अकोढा में एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम.उत्कृष्ट छात्रो को बीएसए ने किया सम्मानित।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत विद्यालय प्रबन्ध समिति के उन्मुखीकरण की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शनिवार को विकास खण्ड कौंधियारा के अन्तर्गत अकोढ़ा गाँव में सम्पन्न हुआ।खण्ड शिक्षा अधिकारी कौंधियारा अरुण कुमार अवस्थी के नेतृत्व में आयोजित ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम शुभारम्भ किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने अतिथियो को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज अनिल कुमार ने आये सभी शिक्षकों को कर्तव्य बोध कराया और सभी बच्चो को समानता के साथ शिक्षा देने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने अपने उद्बोधन में बेसिक शिक्षा में हो रहे निरंतर प्रगति की तारीफ की एवं अध्यापको के प्रयास को भी सराहा। संगोष्ठी का उद्देश्य बताते हुए खंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार अवस्थी ने कहा कि उन्मुखीकरण कार्यक्रम का उद्देश्य बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमो योजनाओं व सरकार द्वारा डीबीटी के माध्यम से यूनिफॉर्म बैग एवं स्टेशनरी क्रय हेतु धनराशि अभिभावकों के बैक खाते में प्रेषित किए जाने व ऑपरेशन कायाकल्प एवं निपुण भारत अभियान के प्रति जागरूक करना है।प्रदेश सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना डीबीटी निपुण आदि पर लघु नाटक पर अपनी प्रस्तुति दी तो आए हुए अतिथियो ने आगे बढ़कर तालियों के माध्यम से छात्रों का उत्साह वर्धन किया साथ ही विद्यालयों में आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विभिन्न विद्यालयों के दस छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।कार्यक्रम का संचालन एआरपी नीरज मिश्र व शत्रुध्न शुक्ल ने किया।इस दैरान महेश चन्द्र शुक्ल,अनित मिश्र राहुल तिवारी अनिमेष श्रीवास्तव हेमंत त्रिपाठी सहित विभिन्न गाँवो के प्रधान प्रधानाध्यापक अनुदेशक शिक्षामित्र एवं अनुचर उपस्थित रहे।
































2 hours and 8 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1