Sambhal छह दशक से अधर में लटकी सम्भल–गजरौला रेलवे लाइन: राष्ट्रीय भ्रष्टाचार दमन परिषद रेल मंत्री तक ज्ञापन देने की चेतावनी
सम्भल–गजरौला रेलवे लाइन के विस्तारीकरण की वर्षों पुरानी मांग को लेकर एक बार फिर राष्ट्रीय भ्रष्टाचार दमन परिषद ने आवाज बुलंद की गई है। इसी क्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष के. के. मिश्र के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह मांग कोई नई नहीं, बल्कि पिछले छह दशकों से लगातार उठाई जा रही है, लेकिन आज तक इसे अमलीजामा नहीं पहनाया गया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष के. के. मिश्र ने बताया कि पहले चरण में नगर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया है। इसके बाद तीन से चार दिनों के भीतर DRM को ज्ञापन दिया जाएगा और फिर 5 से 10 फरवरी के बीच माननीय रेल मंत्री के आवास पर पहुंचकर मांग रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि इसके बाद भी कोई ठोस पहल नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि सम्भल का दुर्भाग्य रहा है कि यहां से चुने गए जनप्रतिनिधियों ने संसद में कभी इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि आज तक किसी भी सांसद ने सम्भल–गजरौला रेलवे लाइन के लिए संसद में सवाल तक नहीं रखा, जिससे जनता को निराशा हाथ लगी है। पदाधिकारियों का कहना है कि रेलवे लाइन न होने से क्षेत्र के व्यापार, रोजगार और आवागमन पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। व्यापारियों और आम लोगों को लंबी दूरी तय करनी पड़ती है, जिससे समय और धन दोनों की बर्बादी होती है। हालांकि, साल भर खामोशी और बजट के समय सक्रिय होने के सवाल पर पदाधिकारियों ने कहा कि समय-समय पर पैरवी लगातार की जा रही है और व्यापारियों व जनप्रतिनिधियों के माध्यम से लोकसभा में आवाज उठाने का प्रयास होता रहा है।
चंदौसी: आकांक्षा सोसाइटी ने बच्चों में यातायात जागरूकता का संदेश दिया

चंदौसी।आकांक्षा सोसाइटी के तत्वावधान में ABC Kids Montessori में एक विशेष यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संभल से पधारे यातायात प्रभारी  अशोक कुमार ने बच्चों, शिक्षकों और उपस्थित जनसमूह को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों की जानकारी दी।

अशोक कुमार ने बच्चों को सड़क पर चलने के सही तरीके, हेलमेट और सीट बेल्ट के महत्व, ट्रैफिक सिग्नल की पहचान और सुरक्षित यातायात के नियमों को सरल और रोचक ढंग से समझाया। इसके बाद सभी उपस्थित लोगों ने यातायात नियमों का पालन करने की शपथ ली।

कार्यक्रम की शुरुआत में ABC Kids Montessori की ओर से संगीता भार्गव ने  अशोक कुमार का स्वागत किया और उनके द्वारा दी गई महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने सुरक्षित यातायात और सुरक्षित जीवन का संकल्प लिया।आकांक्षा सोसाइटी का यह प्रयास बच्चों में कम उम्र से ही सड़क सुरक्षा और यातायात जागरूकता पैदा करने की दिशा में एक सराहनीय पहल साबित हुआ।
Sambhal के नखासा थाना क्षेत्र में कब्रिस्तान की जमीन पर  मस्जिद निर्माण के मामले में सात पर मुकदमा दर्ज

संभल में कब्रिस्तान और सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा कर मस्जिद निर्माण के मामले में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। इन पर सेंट्रल वक्फ बोर्ड के समक्ष गलत साक्ष्य प्रस्तुत कर भूमि को वक्फ घोषित कराने का आरोप है। जांच में एक मस्जिद, 11 मकान और 1000 वर्ग मीटर भूमि पर खेती होती मिली है।

