वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रयागराज मण्डल के आय अर्जन में वृद्धि

चालू वित्तीय वर्ष में 1813 करोड़ रुपये से अधिक आय अर्जन

मालभाड़ा आय में नवम्बर माह में 18.60 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि

संजय द्विवेदीप्रयागराज।रेल प्रबन्धक रजनीश अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक/कोचिंग हरिमोहन एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक/फ्रेट अतुल यादव के नेतृत्व यात्रियों एवं उद्यमियों को उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए योजनबद्ध सतत प्रयास किए जा रहे है।प्रयागराज मंडल ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में माल ढुलाई के क्षेत्र में अच्छा कार्य करते हुये स्टेशनों पर उन्नत यात्री सेवायें उलब्ध करने के लिए वाटर कूलर गाड़ियो के ठहराव कोच डिस्पले सिस्टम हाई लेवल प्लेटफ़ॉर्म फुट ओवर ब्रिज गाड़ियों का विस्तार वन्दे भारत गाड़ियों की सुविधा उपलब्ध करायी गयी।

प्रयागराज मण्डल ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में नवंबर माह तक कुल 1813.61 करोड़ रुपये आय अर्जन किया है।यह आय अर्जन गत वित्तीय वर्ष की इसी अवधि के आय अर्जन 1778.96 करोड़ रुपये से 1.95 प्रतिशत अधिक है । वित्तीय वर्ष 2025-26 में नवम्बर माह तक कुल मालभाड़ा आय से 571.01 करोड़ रुपये आय अर्जित की है जब कि गत वित्तीय वर्ष की इसी अवधि की आय अर्जन 570.68 करोड़ रुपये थी।प्रयागराज मण्डल ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में नवंबर माह तक अन्य कोचिंग आय से 82.60 करोड़ रुपये आय अर्जित की है।यह आय अर्जन गत वित्तीय वर्ष की इसी अवधि के आय अर्जन 80.38 करोड़ रुपये से 2.76 प्रतिशत अधिक है।

प्रयागराज मण्डल ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में नवंबर माह तक विविध आय से 25.16 करोड़ रुपये आय अर्जित की है।यह आय अर्जन गत वित्तीय वर्ष की इसी अवधि के आय अर्जन 23.16 करोड़ रुपये से 8.64 प्रतिशत अधिक है।  

प्रमुख यात्री सेवा उपलब्धियां:-

1 22.11.2025 को फ़िरोज़ाबाद स्टेशन पर गाड़ी संख्या 18102/02 मुरी एक्सप्रेस के स्टॉपेज को शुरु किया गया। 23.11.2025 को चोला स्टेशन पर गाड़ी संख्या 15483/84 सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस के स्टॉपेज को शुरू किया गया।3.दिनांक 28.11.2025 को शिवालय टेहू स्टेशन पर गाड़ी संख्या 51901/02 एटा-आगरा फोर्ट-एटा पैसेंजर के स्टॉपेज को शुरू किया गया।  

प्रमुख माल परिवहन उपलब्धियां:-

1.प्रयागराज मण्डल ने चालू वित्तीय वर्ष के नवम्बर माह में गत वित्तीय वर्ष की इसी अवधि की तुलना मालभाड़ा ढुलाई आय में 70.85 करोड़ आय अर्जित कर 18.60 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है।2.शकरगढ़ एवं बेबरा सीमेंट साईडिंग से वित्तीय वर्ष 2025-26 में नवंबर माह तक 2120 वैगन लोडिंग से 8.06 करोड़ रुपये की आय अर्जित की गयी जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 798 वैगन लोडिंग से 2.99 करोड़ रुपये की आय अर्जित की गयी।3.विविध साईडिंग से वित्तीय वर्ष 2025-26 में नवम्बर माह में 11094 कंटेनर लोडिंग से 44.73 करोड़ रुपये की आय अर्जित की गयी जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 9738 कन्टेनर लोडिंग से 37.16 करोड़ रुपये की आय अर्जित की गयी।

जन्मदिन को बनाया सीख और सेवा का उत्सव, आंगनबाड़ी बच्चों संग मनाया खास दिन

रायपुर- महिला एवं बाल विकास विभाग के आओ खुशियां बांटें प्रोजेक्ट के तहत एक सराहनीय पहल सामने आई। विभाग की पर्यवेक्षक वंदना शर्मा ने अपना जन्मदिन होटल या किसी आयोजन स्थल पर मनाने के बजाय आंगनबाड़ी के बच्चों के साथ मनाया। उन्होंने बच्चों को खीर, पूरी, सब्जी, केला, रसगुल्ला और चॉकलेट वितरित किए और उनके साथ दिनभर खेलकूद, गीत-संगीत और बातचीत में समय बिताया।

वंदना शर्मा ने कहा कि बच्चों की मुस्कान ही उनके लिए सबसे बड़ी खुशी है। उन्होंने सभी आंगनबाड़ी बच्चों को खिलौने भी उपहार स्वरूप दिए। रायपुर कलेक्टर द्वारा शुरू की गई यह पहल लगातार आगे बढ़ रही है। न्योता भोज कार्यक्रम के तहत कोई भी व्यक्ति या संस्था किसी विशेष अवसर पर स्कूल या आंगनबाड़ी के बच्चों को भोजन करा सकती है।

