Comprehensive Hirsutism Treatment with a Trusted Homeo Doctor in Hyderabad

Consult a professional homeo doctor in Hyderabad for hirsutism. Know the symptoms, causes, and natural homeopathy care for hormonal balance.

Hirsutism is a condition in women characterized by excessive and coarse hair growth in areas such as the face, upper lip, chin, chest, abdomen, and back. This visible hair growth can lead to emotional distress, low self-esteem, and social discomfort. In many cases, hirsutism reflects an underlying hormonal imbalance rather than a simple cosmetic issue. Seeking care from an experienced homeo doctor in Hyderabad can help manage this condition naturally and effectively.

Symptoms and Causes of Hirsutism

Common symptoms of hirsutism include thick facial hair, increased body hair, irregular menstrual cycles, acne, oily skin, and weight-related concerns. Some women may also notice thinning of hair on the scalp.

Hirsutism is most often linked to hormonal imbalance, particularly increased androgen activity. Factors such as genetic tendency, metabolic disturbances, menstrual irregularities, stress, and lifestyle habits may contribute to its development. Addressing only external hair growth offers temporary results, while internal balance is essential for long-term improvement.

Homeopathy for Hirsutism Management

Homeopathy follows a holistic approach that focuses on restoring the body’s internal balance. Instead of suppressing symptoms, homeopathy supports the body’s natural healing mechanisms. A detailed evaluation of physical health, emotional state, menstrual patterns, and lifestyle is conducted before starting care.

Under the guidance of a qualified homeo doctor in Hyderabad, homeopathy aims to gradually reduce unwanted hair growth, improve menstrual regularity, enhance skin health, and support overall well-being. This natural method is gentle, non-invasive, and suitable for long-term care.

Spiritual Homeopathy – Holistic Women’s Health Care

Spiritual Homeopathy is committed to offering personalized care for hormonal conditions like hirsutism. The clinic emphasizes root-cause treatment, ethical practice, and individualized care plans designed to support lasting health and hormonal balance.

Call to Action

If hirsutism is affecting your confidence and daily life, natural homeopathic care can offer meaningful support. Consult a trusted homeo doctor in Hyderabad today.

Call Now: 9069176176

नितिन नबीन ने बने बीजेपी के सबसे युवा कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष, जाने बीजेपी ने क्या दिया संदेश?

#nitin _

भारतीय जनता पार्टी बिहार के कैबिनेट मंत्री नितिन नबीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष (नेशनल वर्किंग प्रेसिडेंट) नियुक्त किया है। यह फैसला पार्टी के संसदीय बोर्ड द्वारा मंजूर किया गया है और वर्तमान राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) अरुण सिंह द्वारा जारी आदेश से यह निर्णय सार्वजनिक किया गया है।

14 जनवरी के बाद नितिन नवीन के बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की औपचारिक घोषणा हो सकती है। ऐसे में वो बीजेपी के सबसे युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे। अगले साल जनवरी में जब वे राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालेंगे, तब उनकी उम्र केवल साढ़े 45 साल रहेगी। इससे पहले अमित शाह 49 वर्ष की उम्र में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे, जबकि नितिन गडकरी ने 52 साल की उम्र में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद संभाला था।

युवा नेतृत्व को बढ़ावा देने का संकेत

नितिन नवीन को फिलहाल जेपी नड्डा की जगह पार्टी की कमान सौंपी गई है। नितिन को इतनी बड़ी जिम्मेदारी यूं ही नहीं सौंपी। नितिन नबीन दिल्ली के जमे-जमाए राजनीतिक गलियारों का हिस्सा बने बिना शीर्ष संगठनात्मक पद संभालने जा रहे हैं। जाहिर है वर्षों से दिल्ली में संगठन से लेकर सरकार में जमें भूपेंद्र यादव, धर्मेंद्र प्रधान, शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल जैसों के बजाए कम उम्र और दिल्ली के बाहर के नेता का चयन मौजूदा पीढ़ी के लिए भी संदेश है कि अब सरकार और संगठन में बड़े बदलाव होंगे और नई पीढ़ी आगे आएगी। यानी 45 वर्ष के नितिन नबीन का यह प्रमोशन युवा नेतृत्व को बढ़ावा देने का संकेत है

नितिन नवीन पर भरोसे की वजह?

अब सवाल उठ रहा है, क्या वे अगले पूर्णकालिक अध्यक्ष बनने की दौड़ में हैं? नितिन नवीन का बीजेपी में सफर संघर्षपूर्ण और तेजी से ऊपर उठने वाला रहा है। पार्टी ने उन्हें हमेशा महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी हैं जो उनकी संगठनात्मक क्षमता और चुनावी सफलता का प्रमाण हैं। वे दो बार राष्ट्रीय महामंत्री (युवा मोर्चा) रह चुके हैं जहां उन्होंने युवाओं को पार्टी से जोड़ने में अहम भूमिका निभाई। बिहार में वे प्रदेश अध्यक्ष (युवा मोर्चा) के रूप में सक्रिय रहे, जिससे राज्य स्तर पर बीजेपी की युवा शाखा मजबूत हुई। इसके अतिरिक्त वे सिक्किम के प्रभारी और वर्तमान में छत्तीसगढ़ के प्रभारी के रूप में भी काम कर चुके हैं जहां उन्होंने पूर्वोत्तर और मध्य भारत में पार्टी का विस्तार किया।

सीएम हेमंत सोरेन ने रांची शहर का किया औचक निरीक्षण

यातायात, स्वच्छता और नागरिक सुविधाओं का लिया जायजा; मुख्यमंत्री बोले- 'हर शहर सुरक्षित और खुशहाल बने'

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को राजधानी रांची शहर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शहर की विभिन्न नागरिक सुविधाओं, स्वच्छता के स्तर और यातायात व्यवस्था का जायजा लिया।

निरीक्षण के मुख्य बिंदु

मुख्यमंत्री सोरेन ने विशेष रूप से निम्नलिखित पहलुओं का निरीक्षण किया:

यातायात व्यवस्था (Traffic System)

पैदल यात्रियों की सुविधाएँ (Pedestrian Facilities)

स्वच्छता (Sanitation)

नागरिक सुविधाएँ (Civic Amenities)

इस निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ उपायुक्त मंजूनाथ भजंतारी और नगर प्रशासक सुशांत गौरव भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री का संकल्प

निरीक्षण के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट करते हुए राज्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की। उन्होंने लिखा:

“आज मैंने रांची शहर का औचक निरीक्षण किया। राज्य के प्रत्येक शहर में आवागमन, नागरिक सुविधाओं तथा जीवन की सुगमता को और अधिक बेहतर बनाने के लिए हमारी सरकार पूरी तरह सजग और प्रतिबद्ध है।”

