झारखंड सरकार और बैंक ऑफ इंडिया के बीच होगा बड़ा करार: राज्य कर्मियों को मिलेगा 'गवर्नमेंट सैलरी पैकेज' और बीमा का लाभ

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन की उपस्थिति में आगामी 23 दिसंबर 2025 को राज्य सरकार और बैंक ऑफ इंडिया (BOI) के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता (MoU) होने जा रहा है। यह समझौता राज्य के सरकारी कर्मचारियों, सेवानिवृत्त कर्मियों और अनुबंध कर्मियों के लिए सुरक्षा और बैंकिंग सुविधाओं का नया अध्याय शुरू करेगा।

मुख्यमंत्री से बैंक अधिकारियों की मुलाकात

शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में बैंक ऑफ इंडिया के जीएम श्री गुरु प्रसाद गौंड, जीएम श्री दीप शेखर और एजीएम श्री अजय पांडेय ने मुख्यमंत्री से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान अधिकारियों ने 23 दिसंबर को होने वाले एमओयू (MoU) की तैयारियों और गवर्नमेंट सैलरी पैकेज के प्रावधानों की जानकारी साझा की।

राज्य कर्मियों को क्या होगा फायदा?

इस योजना के तहत जिन कर्मियों का सैलरी अकाउंट बैंक ऑफ इंडिया में होगा, उन्हें निम्नलिखित लाभ मिलेंगे:

दुर्घटना बीमा (Accident Insurance): कर्मियों और उनके परिजनों को सुरक्षित भविष्य देने के लिए विशेष बीमा कवर।

विशेष बैंकिंग सुविधाएं: सामान्य बैंकिंग के मुकाबले बेहतर और रियायती दरों पर वित्तीय सेवाएं।

व्यापक दायरा: इस योजना का लाभ न केवल नियमित राज्य कर्मियों को, बल्कि अवकाश प्राप्त (Retired) और अनुबंध कर्मियों (Contract Workers) को भी मिलेगा।

"कर्मियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता" - मुख्यमंत्री

मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार राज्य कर्मियों को बेहतर कार्य वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने जोर देकर कहा:

"हमारी सरकार राज्य कर्मियों के सुरक्षित जीवन के लिए बैंकों के साथ मिलकर सैलरी पैकेज जैसी योजनाएं लागू कर रही है। इससे कर्मियों के साथ-साथ उनके परिजनों को भी आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित होगी।"

बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या, फिर शव को पेड़ से बांध जलाया

#bangladeshviolencehindumanlynchedoverblasphemy_charges

बांग्लादेश में युवा नेता उस्मान हादी की मौत के बाद हिंसा भड़क गई है। पूरे देश में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। बांग्लादेश में जारी हिंसक विरोध-प्रदर्शन के बीच एक खौफनाक मामला सामने आया है। कट्टरपंथियों के भारत विरोधी प्रदर्शनों के बीच बांग्लादेश में एक हिंदू व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और उसे पेड़ में बांधकर आग लगा दी गई।

बांग्लादेश में एक हिंदू युवक को ईशनिंदा का आरोप लगाकार पहले पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को नग्न कर पेड़ पर लटका दिया गया और उसमें आग लगा दी गई। मृतक की पहचान दीपू चंद्र दास के रूप में हुई है, जो एक युवा गारमेंट फैक्ट्री कर्मचारी था और भालुका उपजिला के डुबालिया पाड़ा इलाके में किराए पर रहता था। मॉब लिंचिंग की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

पैगंबर मोहम्मद पर अपमानजनक टिप्पणी का आरोप

पुलिस के मुताबिक, गुरुवार रात करीब 9 बजे कुछ स्थानीय लोगों ने उस पर पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया था। इसके बाद बिना किसी जांच या कानूनी प्रक्रिया के, भीड़ ने उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हिंसा पर क्या बोले मोहम्मद यूनुस?

पिछले साल अगस्त में शेख हसीना की सरकार के पतन के बाद कट्टर इस्लामिक संगठनों ने हिंदुओं के खिलाफ हिंसा शुरू कर दी थी। रिपोर्ट के मुताबिक, सैकड़ों हिंदुओं के घर तोड़ दिए गये। कई हिंदुओं की हत्या कर दी गई। लेकिन मोहम्मद यूनुस ने चुप्पी साध रखी थी। अब जबकि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और मोहम्मद यूनुस के लिए इस घटना को झुठलाना मुमकिन नहीं हो रहा है, तो उसने इस घटना की निंदा की है। बांग्लादेश की सरकार की तरफ से जारी आधिकारिक बयान में नागरिकों से सतर्क रहने और हर तरह की हिंसा को खारिज करने की अपील की है।

Homeo Doctor in Hyderabad for OCD – Holistic Mental Health Care

Consult a trusted homeo doctor in Hyderabad for OCD. Discover natural homeopathy solutions to manage obsessive-compulsive disorder and improve mental health.

Obsessive-Compulsive Disorder (OCD) is a mental health condition that can significantly affect daily life, work, and relationships. It is marked by persistent, unwanted thoughts (obsessions) and repetitive behaviors (compulsions) that are difficult to control. In Hyderabad, high-stress lifestyles, work pressure, and emotional strain often aggravate OCD symptoms. Consulting a professional homeo doctor in Hyderabad provides safe, natural, and holistic care to manage OCD effectively.

Symptoms and Causes of OCD

OCD can show up as intrusive thoughts, excessive cleaning, repeated checking, fear of contamination, perfectionism, counting rituals, or repetitive actions. These behaviors often cause anxiety, emotional fatigue, and difficulty concentrating on daily tasks.

The causes of OCD may include genetic factors, chemical imbalances in the brain, prolonged stress, traumatic experiences, and personality traits like perfectionism. An experienced homeo doctor in Hyderabad evaluates the emotional, psychological, and lifestyle factors affecting each patient to provide individualized treatment.

Homeopathy Treatment for OCD

Homeopathy offers a holistic approach to OCD by addressing the underlying mental and emotional imbalances rather than just suppressing symptoms. A skilled homeo doctor in Hyderabad develops personalized care plans that focus on reducing anxiety, controlling compulsive behaviors, enhancing mental clarity, and improving emotional stability.

