यूपी के न्यायिक कार्य देश में बनेंगे उदाहरण - सीजेआई

चंदौली,महोबा, अमेठी, शामली, हाथरस और औरैया में कॉम्प्लेक्स निर्माण का शुभारम्भ हुआ

लोकतंत्र के सशक्तिकरण के लिए न्यायपालिका का सशक्त होना जरुरी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली l   मुख्य न्यायाधीश, उच्चतम न्यायालय न्यायमूर्ति  सूर्यकांत  ने सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में 10 नये कोर्ट कॉम्प्लेक्स के निर्माण की कार्ययोजना के लिए प्रदेश सरकार मॉडल के रूप में जाना जाएगा। इस पहल का दूसरे राज्य सरकारों को भी यहां की तरह कोर्ट कॉम्प्लेक्स बनाने का सुझाव दूंगा। उन्होंने कहा संविधान में जिला न्यायालय की स्थापना इसी उद्देश्य से हुई थी कि वहां त्वरित न्याय मिले यह कोर्ट कॉम्प्लेक्स आमजन के लिए न्याय के मंदिर साबित होंगे। यह परिसर हर प्रकार की आम आदमी की सुविधा से युक्त होगी
-अगले 50 वर्षों तक न्यायिक कार्यों के लिए यह कॉम्प्लेक्स सक्षम साबित होंगे। सीजेआई ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि महिला अधिवक्ताओं के लिए अलग से बार बनाया जाए एवं सभी कोर्ट कॉम्प्लेक्स में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने का भी सुझाव दिया ।

कार्यक्रम के दौरान मा मुख्यमंत्री  द्वारा  मुख्य न्यायाधीश, उच्चतम न्यायालय न्यायमूर्ति  सूर्यकांत  को पुष्प गुच्छ स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया।अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने कहा कि लोकतंत्र के सशक्तीकरण के लिए आवश्यक है कि हमारी न्यायपालिका उतनी ही सशक्त हो। आम आदमी को सरलता और सहजता के साथ न्याय प्राप्त हो, इसके लिए उतना ही उत्तम इंफ्रास्ट्रक्चर भी आवश्यक है।

  सरकार के पास न्यायिक व्यवस्था से जुड़े कोई भी कार्य आते हैं तो व्यवस्था में कोई देर नहीं लगती। उन्होंने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने पहले चरण में छह जनपदों के लिए धनराशि भेज दी है। डिजाइन स्वीकृत हो चुका है तथा सभी औपचारिकताएँ पूरी हो चुकी हैं। जनपद चंदौली को लगभग 286 करोड़ दिया जा चुका है, शिलान्यास के बाद एलएंडटी जैसी विश्वविख्यात संस्था द्वारा निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा।
       मुख्यमंत्री ने कहा कि एक छत के नीचे कोर्ट कॉम्प्लेक्स तो होगा ही, साथ ही अधिवक्ताओं के लिए आधुनिक चैंबर, न्यायिक अधिकारियों के लिए आवासीय सुविधा, स्पोटर्स सुविधा, पार्किंग और कैंटीन की व्यवस्था भी होगी।

उन्होंने कहा कि चंदौली, महोबा, अमेठी, शामली, हाथरस एवं औरैया-इन छह जनपदों के एकीकृत न्यायालय परिसर के निर्माण का शुभारंभ आज हुआ है निर्माण कार्य तय समय में पूर्ण होगा। शेष चार अन्य जनपदों की सभी औपचारिकताएँ कुछ ही महीनों में पूरी कर ली जाएंगी। भारत के न्यायिक इतिहास में यह कार्य स्वर्णाक्षरों में अंकित होगा। इसकी शुरुआत मुख्य न्यायाधीश के कर-कमलों से आज  किया गया।

