Clearer, Healthier Skin with Homeopathy in Hyderabad – Gentle Relief for Acne

Acne is one of the most common skin struggles, affecting people at different stages of life. Beyond the visible breakouts, it often impacts self-esteem and daily comfort. With rising pollution, stress, irregular sleep, and changing food habits, acne has become even more challenging to manage in a growing city. Many turn to quick creams or harsh treatments, but these solutions rarely address the internal causes. This is why homeopathy in Hyderabad is increasingly preferred for its natural, gentle, and long-lasting approach to acne care.

Acne may appear in several forms—pimples, blackheads, whiteheads, pustules, and deep cysts. These occur due to factors such as hormonal imbalances, oily skin, stress, genetics, lifestyle changes, or pore-clogging products. In many cases, acne can also leave marks or pigmentation that take time to fade. A long-term solution requires an approach that works both internally and externally.

Homeopathy in Hyderabad focuses on understanding the complete health pattern of each person. Rather than targeting just the surface symptoms, homeopathy evaluates lifestyle, emotional factors, diet, stress levels, hormonal behavior, and skin type. This detailed assessment helps create a customized treatment plan that supports natural healing. It aims to reduce inflammation, control recurring breakouts, improve skin clarity, and restore balance—without side effects or skin irritation.

Spiritual Homeopathy is known for its dedicated and holistic approach to acne care. The clinic emphasizes individualized treatment and thorough case-taking to understand the true root cause of each acne condition. With experienced homeopathic doctors and a commitment to patient well-being, Spiritual Homeopathy has become a trusted destination for those seeking effective natural solutions. Many individuals rely on the clinic’s guidance for long-term skin improvement through homeopathy in Hyderabad.

If you are looking for clear, confident, and naturally glowing skin, a gentle and holistic method can offer the lasting results you need.

Call: 9069176176

अमेरिका बनाने जा रहा नया ग्रुप, जानें कौन-कौन देश शामिल होगें?

#whatiscore5uspresidentallegedlyplanningto_make

अमेरिका की सियासी गलियारों में इन दिनों एक नए वैश्विक गठबंधन की चर्चाएं तेज हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कथित तौर पर विश्व शक्तियों का एक नया मोर्चा बनाने की तैयारी में हैं। इस ग्रूप का नाम 'C5' या 'कोर फाइव' हो सकता है, जिसमें दुनिया की 5 बड़ी ताकते एक साथ आ सकती है।

अमेरिका अब G7 से बाहर निकलकर दुनिया की पांच सबसे बड़ी और असरदार ताकतों के साथ एक नया मंच बनाना चाहता है। डोनाल्ड ट्रंप की नई ग्रुपिंग अमेरिका, रूस, चीन, भारत और जापान को एक साथ लाएगी। 'C5' में धन या लोकतंत्र के मानदंडों के बजाय बड़ी आबादी और सैन्य-आर्थिक ताकत वाले देशों पर फोकस होगा।

एनएसएस के ड्राफ्ट में 'C5' का आइडिया

ये अमेरिका की अप्रकाशित नेशनल सिक्योरिटी स्ट्रैटर्जी के ड्राफ्ट में लिखा एक आइडिया है। इसे डिफेंस वन और पोलिटिको ने उजागर किया है। अमेरिकी पब्लिकेशन पॉलिटिको के 12 दिसंबर के आर्टिकल के मुताबिक, G7 और G20 जैसे मौजूदा फोरम को नाकाफी बताते हुए, यह मल्टीपोलर वर्ल्ड के लिए नया मंच बनेगा।

किस आधार पर देशों का ग्रुप बनेगा?

इस प्रस्तावित फोरम में वे देश शामिल हैं जिनकी आबादी 10 करोड़ से ज्यादा है और जो भू-राजनीति, सैन्य ताकत और वैश्विक अर्थव्यवस्था में निर्णायक भूमिका रखते हैं। ड्राफ्ट के मुताबिक C5 की पहली बैठक में मिडिल ईस्ट की सुरक्षा पर बात होगी, खासकर इजरायल और सऊदी अरब के रिश्तों को सामान्य करने पर

बढ़ सकती है यूरोप की चिंताएं

अभी तक C-5 पर कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं है। लेकिन यह ट्रंप की विदेश नीति में बड़ा शिफ्ट दिखाता है, जहां चीन और रूस जैसे प्रतिद्वंद्वियों को टेबल पर लाया जा सकता है। भारत के लिए यह मिडिल ईस्ट और इंडो-पैसिफिक मुद्दों पर नया मौका हो सकता है। ट्रंप के इस कदम से यूरोप की चिंताएं बढ़ सकती है। अमेरिका के सहयोगी इस कदम को रूस को यूरोप से ज्यादा प्राथमिकता देने और पश्चिमी एकता और नाटो के तालमेल को कमजोर करने के तौर पर देखते हैं।

कफ सिरप सिंडिकेट पर ईडी की बड़ी कार्रवाई: यूपी सहित छह शहरों में छापे, तीन गिरफ्तार, एक फरार

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में कोडीन युक्त कफ सिरप की अवैध सप्लाई नेटवर्क पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए सिंडिकेट के 25 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की। ईडी की टीमें लखनऊ, वाराणसी, अहमदाबाद, जौनपुर, सहारनपुर और रांची में दबिश दे रही हैं। लखनऊ में आरोपी आलोक सिंह के ठिकानों की भी तलाशी ली गई।

कृष्णानगर से भारी मात्रा में नशीला कप सिरप बरामद हुआ था

इस कार्रवाई का सीधा संबंध उस मामले से है जिसमें 11 अक्टूबर को कृष्णानगर क्षेत्र में भारी मात्रा में नशीला कफ सिरप, टेबलेट और इंजेक्शन बरामद हुए थे। उस समय पुलिस ने स्नेहनगर निवासी दीपक मानवानी को गिरफ्तार किया था, जिसने पूछताछ में अपने दो सप्लायर—सूरज मिश्र और प्रीतम सिंह के नाम बताए थे। दोनों आरोपी पुलिस को तलाश में थे।

एक अन्य युवक आरुष सक्सेना अब भी फरार

गुरुवार देर शाम कृष्णानगर पुलिस ने दोनों फरार आरोपियों को बैकुंठ धाम वीआईपी रोड इलाके से दबोच लिया।सूरज मिश्र, निवासी फैजुल्लागंज (मूलतः सीतापुर), एक आयुर्वेदिक दवा एजेंसी चलाता है।प्रीतम सिंह, निवासी बादशाहनगर (मूलतः बहराइच), एक फैमिली रेस्टोरेंट में काम करता है।दोनों पर आरोप है कि वे दीपक को कोडीन मिली प्रतिबंधित दवाएं सप्लाई करते थे, जिन्हें आगे नशे के आदी लोगों को बेचा जाता था। इस नेटवर्क से जुड़े एक अन्य युवक आरुष सक्सेना अब भी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

