India

Apr 30 2024, 20:00

पीएम मोदी ने अमित शाह को लिखा पत्र, अनुच्छेद 370 और सीएए को लेकर की गृह मंत्री की सराहना

#pm_modi_wrote_a_letter_to_amit_shah

देश में लोकसभा चुनाव की शुरूआत हो गई है। अब तक दो चरणों के लिए वोटिंग हो चुकी है, वहीं और पांच चरण के लिए वोट डाले जाने हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिठ्ठी लिखी है।चिट्ठी में पीएम मोदी ने अमित शाह की तारीफ की है और चुनाव में जीत के लिए शुभकामनाएं भी दी है।बता दें, कि अमित शाह गुजरात के गांधीनगर संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हैं।

पत्र की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, ‘मेरे साथी कार्यकर्ता अमित शाह जी, आपको यह पत्र लिखते हुए आशा करता हूं कि आप कुशल मंगल से होंगे। 13 साल की उम्र में आपने आपात‌काल के खिलाफ खड़े लोगों को सहयोग देते हुए अपने सार्वजनिक जीवन की शुरुआत की। 40 के दशक से जनकल्याण के विभिन्न कार्यों में आपने मेरे साथ काम किया, तभी से ही मैंने आपका समाज सेवा और भारत के उत्थान के प्रति अटूट समर्पण करीब से देखा है। पार्टी का अध्यक्ष सरहते हुए आपने ऐतिहासिक सदस्यता अभियान चलाए, जिसके परिणामस्वरुप हमने बीजेपी को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनाने के अपने साझा सपने को साकार किया।

पीएम ने आगे लिखा, भारत के गृह मंत्री रहते हुए अनुछेद 370 समाप्त करने से लेकर सीएए एवं भारतीय न्याय संहिता जैसे महत्वपूर्ण नीतियों को पारित करवाना और नए सहकारिता मंत्रालय की जिम्मेदारी का निष्ठापूर्वक निर्वहन करना केंद्रीय मंत्री के रूप में आपने अनेक महत्वपूर्ण निर्णयों में अहम भूमिका निभाई है। आप संसद में एक उत्कृष्ट वक्ता रहे हैं, और जटिल से जटिल मुद्दों को भी स्पष्ट हरीके से समझाने में सक्षम रहे हैं। आप राज्य और केंद्र सरकार में सफल मंत्री के साथ-साथ पार्टी के सबसे मूल्यवान कार्यकतों में से हैं, जो आज भी भाजपा के विस्तार और विकास की दिशा में दिन-रात काम कर रहे हैं। आप एक ओर जहां देश के विकास लिए सदैव तत्पर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र गांधीनगर के जनप्रतिनिधि की अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन भी शानदार तरीके से करते आये हैं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपकी कार्यशैली, अनुशासन और देश के प्रति आपकी अटूट निष्ठा के लिए गांधीनगर की जनता का स्नेह, उनकी सराहना एवं उनका समर्थन सदैव आपके साथ रखेगा।

प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई है कि अमित शाह एक बार फिर गांधीनगर सीट से जीत दर्ज कर संसद में पहुंचेंगे। पीएम मोदी ने अपने पत्र में लिखा है कि मुझे विश्वास है कि संसद में आप जनता जनार्दन का भरपूर आशीर्वाद लेकर आएंगे और नई सरकार में हम सब एक साथ मिलकर देशवासियों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने का हरसंभव प्रयास करेंगे। आप जैसे ऊर्जावान साथी मुझे संसद में मजबूती प्रदान करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी ने अमित शाह की सराहना करने के साथ ही कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर भी प्रहार किया है।मैं आपसे कांग्रेस पार्टी और उसके इंडी अलायंस के विभाजनकारी और भेदभावपूर्ण उद्देश्यों के विरुद्ध मतदाताओं को जागरूक करने का आग्रह करता हूं। उनका इरादा एससी, एसटी और ओबीसी समुदायों से आरक्षण छीनकर अपने वोट बैंक को देना है, भले ही धर्म के आधार पर आरक्षण असंवैधानिक है। वे लोगों की मेहनत की कमाई को छीनकर अपने वोट बैंक को देने पर तुले हुए हैं। कांग्रेस ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि वे 'विरासत कर' जैसे खतरनाक विचारों का समर्थन करेंगे। इन्हें रोकने के लिए देश को एकजुट होना ही होगा।

आखिर में पीएम मोदी ने भीषण गर्मी के बीच हो रहे चुनाव को लेकर देशवासियों के प्रति अपनी चिंता जाहिर की है। उन्होंने अपील करते हुए कहा है कि इन दिनों गर्मियां काफी बढ़ गई हैं और इनसे लोगों को होने वाली असुविधाओं से मैं अवगत हूं। मगर यह चुनाव राष्ट्र के भविष्य के लिए अत्यंत आवश्यक है. इसलिए मेरी लोगों से अपील है कि वे धूप तेज होने से पहले, सुबह-सुबह ही मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान कर आए। यह जरूरी है कि हमारे कार्यकर्ता बड़ी संख्या में लोगों बाहर निकालकर मतदान के लिए प्रोत्साहित करें।

India

Apr 30 2024, 13:37

कांग्रेस सरकार ने क्यों नहीं की कार्रवाई, प्रज्वल रेवन्ना पर सख्त अमित शाह ने पूछा सवाल

#amitshahspokeontheobscenevideocaserelatedtoprajwal_revanna

पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा के पोते और जेडी(एस) सांसद प्रज्वल रेवन्ना से जुड़ा 'अश्लील वीडियो' का मामला तूल पकड़ता दिख रहा है। महिलाओं से यौन उत्पीड़न को लेकर विवादों में घिरे सांसद प्रज्वल रेवन्ना को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।केंद्रीय गृह मंत्री व भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित शाह ने असम के गुवाहाटी में मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।उन्होंने कहा कि प्रज्वल रेवन्ना के मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने प्रज्वल रेवन्ना के मामले पर कांग्रेस पर हमला बोला।उन्होंने कहा कि ये सहन नहीं किया जा सकता है। बीजेपी देश की मातृशक्ति के साथ खड़ी है। इसके अपमान को स्वीकार नहीं किया जा सकता। मगर कर्नाटक में सरकार किसकी है? कांग्रेस सरकार ने अबतक कार्रवाई क्यों नहीं की है, प्रियका गांधी अपने सरकार से प्रश्न पूछें कि कार्रवाई क्यों नहीं की? जेडीएस उन पर आज बैठक कर कठोर कदम उठाए।

कांग्रेस ने अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की-शाह

एनडीए के लोकसभा उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना महिलाओं से यौन उत्पीड़न को लेकर विवादों में घिरे हैं। प्रियंका गांधी से लेकर कई विपक्षी नेता भाजपा पर तंज कस रहे हैं। अब गृह मंत्री अमित शाह ने जवाब दिया है।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, बीजेपी का रुख स्पष्ट है कि हम देश की 'मातृ शक्ति' के साथ खड़े हैं, देश की नारी शक्ति के साथ हैं। नरेंद्र मोदी जी का देश को एक कमिटमेंट है कि कहीं भी मातृ शक्ति के अपमान को सहन नहीं किया जा सकता। परंतु जो कांग्रेस पार्टी हम पर आरोप लगाना चाहती है, मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि वहां किसकी सरकार है? सरकार कांग्रेस पार्टी की है। उन्होंने अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की? हमें इस पर कार्रवाई नहीं करनी है क्योंकि यह राज्य की कानून व्यवस्था का मामला है, राज्य सरकार को इस पर कार्रवाई करनी है। प्रियंका गांधी हमसे सवाल पूछ रही हैं, नरेंद्र मोदी या मुझसे सवाल करने की जगह अपने मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री से सवाल करिए।"

हम जांच के पक्ष में हैं-शाह

गृह मंत्री ने आगे कहा, "हम जांच के पक्ष में हैं और हमारे सहयोगी जेडी(एस) ने भी इसके खिलाफ कार्रवाई करने की घोषणा की है, आज उनकी कोर कमेटी की बैठक है और कदम उठाए जाएंगे।" इस तरह की घटनाओं का सार्वजनिक जीवन में, समाज में या निजी तौर पर कहीं भी स्थान नहीं होना चाहिए। कठोर से कठोर कदम उठाए। ये भारतीय जनता पार्टी के स्टैंड अटल है और उस पर कोई कंफ्यूजन नहीं होना चाहिए। 

हजारों महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने का आरोप

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते और हासन सीट से मौजूदा जेडी(एस) सांसद और उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना पर हजारों महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है। उनकी नौकरानी की शिकायत पर उनके खिलाफ केस भी दर्ज हुआ है। प्रज्वल रेवन्ना का एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस घटना के बाद उनके घर में काम करने वाली कुक ने भी एफआईआर दर्ज कराई। कुक ने दावा किया कि वो रेवन्ना की पत्नी भवानी की रिश्तेदार है। होलेनरासीपुर थाने में दर्ज एफआईआर में कहा गया कि रेवन्ना घर में काम करने वाली महिलाओं को अपने कमरे में बुलाते थे। रेवन्ना पर आरोप है कि उन्होंने करीब 2976 महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया और उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए इनकी वीडियो भी बनाई। एक पेन ड्राइव में ये सभी वीडियो मिले हैं। इस मामले में जांच के लिए प्रदेश सरकार ने एसआईटी का गठन कर दिया है।

Streetbuzznews

Apr 30 2024, 08:40

"Rajveer Singh's Epic Culinary Extravaganza: GIBF With AAMSUTRA Lights Up Banjara Restaurant at Goldfinch Hotel Mumbai!"