कार्यक्रम में  न्यायाधीश, उच्चतम न्यायालय, न्यायमूर्ति  विक्रम नाथ, न्यायमूर्ति  पंकज मित्थल, न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा, न्यायमूर्ति  राजेश बिंदल,  माननीय मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय इलाहाबाद, न्यायमूर्ति श्री अरूण भंसाली एवं कई अन्य वरिष्ठ न्यायाधीशगण की उपस्थिति रही।
यूपी में न्यायिक कार्यों में नहीं होती देरी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

* मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने चंदौली में छह जिलों के एकीकृत न्यायालय परिसर का किया शिलान्यास


चंदौली, उत्तर प्रदेश। देश के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में चंदौली जनपद में छह जिलों—चंदौली, महोबा, अमेठी, शामली, हाथरस एवं औरैया—के एकीकृत न्यायालय परिसर का शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मुख्य न्यायाधीश को स्मृति चिह्न भेंट कर सभी न्यायमूर्तियों का स्वागत किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि लोकतंत्र के सशक्तिकरण के लिए न्यायपालिका का मजबूत होना अत्यंत आवश्यक है। आम नागरिक को सरलता और सहजता से न्याय मिले, इसके लिए बेहतर और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर जरूरी है। उन्होंने कहा कि यूपी में न्यायिक व्यवस्था से जुड़े कार्यों को पूरा करने में सरकार किसी भी प्रकार की देरी नहीं करती।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन उत्तर प्रदेश के लिए ऐतिहासिक है, क्योंकि न्यायपालिका के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्य न्यायाधीश की प्रेरणा से एक छत के नीचे सभी न्यायिक सुविधाओं वाले इंटीग्रेटेड कोर्ट कॉम्प्लेक्स की परिकल्पना को साकार किया जा रहा है। आने वाले महीनों में चार और जनपदों में भी ऐसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

सीएम योगी ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ और ‘ईज ऑफ लिविंग’ को बढ़ावा देने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर को अत्याधुनिक बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। उसी क्रम में यूपी सरकार ने भी न्यायिक ढांचे को सुदृढ़ करने की पहल की है।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि अब अधिवक्ताओं को जर्जर और टूटे चैंबरों में काम नहीं करना पड़ेगा, बल्कि हाईराइज बिल्डिंग में आधुनिक चैंबर की सुविधा मिलेगी। एकीकृत न्यायालय परिसर में कोर्ट कॉम्प्लेक्स, अधिवक्ताओं के चैंबर, न्यायिक अधिकारियों के आवास, कैंटीन, पार्किंग, खेल एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है और न्यायिक संस्थानों के विकास के लिए पूरा सहयोग दिया जाएगा। यह परियोजना पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की गई है, जिसे भविष्य में पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा।

इस अवसर पर उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ न्यायमूर्ति विक्रम नाथ, न्यायमूर्ति पंकज मिथल, न्यायमूर्ति मनोज मिश्र, न्यायमूर्ति राजेश बिंदल, इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति अरुण भंसाली तथा वरिष्ठ न्यायाधीश महेश चंद्र त्रिपाठी सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
जिला पंचायत सदस्य चहनियाँ प्रत्यासी ने सैकड़ो गरीबों को बांटा कंबल
चहनिया चंदौली l क्षेत्र के रईया ग्राम सभा के मौजा खेतरपाला दलित बस्ती में डॉ  भीम राव अम्बेडकर चौक व निषाद बस्ती रईया में  मकर संक्रांति पर्व पर गांव के गरीब लोगो सैकड़ो लोगो को ठंड से बचाव हेतु    कंबल व मिष्ठान का वितरण किया गया l