अवैध लेन-देन और मनी ट्रेल की जांच के तहत की जा रही

एसीपी कृष्णानगर रजनीश वर्मा के मुताबिक, दीपक मानवानी के घर से बरामद की गई बड़ी मात्रा की दवाएं इस बात का संकेत हैं कि यह नेटवर्क लंबे समय से सक्रिय था और इसके तार कई शहरों में फैले हो सकते हैं। ईडी की छापेमारी इसी नेटवर्क से जुड़े अवैध लेन-देन और मनी ट्रेल की जांच के तहत की जा रही है।
कोडिनयुक्त कफ सिरप पर यूपी में अब तक का सबसे बड़ा एक्शन: 31 जिलों में 133 फर्मों पर FIR, कई गिरफ्तार

* सीएम योगी के जीरो–टॉलरेंस आदेश पर चला एफएसडीए का मेगा क्रैकडाउन, पहली बार एनडीपीएस व बीएनएस धाराओं में मुकदमेलखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अवैध नशे के खिलाफ छेड़ी गई जंग अब निर्णायक दौर में पहुंच गई है। वर्ष 2022 में गठित एएनटीएफ और एफएसडीए ने कोडिनयुक्त कफ सिरप एवं एनडीपीएस श्रेणी की दवाओं के अवैध व्यापार और डायवर्जन पर अब तक का सबसे बड़ा अभियान चलाया है। दो महीने से जारी इस कार्रवाई से प्रदेश भर में नशे के सौदागरों की कमर टूट गई है।एफएसडीए ने गहन अंदरुनी जांच और झारखंड, हरियाणा, हिमाचल समेत कई राज्यों में विवेचना के बाद दो माह पहले बड़े स्तर पर क्रैकडाउन शुरू किया। अब तक 31 जिलों में 133 फर्मों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है, जिनमें आधा दर्जन से अधिक संचालक जेल भेजे जा चुके हैं।एफएसडीए सचिव एवं आयुक्त डॉ. रोशन जैकब ने बताया कि सीएम योगी का स्पष्ट निर्देश था कि कार्रवाई केवल लाइसेंस रद्द करने तक सीमित न रहे, बल्कि ऐसा एक्शन हो जो देश में नजीर बने। इसी के तहत पहली बार कोडिनयुक्त कफ सिरप के अवैध डायवर्जन में एनडीपीएस और बीएनएस एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज किए गए। जिलाधिकारियों को गैंगस्टर एक्ट लगाने के लिए भी पत्र भेजा गया है।प्रदेश के 52 जिलों में 332 औषधि विक्रय प्रतिष्ठानों की जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। कई प्रतिष्ठान कागजों में ही मौजूद थे और केवल बिलिंग प्वॉइंट के रूप में चल रहे थे। कई दुकानों में भंडारण व्यवस्था और रिकॉर्ड भी नहीं मिले। जांच के दौरान 133 प्रतिष्ठान संगठित रूप से कफ सिरप का गैर-चिकित्सीय उपयोग हेतु अवैध डायवर्जन करते पाए गए। इनका नेटवर्क लखनऊ, कानपुर, लखीमपुर, बहराइच के जरिए नेपाल तथा वाराणसी, गाजियाबाद से बांग्लादेश तक फैला हुआ था।* इन जिलों में तस्करी के केस सामने आए:वाराणसी, जौनपुर, कानपुर नगर, गाजीपुर, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, बहराइच, बिजनौर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सीतापुर, सोनभद्र, बलरामपुर, रायबरेली, संतकबीर नगर, हरदोई, भदोही, अमेठी, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, उन्नाव, बस्ती, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, सहारनपुर, बरेली, सुल्तानपुर, चंदौली, मीरजापुर, बांदा, कौशांबी।
ভারতের প্রাক্তন রাষ্ট্রপতি প্রণব মুখার্জির জন্ম দিন পালন

নিজস্ব প্রতিনিধি: আজ ভারতের প্রাক্তন রাষ্ট্রপতি এবং কংগ্রেসের নেতা প্রণব মুখার্জি জন্মদিন। ব্যারাকপুর পৌরসভার ২নং ওয়ার্ডে বিভিন্ন কাজের মাধ্যমে এই দিনটি পালন করা হল। মূল উদ্যোক্তা ছিলেন ২নং ওয়ার্ডে পৌরপিতা সম্রাট তপাদার। তিনি মাল্য দান করে তাকে শ্রদ্ধা জানান।

बेस पंचायत के ग्रामीणों का फूटा गुस्सा – प्रदूषण, बेरोजगारी और फैक्ट्रियों की मनमानी के खिलाफ हजारीबाग पहुंचकर सौंपा ज्ञापन

