बुलडोजर कार्रवाई को लेकर AIMIM का तीखा हमला, बोले “न्याय नहीं, संविधान कुचलने का प्रतीक बन गया है बुलडोजर


संभल।बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने प्रशासन और सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एक बयान में पार्टी वक्ता ने कहा कि सम्भल से चला बुलडोजर अब पूरे हिंदुस्तान में गरज रहा है और यह खास तौर पर मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाकर चलाया जा रहा है।

वक्ता ने कहा कि बुलडोजर केवल मस्जिदों, मदरसों और खानकाहों पर ही नहीं चल रहा, बल्कि इसके जरिए संविधान को कुचलने की कोशिश की जा रही है। आज हालात ऐसे हो गए हैं कि बुलडोजर ही न्याय का प्रतीक बनता जा रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या देश में गलत जगह पर बने सभी धार्मिक स्थल केवल मुसलमानों के ही हैं? क्या ग्राम समाज या सरकारी भूमि पर बने ढांचे सिर्फ मुस्लिम समुदाय के ही हैं? उन्होंने आरोप लगाया कि चाहे बिजली की चेकिंग हो या अवैध निर्माण के नाम पर कार्रवाई, प्रशासन की नजर सिर्फ मुस्लिम मोहल्लों और इबादतगाहों पर ही जाती है। क्या दूसरे धर्मों के सभी लोग पूरी तरह नियमों का पालन कर रहे हैं—

इस पर कभी समान रूप से जांच क्यों नहीं होती? AIMIM वक्ता ने कहा कि मुसलमानों को टारगेट कर देशभर में हताश और निराश करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी और उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी लगातार इस “बुलडोजर राजनीति” के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे और कानूनी व लोकतांत्रिक तरीके से संघर्ष जारी रहेगा। प्रशासन द्वारा न्यायालय के आदेश पर कार्रवाई के दावे पर वक्ता ने कहा कि कई मामलों में न्यायालय का आदेश आने से पहले ही कार्रवाई कर दी जाती है और प्रभावित लोगों को इतना कम समय दिया जाता है कि वे अदालत तक पहुंच भी नहीं पाते। उन्होंने कहा कि न्यायपालिका पर उन्हें पूरा भरोसा है और यदि उचित समय दिया जाए तो न्याय अवश्य मिलेगा।

अंत में वक्ता ने कहा कि AIMIM संविधान को बचाने वाली ताकत है और संविधान को कमजोर करने वाली हर कोशिश का डटकर मुकाबला किया जाएगा।
अब्दुल ग़फ़ूर सलामी डे पर छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन, शिक्षाविदों ने किया योगदान का स्मरण