उन्होंने अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा:

“हमारा संकल्प है कि राज्य का हर शहर सुरक्षित, समावेशी एवं खुशहाल बने, जहाँ प्रत्येक नागरिक को सम्मान के साथ बेहतर जीवन सुविधाएँ सुनिश्चित हों।”

झामुमो में शामिल हुए आप और भाजपा के सैकड़ों सदस्य

सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व पर आस्था जताते हुए लातेहार जिले से सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ली सदस्यता

रांची: आज दिनांक 13 दिसंबर 2025 को रांची के हरमू स्थित झामुमो (झारखंड मुक्ति मोर्चा) केंद्रीय कार्यालय (कैंप) में एक महत्वपूर्ण सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी के नेतृत्व के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए लातेहार जिले के आम आदमी पार्टी (आप) और भाजपा के सैकड़ों सदस्यों ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की।

पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता श्री विनोद कुमार पांडेय जी ने सभी नए सदस्यों को पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर सदस्यता दिलाई और उनका स्वागत किया। उन्होंने सभी को संगठन के नीति और सिद्धांतों से अवगत कराया।

संकल्प: नए सदस्यों को पार्टी को मजबूत करने एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प दिलाया गया।

मुख्य रूप से शामिल होने वाले सदस्य

यह सदस्यता ग्रहण लातेहार जिलाध्यक्ष श्री मोतीलाल नाथ सहदेव जी के नेतृत्व और जिला सचिव बुदेश्वर उराँव की उपस्थिति में हुआ। सदस्यता लेने वालों में मुख्य रूप से शामिल थे:

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता: श्री सौरव श्रीवास्तव

अन्य प्रमुख सदस्य: अश्विनी मिश्रा, रोहित अग्रवाल उर्फ जोनी, करण कुमार, दुर्गा कुमारी, बुधन गंझू, कमलेश उरांव, लीलामणि देवी, अनुरोध कुजूर, अशोक भुइंया, बल्कु मुंडा, नीलम देवी, रिंकी देवी, सुशीला देवी, सुजीत सिंह, डॉ शम्स रजा, डॉ संशोष राणा, मनीष गुप्ता, चांद खान, मुबारक अंसारी, प्रशांत सिंह, सौरव साहू, रोशन गुप्ता, देव ओझा, प्रमोद गिरि, रोशन कुमार, अभिषेक सिंह, कृपाचार्य सिंह, अनीता देवी, संगीता देवी, मनोहर भगत, सुशीला टोपनो, आश्रम यादव, दुर्गा सिंह, नागेशर गंझू सहित सैकड़ों लोग।

Advanced Gastric Care at a Professional Homeopathy Clinic in Hyderabad

Relieve gastric problems naturally with expert care at a homeopathy clinic in Hyderabad offering holistic and long-term digestive solutions.

Introduction

Gastric problems affect a large number of people due to stress, unhealthy eating habits, and irregular lifestyles. Issues such as acidity, gas, bloating, and indigestion can disturb daily routines and reduce quality of life. Choosing a trusted homeopathy clinic in Hyderabad allows individuals to manage gastric concerns naturally by improving digestion and correcting internal imbalance rather than relying on temporary solutions.

What Causes Gastric Problems?

Gastric problems usually develop when stomach acid secretion becomes excessive or digestion becomes weak. This leads to irritation of the stomach lining and recurring discomfort. Over time, untreated gastric issues may become chronic. A professional homeopathy clinic in Hyderabad focuses on understanding individual triggers and restoring digestive harmony.

Symptoms of Gastric Disorders

Common gastric symptoms include frequent acidity, heartburn, bloating, excessive gas, heaviness after meals, sour belching, nausea, and loss of appetite. These symptoms often worsen after consuming spicy or oily foods or during periods of stress. Consulting a reliable homeopathy clinic in Hyderabad helps manage these symptoms safely and effectively.

Lifestyle and Dietary Factors

Irregular meal timings, skipping meals, spicy and fried foods, lack of sleep, anxiety, excessive tea or coffee intake, and sedentary habits play a major role in gastric problems. A holistic homeopathy clinic in Hyderabad evaluates these factors and guides patients toward healthier digestive habits.

Homeopathy Treatment for Gastric Problems

Homeopathy offers a gentle, personalized approach to gastric care. Treatment focuses on strengthening digestion, balancing acid levels, and reducing symptom recurrence. At an experienced homeopathy clinic in Hyderabad, care plans are designed after detailed case evaluation, addressing both physical discomfort and emotional stress for long-term relief without dependency.

Spiritual Homeopathy for Gastric Wellness

Spiritual Homeopathy is known for its patient-centered and holistic approach to digestive care. As a trusted homeopathy clinic in Hyderabad, it emphasizes individualized treatment and careful follow-up to help patients achieve lasting relief from gastric discomfort and improve overall digestive health.

Call to Action

If gastric symptoms are affecting your daily comfort, consult a dependable homeopathy clinic in Hyderabad today.

जीविका की परीक्षा देकर लौट रहे भाई-बहन को गोली मारी, हालत गंभीर

औरंगाबाद के जम्होर में लूटपाट के इरादे से वारदात; दोनों के सीने में लगी गोली, गया मेडिकल में भर्ती

गया/औरंगाबाद: औरंगाबाद जिले के जम्होर थाना क्षेत्र के शीशो बिगहा गांव के पास लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने भाई-बहन को गोली मार दी। यह घटना तब हुई जब दोनों गया से जीविका की परीक्षा देकर बाइक से अपने घर लौट रहे थे। गंभीर रूप से घायल दोनों को गया के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Magadh Medical College Hospital) के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहाँ भाई की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

दर्दनाक वारदात का विवरण

पीड़ितों की पहचान:

विकास कुमार (20 वर्ष), पुत्र योगेंद्र पासवान

वंदना कुमारी (23 वर्ष), पुत्री योगेंद्र पासवान (दोनों ओबरा थाना क्षेत्र के बिहारी बीघा निवासी हैं।)

घटनाक्रम: घायल छात्रा वंदना कुमारी ने बताया कि वे जीविका का एग्जाम देकर भाई के साथ घर लौट रही थीं। रास्ते में तीन अज्ञात बदमाशों ने उनकी गाड़ी रुकवा ली और सोने-चांदी तथा पैसों की डिमांड की। जब उन्होंने खुद को गरीब बताकर पैसे देने में असमर्थता जताई, तो बदमाशों ने दोनों पर फायरिंग कर दी। दोनों के सीने में गोली लगी है।

