देवघर पुस्तक मेला में महिला संसद बनेगी आकर्षण का केंद्र।
देवघर:में आयोजित होने वाला पुस्तक मेला 23 जनवरी से 2 फरवरी तक चलेगा। इस पुस्तक मेले का सबसे बड़ा आकर्षण महिला संसद होगी, जिसमें महिलाएं देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को मंच पर प्रस्तुत करेंगी।
महिला संसद में मंत्री, सांसद, प्रधानमंत्री, विपक्ष एवं सत्तापक्ष की भूमिका महिलाओं द्वारा निभाई जाएगी। महिला संसद में शिक्षा मंत्री की भूमिका योगमाया कुमारी, स्वास्थ्य मंत्री की भूमिका मंजुला कांत, रक्षा मंत्री की भूमिका इंदिरा मिश्रा, महिला सशक्तिकरण मंत्री की भूमिका राखी पांडेय, महिला एवं बाल विकास मंत्री की भूमिका डॉ. शिप्रा झा, वित्त मंत्री की भूमिका अर्चना भगत, विदेश मंत्री की भूमिका सोनाली भारती, ग्रामीण विकास मंत्री की भूमिका मधु कुमारी, तथा वन एवं पर्यावरण मंत्री की भूमिका सिमरन कुमारी निभाएंगी।
वहीं महिला संसद में प्रधानमंत्री की भूमिका डॉ. इति, उप-प्रधानमंत्री की भूमिका बबली सिंह, अध्यक्ष की भूमिका डॉ. कल्पना कुमारी और उपाध्यक्ष की भूमिका डॉ. रूपा श्री और ममता किरण।। सत्तापक्ष सांसदों की भूमिका में भारती सिंह, संध्या कुमारी, इंदु तिवारी, गीता सिंह, सलोनी कुमारी, रंजनी रंजन, ममता गुप्ता, खुशबू कुमारी एवं विनीता कुमारी शामिल होंगी। वहीं विपक्ष की भूमिका में अर्चना सिंह, सुनीता कुमारी, डॉ. आशा रानी, सोनम झा, रंजीता कांत, राजेश्वरी सिंह, कुमारी निधि, डॉ. पूजा विश्वकर्मा, मनीषा सिंह, सोमा कुमारी, डॉ. नेहलता, आशु कुमारी, श्री ठाकुर, सुहानी प्रिया एवं खुशी कुमारी शामिल रहेंगी। आयोजकों के अनुसार महिला संसद का उद्देश्य महिलाओं में लोकतांत्रिक समझ विकसित करना और उन्हें नेतृत्व के लिए प्रेरित करना है। महिला संसद निश्चित रूप से पुस्तक मेले में आने वाले दर्शकों के लिए ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायी अनुभव होगी।



में आयोजित होने वाला पुस्तक मेला 23 जनवरी से 2 फरवरी तक चलेगा। इस पुस्तक मेले का सबसे बड़ा आकर्षण महिला संसद होगी, जिसमें महिलाएं देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को मंच पर प्रस्तुत करेंगी।
महिला संसद में मंत्री, सांसद, प्रधानमंत्री, विपक्ष एवं सत्तापक्ष की भूमिका महिलाओं द्वारा निभाई जाएगी। महिला संसद में शिक्षा मंत्री की भूमिका योगमाया कुमारी, स्वास्थ्य मंत्री की भूमिका मंजुला कांत, रक्षा मंत्री की भूमिका इंदिरा मिश्रा, महिला सशक्तिकरण मंत्री की भूमिका राखी पांडेय, महिला एवं बाल विकास मंत्री की भूमिका डॉ. शिप्रा झा, वित्त मंत्री की भूमिका अर्चना भगत, विदेश मंत्री की भूमिका सोनाली भारती, ग्रामीण विकास मंत्री की भूमिका मधु कुमारी, तथा वन एवं पर्यावरण मंत्री की भूमिका सिमरन कुमारी निभाएंगी।
वहीं महिला संसद में प्रधानमंत्री की भूमिका डॉ. इति, उप-प्रधानमंत्री की भूमिका बबली सिंह, अध्यक्ष की भूमिका डॉ. कल्पना कुमारी और उपाध्यक्ष की भूमिका डॉ. रूपा श्री और ममता किरण।। सत्तापक्ष सांसदों की भूमिका में भारती सिंह, संध्या कुमारी, इंदु तिवारी, गीता सिंह, सलोनी कुमारी, रंजनी रंजन, ममता गुप्ता, खुशबू कुमारी एवं विनीता कुमारी शामिल होंगी। वहीं विपक्ष की भूमिका में अर्चना सिंह, सुनीता कुमारी, डॉ. आशा रानी, सोनम झा, रंजीता कांत, राजेश्वरी सिंह, कुमारी निधि, डॉ. पूजा विश्वकर्मा, मनीषा सिंह, सोमा कुमारी, डॉ. नेहलता, आशु कुमारी, श्री ठाकुर, सुहानी प्रिया एवं खुशी कुमारी शामिल रहेंगी। आयोजकों के अनुसार महिला संसद का उद्देश्य महिलाओं में लोकतांत्रिक समझ विकसित करना और उन्हें नेतृत्व के लिए प्रेरित करना है। महिला संसद निश्चित रूप से पुस्तक मेले में आने वाले दर्शकों के लिए ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायी अनुभव होगी।

