हैं, जिनसें 219.33 लाख रुपए प्रशमन शुल्क वसूला गया। सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी के निर्देश पर जनपद में वर्ष 2025 में 265 ड्राइविंग लाइसेन्स निलम्बित किये गये हैं।

जनपद में 19 दिसंबर 2025 से 17 जनवरी 2026 तक ‘‘ नो हेल्मेट नो पेट्रोल ’’ का अभियान चलाया जा रहा है। बैठक में उपस्थित सभी ग्राम प्रधानों से अनुरोध किया गया कि वह अपने ग्राम में सड़क सुरक्षा की बैठक आहूत करें तथा सभी ग्रामीणों प्रेरित करें  कि  किसी भी स्थिति में यात्री वाहनों में ओवरलोडिंग ना करें , वाहन के प्रपत्र पूर्ण रखें, नशे की स्थिति में वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें, अपनी गति को नियंत्रण में रखें तथा यातायात नियमों का पालन करें।  सभी चालक गाड़ी पर यदि अपने सामने अपने परिवार की फोटो लगाकर रखेंगे तो उन्हें याद रहेगा कि उन्हें  सकुशल घर पहुंचना है तब वह जिम्मेदारी के साथ वाहन चलाएंगे । सभी सुरक्षित रहें यातायात नियमों का पालन करें एवं अपने जनपद को दुर्घटना रहित जनपद बनाएं।
सभी ग्राम प्रधानों से यह भी अनुरोध किया गया कि ट्रैक्टर-ट्राली में रिफ्लेक्टर अवश्य लगवायें, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। एआरटीओ द्वारा राह-वीर योजना की जानकारी देते हुये बताया गया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा 21 अप्रैल 2025 से राह-वीर योजना प्रारम्भ की गयी है, जो 31 मार्च 2026 तक प्रभावी रहेगी। इस योजना के अन्तर्गत घातक दुर्घटना में घायल व्यक्ति को दुर्घटना के उपरान्त एक घण्टे (गोल्डन ऑवर)  के अन्दर अस्पताल पहंुचाने से घायल के जीवित रहने पर 25000/- रुपए के पुरस्कार का प्राविधान है। घातक दुर्घटना में बड़ी सर्जरी, न्यूनतम तीन दिन अस्पताल में रहना, मस्तिष्क की चोट रीढ़ की हड्डी की चोट एवं इलाज के दौरान घायल की मौत सम्मिलित है। राहवीर योजना के प्रभावी क्रियान्वयन से मृतकों की संख्या में प्रभावी कमी लाई जा सकती है। एआरटीओ द्वारा बताया गया कि हिट एण्ड रन मोटर दुर्घटना के पीड़ितों के लिये मुआवजा योजना-2022 केे अन्तर्गत अज्ञात वाहन से घटित सड़क दुर्घटना में मृत्यु की दशा में 2.00 लाख रुपए तथा गम्भीर रूप से घायल होने की दशा में 50 हजार रुपए के मुआवजा का प्राविधान है। मुआवजा प्राप्ति हेतु प्रारूप-1 में आवेदन पत्र दुर्घटना स्थल के उप जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष मृतक के वारिस अथवा गम्भीर दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति द्वारा किया जा सकता है, आवेदन पत्र के साथ दावाकर्ता की आधार कार्ड की प्रति, बैक खाता पासबुक की प्रति, एफआईआर की प्रति, पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रति/इलाज के साक्ष्य तथा प्रारूप-4 में वचनबन्ध संलग्न किया जायेगा। आवेदन में उस अस्पताल/चिकित्साधिकारी का नाम लिखा जायेगा, जिसने क्षतिग्रस्त/मृत व्यक्ति की देखभाल की। इसके साथ ही दावाकर्ता का नाम व पता आदि आवेदन पत्र में भरा जायेगा।
कार्यक्रम समापन पर सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गई।
सड़क सुरक्षा को लेकर विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई,नुक्कड़ नाटक रील के माध्यम से किया गया जागरूक