इस अवसर पर बैरनबाजार आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता, सहायिका और स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहे।

दिव्यांग बच्चों को 15 एम0आर0 किट 70 कान की मशीन एवं 15 स्कूल बैग एवं पाठ्य सामग्री का वितरण कर लाभान्वित कराया गया

संजय द्विवेदी प्रयागराज।विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर ब्लाक संसाधन केन्द्र नगर क्षेत्र प्रयागराज में खेलकूद/सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में विपिन चन्द्र दीक्षित न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय प्रयागराज मुख्य अतिथि एवं जिला विकास अधिकारी/प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी विशिष्ट अतिथि के साथ उप निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग प्रयागराज मण्डल सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान समन्वयक समेकित शिक्षा समन्वयक एम0डी0 एम0 उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में सर्व शिक्षा अभियान एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उ0प्र0 द्वारा संचालित बचपन डे केयर सेण्टर/उत्तर प्रदेश मूक बधिर विद्यालय में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चे अपने अभिभावको के साथ उपस्थित रहे।कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमो की सुन्दर प्रस्तुती दी गयी।मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि गणों द्वारा दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उ0प्र0 द्वारा संचालित कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनान्तर्गत दिव्यांग बच्चों को 15 एम0आर0 किट 70 कान की मशीन एवं15 स्कूल बैग/पाठ्य सामग्री का वितरण कर लाभान्वित किया गया।

Strengthen Your Bones Naturally with Homeopathy in Hyderabad

Osteoporosis is a chronic condition where bones slowly lose their strength, becoming thin, brittle, and prone to fractures. Many people experience persistent back pain, weak posture, stiffness, height loss, and difficulty performing daily tasks as the condition progresses. Since osteoporosis affects long-term mobility and overall comfort, more individuals are turning toward homeopathy in Hyderabad, a gentle and holistic healing system known for its safe and personalized care.

Osteoporosis often develops silently, showing symptoms only when significant bone loss has already occurred. Common signs include frequent fractures, continuous backache, weakened muscles, difficulty walking, and a forward-bending posture. The major reasons behind this condition include aging, hormonal imbalance, nutritional deficiencies, lack of physical activity, hereditary tendencies, and prolonged use of certain medications. Understanding these causes helps individuals seek timely treatment and stronger long-term bone support.

Homeopathy in Hyderabad offers a natural and holistic approach to managing osteoporosis. Instead of focusing only on pain or fractures, homeopathy works on improving internal balance and overall well-being. Treatment plans are customized according to each person’s emotional state, lifestyle pattern, physical structure, and health history. This personalized method supports better bone strength, improved mobility, reduced discomfort, and steady recovery without side effects. It is especially beneficial for elderly individuals seeking safe and sustained healing.

Spiritual Homeopathy provides professional and compassionate care for osteoporosis through a detailed, individualized approach. The clinic emphasizes natural healing, long-term improvement, and complete wellness, making it a trusted destination for those seeking reliable homeopathy in Hyderabad. With a focus on patient comfort and holistic support, Spiritual Homeopathy helps individuals regain confidence and improve their quality of life.

For dedicated osteoporosis care and expert guidance, call 9069176176 today.

जमीन घोटाले में फंसे झारखंड CM हेमंत सोरेन को राहत, अब नहीं आना होगा कोर्ट

झारखंड हाई कोर्ट ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कथित लैंड स्कैम से जुड़े ED मामले में बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने उन्हें MP-MLA कोर्ट में व्यक्तिगत पेशी से छूट दे दी है. सोरेन ने निचली अदालत के पेशी आदेश को चुनौती दी थी, जिसे हाई कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. अब वकील ही सोरेन की तरफ से प्रतिनिधित्व कर सकते हैं, यह फैसला ED की तरफ से दाखिल शिकायत के बाद आया है.

झारखंड हाईकोर्ट में बुधवार को सीएम हेमंत सोरेन की याचिका पर सुनवाई की गई. मामले की सुनवाई जस्टिस एके चौधरी की बेंच ने की. ईडी समन अवहेलना मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को निचली अदालत में व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट प्रदान कर दी है.

कोर्ट से मिली बड़ी राहत

मुख्यमंत्री की तरफ से दाखिल याचिका में एमपी-एमएलए कोर्ट द्वारा 12 दिसंबर को अनिवार्य व्यक्तिगत उपस्थिति के आदेश को चुनौती दी गई थी. सुनवाई के दौरान सीएम की ओर से अधिवक्ता दीपांकर ने बताया कि हेमंत सोरेन ने ईडी के सभी समन का जवाब भेजा था, इसलिए व्यक्तिगत उपस्थिति से राहत दी जानी चाहिए. अदालत ने दलील स्वीकार करते हुए निचली अदालत में उनकी व्यक्तिगत उपस्थिति के निर्देश पर रोक लगा दी. कोर्ट के इस फैसले से सीएम सोरेन को बड़ी राहत मिली है.