जिला क्रिकेट संघ के द्वारा
में खेल प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से आयोजित 17वीं देवघर जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता 2025–26 का भव्य एवं गरिमामय समापन संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में जिले के सभी 10 प्रखंडों से कुल 14 टीमों ने भाग लिया, जिनमें लड़कों की 8 एवं लड़कियों की 6 टीमें शामिल थीं।
पूरे आयोजन के दौरान खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह, जोश और खेल भावना देखने को मिली। देवघर जिला खो-खो देवघर के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड खो-खो के भीष्म पितामह अखिलेश्वर प्रसाद, झारखंड खो-खो संघ के महासचिव सुरेश नारायण चौधरी, प्रतियोगिता पर्यवेक्षक सह गोड्डा जिला खो-खो के महासचिव भूपेश कुमार, संरक्षक सह आयोजक आदर्श लक्ष्य, मुख्य संरक्षक विजय प्रताप सनातन तथा बेदानंद सिंह अखाड़ा के मुख्य प्रशिक्षक संजीव कुमार झा की गरिमामयी उपस्थिति रही।
प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों ने अपनी शानदार फुर्ती, बेहतरीन टीम वर्क और अनुशासित खेल भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रोमांचक मुकाबलों में पुरुष वर्ग में एकलव्य एजुकेशन ने तपोवन हाई स्कूल को पराजित कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया, वहीं महिला वर्ग में सोनारायथाढ़ी की टीम ने सी.एम.एस.ओ.ई. मातृ मंदिर को हराकर खिताब अपने नाम किया। संरक्षक आदर्श लक्ष्य ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अखिलेश्वर प्रसाद ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करना है, जिससे वे राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संरक्षक आदर्श लक्ष्य ने कहा कि प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन आगामी राज्य स्तरीय एवं अन्य उच्चस्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों एवं युवाओं में खेलों के प्रति रुचि बढ़ती है और नई प्रतिभाओं को उचित मंच मिलता है।
खेलों के माध्यम से युवाओं को सकारात्मक दिशा देने की यह पहल निश्चित रूप से सराहनीय है। कार्यक्रम के अंत में महासचिव कौशल कुमार सिंह ने सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, निर्णायकों एवं आयोजन में सहयोग करने वाले सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। आज उपस्थित प्रमुख लोग: महासचिव कौशल कुमार सिंह, उपाध्यक्ष विक्की रमानी, सुनील कुमार, मुकुल मिश्रा, ललित झा, संयुक्त सचिव घनश्याम राणा, टेक्निकल डायरेक्टर राकेश कुमार, अनिकेत कुमार, ऋतिक कुमार, अमित कुमार, रोहित कुमार मिश्रा, गुंजन कुमारी, राज कुमार मंडल, डॉ. पंकज सिंह, मालिका झा, राहुल राय, गौतम राय, संतोष शर्मा, मनोरंजन सिंह उर्फ नीलेश, राजा साहनी, कुंदन शर्मा, नयन राज साहनी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