Mumbai, 23rd April: The Goldfinch Hotel Mumbai's MIDC, Andheri East, shimmered with the glow of a star-studded evening as it played host to the Great Indian Buffet Festival with AAMSUTRA. The event, held at the Banjara Restaurant within the luxurious confines of the hotel, was a celebration of culinary excellence, creative energy, and entrepreneurial spirit.

The soirée attracted a constellation of luminaries from various fields, including entrepreneurs, celebrities, and prominent influencers, who added an unparalleled charm to the festivities. Among the esteemed guests was ace journalist and prominent influencer Rajveer Singh, whose presence elevated the event to new heights.

Preetie Joshi, renowned hospitality wizard, graced the occasion with her enchanting presence, while Harmeet Singh Gupta, director of U and I Entertainments, showcased his entrepreneurial prowess. Legal advice expert Advocate Amit Sharma added a touch of wisdom to the gathering, alongside a lineup of esteemed guests including Shubam Pancheshwar, CEO of Happen Recently Media, Vibha Narshana, CEO of Partra Events, Juveria Nusrat, CEO of Mistique Events, and Ace Photographer Roshan Kamble. Additionally, the event was attended by Irfan Shaukat, Tasneem Shaikh, Rajdev Singh, Chef Juliano Rodrigues, Nitika Gupta, Randeep Gujral, Priyanka Ajgaonkar, Ayesha Mohta, Neha Sanghavi, Guneet Sharma, Sonny Kaur, Roopam Lakhanpal, Kashifah Shaikh, Monish Talwar, Amar Kotekar, and many more celebrity influencers and entrepreneurs.

The evening unfolded with a sumptuous feast at the "GIBF with AAMSUTRA," featuring over 100 dishes curated by Executive Chef Mr. Sushant Biswas. From vibrant live counters to delectable mango desserts, each dish showcased the rich heritage of Indian cuisine with passion and finesse.

Guests were treated to live music and the excitement of watching an IPL match on screen, creating an atmosphere of celebration and camaraderie. The impeccable service of the Goldfinch Hotel team, led by Restaurant Manager Mr. Vijay Gupta, ensured that every moment was filled with warmth and hospitality.

Insightful conversations flourished between journalists, influencers, and the esteemed GM Mr. Subhadeep Dutta and F&B Manager Mr. Shailesh Salunkhe, fostering a sense of community and connection.

As the night concluded, guests departed with hearts full of gratitude, eagerly anticipating the next unforgettable celebration at Banjara Restaurant, Goldfinch Hotel Mumbai.

For media inquiries and coverage, please contact 7710030004.

Streetbuzznews

Apr 24 2024, 23:08

A Night to Cherish: Goldfinch Hotel's Banjara Restaurant Hosts a Memorable Birthday Bash for Influencer Rajveer Singh

Mumbai, 23rd April: The glittering city of Mumbai shimmered even brighter as the Goldfinch played host to an evening of unparalleled grandeur. Banjara Restaurant, within the lavish confines of the hotel, set the stage for a spectacular celebration in honor of the esteemed influencer, Rajveer Singh.

Amidst the radiant ambiance of Goldfinch Hotel Mumbai's MIDC, Andheri East locale, a constellation of luminaries converged to partake in this momentous occasion. Entrepreneurs, celebrities, prominent influencers, and esteemed creative personalities alike graced the event with their presence, adding a touch of glamour, sophistication, and creativity to the festivities.

In attendance were celebrated enchanting lady none other than hospitality wizard Preetie Joshi joining her was the notable entrepreneur Harmeet Singh Gupta, director of U and I Entertainments, lent his entrepreneurial prowess to the soirée, while legal advice expert Advocate Amit Sharma added a touch of wisdom to the gathering. Among other esteemed guests were Shubam Pancheshwar CEO of happen recently media, Vibha Narshana CEO Partra events, Juveria Nusrat CEO Mistique Events, Ace Photographer Roshan Kamble. The list of esteemed guest had some very creative and Prominent Influencers like Irfan Shaukat, Tasneem Shaikh, Rajdev Singh, Chef Juliano Rodrigues, Nitika Gupta, Randeep Gujral, Priyanka Ajgaonkar, Ayesha Mohta, Neha Sanghavi, Guneet Sharma, Sonny Kaur, Roopam Lakhanpal, Kashifah Shaikh, and many more celebrity influencers.

This birthday celebration couldn't be complete without the presence of Mumbai's very popular & esteemed creative influencers who took the party and social media by storm and elevated the evening to new heights in real and reel world.

The evening unfolded in a tapestry of culinary delights, as guests enjoyed the Great Indian Buffet Festival with more than 100 dishes, aptly named "GIBF with AAMSUTRA." Under the culinary wizardry of Executive Chef Mr. Sushant Biswas, guests embarked on a gastronomic journey through the diverse flavors of India's rich heritage. From sumptuous live counters to tantalizing mango desserts, each dish was a masterpiece crafted with passion and finesse.

As guests were treated to the thrill of experiencing party vibes with the live music and watching IPL match live on screen, adding an extra layer of excitement to the festivities. The impeccable service of the Goldfinch Hotel team, led by Restaurant Manager Mr. Vijay Gupta, ensured that every moment was infused with warmth and hospitality.

Amidst laughter and camaraderie, insightful conversations flourished between journalists, influencers, and the esteemed GM Mr. Subhadeep Dutta and F&B Manager Mr. Shailesh Salunkhe, further enriching the sense of community and connection.

As the night drew to a close, guests bid farewell with hearts full of gratitude and anticipation for the next unforgettable celebration at Banjara Restaurant, Goldfinch Hotel Mumbai.

For media inquiries and coverage, please contact 7710030004.

India

Apr 12 2024, 15:00

रामेश्वरम ब्लास्ट के आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी नेता अमित मालवीय का बड़ा आरोप, कहा-आतंकियों के लिए पनाहगाह बना बंगाल

#amitmalviyastatmentonrameshwarblastcasewestbengal 

कर्नाटक के बेंगलुरु में रामेश्वरम कैफे में हुए धमाके के मामले में एनआईए ने आज शुक्रवार को पश्चिम बंगाल से दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। चुनावी माहौल में इसे “लपकते” हुए भारतीय जनता पार्टी ने हवा दे दी है। बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि ममता बनर्जी के राज में बंगाल आतंकियों के लिए सुरक्षित पनागाह बन गया है। हालांकि, पश्चिम बंगाल पुलिस ने उनके दावे को झूठ बताया है। वहीं पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने भी भाजपा पर पलटवार किया है। 

भाजपा नेता और पश्चिम बंगाल भाजपा के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने बेंगलुरू विस्फोट के आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में भाजपा नेता ने लिखा कि 'एनआईए ने रामेश्वरम कैफे को दो मुख्य संदिग्धों को कोलकाता से गिरफ्तार किया है। जिनमें मुसाविर हुसैन शाजिब और अब्दुल मतीन अहमद ताहा शामिल हैं। दोनों आईएसआईएस की शिवमोगा या पश्चिम बंगाल सेल से जुड़े हो सकते हैं। दुर्भाग्य से ममता बनर्जी के कार्यकाल में बंगाल आतंकियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बन गया है।'

बंगाल पुलिस ने मालवीय के दावे को खारिज किया

वहीं, पश्चिम बंगाल पुलिस ने मालवीय के दावे को खारिज कर दिया है। बीजेपी नेता के पोस्ट का जवाब देते हुए पश्चिम बंगाल पुलिस ने कहा, “झूठ अपने सबसे बुरे स्तर पर! अमित मालवीय के किए गए दावों के विपरीत तथ्य यह है कि पश्चिम बंगाल पुलिस और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के संयुक्त अभियान में पूर्व मेदिनीपुर से रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है।”

पुलिस ने अपने अगले पोस्ट में कहा, “इस मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस की सक्रिय भूमिका को केंद्रीय एजेंसियों ने आधिकारिक तौर पर स्वीकार भी किया है। पश्चिम बंगाल कभी भी आतंकवादियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह नहीं रहा है और राज्य पुलिस अपने लोगों को नापाक गतिविधियों से सुरक्षित रखने के लिए हमेशा सतर्क रहेगी।”