लूटपाट: घायल महिला के पति सुधीर कुमार पासवान ने बताया कि उनकी पत्नी ने उन्हें फोन कर सूचना दी थी कि "जल्दी आइए, मेरे भाई का मर्डर हो गया है और मुझे भी गोली लगी है।" घटनास्थल पर पहुंचने पर दोनों सड़क पर गंभीर हालत में पड़े थे। बदमाशों ने उनके गहने, मोबाइल और पैसे लूट लिए।

घायल बच्चों की मां कलवंती देवी ने बताया कि लूटपाट हुई है और बदमाशों ने उनकी नई बाइक की चाबी भी छीन ली थी। उन्होंने किसी से कोई विवाद होने से इनकार किया है।

पुलिस की कार्रवाई

गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पहले औरंगाबाद में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया, लेकिन हालात गंभीर होने के कारण उन्हें गया के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया।

एफआईआर: जम्होर थानाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

जांच: घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। अपराधियों की पहचान के लिए तकनीकी और स्थानीय इनपुट खंगाले जा रहे हैं।

दबिश: पुलिस ने आसपास के इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया है और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

एसपी का दौरा: शुक्रवार को एसपी अंबरीश राहुल घटनास्थल पहुंचे और मामले की छानबीन की। उन्होंने अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने का दावा किया।

पीड़ितों की मां ने पुलिस प्रशासन से दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

महापौर ने काशी तमिल संगमम् के सदस्यो के प्रयागराज आगमन पर उनका स्वागत एवं अभिनन्दन किया

काशी तमिल संगमम् यात्रा सांस्कृतिक आध्यात्मिक और सामाजिक एकता की सबसे बड़ी शक्ति-महापौर

काशी तमिल संगमम यात्रा से सांस्कृतिक आदान-प्रदान का मिल रहा अवसर- जिलाधिकारी

संजय द्विवेदी प्रयागराज।काशी तमिल संगमम्’’यात्रा दल के सदस्यो के शुक्रवार को प्रयागराज आगमन पर महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं नगर मजिस्टेट विनोद कुमार सिंह के द्वारा तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर टीम के सदस्यो का भव्य रूप से स्वागत किया गया।इस अवसर पर संगम क्षेत्र के वीआईपी घाट के पास आयोजित कार्यक्रम में महापौर के द्वारा दल के टीम लीडर को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेट कर सम्मानित किया गया तथा गंगा जल भेंट किया गया।इस अवसर पर क्षेत्रीय अभिलेखागार एवं राजकीय पांडुलिपि पुस्तकालय द्वारा अभिलेख एवं पांडुलिपियो की प्रदर्शनी भी लगायी गयी जिसमें कागज तथा ताड़पत्र के पौराणिक ग्रन्थो के प्रदर्श विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे।इस अवसर पर एन0 सी0 जेड0 सी0सी0 द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतिया भी की गयी।इस अवसर पर महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने संगम नगरी प्रयागराज में काशी तमिल संगमम् के अन्तर्गत तमिलनाडू से आए लोगो का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। उन्होंने कहा कि काशी तमिल संगमम् यात्रा प्रधानमंत्री के उस भारत का प्रतीक है जहां सांस्कृतिक आध्यात्मिक और सामाजिक एकता ही राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति है।यह यात्रा सिर्फ एक कार्यक्रम नही बल्कि उत्तर और दक्षिण भारत की संस्कृति को जोड़ने वाला एक सेतु है।उन्होने कहा कि‘‘काशी तमिल संगमम् यात्रा प्रधानमंत्री की एक महत्वपूर्ण पहल है जिसने भाषा संस्कृति और क्षेत्रीय भिन्नताओ के नाम पर फैलाए गए भ्रमो को दूर किया है।उन्होने कहा कि काशी की आध्यात्मिक धरा और तमिलनाडु की सांस्कृतिक विरासत संगम पर मिलकर एक भारत का भव्य चित्र प्रस्तुत कर रही है।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि काशी तमिल संगमम यात्रा में प्रयागराज पहुंचे सदस्यो का स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए कहा कि हमारे लिए यह गौरव का विषय है कि इस यात्रा में सम्मिलित सदस्य काशी से प्रयागराज पहुंच रहे है और सांस्कृतिक आदान-प्रदान का अवसर मिल रहा है।काशी तमिल संगमम् टीम के सदस्यो को सुसज्जित नावो के द्वारा वीआईपी घाट से संगम ले जाकर मां गंगा यमुना एवं अदृश्य सरस्वती के संगम का अवलोकन स्नान कराया गया तथा तीर्थराज प्रयागराज के महत्व के बारे में बताया गया। संगम क्षेत्र के अद्भुत एवं मनोहारी दृश्य देखकर सदस्यगण मंत्रमुग्ध हो गये। सदस्यगणों के द्वारा संगम क्षेत्र में वीआईपी घाट पर बनाये गये सैण्ड आर्ट का अवलोकन किया गया।संगम क्षेत्र कार्यक्रम के पश्चात काशी तमिल संगमम् टीम के सदस्यगणों ने लेटे हनुमान का दर्शन एवं पूजन किए।इसके उपरांत टीम के सदस्य शंकर विमान मण्डपम मंदिर स्वामी नारायण मंदिर भी गये।कार्यक्रम का संचालन डॉ0 प्रभाकर त्रिपाठी के द्वारा किया गया।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशन व नगर मजिस्टेट विनोद कुमार सिंह एवं अन्य सम्बंधित अधिकारियो के द्वारा काशी तमिल संगमम् यात्रा के दूसरे दल के सदस्यो की यात्रा को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराया गया।कार्यक्रम का संचालन डॉ0प्रभाकर त्रिपाठी ने किया है।इस अवसर पर नगर मजिस्टेट विनोद कुमार सिंह प्रा० सहायक राकेश कुमार वर्मा हरिशचन्द्र दुबे सहित बड़ी संख्या लोग उपस्थित रहे।

Clearer, Healthier Skin with Homeopathy in Hyderabad – Gentle Relief for Acne

Acne is one of the most common skin struggles, affecting people at different stages of life. Beyond the visible breakouts, it often impacts self-esteem and daily comfort. With rising pollution, stress, irregular sleep, and changing food habits, acne has become even more challenging to manage in a growing city. Many turn to quick creams or harsh treatments, but these solutions rarely address the internal causes. This is why homeopathy in Hyderabad is increasingly preferred for its natural, gentle, and long-lasting approach to acne care.

Acne may appear in several forms—pimples, blackheads, whiteheads, pustules, and deep cysts. These occur due to factors such as hormonal imbalances, oily skin, stress, genetics, lifestyle changes, or pore-clogging products. In many cases, acne can also leave marks or pigmentation that take time to fade. A long-term solution requires an approach that works both internally and externally.