मामला जनपद संभल के नखासा  थाना क्षेत्र के गांव कसेरुआ का है। राजस्व प्रशासन की टीम ने 9 जनवरी को गांव पहुंचकर सरकारी भूमि की पैमाइश की थी। लेखपाल खाबर हुसैन ने पैमाइश के बाद अपनी रिपोर्ट तहसीलदार को सौंपी थी।
पैमाइश के दौरान गाटा संख्या 409, जो कब्रिस्तान की भूमि है, पर 280 वर्ग मीटर में एक मस्जिद और तीन मकान बने पाए गए। गाटा संख्या 410, जो खाद के गड्ढे की भूमि है, पर 600 वर्ग मीटर में आठ मकान बने मिले। इसी भूमि पर मस्जिद का सुन्नी वक्फ बोर्ड में इंद्राज भी है। इसके अतिरिक्त, गाटा संख्या 411, जो वृक्षारोपण के लिए आरक्षित है, पर एक व्यक्ति द्वारा 1001 वर्ग मीटर में खेती की जा रही थी।
आरोप है कि मस्जिद के प्रबंधक ने सेंट्रल वक्फ बोर्ड के समक्ष गलत साक्ष्य और तथ्य प्रस्तुत कर भूमि को वक्फ घोषित करा लिया। यह तथ्य छिपाया गया कि मस्जिद कब्रिस्तान की भूमि पर है, क्योंकि कब्रिस्तान की भूमि पर वक्फ बोर्ड में पंजीकरण नहीं होता। इस प्रकार आरक्षित ग्राम सभा संपत्ति पर कब्जा कर ग्राम समाज की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है।
इस मामले में तहसीलदार संभल धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि  लेखपाल खाबर हुसैन की शिकायत पर जाकिर हुसैन पुत्र अफसर, तस्लीम पुत्र अब्दुल मजीद, भूरे अली पुत्र शब्बीर, शरफुद्दीन पुत्र मुजीजुद्दीन, दिल शरीफ पुत्र शरीफ अहमद, मोहबाद अली पुत्र दिलबर एवं नन्हे पुत्र असलम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। इन पर BNS की धारा 329 (3) और सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धारा 2 व 3 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Sambhal आजाद समाज पार्टी ने किया बड़ा ऐलान


संभल।l आजाद समाज पार्टी ने किया बड़ा ऐलान, जिला पंचायत की सभी सीटों पर लड़ेगी चुनाव, बुलडोजर कार्रवाई पर ASP का हमला, बताया दोहरी मानसिकता का प्रतीक, मदरसा फैसले पर ASP की मुहर, इलाहाबाद हाई कोर्ट के निर्णय को बताया सही।

आजाद समाज पार्टी की एक समीक्षा बैठक जिला कार्यालय महमूद खां सराय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शहजाद खां ने की। बैठक में आगामी जिला पंचायत चुनाव को लेकर संगठन की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में मौजूद जोन प्रभारी एवं राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य ने मीडिया से बातचीत में बताया कि सम्भल जिले की सभी विधानसभाओं में पार्टी की कमेटियों और बूथ कमेटियों की स्थिति की समीक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह बैठक विशेष रूप से आगामी जिला पंचायत चुनाव की तैयारी के उद्देश्य से बुलाई गई है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि आजाद समाज पार्टी जिला पंचायत की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने दावा किया कि पार्टी की तैयारियां मजबूत हैं और कार्यकर्ता पूरे मंडल ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रहे हैं। नेता ने भरोसा जताया कि 2026 के जिला पंचायत चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन बेहतरीन रहेगा और बिजनौर, सम्भल व मुरादाबाद में आजाद समाज पार्टी के जिला पंचायत चेयरमैन बनेंगे। इलाहाबाद हाई कोर्ट के बिना मान्यता मदरसों को लेकर आए फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए जोन प्रभारी ने कहा कि शिक्षा देना एक संवैधानिक अधिकार है। अगर मदरसे बिना मान्यता के भी समाज और बच्चों को सही शिक्षा दे रहे हैं तो यह गलत नहीं है। उन्होंने कहा कि देश में कई स्कूल भी बिना मान्यता के चल रहे हैं, ऐसे में मदरसों को लेकर भेदभाव नहीं होना चाहिए। उन्होंने हाई कोर्ट के फैसले को सही ठहराया। सम्भल में बुलडोजर की कार्रवाई पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि यह एक दोहरी और विकृत मानसिकता का उदाहरण है। उनका आरोप था कि मुस्लिम समुदाय से जुड़ी घटनाओं में तुरंत बुलडोजर चलाया जाता है, जबकि अन्य वर्गों के मामलों में ऐसी कार्रवाई नहीं होती। उन्होंने कहा कि यह सोच देश और समाज के लिए घातक है और आजाद समाज पार्टी इसी मानसिकता के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है। अंत में उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी स्वीकार्यता तेजी से देश ही नहीं, विदेशों में भी बढ़ रही है और उनके नेतृत्व में देश में परिवर्तन होकर रहेगा।
Sambhal किसानों के हक और ज़मीन की लड़ाई आर-पार, चकबंदी विभाग के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना शुरू