कार्यक्रम के आयोजक श्रीं ओमप्रकाश यादव जी पूर्व प्रधानाध्यापक व जिला पंचायत सदस्य सेक्टर नंबर तीन प्रत्यासी चहनिया ने इस अवसर पर कहा कि मै सर्व प्रथम बाबा साहब अम्बेडकर  जी के चरणों में नमन करते हुए यहां उपस्थित सभी माताओ बहनो एवं बड़े बुजुर्गो को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाये देता हूँ औऱ ईश्वर से आपलोगो को स्वस्थ रहने की कमानाये करता हूँ lयहां आज मेरे द्वारा खेतरपाला व रईया के निषाद बस्ती में कंबल वितरण करने का उद्देश्य हैं कि भयंकर ठण्ड से राहत दिलाने के लिए जरूरत मंद लोगो का सहयोग होता रहे मै अपने एक माह की पेंशन से कंबल व मिठाई बाटने का संकल्प लिया था  जो आज के दिन वादा पूरा हुआ हैं l  मै आप लोगो के सुख दुख में हमेशा खड़ा रहता हूँ आने वाले जिला पंचायत सदस्य के चुनाव लड़ने जा रहा हूँ क्षेत्र के सभी लोगो का आशीर्वाद चाहिए जिससे समाज सेवा का अवसर मिल सके l

इस अवसर पर रामलाल मौर्या,शांतनु यादव, एकराम, कामता राम, लालता राम, नंदलाल, श्रीराम, रामकरण, संतोष राम, तेतरा देवी, जियुता, लालमनी, आशा, प्रेमशीला देवी, चिता देवी, ऊषा, फूलवासी देवी, बिंदु आदि उपस्थित रहे l
पूर्वांचल की सबसे बुजुर्ग महिला मनकीराजी देवी का 110 वर्ष की उम्र में निधन
चंदौली। पूर्वांचल की सबसे बुजुर्ग महिला मनकीराजी देवी का उनके गांव महुअर कला (मिश्रगाड़ापर ) में निधन हो गया। उम्र से इस पड़ाव पर भी वे अपने सारे काम खुद कर लेती थी। वे अत्यंत दयालु और धार्मिक प्रवृत्ति की महिला थी। यही कारण था कि पूरा गांव उनका सम्मान करता था। 15 जनवरी 1915 को पैदा हुई मनकीराजी देवी अपने पीछे चार बेटे राज नारायण सिंह, श्याम नारायण सिंह, प्रभु नारायण सिंह अजय कुमार सिंह, पौत्र पूर्व जिला पंचायत सदस्य संदीप कुमार सिंह फौजी , विजय कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गई। उनके निधन की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक के लहर दौड़ गई। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन के चेयरमैन लल्लन तिवारी ने कहा कि उनके पास बैठने से मां का स्नेह, दुलार और प्यार मिलता था। महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह, विधायक सुशील कुमार सिंह, विधायक रमेश जायसवाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह, राहुल एजुकेशन के सचिव राहुल लल्लन तिवारी, शिवसेना नेता विक्रम प्रताप सिंह,वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, सोनू तिवारी समेत अनेक लोगों ने गहरा दुख प्रगट  करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
ज्ञान यज्ञ मे बही भगवान के जन्मोत्सव की बयार