Homeopathic treatment is safe, non-addictive, and effective for long-term management. With regular guidance from a qualified homeo doctor in Hyderabad, patients can regain control over their thoughts, improve quality of life, and reduce the risk of relapse.

Spiritual Homeopathy – Trusted OCD Care in Hyderabad

Spiritual Homeopathy is a leading clinic in Hyderabad offering compassionate, patient-focused care for OCD. Experienced homeo doctors in Hyderabad at the clinic emphasize mental clarity, emotional balance, and long-term wellness. Patients trust Spiritual Homeopathy for professional, natural, and holistic OCD treatment.

Call to Action

Don’t let OCD control your life. Consult a trusted homeo doctor in Hyderabad today for safe and effective homeopathy care.

लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी पारित हुआ जी राम जी बिल, विरोध में देर रात विपक्षी सांसदों का प्रदर्शन

#vbgramgbillapprovedbyparliamentpassingrajyasabha

लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी ‘द विकसित भारत-रोजगार और आजीविका गारंटी मिशन (ग्रामीण) 2025' यानी वीबी-जी राम जी बिल को पारित हो गया है। ये बिल 20 साल पुरानी मनरेगा योजना की जगह लेगा। ये बिल हर साल 125 दिन के ग्रामीण रोजगार की गारंटी देगा। वहीं, विपक्ष ने बिल को लेकर जमकर हंगामा किया।

विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा से किया वॉकआउट

बिल पास होने के दौरान विपक्ष के कई सदस्यों ने राज्यसभा से वॉकआउट किया, बिल वापस लेने की मांग की और सरकार के खिलाफ नारे लगाए। उन्होंने बिल के पन्ने भी फाड़ दिए, जिस पर चेयरमैन सी पी राधाकृष्णन ने उन्हें ट्रेजरी बेंच की तरफ न जाने की चेतावनी दी।

संसद परिसर में धरना

सदन के भीतर विरोध के बाद विपक्षी दलों ने संसद परिसर स्थित संविधान सदन के बाहर धरना दिया। विपक्ष ने मांग की कि इस बिल को वापस लिया जाए या फिर संसदीय समिति को भेजा जाए, ताकि इसकी गहराई से जांच हो सके। विपक्ष का कहना है कि बिना पर्याप्त चर्चा और सहमति के इस तरह का बड़ा बदलाव ग्रामीण गरीबों के हित में नहीं है।

राज्यसभा में विधेयक पर छह घंटे से अधिक चर्चा

राज्यसभा में विधेयक पर छह घंटे से अधिक चर्चा हुई। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के जवाब के बाद इसे ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। सदन ने इस विधेयक पर विपक्ष के कई सदस्यों की ओर से लाये गये संशोधन प्रस्तावों को नामंजूर कर दिया। चर्चा का जवाब देते हुए चौहान ने कहा कि देश में 1960-61 में ग्रामीण जनशक्ति कार्यक्रम बनने से लेकर मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) तक समय-समय पर विभिन्न योजनाएं बनती रही हैं। उन्होंने कहा कि इनसे उद्देश्य पूरा नहीं होता या थोड़ा ही लक्ष्य पूरा होता है तो नयी योजनाएं लाई जाती हैं।

शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर साधा निशाना

ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने बापू के आदर्शों की हत्या की, जबकि मोदी सरकार ने उन्हें जिंदा रखा है। मनरेगा योजना की जगह नया विधेयक लाने और उसमें से महात्मा गांधी का नाम हटाने को लेकर विपक्ष के आरोपों को उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ‘विकसित भारत-जी राम जी विधेयक 2025’ के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार महात्मा गांधी के आदर्शों को लागू करने और विकसित गांव की बुनियाद पर विकसित भारत बनाने के लक्ष्य की दिशा में काम कर रही है।

किसानों को सब्जियों,फलों व फूलों की खेती बढ़ाने पर दिया गया जोर*
सुल्तानपुर जनपद में उद्यान विभाग की ओर से KNI के कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में किसानों को सब्जियों,फलों व फूलों की खेती बढ़ाने पर जोर दिया गया। विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों व उद्यान विभाग के अधिकारियों ने इस खेती को लाभकारी बताया। उन्होंने कहा कि इससे किसान आत्मनिर्भर बन सकते हैं।
एलईडी के माध्यम से वक्ताओं ने अच्छी खेती के बारे में किसानों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देश से विभिन्न सब्जियों, फलों व फूलों का निर्यात यहां के किसानों की ओर से संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब,यूरोपियन देश,अमेरिका में किया जा रहा है। मसाला,शहद का भी निर्यात हो रहा है। किसान अखंड प्रताप सिंह, अवधेश प्रताप सिंह,धर्मवीर मिश्रा,दीनदयाल मिश्रा समेत अन्य मौजूद रहे। वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक पवन कुमार सिंह ने बताया कि कृषि वैज्ञानिक एके सिंह,डाॅ.जेबी सिंह ने भी किसानों को खेती की जानकारी दी।
केरेडारी में एनटीपीसी पकरी बरवाडीह नॉर्थ वेस्ट के खाली हाइवा वाहनों पर रूट उल्लंघन का आरोप, ग्रामीणों में आक्रोश

केरेडारी से रोहित गोस्वामी की रिपोर्ट

केरेडारी: एनटीपीसी पकरी बरवाडीह नॉर्थ वेस्ट कोल परियोजना से कोयला ढुलाई कार्य में लगे खाली हाइवा वाहनों का आवागमन भदई खाप–केरेडारी–कोदवे–देशवारी–पतरा कलां–गरी कलां मार्ग से लगातार जारी है। ग्रामीणों का आरोप है कि कोल वाहन एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोल माइंस प्रबंधन द्वारा जारी रूट चार्ट का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं और निर्धारित नियमों व जुर्माने की अनदेखी की जा रही है।