फर्रुखाबाद l मा0कांशीराम राजकीय महाविद्यालय निनौआ में जनपद के उच्च शिक्षा के कालेजों की जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जागरूकता प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुईं l इस दौरान मा0कांशीराम राजकीय महाविद्यालय निनौआ फर्रूखाबाद में उच्च शिक्षा के कालेजों की जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जागरूकता की भाषण, नुक्कड़ नाटक व रील  प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया साथ ही सड़क सुरक्षा से संबंधित शपथ ग्रहण का आयोजन भी कराया गया। जिसमें जनपद के विभिन्न  महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सड़क सुरक्षा संबंधित नियमों का पालन करने तथा इन नियमों से अपने आसपास निकट संबंधियों को जागरूक करने हेतु शपथ ग्रहण की। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आदित्य रत्न शाक्य मा0कांशीराम राजकीय महाविद्यालय फर्रूखाबाद, द्वितीय स्थान आरुष डी.एन. पी.जी. कॉलेज फतेहगढ़ तथा तृतीय स्थान फरासत हुसैन डी.एन. पी.जी. कॉलेज फतेहगढ ने प्राप्त किया।
लघु नुक्कड़ नाटिका प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुनैना, राज, करुणा कश्यप, आर.पी. डिग्री कॉलेज कमालगंज की टीम, द्वितीय स्थान फरासत हुसैन, शिखर सिंह, आयुष यादव डी.एन. पी.जी. कॉलेज फतेहगढ़ की टीम तथा तृतीय सलोनी कठेरिया, आवेंद्र प्रताप, अभय बाबू व अमित कुमार मा0कांशीराम राजकीय महाविद्यालय फर्रूखाबाद की टीम ने प्राप्त किया। रील प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अभय मा0कांशीराम राजकीय महाविद्यालय फर्रूखाबाद, द्वितीय स्थान सौम्या चौहान .माकांशीराम राजकीय महाविद्यालय फर्रूखाबाद, तृतीय स्थान राज  आर0पी0 डिग्री कॉलेज कमालगंज ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ0 कल्पना सिंह द्वारा की गई। प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन सड़क सुरक्षा प्रभारी डा वीरेंद्र कुमार तथा मंच संचालन महाविद्यालय के प्राध्यापक डा0 प्रियांशु गुप्ता ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में सुभाष राजपूत सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी-प्रवर्तन उपस्थिति रहे।
प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल के रूप में डॉ0 रमन प्रकाश, प्राचार्य भारतीय महाविद्यालय फर्रूखाबाद, डॉ0 कन्हैया महौर, असिस्टेन्ट प्रोफेसर आर0 पी0 डिग्री कॉलेज कमालगंज व डॉ0 नरेंद्र मिश्रा, असिस्टेंट प्रोफेसर लक्ष्मी यदुनंदन महाविद्यालय कायमगंज रहे। विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र. छात्राओं अभिभावकों के साथ महाविद्यालय के प्राध्यापक  डॉ शालिनी, डॉ0 महेश कुमार, डॉ0 अमित कुमार व डॉ0 अनामिका सक्सेना तथा महाविद्यालय कर्मचारियों में किशन पाल व राजेश उपस्थित रहे।
गाजा की तस्करी करने वाले गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार, लाखों का गांजा बरामद

फर्रुखाबाद। सीमावर्ती जनपदों से गांजा की तस्करी कर व्यापार करने वाले गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस ने दबोच लिया है उनके कब्जे से लाखों रुपए कीमत का गांजा भी बरामद किया है l कंपिल थाना पुलिस ने लाखों रुपए कीमत का गांजा सहित तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष नितिन चौधरी की टीम ने तीन युवकों को गांजा सहित गिरफ्तार किया है।

जिनमें थाना कादरीगेट के मोहल्ला नरकसा अंबेडकर नगर निवासी अंकित शुक्ला उर्फ शंशाक पुत्र सूर्यप्रकाश, उसके भाई आयुष एवं थाना मऊ दरवाजा के नारायणपुर निवासी ओमजी पुत्र नन्हें कठेरिया को गिरफ्तार किया है l पुलिस ने बताया कि तीनों युवक तस्करी करने के लिए गांजे को ट्राली में छुपा कर ले जा रहे थे जिनके कब्जे से गांजे की 5 ट्राली बरामद की गई। थाना पुलिस ने 54 किलो गांजा जिसकी कीमत लगभग 12 लाख 50 हजार बताई जा रही है l
सड़क सुरक्षा को देखकर हुई जागरूकता प्रतियोगिताएं