सम्भल में किसानों के अधिकार और सम्मान की लड़ाई एक बार फिर सड़क पर आ गई है। भारतीय किसान यूनियन (असली अराजनैतिक) के आह्वान पर सोमवार को पुरानी तहसील सम्भल में चकबंदी से जुड़ी समस्याओं को लेकर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू किया गया। संगठन ने SOC बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी सम्भल और DDC उपसंचालक अधिकारी चकबंदी सम्भल के घेराव का भी ऐलान किया है। भारतीय किसान यूनियन (असली अराजनैतिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हरपाल सिंह बिलारी के आहवान पर धरना दिया जा रहा है। किसानों ने कहा कि यह लड़ाई किसानों के हक की है और जब तक समाधान नहीं होगा, आंदोलन जारी रहेगा। धरना स्थल पर प्रदेश प्रवक्ता किसान नेता जयवीर सिंह ने बताया कि चकबंदी विभाग में भ्रष्टाचार और गंभीर अनियमितताएं सामने आ रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बिना बैनामा के भी आदेश पारित किए जा रहे हैं और गलत तरीके से दाखिल-खारिज दूसरे के नाम की जा रही है, जबकि वैध बैनामा दिखाने वाले किसानों को उनके अधिकार से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि जहां किसानों की कीमती ज़मीन और चक स्थित है, वहां पैसे के बल पर प्रभावशाली लोगों को ज़मीन दे दी जाती है और असली हकदार किसानों को हटाया जा रहा है। यह पूरी प्रक्रिया भ्रष्टाचार से ग्रस्त है, जिसके खिलाफ किसान एकजुट होकर संघर्ष कर रहे हैं। किसान नेता ने एक और बड़ी समस्या उठाते हुए बताया कि सम्भल ज़िले का चकबंदी रिकॉर्ड अभी तक मुरादाबाद से स्थानांतरित नहीं हुआ है। किसान दिवस में ज़िलाधिकारी से कई बार यह मांग उठाई जा चुकी है, लेकिन अब तक रिकॉर्ड सम्भल नहीं पहुंच पाया। नतीजतन किसानों को जरूरी कागज़ात के लिए कभी मुरादाबाद तो कभी सम्भल के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। किसान नेताओं ने साफ कहा कि जब तक चकबंदी से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता, तब तक यह धरना-प्रदर्शन अनिश्चितकालीन रूप से जारी रहेगा।
वसीम राज और टीम के तमाम लोगों को अवार्ड देकर सम्मानित किया
Sambhal एक मॉडल चाहिए सॉन्ग के साथ डायरेक्टशन की भूमिका मे रहने वाले वसीम राज और टीम के तमाम लोगों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
       एक मॉडल चाहिए मे हीरो की भूमिका निभाने वाले जिम्मी खान द्वारा नगर के नवाब महमूद एकेडमी मे सम्मान समारेाह का आयोजन किया गया। जिसमे इन्टाग्राम, फेसबुक और यूटयूब पर तरह तरह के कन्टेंट बनाने वाले युवाओं तथा मीडिया कर्मियों एवं सामाजिक लोगों के सम्मान मे सम्भल गौरव अवार्ड वितरण कर सम्मानित किया गया। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि वकील अहमद रहे। कार्यक्रम मे सभी को सम्भल गौरव अवार्ड देकर सम्मानित करते हुए उनका हौंसला बढ़ाया। कार्यक्रम मे गीत संगीत का कार्यक्रम भी देखने को मिला जिसमे गीतकारों ने अपने सुन्दर गीतों की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। इस मौके पर वकील अहमद, कॉरियोग्राफर अयूब खान, संजना, रूखसाना, नसरीन, प्रिया, सालिम सम्भली, आरिफ खान, इंतेजार हुसैन, सल्लू हबीबी, सपना, ऐनुल हक, फिरोज़, सींगर फहीम, आलम खान, मो0 अहमद, नौशाद बिजनौरी, एक्सआर सल्लू, अब्दुल्ला, मौ0 जै़द, समीर टाईगर, जस्सू, सैयद शाईक, मौहम्मद हसीन, मीर शाह हुसैन, मुशय्यद हुसैन आदि मौजूद रहे।
प्रतियोगिता में 35 से अधिक छात्र छात्राओं ने  प्रतिभाग किया