खाली हाइवा वाहनों के इस परिचालन से संबंधित क्षेत्र के लोग एनटीपीसी पकरी बरवाडीह नॉर्थ वेस्ट प्रबंधन के प्रति आक्रोशित हैं। क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि रात 9 बजे के बाद टंडवा स्थित एनटीपीसी पावर प्लांट में कोयला अनलोड कर लौट रहे बड़े व्यावसायिक हाइवा उक्त मुख्य सड़क से बेखौफ गुजरते हैं। इससे सड़क किनारे रहने वाले लोगों को रात के समय धूल-कण प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है।

ग्रामीणों ने यह भी कहा कि तेज रफ्तार हाइवा वाहनों के कारण हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। लोगों में भय का माहौल है कि कब कोई वाहन किसी की चपेट में आ जाए। आरोप है कि एनटीपीसी नॉर्थ वेस्ट प्रबंधन बड़कागांव–केरेडारी मुख्य सड़क पर लगे ‘नो एंट्री’ आदेश का भी पालन नहीं करा रहा है। वहीं, हाइवा चालक समय की बचत और मुनाफा कमाने के उद्देश्य से इस मार्ग का उपयोग कर रहे हैं।

खाली हाइवा का परिचालन बंद नहीं हुआ तो होगा सड़क जाम

ग्रामीणों ने नॉर्थ वेस्ट प्रबंधन से मांग की है कि उक्त सड़क पर खाली हाइवा वाहनों का परिचालन तत्काल बंद किया जाए। चेतावनी दी गई है कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो बाध्य होकर सड़क पर उतरकर आंदोलन और सड़क जाम किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी एनटीपीसी नॉर्थ वेस्ट प्रबंधन और कोयला ढुलाई कार्य करा रहे संबंधित ट्रांसपोर्टर की होगी।

ग्रामीणों ने यह भी याद दिलाया कि वर्ष 2019 में हजारीबाग के तत्कालीन उपायुक्त श्री मुकेश कुमार द्वारा इस सड़क पर ‘नो एंट्री’ लागू की जा चुकी है, इसके बावजूद नियमों की अनदेखी की जा रही है।

NIT जमशेदपुर के 15वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु की गरिमामयी उपस्थिति में 1000 छात्र-छात्राओं को मिलेगी डिग्री

रांची: मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) जमशेदपुर के निदेशक प्रो. (डॉ.) गौतम सूत्रधर ने सौजन्य भेंट की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को संस्थान के आगामी दीक्षांत समारोह के लिए आमंत्रित किया।

दीक्षांत समारोह की मुख्य बातें

तारीख: 29 दिसम्बर 2025

आयोजन: NIT जमशेदपुर का 15वां दीक्षांत समारोह।

मुख्य अतिथि: इस समारोह में माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु की गरिमामयी उपस्थिति प्रस्तावित है।

विशिष्ट अतिथि: मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन को विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित होने हेतु सादर आमंत्रित किया गया है।

डिग्री वितरण: इस वर्ष लगभग एक हजार छात्र-छात्राओं को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए डिग्रियां प्रदान की जाएंगी।

तैयारियों का लिया जायजा

मुलाकात के दौरान निदेशक प्रो. गौतम सूत्रधर ने मुख्यमंत्री को दीक्षांत समारोह के लिए चल रही तैयारियों से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने निमंत्रण के लिए आभार व्यक्त किया और संस्थान के शैक्षणिक प्रयासों की सराहना की।

यह आयोजन झारखंड के तकनीकी शिक्षा क्षेत्र के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण होगा, जहाँ देश की राष्ट्रपति और राज्य के मुख्यमंत्री एक साथ होनहार युवाओं का उत्साहवर्धन करेंगे।

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर सख्ती, आज से बिना PUC के नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

#no_puc_no_fuel_rule_enforced_in_delhi

दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए बुधवार-गुरुवार रात 12 बजे से ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) का चौथा फेज लागू हो गया है। इसके तहत कई सख्त नियम लगाए गए है। दिल्ली में आज से सिर्फ BS-6 इंजन वाली गाड़ियों को एंट्री मिल रही है। इसी क्रम में दिल्ली में आज से पॉल्युशन अंडर कंट्रोल (PUC) सर्टिफिकेट अनिवार्य होगा। अगर आपकी गाड़ी की PUC सर्टिफिकेट नहीं है तो आपको दिल्ली में पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा। इसको लेकर सरकार ने न सिर्फ नियम जारी किया है बल्कि, इसका सख्ती से पालन करने को भी कहा गया है।

दिल्ली की जहरीली हवा को कम करने के लिए सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. गुरुवार आधी रात से, बिना PUCC वाली गाड़ियां पेट्रोल पंप पर फ्यूल नहीं भरवा पाएंगी। सरकार ने पेट्रोल पंप ऑपरेटरों को गाड़ियों में फ्यूल भरने से पहले PUCC की वैलिडिटी वेरिफ़ाई करने का निर्देश दिया है। PUCC स्टेटस और एमिशन कैटेगरी को वेरिफाई करने के लिए ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन सिस्टम और ऑन-ग्राउंड चेकिंग का इस्तेमाल किया जाएगा।

पेट्रोल पंप में पुलिस तैनात

इस प्रतिबंध को सख्त से लागू करने के लिए पेट्रोल पंप में यातायात पुलिस के कर्मी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट, नगर निगम और खाद्य विभाग के लोगों को भी पेट्रोल पंप पर तैनात किया गया है। यही नहीं, बिना PUC सर्टिफिकेट वाली गाड़ियों की पहचान के लिए पेट्रोल पंपों पर ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रीडर (ANPR) कैमरे लगाए गए हैं।

पुरानी कारों की एंट्री पर 20 हजार जुर्माना या बॉर्डर से यू-टर्न

दिल्ली परिवहन विभाग के अधिकारी दीपक ने बताया कि दिल्ली के बाहर रजिस्टर्ड गैर-BS6 कॉमर्शियल और निजी वाहनों की सख्ती से जांच की जा रही है। नियमों का उल्लंघन करने पर 20 हजार रुपए का चालान किया जा रहा है या वाहन को यू-टर्न करवाया जा रहा है। जिन वाहनों के पास वैध और अपडेटेड पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट (PUC) नहीं है, उन पर 10 हजार रुपए जुर्माना लगाया जा रहा है। मोटर वाहन अधिनियम के तहत, बार-बार नियम तोड़ने पर वाहन को जब्त करने का प्रावधान है।