कोर्ट पहुंची थी ED

एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने सोरेन को अपने ऑफिस में पेश होने के लिए समन जारी किए थे, जिसका उन्होंने कभी पालन नहीं किया. शिकायतकर्ता, ED के असिस्टेंट डायरेक्टर, देवराज झा ने कंप्लेंट फाइल करते हुए कहा कि सोरेन को कथित लैंड स्कैम में शामिल होने के सिलसिले में अथॉरिटी के सामने पेश होने के लिए 10 समन जारी किए गए थे. झा ने कहा था कि सोरेन सिर्फ दो समन के जवाब में पेश हुए थे, जबकि बाकी को इग्नोर कर दिया गया था.

इसके बाद, ED ने 2024 में MP-MLA कोर्ट के स्पेशल जज के सामने एक कंप्लेंट पिटीशन फाइल की. एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट द्वारा फाइल की गई कंप्लेंट पिटीशन की सुनवाई के दौरान, स्पेशल जज ने सोरेन को रांची में MP-MLA कोर्ट के सामने पर्सनली पेश होने का ऑर्डर दिया था.

पीएचडी के लिए मुक्त विश्वविद्यालय में ऑनलाइन आवेदन शुरु


संजय द्विवेदी, प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में सत्र 2025-26 के लिए पीएचडी रेगुलर मोड में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा समय-समय जारी रेगुलेशन और निर्देशो के अनुसार ऑनलाइन आवेदन आमन्त्रित किए गए हैं।निदेशक शोध एवं विकास से प्राप्त सूचनानुसार प्री-पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और प्रवेश प्रक्रिया शुल्क विश्वविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन जमा कर सकते है।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आवेदन और प्रवेश प्रक्रिया शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 23 दिसम्बर 2025 निर्धारित की गई है जबकि विलम्ब शुल्क के साथ 24 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक आवेदन किया जा सकेगा।ऑनलाइन आवेदन विवरण में त्रुटि संशोधन अवधि 31दिसम्बर 2025 से 5 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है।इस बार विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशानुसार नेट/जेआरएफ परीक्षा में अर्जित प्राप्ताकों एवं साक्षात्कार के आधार पर प्रवेश लिए जाएंगे।

विश्वविद्यालय इस बार 14 विषयों कंप्यूटर विज्ञान न्यूट्रीशन फूड एंड डाइटेटिक्स राजनीति विज्ञान वाणिज्य मध्ययुगीन और आधुनिक इतिहास व्यवसाय प्रशासन और व्यवसाय प्रबंधन शिक्षा शास्त्र संस्कृत और प्राकृत भाषा सांख्यिकी हिन्दी और आधुनिक भारतीय भाषाएं भूगोल प्राचीन भारतीय इतिहास एवं पुरातत्व गणित तथा जंतु विज्ञान में निर्धारित 56 सीटों में प्रवेश देगा। पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित संपूर्ण विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.uprtou.ac.in पर उपलब्ध है।यह जानकारी प्रभात चन्द्र मिश्र जन सम्पर्क अधिकारी ने दिया।

आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष के जन्मदिन पर बोले जिला अध्यक्ष एससी एसटी एक्ट के लिए दे देंगे जान की कुर्बानी

आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष व सांसद चंद्रशेखर का 39वां जन्मदिन संभल में उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने नदीम कुरैशी के फार्म हाउस पर पहुंचकर धूमधाम से केक काटा और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। कार्यकर्ताओं ने कहा कि चंद्रशेखर युवाओं की उम्मीद हैं और उनके नेतृत्व में पार्टी लगातार मजबूत हो रही है। इसी संकल्प के साथ कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर पार्टी के संगठन को मजबूत करने का निर्णय लिया।

जन्मदिन समारोह के दौरान पार्टी जिला अध्यक्ष शहजाद ने भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि आरक्षण और एससी-एसटी एक्ट कमजोर करने की साजिश चल रही है, लेकिन आजाद समाज पार्टी इसका कड़ा विरोध करेगी। उन्होंने ऐलान किया कि आरक्षण एवं एससी-एसटी एक्ट को खत्म करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सड़कों पर संघर्ष छेड़ा जाएगा। शहजाद ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो इन संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए कार्यकर्ता जान की कुर्बानी देने से भी पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर का नेतृत्व दलित, वंचित और शोषित समाज के हक की लड़ाई लड़ने के लिए समर्पित है। इसी विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता बूथ स्तर तक संगठन विस्तार करेंगे। इधर सम्भल स्थित आजाद समाज पार्टी कार्यालय पर भी कार्यकर्ताओं ने अलग से जन्मदिन कार्यक्रम आयोजित किया। यहां कार्यकर्ताओं ने चंद्रशेखर की फोटो रखकर केक काटा और उनके लंबे राजनीतिक जीवन की कामना की। पूरे दिन पार्टी दफ्तर में कार्यकर्ताओं का आना-जाना लगा रहा। जन्मदिन के मौके पर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, वहीं नेताओं का कहना है कि चंद्रशेखर का बढ़ता कद व संघर्षशील छवि पार्टी को नई दिशा देने का काम कर रही है।