Homeopathy in Hyderabad focuses on understanding the complete health pattern of each person. Rather than targeting just the surface symptoms, homeopathy evaluates lifestyle, emotional factors, diet, stress levels, hormonal behavior, and skin type. This detailed assessment helps create a customized treatment plan that supports natural healing. It aims to reduce inflammation, control recurring breakouts, improve skin clarity, and restore balance—without side effects or skin irritation.

Spiritual Homeopathy is known for its dedicated and holistic approach to acne care. The clinic emphasizes individualized treatment and thorough case-taking to understand the true root cause of each acne condition. With experienced homeopathic doctors and a commitment to patient well-being, Spiritual Homeopathy has become a trusted destination for those seeking effective natural solutions. Many individuals rely on the clinic’s guidance for long-term skin improvement through homeopathy in Hyderabad.

If you are looking for clear, confident, and naturally glowing skin, a gentle and holistic method can offer the lasting results you need.

Call: 9069176176

अमेरिका बनाने जा रहा नया ग्रुप, जानें कौन-कौन देश शामिल होगें?

#whatiscore5uspresidentallegedlyplanningto_make

अमेरिका की सियासी गलियारों में इन दिनों एक नए वैश्विक गठबंधन की चर्चाएं तेज हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कथित तौर पर विश्व शक्तियों का एक नया मोर्चा बनाने की तैयारी में हैं। इस ग्रूप का नाम 'C5' या 'कोर फाइव' हो सकता है, जिसमें दुनिया की 5 बड़ी ताकते एक साथ आ सकती है।

अमेरिका अब G7 से बाहर निकलकर दुनिया की पांच सबसे बड़ी और असरदार ताकतों के साथ एक नया मंच बनाना चाहता है। डोनाल्ड ट्रंप की नई ग्रुपिंग अमेरिका, रूस, चीन, भारत और जापान को एक साथ लाएगी। 'C5' में धन या लोकतंत्र के मानदंडों के बजाय बड़ी आबादी और सैन्य-आर्थिक ताकत वाले देशों पर फोकस होगा।

एनएसएस के ड्राफ्ट में 'C5' का आइडिया

ये अमेरिका की अप्रकाशित नेशनल सिक्योरिटी स्ट्रैटर्जी के ड्राफ्ट में लिखा एक आइडिया है। इसे डिफेंस वन और पोलिटिको ने उजागर किया है। अमेरिकी पब्लिकेशन पॉलिटिको के 12 दिसंबर के आर्टिकल के मुताबिक, G7 और G20 जैसे मौजूदा फोरम को नाकाफी बताते हुए, यह मल्टीपोलर वर्ल्ड के लिए नया मंच बनेगा।

किस आधार पर देशों का ग्रुप बनेगा?

इस प्रस्तावित फोरम में वे देश शामिल हैं जिनकी आबादी 10 करोड़ से ज्यादा है और जो भू-राजनीति, सैन्य ताकत और वैश्विक अर्थव्यवस्था में निर्णायक भूमिका रखते हैं। ड्राफ्ट के मुताबिक C5 की पहली बैठक में मिडिल ईस्ट की सुरक्षा पर बात होगी, खासकर इजरायल और सऊदी अरब के रिश्तों को सामान्य करने पर

बढ़ सकती है यूरोप की चिंताएं

अभी तक C-5 पर कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं है। लेकिन यह ट्रंप की विदेश नीति में बड़ा शिफ्ट दिखाता है, जहां चीन और रूस जैसे प्रतिद्वंद्वियों को टेबल पर लाया जा सकता है। भारत के लिए यह मिडिल ईस्ट और इंडो-पैसिफिक मुद्दों पर नया मौका हो सकता है। ट्रंप के इस कदम से यूरोप की चिंताएं बढ़ सकती है। अमेरिका के सहयोगी इस कदम को रूस को यूरोप से ज्यादा प्राथमिकता देने और पश्चिमी एकता और नाटो के तालमेल को कमजोर करने के तौर पर देखते हैं।

कफ सिरप सिंडिकेट पर ईडी की बड़ी कार्रवाई: यूपी सहित छह शहरों में छापे, तीन गिरफ्तार, एक फरार

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में कोडीन युक्त कफ सिरप की अवैध सप्लाई नेटवर्क पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए सिंडिकेट के 25 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की। ईडी की टीमें लखनऊ, वाराणसी, अहमदाबाद, जौनपुर, सहारनपुर और रांची में दबिश दे रही हैं। लखनऊ में आरोपी आलोक सिंह के ठिकानों की भी तलाशी ली गई।

कृष्णानगर से भारी मात्रा में नशीला कप सिरप बरामद हुआ था

इस कार्रवाई का सीधा संबंध उस मामले से है जिसमें 11 अक्टूबर को कृष्णानगर क्षेत्र में भारी मात्रा में नशीला कफ सिरप, टेबलेट और इंजेक्शन बरामद हुए थे। उस समय पुलिस ने स्नेहनगर निवासी दीपक मानवानी को गिरफ्तार किया था, जिसने पूछताछ में अपने दो सप्लायर—सूरज मिश्र और प्रीतम सिंह के नाम बताए थे। दोनों आरोपी पुलिस को तलाश में थे।

एक अन्य युवक आरुष सक्सेना अब भी फरार

गुरुवार देर शाम कृष्णानगर पुलिस ने दोनों फरार आरोपियों को बैकुंठ धाम वीआईपी रोड इलाके से दबोच लिया।सूरज मिश्र, निवासी फैजुल्लागंज (मूलतः सीतापुर), एक आयुर्वेदिक दवा एजेंसी चलाता है।प्रीतम सिंह, निवासी बादशाहनगर (मूलतः बहराइच), एक फैमिली रेस्टोरेंट में काम करता है।दोनों पर आरोप है कि वे दीपक को कोडीन मिली प्रतिबंधित दवाएं सप्लाई करते थे, जिन्हें आगे नशे के आदी लोगों को बेचा जाता था। इस नेटवर्क से जुड़े एक अन्य युवक आरुष सक्सेना अब भी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

अवैध लेन-देन और मनी ट्रेल की जांच के तहत की जा रही

एसीपी कृष्णानगर रजनीश वर्मा के मुताबिक, दीपक मानवानी के घर से बरामद की गई बड़ी मात्रा की दवाएं इस बात का संकेत हैं कि यह नेटवर्क लंबे समय से सक्रिय था और इसके तार कई शहरों में फैले हो सकते हैं। ईडी की छापेमारी इसी नेटवर्क से जुड़े अवैध लेन-देन और मनी ट्रेल की जांच के तहत की जा रही है।
Comprehensive Hirsutism Treatment with a Trusted Homeo Doctor in Hyderabad

Consult a professional homeo doctor in Hyderabad for hirsutism. Know the symptoms, causes, and natural homeopathy care for hormonal balance.