Sambhal ।जनपद सम्भल के थाना हयातनगर क्षेत्र सरायतरीन स्थित फ़ैज़ गर्ल्स इंटर कॉलेज में वार्षिक कार्यक्रम स्थापना दिवस एवं अब्दुल ग़फ़ूर सलामी डे अत्यंत हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर कार्यक्रम को यादगार बना दिया। कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं द्वारा हम्द और नात से हुई, जिसने पूरे माहौल को आध्यात्मिक रंग में रंग दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एम.जी.एम. कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर योगेन्द्र सिंह रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के साथ सांस्कृतिक गतिविधियाँ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने विद्यालय के अनुशासन, शैक्षिक वातावरण और निरंतर प्रगति की सराहना की। स्थापना दिवस के अवसर पर छात्राओं ने कव्वाली, देशभक्ति गीत और एक्शन सांग्स की शानदार प्रस्तुतियाँ दीं। नन्ही छात्राओं के एक्शन सांग्स ने दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरीं, जबकि कव्वाली की सुरीली प्रस्तुति ने पूरे पंडाल को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर वक्ताओं ने समाज और शिक्षा के क्षेत्र में अब्दुल ग़फ़ूर सलामी के अतुलनीय योगदान को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा के प्रसार में उनके द्वारा किए गए कार्य सदैव प्रेरणास्रोत रहेंगे। कार्यक्रम में चौधरी अशरफ़ अली, सैयद हुसैन अफ़सर, मुख्तार हुसैन, ज़ियाउरहमान, नवाब हसन और नसीम अहमद ने भी अपने विचार रखे और छात्राओं का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में मेधावी छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबंधक कलीम अशरफ ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावक, गणमान्य नागरिक एवं स्कूल स्टाफ मौजूद रहा। अंत में प्रधानाचार्या जहाँआरा तबस्सुम ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन आलिया और रुश्दा ने संयुक्त रूप से किया, जबकि अध्यक्षता सैयद हुसैन अफ़सर ने की।
संभल हिंसा मामले में कोर्ट ने तत्कालीन सीओ अनुज चौधरी और इंस्पेक्टर अनुज तोमर सहित कई पुलिसकर्मियों पर F I R दर्ज करने का दिया आदेश
संभल। संभल हिंसा मामले में चंदौसी की सीजेएम कोर्ट ने तत्कालीन सीओ अनुज चौधरी और इंस्पेक्टर अनुज तोमर सहित कई पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. यह आदेश घायल युवक आलम के पिता यामीन की याचिका पर आया. आरोप है कि आलम को गोली मारी गई थी हालांकि एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा कि एफआईआर फिलहाल दर्ज नहीं होगी और आदेश के खिलाफ अपील की जाएगी।
उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा से जुड़े मामले में अदालत के आदेश के बाद नया मोड़ आ गया है. चंदौसी स्थित मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) विभांशु सुधीर ने तत्कालीन सीओ अनुज चौधरी और इंस्पेक्टर अनुज तोमर समेत 15-20 पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है यह आदेश हिंसा में घायल युवक के पिता यामीन की याचिका पर दिया गया।

याचिका में आरोप लगाया गया है कि आलम नाम का युवक सामान बेचने गया था, उसी दौरान उसे गोली मार दी गई। यामीन ने अपनी अर्जी में तत्कालीन सीओ अनुज चौधरी और संभल सदर कोतवाली के तत्कालीन इंस्पेक्टर अनुज तोमर सहित 15 से 20 पुलिसकर्मियों को आरोपी बनाते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी अदालत ने सभी तथ्यों पर सुनवाई के बाद पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश जारी कर दिया।

हालांकि, अदालत के आदेश के बाद संभल के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने मौखिक रूप से जानकारी दी है कि एएसपी अनुज चौधरी और इंस्पेक्टर अनुज तोमर सहित संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ फिलहाल एफआईआर दर्ज नहीं की जाएगी. एसपी ने कहा कि इस आदेश के खिलाफ अदालत में अपील की जाएगी।उन्होंने यह भी बताया कि संभल हिंसा मामले में पहले ही न्यायिक जांच (ज्यूडिशल इंक्वायरी) हो चुकी है और जिन पुलिसकर्मियों के खिलाफ आदेश दिया गया है, उनकी जांच पूरी की जा चुकी है।

वर्तमान में अनुज चौधरी एएसपी के पद पर प्रमोशन के बाद फिरोजाबाद जिले में तैनात हैं, जबकि उस समय संभल सदर कोतवाली के इंस्पेक्टर रहे अनुज तोमर अभी संभल जिले की चंदौसी कोतवाली में तैनात हैं.
अदालत के इस आदेश और पुलिस प्रशासन के रुख के बाद मामला और संवेदनशील हो गया है पुलिस विभाग में हलचल है और अब यह देखना होगा कि अपील पर अदालत क्या रुख अपनाती है।
Sambhal प्रियंका गांधी के जन्मदिन पर नन्ही बच्ची ने काटा केक, AIMIM के बयान पर कांग्रेस का पलटवार
जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने केक काटकर खुशी जाहिर की। कार्यक्रम की खास बात यह रही कि प्रियंका गांधी के जन्मदिन का केक एक नन्ही बच्ची वरदा फात्मा ने काटा, जिसे लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला।