लोकसभा में विरोध के बीच जी राम जी बिल पास, शिवराज ने अटल की कविता से दिया विपक्ष को जवाब

#gramgbillpassedfromloksabhaoppositiontearscopyofbillshivrajsingh_chauhan

मनरेगा का नाम बदलकर भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) बिल यानी 'जी राम जी' करने वाला बिल लोकसभा में आज विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच पास हो गया है। विपक्ष ने बिल पास होने पर जमकर हंगामा किया और बिल के कागज फाड़कर फेंक दिए। सदन का माहौल इतना बिगड़ गया कि कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।

शिवराज सिंह ने विकसित भारत जी-राम-जी विधेयक पर दिया जवाब

विपक्षी दलों के हंगामे के बीच शिवराज सिंह चौहान ने विकसित भारत जी-राम-जी विधेयक पर विस्तार से जवाब दिया। उन्होंने कहा कि विपक्ष सरकार का जवाब सुनना ही नहीं चाहता। केंद्रीय कृषि मंत्री ने सरकार की तरफ से जारी आंकड़े पेश करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने फंड का दुरुपयोग किया, लेकिन हमारी सरकार ने विकास कार्यों पर खर्च करने पर जोर दिया।

किसानों के साथ-साथ गरीबों के कल्याण के लिए विधेयक

शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया कि सरकार किसानों के साथ-साथ गरीबों के कल्याण के लिए विधेयक लाई है, जिसका विरोध किया जा रहा है। उन्होंने कहा, सबसे पहले इस पवित्र सदन में मैं आपको धन्यवाद देना चाहता हूं। सभापति महोदय को धन्यवाद देना चाहता हूं। इस विषय पर हमने माननीय सदस्यों के विचार सुने हैं। अब जवाब देना मेरा अधिकार है। मैं आपसे संरक्षण चाहता हूं। मैंने रात के डेढ़ बजे तक माननीय सदस्यों की बात सुनी है। अपनी बात सुना देना और फिर जवाब न सुनना ये लोकतांत्रिक परंपराओं को तार-तार करना है।

कृषि मंत्री ने कहा- यह गांवों के विकास का विधायक

कृषि मंत्री ने कहा, यह गांवों के विकास का विधायक है। माननीय प्रतिपक्षी सदस्यों ने कई तरह के आरोप लगाए। एक बात यह कही कि हम भेदभाव करते हैं। सारा देश हमारे लिए एक है। चेन्नई हो या गुवाहाटी, अपना देश-अपनी माटी। अलग भाषा-अलग वेष, फिर भी अपना एक देश। उन्होंने आगे कहा, मैं इनको बताना चाहता हूं कि अटल जी ने क्या कहा था। माननीय अध्यक्ष महोदय, हम देश के किसी भी राज्य के साथ भेदभाव नहीं करते। हमारे नेता अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था - यह देश हमारे लिए जमीन का टुकड़ा नहीं है, जीता-जाता राष्ट्र पुरुष है।

कांग्रेस को नाम रखने की सनक

शिवराज सिंह ने आगे कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा, कितनी योजनाओ का नाम नेहरू परिवार पर रखा गया। राजीव जी के नाम पर 55 राज्य सरकार की योजनाओं के नाम रखे गए। 74 सड़कों के नाम राजीव पर, 15 नेशनल पार्क नेहरू जी के नाम पर रखे गए. नाम रखने की सनक कांग्रेस की है।

बता दें कि कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने 16 दिसंबर को कहा कि हम इस बिल का विरोध करते हैं। हर योजना का नाम बदलने की सनक समझ नहीं आती है।

Homeopathy Clinic in Hyderabad for Stomach Ulcers: Safe and Holistic Care

Looking for a trusted homeopathy clinic in Hyderabad for stomach ulcers? Discover natural, effective, and long-term homeopathic care for digestive health.

Stomach ulcers are painful sores that develop in the lining of the stomach, causing discomfort, acidity, nausea, bloating, and loss of appetite. These ulcers can severely affect daily life and, if left untreated, may lead to complications such as internal bleeding or anemia. In Hyderabad, busy lifestyles, stress, irregular eating habits, and spicy or oily foods are common factors that trigger stomach ulcers. Visiting a professional homeopathy clinic in Hyderabad ensures gentle, natural, and effective care for long-term digestive wellness.

Symptoms and Causes of Stomach Ulcers

Common symptoms include burning or gnawing pain in the upper abdomen, bloating, nausea, vomiting, acidity, loss of appetite, and occasional weight loss. Severe cases may show dark stools, indicating internal bleeding. Causes of stomach ulcers include excessive stomach acid, prolonged stress, irregular meals, spicy and oily foods, alcohol, smoking, and long-term use of certain medications. A specialized homeopathy clinic in Hyderabad addresses these causes by providing a holistic approach that targets both symptoms and root factors.

Homeopathy Treatment for Stomach Ulcers

A homeopathy clinic in Hyderabad provides a natural and individualized treatment approach. Homeopathy focuses on balancing digestion, reducing stomach irritation, and supporting the body’s natural healing process. Treatment plans are tailored to the patient’s symptoms, emotional state, and lifestyle, ensuring safe and effective care. Homeopathy helps in long-term recovery, prevents recurrence, and strengthens overall digestive health without side effects.

Along with treatment, lifestyle and dietary guidance play an important role. Regular meals, stress management, proper hydration, and avoiding spicy or oily foods complement homeopathic care, making a homeopathy clinic in Hyderabad the best choice for managing stomach ulcers naturally.

Why Choose Spiritual Homeopathy?

Spiritual Homeopathy is a leading homeopathy clinic in Hyderabad that emphasizes patient-centered, holistic care. The clinic focuses on identifying root causes and providing personalized treatment for lasting relief. With experienced homeopaths and compassionate care, Spiritual Homeopathy ensures safe, natural, and effective management of stomach ulcers.

Take the first step toward better digestive health. Consult a trusted homeopathy clinic in Hyderabad today.