चुनावी चंदे से मालामाल हुई बीजेपी, टाटा ग्रुप के ट्रस्ट ने दिए 757 करोड़, जानें कांग्रेस को कितना मिला

#tatagroupdonated758crorerupeesto_bjp

फरवरी 2024 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा इलेक्टोरल बॉन्ड खत्म किए जाने के बाद भी बीजेपी की फंडिंग पर असर नहीं पड़ा है। इलेक्टोरल बॉन्ड खत्म होने के बाद कहा जा रहा था कि राजनीतिक पार्टियों की फंडिंग पर असर पड़ेगा, लेकिन 2024-25 के आंकड़े बताते हैं कि बीजेपी को ट्रस्ट रूट के जरिए भारी चंदा मिला है।

टाटा समूह के राजनीतिक चंदे में 83% रकम बीजेपी को मिले

टाटा समूह के नियंत्रण वाले प्रोग्रेसिव इलेक्टोरल ट्रस्ट (पीईटी) के जरिए 2024-25 में 915 करोड़ रुपये के राजनीतिक चंदे में से लगभग 83% रकम बीजेपी को मिली, जबकि कांग्रेस को सिर्फ 8.4% हिस्सा मिला।

अलग-अलग ट्रस्ट्स से लगभग ₹959 करोड़ की फंडिंग

2024-25 में बीजेपी को अलग-अलग ट्रस्ट्स से लगभग ₹959 करोड़ की फंडिंग मिली। सबसे अधिक योगदान पीईटी का रहा, जबकि कई अन्य ट्रस्ट्स ने भी पार्टी को समर्थन दिया। पार्टी को प्रोग्रेसिव इलेक्टोरल ट्रस्ट से 757.6 करोड़ रुपये, न्यू डेमोक्रेटिक ट्रस्ट से 150 करोड़ रुपये, हार्मनी ट्रस्ट से 30.1 करोड़, ट्रॉयम्फ ट्रस्ट से 21 करोड़, जन कल्याण ट्रस्ट से 9.5 लाख और आइंजिगार्टिग ट्रस्ट से 7.75 लाख रुपये मिले।

कांग्रेस को कितना मिला चुनावी चंदा?

वहीं, कांग्रेस को चुनावी चंदे में भी बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस को 2024-25 में प्रोग्रेसिव इलेक्टोरल ट्रस्ट से 77.3 करोड़ रुपये मिले, जबकि न्यू डेमोक्रेटिक ट्रस्ट से 5 करोड़ और जन कल्याण ट्रस्ट से 9.5 लाख रुपये मिले। इसके अलावा प्रूडेंट ने कांग्रेस को 216.33 करोड़ और AB जनरल ट्रस्ट ने 15 करोड़ रुपये दिए। इस तरह कांग्रेस को इस साल कुल चंदे का बड़ा हिस्सा ट्रस्टों के जरिए मिला, हालांकि यह रकम 2023-24 में बॉन्ड से मिले 828 करोड़ रुपये की तुलना में काफी कम रही।

बिजली दरों में बेतहाशा वृद्धि का प्रस्ताव—हेमंत सरकार की जनविरोधी सोच का ताज़ा नमूना” — प्रतुल शाहदेव

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा प्रस्तावित बिजली दरों में 60 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी को जनता पर थोपे गए जबरन आर्थिक अत्याचार करार दिया।प्रतुल ने कहा कि—“हेमंत सरकार ने आम जनता, किसान, छोटे दुकानदार और उद्योग–धंधों के साथ धोखा करने की ठानी हुई है। बिजली दरों में ऐसी क्रूर वृद्धि इस बात का प्रमाण है कि यह सरकार जनभावनाओं से पूरी तरह कट चुकी है।”

कृषि क्षेत्र में 60% तक बिजली दरों में बढ़ोतरी सरकार की किसान विरोधी सोच को दिखाता है

प्रतुल शाहदेव ने कहा कि ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं पर ₹6.70 से बढ़ाकर ₹10.20 प्रति यूनिट करने की तैयारी है—यानी लगभग 30% की मार।शहरी उपभोक्ताओं पर ₹6.85 से बढ़ाकर ₹10.30 प्रति यूनिट — फिर 30% की चोट,मासिक चार्ज में अलग से भारी बढ़ोतरी,कमर्शियल कनेक्शन पर बेतहाशा टैक्स जैसा बोझ और औद्योगिक कनेक्शन पर भी लगभग 30% की वृद्धि।उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने हद तब पार कर दी जब किसानों के लिए बिजली दरों में 60% तक की वृद्धि का प्रस्ताव रख दिया। यह किसानों पर आर्थिक हमला और कृषि की रीढ़ तोड़ने की साज़िश है।