कार्यक्रम के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष आरिफ तुर्की ने कहा कि प्रियंका गांधी देश की उन जुझारू नेताओं में शामिल हैं, जो दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों की आवाज़ सड़क से लेकर संसद तक मजबूती से उठाती रही हैं। उन्होंने बताया कि जन्मदिन के मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यह संकल्प लिया है कि वे प्रियंका गांधी के नेतृत्व में पूरी निष्ठा और मेहनत के साथ जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने का कार्य करेंगे। AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी द्वारा कांग्रेस के इतिहास को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जिलाध्यक्ष ने तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि आज़ादी की लड़ाई से लेकर देश के विकास तक कांग्रेस और गांधी परिवार का योगदान किसी से छिपा नहीं है। स्वर्गीय इंदिरा गांधी और स्वर्गीय राजीव गांधी ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, ऐसे महान नेताओं के बारे में इस तरह के बयान देना बेहद शर्मनाक है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस तरह की बयानबाज़ी से सीधे तौर पर भारतीय जनता पार्टी को फायदा पहुंचाने का काम किया जाता है। कार्यक्रम में बच्ची से केक कटवाने को लेकर जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रियंका गांधी स्वयं एक महिला नेता हैं, इसलिए एक नन्ही बच्ची के हाथों केक कटवाना महिला सशक्तिकरण और भविष्य की पीढ़ी के सम्मान का प्रतीक है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे और सभी ने प्रियंका गांधी के दीर्घायु होने की कामना की।
Sambhal बीजेपी नेता गुलफाम सिंह यादव हत्याकांड में पुलिस का तगड़ा एक्शन, नौ आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट
सम्भल जनपद के जुनावई थाना क्षेत्र के गांव दबथरा में हुए बीजेपी नेता गुलफाम सिंह यादव की सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा और कड़ा कदम उठाया है। इस हत्याकांड में नामजद पूर्व सपा ब्लॉक प्रमुख रवि यादव, उसके पिता महेश यादव समेत कुल नौ हत्यारोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस की इस कार्रवाई से आरोपियों में हड़कंप मचा हुआ है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि आर्थिक लाभ के लालच में इस हत्या की बड़ी साजिश रची गई थी। आरोप है कि पूर्व ब्लॉक प्रमुख रवि यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर जेल में बंद एक अपराधी को हायर किया और खतरनाक कैमिकल से बना जहरीला इंजेक्शन तैयार करवाया। इसी जहरीले इंजेक्शन के जरिए बीजेपी नेता गुलफाम सिंह यादव की हत्या की गई, जिससे यह मामला बेहद सनसनीखेज बन गया। घटना के बाद से ही पुलिस लगातार इस मामले की गहन जांच कर रही थी। पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद पुलिस ने सभी नौ आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की। जिलाधिकारी से अनुमति मिलने के बाद अब इन आरोपियों की अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों की कुर्की की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। इस मामले को लेकर सम्भल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि अपराधियों में कानून का डर बना रहे।
संभल-गजरौला रेल लाइन का विस्तार जल्द हो, जागरूकता अभियान में पीएम व रेल मंत्री को भेजे गए पत्र

संभल: संभल-गजरौला रेल लाइन के विस्तार की मांग को लेकर अधिवक्ता व समाजसेवी चौ रविराज चाहल के नेतृत्व में चलाए जा रहे जागरूकता अभियान में स्थानीय समाजसेवी संगठनों ने प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को पत्र एवं ईमेल भेजकर रेल बजट में विस्तार मंजूर करने की अपील की।

इस अवसर पर हिंदू जागृति मंच के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा ने कहा कि संभल श्री कल्कि भगवान के अवतार के रूप में जाना जाता है और लाखों श्रद्धालु यहां आते हैं। रेल लाइन का विस्तार होने से श्रद्धालुओं की आने-जाने में सुविधा होगी।

शोभित गुप्ता ने बताया कि रेल लाइन विस्तार की मांग लगातार लगभग पांच दशक से उठ रही है और इसे रेल बजट में शामिल करना अत्यंत आवश्यक है। दुर्वेश सैनी ने कहा कि पूर्व सांसद सतपाल सैनी भी इस दिशा में प्रयास कर चुके हैं, लेकिन अभी तक बजट मंजूर नहीं हुआ।