टीएमसी का पलटवार

वहीं, टीएमसी ने भाजपा नेता के आरोपों पर पलटवार का है। अमित मालवीय के ट्वीट के कुछ ही देर बाद टीएमसी नेता कुणाल घोष ने दावा किया कि आरोपियों को बंगाल पुलिस की मदद से ही गिरफ्तार किया गया है। टीएमसी नेता ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि बंगलूरू विस्फोट मामले में बंगाल पुलिस ने अच्छा काम किया है। एनआईए ने भी बंगाल पुलिस की मदद को स्वीकारा है। किसी भी देश विरोधी ताकत के साथ सख्ती से निपटा जाएगा, लेकिन मैं भाजपा से पूछना चाहता हूं कि ये गिरफ्तारी कहां से हुई? कांथी से। हम सब जानते हैं कि भाजपा के किस नेता और उनके परिवार का वहां दबदबा है और कोंटाई से गैरकानूनी गतिविधियां चलाई जाती हैं। कांथी या कोंटाई भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी का क्षेत्र माना जाता है। टीएमसी नेता ने घटना की जांच की मांग की।

India

Mar 27 2024, 12:04

अमित शाह का बड़ा बयान, बोले-जम्मू-कश्मीर से अफस्पा हटाने पर करेंगे विचार

#amit_shah_said_will_consider_revoking_afspa_from_jammu_and_kashmir

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर को लेकर बड़ा दिया है। अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर से आर्म्ड फोर्स स्पेशल पावर्स एक्ट (AFSPA) हटाने पर विचार करेंगे। वहां मौजूद जवानों को वापस बुलाने का भी प्लान बनाया जा रहा है। इसके अलावा अमित शाह ने राज्य में सितंबर से पहले विधानसभा चुनाव कराने की भी बात कही है।

अब पुलिस बड़े ऑपरेशन लीड कर रही-शाह

अमित शाह ने एक मीडिया ग्रुप को दिए इंटरव्यू में अमित शाह ने कहा कि सरकार वहां से सैनिकों को वापस बुलाने और कानून व्यवस्था को अकेले जम्मू-कश्मीर पुलिस पर छोड़ने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस पर भरोसा नहीं किया जा सकता था लेकिन अब वे विभिन्न ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे हैं।  

फारूक-महबूबा को आतंकवाद पर बोलने का अधिकार नहीं-शाह

साक्षात्कार के दौरान, शाह ने विपक्षी नेता फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती पर निशाना साधा। शाह ने कहा कि दोनों नेताओं पर आतंकवाद पर बोलने का अधिकार नहीं है। अमित शाह ने कहा कि जब यहां आतंकवाद का दौर था, तब अब्दुल्ला इंग्लैंड के दौरे पर चले जाते थे। जितनी फर्जी मुठभेड़ें उनके समय में हुईं हैं, इतनी कभी नहीं हुईं हैं। पिछले पांच वर्षों में एक भी फर्जी मुठभेड़ नहीं हुई। बल्कि फर्जी मुठभेड़ों में शामिल लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। हम कश्मीर के युवाओं के साथ बातचीत करेंगे न कि उन संगठनों के साथ जिनकी जड़ें पाकिस्तान में हैं। 

आतंकवाद से जुड़े 12 संगठन बैन किए-शाह

अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने 12 संगठनों को बैन किया है, जिनके तार आतंकवाद से जुड़े थे। हमारी सरकार में टेरर फंडिंग से जुड़े 22 केस दर्ज किए गए हैं। 150 करोड़ की संपत्ति भी सीज की है। साथ ही 134 बैंक अकाउंट भी फ्रीज किए हैं।

क्या होता है एएफएसपीए

बता दें, एएफएसपीए सशस्त्र बलों के उन जवानों को अधिकार देता है, जो अशांत क्षेत्रों में काम कर रहे हैं कि अगर "सार्वजनिक व्यवस्था के रखरखाव" के लिए उन्हें जरूरत पड़ती है तो वे तालाशी, गिरफ्तारी और गोली चला सकतें हैं। सशस्त्र बलों के संचालन को सुविधाजनक बनाने के लिए अफस्पा के तहत किसी क्षेत्र या जिले को अशांत घोषित किया जाता है।

India

Mar 19 2024, 14:50

क्या एनडीए में शामिल होगी मनसे? दिल्ली में अमित शाह से मिले राज ठाकरे

# raj_thackeray_meets_amit_shah

फिर चुनावों का मौसम आ गया है। ये मौसम है, नए वादों और इरादों। वादा एक दूसरे के साथ आने का। इरादा, आने वाले पांच साल सत्ता का हिस्सा बन रहने का। यही वजह है कि चुनाव से पहले पूरे देश में बड़ा उलटफेर देखा जाता है। इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव की घोषणा हो गई है। इसके साथ ही कुछ नए साथी बनाए जा रहे हैं, तो कहीं पुराने साथी फिर मिल रहे हैं। लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र की राजनीति में भी उठापलट जारी है। महाराष्ट नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या राज ठाकरे की पार्टी का एनडीए से गठबंधन होने जा रहा है।

पिछले 24 घंटे की हलचल के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के एनडीए गठबंधन का हिस्सा बनना लगभग तय हो गया है। मनसे प्रमुख राज ठाकरे गठबंधन के फार्मूले को अंतिम रूप देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर मुलाकात की है।। अमित शाह और राज ठाकरे की इस मुलाकात के बाद मनसे की महायुति में एंट्री का ऐलान हो सकता है।

राज ठाकरे सोमवार को मुंबई से दिल्ली पहुंचे और जब वह अमित शाह से मिले तब भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावडे भी मौजूद थे। इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने राज ठाकरे से मुलाकात कर गठबंधन को लेकर बातचीत की और फिर दोनों नेता अमित शाह के आवास पर पहुंचे। अगर गठबंधन हो जाता है तो संभावना है कि मनसे को मुंबई दक्षिण और शिरडी की सीटें मिल सकती है। सूत्रों की मानें तो बीजेपी से मनसे ने यहीं दो सीटें मांगी हैं।

राज ठाकरे की अमित शाह से यह मुलाकात इस बात का संकेत है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में अपने गठबंधन को मजबूत करने के लिए राज ठाकरे के साथ गठबंधन की इच्छुक है। राज ठाकरे के एनडीए गठबंधन में शामिल होने से भाजपा को महाराष्ट्र में फायदे की उम्मीद है। राज ठाकरे स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे के भतीजे और उन्हीं की स्टाइल में फायर ब्रांड राजनीति करने के लिए जाने जाते हैं।

India

Mar 14 2024, 10:08

सीएए कानून कभी वापस नहीं लिया जाएगा, ये कोई समझौता नहीं”, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किया स्पष्ट

#unionhomeministeramitshahsayscaalawwillneverbetakenback 

केंद्र सरकार ने पूरे देश में नागरिकता संशोधन कानून लागू कर दिया है। गृह मंत्रालय ने 11 मार्च को नागरिकता संशोधन नियम को लागू कर दिया। सीएए लागू किए जाने के बाद से देश का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। सीएए लागू होने के साथ ही देश में कई तरह की अफवाहों और भ्रांतियों का बाजार गर्म होने लगा है। खासतौर से भारतीय मुसलमानों को लेकर। विपक्ष का कहना है कि सरकार सीएए को लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए लाई है, ताकि धार्मिक धुव्रीकरण किया जा सके।इसे लेकर हो रही राजनीति के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने स्पष्ट कर दिया कि सीएए यानी नागरिकता संशोधन कानून कभी भी वापस नहीं लिया जाएगा। शाह ने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार इसके साथ कभी समझौता नहीं करेगी।

सीएए को लेकर पूरे देश में जागरूकता फैलाएंगे-शाह

समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में अमित शाह ने इंडिया गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा, ‘इंडिया गठबंधन जानता है कि वह सत्ता में नहीं आएगा। सीएए बीजेपी की ओर से लाया गया है और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार इसे लेकर आई है। इसे रद्द करना असंभव है। सीएए कानून कभी वापस नहीं लिया जाएगा। हमारे देश में भारतीय नागरिकता सुनिश्चित करना हमारा संप्रभु अधिकार है, हम इससे कभी समझौता नहीं करेंगे। हम पूरे देश में इसके बारे में जागरूकता फैलाएंगे, ताकि जो लोग इसे रद्द करवाना चाहते हैं उन्हें जगह न मिले। केंद्रीय मंत्री ने उन आरोपों को खारिज कर दिया कि जिसमें कहा जा रहा था कि सीएए असंवैधानिक है। अमित शाह का कहना है कि यह संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन नहीं करता है।