Hirsutism is a condition in women characterized by excessive and coarse hair growth in areas such as the face, upper lip, chin, chest, abdomen, and back. This visible hair growth can lead to emotional distress, low self-esteem, and social discomfort. In many cases, hirsutism reflects an underlying hormonal imbalance rather than a simple cosmetic issue. Seeking care from an experienced homeo doctor in Hyderabad can help manage this condition naturally and effectively.

Symptoms and Causes of Hirsutism

Common symptoms of hirsutism include thick facial hair, increased body hair, irregular menstrual cycles, acne, oily skin, and weight-related concerns. Some women may also notice thinning of hair on the scalp.

Hirsutism is most often linked to hormonal imbalance, particularly increased androgen activity. Factors such as genetic tendency, metabolic disturbances, menstrual irregularities, stress, and lifestyle habits may contribute to its development. Addressing only external hair growth offers temporary results, while internal balance is essential for long-term improvement.

Homeopathy for Hirsutism Management

Homeopathy follows a holistic approach that focuses on restoring the body’s internal balance. Instead of suppressing symptoms, homeopathy supports the body’s natural healing mechanisms. A detailed evaluation of physical health, emotional state, menstrual patterns, and lifestyle is conducted before starting care.

Under the guidance of a qualified homeo doctor in Hyderabad, homeopathy aims to gradually reduce unwanted hair growth, improve menstrual regularity, enhance skin health, and support overall well-being. This natural method is gentle, non-invasive, and suitable for long-term care.

Spiritual Homeopathy – Holistic Women’s Health Care

Spiritual Homeopathy is committed to offering personalized care for hormonal conditions like hirsutism. The clinic emphasizes root-cause treatment, ethical practice, and individualized care plans designed to support lasting health and hormonal balance.

Call to Action

If hirsutism is affecting your confidence and daily life, natural homeopathic care can offer meaningful support. Consult a trusted homeo doctor in Hyderabad today.

Call Now: 9069176176

नितिन नबीन ने बने बीजेपी के सबसे युवा कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष, जाने बीजेपी ने क्या दिया संदेश?

#nitin _

भारतीय जनता पार्टी बिहार के कैबिनेट मंत्री नितिन नबीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष (नेशनल वर्किंग प्रेसिडेंट) नियुक्त किया है। यह फैसला पार्टी के संसदीय बोर्ड द्वारा मंजूर किया गया है और वर्तमान राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) अरुण सिंह द्वारा जारी आदेश से यह निर्णय सार्वजनिक किया गया है।

14 जनवरी के बाद नितिन नवीन के बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की औपचारिक घोषणा हो सकती है। ऐसे में वो बीजेपी के सबसे युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे। अगले साल जनवरी में जब वे राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालेंगे, तब उनकी उम्र केवल साढ़े 45 साल रहेगी। इससे पहले अमित शाह 49 वर्ष की उम्र में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे, जबकि नितिन गडकरी ने 52 साल की उम्र में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद संभाला था।

युवा नेतृत्व को बढ़ावा देने का संकेत

नितिन नवीन को फिलहाल जेपी नड्डा की जगह पार्टी की कमान सौंपी गई है। नितिन को इतनी बड़ी जिम्मेदारी यूं ही नहीं सौंपी। नितिन नबीन दिल्ली के जमे-जमाए राजनीतिक गलियारों का हिस्सा बने बिना शीर्ष संगठनात्मक पद संभालने जा रहे हैं। जाहिर है वर्षों से दिल्ली में संगठन से लेकर सरकार में जमें भूपेंद्र यादव, धर्मेंद्र प्रधान, शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल जैसों के बजाए कम उम्र और दिल्ली के बाहर के नेता का चयन मौजूदा पीढ़ी के लिए भी संदेश है कि अब सरकार और संगठन में बड़े बदलाव होंगे और नई पीढ़ी आगे आएगी। यानी 45 वर्ष के नितिन नबीन का यह प्रमोशन युवा नेतृत्व को बढ़ावा देने का संकेत है

नितिन नवीन पर भरोसे की वजह?

अब सवाल उठ रहा है, क्या वे अगले पूर्णकालिक अध्यक्ष बनने की दौड़ में हैं? नितिन नवीन का बीजेपी में सफर संघर्षपूर्ण और तेजी से ऊपर उठने वाला रहा है। पार्टी ने उन्हें हमेशा महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी हैं जो उनकी संगठनात्मक क्षमता और चुनावी सफलता का प्रमाण हैं। वे दो बार राष्ट्रीय महामंत्री (युवा मोर्चा) रह चुके हैं जहां उन्होंने युवाओं को पार्टी से जोड़ने में अहम भूमिका निभाई। बिहार में वे प्रदेश अध्यक्ष (युवा मोर्चा) के रूप में सक्रिय रहे, जिससे राज्य स्तर पर बीजेपी की युवा शाखा मजबूत हुई। इसके अतिरिक्त वे सिक्किम के प्रभारी और वर्तमान में छत्तीसगढ़ के प्रभारी के रूप में भी काम कर चुके हैं जहां उन्होंने पूर्वोत्तर और मध्य भारत में पार्टी का विस्तार किया।

सीएम हेमंत सोरेन ने रांची शहर का किया औचक निरीक्षण

यातायात, स्वच्छता और नागरिक सुविधाओं का लिया जायजा; मुख्यमंत्री बोले- 'हर शहर सुरक्षित और खुशहाल बने'

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को राजधानी रांची शहर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शहर की विभिन्न नागरिक सुविधाओं, स्वच्छता के स्तर और यातायात व्यवस्था का जायजा लिया।

निरीक्षण के मुख्य बिंदु

मुख्यमंत्री सोरेन ने विशेष रूप से निम्नलिखित पहलुओं का निरीक्षण किया:

यातायात व्यवस्था (Traffic System)

पैदल यात्रियों की सुविधाएँ (Pedestrian Facilities)

स्वच्छता (Sanitation)

नागरिक सुविधाएँ (Civic Amenities)

इस निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ उपायुक्त मंजूनाथ भजंतारी और नगर प्रशासक सुशांत गौरव भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री का संकल्प

निरीक्षण के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट करते हुए राज्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की। उन्होंने लिखा:

“आज मैंने रांची शहर का औचक निरीक्षण किया। राज्य के प्रत्येक शहर में आवागमन, नागरिक सुविधाओं तथा जीवन की सुगमता को और अधिक बेहतर बनाने के लिए हमारी सरकार पूरी तरह सजग और प्रतिबद्ध है।”