फर्रुखाबाद।म्युनिसिपल इंटर कॉलेज फतेहगढ़ में माध्यमिक स्तर की जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा जागरूकता प्रतियोगिताएं संपन्न
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) फर्रूखाबाद, सुभाष राजपूत तथा जिला विद्यालय निरीक्षक फर्रूखाबाद नरेंद्र पाल सिंह के निर्देशन में म्युनिसिपल इंटर कॉलेज फतेहगढ़ के प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट गिरिजाशंकर द्वारा विद्यालय में जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा जागरूकता प्रतियोगिताएं संपन्न कराई गई।

इस प्रतियोगिता में पूरे जनपद के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।  प्रतियोगिताओं की शुरुआत म्युनिसिपल इंटर कॉलेज फतेहगढ़ के प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट गिरिजाशंकर द्वारा कराई गई। मंच का संचालन विद्यालय के शिक्षक डॉ दिनेश चंद्रा द्वारा किया गया। छात्र छात्राओं ने सड़क सुरक्षा जागरूकता सम्बन्धी पोस्टर, भाषण तथा लघु नाटिका प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन सुभाष राजपूत मुख्य अतिथि/ मुख्य निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का परीक्षण करने के भाषण, चित्रकला तथा लघु नाटिका प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गया।

मुख्य अतिथि सुभाष राजपूत तथा निर्णायक मंडल ने संयुक्त रूप से सरस्वती मां की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलन कर किया। भाषण प्रतियोगिता में रखा बालिका इंटर कॉलेज फतेहगढ़ की आयशा प्रथम स्थान पर, दयानंद इंटर कॉलेज अमृतपुर की पल्लवी अग्निहोत्री द्वितीय स्थान पर जबकि के.आर.आर. रस्तोगी इंटर कॉलेज फर्रूखाबाद के सक्षम पांडेय तृतीय स्थान पर रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में नारायण आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज फर्रूखाबाद की ललिता कुशवाहा प्रथम स्थान पर, डीपीएस इंटर कॉलेज मूसाखिरिया की जैनब द्वितीय स्थान पर जबकि मदन मोहन कनोडिया बालिका इंटर कॉलेज फर्रूखाबाद की कुमारी जेसिका तृतीय स्थान पर रही।

लघु नाटिका में प्रथम स्थान पर नारायण आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज फर्रूखाबाद की नव्या, सृष्टि मिश्रा  व वैष्णवी की टीम, द्वितीय स्थान पर म्युनिसिपल इंटर कॉलेज फतेहगढ़ के हर्षवर्धन, आलोक सिंह चौहान, सूरज तथा वंश की टीम तथा डीपीएस इंटर कॉलेज मूसाखरिया के प्रशांत, आयुष व सोनी की टीम तृतीय स्थान पर रही। इन तीनों प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय विजेताओं को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में दिनांक 31 जनवरी, 2026 को कलेक्ट्रेट सभागार में पुरस्कृत किया जाएगा।

प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट गिरिजा शंकर ने सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं तथा विशेष कर विजेता छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए आगे भी अच्छा प्रदर्शन करने की अपील की। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) सुभाष राजपूत ने सभी विजेता छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए ट्रैफिक के नियमों का सदैव पालन करने के निर्देश दिए। निर्णायक की भूमिका मा0कांशीराम राजकीय महाविद्यालय निनौआ की प्रोफेसर डॉक्टर शालिनी सिंह, रखा बालिका इंटर कॉलेज फतेहगढ़ की प्रधानाचार्या डॉक्टर नीतू मसीह तथा डीपीएस इंटर कॉलेज मूसाखिरिया की कला अध्यापिका  राधा कटियार ने निभाई। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक मयंक रस्तोगी, अशोक कुमार कठेरिया, प्रदीप कुमार जायसवाल, अरविंद कुमार, विश्व प्रकाश, सत्येंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
10 फरवरी को एल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाई जाएगी डीएम