भाजपा सड़क से लेकर हर प्लेटफार्म तक इस वृद्धि का विरोध करेगी

प्रतुल ने कहा कि यह वही सरकार है जो चुनावों में मुफ़्त बिजली, सस्ती बिजली, सब्सिडी की बात करती थी, और अब कुर्सी मिलते ही जनता की जेब काटने में लगी है।उन्होंने कहा कि “झारखंड की जनता पहले ही बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से त्रस्त है, और ऊपर से बिजली की कीमतें आसमान पर पहुंचाकर यह सरकार जनता को अंधेरे में धकेलने पर तुली है। भाजपा इस तानाशाही बढ़ोतरी का सड़क से सदन तक जोरदार विरोध करेगी। प्रतुल ने कहा कि किसी भी कीमत पर भारतीय जनता पार्टी सरकार के इस जन विरोधी निर्णय को लागू नहीं होनेदेगी।

महिला कल्याण समिति प्रयागराज मण्डल द्वारा द्वारा सरोज वृद्धाश्रम इटावा को भेट की गई 35 रजाइयां

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।महिला कल्याण समिति प्रयागराज मण्डल द्वारा समाज सेवा की निरन्तर भावना को आगे बढ़ाते हुए आज 02 दिसम्बर 2025 को समिति की अध्यक्षा वन्दना अग्रवाल के नेतृत्व में इटावा स्थित सरोज वृद्धाश्रम को 35 रजाइयाँ प्रेषित की गई।यह सहयोग शीत ऋतु के आगमन को ध्यान में रखते हुए वृद्धाश्रम में निवासरत सभी बुजुर्गो को गर्माहट और आराम प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया।इस अवसर पर उपाध्यक्षा तरुणा प्रकाश गुलशन वारिस प्रज्ञा दीपक कुमार एवं सदस्या प्रीति केसरवानी उपस्थित थी।

इस अवसर पर समिति की अध्यक्षा वन्दना अग्रवाल ने कहा कि समाज के वरिष्ठ जनों की सेवा करना समिति के प्रमुख उद्देश्यो में से एक है।उन्होने आशा व्यक्त की कि यह छोटी-सी पहल वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गो के दैनिक जीवन में सहायक सिद्ध होगी।समिति की सदस्यो ने वृद्धाश्रम के बुजुर्गो के स्वास्थ्य व आवश्यकताओ की जानकारी प्राप्त की।वृद्धाश्रम प्रबन्धन ने महिला कल्याण समिति का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सहयोग उनके लिए अत्यन्त उपयोगी एवं संवेदनशील पहल है।

वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रयागराज मण्डल के आय अर्जन में वृद्धि

चालू वित्तीय वर्ष में 1813 करोड़ रुपये से अधिक आय अर्जन

मालभाड़ा आय में नवम्बर माह में 18.60 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि

संजय द्विवेदीप्रयागराज।रेल प्रबन्धक रजनीश अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक/कोचिंग हरिमोहन एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक/फ्रेट अतुल यादव के नेतृत्व यात्रियों एवं उद्यमियों को उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए योजनबद्ध सतत प्रयास किए जा रहे है।प्रयागराज मंडल ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में माल ढुलाई के क्षेत्र में अच्छा कार्य करते हुये स्टेशनों पर उन्नत यात्री सेवायें उलब्ध करने के लिए वाटर कूलर गाड़ियो के ठहराव कोच डिस्पले सिस्टम हाई लेवल प्लेटफ़ॉर्म फुट ओवर ब्रिज गाड़ियों का विस्तार वन्दे भारत गाड़ियों की सुविधा उपलब्ध करायी गयी।

प्रयागराज मण्डल ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में नवंबर माह तक कुल 1813.61 करोड़ रुपये आय अर्जन किया है।यह आय अर्जन गत वित्तीय वर्ष की इसी अवधि के आय अर्जन 1778.96 करोड़ रुपये से 1.95 प्रतिशत अधिक है । वित्तीय वर्ष 2025-26 में नवम्बर माह तक कुल मालभाड़ा आय से 571.01 करोड़ रुपये आय अर्जित की है जब कि गत वित्तीय वर्ष की इसी अवधि की आय अर्जन 570.68 करोड़ रुपये थी।प्रयागराज मण्डल ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में नवंबर माह तक अन्य कोचिंग आय से 82.60 करोड़ रुपये आय अर्जित की है।यह आय अर्जन गत वित्तीय वर्ष की इसी अवधि के आय अर्जन 80.38 करोड़ रुपये से 2.76 प्रतिशत अधिक है।

प्रयागराज मण्डल ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में नवंबर माह तक विविध आय से 25.16 करोड़ रुपये आय अर्जित की है।यह आय अर्जन गत वित्तीय वर्ष की इसी अवधि के आय अर्जन 23.16 करोड़ रुपये से 8.64 प्रतिशत अधिक है।  