नरेंद्र मोदी ने जो कहा है, वह पत्थर की लकीर है-शाह

विपक्ष के इस आरोप पर कि ‘भाजपा सीएए के जरिए नया वोट बैंक बना रही है’ पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘विपक्ष के पास कोई और काम नहीं है…उनका इतिहास है कि वे जो कहते हैं वह करते नहीं हैं, प्रधानमंत्री मोदी का इतिहास है कि जो भी भाजपा ने कहा है और नरेंद्र मोदी ने जो कहा है, वह पत्थर की लकीर है। पीएम मोदी की हर गारंटी पूरी होती है।’ उन्होंने यहां तक कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक में राजनीतिक फायदा है, तो क्या हमें आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई नहीं करनी चाहिए? उन्होंने यह भी कहा कि अनुच्छेद 370 को हटाना भी हमारे राजनीतिक फायदे के लिए था। हम 1950 से कह रहे हैं कि हम अनुच्छेद 370 को हटाएंगे।

ममता बनर्जी शरणार्थी और घुसपैठिए के बीच का अंतर नहीं समझतीं-शाह

सीएए नोटिफिकेशन पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बयान पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि 'वह दिन दूर नहीं है, जब बंगाल में भाजपा की सरकार होगी और तब हम घुसपैठ रोकेंगे। अगर आप (ममता बनर्जी) राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर इस तरह की राजनीति करेंगे और तुष्टिकरण की राजनीति के चलते घुसपैठ को बढ़ावा देंगे और शरणार्थियों के भारतीय नागरिकता लेने का विरोध करेंगे तो फिर लोग आपके साथ नहीं रहेंगे। ममता बनर्जी एक शरणार्थी और घुसपैठिए के बीच का अंतर नहीं समझती हैं।

विपक्ष झूठ की राजनीति कर रहे-शाह

विपक्षी पार्टियों द्वारा सीएए की अधिसूचना की टाइमिंग पर विपक्ष द्वारा सवाल उठाए जाने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, सारे विपक्षी दल, चाहे असदुद्दीन ओवैसी हों, राहुल गांधी, ममता बनर्जी हों या केजरीवाल हों ये लोग झूठ की राजनीति कर रहे हैं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बयान उस कि शरणार्थियों को नागरिकता देने से चोरी और बलात्कार के मामले बढ़ेंगे; का जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा, ‘भ्रष्टाचार उजागर होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री आपा खो बैठे हैं। वह नहीं जानते हैं कि ये सभी लोग पहले से ही भारत में आकर रह रहे हैं। अगर उन्हें इतनी ही चिंता है तो बांग्लादेशी घुसपैठियों की बात क्यों नहीं करते या रोहिंग्या का विरोध क्यों नहीं करते? वो वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं।

నిజంనిప్పులాంటిది

Mar 12 2024, 09:13

Amit Shah: నేడు బీజేపీ విజయ సంకల్ప సమ్మేళనం.. హాజరు కానున్న అమిత్ షా

Amit Shah: బీజేపీ నేత, కేంద్ర హోంమంత్రి అమిత్ షా ఇవాళ రాష్ట్ర పర్యటన షెడ్యూల్ ఖరారైంది. పర్యటనలో భాగంగా ఢిల్లీ నుంచి ప్రత్యేక విమానంలో మధ్యాహ్నం 1:20 గంటలకు బేగంపేట విమానాశ్రయానికి చేరుకుంటారు..

మధ్యాహ్నం 1:45 నుంచి 2:45 గంటల వరకు ఇంపీరియల్ గార్డెన్‌లో బీజేపీ సోషల్ మీడియా వారియర్స్ సమావేశంలో అమిత్ షా పాల్గొంటారు. అనంతరం మధ్యాహ్నం 3:15 నుంచి 4:25 గంటల వరకు ఎల్బీ స్టేడియంలో నిర్వహించే విజయోత్సవ ర్యాలీలో పాల్గొంటారు. బీజేపీ పోలింగ్‌ బూత్‌ కమిటీల అధ్యక్షులు, మండల, జిల్లా కమిటీల అధ్యక్షులు, నాయకులు, కార్యకర్తలకు దిశానిర్దేశం చేయనున్నారు. రాష్ట్రవ్యాప్తంగా 32 వేల పోలింగ్‌ బూత్‌లు ఉన్నందున ఈ బూత్‌ కమిటీల అధ్యక్షులు, ఇన్‌ఛార్జ్‌లు, ఇతర నాయకులు హాజరయ్యే అవకాశాలు ఉన్నాయి.

అనంతరం రాష్ట్ర నేతలతో షా భేటీ కానున్నారు. సదస్సు అనంతరం ఐటీసీ కాకతీయ హోటల్‌లో సాయంత్రం 4:45 నుంచి 5:45 గంటల వరకు పార్టీ నేతలతో అమిత్ షా సమావేశం నిర్వహించి ఎన్నికల ప్రచారం, నేతల మధ్య సమన్వయం మెరుగ్గా ఉండేలా స్పష్టమైన ఆదేశాలు ఇవ్వనున్నారు. సాయంత్రం 6:10 గంటలకు బేగంపేట విమానాశ్రయం నుంచి ప్రత్యేక విమానంలో తిరుగు ప్రయాణం అవుతారు..

India

Mar 01 2024, 19:34

क्या आपने देखा गृह मंत्री अमित शाह की गाड़ी का नंबर प्लेट ? बिना कुछ कहे दे दिया बड़ा संदेश

#amitshahcaacarnumberplatephoto

सोशल मीडिया पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कार का नंबर प्लेट वायरल हो रहा है। अमित शाह एक बैठक के लिए बीजेपी मुख्यालय पहुंच थे, जहां उनकी कार की तस्वीर ली गई। कुछ लोगों की नजरें गाड़ी की नबर प्लेट पर पड़ी तो मामला वायरल हो गया।दरअसल, शाह को DL1C AA 4421 नंबर प्लेट वाली कार में बीजेपी मुख्यालय पहुंचे थे।ऐसा तब हुआ है जब गृह मंत्रालय की ओर से 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले नागरिकता संशोधन अधिनियम यानी CAA लागू होने की संभावना है। 

न्यूज एजेंसी एएनआई ने 29 फरवरी को एक वीडियो पोस्ट किया। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली के पार्टी हेड क्वाटर में बीजेपी सीईसी मीटिंग के लिए पहुंचे। न्यूज एजेंसी एएनआई ने ये तस्वीरें जैसे ही सोशल मीडिया पर डालीं, गाड़ी के नंबर प्लेट ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खिंच लिया। गाड़ी ने नंबर में 'CAA' होने के कारण लोग इस पर रियेक्ट करने लगे। देखते ही देखते ये पोस्ट वायरल हो गई।लोगों का कहना है कि अपनी कार के नंबर प्लेट के जरिए शाह ने बड़ा संदेश देने की कोशिश की है। लोगों का कहना है कि-इसका मतलब है कि सीएए जरूर लागू होगा। 

चुनाव से पहले सीएए लागू होने की बात कह चुके हैं शाह

हाल ही में केंद्रीय गृह मत्री अमित शाह ने ऐलान किया था कि आम चुनाव से पहले सीएए लागू होगा। अमित शाह ने कहा था, ''लोकसभा चुनाव से पहले सीएए को लागू करने को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। मैं ऐसे मैं साफ कर देना चाहता हूं कि सीएए से किसी भी शख्स की नागरिकता नहीं ली जाएगी।

अधिनियम संसद में पांच साल पहले पास हो चुका है

भारतीय नागरिकता (संशोधन) अधिनियम संसद में पांच साल पहले पास हो चुका है, लेकिन बाद में देश भर में विरोध प्रदर्शन के चलते इसे लागू नहीं किया गया था। हालांकि अब चर्चा है कि केन्द्र सरकार जल्द ही सीएए देश में जल्द ही लागू कर सकती है। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लगने से पहले इसकी अधिसूचना जारी हो सकती है। आदर्श आचार संहिता जारी होने से पहले गृह मंत्रालय किसी भी समय सीएए नियमों को अधिसूचित कर सकता है।

क्या है सीएए ?