ईश्वर का प्राकट्य ही उत्सव - अखिलानन्द

उत्तम गति प्रदान करना ही उनकी दयालुता का परिचायक - अखिलानन्द

डीडीयू नगर। स्थानीय लाट नं. एक स्थित श्री पंचमुखी विश्वकर्मा मंदिर प्रांगण में चल रहे सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के पंचम दिवस भगवान का जन्मोत्सव मनाया गया। व्यास पीठ से श्रीमद् भागवत् व श्रीमानस मर्मज्ञ अखिलानन्द जी महाराज ने अपने वक्तव्य में कहा कि भगवान जब नन्दबाबा के यहां गोकुल में आए तब समस्त गोकुलवासी आनन्दित हो उठे और ऐसे आनन्दित हुए कि वह उत्सव में परिवर्तित हो गया। उत्सव का अर्थ बताते हुए कहा कि उत् अर्थात ईश्वर सव् अर्थात प्राकट्य । ईश्वर का प्राकट्य ही उत्सव है। जीवन मे हम कोई भी उत्सव मनाएं उसमे ईश्वर का प्रकटीकरण अवश्य होना चाहिए। तभी जा कर वह आयोजन उत्सव मे बदलता है इसलिए किसी भी कार्यक्रम मे ईश्वर का सानिध्य होना परम आवश्यक है। आजके भौतिक युग मे लोग उत्सव को केवल मनोरंजन का साधन बना दिये हैं जो उत्सव का स्वरूप नहीं कहा जा सकता। नंद बाबा और यशोदा मैया का जीवन शास्त्र सम्मत था इसलिए भगवान कृष्ण का जन्म तो कंस के कारागृह में वसुदेव जी एवं देवकी मैया के यहाँ होता है लेकिन भगवान का पालन यशोदा व नन्द बाबा के सानिध्य में होता है। यशो ददाति इति यशोदा अर्थात जो सभी को यश प्रदान करती है वही यशोदा है। नन्द का आशय आनन्द से है जो सभी को जीवन में आनन्द की प्रप्ति कराता हो वही नन्द है और उसी के घर परमानन्द का प्रवेश होता है। भगवान की बाल लीला को बताते हुए कहा कि नन्दोत्सव मे सभी नन्दबाबा के यहा बधाई लेकर आती है उसी समय पूतना राक्षसी सुंदर वेश धारण कर भगवान को मारने आती है लेकिन भगवान ने उसे सायुज्य मुक्ति प्रदान की। भगवान दयालु हैं। पूतना जैसी राक्षसी को भी उत्तम गति प्रदान करना ही उनकी दयालुता का परिचायक है। शक्तासुर तृणावर्त और यमलार्जुन का इसी प्रकार भगवान ने विभिन्न लीलाओं के माध्यम से श्रापमुक्त कर मुक्ति प्रदान की। मौके पर संतोष शर्मा, कन्हैयालाल जायसवाल, यज्ञनारायण सिंह, दिनेश सिंह, अतुल दूबे, मनोज प्रकाश पाण्डेय, विनोद तिवारी, विनिता अग्रहरी, रेखा अग्रवाल, पुष्पा मिश्रा,अविनाश अग्रवाल, राजकुमार गुप्ता , पी एन सिंह, अर्चना, मिथलेश मिश्रा, विकास शर्मा, संतोष पाठक, गोपाल दूबे, संजय तिवारी, श्रेयस श्रीवास्तव, भैयालाल पाठक, आलोक पाण्डेय, क्षाया पाण्डेय, पुष्पेन्द्र मिश्रा, कौशांबी पाठक, मिथलेश सिंह, गोपाल जी, शिवम तिवारी, धन्नू चौबे, शिवम पाण्डेय,मीरा पाण्डेय , प्रमोद शर्मा, रवि जी सहित भारी संख्या में भक्तों ने कथा श्रवण किया।यजमान के रूप मे छोटे लाल जायसवाल,प्रिति जायसवाल एवं संजय अग्रवाल,मिलन अग्रवाल रहे।

पी एन सिंह, उपेन्द्र सिंह, बृजेश सिंह संजय अग्रवाल, अतुल दूबे संतोष शर्मा, संजय तिवारी, कन्हैयालाल जायसवाल, त्रिभुवन उपाध्याय, रेखा अग्रवाल, संतोष पाठक, आलोक पांडेय वैभव तिवारी, भागवत नारायण चौरसिया, श्रीकांत सिंह आदि मौजूद रहे। मुख्य यजमान शैलेश तिवारी, ममता तिवारी यज्ञनारायण सिंह पूनम सिंह रहे। आज की कथा में विशेष अतिथि के रूप मे मझवां विधायक डा विनोद बिंद, बीडीसी शशिशंकर सिंह आदि को व्यासपीठ से दुपट्टा प्रदान कर आशिर्वाद प्रदान किया गया।