प्रमुख यात्री सेवा उपलब्धियां:-

1 22.11.2025 को फ़िरोज़ाबाद स्टेशन पर गाड़ी संख्या 18102/02 मुरी एक्सप्रेस के स्टॉपेज को शुरु किया गया। 23.11.2025 को चोला स्टेशन पर गाड़ी संख्या 15483/84 सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस के स्टॉपेज को शुरू किया गया।3.दिनांक 28.11.2025 को शिवालय टेहू स्टेशन पर गाड़ी संख्या 51901/02 एटा-आगरा फोर्ट-एटा पैसेंजर के स्टॉपेज को शुरू किया गया।  

प्रमुख माल परिवहन उपलब्धियां:-

1.प्रयागराज मण्डल ने चालू वित्तीय वर्ष के नवम्बर माह में गत वित्तीय वर्ष की इसी अवधि की तुलना मालभाड़ा ढुलाई आय में 70.85 करोड़ आय अर्जित कर 18.60 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है।2.शकरगढ़ एवं बेबरा सीमेंट साईडिंग से वित्तीय वर्ष 2025-26 में नवंबर माह तक 2120 वैगन लोडिंग से 8.06 करोड़ रुपये की आय अर्जित की गयी जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 798 वैगन लोडिंग से 2.99 करोड़ रुपये की आय अर्जित की गयी।3.विविध साईडिंग से वित्तीय वर्ष 2025-26 में नवम्बर माह में 11094 कंटेनर लोडिंग से 44.73 करोड़ रुपये की आय अर्जित की गयी जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 9738 कन्टेनर लोडिंग से 37.16 करोड़ रुपये की आय अर्जित की गयी।

जन्मदिन को बनाया सीख और सेवा का उत्सव, आंगनबाड़ी बच्चों संग मनाया खास दिन

रायपुर- महिला एवं बाल विकास विभाग के आओ खुशियां बांटें प्रोजेक्ट के तहत एक सराहनीय पहल सामने आई। विभाग की पर्यवेक्षक वंदना शर्मा ने अपना जन्मदिन होटल या किसी आयोजन स्थल पर मनाने के बजाय आंगनबाड़ी के बच्चों के साथ मनाया। उन्होंने बच्चों को खीर, पूरी, सब्जी, केला, रसगुल्ला और चॉकलेट वितरित किए और उनके साथ दिनभर खेलकूद, गीत-संगीत और बातचीत में समय बिताया।

वंदना शर्मा ने कहा कि बच्चों की मुस्कान ही उनके लिए सबसे बड़ी खुशी है। उन्होंने सभी आंगनबाड़ी बच्चों को खिलौने भी उपहार स्वरूप दिए। रायपुर कलेक्टर द्वारा शुरू की गई यह पहल लगातार आगे बढ़ रही है। न्योता भोज कार्यक्रम के तहत कोई भी व्यक्ति या संस्था किसी विशेष अवसर पर स्कूल या आंगनबाड़ी के बच्चों को भोजन करा सकती है।

इस अवसर पर बैरनबाजार आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता, सहायिका और स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहे।

दिव्यांग बच्चों को 15 एम0आर0 किट 70 कान की मशीन एवं 15 स्कूल बैग एवं पाठ्य सामग्री का वितरण कर लाभान्वित कराया गया

संजय द्विवेदी प्रयागराज।विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर ब्लाक संसाधन केन्द्र नगर क्षेत्र प्रयागराज में खेलकूद/सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में विपिन चन्द्र दीक्षित न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय प्रयागराज मुख्य अतिथि एवं जिला विकास अधिकारी/प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी विशिष्ट अतिथि के साथ उप निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग प्रयागराज मण्डल सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान समन्वयक समेकित शिक्षा समन्वयक एम0डी0 एम0 उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में सर्व शिक्षा अभियान एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उ0प्र0 द्वारा संचालित बचपन डे केयर सेण्टर/उत्तर प्रदेश मूक बधिर विद्यालय में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चे अपने अभिभावको के साथ उपस्थित रहे।कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमो की सुन्दर प्रस्तुती दी गयी।मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि गणों द्वारा दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उ0प्र0 द्वारा संचालित कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनान्तर्गत दिव्यांग बच्चों को 15 एम0आर0 किट 70 कान की मशीन एवं15 स्कूल बैग/पाठ्य सामग्री का वितरण कर लाभान्वित किया गया।

Strengthen Your Bones Naturally with Homeopathy in Hyderabad

Osteoporosis is a chronic condition where bones slowly lose their strength, becoming thin, brittle, and prone to fractures. Many people experience persistent back pain, weak posture, stiffness, height loss, and difficulty performing daily tasks as the condition progresses. Since osteoporosis affects long-term mobility and overall comfort, more individuals are turning toward homeopathy in Hyderabad, a gentle and holistic healing system known for its safe and personalized care.

Osteoporosis often develops silently, showing symptoms only when significant bone loss has already occurred. Common signs include frequent fractures, continuous backache, weakened muscles, difficulty walking, and a forward-bending posture. The major reasons behind this condition include aging, hormonal imbalance, nutritional deficiencies, lack of physical activity, hereditary tendencies, and prolonged use of certain medications. Understanding these causes helps individuals seek timely treatment and stronger long-term bone support.