सीएए यानी नागरिकता (संशोधन) अधिनियम को 2019 में संसद से पारित किया गया है। इसका उद्देश्य 31 दिसंबर 2014 से पहले पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए अल्पसंख्यक शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता देना है। इसका फायदा उन हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, ईसाई और पारसी समुदाय के लोगों को मिलेगा जो इन तीनों पड़ोसी देशों में प्रताड़ना का शिकार होकर भारत आए हैं। खास बात ये है कि इन्हें भारतीय नागरिकता लेने के लिए किसी दस्तावेज की जरूरत नहीं होगी। कानून के तहत नागरिकता मिलते ही ऐसे व्यक्तियों को देश के मौलिक अधिकार भी मिल जाएंगे। मुस्लिमों को इस कानून से बाहर रखा गया है।

India

Apr 30 2024, 20:00

पीएम मोदी ने अमित शाह को लिखा पत्र, अनुच्छेद 370 और सीएए को लेकर की गृह मंत्री की सराहना

#pm_modi_wrote_a_letter_to_amit_shah

देश में लोकसभा चुनाव की शुरूआत हो गई है। अब तक दो चरणों के लिए वोटिंग हो चुकी है, वहीं और पांच चरण के लिए वोट डाले जाने हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिठ्ठी लिखी है।चिट्ठी में पीएम मोदी ने अमित शाह की तारीफ की है और चुनाव में जीत के लिए शुभकामनाएं भी दी है।बता दें, कि अमित शाह गुजरात के गांधीनगर संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हैं।

पत्र की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, ‘मेरे साथी कार्यकर्ता अमित शाह जी, आपको यह पत्र लिखते हुए आशा करता हूं कि आप कुशल मंगल से होंगे। 13 साल की उम्र में आपने आपात‌काल के खिलाफ खड़े लोगों को सहयोग देते हुए अपने सार्वजनिक जीवन की शुरुआत की। 40 के दशक से जनकल्याण के विभिन्न कार्यों में आपने मेरे साथ काम किया, तभी से ही मैंने आपका समाज सेवा और भारत के उत्थान के प्रति अटूट समर्पण करीब से देखा है। पार्टी का अध्यक्ष सरहते हुए आपने ऐतिहासिक सदस्यता अभियान चलाए, जिसके परिणामस्वरुप हमने बीजेपी को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनाने के अपने साझा सपने को साकार किया।

पीएम ने आगे लिखा, भारत के गृह मंत्री रहते हुए अनुछेद 370 समाप्त करने से लेकर सीएए एवं भारतीय न्याय संहिता जैसे महत्वपूर्ण नीतियों को पारित करवाना और नए सहकारिता मंत्रालय की जिम्मेदारी का निष्ठापूर्वक निर्वहन करना केंद्रीय मंत्री के रूप में आपने अनेक महत्वपूर्ण निर्णयों में अहम भूमिका निभाई है। आप संसद में एक उत्कृष्ट वक्ता रहे हैं, और जटिल से जटिल मुद्दों को भी स्पष्ट हरीके से समझाने में सक्षम रहे हैं। आप राज्य और केंद्र सरकार में सफल मंत्री के साथ-साथ पार्टी के सबसे मूल्यवान कार्यकतों में से हैं, जो आज भी भाजपा के विस्तार और विकास की दिशा में दिन-रात काम कर रहे हैं। आप एक ओर जहां देश के विकास लिए सदैव तत्पर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र गांधीनगर के जनप्रतिनिधि की अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन भी शानदार तरीके से करते आये हैं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपकी कार्यशैली, अनुशासन और देश के प्रति आपकी अटूट निष्ठा के लिए गांधीनगर की जनता का स्नेह, उनकी सराहना एवं उनका समर्थन सदैव आपके साथ रखेगा।

प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई है कि अमित शाह एक बार फिर गांधीनगर सीट से जीत दर्ज कर संसद में पहुंचेंगे। पीएम मोदी ने अपने पत्र में लिखा है कि मुझे विश्वास है कि संसद में आप जनता जनार्दन का भरपूर आशीर्वाद लेकर आएंगे और नई सरकार में हम सब एक साथ मिलकर देशवासियों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने का हरसंभव प्रयास करेंगे। आप जैसे ऊर्जावान साथी मुझे संसद में मजबूती प्रदान करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी ने अमित शाह की सराहना करने के साथ ही कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर भी प्रहार किया है।मैं आपसे कांग्रेस पार्टी और उसके इंडी अलायंस के विभाजनकारी और भेदभावपूर्ण उद्देश्यों के विरुद्ध मतदाताओं को जागरूक करने का आग्रह करता हूं। उनका इरादा एससी, एसटी और ओबीसी समुदायों से आरक्षण छीनकर अपने वोट बैंक को देना है, भले ही धर्म के आधार पर आरक्षण असंवैधानिक है। वे लोगों की मेहनत की कमाई को छीनकर अपने वोट बैंक को देने पर तुले हुए हैं। कांग्रेस ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि वे 'विरासत कर' जैसे खतरनाक विचारों का समर्थन करेंगे। इन्हें रोकने के लिए देश को एकजुट होना ही होगा।

आखिर में पीएम मोदी ने भीषण गर्मी के बीच हो रहे चुनाव को लेकर देशवासियों के प्रति अपनी चिंता जाहिर की है। उन्होंने अपील करते हुए कहा है कि इन दिनों गर्मियां काफी बढ़ गई हैं और इनसे लोगों को होने वाली असुविधाओं से मैं अवगत हूं। मगर यह चुनाव राष्ट्र के भविष्य के लिए अत्यंत आवश्यक है. इसलिए मेरी लोगों से अपील है कि वे धूप तेज होने से पहले, सुबह-सुबह ही मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान कर आए। यह जरूरी है कि हमारे कार्यकर्ता बड़ी संख्या में लोगों बाहर निकालकर मतदान के लिए प्रोत्साहित करें।

India

Apr 30 2024, 13:37

कांग्रेस सरकार ने क्यों नहीं की कार्रवाई, प्रज्वल रेवन्ना पर सख्त अमित शाह ने पूछा सवाल

#amitshahspokeontheobscenevideocaserelatedtoprajwal_revanna

पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा के पोते और जेडी(एस) सांसद प्रज्वल रेवन्ना से जुड़ा 'अश्लील वीडियो' का मामला तूल पकड़ता दिख रहा है। महिलाओं से यौन उत्पीड़न को लेकर विवादों में घिरे सांसद प्रज्वल रेवन्ना को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।केंद्रीय गृह मंत्री व भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित शाह ने असम के गुवाहाटी में मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।उन्होंने कहा कि प्रज्वल रेवन्ना के मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने प्रज्वल रेवन्ना के मामले पर कांग्रेस पर हमला बोला।उन्होंने कहा कि ये सहन नहीं किया जा सकता है। बीजेपी देश की मातृशक्ति के साथ खड़ी है। इसके अपमान को स्वीकार नहीं किया जा सकता। मगर कर्नाटक में सरकार किसकी है? कांग्रेस सरकार ने अबतक कार्रवाई क्यों नहीं की है, प्रियका गांधी अपने सरकार से प्रश्न पूछें कि कार्रवाई क्यों नहीं की? जेडीएस उन पर आज बैठक कर कठोर कदम उठाए।

कांग्रेस ने अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की-शाह

एनडीए के लोकसभा उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना महिलाओं से यौन उत्पीड़न को लेकर विवादों में घिरे हैं। प्रियंका गांधी से लेकर कई विपक्षी नेता भाजपा पर तंज कस रहे हैं। अब गृह मंत्री अमित शाह ने जवाब दिया है।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, बीजेपी का रुख स्पष्ट है कि हम देश की 'मातृ शक्ति' के साथ खड़े हैं, देश की नारी शक्ति के साथ हैं। नरेंद्र मोदी जी का देश को एक कमिटमेंट है कि कहीं भी मातृ शक्ति के अपमान को सहन नहीं किया जा सकता। परंतु जो कांग्रेस पार्टी हम पर आरोप लगाना चाहती है, मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि वहां किसकी सरकार है? सरकार कांग्रेस पार्टी की है। उन्होंने अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की? हमें इस पर कार्रवाई नहीं करनी है क्योंकि यह राज्य की कानून व्यवस्था का मामला है, राज्य सरकार को इस पर कार्रवाई करनी है। प्रियंका गांधी हमसे सवाल पूछ रही हैं, नरेंद्र मोदी या मुझसे सवाल करने की जगह अपने मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री से सवाल करिए।"

हम जांच के पक्ष में हैं-शाह

गृह मंत्री ने आगे कहा, "हम जांच के पक्ष में हैं और हमारे सहयोगी जेडी(एस) ने भी इसके खिलाफ कार्रवाई करने की घोषणा की है, आज उनकी कोर कमेटी की बैठक है और कदम उठाए जाएंगे।" इस तरह की घटनाओं का सार्वजनिक जीवन में, समाज में या निजी तौर पर कहीं भी स्थान नहीं होना चाहिए। कठोर से कठोर कदम उठाए। ये भारतीय जनता पार्टी के स्टैंड अटल है और उस पर कोई कंफ्यूजन नहीं होना चाहिए। 

हजारों महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने का आरोप

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते और हासन सीट से मौजूदा जेडी(एस) सांसद और उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना पर हजारों महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है। उनकी नौकरानी की शिकायत पर उनके खिलाफ केस भी दर्ज हुआ है। प्रज्वल रेवन्ना का एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस घटना के बाद उनके घर में काम करने वाली कुक ने भी एफआईआर दर्ज कराई। कुक ने दावा किया कि वो रेवन्ना की पत्नी भवानी की रिश्तेदार है। होलेनरासीपुर थाने में दर्ज एफआईआर में कहा गया कि रेवन्ना घर में काम करने वाली महिलाओं को अपने कमरे में बुलाते थे। रेवन्ना पर आरोप है कि उन्होंने करीब 2976 महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया और उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए इनकी वीडियो भी बनाई। एक पेन ड्राइव में ये सभी वीडियो मिले हैं। इस मामले में जांच के लिए प्रदेश सरकार ने एसआईटी का गठन कर दिया है।

Streetbuzznews

Apr 30 2024, 08:40

"Rajveer Singh's Epic Culinary Extravaganza: GIBF With AAMSUTRA Lights Up Banjara Restaurant at Goldfinch Hotel Mumbai!"