17 जनवरी 2026 17 वीं देवघर जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता 2025–26 का आयोजन देवघर में खेल प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से 17वीं देवघर जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता 2025–26 का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के सभी 10 प्रखंडों से कुल 14 टीमों ने भाग लिया, जिनमें लड़कों की 8 तथा लड़कियों की 6 टीमें शामिल थीं।
प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह, जोश और खेल भावना देखने को मिली। देवघर जिला खो-खो संघ के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता का शुभारंभ संरक्षक सह आयोजक आदर्श लक्ष्य, मुख्य संरक्षक विजय प्रताप सनातन, सचिव कौशल कुमार सिंह, निर्देशक संजीव कुमार झा एवं मुख्य अतिथि डॉ. गौरी शंकर की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों ने अपनी शानदार फुर्ती, बेहतरीन टीम वर्क एवं अनुशासित खेल भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रोमांचक मुकाबलों ने पूरे माहौल को खेलमय बना दिया।
इस अवसर पर संरक्षक आदर्श लक्ष्य ने कहा कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन आगामी राज्य एवं अन्य उच्च स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए किया जाएगा, जिससे जिले के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बना सकें। उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों और युवाओं में खेलों के प्रति रुचि बढ़ती है तथा नई प्रतिभाओं को पहचान मिलती है। खेलों के माध्यम से युवाओं को सकारात्मक दिशा देने की यह पहल निश्चित रूप से सराहनीय है। कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, निर्णायकों एवं सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।
झौंसागड़ी, दुःखी साह रोड स्थित,संदीपनी पब्लिक स्कूल में 17 जनवरी को प्राइमरी विंग के बच्चों का वार्षिक खेलकूद उत्सव – अत्यंत उत्साह, उमंग एवं अनुशासन के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के तीनों हाउस के कप्तानों ने प्रज्वलित मशाल लेकर कर विद्यालय मैदान की परिक्रमा करते हुए प्राचार्य को हस्तगत किया।
विद्यालय के सचिव विजय कुमार गुप्ता तथा प्राचार्य के. मूर्ति ने संयुक्त रूप से खेल ज्योति प्रज्वलित कर वार्षिक खेल कूद का आगाज किया। प्राचार्य के साथ शिक्षिकाओं के समूह ने आकाश में गुब्बारे गुच्छ उड़ाए ,जो ऊंची उड़ान भरता हुआ गगन को चूमता प्रतीत हुआ. बच्चों ने करतल ध्वनि से विद्यालय प्रांगण को गुंजित कर दिया। इसके पश्चात खेलकूद उत्सव के शुरुआत की औपचारिक घोषणा की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत प्राइमरी विंग (कक्षा 3 एवं 4) के बच्चों द्वारा प्रस्तुत हाउस-वाइज़ सामूहिक ड्रिल डांस से हुई, जिसने पूरे वातावरण को उत्सवमय बना दिया। इसके उपरांत सभी बच्चों को खेल प्रतिज्ञा दिलाई गई, जिससे खेल भावना, ईमानदारी एवं अनुशासन का संदेश दिया गया। प्रथम खेल में जूनियर विंग की शिक्षिकाओं का बैलून रेस करवाया गया, जिसे देखकर बच्चों में गुदगुदी के साथ-साथ अपार उत्साह देखने को मिला। इसके पश्चात प्राइमरी कक्षा के बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया। खेल प्रतियोगिताओं में लंबी दौड़, तेज दौड़, धीमी दौड़, तीन टांग दौड़, सैक रेस, स्पून एंड मार्बल रेस, हर्डल रेस, बैक रेस, बैलून बैलेंसिंग, जिराफ रेस, कलेक्ट द बॉल, हर्डल रेस, डूयेट रेस सहित अनेको रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