Homeopathy in Hyderabad offers a natural and holistic approach to managing osteoporosis. Instead of focusing only on pain or fractures, homeopathy works on improving internal balance and overall well-being. Treatment plans are customized according to each person’s emotional state, lifestyle pattern, physical structure, and health history. This personalized method supports better bone strength, improved mobility, reduced discomfort, and steady recovery without side effects. It is especially beneficial for elderly individuals seeking safe and sustained healing.

Spiritual Homeopathy provides professional and compassionate care for osteoporosis through a detailed, individualized approach. The clinic emphasizes natural healing, long-term improvement, and complete wellness, making it a trusted destination for those seeking reliable homeopathy in Hyderabad. With a focus on patient comfort and holistic support, Spiritual Homeopathy helps individuals regain confidence and improve their quality of life.

For dedicated osteoporosis care and expert guidance, call 9069176176 today.

जमीन घोटाले में फंसे झारखंड CM हेमंत सोरेन को राहत, अब नहीं आना होगा कोर्ट

झारखंड हाई कोर्ट ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कथित लैंड स्कैम से जुड़े ED मामले में बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने उन्हें MP-MLA कोर्ट में व्यक्तिगत पेशी से छूट दे दी है. सोरेन ने निचली अदालत के पेशी आदेश को चुनौती दी थी, जिसे हाई कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. अब वकील ही सोरेन की तरफ से प्रतिनिधित्व कर सकते हैं, यह फैसला ED की तरफ से दाखिल शिकायत के बाद आया है.

झारखंड हाईकोर्ट में बुधवार को सीएम हेमंत सोरेन की याचिका पर सुनवाई की गई. मामले की सुनवाई जस्टिस एके चौधरी की बेंच ने की. ईडी समन अवहेलना मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को निचली अदालत में व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट प्रदान कर दी है.

कोर्ट से मिली बड़ी राहत

मुख्यमंत्री की तरफ से दाखिल याचिका में एमपी-एमएलए कोर्ट द्वारा 12 दिसंबर को अनिवार्य व्यक्तिगत उपस्थिति के आदेश को चुनौती दी गई थी. सुनवाई के दौरान सीएम की ओर से अधिवक्ता दीपांकर ने बताया कि हेमंत सोरेन ने ईडी के सभी समन का जवाब भेजा था, इसलिए व्यक्तिगत उपस्थिति से राहत दी जानी चाहिए. अदालत ने दलील स्वीकार करते हुए निचली अदालत में उनकी व्यक्तिगत उपस्थिति के निर्देश पर रोक लगा दी. कोर्ट के इस फैसले से सीएम सोरेन को बड़ी राहत मिली है.

कोर्ट पहुंची थी ED

एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने सोरेन को अपने ऑफिस में पेश होने के लिए समन जारी किए थे, जिसका उन्होंने कभी पालन नहीं किया. शिकायतकर्ता, ED के असिस्टेंट डायरेक्टर, देवराज झा ने कंप्लेंट फाइल करते हुए कहा कि सोरेन को कथित लैंड स्कैम में शामिल होने के सिलसिले में अथॉरिटी के सामने पेश होने के लिए 10 समन जारी किए गए थे. झा ने कहा था कि सोरेन सिर्फ दो समन के जवाब में पेश हुए थे, जबकि बाकी को इग्नोर कर दिया गया था.

इसके बाद, ED ने 2024 में MP-MLA कोर्ट के स्पेशल जज के सामने एक कंप्लेंट पिटीशन फाइल की. एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट द्वारा फाइल की गई कंप्लेंट पिटीशन की सुनवाई के दौरान, स्पेशल जज ने सोरेन को रांची में MP-MLA कोर्ट के सामने पर्सनली पेश होने का ऑर्डर दिया था.

पीएचडी के लिए मुक्त विश्वविद्यालय में ऑनलाइन आवेदन शुरु


संजय द्विवेदी, प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में सत्र 2025-26 के लिए पीएचडी रेगुलर मोड में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा समय-समय जारी रेगुलेशन और निर्देशो के अनुसार ऑनलाइन आवेदन आमन्त्रित किए गए हैं।निदेशक शोध एवं विकास से प्राप्त सूचनानुसार प्री-पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और प्रवेश प्रक्रिया शुल्क विश्वविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन जमा कर सकते है।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आवेदन और प्रवेश प्रक्रिया शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 23 दिसम्बर 2025 निर्धारित की गई है जबकि विलम्ब शुल्क के साथ 24 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक आवेदन किया जा सकेगा।ऑनलाइन आवेदन विवरण में त्रुटि संशोधन अवधि 31दिसम्बर 2025 से 5 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है।इस बार विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशानुसार नेट/जेआरएफ परीक्षा में अर्जित प्राप्ताकों एवं साक्षात्कार के आधार पर प्रवेश लिए जाएंगे।