फर्रुखाबाद l राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में जनपदस्तरीय अंतर्विभागीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 10 फरवरी को 01 बर्ष से 19 बर्ष तक के बच्चों व किशोरों को एल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाई जाएगी, सभी कार्य टाइमलाइन के अनुसार हो रहे है।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया कि 05 फरवरी तक सभी जगह दवा पहुँचा दे, आंगनवाड़ी, ए0एन0एम0 बी0आर0सी0के माध्यम से सभी स्कूलों में नोडल बनाकर दवा उपलब्ध करा दे, सभी कार्यो की रिपोर्टिंग पोर्टल पर टाइमलाइन के अनुसार करे।
बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक, व संवंधित मौजूद रहे।
कांग्रेस ने की बिना किसी ठोस कारण के फॉर्म-6 वं फॉर्म-7 जमा किए जाएं,फॉर्म-6, 7 एवं 8 की संकलित सूची उपलब्ध कराए जाने की मांग की
फर्रुखाबाद l जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष शकुंतला ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है जिसमें कहा है कि
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा  विभिन्न राज्यों/कद्रशासित प्रदेशों सहित हमारे क्षेत्र में भी निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण आरंभ किया गया है।

प्रारुप निर्वाचक नामावली प्रकाशित की जा चुकी है तथा दास एवं आपत्तियों दाखिल करने की अवधि अब समाप्ति की ओर है। इस अवधि के दौरान मतदाता एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अधिकृत बूथ लेवल एजेंट (BLA-2) द्वारा फॉर्म-6 (नाम सम्मिलन), फॉर्म-7 (आपत्ति/विलोपन) तथा फॉर्म-8 (संशोधन) विधिवत सत्यापन एवं आवश्यक पोषणाओं के अधीन प्रस्तुत किए जाने का प्रावधान है।

उन्होंने कहा कि संज्ञान में आया है कि आपके अधिकार क्षेत्र में एसडीएम ईआरओ बीएलओ के समक्ष कई हजार फॉर्म-6 एवं फॉर्म-7 आवेदन जमा किए गए हैं। इनमें से अधिकांश फॉर्म पूर्व-मुद्रित हैं, जिनमें मतदाताओं का विवरण टाइप किया गया है तथा आपत्तिकर्ताओं का विवरण अस्पष्ट/अपठनीय है। यह भारत निर्वाचन आयोग के नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। संबंधित अधिकारियों ने स्थानीय स्तर पर पूछताछ एवं इन कार्यालयों के भौतिक निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि इन फ़मों का एक बड़ा हिस्सा बिना सत्यापन के व्यक्तियों द्वारा जमा किया गया है। इन आवेदनों में गंभीर कमिया पाई गई है, जैसे आपत्तिकर्ता की पहचान का प्रमाण न होना, मोबाइल नंबर का अभाव, आपत्ति के लिए कोई विशिष्ट कारण या विवरण न दिया जाना, तथा जहाँ नाम हो वहाँ BLA-2 द्वारा आबस्यक पोषण/ का अभाव। तात्कालिक कार्यवाही किए जाने की मांग की हैं। गांव सिकन्दरपुर नहरोसा नबावगंज के सभी प्रस्तुत फॉमों की जांच सुनिश्चित की जाए, जिसमें BLA-2 के हस्ताक्षरों का अभिलेखों से मिलान तथा व्यक्तिगत आपत्तिकर्ताओं की पहचान संपर्क विवरण का सत्यापन शामिल हो।
विधि द्वारा निर्धारित प्रक्रिया का पालन किए बिना, संबंधित मतदाताओं को नोटिस एवं सुनवाई का आवसर दिए बिना, किसी भी मतदाता का नाम न हटाया जाए।
आवश्यक विवरणों से रहित हजारों अपूर्ण फॉर्म स्वीकार किए जाने के संबंध में तत्काल जांच कराई जाए।भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अधिकृत प्रतिनिधियों को प्रास सभी फॉर्म-6, 7 एवं 8 की संकलित कर तत्काल उपलब्ध कराए जाए।

यह सही कदम है और वास्तविक मतदाताओं के होने से बचाने तथा अंतिम निर्माती की पवित्रता एवं विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए मूल्यों के प्रति पूर्णतः प्रतिवद्ध है और यह निश्चित करने के लिए कार्रवाई कर का नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित हो l
अग्निशमन केंद्र परिसर में ब्लैक आउट मार्क ड्रिल का होगा आयोजन
फर्रूखाबाद l  नागरिक सुरक्षा अनुभाग के निर्देश पर 23 जनवरी 2026 को सांय 6.00 बजें नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जन्म दिवस पर जनपद में कार्यालय अग्निशमन केन्द्र, फतेहगढ परिसर में ब्लैक आउट मॉक ड्रिल का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान
मॉकड्रिल की कार्यवाही की जायेगी हवाई हमलें की चेतावनी हेतु 02 मिनट तक ऊंची-नीची आवाज में सायरन ध्वनित किया जायेगा। सायरन ध्वनित होते ही कार्यालय अग्निशमन केन्द्र,फतेहगढ के आस पास क्षेत्रों की विधुत व्यवस्था बाधित कर ब्लैक आउट किया जायेगा।