विकास पुरुष के रूप में याद किये जाते रहेंगे पंडित कमलापति त्रिपाठी जी- कॉंग्रेस

चंदौली ।बुधवार को तिथि के अनुसार ज़िला कॉंग्रेस कमेटी चंदौली व शहर कॉंग्रेस कमेटी मुगलसराय के संयुक्त तत्वावधान में व ज़िलाध्यक्ष अरुण द्विवेदी जी व शहर अध्यक्ष बृजेश गुप्ता जी के नेतृत्व में पंडित कमलापति त्रिपाठी जी की १२० वीं जन्म जयंती समारोह पूर्वक चंदौली ज़िला मुख्यालय पर पंडित कमलापति त्रिपाठी पार्क में धूम- धाम से मनाई गई।जिसमें बड़ी संख्या में लोग सम्मिलित हुवे।

पंडित जी की १२० वी जयंती समारोह में बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुवे उत्तर प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के महासचिव देवेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना ने कहा कि पंडित कमलापति त्रिपाठी जी चंदौली के शिल्पी,प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी,उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री थे।उन्होंने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी,इस दौरान हुवे सविनय अवज्ञा आंदोलन व असहयोग आंदोलन में भाग लिया था।पंडित जी एक महान लेखक, पत्रकार व राजनेता थे।भारत के रेल मंत्री के रूप में काम करते हुवे उन्होंने रेल नेटवर्क में सुधार के लिये कई महत्वपूर्ण कदम उठाये।अपने कार्यकाल में उन्होंने पुणे में डीज़ल लोको सेड की शुरुआत की चंदौली सहित पूरा देश हमेशा उनके योगदान को याद करेगा।

जयंती समारोह को संबोधित करते हुवे चंदौली कॉंग्रेस के ज़िलाध्यक्ष अरुण द्विवेदी ने कहा कि पंडित जी भारतीय राष्ट्रीय कॉंग्रेस में विभिन्न पदों पर रहते हुवे कॉंग्रेस को मज़बूती से आगे बढ़ाया। भारतीय संविधान सभा के सदस्य के रूप में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।उनका जीवन जनसेवा, संघर्ष व समर्पण का प्रतीक था। हम शिर्फ चंदौली की बात करें तो चंदौली में २४०० किलोमीटर नहरों का जाल बिछाकर,मोतंजा पैदा करने वाले ज़िले को धान का कटोरा बना दिया। पंडित जी ने चंदौली में कई पंप कैनाल, अस्पताल, स्कूल,कॉलेज, रेलवे स्टेशन सहित चंदौली का सर्वांगीण विकास किया।

चंदौली कॉंग्रेस के संयोजक कमलेश ओझा ने कहा कि चंदौली सहित पूरे देश में लोग पंडित जी को विकास पुरुष के नाम से जानते हैं।

मुगलसराय कॉंग्रेस के अध्यक्ष बृजेश गुप्ता जी ने कहा कि पंडित जी ने दलितों, पिछड़ों व अल्पसंख्यकों सहित सबके लिए काम किया आज मुगलसराय एशिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाता है यह पंडित जी की ही देन है।बृजेश गुप्ता ने माँग किया कि मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर लाल बहादुर शास्त्री जी या पंडित कमलापति त्रिपाठी जी के नाम पड़ रखा जाय।

उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से मधु राय नारायण मूर्ति ओझा धनंजय सिंह सतीश बिंद विजय त्रिपाठी भूपेंद्र सिंह शशि नाथ उपाध्याय दया राम पटेल राम नंद यादव राजेंद्र गौतम मुनीर खान गंगा प्रसाद भवानी शरण सिंह राहुल तरुण पाण्डेय श्री राम यादव शाहिद तौसीफ राममूरत गुप्ता दंगल यादव नवीन पाण्डेय समर बहादुर सिंह दिनेश चंद्रा परमहंस सिंह राजपूत कुलदीप वर्मा माधवेंद्र मूर्ति ओझा राम विलास पांडे श्रीकांत पाठक दशरथ चौहान दिलीप यादव विवेक सिंह राकेश सिंह राकेश पाठक चंद्रशेखर तिवारी अमलेंदु पांडे गुलाब राम योगेंद सिंह अमर देव राम कृष्ण सोनी पवन पासवान सहित सैकड़ो कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अरुण द्विवेदी व संचालन शिवेंद्र मिश्रा ने किया।