Mumbai, 23rd April: The Goldfinch Hotel Mumbai's MIDC, Andheri East, shimmered with the glow of a star-studded evening as it played host to the Great Indian Buffet Festival with AAMSUTRA. The event, held at the Banjara Restaurant within the luxurious confines of the hotel, was a celebration of culinary excellence, creative energy, and entrepreneurial spirit.

The soirée attracted a constellation of luminaries from various fields, including entrepreneurs, celebrities, and prominent influencers, who added an unparalleled charm to the festivities. Among the esteemed guests was ace journalist and prominent influencer Rajveer Singh, whose presence elevated the event to new heights.

Preetie Joshi, renowned hospitality wizard, graced the occasion with her enchanting presence, while Harmeet Singh Gupta, director of U and I Entertainments, showcased his entrepreneurial prowess. Legal advice expert Advocate Amit Sharma added a touch of wisdom to the gathering, alongside a lineup of esteemed guests including Shubam Pancheshwar, CEO of Happen Recently Media, Vibha Narshana, CEO of Partra Events, Juveria Nusrat, CEO of Mistique Events, and Ace Photographer Roshan Kamble. Additionally, the event was attended by Irfan Shaukat, Tasneem Shaikh, Rajdev Singh, Chef Juliano Rodrigues, Nitika Gupta, Randeep Gujral, Priyanka Ajgaonkar, Ayesha Mohta, Neha Sanghavi, Guneet Sharma, Sonny Kaur, Roopam Lakhanpal, Kashifah Shaikh, Monish Talwar, Amar Kotekar, and many more celebrity influencers and entrepreneurs.

The evening unfolded with a sumptuous feast at the "GIBF with AAMSUTRA," featuring over 100 dishes curated by Executive Chef Mr. Sushant Biswas. From vibrant live counters to delectable mango desserts, each dish showcased the rich heritage of Indian cuisine with passion and finesse.

Guests were treated to live music and the excitement of watching an IPL match on screen, creating an atmosphere of celebration and camaraderie. The impeccable service of the Goldfinch Hotel team, led by Restaurant Manager Mr. Vijay Gupta, ensured that every moment was filled with warmth and hospitality.

Insightful conversations flourished between journalists, influencers, and the esteemed GM Mr. Subhadeep Dutta and F&B Manager Mr. Shailesh Salunkhe, fostering a sense of community and connection.

As the night concluded, guests departed with hearts full of gratitude, eagerly anticipating the next unforgettable celebration at Banjara Restaurant, Goldfinch Hotel Mumbai.

For media inquiries and coverage, please contact 7710030004.

Streetbuzznews

Apr 24 2024, 23:08

A Night to Cherish: Goldfinch Hotel's Banjara Restaurant Hosts a Memorable Birthday Bash for Influencer Rajveer Singh

Mumbai, 23rd April: The glittering city of Mumbai shimmered even brighter as the Goldfinch played host to an evening of unparalleled grandeur. Banjara Restaurant, within the lavish confines of the hotel, set the stage for a spectacular celebration in honor of the esteemed influencer, Rajveer Singh.

Amidst the radiant ambiance of Goldfinch Hotel Mumbai's MIDC, Andheri East locale, a constellation of luminaries converged to partake in this momentous occasion. Entrepreneurs, celebrities, prominent influencers, and esteemed creative personalities alike graced the event with their presence, adding a touch of glamour, sophistication, and creativity to the festivities.

In attendance were celebrated enchanting lady none other than hospitality wizard Preetie Joshi joining her was the notable entrepreneur Harmeet Singh Gupta, director of U and I Entertainments, lent his entrepreneurial prowess to the soirée, while legal advice expert Advocate Amit Sharma added a touch of wisdom to the gathering. Among other esteemed guests were Shubam Pancheshwar CEO of happen recently media, Vibha Narshana CEO Partra events, Juveria Nusrat CEO Mistique Events, Ace Photographer Roshan Kamble. The list of esteemed guest had some very creative and Prominent Influencers like Irfan Shaukat, Tasneem Shaikh, Rajdev Singh, Chef Juliano Rodrigues, Nitika Gupta, Randeep Gujral, Priyanka Ajgaonkar, Ayesha Mohta, Neha Sanghavi, Guneet Sharma, Sonny Kaur, Roopam Lakhanpal, Kashifah Shaikh, and many more celebrity influencers.

This birthday celebration couldn't be complete without the presence of Mumbai's very popular & esteemed creative influencers who took the party and social media by storm and elevated the evening to new heights in real and reel world.

The evening unfolded in a tapestry of culinary delights, as guests enjoyed the Great Indian Buffet Festival with more than 100 dishes, aptly named "GIBF with AAMSUTRA." Under the culinary wizardry of Executive Chef Mr. Sushant Biswas, guests embarked on a gastronomic journey through the diverse flavors of India's rich heritage. From sumptuous live counters to tantalizing mango desserts, each dish was a masterpiece crafted with passion and finesse.

As guests were treated to the thrill of experiencing party vibes with the live music and watching IPL match live on screen, adding an extra layer of excitement to the festivities. The impeccable service of the Goldfinch Hotel team, led by Restaurant Manager Mr. Vijay Gupta, ensured that every moment was infused with warmth and hospitality.

Amidst laughter and camaraderie, insightful conversations flourished between journalists, influencers, and the esteemed GM Mr. Subhadeep Dutta and F&B Manager Mr. Shailesh Salunkhe, further enriching the sense of community and connection.

As the night drew to a close, guests bid farewell with hearts full of gratitude and anticipation for the next unforgettable celebration at Banjara Restaurant, Goldfinch Hotel Mumbai.

For media inquiries and coverage, please contact 7710030004.

India

Apr 12 2024, 15:00

रामेश्वरम ब्लास्ट के आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी नेता अमित मालवीय का बड़ा आरोप, कहा-आतंकियों के लिए पनाहगाह बना बंगाल

#amitmalviyastatmentonrameshwarblastcasewestbengal 

कर्नाटक के बेंगलुरु में रामेश्वरम कैफे में हुए धमाके के मामले में एनआईए ने आज शुक्रवार को पश्चिम बंगाल से दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। चुनावी माहौल में इसे “लपकते” हुए भारतीय जनता पार्टी ने हवा दे दी है। बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि ममता बनर्जी के राज में बंगाल आतंकियों के लिए सुरक्षित पनागाह बन गया है। हालांकि, पश्चिम बंगाल पुलिस ने उनके दावे को झूठ बताया है। वहीं पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने भी भाजपा पर पलटवार किया है। 

भाजपा नेता और पश्चिम बंगाल भाजपा के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने बेंगलुरू विस्फोट के आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में भाजपा नेता ने लिखा कि 'एनआईए ने रामेश्वरम कैफे को दो मुख्य संदिग्धों को कोलकाता से गिरफ्तार किया है। जिनमें मुसाविर हुसैन शाजिब और अब्दुल मतीन अहमद ताहा शामिल हैं। दोनों आईएसआईएस की शिवमोगा या पश्चिम बंगाल सेल से जुड़े हो सकते हैं। दुर्भाग्य से ममता बनर्जी के कार्यकाल में बंगाल आतंकियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बन गया है।'

बंगाल पुलिस ने मालवीय के दावे को खारिज किया

वहीं, पश्चिम बंगाल पुलिस ने मालवीय के दावे को खारिज कर दिया है। बीजेपी नेता के पोस्ट का जवाब देते हुए पश्चिम बंगाल पुलिस ने कहा, “झूठ अपने सबसे बुरे स्तर पर! अमित मालवीय के किए गए दावों के विपरीत तथ्य यह है कि पश्चिम बंगाल पुलिस और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के संयुक्त अभियान में पूर्व मेदिनीपुर से रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है।”

पुलिस ने अपने अगले पोस्ट में कहा, “इस मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस की सक्रिय भूमिका को केंद्रीय एजेंसियों ने आधिकारिक तौर पर स्वीकार भी किया है। पश्चिम बंगाल कभी भी आतंकवादियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह नहीं रहा है और राज्य पुलिस अपने लोगों को नापाक गतिविधियों से सुरक्षित रखने के लिए हमेशा सतर्क रहेगी।”