सायरन ध्वनित होने पर नागरिकों द्वारा सुरक्षित स्थान पर शरण लिया जायेगा। हवाई हमला का खतरा समाप्त होने पर आल क्लियर ध्वनि में 02 मिनट तक ऊंची आवाज में सायरन ध्वनित किया जायेगा।हवाई हमलें की चेतावनी समाप्त होने के उपरान्त नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवकों द्वारा छोटी आग बुझानें हेतु फायर एक्सटिंगुशर का प्रयोग तथा फायर सर्विस द्वारा बडी आग बुझाने हेतु फायर टेंडर वेहिकल का प्रयोग किया जायेगा।

हमलें के दौरान घायल हुए लोगों को नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों द्वारा प्राथमिक चिकित्सा प्रदान की जायेगी।ध्वस्त/क्षतिग्रस्त बिल्डिंगों में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जायेगा। गंभीर रूप से घायल लोगों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहॅूचाया जायेगा। मॉक ड्रिल समाप्ति की घोषणा की जायेगी।
स्वच्छ भारत मिशन के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का डीएम ने किया निरीक्षण

फर्रूखाबाद l स्वच्छ भारत मिशन 2.0 (शहरी) के अंतर्गत जिलाधिकारी अशोक कुमार द्विवेदी ने शमशाबाद पहुंचकर जलनिगम शहरी द्वारा निर्मित किये जा रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया गया।अधिशासी अभियंता जलनिगम शहरी द्वारा बताया गया कि स्वच्छ भारत मिशन 2.0 शहरी के अंतर्गत 05 एम0एल0डी0 का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जा रहा है, शमसाबाद में 02 नाले है जिनका पानी इस प्लांट में आयेगा, प्रोजेक्ट के अंतर्गत कुल 3.2 किलोमीटर पाइपलाइन डाली जाएगी, ड्राइंग तैयार हो गई है,, पम्पिंग स्टेशन का कार्य शुरू हो गया है,अभी कस्बे का डिस्चार्ज 4.8 एम0एल0डी0 है।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रोजेक्ट का कार्य समय से पूरा करे, गुडवत्ता का विशेष ख्याल रखे, जो सड़के खोदी जाये उन्हे पाइप डालने के तुरंत बाद मोटरेबिल किया जाये, खोदी गई सड़को पर साइनेज लगाए जाए।इस मौके पर अधीक्षण अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, अधिशाषी अभियंता जलनिगम शहरी व संवंधित मौजूद रहे।
जायद, दलहन बीज के चयनित लाभार्थियों को दी गई मिनीकिट

फर्रुखाबाद।कृषि विभाग द्वारा जायद दलहन बीज (उर्द, मॅूग)
मिनीकिट जिला अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में वितरण किये जाने के लिए लाभार्थियों का ई-लाटरी के माध्यम से चयन प्रक्रिया पूर्ण की गयी।वित्तीय वर्ष 2025-26 में कृषि विभाग के द्वारा संचालित निःशुल्क दलहन बीज मिनीकिट वितरण एवं प्रसार कार्यक्रम के अन्तर्गत दलहन बीज(उर्द लक्ष्य संख्या 160 के सापेक्ष बुकिंग संख्या 176) एवं (मूॅग लक्ष्य संख्या 160 के सापेक्ष बुकिंग संख्या 205) का जिलधिकारी की अध्यक्षता में  मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में ई-लाटरी के माध्यम से कृषकों का लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत पूर्ति करते हुए लाभार्थियों का चयन किया गया।

जायद उर्द, मूॅग मिनीकिट में चयनित लाभार्थी कृषकों को राजकीय कृषि बीज भण्डारों के माध्यम से निःशुल्क उर्द, मूॅग मिनीकिट बीज का वितरण पी0ओ0एस0 मशीन के माध्यम से कराया जायेगा। सम्बन्धित कृषक अपने से सम्बन्धित राजकीय कृषि बीज भण्डार पर संम्पर्क कर उर्द, मूॅग मिनीकिट बीज प्राप्त करे।