हजारीबाग- कटकमदाग प्रखंड के बेस पंचायत में प्रदूषण, बेरोजगारी और फैक्ट्रियों की मनमानी को लेकर ग्रामीणों में गहरा रोष है। इन्हीं समस्याओं को लेकर गुरुवार को बेस पंचायत के सैकड़ों ग्रामीण पूर्व बेस मुखिया प्रत्याशी विक्की कुमार धान के नेतृत्व में हजारीबाग समाहरणालय पहुँचे। ग्रामीणों ने हजारीबाग उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक दोनों के नाम ज्ञापन सौंपते हुए तत्काल हस्तक्षेप की मांग की। ग्रामीणों ने अपने ज्ञापन में बताया कि बेस पंचायत इलाके में स्थित मरहन्द स्पंज आयरन प्लांट, नरसिंहम्हा आयरन स्पंज प्लांट, झारखंड सेल्स आयरन स्पंज प्लांट, जगतारिणी स्पंज आयरन प्लांट और पोल फैक्ट्री लगातार पर्यावरणीय नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। इन फैक्ट्रियों से निकलने वाली भारी धूल, धुआँ और राख के कारण गाँव का वातावरण पूरी तरह प्रदूषित हो चुका है। जंगल का रंग काला पड़ गया है, जंगली जानवर बीमार होकर मर रहे हैं और ग्रामीण गंभीर स्वास्थ्य संकट झेल रहे हैं।ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि इन फैक्ट्रियों में स्थानीय लोगों को रोजगार देने के बजाय बाहरी राज्यों विशेषकर बिहार के लोगों को काम दिया जा रहा है। बेस पंचायत के युवाओं को रोजगार से वंचित रखा जा रहा है, और जिन्हें काम दिया भी गया, उन्हें आधिकारिक आईडी कार्ड तक नहीं दिया गया। पुलिस अधीक्षक को सौंपे गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि वे सभी बेस पंचायत के स्थायी निवासी हैं और नरसिंहम्मा आयरन प्लांट में 2019 से करीब 25–30 महिला एवं पुरुष मजदूर स्पंज मैगनेटिक डस्ट मैगनेटिक का कार्य कर रहे थे। लेकिन वर्ष 2024 में कंपनी ने अचानक उन्हें यह कहकर हटा दिया कि चिंतपूर्णी पावर प्लांट में नई मशीन लगा दी गई है, इसलिए मजदूरों की आवश्यकता नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि इस निर्णय से उनके सामने बेरोजगारी और भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जबकि विक्की कुमार धान ने कहा कि बेस पंचायत के लोग सालों से प्रदूषण और बेरोजगारी दोनों झेल रहे हैं, लेकिन फैक्ट्रियों की ओर से न तो कोई सुविधा दी जाती है, न ही कोई जिम्मेदारी निभाई जा रही है। उन्होंने मांग की कि प्रशासन इस मामले में तत्काल कार्रवाई करे और स्थानीय लोगों को रोजगार सुनिश्चित करवाए। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि शासन-प्रशासन जल्द ठोस कदम नहीं उठाता, तो ग्रामीण बड़े आंदोलन को बाध्य होंगे। इस दौरान मौके पर मुख्य रूप से पूर्व बेस मुखिया प्रत्याशी विक्की कुमार धान, पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी सुनीता कुमारी, किरण मो , विमली देवी, पियासो देवी, अनिता देवी, काजल देवी , सुनीता देवी, अंजली देवी, सोभा देवी व पुनम देवी उपस्थित थी।

महापौर ने काशी तमिल संगमम् के चतुर्थ दल के सदस्यो के प्रयागराज आगमन पर स्वागत एवं अभिनन्दन किया

‘‘काशी तमिल संगमम्’’यात्रा का उद्देश्य हमारी सदियो पुरानी संस्कृति एवं सभ्यता को मजबूत करना है-महापौर

जिलाधिकारी ने काशी तमिल संगमम यात्रा में प्रयागराज आये सदस्यों का स्वागत किया कहा कि यह यात्रा दक्षिण व उत्तर भारत की सांस्कृतिक व आध्यात्मिक एकता का सेतु

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।काशी तमिल संगमम् कार्यक्रम के चतुर्थ दल के सदस्यों का बुधवार को जनपद प्रयागराज आगमन पर महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं नगर मजिस्टेट विनोद कुमार सिंह के द्वारा तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर टीम के सदस्यों का भव्य रूप से स्वागत किया गया।चतुर्थ दल में लगभग 200 सदस्य प्रयागराज आये।इस अवसर पर संगम क्षेत्र के वीआईपी घाट के पास आयोजित कार्यक्रम में महापौर के द्वारा दल के टीम लीडर को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया तथा गंगा जल भेंट किया गया।इस दौरान क्षेत्रीय अभिलेखागार एवं राजकीय पांडुलिपि पुस्तकालय द्वारा अभिलेख एवं पांडुलिपियो की प्रदर्शनी भी लगायी गयी जिसमें कागज तथा ताड़पत्र के पौराणिक ग्रन्थो के प्रदर्श विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे।इस अवसर पर एन0 सी0 जेड0 सी0 सी0 द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुतियां भी की गयी।इस मौके पर महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने तमिलनाडु से पधारे तमिल श्रद्धालुओ का स्वागत करते हुए तमिल संस्कृति एवं तमिल भाषा के उत्तर भारत में मिलन कराने के लिये प्रधानमंत्री एवं मुख्यमत्री के प्रयासो की सराहना की तथा तमिल भाईयों एवं बहनो का संगम की पवित्र भूमि पर स्वागत किया।उन्होने कहा कि काशी तमिल संगमम् यात्रा माननीय प्रधानमंत्री की एक महत्वपूर्ण पहल है जिसने भाषा संस्कृति और क्षेत्रीय भिन्नताओं के नाम पर फैलाए गए भ्रमो को दूर किया है। उन्होने कहा कि‘‘काशी तमिल संगमम्’’यात्रा के माध्यम से हमें उत्तर और दक्षिण की संस्कृति परम्पराओ वातावरण को समझने व एक दूसरे की भाषा को सीखने जानने व संवाद करने का भी सुनहरा अवसर मिल रहा है।उन्होने कहा कि काशी तमिल संगमम् यात्रा उत्तर और दक्षिण को जोड़ने का काम करेगी।उन्होने कहा कि कुम्भ व माघ मेले के अवसर पर श्रद्धालु यहां पर आते है और यहां पर आकर सभी एक मन भाव एवं एक संस्कृति में बंध जाते है। उन्होने कहा कि‘‘काशी तमिल संगमम्’’यात्रा एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है इसका उद्देश्य हमारे सदियो पुराने सभ्यता और ऐतिहासिक रिश्तो को मजबूत करना है।उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री की एक भारत श्रेष्ठ भारत की संकल्पना काशी-तमिल संगमम् यात्रा से चरितार्थ हो रही है।उन्होने प्रधानमंत्री का अभिनन्दन करते हुए कहा कि यह उनकी सोच का परिणाम है कि हमारे दक्षिण भारत के भाई-बहन उत्तर भारत में आकर भारत की साझा संस्कृति परम्पराओ मान्यताओं का अनुभव प्राप्त कर रहे है।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने काशी तमिल संगमम यात्रा में प्रयागराज पहुंचे सदस्यो का स्वागत एवं अभिनंदन किया।उन्होंने कहा कि यह यात्रा दक्षिण व उत्तर भारत की सांस्कृतिक व आध्यात्मिक एकता के मध्य सेतु का काम कर रही है। हमारे लिए यह गौरव का विषय है कि इस यात्रा में सम्मिलित सदस्य काशी से प्रयागराज पहुंच रहे है और सांस्कृतिक आदान-प्रदान का अवसर मिल रहा है। जिलाधिकारी ने संगम नोज पर व्यवस्थाओ का जायजा लेते हुए सम्बंधित अधिकारियो को व्यवस्था सम्बन्धी आवश्यक निर्देश दिए।काशी तमिल संगमम् टीम के सदस्यों को सुसज्जित नावो के द्वारा वीआईपी घाट से संगम ले जाकर मां गंगा यमुना एवं अदृश्य सरस्वती के संगम का अवलोकन स्नान कराया गया तथा तीर्थराज प्रयागराज के महत्व के बारे में बताया गया। संगम क्षेत्र के अद्भुत एवं मनोहारी दृश्य देखकर सदस्यगण मंत्रमुग्ध हो गये। सदस्यगणों के द्वारा संगम क्षेत्र में वीआईपी घाट पर बनाये गये सैण्ड आर्ट का अवलोकन किया गया।संगम क्षेत्र कार्यक्रम के पश्चात काशी तमिल संगमम् टीम के सदस्यगणो ने लेटे हनुमान का दर्शन एवं पूजन किए।इसके उपरांत टीम के सदस्य शंकर विमान मण्डपम मंदिर स्वामी नारायण मंदिर भी गये। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 प्रभाकर त्रिपाठी के द्वारा किया गया।इस अवसर पर नगर मजिस्टेट विनोद कुमार सिंह प्रा०सहायक राकेश कुमार वर्मा हरिशचंद्र दुबे सहित बड़ी संख्या लोग उपस्थित रहे।