बच्चों ने पूरे उत्साह और आत्मविश्वास के साथ भाग लेते हुए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए। इन सभी प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रेड हाउस ने सर्वाधिक मेडल प्राप्त कर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। प्रथम उपविजेता (Runner-Up) : येलो हाउस द्वितीय उपविजेता (Second Runner-Up) : ग्रीनहाउस रही। मध्यांतर (ब्रेक) के पश्चात सभी महिला शिक्षिकाओं की फास्ट वॉकिंग रेस तथा पुरुष शिक्षकों की फास्ट वॉकिंग रेस बच्चों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रही, जिसे देखकर बच्चों ने खूब तालियाँ बजाकर उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम के अंतिम चरण में सीनियर विंग की छात्राओं एवं जूनियर विंग की शिक्षिकाओं द्वारा रंग-बिरंगे कपड़ों का सुंदर पैटर्न बनाकर पुष्प-पंखुड़ियों की कलात्मक प्रस्तुति दी जो अत्यंत मनमोहक एवं रचनात्मक थी। यह नवप्रस्तुति आकर्षण का केंद्र बनी रही। अंत में सभी शिक्षकों का म्यूजिकल चेयर गेम कराया गया जिसमें बच्चों ने शिक्षकों के लिए चीयर अप किया अपने संक्षिप्त एवं प्रेरक उद्बोधन में विद्यालय की प्राचार्या के. मूर्ति ने कहा कि “वार्षिक खेलकूद उत्सव बच्चों में नई ऊर्जा और नवसंचार भरता है।
इससे उनमें अनुशासन, धैर्य, खेल भावना, आत्मविश्वास, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता एवं व्यक्तित्व विकास होता है। खेल के माध्यम से बच्चों की छिपी हुई प्रतिभाएँ सामने आती हैं। कई बार यह भी देखा जाता है कि जो बच्चे अकादमिक क्षेत्र में पीछे रहते हैं, वे खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर आत्मविश्वास से भर उठते हैं और ऐसा आज हुआ भी हमने अपनी आंखों से देखा। खेल बच्चों को एक मजबूत, सक्षम और जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में अग्रसर करता है।” कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण एवं धन्यवाद ज्ञापन के साथ हर्षोल्लासपूर्वक संपन्न हुआ।
16 जनवरी 2026 को मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य योजना अंतर्गत प्रमंडलीय कार्यशाला पूर्वाह्न 11 बजे से में Hotel vioray inn में आहुत हुआ यह कार्यशाला झारखंड स्टेट आरोग्य सोसाइटी के कार्यकारी निदेशक के पत्र के आलोक में राज्य मुख्यालय के प्रतिनिधि की उपस्थिति में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला में दुमका,पाकुड़,गोड्डा,साहेबगंज,जामताड़ा,देवघर एवं गिरिडीह के सभी गैर सरकारी सूचीबद्ध अस्पताल के प्रबंधक एवं आयुष्मान मित्र जबकि सभी सरकारी अस्पताल के संबंधित जिले के सिविल सर्जन, उपाधीक्षक,नोडल पदाधिकारी(आयुष्मान)प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी,जिला कार्यक्रम समन्वयक(आयुष्मान) को इस कार्यशाला में उपस्थित रहे।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है कि आयुष्मान लाभुकों को बेहतर और सुलभ तरीके से स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध कराया जा सके और सूचीबद्ध सभी सरकारी एवं गैर सरकारी अस्पतालों को आयुष्मान के नए पोर्टल HEM 2.0 पोर्टल पर पंजीकृत कराया जा सके।