उन्होंने अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा:

“हमारा संकल्प है कि राज्य का हर शहर सुरक्षित, समावेशी एवं खुशहाल बने, जहाँ प्रत्येक नागरिक को सम्मान के साथ बेहतर जीवन सुविधाएँ सुनिश्चित हों।”

झामुमो में शामिल हुए आप और भाजपा के सैकड़ों सदस्य

सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व पर आस्था जताते हुए लातेहार जिले से सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ली सदस्यता

रांची: आज दिनांक 13 दिसंबर 2025 को रांची के हरमू स्थित झामुमो (झारखंड मुक्ति मोर्चा) केंद्रीय कार्यालय (कैंप) में एक महत्वपूर्ण सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी के नेतृत्व के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए लातेहार जिले के आम आदमी पार्टी (आप) और भाजपा के सैकड़ों सदस्यों ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की।

पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता श्री विनोद कुमार पांडेय जी ने सभी नए सदस्यों को पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर सदस्यता दिलाई और उनका स्वागत किया। उन्होंने सभी को संगठन के नीति और सिद्धांतों से अवगत कराया।

संकल्प: नए सदस्यों को पार्टी को मजबूत करने एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प दिलाया गया।

मुख्य रूप से शामिल होने वाले सदस्य

यह सदस्यता ग्रहण लातेहार जिलाध्यक्ष श्री मोतीलाल नाथ सहदेव जी के नेतृत्व और जिला सचिव बुदेश्वर उराँव की उपस्थिति में हुआ। सदस्यता लेने वालों में मुख्य रूप से शामिल थे:

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता: श्री सौरव श्रीवास्तव

अन्य प्रमुख सदस्य: अश्विनी मिश्रा, रोहित अग्रवाल उर्फ जोनी, करण कुमार, दुर्गा कुमारी, बुधन गंझू, कमलेश उरांव, लीलामणि देवी, अनुरोध कुजूर, अशोक भुइंया, बल्कु मुंडा, नीलम देवी, रिंकी देवी, सुशीला देवी, सुजीत सिंह, डॉ शम्स रजा, डॉ संशोष राणा, मनीष गुप्ता, चांद खान, मुबारक अंसारी, प्रशांत सिंह, सौरव साहू, रोशन गुप्ता, देव ओझा, प्रमोद गिरि, रोशन कुमार, अभिषेक सिंह, कृपाचार्य सिंह, अनीता देवी, संगीता देवी, मनोहर भगत, सुशीला टोपनो, आश्रम यादव, दुर्गा सिंह, नागेशर गंझू सहित सैकड़ों लोग।

Advanced Gastric Care at a Professional Homeopathy Clinic in Hyderabad

Relieve gastric problems naturally with expert care at a homeopathy clinic in Hyderabad offering holistic and long-term digestive solutions.

Introduction

Gastric problems affect a large number of people due to stress, unhealthy eating habits, and irregular lifestyles. Issues such as acidity, gas, bloating, and indigestion can disturb daily routines and reduce quality of life. Choosing a trusted homeopathy clinic in Hyderabad allows individuals to manage gastric concerns naturally by improving digestion and correcting internal imbalance rather than relying on temporary solutions.

What Causes Gastric Problems?

Gastric problems usually develop when stomach acid secretion becomes excessive or digestion becomes weak. This leads to irritation of the stomach lining and recurring discomfort. Over time, untreated gastric issues may become chronic. A professional homeopathy clinic in Hyderabad focuses on understanding individual triggers and restoring digestive harmony.

Symptoms of Gastric Disorders

Common gastric symptoms include frequent acidity, heartburn, bloating, excessive gas, heaviness after meals, sour belching, nausea, and loss of appetite. These symptoms often worsen after consuming spicy or oily foods or during periods of stress. Consulting a reliable homeopathy clinic in Hyderabad helps manage these symptoms safely and effectively.

Lifestyle and Dietary Factors

Irregular meal timings, skipping meals, spicy and fried foods, lack of sleep, anxiety, excessive tea or coffee intake, and sedentary habits play a major role in gastric problems. A holistic homeopathy clinic in Hyderabad evaluates these factors and guides patients toward healthier digestive habits.

Homeopathy Treatment for Gastric Problems

Homeopathy offers a gentle, personalized approach to gastric care. Treatment focuses on strengthening digestion, balancing acid levels, and reducing symptom recurrence. At an experienced homeopathy clinic in Hyderabad, care plans are designed after detailed case evaluation, addressing both physical discomfort and emotional stress for long-term relief without dependency.

Spiritual Homeopathy for Gastric Wellness

Spiritual Homeopathy is known for its patient-centered and holistic approach to digestive care. As a trusted homeopathy clinic in Hyderabad, it emphasizes individualized treatment and careful follow-up to help patients achieve lasting relief from gastric discomfort and improve overall digestive health.

Call to Action

If gastric symptoms are affecting your daily comfort, consult a dependable homeopathy clinic in Hyderabad today.

जीविका की परीक्षा देकर लौट रहे भाई-बहन को गोली मारी, हालत गंभीर

औरंगाबाद के जम्होर में लूटपाट के इरादे से वारदात; दोनों के सीने में लगी गोली, गया मेडिकल में भर्ती

गया/औरंगाबाद: औरंगाबाद जिले के जम्होर थाना क्षेत्र के शीशो बिगहा गांव के पास लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने भाई-बहन को गोली मार दी। यह घटना तब हुई जब दोनों गया से जीविका की परीक्षा देकर बाइक से अपने घर लौट रहे थे। गंभीर रूप से घायल दोनों को गया के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Magadh Medical College Hospital) के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहाँ भाई की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

दर्दनाक वारदात का विवरण

पीड़ितों की पहचान:

विकास कुमार (20 वर्ष), पुत्र योगेंद्र पासवान

वंदना कुमारी (23 वर्ष), पुत्री योगेंद्र पासवान (दोनों ओबरा थाना क्षेत्र के बिहारी बीघा निवासी हैं।)

घटनाक्रम: घायल छात्रा वंदना कुमारी ने बताया कि वे जीविका का एग्जाम देकर भाई के साथ घर लौट रही थीं। रास्ते में तीन अज्ञात बदमाशों ने उनकी गाड़ी रुकवा ली और सोने-चांदी तथा पैसों की डिमांड की। जब उन्होंने खुद को गरीब बताकर पैसे देने में असमर्थता जताई, तो बदमाशों ने दोनों पर फायरिंग कर दी। दोनों के सीने में गोली लगी है।