इलाहाबाद संग्रहालय भवन को तिरंगा लाइट से सजाते हुए मेला क्षेत्र स्थित किलाघाट में भव्य दीपोत्सव का आयोजन

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यूनेस्को द्वारा दीपावली को अमूर्त सांस्कृतिक धरोहरो की वैश्विक सूची में शामिल किए जाने के उपलक्ष्य में आज इलाहाबाद संग्रहालय भवन को तिरंगा लाईट से सजाते हुए मेला क्षेत्र स्थित किलाघाट में एक भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया।इस आयोजन के अन्तर्गत पूरे किलाघाट पर विभिन्न आकृतियों जैसे स्वास्तिक युनेस्को दीप इत्यादि बनाते हुए उन्हें लगभग 10000 द्वीपो से सजाया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मण्डलायुक्त एवं इलाहाबाद संग्रहालय की निदेशक सौम्या अग्रवाल ने संग्रहालय एवं मेला के अधिकारीयों व कर्मचारियो के साथ दीप प्रज्वलन कर दीपदान किया।कुम्भ मेला पहले ही यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहरो की वैश्विक सूची में शामिल है मेला क्षेत्र में यह आयोजन करना एक अविस्मरणीय क्षण रहा।

संसद में किसने पी ई-सिगरेट? अनुराग ठाकुर के आरोप पर स्पीकर बोले- जांच कराएंगे

#anuragthakuraccusedtmcmpofsmokingecigarettes

संसद के शीतकालीन सत्र में गुरुवार को नौवें दिन की कार्यवाही जारी है। भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस के सांसद पर गंभीर आरोप लगाया। भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने स्पीकर ओम बिरला को शिकायत करते हुए कहा, टीएमसी सांसद सदन में ई-सिगरेट पी रहे हैं। इस पर स्पीकर ने उन्हें आश्वस्त किया कि किसी भी तरह के नियमों के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सदन के नियमों के मुताबिक समुचित जांच कराई जाएगी।

अनुराग ठाकुर ने प्रश्नकाल के दौरान यह आरोप लगाते हुए अध्यक्ष ओम बिरला से पूछा कि क्या सदन में ई-सिगरेट की अनुमति है। बिरला के मना करने पर ठाकुर ने कहा कि तृणमूल के एक सांसद (जिनका उन्होंने नाम नहीं लिया) पिछले कई दिनों से सदन में ई-सिगरेट पी रहे हैं।

स्पीकर ने दिया जांच का भरोसा

हिमाचल प्रदेश से निर्वाचित लोकसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की इस बात को गंभीरता से लेते हुए स्पीकर ओम बिरला ने कहा, संसदीय नियमावली के तहत इस घटना की जांच कराई जाएगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि संसद की मर्यादा से किसी भी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

भारत में ई-सिगरेट पर बैन

भारत में ई-सिगरेट पर 18 सितंबर, 2019 को पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया था, जब सरकार ने एक अध्यादेश जारी किया और बाद में 'इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट निषेध अधिनियम, 2019' (PECA) पारित किया, जिसने ई-सिगरेट के उत्पादन, निर्माण, आयात, निर्यात, बिक्री, वितरण और विज्ञापन को गैरकानूनी घोषित कर दिया। यह कानून स्वास्थ्य मंत्रालय और वित्त मंत्रालय की सिफारिशों के बाद लाया गया था ताकि युवाओं को निकोटीन की लत से बचाया जा सके।

डॉक्टर सरबजीत सिंह की पहल: दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए मास्क वितरण

नई दिल्ली, 18 जनवरी 2026 - दिल्ली के प्रदूषण को देखते हुए, डॉक्टर सरबजीत सिंह ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। उन्होंने लोगों को प्रदूषण के खतरों के बारे में जागरूक करने और मास्क बांटने का काम किया है।

डॉक्टर सरबजीत सिंह, जो एक प्रसिद्ध समाजसेवक हैं, ने दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में मास्क वितरित किए। उन्होंने लोगों को प्रदूषण के प्रति जागरूक किया और उन्हें मास्क पहनने की सलाह दी।

"हमारा लक्ष्य है दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाना और लोगों को स्वस्थ जीवन प्रदान करना," डॉक्टर सरबजीत सिंह ने कहा। "हम लोगों को प्रदूषण के प्रति जागरूक करने और उन्हें मास्क पहनने के लिए प्रेरित करने का काम करेंगे।"

डॉक्टर सरबजीत सिंह की इस पहल का लोगों ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण कदम है और इससे दिल्ली के प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी।

डॉक्टर सरबजीत सिंह लगातार समाज सेवा करते रहते हैं और लोगों की भलाई के लिए कार्य करते रहते हैं। उनकी इस पहल से लोगों को प्रदूषण के खतरों के बारे में जागरूक करने में मदद मिलेगी।

मास्क वितरण कार्यक्रम के कुछ अंश:

- डॉक्टर सरबजीत सिंह ने दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में मास्क वितरित किए।

- उन्होंने लोगों को प्रदूषण के प्रति जागरूक किया और उन्हें मास्क पहनने की सलाह दी।

- लोगों ने डॉक्टर सरबजीत सिंह की इस पहल का स्वागत किया।

- डॉक्टर सरबजीत सिंह ने कहा कि उनका लक्ष्य दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाना है।

Clearer, Healthier Skin with Homeopathy in Hyderabad – Gentle Relief for Acne

Acne is one of the most common skin struggles, affecting people at different stages of life. Beyond the visible breakouts, it often impacts self-esteem and daily comfort. With rising pollution, stress, irregular sleep, and changing food habits, acne has become even more challenging to manage in a growing city. Many turn to quick creams or harsh treatments, but these solutions rarely address the internal causes. This is why homeopathy in Hyderabad is increasingly preferred for its natural, gentle, and long-lasting approach to acne care.