अब तक राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों नए पोर्टल पर पंजीकृत कर दिया गया है जबकि सभी गैर सरकारी सूचीबद्ध अस्पतालों के पंजीकृत करने की प्रक्रिया जारी है।प्रभारी सिविल सर्जन देवघर डॉ बी के सिंह एवं उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ सुषमा वर्मा द्वारा एक पत्र प्रेषित किया गया है जिसमें जिला नोडल पदाधिकारी डॉ शरद कुमार एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक(आयुष्मान योजना) मृगेंद्र को इस कार्यशाला को सफल एवं सुचारू रूप से संपन्न कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
इस कार्यशाला में प्रमंडल के विभिन्न जिलों के लगभग एक सौ साठ प्रतिनिधि शामिल हुए। झारखंड राज्य जन आरोग्य योजना के राज्य स्तरीय तीन पदाधिकारी अनुपमा सिंह,स्वेता एवं विश्वजीतस्तरीय पदाधिकारी 15 जनवरी के देर शाम तक देवघर पहुंच गए थे,उनके आवासन की व्यवस्था सर्किट हाउस में कराने हेतु सिविल सर्जन देवघर के माध्यम से जिला प्रशासन को पत्र प्रेषित किया जा चुका था।
आज सुबह सबसे पहले राज्य से आए प्रतिनिधि ने शिव मंदिर में दर्शन एवं पूजा किया।इस योजना के तहद पहले लाभुकों को पहले 5 लाख की राशि तक उपचार की व्यवस्था थी जबकि अब अबुआ स्वास्थ्य योजना के तहद उसको बढ़ा कर 15 लाख तक कर दिया गया है,राज्य प्रतिनिधि अनुपमा सिंह,स्वेता एवं विश्वजीत द्वारा विस्तृत रूप से पूरी योजना के संबंध में जानकारी दी गई।
नए अस्पताल को सूचीबद्ध करने के लिए जो नए नियम है उसकी भी जानकारी दी गई।राज्य से आए हुए प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि इस योजना को धरातल पर सुगम एवं सुचारू बनाने हेतु जिला के जिला कार्यक्रम समन्वय और जिला निढाल पदाधिकारी प्राधिकृत है।इस मौके पर साहेबगंज के सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान,दुमका सिविल सर्जन डॉ एस के मिश्रा,जामताड़ा सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन,सहित अन्य जिलों के उपाधीक्षक एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद थे।
उपरोक्त कार्यक्रम की जानकारी आयुष्मान योजना के जिला नोडल पदाधिकारी सह वरीय दन्त चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शरद कुमार द्वारा दी गई।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया जबकि सभी सिविल सर्जन एवं राज्य प्रतिनिधि को बुके दे कर स्वागत किया गया।
नगर निगम चुनाव को लेकर महापौर प्रत्याशी सूरज झा ने आज बाबा बैद्यनाथ मंदिर के प्रांगण में 51 तीर्थ पुरोहितों के द्वारा रुद्राभिषेक कराया। यह रुद्राभिषेक देवघर नगर निगम महापौर में अपनी जीत को पक्की कराने को लेकर बाबा बैद्यनाथ से आशीर्वाद लिया।
इसके साथ ही आज सभी मंदिर में तीर्थ पुरोहितों से मिलकर अपनी जीत का आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही आज से उनका चुनाव अभियान शुरू हुआ। और लोगों से मिलना आज से शुरू हुआ। उन्होंने मौके पर कहां की अगर मैं महापौर बनकर आता हूं।
तो 5 साल के भीतर में देवघर नगर निगम क्षेत्र को इस तरह चमकाऊंगा कि दूसरे जिला वाले देखकर सोचेंगे। साथ ही किसी भी तरह की समस्या होगी उसे जल्द से जल्द ठीक करने का कोशिश करूंगा। वह आज अपनी पत्नी के साथ बाबा बैधनाथ का रुद्राभिषेक किया। इस मौके पर उनके दर्जनों सहयोगी एवं चाहने वाले उपस्थित रहे।