गंगा में मछली पकड़ते समय मछुआरो के जाल में फंसा मगरमच्छ

धानापुर l थाना क्षेत्र के अमादपुर में एक अजीब घटना सामने आई है। गंगा नदी में मछली पकड़ने के दौरान मछुआरों के जाल में एक अजगर फंस गया। मछुआरों ने तत्काल इस घटना की सूचना वन विभाग को दी।

हालांकि, अभी तक वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर काफी चर्चा है।अजगर के मिलने से क्षेत्र में लोगों में उत्सुकता देखी जा रही है। वन विभाग से अपेक्षा की जा रही है कि वे जल्द से जल्द मौके पर पहुंचकर अजगर को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करें।

बताया जाता है कि अमादपुर गाँव निवासी आनंद मल्लाह ने सोमवार शाम को गंगा मे मछली पकड़ने के लिए जाल डाला था मंगलवार कि सुबह जाल निकालने लगा तो जाल नहीं उठ रहा था जिसकी जानकारी अन्य मल्लाहों को दी वहाँ पहुंचे लोगों ने जाल खिंचवकर बाहर निकाला गया तो उसमे दस फिट लम्बा अजगर फसा हुआ था जिसका वजह 50 किलो से ज्यादा बताया जा रहा है गंगा मे अजगर निकलने कि जानकारी मिलते ही भारी संख्या मे ग्रामीण इकट्ठा हो गए और वन विभाग को सूचित किया गया है l

क्षेत्रीय ग्रामीण विक्की सिंह, विशाल सिंह, रणधीर यादव, राहुल सिंह, अमित सिंह, दिलीप सिंह, गोलू सिंह, कल्लू निषाद, आनंद निषाद, अनुराग सिंह सहित अन्य लोगों ने अजगर को सुरक्षित स्थान छोड़ने कि मांग की हैl

उधमपुर में बस खाई में गिरने से सीआरपीएफ जवान की मौत

श्रीप्रकाश यादव,चंदौली / चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के मोलनापुर के रहने वाले सीआरपीएफ जवान अरबिंद यादव की उधमपुर में बस खाई में गिरने से मौत हो गयी । वे ड्यूटी पर कही जा रहे थे । गुरुवार को कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया ।

पहाड़पुर मोलनापुर के रहने वाले अरबिंद यादव 19 फरवरी 2010 में ज्वाइन किये थे । सीआरपीएफ में हवलदार के पद पर थे । कही ड्यूटी करने जा रहे थे ,जो बस उधमपुर जनपद के बसंतगढ़ के पास कन्दवा इलाके में पहाड़ी रास्ते में 200 फीट बस खाई में गिर गयी । जिससे उनकी मौत हो गयी ।

गुरुवार को कंट्रोल रूम से परिजनों को सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया । पिता पंचम यादव, माता शांति देवी, पत्नी अर्चना, पुत्र प्रतीक, पुत्री दीक्षा यादव, भाई अनिरुद्ध, बहन प्रियंका का रोकर बुरा हाल रहा ।

चंदौली का लाल दंतेवाड़ा में लहराया परचम, राज्य स्तरीय योगासन स्पर्धा में जीता 2 स्वर्ण पदक, सुरक्षा बलों के जवानों के लिए बना प्रेरणा श्रोत

चंदौली, धानापुर l क्षेत्र के दीया रामपुर गांव निवासी गोरखनाथ यादव ने छत्तीसगढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय योगासन स्पर्धा में 2 स्वर्ण पदक जीत कर जनपद सहित सुरक्षा बलों में सेवा कर रहे जवानों के लिए प्रेरणास्रोत बन गया हैl. उनके इस उपलब्धि पर उनके वरिष्ठ अधिकारियों ने बधाई दी है तथा आगे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए शुभकामनाएं दी हैंl.