Acne may appear in several forms—pimples, blackheads, whiteheads, pustules, and deep cysts. These occur due to factors such as hormonal imbalances, oily skin, stress, genetics, lifestyle changes, or pore-clogging products. In many cases, acne can also leave marks or pigmentation that take time to fade. A long-term solution requires an approach that works both internally and externally.

Homeopathy in Hyderabad focuses on understanding the complete health pattern of each person. Rather than targeting just the surface symptoms, homeopathy evaluates lifestyle, emotional factors, diet, stress levels, hormonal behavior, and skin type. This detailed assessment helps create a customized treatment plan that supports natural healing. It aims to reduce inflammation, control recurring breakouts, improve skin clarity, and restore balance—without side effects or skin irritation.

Spiritual Homeopathy is known for its dedicated and holistic approach to acne care. The clinic emphasizes individualized treatment and thorough case-taking to understand the true root cause of each acne condition. With experienced homeopathic doctors and a commitment to patient well-being, Spiritual Homeopathy has become a trusted destination for those seeking effective natural solutions. Many individuals rely on the clinic’s guidance for long-term skin improvement through homeopathy in Hyderabad.

If you are looking for clear, confident, and naturally glowing skin, a gentle and holistic method can offer the lasting results you need.

Call: 9069176176

अमेरिका बनाने जा रहा नया ग्रुप, जानें कौन-कौन देश शामिल होगें?

#whatiscore5uspresidentallegedlyplanningto_make

अमेरिका की सियासी गलियारों में इन दिनों एक नए वैश्विक गठबंधन की चर्चाएं तेज हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कथित तौर पर विश्व शक्तियों का एक नया मोर्चा बनाने की तैयारी में हैं। इस ग्रूप का नाम 'C5' या 'कोर फाइव' हो सकता है, जिसमें दुनिया की 5 बड़ी ताकते एक साथ आ सकती है।

अमेरिका अब G7 से बाहर निकलकर दुनिया की पांच सबसे बड़ी और असरदार ताकतों के साथ एक नया मंच बनाना चाहता है। डोनाल्ड ट्रंप की नई ग्रुपिंग अमेरिका, रूस, चीन, भारत और जापान को एक साथ लाएगी। 'C5' में धन या लोकतंत्र के मानदंडों के बजाय बड़ी आबादी और सैन्य-आर्थिक ताकत वाले देशों पर फोकस होगा।

एनएसएस के ड्राफ्ट में 'C5' का आइडिया

ये अमेरिका की अप्रकाशित नेशनल सिक्योरिटी स्ट्रैटर्जी के ड्राफ्ट में लिखा एक आइडिया है। इसे डिफेंस वन और पोलिटिको ने उजागर किया है। अमेरिकी पब्लिकेशन पॉलिटिको के 12 दिसंबर के आर्टिकल के मुताबिक, G7 और G20 जैसे मौजूदा फोरम को नाकाफी बताते हुए, यह मल्टीपोलर वर्ल्ड के लिए नया मंच बनेगा।

किस आधार पर देशों का ग्रुप बनेगा?

इस प्रस्तावित फोरम में वे देश शामिल हैं जिनकी आबादी 10 करोड़ से ज्यादा है और जो भू-राजनीति, सैन्य ताकत और वैश्विक अर्थव्यवस्था में निर्णायक भूमिका रखते हैं। ड्राफ्ट के मुताबिक C5 की पहली बैठक में मिडिल ईस्ट की सुरक्षा पर बात होगी, खासकर इजरायल और सऊदी अरब के रिश्तों को सामान्य करने पर

बढ़ सकती है यूरोप की चिंताएं

अभी तक C-5 पर कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं है। लेकिन यह ट्रंप की विदेश नीति में बड़ा शिफ्ट दिखाता है, जहां चीन और रूस जैसे प्रतिद्वंद्वियों को टेबल पर लाया जा सकता है। भारत के लिए यह मिडिल ईस्ट और इंडो-पैसिफिक मुद्दों पर नया मौका हो सकता है। ट्रंप के इस कदम से यूरोप की चिंताएं बढ़ सकती है। अमेरिका के सहयोगी इस कदम को रूस को यूरोप से ज्यादा प्राथमिकता देने और पश्चिमी एकता और नाटो के तालमेल को कमजोर करने के तौर पर देखते हैं।

कफ सिरप सिंडिकेट पर ईडी की बड़ी कार्रवाई: यूपी सहित छह शहरों में छापे, तीन गिरफ्तार, एक फरार

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में कोडीन युक्त कफ सिरप की अवैध सप्लाई नेटवर्क पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए सिंडिकेट के 25 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की। ईडी की टीमें लखनऊ, वाराणसी, अहमदाबाद, जौनपुर, सहारनपुर और रांची में दबिश दे रही हैं। लखनऊ में आरोपी आलोक सिंह के ठिकानों की भी तलाशी ली गई।

कृष्णानगर से भारी मात्रा में नशीला कप सिरप बरामद हुआ था

इस कार्रवाई का सीधा संबंध उस मामले से है जिसमें 11 अक्टूबर को कृष्णानगर क्षेत्र में भारी मात्रा में नशीला कफ सिरप, टेबलेट और इंजेक्शन बरामद हुए थे। उस समय पुलिस ने स्नेहनगर निवासी दीपक मानवानी को गिरफ्तार किया था, जिसने पूछताछ में अपने दो सप्लायर—सूरज मिश्र और प्रीतम सिंह के नाम बताए थे। दोनों आरोपी पुलिस को तलाश में थे।

एक अन्य युवक आरुष सक्सेना अब भी फरार

गुरुवार देर शाम कृष्णानगर पुलिस ने दोनों फरार आरोपियों को बैकुंठ धाम वीआईपी रोड इलाके से दबोच लिया।सूरज मिश्र, निवासी फैजुल्लागंज (मूलतः सीतापुर), एक आयुर्वेदिक दवा एजेंसी चलाता है।प्रीतम सिंह, निवासी बादशाहनगर (मूलतः बहराइच), एक फैमिली रेस्टोरेंट में काम करता है।दोनों पर आरोप है कि वे दीपक को कोडीन मिली प्रतिबंधित दवाएं सप्लाई करते थे, जिन्हें आगे नशे के आदी लोगों को बेचा जाता था। इस नेटवर्क से जुड़े एक अन्य युवक आरुष सक्सेना अब भी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