अधिवक्ता चौ रविराज चाहल ने कहा कि शहर के अन्य जागरूक नागरिकों को भी पत्र भेजने और अभियान में शामिल होने की आवश्यकता है, ताकि सरकार तक आवाज़ पहुंचे।

इस मौके पर अजय शर्मा, शोभित गुप्ता और दुर्वेश सैनी सहित अन्य समाजसेवी मौजूद रहे।
संभल गजरौला रेल लाइन विस्तारीकरण की मांग तेज


आज संभल गजरौला रेल लाइन विस्तारीकरण की मांग को लेकर अधिवक्ता व समाजसेवी चौ रविराज चाहल द्वारा चलाये जा रहें जागरूकता अभियान के अंतर्गत इतिहास संकलन समिति, संभल,, केमिस्ट एसोसिएशन संभल, हिंदू जागृति मंच, संभल के प्रदेश अध्यक्ष महोदय श्री अजय शर्मा जी द्वारा माननीय प्रधानमंत्री महोदय व मान्य रेल मंत्री महोदय को पत्र ईमेल का रेल लाइन विस्तारीकरण  हेतु रेल बजट मंजूर की जाने की मांग की।
रोजगार ईश्वर देता है, नफरत नहीं, तोगड़िया के बयान पर आरिफ तुर्की का पलटवार
Sambhal । बुधवार को सम्भल पहुंचे अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक प्रवीण तोगड़िया द्वारा मंच से हिंदुओं से खरीदारी हिंदुओं से करो, रोजगार हिंदुओं को दो जैसे आह्वान पर अब तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं। इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जिलाध्यक्ष आरिफ तुर्की ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि देश के लिए यह बड़े अफसोस की बात है कि जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं।