टीएमसी का पलटवार

वहीं, टीएमसी ने भाजपा नेता के आरोपों पर पलटवार का है। अमित मालवीय के ट्वीट के कुछ ही देर बाद टीएमसी नेता कुणाल घोष ने दावा किया कि आरोपियों को बंगाल पुलिस की मदद से ही गिरफ्तार किया गया है। टीएमसी नेता ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि बंगलूरू विस्फोट मामले में बंगाल पुलिस ने अच्छा काम किया है। एनआईए ने भी बंगाल पुलिस की मदद को स्वीकारा है। किसी भी देश विरोधी ताकत के साथ सख्ती से निपटा जाएगा, लेकिन मैं भाजपा से पूछना चाहता हूं कि ये गिरफ्तारी कहां से हुई? कांथी से। हम सब जानते हैं कि भाजपा के किस नेता और उनके परिवार का वहां दबदबा है और कोंटाई से गैरकानूनी गतिविधियां चलाई जाती हैं। कांथी या कोंटाई भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी का क्षेत्र माना जाता है। टीएमसी नेता ने घटना की जांच की मांग की।

India

Mar 27 2024, 12:04

अमित शाह का बड़ा बयान, बोले-जम्मू-कश्मीर से अफस्पा हटाने पर करेंगे विचार

#amit_shah_said_will_consider_revoking_afspa_from_jammu_and_kashmir

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर को लेकर बड़ा दिया है। अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर से आर्म्ड फोर्स स्पेशल पावर्स एक्ट (AFSPA) हटाने पर विचार करेंगे। वहां मौजूद जवानों को वापस बुलाने का भी प्लान बनाया जा रहा है। इसके अलावा अमित शाह ने राज्य में सितंबर से पहले विधानसभा चुनाव कराने की भी बात कही है।

अब पुलिस बड़े ऑपरेशन लीड कर रही-शाह

अमित शाह ने एक मीडिया ग्रुप को दिए इंटरव्यू में अमित शाह ने कहा कि सरकार वहां से सैनिकों को वापस बुलाने और कानून व्यवस्था को अकेले जम्मू-कश्मीर पुलिस पर छोड़ने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस पर भरोसा नहीं किया जा सकता था लेकिन अब वे विभिन्न ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे हैं।  

फारूक-महबूबा को आतंकवाद पर बोलने का अधिकार नहीं-शाह

साक्षात्कार के दौरान, शाह ने विपक्षी नेता फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती पर निशाना साधा। शाह ने कहा कि दोनों नेताओं पर आतंकवाद पर बोलने का अधिकार नहीं है। अमित शाह ने कहा कि जब यहां आतंकवाद का दौर था, तब अब्दुल्ला इंग्लैंड के दौरे पर चले जाते थे। जितनी फर्जी मुठभेड़ें उनके समय में हुईं हैं, इतनी कभी नहीं हुईं हैं। पिछले पांच वर्षों में एक भी फर्जी मुठभेड़ नहीं हुई। बल्कि फर्जी मुठभेड़ों में शामिल लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। हम कश्मीर के युवाओं के साथ बातचीत करेंगे न कि उन संगठनों के साथ जिनकी जड़ें पाकिस्तान में हैं। 

आतंकवाद से जुड़े 12 संगठन बैन किए-शाह

अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने 12 संगठनों को बैन किया है, जिनके तार आतंकवाद से जुड़े थे। हमारी सरकार में टेरर फंडिंग से जुड़े 22 केस दर्ज किए गए हैं। 150 करोड़ की संपत्ति भी सीज की है। साथ ही 134 बैंक अकाउंट भी फ्रीज किए हैं।

क्या होता है एएफएसपीए

बता दें, एएफएसपीए सशस्त्र बलों के उन जवानों को अधिकार देता है, जो अशांत क्षेत्रों में काम कर रहे हैं कि अगर "सार्वजनिक व्यवस्था के रखरखाव" के लिए उन्हें जरूरत पड़ती है तो वे तालाशी, गिरफ्तारी और गोली चला सकतें हैं। सशस्त्र बलों के संचालन को सुविधाजनक बनाने के लिए अफस्पा के तहत किसी क्षेत्र या जिले को अशांत घोषित किया जाता है।

India

Mar 19 2024, 14:50

क्या एनडीए में शामिल होगी मनसे? दिल्ली में अमित शाह से मिले राज ठाकरे

# raj_thackeray_meets_amit_shah

फिर चुनावों का मौसम आ गया है। ये मौसम है, नए वादों और इरादों। वादा एक दूसरे के साथ आने का। इरादा, आने वाले पांच साल सत्ता का हिस्सा बन रहने का। यही वजह है कि चुनाव से पहले पूरे देश में बड़ा उलटफेर देखा जाता है। इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव की घोषणा हो गई है। इसके साथ ही कुछ नए साथी बनाए जा रहे हैं, तो कहीं पुराने साथी फिर मिल रहे हैं। लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र की राजनीति में भी उठापलट जारी है। महाराष्ट नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या राज ठाकरे की पार्टी का एनडीए से गठबंधन होने जा रहा है।

पिछले 24 घंटे की हलचल के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के एनडीए गठबंधन का हिस्सा बनना लगभग तय हो गया है। मनसे प्रमुख राज ठाकरे गठबंधन के फार्मूले को अंतिम रूप देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर मुलाकात की है।। अमित शाह और राज ठाकरे की इस मुलाकात के बाद मनसे की महायुति में एंट्री का ऐलान हो सकता है।

राज ठाकरे सोमवार को मुंबई से दिल्ली पहुंचे और जब वह अमित शाह से मिले तब भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावडे भी मौजूद थे। इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने राज ठाकरे से मुलाकात कर गठबंधन को लेकर बातचीत की और फिर दोनों नेता अमित शाह के आवास पर पहुंचे। अगर गठबंधन हो जाता है तो संभावना है कि मनसे को मुंबई दक्षिण और शिरडी की सीटें मिल सकती है। सूत्रों की मानें तो बीजेपी से मनसे ने यहीं दो सीटें मांगी हैं।

राज ठाकरे की अमित शाह से यह मुलाकात इस बात का संकेत है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में अपने गठबंधन को मजबूत करने के लिए राज ठाकरे के साथ गठबंधन की इच्छुक है। राज ठाकरे के एनडीए गठबंधन में शामिल होने से भाजपा को महाराष्ट्र में फायदे की उम्मीद है। राज ठाकरे स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे के भतीजे और उन्हीं की स्टाइल में फायर ब्रांड राजनीति करने के लिए जाने जाते हैं।

India

Mar 14 2024, 10:08

सीएए कानून कभी वापस नहीं लिया जाएगा, ये कोई समझौता नहीं”, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किया स्पष्ट

#unionhomeministeramitshahsayscaalawwillneverbetakenback 

केंद्र सरकार ने पूरे देश में नागरिकता संशोधन कानून लागू कर दिया है। गृह मंत्रालय ने 11 मार्च को नागरिकता संशोधन नियम को लागू कर दिया। सीएए लागू किए जाने के बाद से देश का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। सीएए लागू होने के साथ ही देश में कई तरह की अफवाहों और भ्रांतियों का बाजार गर्म होने लगा है। खासतौर से भारतीय मुसलमानों को लेकर। विपक्ष का कहना है कि सरकार सीएए को लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए लाई है, ताकि धार्मिक धुव्रीकरण किया जा सके।इसे लेकर हो रही राजनीति के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने स्पष्ट कर दिया कि सीएए यानी नागरिकता संशोधन कानून कभी भी वापस नहीं लिया जाएगा। शाह ने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार इसके साथ कभी समझौता नहीं करेगी।

सीएए को लेकर पूरे देश में जागरूकता फैलाएंगे-शाह

समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में अमित शाह ने इंडिया गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा, ‘इंडिया गठबंधन जानता है कि वह सत्ता में नहीं आएगा। सीएए बीजेपी की ओर से लाया गया है और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार इसे लेकर आई है। इसे रद्द करना असंभव है। सीएए कानून कभी वापस नहीं लिया जाएगा। हमारे देश में भारतीय नागरिकता सुनिश्चित करना हमारा संप्रभु अधिकार है, हम इससे कभी समझौता नहीं करेंगे। हम पूरे देश में इसके बारे में जागरूकता फैलाएंगे, ताकि जो लोग इसे रद्द करवाना चाहते हैं उन्हें जगह न मिले। केंद्रीय मंत्री ने उन आरोपों को खारिज कर दिया कि जिसमें कहा जा रहा था कि सीएए असंवैधानिक है। अमित शाह का कहना है कि यह संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन नहीं करता है।