बता दें कि दीया गांव के किसान दयाराम यादव के तीन पुत्र हैं. बड़े पुत्र संजय यादव घर पर ही रहकर खेती बारी का काम करते हैं., दूसरे पुत्र अरविंद यादव प्राइवेट जॉब में हैं और तीसरे पुत्र गोरखनाथ यादव कासोली जिला दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़ में 17वीं बटालियन में आईआरबी में आरक्षक क्रमांक 359 पर पदस्त हैं.

इन्होंने रायगढ़ ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी में छत्तीसगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा 25 से 27 जुलाई तक तीन दिवसीय राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता 2025 बालक वर्ग आयोजित हुई. प्रतियोगिता में प्रदेश भर के 33 जिलों के बालक खिलाड़ियों ने 12 इवेंट में अपनी योग प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रदेश भर में चौथा स्थान हासिल किया. दंतेवाड़ा जिले के तरफ से प्रतियोगिता के नायक बने गोरखनाथ यादव. इन्होंने 2 गोल्ड मेडल जीत कर दो जनपदों दंतेवाड़ा और चंदौली का नाम रोशन किया.l

यह न केवल सुरक्षा बलों में सेवा कर रहे जवानों के लिए प्रेरणास्रोत है, बल्कि दोनों जिले के युवाओं के लिए भी एक प्रेरणादायक उदाहरण है कि योग और अनुशासन के माध्यम से अंतरराज्यीय स्तर पर भी पहचान बनाई जा सकती है.

उनके इस उपलब्धि पर उनके वरिष्ठ अधिकारियों ने बधाई दी है तथा आगे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए शुभकामनाएं दी हैं. वहीं दंतेवाड़ा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष भगत राम साहू, योग शिक्षक पारस ठाकुर, उर्मिला साहू, छबील साहू, गंगाधर नेताम, लक्ष्मी सार्वा जुम्मनलाल साहू, किरण भदौरिया, राजेश सिन्हा, सरिता साहू, हेमलता नाग, रुक्मणी कलिहारी, पूर्णिमा साहू, किरण विश्वकर्मा, ममता किरण साहु, रितु पूर्णिमा, राधा आदि ने सभी विजयी खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धियों पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इसी प्रकार गोरखनाथ यादव के पैतृक गांव दीया रामपुर मेंपरिवार जनो व सगे संबंधियों ने मिष्ठान बाटकर हर्ष ब्यक्त करते हुए इस कामयाबी पर बधाई दी है l

थाना बलुआ पुलिस टीम द्वारा छलपूर्वक असली नोट की तरह चुरन वाली नोट को चलाने वाले 04 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

श्रीप्रकाश यादव,चन्दौली। आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु दिये गये आदेश व निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अनंत चन्द्रशेखर, अपर पुलिस अधीक्षक सदर व रघुराज, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक डॉ0 आशीष कुमार मिश्रा थाना बलुआ के नेतृत्व मे 21.07.2025 को पुलिस टीम ग्राम रमौली में मौजूद थी कि मुखबिर द्वारा बताया गया कि कुछ लोगों का ग्रुप जो असली नोटों के बीच में नकल नोटों को लगाकर ठगी का कार्य करते है।

मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा टेढी पुलिया नहर पहुंची ही थी कि कुछ दूर नहर के आगे दो मोटर साइकिल आती हुयी दिखाई दी जिनको रुकने का इशारा किया गया तो उक्त दोनों बाइक पर सवार व्यक्ति पीछे मुड़ कर भागने लगे जिन्हें पुलिस टीम द्वारा घेरान्दी कर पकड़ लिया गया।

बाइक सं0- UP65BP6629 होंडा सीवी साइन को चला रहे व्यक्ति की पहचान अरबिंद राजभर पुत्र नन्दु राजभर निवासी सराय थाना देवगाँव जिला आजमगढ उम्र 40 वर्ष तथा पीछे बैठे व्यक्ति की पहचान सरताज आलम पुत्र सहरे आलम निवासी कस्बा धानापुर थाना धानापुर जिला चन्दौली उम्र 42 वर्ष के रुप में हुई।