Sambhal एमजीएम कॉलेज संभल में सड़क सुरक्षा माह के अंर्तगत कार्यक्रमों की श्रृंखला में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन चित्रकला विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर प्रीति सिंह के संयोजन में किया गया।प्राचार्य प्रोफेसर डॉ योगेंद्र सिंह के कुशल मार्गदर्शन में इस प्रतियोगिता में 35 से अधिक छात्र छात्राओं ने  प्रतिभाग किया।प्रतियोगिता में फ़ारेहा ने प्रथम स्थान यश भारती ने द्वितीय स्थान और आकांक्षा सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संयोजिका ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से छात्र छात्राओं की छिपी हुई प्रतिभा उजागर होती है तथा उनके व्यक्तित्व का विकास होता है।सड़क सुरक्षा अभियान प्रभारी डा फहीम अहमद ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना समाज के प्रत्येक वर्ग  के लिए अनिवार्य है।सड़क पर निकलते समय यातायात के सभी नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत महाविद्यालय में आगामी दिनों में भाषण और क्विज  प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम में डा जोहरा जबीं, डॉ विजयलक्ष्मी शर्मा सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं और छात्र छात्राओं ने प्रतिभागिता की।
भारत के गरीब कमजोर मजदूरों का गला घोटने का काम कर रही

Sambhal महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा जी के आह्वान पर. महिला कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी साफिया जुबेर जी ने संभल मैं आलम सराय स्थित कांग्रेस कार्यालय पर महिला संगठन के साथ मीटिंग की
पश्चिमी जोन की प्रदेश अध्यक्ष भारतीय त्यागी जी के नेतृत्व में संभल महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष कल्पना सिंह जी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि साफिया जुबेर ने बोलते हुए कहा की भारतीय जनता पार्टी मनरेगा योजना को खत्म करके भारत के गरीब कमजोर मजदूरों का गला घोटने का काम कर रही है गरीब मजदूरों के रोजगार को छीनना चाहती है महिला प्रदेश अध्यक्ष भारती त्यागी ने कहा कि कांग्रेस चाहती थी सरकार द्वारा दिया गया पैसा सीधे गरीब मजदूर के खाते में जाए इसलिए कांग्रेस ने मनरेगा लाकर गांव ग्राम के गरीब मजदूर तक रोजगार पहुंचा रोजगार का पैसा सीधे मजदूर के खाते में पहुंचा उनका स्वयं का कार्य स्थानीय मजदूरों ने स्वयं किया जिससे काम के कार्य कुशलता में गुणवत्ता आई गरीब मजदूर खुशहाल हुआ लेकिन भाजपा सरकार नहीं चाहती गरीब मजदूर खुशहाल बने इसलिए वह मनरेगा को खत्म करने के रास्ते ढूंढ रही है जिसे कांग्रेस किसी हाल में खत्म नहीं होने देगी
इस अवसर पर सहारनपुर जिला अध्यक्ष गाजियाबाद की जिला अध्यक्ष बुलंदशहर जिला अध्यक्ष बागपत की जिला अध्यक्ष शाहिद अन्य पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जिला अध्यक्ष मौजूद रही
बुलडोजर कार्रवाई को लेकर AIMIM का तीखा हमला, बोले “न्याय नहीं, संविधान कुचलने का प्रतीक बन गया है बुलडोजर


संभल।बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने प्रशासन और सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एक बयान में पार्टी वक्ता ने कहा कि सम्भल से चला बुलडोजर अब पूरे हिंदुस्तान में गरज रहा है और यह खास तौर पर मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाकर चलाया जा रहा है।