झारखंड सरकार और बैंक ऑफ इंडिया के बीच होगा बड़ा करार: राज्य कर्मियों को मिलेगा 'गवर्नमेंट सैलरी पैकेज' और बीमा का लाभ

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन की उपस्थिति में आगामी 23 दिसंबर 2025 को राज्य सरकार और बैंक ऑफ इंडिया (BOI) के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता (MoU) होने जा रहा है। यह समझौता राज्य के सरकारी कर्मचारियों, सेवानिवृत्त कर्मियों और अनुबंध कर्मियों के लिए सुरक्षा और बैंकिंग सुविधाओं का नया अध्याय शुरू करेगा।

मुख्यमंत्री से बैंक अधिकारियों की मुलाकात

शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में बैंक ऑफ इंडिया के जीएम श्री गुरु प्रसाद गौंड, जीएम श्री दीप शेखर और एजीएम श्री अजय पांडेय ने मुख्यमंत्री से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान अधिकारियों ने 23 दिसंबर को होने वाले एमओयू (MoU) की तैयारियों और गवर्नमेंट सैलरी पैकेज के प्रावधानों की जानकारी साझा की।

राज्य कर्मियों को क्या होगा फायदा?

इस योजना के तहत जिन कर्मियों का सैलरी अकाउंट बैंक ऑफ इंडिया में होगा, उन्हें निम्नलिखित लाभ मिलेंगे:

दुर्घटना बीमा (Accident Insurance): कर्मियों और उनके परिजनों को सुरक्षित भविष्य देने के लिए विशेष बीमा कवर।

विशेष बैंकिंग सुविधाएं: सामान्य बैंकिंग के मुकाबले बेहतर और रियायती दरों पर वित्तीय सेवाएं।

व्यापक दायरा: इस योजना का लाभ न केवल नियमित राज्य कर्मियों को, बल्कि अवकाश प्राप्त (Retired) और अनुबंध कर्मियों (Contract Workers) को भी मिलेगा।

"कर्मियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता" - मुख्यमंत्री

मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार राज्य कर्मियों को बेहतर कार्य वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने जोर देकर कहा:

"हमारी सरकार राज्य कर्मियों के सुरक्षित जीवन के लिए बैंकों के साथ मिलकर सैलरी पैकेज जैसी योजनाएं लागू कर रही है। इससे कर्मियों के साथ-साथ उनके परिजनों को भी आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित होगी।"

बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या, फिर शव को पेड़ से बांध जलाया

#bangladeshviolencehindumanlynchedoverblasphemy_charges

बांग्लादेश में युवा नेता उस्मान हादी की मौत के बाद हिंसा भड़क गई है। पूरे देश में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। बांग्लादेश में जारी हिंसक विरोध-प्रदर्शन के बीच एक खौफनाक मामला सामने आया है। कट्टरपंथियों के भारत विरोधी प्रदर्शनों के बीच बांग्लादेश में एक हिंदू व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और उसे पेड़ में बांधकर आग लगा दी गई।

बांग्लादेश में एक हिंदू युवक को ईशनिंदा का आरोप लगाकार पहले पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को नग्न कर पेड़ पर लटका दिया गया और उसमें आग लगा दी गई। मृतक की पहचान दीपू चंद्र दास के रूप में हुई है, जो एक युवा गारमेंट फैक्ट्री कर्मचारी था और भालुका उपजिला के डुबालिया पाड़ा इलाके में किराए पर रहता था। मॉब लिंचिंग की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

पैगंबर मोहम्मद पर अपमानजनक टिप्पणी का आरोप

पुलिस के मुताबिक, गुरुवार रात करीब 9 बजे कुछ स्थानीय लोगों ने उस पर पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया था। इसके बाद बिना किसी जांच या कानूनी प्रक्रिया के, भीड़ ने उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हिंसा पर क्या बोले मोहम्मद यूनुस?

पिछले साल अगस्त में शेख हसीना की सरकार के पतन के बाद कट्टर इस्लामिक संगठनों ने हिंदुओं के खिलाफ हिंसा शुरू कर दी थी। रिपोर्ट के मुताबिक, सैकड़ों हिंदुओं के घर तोड़ दिए गये। कई हिंदुओं की हत्या कर दी गई। लेकिन मोहम्मद यूनुस ने चुप्पी साध रखी थी। अब जबकि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और मोहम्मद यूनुस के लिए इस घटना को झुठलाना मुमकिन नहीं हो रहा है, तो उसने इस घटना की निंदा की है। बांग्लादेश की सरकार की तरफ से जारी आधिकारिक बयान में नागरिकों से सतर्क रहने और हर तरह की हिंसा को खारिज करने की अपील की है।

Homeo Doctor in Hyderabad for OCD – Holistic Mental Health Care

Consult a trusted homeo doctor in Hyderabad for OCD. Discover natural homeopathy solutions to manage obsessive-compulsive disorder and improve mental health.

Obsessive-Compulsive Disorder (OCD) is a mental health condition that can significantly affect daily life, work, and relationships. It is marked by persistent, unwanted thoughts (obsessions) and repetitive behaviors (compulsions) that are difficult to control. In Hyderabad, high-stress lifestyles, work pressure, and emotional strain often aggravate OCD symptoms. Consulting a professional homeo doctor in Hyderabad provides safe, natural, and holistic care to manage OCD effectively.

Symptoms and Causes of OCD

OCD can show up as intrusive thoughts, excessive cleaning, repeated checking, fear of contamination, perfectionism, counting rituals, or repetitive actions. These behaviors often cause anxiety, emotional fatigue, and difficulty concentrating on daily tasks.

The causes of OCD may include genetic factors, chemical imbalances in the brain, prolonged stress, traumatic experiences, and personality traits like perfectionism. An experienced homeo doctor in Hyderabad evaluates the emotional, psychological, and lifestyle factors affecting each patient to provide individualized treatment.

Homeopathy Treatment for OCD

Homeopathy offers a holistic approach to OCD by addressing the underlying mental and emotional imbalances rather than just suppressing symptoms. A skilled homeo doctor in Hyderabad develops personalized care plans that focus on reducing anxiety, controlling compulsive behaviors, enhancing mental clarity, and improving emotional stability.

