77वें गणतंत्र दिवस पर एनसीसी ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज में राष्ट्रभक्ति का भव्य आयोजन
संजय द्विवेदी प्रयागराज।77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर एनसीसी ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज में अनुशासन शौर्य और राष्ट्रभावना से ओत-प्रोत भव्य समारोह का आयोजन किया गया।इस गौरवपूर्ण अवसर पर एनसीसी ग्रुप कमांडर प्रयागराज ब्रिगेडियर उपेंद्र सिंह कांदिल ने ध्वजारोहण किया।उन्होंने गार्ड ऑफ ऑनर के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।जैसे ही राष्ट्रगान की स्वर लहरियाँ गूंजी पूरा परिसर गगनभेदी जयघोष से गुंजायमान हो उठा और वातावरण देशभक्ति से सराबोर हो गया।ध्वजारोहण के उपरांत ब्रिगेडियर कांदिल ने गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया तथा कैडेट्स को सम्बोधित करते हुए उन्हें राष्ट्र सेवा हेतु सदैव तत्पर रहने अनुशासन कर्तव्यनिष्ठा एवं निस्वार्थ सेवा भाव को अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया।
गणतंत्र दिवस के इस ऐतिहासिक अवसर पर सेना एवं एनसीसी में उत्कृष्ट योगदान के लिए कमेंडेशन प्राप्त अधिकारियों एवं कैडेट्स को सम्मानित किया गया। 15 यूपी बटालियन एनसीसी प्रयागराज की कमान अधिकारी कर्नल ऋतु श्रीवास्तव रावत को चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ कमेंडेशन प्राप्त करने 6 यूपी गर्ल्स बटालियन की प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल फराह दीबा को आयरन लेडी का सम्मान प्राप्त करने एवं 15 यूपी बटालियन एनसीसी प्रयागराज की जीसीआई वर्षा केसरवानी को एडीजी एनसीसी मेडल प्राप्त करने पर शुभकामनाये दी।इसके अतिरिक्त इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कैडेट प्रत्युषा यादव एवं 18 यूपी एनसीसी के सीनियर अंडर ऑफिसर आकाश सिंह (आरआरपीजी कॉलेज अमेठी)को डीजी एन सी सी कमेंडेशन से अलंकृत कैडेट्स को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत अनुशासन और एनसीसी के मूल्यों के प्रति समर्पण का परिणाम है।तत्पश्चात ब्रिगेडियर कांदिल ने आगामी एनसीसी लिखित परीक्षा की तैयारियो की समीक्षा की तथा कैडेट्स को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। अपने प्रेरणादायी सम्बोधन में उन्होंने भारतीय संविधान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संविधान हमें मौलिक अधिकारो के साथ-साथ मौलिक कर्तव्यो का बोध कराता है जिनका पालन प्रत्येक नागरिक को पूर्ण जिम्मेदारी के साथ करना चाहिए।उन्होंने कैडेट्स से आह्वान किया कि वे अपने राष्ट्र और तिरंगे की गरिमा को सदैव बनाए रखें।उन्होंने कहा कि एनसीसी विश्व का सबसे बड़ा वर्दीधारी संगठन है और यह वर्दी सम्मान त्याग और अनुशासन का प्रतीक है। एनसीसी का सिद्धांत“एकता और अनुशासन”राष्ट्र निर्माण की मजबूत नींव है।इस अवसर पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज प्रयागराज एवं नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय जमुनीपुर के कैडेट्स की सहभागिता उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का कुशल संचालन इलाहाबाद विश्वविद्यालय की अंजली यादव ने किया जबकि आयोजन को सफल बनाने में नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय के आकर्ष विश्वकर्मा का योगदान सराहनीय रहा।कार्यक्रम में कर्नल राहुल दुबे सूबेदार मेजर सुरेंद्र सिंह (सेना मेडल) सहित 15 यूपी बटालियन एनसीसी के समस्त पीआई स्टाफ एवं ग्रुप मुख्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।यह आयोजन युवाओं में राष्ट्रप्रेम अनुशासन और सेवा भावना को सुदृढ़ करने वाला प्रेरणास्रोत बना।






























7 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k