लूटपाट: घायल महिला के पति सुधीर कुमार पासवान ने बताया कि उनकी पत्नी ने उन्हें फोन कर सूचना दी थी कि "जल्दी आइए, मेरे भाई का मर्डर हो गया है और मुझे भी गोली लगी है।" घटनास्थल पर पहुंचने पर दोनों सड़क पर गंभीर हालत में पड़े थे। बदमाशों ने उनके गहने, मोबाइल और पैसे लूट लिए।

घायल बच्चों की मां कलवंती देवी ने बताया कि लूटपाट हुई है और बदमाशों ने उनकी नई बाइक की चाबी भी छीन ली थी। उन्होंने किसी से कोई विवाद होने से इनकार किया है।

पुलिस की कार्रवाई

गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पहले औरंगाबाद में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया, लेकिन हालात गंभीर होने के कारण उन्हें गया के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया।

एफआईआर: जम्होर थानाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

जांच: घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। अपराधियों की पहचान के लिए तकनीकी और स्थानीय इनपुट खंगाले जा रहे हैं।

दबिश: पुलिस ने आसपास के इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया है और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

एसपी का दौरा: शुक्रवार को एसपी अंबरीश राहुल घटनास्थल पहुंचे और मामले की छानबीन की। उन्होंने अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने का दावा किया।

पीड़ितों की मां ने पुलिस प्रशासन से दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

महापौर ने काशी तमिल संगमम् के सदस्यो के प्रयागराज आगमन पर उनका स्वागत एवं अभिनन्दन किया

काशी तमिल संगमम् यात्रा सांस्कृतिक आध्यात्मिक और सामाजिक एकता की सबसे बड़ी शक्ति-महापौर

काशी तमिल संगमम यात्रा से सांस्कृतिक आदान-प्रदान का मिल रहा अवसर- जिलाधिकारी

संजय द्विवेदी प्रयागराज।काशी तमिल संगमम्’’यात्रा दल के सदस्यो के शुक्रवार को प्रयागराज आगमन पर महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं नगर मजिस्टेट विनोद कुमार सिंह के द्वारा तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर टीम के सदस्यो का भव्य रूप से स्वागत किया गया।इस अवसर पर संगम क्षेत्र के वीआईपी घाट के पास आयोजित कार्यक्रम में महापौर के द्वारा दल के टीम लीडर को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेट कर सम्मानित किया गया तथा गंगा जल भेंट किया गया।इस अवसर पर क्षेत्रीय अभिलेखागार एवं राजकीय पांडुलिपि पुस्तकालय द्वारा अभिलेख एवं पांडुलिपियो की प्रदर्शनी भी लगायी गयी जिसमें कागज तथा ताड़पत्र के पौराणिक ग्रन्थो के प्रदर्श विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे।इस अवसर पर एन0 सी0 जेड0 सी0सी0 द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतिया भी की गयी।इस अवसर पर महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने संगम नगरी प्रयागराज में काशी तमिल संगमम् के अन्तर्गत तमिलनाडू से आए लोगो का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। उन्होंने कहा कि काशी तमिल संगमम् यात्रा प्रधानमंत्री के उस भारत का प्रतीक है जहां सांस्कृतिक आध्यात्मिक और सामाजिक एकता ही राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति है।यह यात्रा सिर्फ एक कार्यक्रम नही बल्कि उत्तर और दक्षिण भारत की संस्कृति को जोड़ने वाला एक सेतु है।उन्होने कहा कि‘‘काशी तमिल संगमम् यात्रा प्रधानमंत्री की एक महत्वपूर्ण पहल है जिसने भाषा संस्कृति और क्षेत्रीय भिन्नताओ के नाम पर फैलाए गए भ्रमो को दूर किया है।उन्होने कहा कि काशी की आध्यात्मिक धरा और तमिलनाडु की सांस्कृतिक विरासत संगम पर मिलकर एक भारत का भव्य चित्र प्रस्तुत कर रही है।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि काशी तमिल संगमम यात्रा में प्रयागराज पहुंचे सदस्यो का स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए कहा कि हमारे लिए यह गौरव का विषय है कि इस यात्रा में सम्मिलित सदस्य काशी से प्रयागराज पहुंच रहे है और सांस्कृतिक आदान-प्रदान का अवसर मिल रहा है।काशी तमिल संगमम् टीम के सदस्यो को सुसज्जित नावो के द्वारा वीआईपी घाट से संगम ले जाकर मां गंगा यमुना एवं अदृश्य सरस्वती के संगम का अवलोकन स्नान कराया गया तथा तीर्थराज प्रयागराज के महत्व के बारे में बताया गया। संगम क्षेत्र के अद्भुत एवं मनोहारी दृश्य देखकर सदस्यगण मंत्रमुग्ध हो गये। सदस्यगणों के द्वारा संगम क्षेत्र में वीआईपी घाट पर बनाये गये सैण्ड आर्ट का अवलोकन किया गया।संगम क्षेत्र कार्यक्रम के पश्चात काशी तमिल संगमम् टीम के सदस्यगणों ने लेटे हनुमान का दर्शन एवं पूजन किए।इसके उपरांत टीम के सदस्य शंकर विमान मण्डपम मंदिर स्वामी नारायण मंदिर भी गये।कार्यक्रम का संचालन डॉ0 प्रभाकर त्रिपाठी के द्वारा किया गया।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशन व नगर मजिस्टेट विनोद कुमार सिंह एवं अन्य सम्बंधित अधिकारियो के द्वारा काशी तमिल संगमम् यात्रा के दूसरे दल के सदस्यो की यात्रा को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराया गया।कार्यक्रम का संचालन डॉ0प्रभाकर त्रिपाठी ने किया है।इस अवसर पर नगर मजिस्टेट विनोद कुमार सिंह प्रा० सहायक राकेश कुमार वर्मा हरिशचन्द्र दुबे सहित बड़ी संख्या लोग उपस्थित रहे।

Clearer, Healthier Skin with Homeopathy in Hyderabad – Gentle Relief for Acne

Acne is one of the most common skin struggles, affecting people at different stages of life. Beyond the visible breakouts, it often impacts self-esteem and daily comfort. With rising pollution, stress, irregular sleep, and changing food habits, acne has become even more challenging to manage in a growing city. Many turn to quick creams or harsh treatments, but these solutions rarely address the internal causes. This is why homeopathy in Hyderabad is increasingly preferred for its natural, gentle, and long-lasting approach to acne care.

Acne may appear in several forms—pimples, blackheads, whiteheads, pustules, and deep cysts. These occur due to factors such as hormonal imbalances, oily skin, stress, genetics, lifestyle changes, or pore-clogging products. In many cases, acne can also leave marks or pigmentation that take time to fade. A long-term solution requires an approach that works both internally and externally.