Homeopathic treatment is safe, non-addictive, and effective for long-term management. With regular guidance from a qualified homeo doctor in Hyderabad, patients can regain control over their thoughts, improve quality of life, and reduce the risk of relapse.

Spiritual Homeopathy – Trusted OCD Care in Hyderabad

Spiritual Homeopathy is a leading clinic in Hyderabad offering compassionate, patient-focused care for OCD. Experienced homeo doctors in Hyderabad at the clinic emphasize mental clarity, emotional balance, and long-term wellness. Patients trust Spiritual Homeopathy for professional, natural, and holistic OCD treatment.

Call to Action

Don’t let OCD control your life. Consult a trusted homeo doctor in Hyderabad today for safe and effective homeopathy care.

लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी पारित हुआ जी राम जी बिल, विरोध में देर रात विपक्षी सांसदों का प्रदर्शन

#vbgramgbillapprovedbyparliamentpassingrajyasabha

लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी ‘द विकसित भारत-रोजगार और आजीविका गारंटी मिशन (ग्रामीण) 2025' यानी वीबी-जी राम जी बिल को पारित हो गया है। ये बिल 20 साल पुरानी मनरेगा योजना की जगह लेगा। ये बिल हर साल 125 दिन के ग्रामीण रोजगार की गारंटी देगा। वहीं, विपक्ष ने बिल को लेकर जमकर हंगामा किया।

विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा से किया वॉकआउट

बिल पास होने के दौरान विपक्ष के कई सदस्यों ने राज्यसभा से वॉकआउट किया, बिल वापस लेने की मांग की और सरकार के खिलाफ नारे लगाए। उन्होंने बिल के पन्ने भी फाड़ दिए, जिस पर चेयरमैन सी पी राधाकृष्णन ने उन्हें ट्रेजरी बेंच की तरफ न जाने की चेतावनी दी।

संसद परिसर में धरना

सदन के भीतर विरोध के बाद विपक्षी दलों ने संसद परिसर स्थित संविधान सदन के बाहर धरना दिया। विपक्ष ने मांग की कि इस बिल को वापस लिया जाए या फिर संसदीय समिति को भेजा जाए, ताकि इसकी गहराई से जांच हो सके। विपक्ष का कहना है कि बिना पर्याप्त चर्चा और सहमति के इस तरह का बड़ा बदलाव ग्रामीण गरीबों के हित में नहीं है।

राज्यसभा में विधेयक पर छह घंटे से अधिक चर्चा

राज्यसभा में विधेयक पर छह घंटे से अधिक चर्चा हुई। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के जवाब के बाद इसे ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। सदन ने इस विधेयक पर विपक्ष के कई सदस्यों की ओर से लाये गये संशोधन प्रस्तावों को नामंजूर कर दिया। चर्चा का जवाब देते हुए चौहान ने कहा कि देश में 1960-61 में ग्रामीण जनशक्ति कार्यक्रम बनने से लेकर मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) तक समय-समय पर विभिन्न योजनाएं बनती रही हैं। उन्होंने कहा कि इनसे उद्देश्य पूरा नहीं होता या थोड़ा ही लक्ष्य पूरा होता है तो नयी योजनाएं लाई जाती हैं।

शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर साधा निशाना

ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने बापू के आदर्शों की हत्या की, जबकि मोदी सरकार ने उन्हें जिंदा रखा है। मनरेगा योजना की जगह नया विधेयक लाने और उसमें से महात्मा गांधी का नाम हटाने को लेकर विपक्ष के आरोपों को उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ‘विकसित भारत-जी राम जी विधेयक 2025’ के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार महात्मा गांधी के आदर्शों को लागू करने और विकसित गांव की बुनियाद पर विकसित भारत बनाने के लक्ष्य की दिशा में काम कर रही है।

किसानों को सब्जियों,फलों व फूलों की खेती बढ़ाने पर दिया गया जोर*
सुल्तानपुर जनपद में उद्यान विभाग की ओर से KNI के कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में किसानों को सब्जियों,फलों व फूलों की खेती बढ़ाने पर जोर दिया गया। विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों व उद्यान विभाग के अधिकारियों ने इस खेती को लाभकारी बताया। उन्होंने कहा कि इससे किसान आत्मनिर्भर बन सकते हैं।
एलईडी के माध्यम से वक्ताओं ने अच्छी खेती के बारे में किसानों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देश से विभिन्न सब्जियों, फलों व फूलों का निर्यात यहां के किसानों की ओर से संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब,यूरोपियन देश,अमेरिका में किया जा रहा है। मसाला,शहद का भी निर्यात हो रहा है। किसान अखंड प्रताप सिंह, अवधेश प्रताप सिंह,धर्मवीर मिश्रा,दीनदयाल मिश्रा समेत अन्य मौजूद रहे। वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक पवन कुमार सिंह ने बताया कि कृषि वैज्ञानिक एके सिंह,डाॅ.जेबी सिंह ने भी किसानों को खेती की जानकारी दी।
केरेडारी में एनटीपीसी पकरी बरवाडीह नॉर्थ वेस्ट के खाली हाइवा वाहनों पर रूट उल्लंघन का आरोप, ग्रामीणों में आक्रोश

केरेडारी से रोहित गोस्वामी की रिपोर्ट

केरेडारी: एनटीपीसी पकरी बरवाडीह नॉर्थ वेस्ट कोल परियोजना से कोयला ढुलाई कार्य में लगे खाली हाइवा वाहनों का आवागमन भदई खाप–केरेडारी–कोदवे–देशवारी–पतरा कलां–गरी कलां मार्ग से लगातार जारी है। ग्रामीणों का आरोप है कि कोल वाहन एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोल माइंस प्रबंधन द्वारा जारी रूट चार्ट का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं और निर्धारित नियमों व जुर्माने की अनदेखी की जा रही है।

खाली हाइवा वाहनों के इस परिचालन से संबंधित क्षेत्र के लोग एनटीपीसी पकरी बरवाडीह नॉर्थ वेस्ट प्रबंधन के प्रति आक्रोशित हैं। क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि रात 9 बजे के बाद टंडवा स्थित एनटीपीसी पावर प्लांट में कोयला अनलोड कर लौट रहे बड़े व्यावसायिक हाइवा उक्त मुख्य सड़क से बेखौफ गुजरते हैं। इससे सड़क किनारे रहने वाले लोगों को रात के समय धूल-कण प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है।

ग्रामीणों ने यह भी कहा कि तेज रफ्तार हाइवा वाहनों के कारण हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। लोगों में भय का माहौल है कि कब कोई वाहन किसी की चपेट में आ जाए। आरोप है कि एनटीपीसी नॉर्थ वेस्ट प्रबंधन बड़कागांव–केरेडारी मुख्य सड़क पर लगे ‘नो एंट्री’ आदेश का भी पालन नहीं करा रहा है। वहीं, हाइवा चालक समय की बचत और मुनाफा कमाने के उद्देश्य से इस मार्ग का उपयोग कर रहे हैं।

खाली हाइवा का परिचालन बंद नहीं हुआ तो होगा सड़क जाम

ग्रामीणों ने नॉर्थ वेस्ट प्रबंधन से मांग की है कि उक्त सड़क पर खाली हाइवा वाहनों का परिचालन तत्काल बंद किया जाए। चेतावनी दी गई है कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो बाध्य होकर सड़क पर उतरकर आंदोलन और सड़क जाम किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी एनटीपीसी नॉर्थ वेस्ट प्रबंधन और कोयला ढुलाई कार्य करा रहे संबंधित ट्रांसपोर्टर की होगी।

ग्रामीणों ने यह भी याद दिलाया कि वर्ष 2019 में हजारीबाग के तत्कालीन उपायुक्त श्री मुकेश कुमार द्वारा इस सड़क पर ‘नो एंट्री’ लागू की जा चुकी है, इसके बावजूद नियमों की अनदेखी की जा रही है।

NIT जमशेदपुर के 15वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु की गरिमामयी उपस्थिति में 1000 छात्र-छात्राओं को मिलेगी डिग्री

रांची: मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) जमशेदपुर के निदेशक प्रो. (डॉ.) गौतम सूत्रधर ने सौजन्य भेंट की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को संस्थान के आगामी दीक्षांत समारोह के लिए आमंत्रित किया।

दीक्षांत समारोह की मुख्य बातें

तारीख: 29 दिसम्बर 2025

आयोजन: NIT जमशेदपुर का 15वां दीक्षांत समारोह।

मुख्य अतिथि: इस समारोह में माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु की गरिमामयी उपस्थिति प्रस्तावित है।

विशिष्ट अतिथि: मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन को विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित होने हेतु सादर आमंत्रित किया गया है।

डिग्री वितरण: इस वर्ष लगभग एक हजार छात्र-छात्राओं को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए डिग्रियां प्रदान की जाएंगी।

तैयारियों का लिया जायजा

मुलाकात के दौरान निदेशक प्रो. गौतम सूत्रधर ने मुख्यमंत्री को दीक्षांत समारोह के लिए चल रही तैयारियों से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने निमंत्रण के लिए आभार व्यक्त किया और संस्थान के शैक्षणिक प्रयासों की सराहना की।

यह आयोजन झारखंड के तकनीकी शिक्षा क्षेत्र के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण होगा, जहाँ देश की राष्ट्रपति और राज्य के मुख्यमंत्री एक साथ होनहार युवाओं का उत्साहवर्धन करेंगे।

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर सख्ती, आज से बिना PUC के नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

#no_puc_no_fuel_rule_enforced_in_delhi

दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए बुधवार-गुरुवार रात 12 बजे से ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) का चौथा फेज लागू हो गया है। इसके तहत कई सख्त नियम लगाए गए है। दिल्ली में आज से सिर्फ BS-6 इंजन वाली गाड़ियों को एंट्री मिल रही है। इसी क्रम में दिल्ली में आज से पॉल्युशन अंडर कंट्रोल (PUC) सर्टिफिकेट अनिवार्य होगा। अगर आपकी गाड़ी की PUC सर्टिफिकेट नहीं है तो आपको दिल्ली में पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा। इसको लेकर सरकार ने न सिर्फ नियम जारी किया है बल्कि, इसका सख्ती से पालन करने को भी कहा गया है।

दिल्ली की जहरीली हवा को कम करने के लिए सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. गुरुवार आधी रात से, बिना PUCC वाली गाड़ियां पेट्रोल पंप पर फ्यूल नहीं भरवा पाएंगी। सरकार ने पेट्रोल पंप ऑपरेटरों को गाड़ियों में फ्यूल भरने से पहले PUCC की वैलिडिटी वेरिफ़ाई करने का निर्देश दिया है। PUCC स्टेटस और एमिशन कैटेगरी को वेरिफाई करने के लिए ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन सिस्टम और ऑन-ग्राउंड चेकिंग का इस्तेमाल किया जाएगा।

पेट्रोल पंप में पुलिस तैनात

इस प्रतिबंध को सख्त से लागू करने के लिए पेट्रोल पंप में यातायात पुलिस के कर्मी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट, नगर निगम और खाद्य विभाग के लोगों को भी पेट्रोल पंप पर तैनात किया गया है। यही नहीं, बिना PUC सर्टिफिकेट वाली गाड़ियों की पहचान के लिए पेट्रोल पंपों पर ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रीडर (ANPR) कैमरे लगाए गए हैं।

पुरानी कारों की एंट्री पर 20 हजार जुर्माना या बॉर्डर से यू-टर्न

दिल्ली परिवहन विभाग के अधिकारी दीपक ने बताया कि दिल्ली के बाहर रजिस्टर्ड गैर-BS6 कॉमर्शियल और निजी वाहनों की सख्ती से जांच की जा रही है। नियमों का उल्लंघन करने पर 20 हजार रुपए का चालान किया जा रहा है या वाहन को यू-टर्न करवाया जा रहा है। जिन वाहनों के पास वैध और अपडेटेड पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट (PUC) नहीं है, उन पर 10 हजार रुपए जुर्माना लगाया जा रहा है। मोटर वाहन अधिनियम के तहत, बार-बार नियम तोड़ने पर वाहन को जब्त करने का प्रावधान है।