आज दिनांक 14 जनवरी 2026 को नागराजग्राम में मध्यस्थ दर्शन के आलोक में अनुभव शिविर का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नागराज ग्राम परिवार के सभी सदस्य अपने-अपने परिवारों के साथ उपस्थित रहे। साथ ही आसपास के गांवों—करडा, इनारवरण सहित अन्य गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीणों की सहभागिता रही, जिससे पूरा वातावरण सकारात्मक ऊर्जा और उत्साह से परिपूर्ण हो गया। कार्यक्रम का संचालन धीरज जी के द्वारा किया गया । कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह को मध्यस्थ दर्शन के प्रणेता ए नागराज जी के जीवन एवं विचारों से विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया। वक्ताओं ने बताया कि किस प्रकार मध्यस्थ दर्शन व्यक्ति, परिवार, समाज और प्रकृति—सभी स्तरों पर संतुलन, खुशहाली एवं सह-अस्तित्व की भावना को विकसित करता है।
तथा मानव जीवन को सही दिशा प्रदान करता है। इस अवसर पर कार्यक्रम के मार्गदर्शक श्री योगेश शास्त्री (पुणे निवासी), जो पेशे से इंजीनियर एवं प्रबोधक हैं, रहे। उनके मार्गदर्शन में यह अनुभव शिविर सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। नागराज ग्राम परिवार के सदस्यों ने ए नागराज जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। इसके पश्चात वंदना गीत प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात मध्यस्थ दर्शन ने लोगों के जीवन को किस प्रकार सकारात्मक रूप से प्रभावित किया है, इस विषय पर गहन चर्चा हुई तथा कई प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा किए।
कार्यक्रम में नागराज ग्राम परिवार के प्रमुख रूप से कृष्ण देव राय, हरेंद्र कुमार, समीर कुमार, पवन आर्या, विकास कुमार, मणिकांत पाठक, धीरज कुमार, प्रभु यादव, आचार्य नवीन, रितु, बबली, भावना, सुशीला सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त सुदामा देवी, जो कल्याणपुर पंचायत की मुखिया हैं, प्रीति, हीरा जी, विष्णु, कैलाश, ज्योतिष, चिंतामणि यादव, चंद्रशेखर चौधरी, समर जी, तालो हेंब्रम समेत आसपास के गांवों से आए बड़ी संख्या में ग्रामीणों की गरिमामयी उपस्थिति रही। वक्ताओं ने कहा कि मध्यस्थ दर्शन आज समाज में नई आशा की किरण के रूप में उभर रहा है। इसी विचारधारा से प्रेरित होकर वर्ष 2020 में देवघर क्षेत्र के कुछ जागरूक परिवारों द्वारा नागराज ग्राम की परिकल्पना की गई थी। इन परिवारों में बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े लोग, राज्य सरकार के कर्मचारी, शिक्षक एवं विभिन्न समुदायों के लोग शामिल हैं, जिन्होंने मिलकर मानवीय मूल्यों पर आधारित सामाजिक कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। इसी क्रम में यह अनुभव शिविर हर वर्ष 14 जनवरी को आयोजित किया जाता है और इस वर्ष यह कार्यक्रम लगातार चौथे साल सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित लोगों ने इस आयोजन को समाज के लिए प्रेरणादायक बताते हुए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों को निरंतर जारी रखने की आवश्यकता पर बल दिया।
भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू के निर्वाचित होने पर देवघर में भारतीय जनता पार्टी ने खुशी मनाया और लोगों को मिठाई बाटकर खुशी को मनाया और प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू को बधाई और शुभकामना दिया, बधाई और शुभकामना देने वालों में भारतीय जनता पार्टी के नेता पंकज सिंह भदोरिया प्रदीप वर्मा पप्पू यादव प्रदीप गुप्ता बम शंकर दुबे शुभेंदु सुमन अजय झा प्रकाश पांडे संजय पंडित गणेश पंडित अजीत कुमार शुभम राज आदि लोगों ने बधाई दिया।
2 hours and 34 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
16