नरेंद्र मोदी ने जो कहा है, वह पत्थर की लकीर है-शाह

विपक्ष के इस आरोप पर कि ‘भाजपा सीएए के जरिए नया वोट बैंक बना रही है’ पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘विपक्ष के पास कोई और काम नहीं है…उनका इतिहास है कि वे जो कहते हैं वह करते नहीं हैं, प्रधानमंत्री मोदी का इतिहास है कि जो भी भाजपा ने कहा है और नरेंद्र मोदी ने जो कहा है, वह पत्थर की लकीर है। पीएम मोदी की हर गारंटी पूरी होती है।’ उन्होंने यहां तक कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक में राजनीतिक फायदा है, तो क्या हमें आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई नहीं करनी चाहिए? उन्होंने यह भी कहा कि अनुच्छेद 370 को हटाना भी हमारे राजनीतिक फायदे के लिए था। हम 1950 से कह रहे हैं कि हम अनुच्छेद 370 को हटाएंगे।

ममता बनर्जी शरणार्थी और घुसपैठिए के बीच का अंतर नहीं समझतीं-शाह

सीएए नोटिफिकेशन पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बयान पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि 'वह दिन दूर नहीं है, जब बंगाल में भाजपा की सरकार होगी और तब हम घुसपैठ रोकेंगे। अगर आप (ममता बनर्जी) राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर इस तरह की राजनीति करेंगे और तुष्टिकरण की राजनीति के चलते घुसपैठ को बढ़ावा देंगे और शरणार्थियों के भारतीय नागरिकता लेने का विरोध करेंगे तो फिर लोग आपके साथ नहीं रहेंगे। ममता बनर्जी एक शरणार्थी और घुसपैठिए के बीच का अंतर नहीं समझती हैं।

विपक्ष झूठ की राजनीति कर रहे-शाह

विपक्षी पार्टियों द्वारा सीएए की अधिसूचना की टाइमिंग पर विपक्ष द्वारा सवाल उठाए जाने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, सारे विपक्षी दल, चाहे असदुद्दीन ओवैसी हों, राहुल गांधी, ममता बनर्जी हों या केजरीवाल हों ये लोग झूठ की राजनीति कर रहे हैं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बयान उस कि शरणार्थियों को नागरिकता देने से चोरी और बलात्कार के मामले बढ़ेंगे; का जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा, ‘भ्रष्टाचार उजागर होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री आपा खो बैठे हैं। वह नहीं जानते हैं कि ये सभी लोग पहले से ही भारत में आकर रह रहे हैं। अगर उन्हें इतनी ही चिंता है तो बांग्लादेशी घुसपैठियों की बात क्यों नहीं करते या रोहिंग्या का विरोध क्यों नहीं करते? वो वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं।

నిజంనిప్పులాంటిది

Mar 12 2024, 09:13

Amit Shah: నేడు బీజేపీ విజయ సంకల్ప సమ్మేళనం.. హాజరు కానున్న అమిత్ షా

Amit Shah: బీజేపీ నేత, కేంద్ర హోంమంత్రి అమిత్ షా ఇవాళ రాష్ట్ర పర్యటన షెడ్యూల్ ఖరారైంది. పర్యటనలో భాగంగా ఢిల్లీ నుంచి ప్రత్యేక విమానంలో మధ్యాహ్నం 1:20 గంటలకు బేగంపేట విమానాశ్రయానికి చేరుకుంటారు..

మధ్యాహ్నం 1:45 నుంచి 2:45 గంటల వరకు ఇంపీరియల్ గార్డెన్‌లో బీజేపీ సోషల్ మీడియా వారియర్స్ సమావేశంలో అమిత్ షా పాల్గొంటారు. అనంతరం మధ్యాహ్నం 3:15 నుంచి 4:25 గంటల వరకు ఎల్బీ స్టేడియంలో నిర్వహించే విజయోత్సవ ర్యాలీలో పాల్గొంటారు. బీజేపీ పోలింగ్‌ బూత్‌ కమిటీల అధ్యక్షులు, మండల, జిల్లా కమిటీల అధ్యక్షులు, నాయకులు, కార్యకర్తలకు దిశానిర్దేశం చేయనున్నారు. రాష్ట్రవ్యాప్తంగా 32 వేల పోలింగ్‌ బూత్‌లు ఉన్నందున ఈ బూత్‌ కమిటీల అధ్యక్షులు, ఇన్‌ఛార్జ్‌లు, ఇతర నాయకులు హాజరయ్యే అవకాశాలు ఉన్నాయి.

అనంతరం రాష్ట్ర నేతలతో షా భేటీ కానున్నారు. సదస్సు అనంతరం ఐటీసీ కాకతీయ హోటల్‌లో సాయంత్రం 4:45 నుంచి 5:45 గంటల వరకు పార్టీ నేతలతో అమిత్ షా సమావేశం నిర్వహించి ఎన్నికల ప్రచారం, నేతల మధ్య సమన్వయం మెరుగ్గా ఉండేలా స్పష్టమైన ఆదేశాలు ఇవ్వనున్నారు. సాయంత్రం 6:10 గంటలకు బేగంపేట విమానాశ్రయం నుంచి ప్రత్యేక విమానంలో తిరుగు ప్రయాణం అవుతారు..

India

Mar 01 2024, 19:34

क्या आपने देखा गृह मंत्री अमित शाह की गाड़ी का नंबर प्लेट ? बिना कुछ कहे दे दिया बड़ा संदेश

#amitshahcaacarnumberplatephoto

सोशल मीडिया पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कार का नंबर प्लेट वायरल हो रहा है। अमित शाह एक बैठक के लिए बीजेपी मुख्यालय पहुंच थे, जहां उनकी कार की तस्वीर ली गई। कुछ लोगों की नजरें गाड़ी की नबर प्लेट पर पड़ी तो मामला वायरल हो गया।दरअसल, शाह को DL1C AA 4421 नंबर प्लेट वाली कार में बीजेपी मुख्यालय पहुंचे थे।ऐसा तब हुआ है जब गृह मंत्रालय की ओर से 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले नागरिकता संशोधन अधिनियम यानी CAA लागू होने की संभावना है। 

न्यूज एजेंसी एएनआई ने 29 फरवरी को एक वीडियो पोस्ट किया। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली के पार्टी हेड क्वाटर में बीजेपी सीईसी मीटिंग के लिए पहुंचे। न्यूज एजेंसी एएनआई ने ये तस्वीरें जैसे ही सोशल मीडिया पर डालीं, गाड़ी के नंबर प्लेट ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खिंच लिया। गाड़ी ने नंबर में 'CAA' होने के कारण लोग इस पर रियेक्ट करने लगे। देखते ही देखते ये पोस्ट वायरल हो गई।लोगों का कहना है कि अपनी कार के नंबर प्लेट के जरिए शाह ने बड़ा संदेश देने की कोशिश की है। लोगों का कहना है कि-इसका मतलब है कि सीएए जरूर लागू होगा। 

चुनाव से पहले सीएए लागू होने की बात कह चुके हैं शाह

हाल ही में केंद्रीय गृह मत्री अमित शाह ने ऐलान किया था कि आम चुनाव से पहले सीएए लागू होगा। अमित शाह ने कहा था, ''लोकसभा चुनाव से पहले सीएए को लागू करने को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। मैं ऐसे मैं साफ कर देना चाहता हूं कि सीएए से किसी भी शख्स की नागरिकता नहीं ली जाएगी।

अधिनियम संसद में पांच साल पहले पास हो चुका है

भारतीय नागरिकता (संशोधन) अधिनियम संसद में पांच साल पहले पास हो चुका है, लेकिन बाद में देश भर में विरोध प्रदर्शन के चलते इसे लागू नहीं किया गया था। हालांकि अब चर्चा है कि केन्द्र सरकार जल्द ही सीएए देश में जल्द ही लागू कर सकती है। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लगने से पहले इसकी अधिसूचना जारी हो सकती है। आदर्श आचार संहिता जारी होने से पहले गृह मंत्रालय किसी भी समय सीएए नियमों को अधिसूचित कर सकता है।

क्या है सीएए ?

सीएए यानी नागरिकता (संशोधन) अधिनियम को 2019 में संसद से पारित किया गया है। इसका उद्देश्य 31 दिसंबर 2014 से पहले पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए अल्पसंख्यक शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता देना है। इसका फायदा उन हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, ईसाई और पारसी समुदाय के लोगों को मिलेगा जो इन तीनों पड़ोसी देशों में प्रताड़ना का शिकार होकर भारत आए हैं। खास बात ये है कि इन्हें भारतीय नागरिकता लेने के लिए किसी दस्तावेज की जरूरत नहीं होगी। कानून के तहत नागरिकता मिलते ही ऐसे व्यक्तियों को देश के मौलिक अधिकार भी मिल जाएंगे। मुस्लिमों को इस कानून से बाहर रखा गया है।