Homeopathy in Hyderabad focuses on understanding the complete health pattern of each person. Rather than targeting just the surface symptoms, homeopathy evaluates lifestyle, emotional factors, diet, stress levels, hormonal behavior, and skin type. This detailed assessment helps create a customized treatment plan that supports natural healing. It aims to reduce inflammation, control recurring breakouts, improve skin clarity, and restore balance—without side effects or skin irritation.

Spiritual Homeopathy is known for its dedicated and holistic approach to acne care. The clinic emphasizes individualized treatment and thorough case-taking to understand the true root cause of each acne condition. With experienced homeopathic doctors and a commitment to patient well-being, Spiritual Homeopathy has become a trusted destination for those seeking effective natural solutions. Many individuals rely on the clinic’s guidance for long-term skin improvement through homeopathy in Hyderabad.

If you are looking for clear, confident, and naturally glowing skin, a gentle and holistic method can offer the lasting results you need.

Call: 9069176176

अमेरिका बनाने जा रहा नया ग्रुप, जानें कौन-कौन देश शामिल होगें?

#whatiscore5uspresidentallegedlyplanningto_make

अमेरिका की सियासी गलियारों में इन दिनों एक नए वैश्विक गठबंधन की चर्चाएं तेज हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कथित तौर पर विश्व शक्तियों का एक नया मोर्चा बनाने की तैयारी में हैं। इस ग्रूप का नाम 'C5' या 'कोर फाइव' हो सकता है, जिसमें दुनिया की 5 बड़ी ताकते एक साथ आ सकती है।

अमेरिका अब G7 से बाहर निकलकर दुनिया की पांच सबसे बड़ी और असरदार ताकतों के साथ एक नया मंच बनाना चाहता है। डोनाल्ड ट्रंप की नई ग्रुपिंग अमेरिका, रूस, चीन, भारत और जापान को एक साथ लाएगी। 'C5' में धन या लोकतंत्र के मानदंडों के बजाय बड़ी आबादी और सैन्य-आर्थिक ताकत वाले देशों पर फोकस होगा।

एनएसएस के ड्राफ्ट में 'C5' का आइडिया

ये अमेरिका की अप्रकाशित नेशनल सिक्योरिटी स्ट्रैटर्जी के ड्राफ्ट में लिखा एक आइडिया है। इसे डिफेंस वन और पोलिटिको ने उजागर किया है। अमेरिकी पब्लिकेशन पॉलिटिको के 12 दिसंबर के आर्टिकल के मुताबिक, G7 और G20 जैसे मौजूदा फोरम को नाकाफी बताते हुए, यह मल्टीपोलर वर्ल्ड के लिए नया मंच बनेगा।

किस आधार पर देशों का ग्रुप बनेगा?

इस प्रस्तावित फोरम में वे देश शामिल हैं जिनकी आबादी 10 करोड़ से ज्यादा है और जो भू-राजनीति, सैन्य ताकत और वैश्विक अर्थव्यवस्था में निर्णायक भूमिका रखते हैं। ड्राफ्ट के मुताबिक C5 की पहली बैठक में मिडिल ईस्ट की सुरक्षा पर बात होगी, खासकर इजरायल और सऊदी अरब के रिश्तों को सामान्य करने पर

बढ़ सकती है यूरोप की चिंताएं

अभी तक C-5 पर कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं है। लेकिन यह ट्रंप की विदेश नीति में बड़ा शिफ्ट दिखाता है, जहां चीन और रूस जैसे प्रतिद्वंद्वियों को टेबल पर लाया जा सकता है। भारत के लिए यह मिडिल ईस्ट और इंडो-पैसिफिक मुद्दों पर नया मौका हो सकता है। ट्रंप के इस कदम से यूरोप की चिंताएं बढ़ सकती है। अमेरिका के सहयोगी इस कदम को रूस को यूरोप से ज्यादा प्राथमिकता देने और पश्चिमी एकता और नाटो के तालमेल को कमजोर करने के तौर पर देखते हैं।

कफ सिरप सिंडिकेट पर ईडी की बड़ी कार्रवाई: यूपी सहित छह शहरों में छापे, तीन गिरफ्तार, एक फरार

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में कोडीन युक्त कफ सिरप की अवैध सप्लाई नेटवर्क पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए सिंडिकेट के 25 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की। ईडी की टीमें लखनऊ, वाराणसी, अहमदाबाद, जौनपुर, सहारनपुर और रांची में दबिश दे रही हैं। लखनऊ में आरोपी आलोक सिंह के ठिकानों की भी तलाशी ली गई।

कृष्णानगर से भारी मात्रा में नशीला कप सिरप बरामद हुआ था

इस कार्रवाई का सीधा संबंध उस मामले से है जिसमें 11 अक्टूबर को कृष्णानगर क्षेत्र में भारी मात्रा में नशीला कफ सिरप, टेबलेट और इंजेक्शन बरामद हुए थे। उस समय पुलिस ने स्नेहनगर निवासी दीपक मानवानी को गिरफ्तार किया था, जिसने पूछताछ में अपने दो सप्लायर—सूरज मिश्र और प्रीतम सिंह के नाम बताए थे। दोनों आरोपी पुलिस को तलाश में थे।

एक अन्य युवक आरुष सक्सेना अब भी फरार

गुरुवार देर शाम कृष्णानगर पुलिस ने दोनों फरार आरोपियों को बैकुंठ धाम वीआईपी रोड इलाके से दबोच लिया।सूरज मिश्र, निवासी फैजुल्लागंज (मूलतः सीतापुर), एक आयुर्वेदिक दवा एजेंसी चलाता है।प्रीतम सिंह, निवासी बादशाहनगर (मूलतः बहराइच), एक फैमिली रेस्टोरेंट में काम करता है।दोनों पर आरोप है कि वे दीपक को कोडीन मिली प्रतिबंधित दवाएं सप्लाई करते थे, जिन्हें आगे नशे के आदी लोगों को बेचा जाता था। इस नेटवर्क से जुड़े एक अन्य युवक आरुष सक्सेना अब भी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

अवैध लेन-देन और मनी ट्रेल की जांच के तहत की जा रही

एसीपी कृष्णानगर रजनीश वर्मा के मुताबिक, दीपक मानवानी के घर से बरामद की गई बड़ी मात्रा की दवाएं इस बात का संकेत हैं कि यह नेटवर्क लंबे समय से सक्रिय था और इसके तार कई शहरों में फैले हो सकते हैं। ईडी की छापेमारी इसी नेटवर्क से जुड़े अवैध लेन-देन और मनी ट्रेल की जांच के तहत की जा रही है।