अवैध लेन-देन और मनी ट्रेल की जांच के तहत की जा रही

एसीपी कृष्णानगर रजनीश वर्मा के मुताबिक, दीपक मानवानी के घर से बरामद की गई बड़ी मात्रा की दवाएं इस बात का संकेत हैं कि यह नेटवर्क लंबे समय से सक्रिय था और इसके तार कई शहरों में फैले हो सकते हैं। ईडी की छापेमारी इसी नेटवर्क से जुड़े अवैध लेन-देन और मनी ट्रेल की जांच के तहत की जा रही है।
कोडिनयुक्त कफ सिरप पर यूपी में अब तक का सबसे बड़ा एक्शन: 31 जिलों में 133 फर्मों पर FIR, कई गिरफ्तार

* सीएम योगी के जीरो–टॉलरेंस आदेश पर चला एफएसडीए का मेगा क्रैकडाउन, पहली बार एनडीपीएस व बीएनएस धाराओं में मुकदमेलखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अवैध नशे के खिलाफ छेड़ी गई जंग अब निर्णायक दौर में पहुंच गई है। वर्ष 2022 में गठित एएनटीएफ और एफएसडीए ने कोडिनयुक्त कफ सिरप एवं एनडीपीएस श्रेणी की दवाओं के अवैध व्यापार और डायवर्जन पर अब तक का सबसे बड़ा अभियान चलाया है। दो महीने से जारी इस कार्रवाई से प्रदेश भर में नशे के सौदागरों की कमर टूट गई है।एफएसडीए ने गहन अंदरुनी जांच और झारखंड, हरियाणा, हिमाचल समेत कई राज्यों में विवेचना के बाद दो माह पहले बड़े स्तर पर क्रैकडाउन शुरू किया। अब तक 31 जिलों में 133 फर्मों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है, जिनमें आधा दर्जन से अधिक संचालक जेल भेजे जा चुके हैं।एफएसडीए सचिव एवं आयुक्त डॉ. रोशन जैकब ने बताया कि सीएम योगी का स्पष्ट निर्देश था कि कार्रवाई केवल लाइसेंस रद्द करने तक सीमित न रहे, बल्कि ऐसा एक्शन हो जो देश में नजीर बने। इसी के तहत पहली बार कोडिनयुक्त कफ सिरप के अवैध डायवर्जन में एनडीपीएस और बीएनएस एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज किए गए। जिलाधिकारियों को गैंगस्टर एक्ट लगाने के लिए भी पत्र भेजा गया है।प्रदेश के 52 जिलों में 332 औषधि विक्रय प्रतिष्ठानों की जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। कई प्रतिष्ठान कागजों में ही मौजूद थे और केवल बिलिंग प्वॉइंट के रूप में चल रहे थे। कई दुकानों में भंडारण व्यवस्था और रिकॉर्ड भी नहीं मिले। जांच के दौरान 133 प्रतिष्ठान संगठित रूप से कफ सिरप का गैर-चिकित्सीय उपयोग हेतु अवैध डायवर्जन करते पाए गए। इनका नेटवर्क लखनऊ, कानपुर, लखीमपुर, बहराइच के जरिए नेपाल तथा वाराणसी, गाजियाबाद से बांग्लादेश तक फैला हुआ था।* इन जिलों में तस्करी के केस सामने आए:वाराणसी, जौनपुर, कानपुर नगर, गाजीपुर, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, बहराइच, बिजनौर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सीतापुर, सोनभद्र, बलरामपुर, रायबरेली, संतकबीर नगर, हरदोई, भदोही, अमेठी, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, उन्नाव, बस्ती, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, सहारनपुर, बरेली, सुल्तानपुर, चंदौली, मीरजापुर, बांदा, कौशांबी।
ভারতের প্রাক্তন রাষ্ট্রপতি প্রণব মুখার্জির জন্ম দিন পালন

নিজস্ব প্রতিনিধি: আজ ভারতের প্রাক্তন রাষ্ট্রপতি এবং কংগ্রেসের নেতা প্রণব মুখার্জি জন্মদিন। ব্যারাকপুর পৌরসভার ২নং ওয়ার্ডে বিভিন্ন কাজের মাধ্যমে এই দিনটি পালন করা হল। মূল উদ্যোক্তা ছিলেন ২নং ওয়ার্ডে পৌরপিতা সম্রাট তপাদার। তিনি মাল্য দান করে তাকে শ্রদ্ধা জানান।

बेस पंचायत के ग्रामीणों का फूटा गुस्सा – प्रदूषण, बेरोजगारी और फैक्ट्रियों की मनमानी के खिलाफ हजारीबाग पहुंचकर सौंपा ज्ञापन