वक्ता ने कहा कि बुलडोजर केवल मस्जिदों, मदरसों और खानकाहों पर ही नहीं चल रहा, बल्कि इसके जरिए संविधान को कुचलने की कोशिश की जा रही है। आज हालात ऐसे हो गए हैं कि बुलडोजर ही न्याय का प्रतीक बनता जा रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या देश में गलत जगह पर बने सभी धार्मिक स्थल केवल मुसलमानों के ही हैं? क्या ग्राम समाज या सरकारी भूमि पर बने ढांचे सिर्फ मुस्लिम समुदाय के ही हैं? उन्होंने आरोप लगाया कि चाहे बिजली की चेकिंग हो या अवैध निर्माण के नाम पर कार्रवाई, प्रशासन की नजर सिर्फ मुस्लिम मोहल्लों और इबादतगाहों पर ही जाती है। क्या दूसरे धर्मों के सभी लोग पूरी तरह नियमों का पालन कर रहे हैं—

इस पर कभी समान रूप से जांच क्यों नहीं होती? AIMIM वक्ता ने कहा कि मुसलमानों को टारगेट कर देशभर में हताश और निराश करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी और उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी लगातार इस “बुलडोजर राजनीति” के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे और कानूनी व लोकतांत्रिक तरीके से संघर्ष जारी रहेगा। प्रशासन द्वारा न्यायालय के आदेश पर कार्रवाई के दावे पर वक्ता ने कहा कि कई मामलों में न्यायालय का आदेश आने से पहले ही कार्रवाई कर दी जाती है और प्रभावित लोगों को इतना कम समय दिया जाता है कि वे अदालत तक पहुंच भी नहीं पाते। उन्होंने कहा कि न्यायपालिका पर उन्हें पूरा भरोसा है और यदि उचित समय दिया जाए तो न्याय अवश्य मिलेगा।

अंत में वक्ता ने कहा कि AIMIM संविधान को बचाने वाली ताकत है और संविधान को कमजोर करने वाली हर कोशिश का डटकर मुकाबला किया जाएगा।
अब्दुल ग़फ़ूर सलामी डे पर छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन, शिक्षाविदों ने किया योगदान का स्मरण

Sambhal ।जनपद सम्भल के थाना हयातनगर क्षेत्र सरायतरीन स्थित फ़ैज़ गर्ल्स इंटर कॉलेज में वार्षिक कार्यक्रम स्थापना दिवस एवं अब्दुल ग़फ़ूर सलामी डे अत्यंत हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर कार्यक्रम को यादगार बना दिया। कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं द्वारा हम्द और नात से हुई, जिसने पूरे माहौल को आध्यात्मिक रंग में रंग दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एम.जी.एम. कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर योगेन्द्र सिंह रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के साथ सांस्कृतिक गतिविधियाँ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने विद्यालय के अनुशासन, शैक्षिक वातावरण और निरंतर प्रगति की सराहना की। स्थापना दिवस के अवसर पर छात्राओं ने कव्वाली, देशभक्ति गीत और एक्शन सांग्स की शानदार प्रस्तुतियाँ दीं। नन्ही छात्राओं के एक्शन सांग्स ने दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरीं, जबकि कव्वाली की सुरीली प्रस्तुति ने पूरे पंडाल को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर वक्ताओं ने समाज और शिक्षा के क्षेत्र में अब्दुल ग़फ़ूर सलामी के अतुलनीय योगदान को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा के प्रसार में उनके द्वारा किए गए कार्य सदैव प्रेरणास्रोत रहेंगे। कार्यक्रम में चौधरी अशरफ़ अली, सैयद हुसैन अफ़सर, मुख्तार हुसैन, ज़ियाउरहमान, नवाब हसन और नसीम अहमद ने भी अपने विचार रखे और छात्राओं का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में मेधावी छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबंधक कलीम अशरफ ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावक, गणमान्य नागरिक एवं स्कूल स्टाफ मौजूद रहा। अंत में प्रधानाचार्या जहाँआरा तबस्सुम ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन आलिया और रुश्दा ने संयुक्त रूप से किया, जबकि अध्यक्षता सैयद हुसैन अफ़सर ने की।