मां पाटेश्वरी शक्ति संवाद में 15 महिलाओं ने रखीं समस्याएं
*पारिवारिक प्रमाण पत्र न मिलने की पीड़ा पहुंची मंडलायुक्त तक*
*मंडलायुक्त बोले— महिलाओं के मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं*
*गोण्डा, 12 जनवरी 2026* - महिलाओं की समस्याओं के त्वरित, संवेदनशील और प्रभावी समाधान के उद्देश्य से आयोजित *मॉं पाटेश्वरी शक्ति संवाद* कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को मंडलायुक्त कार्यालय, गोण्डा में विशेष महिला जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस जनसुनवाई में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आई कुल 15 महिलाओं ने अपनी व्यक्तिगत, पारिवारिक, राजस्व एवं भूमि विवाद से जुड़ी समस्याएं मंडलायुक्त के समक्ष रखीं।
कार्यक्रम के दौरान मंडलायुक्त ने एक-एक कर सभी महिलाओं की शिकायतों को गंभीरता से सुना और स्पष्ट शब्दों में कहा कि महिलाओं से जुड़ी समस्याओं के निस्तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी प्रकरणों की तत्काल, निष्पक्ष और विधिसम्मत जांच कर समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि पीड़ित महिलाओं को अनावश्यक रूप से कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें।
इस अवसर पर अपर आयुक्त न्यायिक मीनू राणा, संयुक्त विकास आयुक्त राकेश कुमार पाण्डेय तथा उपायुक्त खाद्य विजय प्रभा भी उपस्थित रहीं और उन्होंने संबंधित प्रकरणों में विभागीय स्थिति से मंडलायुक्त को अवगत कराया।
जनसुनवाई के दौरान पारिवारिक प्रमाण पत्र से जुड़ा एक संवेदनशील मामला सामने आया। एक महिला प्रार्थिनी ने बताया कि उसके माता-पिता का निधन हो चुका है और परिवार में कोई भाई जीवित नहीं है। वर्तमान में वह और उसकी बहन बीना श्रीवास्तव ही वैध उत्तराधिकारी हैं, जिनके नाम ग्राम नरहरपुर, तहसील मनकापुर में राजस्व अभिलेखों में वरासत के रूप में दर्ज हैं।
प्रार्थिनी ने बताया कि आवास विकास कॉलोनी, भरतपुरी योजना, गोण्डा स्थित मकान संख्या-264 में नगर पालिका स्तर पर वरासत दर्ज कराने के लिए परिवार जन प्रमाण पत्र आवश्यक है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी सदर को आवेदन दिया गया, जिसे जांच हेतु तहसील मनकापुर भेजा गया। वहां परिवार रजिस्टर की नकल मांगी गई, लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा यह कहकर नकल देने से इंकार कर दिया गया कि दोनों बहनें पिछले लगभग 40 वर्षों से गांव में निवास नहीं कर रही हैं। परिवार रजिस्टर की नकल न मिलने से प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है, जिससे मकान की वरासत भी लंबित है। मंडलायुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए समाधान के निर्देश दिए।
इसी जनसुनवाई में थाना कौड़िया क्षेत्र के ग्राम लोनियनपुरखा, मौजा रूकमंगदपुर निवासी विद्यावती पत्नी सरदार ने विवादित भूमि पर अवैध कब्जा एवं निर्माण कार्य रोके जाने की मांग को लेकर अपनी पीड़ा रखी। पीड़िता ने बताया कि गाटा संख्या-678 में उनके पति सहखातेदार थे, जिनका हिस्सा उन्होंने विधिवत दानपत्र के माध्यम से प्राप्त किया है। इस भूमि को लेकर विपक्षीगण के साथ विवाद चल रहा है, जिसका मामला सिविल जज न्यायालय में विचाराधीन है। पीड़िता ने बताया कि न्यायालय में मामला लंबित होने के बावजूद विपक्षी दबंगई के बल पर भूमि पर निर्माण कार्य कर रहे हैं तथा विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने आशंका जताई कि यदि समय रहते प्रशासनिक हस्तक्षेप नहीं हुआ, तो उन्हें अपूरणीय क्षति हो सकती है। उन्होंने प्रशासन से तत्काल प्रभावी कार्रवाई कर निर्माण कार्य रुकवाने तथा सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की।
इसके अतिरिक्त तहसील तरबगंज के ग्राम गढ़ी निवासी श्रीमती कबूतरा ने अपनी पट्टा भूमि गाटा संख्या-25 (0.2020 हेक्टेयर) एवं गाटा संख्या-38 (0.1250 हेक्टेयर) पर जबरन अवैध कब्जा किए जाने और निरंतर हस्तक्षेप की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि गांव के ही कुछ लोग उनकी पट्टा भूमि पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं तथा विरोध करने पर गाली-गलौज और जान-माल की धमकी दी जा रही है। पीड़िता ने प्रशासन से भूमि पर उनका कब्जा सुरक्षित कराए जाने और दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की।
जनसुनवाई के समापन पर मंडलायुक्त महोदय ने स्पष्ट किया कि मां पाटेश्वरी शक्ति संवाद केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि महिलाओं को न्याय दिलाने का एक सशक्त मंच है। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप महिलाओं की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा और किसी भी महिला के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
मंडलायुक्त ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राप्त प्रकरणों की नियत समयावधि में जांच कर स्पष्ट आख्या प्रस्तुत करें, ताकि पीड़ित महिलाओं को शीघ्र न्याय मिल सके। उन्होंने महिलाओं को भरोसा दिलाया कि प्रशासन उनके साथ खड़ा है और प्रत्येक मामले में निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
2 hours and 54 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1