आरिफ तुर्की ने कहा कि भारत देश संविधान से चलता है और इसकी बुनियाद भाईचारे पर टिकी है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि रोजगार किसी के बस की बात नहीं है, ईश्वर सभी को रोजगार देता है और व्यापार व नौकरी गुणवत्ता और व्यवहार के आधार पर चलते हैं, न कि धर्म के आधार पर। उन्होंने कहा कि कोई भी खरीदार यह नहीं देखता कि सामने वाला हिंदू है या मुस्लिम, बल्कि यह देखा जाता है कि वह अच्छा डॉक्टर है या नहीं, कपड़े की क्वालिटी कैसी है और व्यापारी का व्यवहार कैसा है। क्वालिटी होगी तो व्यापार अपने आप चलेगा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह मुल्क सभी का है और इसमें सभी का बराबरी का हक है। देश नफरत से नहीं बल्कि भाईचारे और मोहब्बत से आगे बढ़ेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग धर्म का इस्तेमाल सियासत के लिए कर रहे हैं, जबकि धर्म और राजनीति अलग-अलग चीजें हैं। आरिफ तुर्की ने अपील की कि हर धर्म के लोगों को अपने धर्म पर मजबूती से चलना चाहिए, लेकिन धर्म को राजनीति में नहीं घसीटना चाहिए। ऐसे बयानों से बचना चाहिए और समाज में अमन, भाईचारा और मोहब्बत बनाए रखनी चाहिए।
सीआईसी कप क्रिकेट टूर्नामेंट में एफआर इंटर कॉलेज की टीम बनी चैंपियन
जनपद संभल की चंदौसी में चार दिनों से आयोजित हो रही सीआईसी कप क्रिकेट टूर्नामेंट में एफआर इंटर कॉलेज की टीम बनी चैंपियन।
जनपद संभल की चंदौसी में स्थित चंदौसी इंटर कॉलेज चंदौसी के संस्थापक बाबू ब्रजकिशोर गुप्ता की स्मृति में पिछले 13 वर्षों से लगातार सीआईसी कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है जिसमें आसपास के सभी स्कूलों की टीमें प्रतिभाग करती हैं इस प्रतियोगिता का आज फाइनल मुकाबला था जिसमें सरदार सिंह इंटर कॉलेज नरौली और एफआर इंटर कॉलेज चंदौसी की टीमों के बीच मुकाबला खेला गया।
जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए एफआर इंटर कॉलेज की टीम ने 16 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 151 बनाए और नरौली की सरदार सिंह इंटर कॉलेज की टीम को 152 रन का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में सरदार सिंह इंटर कॉलेज की टीम लक्ष्य से पहले ही ऑल आउट हो गई और इस तरह से इस बार एफआर इंटर कॉलेज की टीम चैंपियन बन गई।
इस अवसर पर प्रतियोगिता आयोजित करने वाले चंदौसी इंटर कॉलेज चंदौसी के प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार ने बताया कि वह पिछले 13 वर्षों से इस प्रतियोगिता को लगातार आयोजित कर रहे हैं यह प्रतियोगिता स्कूल के संस्थापक बाबू ब्रजकिशोर गुप्ता जी की स्मृति के अवसर पर आयोजित की जाती है इस प्रतियोगिता को आयोजित करने का एकमात्र उद्देश्य प्रतियोगिता में प्रतिभा करने वाले खिलाड़ियों में टीम भावना उत्पन्न करना है।
भारतीय किसान यूनियन की बैठक में किसानों की समस्याओं के समाधान पर बल
संभल! भारतीय किसान यूनियन (बी आर एस एस) भारत राष्ट्रीय सेवक संघ द्वारा शनिवार को ग्राम - मवई डोल में इस्माइल खां के नेतृत्व में जन जागरण बैठक का आयोजन किया गया ! बैठक की अध्यक्षता सेवक सैनी एवं संचालन निर्देश कुमार उर्फ मोनू ने किया !
बैठक को संबोधित हुए जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी ने कहा कि जन जागरण अभियान किसान, मजदूर एवं और मजलूमों की आवाज बुलंद करने के उद्देश्य से  चलाया जा रहा है ! संगठन विस्तार को लेकर की जाने वाली बैठकें आमतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की एकजुटता और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए रणनीति बनाने के उद्देश्य से आयोजित की जाती हैं। जब तक किसान एकजुट नहीं होंगे, उनकी आवाज सरकार तक मजबूती से नहीं पहुंचेगी। बैठक के मुख्य उद्देश्य गांव-गांव जाकर नए किसानों को संगठन से जोड़ना और उन्हें संगठन की कार्यप्रणाली के बारे में बताना है ! साथ ही किसानों की स्थानीय स्तर पर खाद, बीज, बिजली आपूर्ति और आवारा पशुओं जैसी समस्याओं पर विचार-विमर्श कर मजबूती से समस्याओं का समाधान कराना है ! भ्रष्टाचार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ जनपद स्तर पर फैले भ्रष्टाचार के कारण जनता को शत प्रतिशत नहीं मिल पा रहा है ! कार्यकारिणी द्वारा संगठन विस्तार करते हुए अशरफ तुर्की को जिला सचिव (अ. मो.) संभल, मुशाहिद अली को ग्राम संगठन मंत्री, रईस अहमद को ग्राम महासचिव, मोज्जम अली को ग्राम महासचिव ग्राम सचिव, कय्यूम अली को युवा ब्लॉक सचिव असमोली, यूनुस अली को नगर सचिव संभल नियुक्त किया गया !
बैठक में जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी, जिला संगठन मंत्री चौ. ऋषिपाल सिंह, जिला महामंत्री (अ. मो.) इस्माइल खां, युवा जिला मीडिया प्रभारी निर्देश कुमार उर्फ मोनू, ब्लॉक महासचिव संभल डॉ. धीरेन्द्र त्यागी, युवा ब्लॉक उपाध्यक्ष सुफियान पाशा, तहसील संरक्षक सेवक सैनी, युवा तहसीलप्रभारी राजीव कुमार, अशरफ तुर्की, अरकान प्रधान, मो. हसन, मुस्कुरान अली, यूसुफ अली, इकरार अली, अनीश अहमद, हाजी इब्राहिम, मुनाजिर अली, कय्यूम तुर्की, हाजी ताहिर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे !