छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक भर्ती: लोक शिक्षण संचालनालय ने 2613 डीएड अभ्यर्थियों की चयन सूची की जारी, ऐसे करें चेक

रायपुर- छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा विभाग ने उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार बीएड धारक 2855 सहायक शिक्षकों को नौकरी से हटा दिया था, जिसके बाद अब इनकी जगह 2613 डीएड प्रशिक्षित अभ्यर्थियों की प्राविधिक चयन सूची लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी स्कूल शिक्षा विभाग की अधिकृत वेबसाइट eduportal.cg.nic.in पर लॉगिन कर यह सूची देख सकते हैं।

देखें आदेश –

हाई कोर्ट के निर्देश पर बीएड धारकों की सेवा समाप्त

गौरतलब है कि शिक्षक भर्ती 2023 के तहत कुल 12,489 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था, जिनमें 6285 पद सहायक शिक्षकों के लिए थे। परीक्षा और चार चरण की काउंसलिंग के बाद करीब 10,000 से अधिक पदों पर भर्ती हुई। इनमें 2855 बीएड धारक सहायक शिक्षक भी शामिल थे। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षा की गुणवत्ता का हवाला देते हुए एनसीटीई 2018 के गजट को खारिज कर दिया। इसके बाद बिलासपुर उच्च न्यायालय ने डीएड अभ्यर्थियों को प्राथमिक शिक्षा के लिए योग्य मानते हुए बीएड शिक्षकों को हटाने के आदेश दिए। इसके बाद इन शिक्षकों की नौकरी समाप्त कर दी गई।

शिक्षकों के समायोजन के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय टीम गठित

बीएड अर्हताधारी सहायक शिक्षकों के समायोजन और उनके लिए अन्य संभावनाओं पर विचार के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय टीम गठित की गई है। इसमें प्रमुख सचिव विधि विभाग, सचिव स्कूल शिक्षा विभाग, सचिव वित्त विभाग और सचिव सामान्य प्रशासन विभाग को सदस्य बनाया गया है. यह समिति सहायक शिक्षकों के अभ्यावेदन पर अपनी रिपोर्ट देगी।

पीएम मोदी ने फ्रांस के मार्सिले पहुंचते ही वीर सावरकर को याद किया, क्या है कारण?

#why_pm_modi_remember_veer_savarkar_reached_marseille 

प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस दौरे के दौरान फ्रांस के दूसरे सबसे बड़े शहर और बंदरगाह मार्सिले का भी पहुंचे। मार्सिले एक ऐसा शहर जो नेपोलियन बोनापार्ट और फुटबॉलर जिनेदिन जिदान जैसी हस्तियों का घर है। यहां दुनियाभर से पर्यटक घूमने आते हैं और इस शहर की खूबसूरती का आनंद लेते हैं। वैसे, इस शहर से भारत का भी एक पुराना नाता रहा है। इस दौरान मोदी ने एक्स पर मार्सिले में 115 साल पुरानी घटना का जिक्र कर विनायक दामोदर सावरकर को भी याद किया।

फ्रांस के मार्सिले शहर में पीएम मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी वीडी सावरकर की स्मृति में श्रद्धांजलि अर्पित की। मार्सिले में उन्होंने विनायक दामोदर सावरकर को याद किया। पीएम मोदी ने वीर सावरकर की तारीफ भी की। 

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया और लिखा, "भारत की स्वतंत्रता की खोज में इस शहर का विशेष महत्व है। यहीं पर महान वीर सावरकर ने साहसपूर्वक भागने का प्रयास किया था। मैं मार्सिले के लोगों और उस समय के फ्रांसीसी कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मांग की थी कि उन्हें ब्रिटिश हिरासत में न सौंपा जाए। वीर सावरकर की बहादुरी आज भी पीढ़ियों को प्रेरित करती है!"

मार्सिले से सावरकर के जुड़ाव की क्या है कहानी?

भारत में ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के दौरान, सावरकर को गिरफ्तार कर मुकदमे के लिए ब्रिटिश जहाज मोरिया से भारत लाया जा रहा था, तब उन्होंने 8 जुलाई, 1910 को कैद से भागने का प्रयास किया था। कहा जाता है सावरकर जहाज के पोर्टहोल से निकलकर तैरते हुए किनारे पहुंच गए थे, लेकिन बाद में उन्हें फ्रांसीसी अधिकारियों ने पकड़ लिया और उन्हें ब्रिटिश जहाज अधिकारियों की हिरासत में वापस सौंप दिया था। इसके बाद उन्हें काला पानी की सजा हुई।

मार्सिले शहर का भारत के लिए महत्व

मार्सिले में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने शहर में भारत के नए महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया है। मार्सिले दक्षिणी फ्रांस में है और यह देश का दूसरा सबसे बड़ा शहर होने के साथ बंदरगाह भी लिए है, जिससे व्यापार का बड़ा केंद्र है। मार्सिले भूमध्य सागर के तट पर भारत-फ्रांस के लिए एक व्यापारिक गेटवे का काम करता है। यह भारत-मध्य पूर्व-यूरोप इकॉनोमिक कॉरिडोर के प्रमुख एंट्री प्वाइंट में से एक है।

राज्यपाल आज कृषि विवि में, कुलपति सम्मेलन को करेंगी संबोधित

कुमारगंज अयोध्या ।प्रदेश की राज्यपाल/कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल आज अयोध्या के आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में पहुंच रहीं हैं। वो कृषि विश्वविद्यालय में होने वाले भारतीय कृषि विश्वविद्यालयों के 48वें कुलपति सम्मेलन को बतौर मुख्यअतिथि संबोधित करेंगी। राज्यपाल बलदाऊ वाटिका का शिलान्यास करेंगी।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले कृषि विज्ञान केंद्रों को पुरस्कृत करेंगी साथ ही साथ राज्य पुरस्कार, बेस्ट पीएचडी थीसिस का अवार्ड व राज्य स्तर पर भाषण प्रतियोगिता में चयनित छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगी। सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के तौर पर कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही व भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के उप महानिदेशक डा. आर.सी अग्रवाल शिरकत करेंगे।

विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने बुधवार को मुख्य कार्यक्रम स्थल एग्री बिजनेस मैनेजमेंट के प्रेक्षागृह व बलदाऊ वाटिका का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने प्रोटोकॉल में लगे अधिकारियों के साथ भी वार्ता की। कुलपति ने बताया कि सम्मेलन को लेकर सभी स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। इस सम्मेलन में देशभर के 35 से अधिक कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपति प्रतिभाग कर रहे हैं। यूपी के शिक्षण संस्थान एवं आईसीएआर के रिसर्च संस्थानों के बीच आपसी सहयोग बढ़ाने के लिए एमओयू होंगे। दो दिन तक चलने वाले सम्मेलन के दौरान समस्त मुख्य वक्ता एग्री टूरिज्म पर भी मंथन करेंगे।

यहां होगा कुलपति सम्मेलन का आयोजनः- कृषि विवि के सुरक्षा अधिकारी आर. के. सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन एग्री बिजनेस मैनेजमेंट के प्रेक्षागृह में आयोजित किया जाएगा जिसका शुभारंभ सुबह 11 बजे होगा। सुबह 10 बजे तक सभी अतिथियों को प्रेक्षागृह के अंदर अपना स्थान ग्रहण कर लेना होगा। वीवीआईपी लोगों के वाहन के लिए पार्किंग स्थल उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय परिसर को बनाया गया है व अन्य लोग वाहनों को गंगा, यमुना छात्रावास के सामने पार्किंग कर सकेंगे।

अमेठी: जगदीशपुर में नहीं थम रहा चोरों का आतंक, छोटे दुकानदारों में दहशत

अमेठी। जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र में चोरी की घटनाएँ थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन चोर छोटे दुकानदारों को अपना निशाना बना रहे हैं, जिससे स्थानीय व्यापारियों में दहशत का माहौल है।

ताजा मामला जीजीआईसी के बगल कस्बे का है, जहाँ एक पान की गुमटी से चोरों ने नगदी और सामान मिलाकर लगभग 70 हजार रुपये की चोरी कर ली। पीड़ित दुकानदार ने घटना की सूचना डायल 112 और कोतवाली पुलिस को दी और शिकायत दर्ज कराई।

स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से वे बेहद चिंतित और असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। पुलिस द्वारा गश्त बढ़ाने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की माँग की जा रही है।

प्रशासन की क्या है प्रतिक्रिया?

पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश में जुट गई है। लेकिन लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के चलते व्यापारियों में नाराजगी और डर बना हुआ है।

शराब घोटाला मामला: ढेबर को पूछताछ के लिए EOW दफ्तर बुलाने पर भूपेश बघेल की तीखी प्रतिक्रिया, कहा- कांग्रेस नेताओं को किया जा रहा परेशान”

रायपुर- छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित 2 हजार करोड़ के शराब घोटाला मामले को लेकर EOW (आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ) में पूर्व महापौर एजाज ढेबर से आज पूछताछ हुई। इसके लिए एजाज ढेबर अपने वकील के साथ जांच एजेंसी के कार्यालय गए। इस बीच EOW की पूछताछ पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सरकार पर कांग्रेस नेताओं को परेशान करने का आरोप लगाया है।

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा, “सरकार के पास कोई और काम नहीं है। ED, IT, EOW सभी एजेंसियां सिर्फ यही काम कर रही हैं। एक एजेंसी की जांच खत्म होती नहीं कि दूसरी शुरू हो जाती है। बस बुला-बुलाकर परेशान किया जा रहा है।”

“एजाज ढेबर पूछताछ में सहयोग कर रहे हैं” – वकील अमीन खान

पूर्व महापौर एजाज ढेबर के वकील अमीन खान ने कहा कि उनके मुवक्किल पूछताछ में पूरा सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान व्यस्तता के कारण वह पहले नोटिस का जवाब नहीं दे सके थे, लेकिन अब वे अधिकारियों द्वारा मांगे गए हर सहयोग को देने के लिए तैयार हैं। अमीन खान ने कहा, “हमें कानून पर पूरा भरोसा है और जो भी आवश्यक होगा, हम उसके लिए तैयार हैं।”

गौरतलब है कि जनवरी 2024 में ED ने राज्य की जांच एजेंसी ईओडब्ल्यू-एसीबी में एफआईआर दर्ज कराई थी। ED ने एफआईआर के लिए दिए अपने आवेदन में कहा था कि तत्कालीन भूपेश सरकार के कार्यकाल में पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा, छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन के तत्कालीन एमडी एपी त्रिपाठी, कारोबारी अनवर ढेबर के अवैध सिंडिकेट के जरिए दो हजार करोड़ रुपए से अधिक के घोटाले को अंजाम दिया गया। ईओडब्ल्यू-एसीबी ने जांच शुरू करते हुए डुप्लीकेट होलोग्राम का खुलासा किया था। अनवर ढेबर की जमीन खोदकर बड़े पैमाने पर डुप्लीकेट होलोग्राम निकाले गए थे।

गणितीय चक्र, भौगोलिक प्रक्रिया के साथ प्रदर्शनी में दिखा विज्ञान का विकास, साई कॉलेज में विद्यार्थियों ने मॉडलों से लिखी भविष्य की इबारत

अम्बिकापुर- प्रकाश परावर्तन, ऊर्जा की खपत, ऊर्जा का परार्वतन, ध्वनि ऊर्जा का वैद्युत ऊर्जा में बदलना, गणित की गणनायें, भौगोलिक परिवर्तन, पर्यावरण सरंक्षण, जैविक प्रदूषण, एसिड रेन की भयावहता, चर-अचर राशि, जीवन में प्रमेय-निर्मेय का का यह दृश्य श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रदर्शनी में परिलक्षित हुआ।

विभिन्न शालाओं में अभ्यास शिक्षण के दौरान प्रशिक्षण के लिये तैयार मॉडलों की प्रदर्शनी बी.एससी. बी.एड के विद्यार्थियों द्वारा लगायी गयी। प्रदर्शनी में जहां विद्यार्थियों ने पाचन तंत्र के माध्यम से भोज्य पदार्थ और उसके पचने की प्रक्रिया को दिखाया तो वहीं किडनी के कार्य से वर्ज्य पदार्थ के निस्तारण की स्थिति भी दिखी।

हृदय के चारो वाल्ब और रक्त परिसंचरण की प्रक्रिया कौतूहल का विषय रही तो पानी का शुद्धिकरण सभी को भाया। जैविक, रासायनिक प्रदूषण चिंता का विषय रहा तो पवन ऊर्जा, ऊर्जा संरक्षण विकास की इबारत बनती दिखी। क्षारीय और अम्लीय द्रव का शरीर पर पड़ने वाला प्रभाव शरीर क्रिया विज्ञान पर आधारित रहा। अल्पना तिर्की का बनाया मॉडल प्रदूषण नियंत्रण सभी को जैव विविधता के साथ पृथ्वी को बचाने का संदेश दे गया। ध्वनि, वायु, रासायनिक, जैविक सभी प्रदूषणों का निस्तारण और उससे बचाव का रास्ता दिखा गया। थ्री डायमेंशन से वस्तुओं के निर्माण की स्थिति भी दिखी।

प्रदशर्नी को डॉ. राजेश श्रीवास्तव, आईक्यूएसी प्रभारी डॉ. आर.एन शर्मा, कम्प्यूटर एंड आईटी विभाग के अध्यक्ष डॉ. विवेक कुमार गुप्ता, शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ. दिनेेश शाक्य, लाइफ साईंस विभाग के अध्यक्ष अरविन्द तिवारी, फिजीकल साईंस विभाग के अध्यक्ष शैलेष देवांगन, डॉ. अजय कुमार तिवारी, दीपक तिवारी तथा सभी प्राध्यापक, आगंतुक और विद्यार्थियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

शराब घोटाला मामला : पूर्व महापौर एजाज ढेबर की बढ़ सकती है मुश्किलें, जल्द हो सकती है पूछताछ

रायपुर-  छत्तीसगढ़ के चर्चित दो हजार करोड़ के शराब घोटाले के रडार में आए पूर्व महापौर एजाज ढेबर की मुश्किलें बढ़ सकती है. शराब घोटाले मामले में ईओडब्ल्यू ने एजाज ढेबर और उनके परिजनों को नोटिस दिया है. EOW एजाज ढेबर से जल्द पूछताछ कर सकती है.

बता दें कि जनवरी 2024 में ED ने राज्य की जांच एजेंसी ईओडब्ल्यू-एसीबी में एफआईआर दर्ज कराई थी. ED ने एफआईआर के लिए दिए अपने आवेदन में कहा था कि तत्कालीन भूपेश सरकार के कार्यकाल में पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा, छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कारपोरेशन के तत्कालीन एमडी एपी त्रिपाठी, कारोबारी अनवर ढेबर के अवैध सिंडिकेट के जरिए दो हजार करोड़ रुपए से अधिक के घोटाले को अंजाम दिया है. ईओडब्ल्यू-एसीबी ने जांच शुरू करते हुए डुप्लीकेट होलोग्राम का खुलासा किया था. अनवर ढेबर की जमीन खोदकर बड़े पैमाने पर डुप्लीकेट होलोग्राम निकाले गए थे. अब ढेबर परिवार से पूर्व महापौर एजाज ढेबर और उनके करीबी रिश्तेदारों से ईओडब्ल्यू जल्द पूछताछ कर सकती है।


जेल में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा

हाल ही में शराब घोटाला मामले की जांच कर रही ED ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के ठिकानों पर दबिश देकर उन्हें हिरासत में लिया था. कवासी को कोर्ट में पेश कर उनकी रिमांड ली गई थी. कवासी लखमा फिलहाल जेल में है. ED ने अपने बयान में यह कहा था कि लखमा को हर महीने घोटाले क दो करोड़ रुपए कमीशन दिया जाता था.

क्या है शराब घोटाला?

तत्कालीन भूपेश सरकार में पूर्व IAS अनिल टुटेजा, उनके बेटे यश टुटेजा और CM सचिवालय की तत्कालीन उपसचिव सौम्या चौरसिया के खिलाफ आयकर विभाग ने दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में 11 मई, 2022 को याचिका दायर की थी, जिसमें कहा गया कि छत्तीसगढ़ में रिश्वत, अवैध दलाली के बेहिसाब पैसे का खेल चल रहा है, जिसमें रायपुर महापौर रहे एजाज ढेबर का भाई अनवर ढेबर अवैध वसूली करता है. दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में दायर याचिका के आधार पर ED ने 18 नवंबर, 2022 को पीएमएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था. आयकर विभाग से मिले दस्तावेज के आधार पर ED ने जांच के बाद 2161 करोड़ के घोटाले की बात का कोर्ट में पेश चार्जशीट में जिक्र किया था.

ED ने अपनी चार्जशीट में बताया था कि किस तरह एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर के आपराधिक सिंडिकेट के ज़रिये आबकारी विभाग में बड़े पैमाने पर घोटाला किया गया. ED ने चार्जशीट में कहा था कि साल 2017 में आबकारी नीति में संशोधन कर CSMCL के ज़रिये शराब बेचने का प्रावधान किया गया, लेकिन 2019 के बाद शराब घोटाले के किंगपिन अनवर ढेबर ने अरुणपति त्रिपाठी को CSMCL का MD नियुक्त कराया, उसके बाद अधिकारी, कारोबारी, राजनैतिक रसूख वाले लोगों के सिंडिकेट के ज़रिये भ्रष्टाचार किया गया, जिससे 2161 करोड़ का घोटाला हुआ.

ईओडब्ल्यू की एफआईआर में किन लोगों के हैं नाम?

ED के आवेदन में जनवरी 2024 में ईओडब्ल्यू-एसीबी ने शराब घोटाला मामले में करीब 70 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की थी. इनमें –

  • अनिल टुटेजा, तत्कालीन संयुक्त सचिव (वाणिज्य एवं उद्योग विभाग छत्तीसगढ़ शासन)
  • अनवर ढेबर
  • अरुणपति त्रिपाठी (प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमीटेड)
  • मेसर्स रतनप्रिया मिडिया प्राईवेट लिमीटेड
  • कवासी लखमा (तत्कालीन आबकारी मंत्री)
  • निरंजनदास (आई.ए.एस. तत्कालीन आबकारी आयुक्त)
  • जनार्दन कौरव (तत्कालीन सहायक जिला आबकारी अधिकारी)
  • अनिमेष नेताम (तत्कालीन उपायुक्त आबकारी)
  • विजय सेन शर्मा (तत्कालीन उपायुक्त आबकारी)
  • अरविंद कुमार पटले (तत्कालीन सहायक आयुक्त आबकारी)
  • प्रमोद कुमार नेताम (तत्कालीन सहायक कमिशनर आबकारी)
  • रामकृष्ण मिश्रा (तत्कालीन सहायक आयुक्त आबकारी)
  • विकास कुमार गोस्वामी (तत्कालीन सहायक आयुक्त आबकारी)
  • इकबाल खान (तत्कालीन जिला आबकारी अधिकारी)
  • नीतिन खंडुजा (तत्कालीन सहायक जिला आबकारी अधिकारी)
  • नवीन प्रताप सिंग तोमर (तत्कालीन सहायक आयुक्त आबकारी)
  • मंजु कसेर (तत्कालीन जिला आबकारी अधिकारी)
  • सौरभ बख्शी (तत्कालीन सहायक आयुक्त)
  • दिनकर वासनिक (तत्कालीन सहायक आयुक्त आबकारी)
  • आशीष वास्तव (तत्कालीन अतिरिक्त आयुक्त आबकारी)
  • अशोक कुमार सिंह (तत्कालीन जिला आबकारी अधिकारी)
  • हित कुमार जायसवाल (जिला आबकारी अधिकारी)
  • नीतू नोतानी (उपायुक्त)
  • रविश तिवारी (तत्कालीन सहायक आयुक्त आबकारी)
  • गरीबपाल दर्दी (आबकारी अधिकारी)
  • नोहर सिंह ठाकुर (आबकारी अधिकारी)
  • सोनल नेताम (सहायक आयुक्त आबकारी विभाग)
  • अरविंद सिंह
  • अनुराग द्विवेदी (मेसर्स अनुराग ट्रेडर्स)
  • अमित सिंह (मेसर्स अदीप एग्रोटेक प्राईवेट लिमिटेड)
  • नवनीत गुप्ता
  • पिंकी सिंह (प्रोप्राईटर अदिप एम्पायर्स)
  • विकास अग्रवाल उर्फ सुब्बू
  • त्रिलोक सिंह, ढिल्लन (मेसर्स ढिल्लन सिटी मॉल प्राईवेट लिमीटेड)
  • यश टुटेजा (निवासी कटोरा तालाब रायपुर)
  • नितेश पुरोहित, गिरीराज होटल, रायपुर
  • यश पुरोहित, गिरीराज होटल, रायपुर
  • अभिषेक सिंह, डायरेक्टर मेसर्स नेक्सजेन पॉवर इंजीटेक प्राईवेट लिमीटेड
  • मनीष मिश्रा, मेसर्स नेक्सजेन पॉवर इंजीटेक प्राईवेट लिमीटेड
  • संजय कुमार मिश्रा, सी.ए. मेसर्स नेक्सजेन पॉवर इंजीटेक प्राईवेट लिमीटेड
  • अतुल कुमार सिंह श्री ओम साईं, बेवरेजेस प्राईवेट लिमीटेड
  • मुकेश मनचंदा, श्री ओम साई बेवरेजेस प्राईवेट लिमीटेड
  • विजय भाटिया, भिलाई
  • अशीष सौरभ केडिया, मेसर्स दिशिता वेंचर्स प्राईवेट लिमीटेड
  • मेसर्स छ.ग. डिस्टलरीस प्राईवेट लिमीटेड
  • मेसर्स भाटिया वाईन एवं मर्चेंटस प्राईवेट लिमीटेड
  • मेसर्स वेलकम डिस्टलरीस
  • सिद्धार्थ सिंघानिया, मेसर्स सुमीत फैसलिटीस लिमीटेड एवं टॉप सिक्योरिटीस फैसलिटीस मैनेजमेंट
  • बच्चा राज लोहिया मेसर्स इगल हंटर सॉल्युशन लिमीटेड एवं पार्टनर
  • मेसर्स अलर्ट कमाण्डों प्राईवेट लिमीटेड एवं पार्टनर
  • अमित मित्तल, मेसर्स ए टू जेड प्राईवेट लिमिटेड
  • उदयराव मेसर्स ए टू जेड प्राईवेट लिमीटेड का मैनेजर
  • मेसर्स प्राईम वन वर्क फोर्स
  • लक्ष्मीनारायण बंसल उर्फ पप्पू बंसल निवासी भिलाई
  • विधु गुप्ता, प्रीज्म होलोग्राफी एवं सिक्योरिटीस प्राई लिमी.
  • दीपक दुआरी
  • दिपेन चावडा
  • मेसर्स प्राईम डेव्हलपर्स
  • मेसर्स ए ढेबर बिल्डकॉन
  • मेसर्स ए. जे. एस. एग्रोट्रेड प्राईवेट लिमीटेड
  • सफायर इस्पात के मालिक श्री उमेर ढेबर एवं श्री जुनैद ढेबर
  • अख्तर ढेबर
  • अशोक सिंह
  • सुमीत मलो
  • रवि बजाज
  • विवेक ढांढ, निवासी जी. ई. रोड रायपुर
  • अज्ञात कांग्रेस के पदाधिकारीगण
  • अन्य आबकारी अधिकारीगण
  • विकास अग्रवाल के साथीगण के अज्ञात नाम भी शामिल हैं.

.

डिप्टी सीएम शर्मा ने नक्सलियों से मुठभेड़ में घायल जवानों से की मुलाकात, शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

रायपुर- छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर रविवार को मुठभेड़ में 1000 से ज्यादा जवानों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया। इस मुठभेड़ में DRG और STF के एक-एक जवान शहीद हुए, वहीं 2 जवान घायल भी हुए हैं जिन्हें एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया है। नक्सलियों के हमले में घायल हुए दो बहादुर जवानों से आज उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने रायपुर के निजी अस्पताल में मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना और उनकी हौसला आफजाई की।

बता दें कि उपमुख्यमंत्री शर्मा ने संबंधित डॉक्टरों और अधिकारियों से जवानों के इलाज की प्रगति की भी जानकारी ली और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि उनके इलाज में किसी भी प्रकार की कमी न हो। उपमुख्यमंत्री ने जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश सरकार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति और सुरक्षा स्थापित करने के लिए दृढ़संकल्पित है। जवानों के बलिदान और समर्पण को कभी भुलाया नहीं जाएगा। उनके साहस ने पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया है।

छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर रविवार को मुठभेड़ में 1000 से ज्यादा जवानों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया। सभी 31 के शव रिकवर कर लिए गए हैं। मुठभेड़ बीजापुर के इंद्रावती नेशनल पार्क इलाके में हुई। इनमें से 5 की पहचान कर ली गई है, जबकि शेष की शिनाख्त जारी है। मारे गए नक्सलियों में वेस्ट बस्तर डिवीजन सचिव डीव्हीसीएम हुंगा कर्मा और पीएलजीए प्लाटून नंबर 11 कमांडर मंगु हेमला जैसे कुख्यात नक्सली शामिल हैं। इन पांचों नक्सलियों पर 25 लाख रुपये का इनाम था। इस मुठभेड़ में डीआरजी प्रधान आरक्षक नरेश ध्रुव और एसटीएफ आरक्षक बासित रावटे शहीद हो गए। वहीं 2 जवान घायल भी हुए हैं जिन्हें एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया है। इन जवानों का इलाज एक निजी अस्पताल में जारी है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है।


ग्राउंड जीरो से जवानों ने भारी मात्रा में हथियार किये बरामद

बस्तर रेंज IG सुंदरराज पी ने बताया कि घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ स्थल से जवानों ने AK-47, SLR, INSAS, .303 रायफल, रॉकेट लॉन्चर, बीजीएल लॉन्चर, IED समेत भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है। बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि पिछले 40 दिनों में बस्तर में 65 माओवादी मारे गए, जिनमें से 56 सिर्फ बीजापुर जिले में मारे गए हैं। उन्होंने माओवादियों से हिंसा छोड़ आत्मसमर्पण करने की अपील की है, अन्यथा कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी है।

छत्तीसगढ़ में इस साल अब तक 81 नक्सली ढेरगौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में इस साल अब तक 81 नक्सली मारे गए हैं, जिनमें से 65 बस्तर संभाग में ही ढेर हुए हैं। इसमें बीजापुर सहित 7 जिले शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक 2024 में अलग-अलग मुठभेड़ों में जवानों ने 217 नक्सलियों को ढेर किया था।

जम्मू-कश्मीर एलओसी पर IED ब्लास्ट, हजारीबाग के असिस्टेंट कमांडेंट करमजीत सिंह बक्शी शहीद

जम्मू-कश्मीर में एलओसी (लाइन ऑफ कंट्रोल) के पास आतंकियों द्वारा किए गए IED ब्लास्ट में भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए, जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। शहीद जवानों में झारखंड के हजारीबाग निवासी असिस्टेंट कमांडेंट करमजीत सिंह बक्शी उर्फ पुनीत भी शामिल हैं।

सरदार करमजीत सिंह बक्शी हजारीबाग के जुलू पार्क इलाके के निवासी थे। वे सरदार अजिंदर सिंह बक्शी और माता नीलू बक्शी (क्वालिटी रेस्टोरेंट) के बड़े पुत्र थे। करमजीत सिंह भारतीय सेना में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर तैनात थे और जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में अपनी ड्यूटी निभा रहे थे। पेट्रोलिंग के दौरान आतंकियों द्वारा किए गए IED ब्लास्ट में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। सेना ने तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।

यह भी बताया जा रहा है कि 5 अप्रैल को उनकी शादी तय हुई थी, जिसकी तैयारियों के सिलसिले में वे करीब 10 दिन पहले हजारीबाग आए थे। ड्यूटी पर लौटने के बाद यह दर्दनाक हादसा हो गया।

शहीद की खबर से न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि पूरे हजारीबाग में शोक की लहर दौड़ गई है। खासकर सिख समुदाय में गहरा दुःख व्याप्त है। लोगों ने इस वीर सपूत को श्रद्धांजलि देते हुए उनके बलिदान को नमन किया।

राहुल गांधी की बढ़ी मुश्किलें, भारतीय सेना के खिलाफ अपमानजनक बयान मामले में कोर्ट ने किया तलब
#lucknow_city_court_summoned_rahul_gandhi

* लोकसभा में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष और सांसद राहुल गांधी को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एमपी एमएलए कोर्ट ने तलब किया है। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारतीय सेना के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के सिलसिले में लखनऊ की एक अदालत ने समन भेजा है। एमपी एमएलए कोर्ट ने राहुल गांधी को 24 मार्च को हाजिर होने का आदेश दिया है। ये मुकदमा बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (बीआरओ) के पूर्व डायरेक्टर उदय शंकर श्रीवास्तव ने दर्ज कराया है। 16 दिसंबर 2022 को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारतीय सेना पर राहुल गांधी ने टिप्पणी की थी, जिसको लेकर ये मामला दर्ज हुआ है। शिकायतकर्ता के मुताबिक, राहुल गांधी ने पत्रकारों से कहा था, '9 दिसंबर 2022 को चीनी सैनिकों की ओर से भारतीय सैनिकों की पिटाई के बारे में कोई कुछ नहीं पूछता?' 12 दिसंबर 2022 को भारतीय सेना ने राहुल गांधी के बयान का खंडन किया था। सेना ने आधिकारिक बयान दिया, 'चीनी सेना अरुणाचल में अवैध रूप से घुसी थी, जिसका भारतीय सेना ने माकूल जवाब दिया और चीनी सेना वापस चली गई।' उदय शंकर श्रीवास्तव के मुताबिक वो सेना का सम्मान करते हैं और राहुल गांधी ने सेना का मजाक उड़ाकर मानहानि की।
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक भर्ती: लोक शिक्षण संचालनालय ने 2613 डीएड अभ्यर्थियों की चयन सूची की जारी, ऐसे करें चेक

रायपुर- छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा विभाग ने उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार बीएड धारक 2855 सहायक शिक्षकों को नौकरी से हटा दिया था, जिसके बाद अब इनकी जगह 2613 डीएड प्रशिक्षित अभ्यर्थियों की प्राविधिक चयन सूची लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी स्कूल शिक्षा विभाग की अधिकृत वेबसाइट eduportal.cg.nic.in पर लॉगिन कर यह सूची देख सकते हैं।

देखें आदेश –

हाई कोर्ट के निर्देश पर बीएड धारकों की सेवा समाप्त

गौरतलब है कि शिक्षक भर्ती 2023 के तहत कुल 12,489 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था, जिनमें 6285 पद सहायक शिक्षकों के लिए थे। परीक्षा और चार चरण की काउंसलिंग के बाद करीब 10,000 से अधिक पदों पर भर्ती हुई। इनमें 2855 बीएड धारक सहायक शिक्षक भी शामिल थे। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षा की गुणवत्ता का हवाला देते हुए एनसीटीई 2018 के गजट को खारिज कर दिया। इसके बाद बिलासपुर उच्च न्यायालय ने डीएड अभ्यर्थियों को प्राथमिक शिक्षा के लिए योग्य मानते हुए बीएड शिक्षकों को हटाने के आदेश दिए। इसके बाद इन शिक्षकों की नौकरी समाप्त कर दी गई।

शिक्षकों के समायोजन के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय टीम गठित

बीएड अर्हताधारी सहायक शिक्षकों के समायोजन और उनके लिए अन्य संभावनाओं पर विचार के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय टीम गठित की गई है। इसमें प्रमुख सचिव विधि विभाग, सचिव स्कूल शिक्षा विभाग, सचिव वित्त विभाग और सचिव सामान्य प्रशासन विभाग को सदस्य बनाया गया है. यह समिति सहायक शिक्षकों के अभ्यावेदन पर अपनी रिपोर्ट देगी।

पीएम मोदी ने फ्रांस के मार्सिले पहुंचते ही वीर सावरकर को याद किया, क्या है कारण?

#why_pm_modi_remember_veer_savarkar_reached_marseille 

प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस दौरे के दौरान फ्रांस के दूसरे सबसे बड़े शहर और बंदरगाह मार्सिले का भी पहुंचे। मार्सिले एक ऐसा शहर जो नेपोलियन बोनापार्ट और फुटबॉलर जिनेदिन जिदान जैसी हस्तियों का घर है। यहां दुनियाभर से पर्यटक घूमने आते हैं और इस शहर की खूबसूरती का आनंद लेते हैं। वैसे, इस शहर से भारत का भी एक पुराना नाता रहा है। इस दौरान मोदी ने एक्स पर मार्सिले में 115 साल पुरानी घटना का जिक्र कर विनायक दामोदर सावरकर को भी याद किया।

फ्रांस के मार्सिले शहर में पीएम मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी वीडी सावरकर की स्मृति में श्रद्धांजलि अर्पित की। मार्सिले में उन्होंने विनायक दामोदर सावरकर को याद किया। पीएम मोदी ने वीर सावरकर की तारीफ भी की। 

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया और लिखा, "भारत की स्वतंत्रता की खोज में इस शहर का विशेष महत्व है। यहीं पर महान वीर सावरकर ने साहसपूर्वक भागने का प्रयास किया था। मैं मार्सिले के लोगों और उस समय के फ्रांसीसी कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मांग की थी कि उन्हें ब्रिटिश हिरासत में न सौंपा जाए। वीर सावरकर की बहादुरी आज भी पीढ़ियों को प्रेरित करती है!"

मार्सिले से सावरकर के जुड़ाव की क्या है कहानी?

भारत में ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के दौरान, सावरकर को गिरफ्तार कर मुकदमे के लिए ब्रिटिश जहाज मोरिया से भारत लाया जा रहा था, तब उन्होंने 8 जुलाई, 1910 को कैद से भागने का प्रयास किया था। कहा जाता है सावरकर जहाज के पोर्टहोल से निकलकर तैरते हुए किनारे पहुंच गए थे, लेकिन बाद में उन्हें फ्रांसीसी अधिकारियों ने पकड़ लिया और उन्हें ब्रिटिश जहाज अधिकारियों की हिरासत में वापस सौंप दिया था। इसके बाद उन्हें काला पानी की सजा हुई।

मार्सिले शहर का भारत के लिए महत्व

मार्सिले में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने शहर में भारत के नए महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया है। मार्सिले दक्षिणी फ्रांस में है और यह देश का दूसरा सबसे बड़ा शहर होने के साथ बंदरगाह भी लिए है, जिससे व्यापार का बड़ा केंद्र है। मार्सिले भूमध्य सागर के तट पर भारत-फ्रांस के लिए एक व्यापारिक गेटवे का काम करता है। यह भारत-मध्य पूर्व-यूरोप इकॉनोमिक कॉरिडोर के प्रमुख एंट्री प्वाइंट में से एक है।

राज्यपाल आज कृषि विवि में, कुलपति सम्मेलन को करेंगी संबोधित

कुमारगंज अयोध्या ।प्रदेश की राज्यपाल/कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल आज अयोध्या के आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में पहुंच रहीं हैं। वो कृषि विश्वविद्यालय में होने वाले भारतीय कृषि विश्वविद्यालयों के 48वें कुलपति सम्मेलन को बतौर मुख्यअतिथि संबोधित करेंगी। राज्यपाल बलदाऊ वाटिका का शिलान्यास करेंगी।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले कृषि विज्ञान केंद्रों को पुरस्कृत करेंगी साथ ही साथ राज्य पुरस्कार, बेस्ट पीएचडी थीसिस का अवार्ड व राज्य स्तर पर भाषण प्रतियोगिता में चयनित छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगी। सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के तौर पर कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही व भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के उप महानिदेशक डा. आर.सी अग्रवाल शिरकत करेंगे।

विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने बुधवार को मुख्य कार्यक्रम स्थल एग्री बिजनेस मैनेजमेंट के प्रेक्षागृह व बलदाऊ वाटिका का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने प्रोटोकॉल में लगे अधिकारियों के साथ भी वार्ता की। कुलपति ने बताया कि सम्मेलन को लेकर सभी स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। इस सम्मेलन में देशभर के 35 से अधिक कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपति प्रतिभाग कर रहे हैं। यूपी के शिक्षण संस्थान एवं आईसीएआर के रिसर्च संस्थानों के बीच आपसी सहयोग बढ़ाने के लिए एमओयू होंगे। दो दिन तक चलने वाले सम्मेलन के दौरान समस्त मुख्य वक्ता एग्री टूरिज्म पर भी मंथन करेंगे।

यहां होगा कुलपति सम्मेलन का आयोजनः- कृषि विवि के सुरक्षा अधिकारी आर. के. सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन एग्री बिजनेस मैनेजमेंट के प्रेक्षागृह में आयोजित किया जाएगा जिसका शुभारंभ सुबह 11 बजे होगा। सुबह 10 बजे तक सभी अतिथियों को प्रेक्षागृह के अंदर अपना स्थान ग्रहण कर लेना होगा। वीवीआईपी लोगों के वाहन के लिए पार्किंग स्थल उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय परिसर को बनाया गया है व अन्य लोग वाहनों को गंगा, यमुना छात्रावास के सामने पार्किंग कर सकेंगे।