हजारीबाग- कटकमदाग प्रखंड के बेस पंचायत में प्रदूषण, बेरोजगारी और फैक्ट्रियों की मनमानी को लेकर ग्रामीणों में गहरा रोष है। इन्हीं समस्याओं को लेकर गुरुवार को बेस पंचायत के सैकड़ों ग्रामीण पूर्व बेस मुखिया प्रत्याशी विक्की कुमार धान के नेतृत्व में हजारीबाग समाहरणालय पहुँचे। ग्रामीणों ने हजारीबाग उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक दोनों के नाम ज्ञापन सौंपते हुए तत्काल हस्तक्षेप की मांग की। ग्रामीणों ने अपने ज्ञापन में बताया कि बेस पंचायत इलाके में स्थित मरहन्द स्पंज आयरन प्लांट, नरसिंहम्हा आयरन स्पंज प्लांट, झारखंड सेल्स आयरन स्पंज प्लांट, जगतारिणी स्पंज आयरन प्लांट और पोल फैक्ट्री लगातार पर्यावरणीय नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। इन फैक्ट्रियों से निकलने वाली भारी धूल, धुआँ और राख के कारण गाँव का वातावरण पूरी तरह प्रदूषित हो चुका है। जंगल का रंग काला पड़ गया है, जंगली जानवर बीमार होकर मर रहे हैं और ग्रामीण गंभीर स्वास्थ्य संकट झेल रहे हैं।ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि इन फैक्ट्रियों में स्थानीय लोगों को रोजगार देने के बजाय बाहरी राज्यों विशेषकर बिहार के लोगों को काम दिया जा रहा है। बेस पंचायत के युवाओं को रोजगार से वंचित रखा जा रहा है, और जिन्हें काम दिया भी गया, उन्हें आधिकारिक आईडी कार्ड तक नहीं दिया गया। पुलिस अधीक्षक को सौंपे गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि वे सभी बेस पंचायत के स्थायी निवासी हैं और नरसिंहम्मा आयरन प्लांट में 2019 से करीब 25–30 महिला एवं पुरुष मजदूर स्पंज मैगनेटिक डस्ट मैगनेटिक का कार्य कर रहे थे। लेकिन वर्ष 2024 में कंपनी ने अचानक उन्हें यह कहकर हटा दिया कि चिंतपूर्णी पावर प्लांट में नई मशीन लगा दी गई है, इसलिए मजदूरों की आवश्यकता नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि इस निर्णय से उनके सामने बेरोजगारी और भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जबकि विक्की कुमार धान ने कहा कि बेस पंचायत के लोग सालों से प्रदूषण और बेरोजगारी दोनों झेल रहे हैं, लेकिन फैक्ट्रियों की ओर से न तो कोई सुविधा दी जाती है, न ही कोई जिम्मेदारी निभाई जा रही है। उन्होंने मांग की कि प्रशासन इस मामले में तत्काल कार्रवाई करे और स्थानीय लोगों को रोजगार सुनिश्चित करवाए। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि शासन-प्रशासन जल्द ठोस कदम नहीं उठाता, तो ग्रामीण बड़े आंदोलन को बाध्य होंगे। इस दौरान मौके पर मुख्य रूप से पूर्व बेस मुखिया प्रत्याशी विक्की कुमार धान, पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी सुनीता कुमारी, किरण मो , विमली देवी, पियासो देवी, अनिता देवी, काजल देवी , सुनीता देवी, अंजली देवी, सोभा देवी व पुनम देवी उपस्थित थी।

महापौर ने काशी तमिल संगमम् के चतुर्थ दल के सदस्यो के प्रयागराज आगमन पर स्वागत एवं अभिनन्दन किया

‘‘काशी तमिल संगमम्’’यात्रा का उद्देश्य हमारी सदियो पुरानी संस्कृति एवं सभ्यता को मजबूत करना है-महापौर

जिलाधिकारी ने काशी तमिल संगमम यात्रा में प्रयागराज आये सदस्यों का स्वागत किया कहा कि यह यात्रा दक्षिण व उत्तर भारत की सांस्कृतिक व आध्यात्मिक एकता का सेतु

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।काशी तमिल संगमम् कार्यक्रम के चतुर्थ दल के सदस्यों का बुधवार को जनपद प्रयागराज आगमन पर महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं नगर मजिस्टेट विनोद कुमार सिंह के द्वारा तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर टीम के सदस्यों का भव्य रूप से स्वागत किया गया।चतुर्थ दल में लगभग 200 सदस्य प्रयागराज आये।इस अवसर पर संगम क्षेत्र के वीआईपी घाट के पास आयोजित कार्यक्रम में महापौर के द्वारा दल के टीम लीडर को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया तथा गंगा जल भेंट किया गया।इस दौरान क्षेत्रीय अभिलेखागार एवं राजकीय पांडुलिपि पुस्तकालय द्वारा अभिलेख एवं पांडुलिपियो की प्रदर्शनी भी लगायी गयी जिसमें कागज तथा ताड़पत्र के पौराणिक ग्रन्थो के प्रदर्श विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे।इस अवसर पर एन0 सी0 जेड0 सी0 सी0 द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुतियां भी की गयी।इस मौके पर महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने तमिलनाडु से पधारे तमिल श्रद्धालुओ का स्वागत करते हुए तमिल संस्कृति एवं तमिल भाषा के उत्तर भारत में मिलन कराने के लिये प्रधानमंत्री एवं मुख्यमत्री के प्रयासो की सराहना की तथा तमिल भाईयों एवं बहनो का संगम की पवित्र भूमि पर स्वागत किया।उन्होने कहा कि काशी तमिल संगमम् यात्रा माननीय प्रधानमंत्री की एक महत्वपूर्ण पहल है जिसने भाषा संस्कृति और क्षेत्रीय भिन्नताओं के नाम पर फैलाए गए भ्रमो को दूर किया है। उन्होने कहा कि‘‘काशी तमिल संगमम्’’यात्रा के माध्यम से हमें उत्तर और दक्षिण की संस्कृति परम्पराओ वातावरण को समझने व एक दूसरे की भाषा को सीखने जानने व संवाद करने का भी सुनहरा अवसर मिल रहा है।उन्होने कहा कि काशी तमिल संगमम् यात्रा उत्तर और दक्षिण को जोड़ने का काम करेगी।उन्होने कहा कि कुम्भ व माघ मेले के अवसर पर श्रद्धालु यहां पर आते है और यहां पर आकर सभी एक मन भाव एवं एक संस्कृति में बंध जाते है। उन्होने कहा कि‘‘काशी तमिल संगमम्’’यात्रा एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है इसका उद्देश्य हमारे सदियो पुराने सभ्यता और ऐतिहासिक रिश्तो को मजबूत करना है।उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री की एक भारत श्रेष्ठ भारत की संकल्पना काशी-तमिल संगमम् यात्रा से चरितार्थ हो रही है।उन्होने प्रधानमंत्री का अभिनन्दन करते हुए कहा कि यह उनकी सोच का परिणाम है कि हमारे दक्षिण भारत के भाई-बहन उत्तर भारत में आकर भारत की साझा संस्कृति परम्पराओ मान्यताओं का अनुभव प्राप्त कर रहे है।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने काशी तमिल संगमम यात्रा में प्रयागराज पहुंचे सदस्यो का स्वागत एवं अभिनंदन किया।उन्होंने कहा कि यह यात्रा दक्षिण व उत्तर भारत की सांस्कृतिक व आध्यात्मिक एकता के मध्य सेतु का काम कर रही है। हमारे लिए यह गौरव का विषय है कि इस यात्रा में सम्मिलित सदस्य काशी से प्रयागराज पहुंच रहे है और सांस्कृतिक आदान-प्रदान का अवसर मिल रहा है। जिलाधिकारी ने संगम नोज पर व्यवस्थाओ का जायजा लेते हुए सम्बंधित अधिकारियो को व्यवस्था सम्बन्धी आवश्यक निर्देश दिए।काशी तमिल संगमम् टीम के सदस्यों को सुसज्जित नावो के द्वारा वीआईपी घाट से संगम ले जाकर मां गंगा यमुना एवं अदृश्य सरस्वती के संगम का अवलोकन स्नान कराया गया तथा तीर्थराज प्रयागराज के महत्व के बारे में बताया गया। संगम क्षेत्र के अद्भुत एवं मनोहारी दृश्य देखकर सदस्यगण मंत्रमुग्ध हो गये। सदस्यगणों के द्वारा संगम क्षेत्र में वीआईपी घाट पर बनाये गये सैण्ड आर्ट का अवलोकन किया गया।संगम क्षेत्र कार्यक्रम के पश्चात काशी तमिल संगमम् टीम के सदस्यगणो ने लेटे हनुमान का दर्शन एवं पूजन किए।इसके उपरांत टीम के सदस्य शंकर विमान मण्डपम मंदिर स्वामी नारायण मंदिर भी गये। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 प्रभाकर त्रिपाठी के द्वारा किया गया।इस अवसर पर नगर मजिस्टेट विनोद कुमार सिंह प्रा०सहायक राकेश कुमार वर्मा हरिशचंद्र दुबे सहित बड़ी संख्या लोग उपस्थित रहे।