दूसरी बाइक सं0- UP65FC3280 हीरो स्प्लेण्डर प्लस को चला रहे व्यक्ति की पहचान पवन यादव पुत्र मूलचन्द यादव निवासी सिपांवा मुस्तफाबाद थाना सैदपुर जिल गाजीपुर उम्र 25 वर्ष तथा पीछे बैठे व्यक्ति की पहचान अब्दुल बुरूज पुत्र अब्दुल बाकी निवासी J- 14/119 काजी सहदुल्लापुर थाना जैतपुरा जनपद वाराणसी उम्र 30 वर्ष के रुप में हुई।

जिनके कब्जें से 58 गड्डी चूरन वाली नम्बर 200 की नकली नोट, 04 नोट असली 200 रू0 और 02 मोटरसाइकिल को बरामद कर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 172/2025 धारा 318(2) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ विवरण-

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग असली नोटों के बीच में चूरन वाली नोटों को लगाकर लोगों के साथ ठगी इस प्रकार करते है कि पहले उन्हें कुछ असली नोट देते है और बताते हैं कि यह नकली नोट है जिसे आप मार्केट में आसानी से चला सकते है जिससे लोगों को हम लोगों पर विश्वास हो जाता है और उसके बाद हम लोग उनके विश्वास का फायदा उठाकर उन लोगों को असली नोट की जगह दुगना नकली चूरन वाली नोट देकर ठगी का कार्य करते हैं और लोग लालचवश हमारे जाल में फंस जाते है।

हम लोग नोटों की जो गड्डी लोगों को देते है उसके दोनों किनारों पर असली नोट होती है तथा बीच में पूरा नोट चूरन वाली होती है। हम लोग पूरे बण्डल को सफेद पारदर्शी टेप से बाइडिंग कर देते हैं जिससे मौके पर लोग बण्डल को खोल नहीं पाते है और हम लोगों को वहाँ से भागने का मौका मिल जाता है। अगर यह काम हो जाता तो हम लोगों को 30% कमीशन मिलता।

अभियुक्तों का विवरण-

1.अरबिंद राजभर पुत्र नन्दु राजभर निवासी सराय थाना देवगाँव जिला आजमगढ उम्र 40 वर्ष

2.सरताज आलम पुत्र सहरे आलम निवासी कस्बा धानापुर थाना धानापुर जिला चन्दौली उम्र 42 वर्ष

3.पवन यादव पुत्र मूलचन्द यादव निवासी सिपांवा मुस्तफाबाद थाना सैदपुर जिल गाजीपुर उम्र 25 वर्ष

4.अब्दुल बुरूज पुत्र अब्दुल बाकी निवासी J- 14/119 काजी सहदुल्लापुर थाना जैतपुरा जनपद वाराणसी उम्र 30

विवरण बरामदगी-

1.58 गड्डी 200 नम्बर की चूरन वाली नोट

2.04 गड्डी 200 रूपये की असली नोट

3.04 एन्ड्रायड मोबाइल फोन

4.एक मोटर साइकिल होण्डा सीबी साइन वाहन संख्या UP65BP6629

5.एक मोटर साइकिल हीरो स्प्लेण्डर प्लस वाहन संख्या UP65FC3280

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-

1.डॉ0 आशीष कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना बलुआ जनपद चन्दौली

2.उ0नि0 अमित कुमार मिश्रा चौकी प्रभारी मोहरगंज थाना बलुआ जनपद चन्दौली

3.उ0नि0 अमित सिंह चौकी प्रभारी मारूफपुर थाना बलुआ जनपद चन्दौली

4.हे0का0 उपेन्द्र सिंह थाना बलुआ जनपद चन्दौली

5.का0 रमेश चौहान थाना बलुआ जनपद चन्दौली

6.का0 अल्ताफ अहमद थाना बलुआ जनपद चन्दौली