लोकसभा में विरोध के बीच जी राम जी बिल पास, शिवराज ने अटल की कविता से दिया विपक्ष को जवाब

#gramgbillpassedfromloksabhaoppositiontearscopyofbillshivrajsingh_chauhan

मनरेगा का नाम बदलकर भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) बिल यानी 'जी राम जी' करने वाला बिल लोकसभा में आज विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच पास हो गया है। विपक्ष ने बिल पास होने पर जमकर हंगामा किया और बिल के कागज फाड़कर फेंक दिए। सदन का माहौल इतना बिगड़ गया कि कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।

शिवराज सिंह ने विकसित भारत जी-राम-जी विधेयक पर दिया जवाब

विपक्षी दलों के हंगामे के बीच शिवराज सिंह चौहान ने विकसित भारत जी-राम-जी विधेयक पर विस्तार से जवाब दिया। उन्होंने कहा कि विपक्ष सरकार का जवाब सुनना ही नहीं चाहता। केंद्रीय कृषि मंत्री ने सरकार की तरफ से जारी आंकड़े पेश करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने फंड का दुरुपयोग किया, लेकिन हमारी सरकार ने विकास कार्यों पर खर्च करने पर जोर दिया।

किसानों के साथ-साथ गरीबों के कल्याण के लिए विधेयक

शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया कि सरकार किसानों के साथ-साथ गरीबों के कल्याण के लिए विधेयक लाई है, जिसका विरोध किया जा रहा है। उन्होंने कहा, सबसे पहले इस पवित्र सदन में मैं आपको धन्यवाद देना चाहता हूं। सभापति महोदय को धन्यवाद देना चाहता हूं। इस विषय पर हमने माननीय सदस्यों के विचार सुने हैं। अब जवाब देना मेरा अधिकार है। मैं आपसे संरक्षण चाहता हूं। मैंने रात के डेढ़ बजे तक माननीय सदस्यों की बात सुनी है। अपनी बात सुना देना और फिर जवाब न सुनना ये लोकतांत्रिक परंपराओं को तार-तार करना है।

कृषि मंत्री ने कहा- यह गांवों के विकास का विधायक

कृषि मंत्री ने कहा, यह गांवों के विकास का विधायक है। माननीय प्रतिपक्षी सदस्यों ने कई तरह के आरोप लगाए। एक बात यह कही कि हम भेदभाव करते हैं। सारा देश हमारे लिए एक है। चेन्नई हो या गुवाहाटी, अपना देश-अपनी माटी। अलग भाषा-अलग वेष, फिर भी अपना एक देश। उन्होंने आगे कहा, मैं इनको बताना चाहता हूं कि अटल जी ने क्या कहा था। माननीय अध्यक्ष महोदय, हम देश के किसी भी राज्य के साथ भेदभाव नहीं करते। हमारे नेता अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था - यह देश हमारे लिए जमीन का टुकड़ा नहीं है, जीता-जाता राष्ट्र पुरुष है।

कांग्रेस को नाम रखने की सनक

शिवराज सिंह ने आगे कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा, कितनी योजनाओ का नाम नेहरू परिवार पर रखा गया। राजीव जी के नाम पर 55 राज्य सरकार की योजनाओं के नाम रखे गए। 74 सड़कों के नाम राजीव पर, 15 नेशनल पार्क नेहरू जी के नाम पर रखे गए. नाम रखने की सनक कांग्रेस की है।

बता दें कि कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने 16 दिसंबर को कहा कि हम इस बिल का विरोध करते हैं। हर योजना का नाम बदलने की सनक समझ नहीं आती है।

Homeopathy Clinic in Hyderabad for Stomach Ulcers: Safe and Holistic Care

Looking for a trusted homeopathy clinic in Hyderabad for stomach ulcers? Discover natural, effective, and long-term homeopathic care for digestive health.

Stomach ulcers are painful sores that develop in the lining of the stomach, causing discomfort, acidity, nausea, bloating, and loss of appetite. These ulcers can severely affect daily life and, if left untreated, may lead to complications such as internal bleeding or anemia. In Hyderabad, busy lifestyles, stress, irregular eating habits, and spicy or oily foods are common factors that trigger stomach ulcers. Visiting a professional homeopathy clinic in Hyderabad ensures gentle, natural, and effective care for long-term digestive wellness.

Symptoms and Causes of Stomach Ulcers

Common symptoms include burning or gnawing pain in the upper abdomen, bloating, nausea, vomiting, acidity, loss of appetite, and occasional weight loss. Severe cases may show dark stools, indicating internal bleeding. Causes of stomach ulcers include excessive stomach acid, prolonged stress, irregular meals, spicy and oily foods, alcohol, smoking, and long-term use of certain medications. A specialized homeopathy clinic in Hyderabad addresses these causes by providing a holistic approach that targets both symptoms and root factors.

Homeopathy Treatment for Stomach Ulcers

A homeopathy clinic in Hyderabad provides a natural and individualized treatment approach. Homeopathy focuses on balancing digestion, reducing stomach irritation, and supporting the body’s natural healing process. Treatment plans are tailored to the patient’s symptoms, emotional state, and lifestyle, ensuring safe and effective care. Homeopathy helps in long-term recovery, prevents recurrence, and strengthens overall digestive health without side effects.

Along with treatment, lifestyle and dietary guidance play an important role. Regular meals, stress management, proper hydration, and avoiding spicy or oily foods complement homeopathic care, making a homeopathy clinic in Hyderabad the best choice for managing stomach ulcers naturally.

Why Choose Spiritual Homeopathy?

Spiritual Homeopathy is a leading homeopathy clinic in Hyderabad that emphasizes patient-centered, holistic care. The clinic focuses on identifying root causes and providing personalized treatment for lasting relief. With experienced homeopaths and compassionate care, Spiritual Homeopathy ensures safe, natural, and effective management of stomach ulcers.

Take the first step toward better digestive health. Consult a trusted homeopathy clinic in Hyderabad today.