इलाहाबाद संग्रहालय भवन को तिरंगा लाइट से सजाते हुए मेला क्षेत्र स्थित किलाघाट में भव्य दीपोत्सव का आयोजन

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यूनेस्को द्वारा दीपावली को अमूर्त सांस्कृतिक धरोहरो की वैश्विक सूची में शामिल किए जाने के उपलक्ष्य में आज इलाहाबाद संग्रहालय भवन को तिरंगा लाईट से सजाते हुए मेला क्षेत्र स्थित किलाघाट में एक भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया।इस आयोजन के अन्तर्गत पूरे किलाघाट पर विभिन्न आकृतियों जैसे स्वास्तिक युनेस्को दीप इत्यादि बनाते हुए उन्हें लगभग 10000 द्वीपो से सजाया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मण्डलायुक्त एवं इलाहाबाद संग्रहालय की निदेशक सौम्या अग्रवाल ने संग्रहालय एवं मेला के अधिकारीयों व कर्मचारियो के साथ दीप प्रज्वलन कर दीपदान किया।कुम्भ मेला पहले ही यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहरो की वैश्विक सूची में शामिल है मेला क्षेत्र में यह आयोजन करना एक अविस्मरणीय क्षण रहा।

संसद में किसने पी ई-सिगरेट? अनुराग ठाकुर के आरोप पर स्पीकर बोले- जांच कराएंगे

#anuragthakuraccusedtmcmpofsmokingecigarettes

संसद के शीतकालीन सत्र में गुरुवार को नौवें दिन की कार्यवाही जारी है। भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस के सांसद पर गंभीर आरोप लगाया। भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने स्पीकर ओम बिरला को शिकायत करते हुए कहा, टीएमसी सांसद सदन में ई-सिगरेट पी रहे हैं। इस पर स्पीकर ने उन्हें आश्वस्त किया कि किसी भी तरह के नियमों के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सदन के नियमों के मुताबिक समुचित जांच कराई जाएगी।

अनुराग ठाकुर ने प्रश्नकाल के दौरान यह आरोप लगाते हुए अध्यक्ष ओम बिरला से पूछा कि क्या सदन में ई-सिगरेट की अनुमति है। बिरला के मना करने पर ठाकुर ने कहा कि तृणमूल के एक सांसद (जिनका उन्होंने नाम नहीं लिया) पिछले कई दिनों से सदन में ई-सिगरेट पी रहे हैं।

स्पीकर ने दिया जांच का भरोसा

हिमाचल प्रदेश से निर्वाचित लोकसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की इस बात को गंभीरता से लेते हुए स्पीकर ओम बिरला ने कहा, संसदीय नियमावली के तहत इस घटना की जांच कराई जाएगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि संसद की मर्यादा से किसी भी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

भारत में ई-सिगरेट पर बैन

भारत में ई-सिगरेट पर 18 सितंबर, 2019 को पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया था, जब सरकार ने एक अध्यादेश जारी किया और बाद में 'इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट निषेध अधिनियम, 2019' (PECA) पारित किया, जिसने ई-सिगरेट के उत्पादन, निर्माण, आयात, निर्यात, बिक्री, वितरण और विज्ञापन को गैरकानूनी घोषित कर दिया। यह कानून स्वास्थ्य मंत्रालय और वित्त मंत्रालय की सिफारिशों के बाद लाया गया था ताकि युवाओं को निकोटीन की लत से बचाया जा सके।

डॉक्टर सरबजीत सिंह की पहल: दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए मास्क वितरण

नई दिल्ली, 18 जनवरी 2026 - दिल्ली के प्रदूषण को देखते हुए, डॉक्टर सरबजीत सिंह ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। उन्होंने लोगों को प्रदूषण के खतरों के बारे में जागरूक करने और मास्क बांटने का काम किया है।

डॉक्टर सरबजीत सिंह, जो एक प्रसिद्ध समाजसेवक हैं, ने दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में मास्क वितरित किए। उन्होंने लोगों को प्रदूषण के प्रति जागरूक किया और उन्हें मास्क पहनने की सलाह दी।

"हमारा लक्ष्य है दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाना और लोगों को स्वस्थ जीवन प्रदान करना," डॉक्टर सरबजीत सिंह ने कहा। "हम लोगों को प्रदूषण के प्रति जागरूक करने और उन्हें मास्क पहनने के लिए प्रेरित करने का काम करेंगे।"

डॉक्टर सरबजीत सिंह की इस पहल का लोगों ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण कदम है और इससे दिल्ली के प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी।

डॉक्टर सरबजीत सिंह लगातार समाज सेवा करते रहते हैं और लोगों की भलाई के लिए कार्य करते रहते हैं। उनकी इस पहल से लोगों को प्रदूषण के खतरों के बारे में जागरूक करने में मदद मिलेगी।

मास्क वितरण कार्यक्रम के कुछ अंश:

- डॉक्टर सरबजीत सिंह ने दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में मास्क वितरित किए।

- उन्होंने लोगों को प्रदूषण के प्रति जागरूक किया और उन्हें मास्क पहनने की सलाह दी।

- लोगों ने डॉक्टर सरबजीत सिंह की इस पहल का स्वागत किया।

- डॉक्टर सरबजीत सिंह ने कहा कि उनका लक्ष्य दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाना है।