विश्वविद्यालय इस बार 14 विषयों कंप्यूटर विज्ञान न्यूट्रीशन फूड एंड डाइटेटिक्स राजनीति विज्ञान वाणिज्य मध्ययुगीन और आधुनिक इतिहास व्यवसाय प्रशासन और व्यवसाय प्रबंधन शिक्षा शास्त्र संस्कृत और प्राकृत भाषा सांख्यिकी हिन्दी और आधुनिक भारतीय भाषाएं भूगोल प्राचीन भारतीय इतिहास एवं पुरातत्व गणित तथा जंतु विज्ञान में निर्धारित 56 सीटों में प्रवेश देगा। पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित संपूर्ण विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.uprtou.ac.in पर उपलब्ध है।यह जानकारी प्रभात चन्द्र मिश्र जन सम्पर्क अधिकारी ने दिया।

आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष के जन्मदिन पर बोले जिला अध्यक्ष एससी एसटी एक्ट के लिए दे देंगे जान की कुर्बानी

आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष व सांसद चंद्रशेखर का 39वां जन्मदिन संभल में उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने नदीम कुरैशी के फार्म हाउस पर पहुंचकर धूमधाम से केक काटा और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। कार्यकर्ताओं ने कहा कि चंद्रशेखर युवाओं की उम्मीद हैं और उनके नेतृत्व में पार्टी लगातार मजबूत हो रही है। इसी संकल्प के साथ कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर पार्टी के संगठन को मजबूत करने का निर्णय लिया।

जन्मदिन समारोह के दौरान पार्टी जिला अध्यक्ष शहजाद ने भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि आरक्षण और एससी-एसटी एक्ट कमजोर करने की साजिश चल रही है, लेकिन आजाद समाज पार्टी इसका कड़ा विरोध करेगी। उन्होंने ऐलान किया कि आरक्षण एवं एससी-एसटी एक्ट को खत्म करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सड़कों पर संघर्ष छेड़ा जाएगा। शहजाद ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो इन संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए कार्यकर्ता जान की कुर्बानी देने से भी पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर का नेतृत्व दलित, वंचित और शोषित समाज के हक की लड़ाई लड़ने के लिए समर्पित है। इसी विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता बूथ स्तर तक संगठन विस्तार करेंगे। इधर सम्भल स्थित आजाद समाज पार्टी कार्यालय पर भी कार्यकर्ताओं ने अलग से जन्मदिन कार्यक्रम आयोजित किया। यहां कार्यकर्ताओं ने चंद्रशेखर की फोटो रखकर केक काटा और उनके लंबे राजनीतिक जीवन की कामना की। पूरे दिन पार्टी दफ्तर में कार्यकर्ताओं का आना-जाना लगा रहा। जन्मदिन के मौके पर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, वहीं नेताओं का कहना है कि चंद्रशेखर का बढ़ता कद व संघर्षशील छवि पार्टी को नई दिशा देने का काम कर रही है।

चुनावी चंदे से मालामाल हुई बीजेपी, टाटा ग्रुप के ट्रस्ट ने दिए 757 करोड़, जानें कांग्रेस को कितना मिला

#tatagroupdonated758crorerupeesto_bjp

फरवरी 2024 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा इलेक्टोरल बॉन्ड खत्म किए जाने के बाद भी बीजेपी की फंडिंग पर असर नहीं पड़ा है। इलेक्टोरल बॉन्ड खत्म होने के बाद कहा जा रहा था कि राजनीतिक पार्टियों की फंडिंग पर असर पड़ेगा, लेकिन 2024-25 के आंकड़े बताते हैं कि बीजेपी को ट्रस्ट रूट के जरिए भारी चंदा मिला है।

टाटा समूह के राजनीतिक चंदे में 83% रकम बीजेपी को मिले

टाटा समूह के नियंत्रण वाले प्रोग्रेसिव इलेक्टोरल ट्रस्ट (पीईटी) के जरिए 2024-25 में 915 करोड़ रुपये के राजनीतिक चंदे में से लगभग 83% रकम बीजेपी को मिली, जबकि कांग्रेस को सिर्फ 8.4% हिस्सा मिला।

अलग-अलग ट्रस्ट्स से लगभग ₹959 करोड़ की फंडिंग

2024-25 में बीजेपी को अलग-अलग ट्रस्ट्स से लगभग ₹959 करोड़ की फंडिंग मिली। सबसे अधिक योगदान पीईटी का रहा, जबकि कई अन्य ट्रस्ट्स ने भी पार्टी को समर्थन दिया। पार्टी को प्रोग्रेसिव इलेक्टोरल ट्रस्ट से 757.6 करोड़ रुपये, न्यू डेमोक्रेटिक ट्रस्ट से 150 करोड़ रुपये, हार्मनी ट्रस्ट से 30.1 करोड़, ट्रॉयम्फ ट्रस्ट से 21 करोड़, जन कल्याण ट्रस्ट से 9.5 लाख और आइंजिगार्टिग ट्रस्ट से 7.75 लाख रुपये मिले।

कांग्रेस को कितना मिला चुनावी चंदा?

वहीं, कांग्रेस को चुनावी चंदे में भी बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस को 2024-25 में प्रोग्रेसिव इलेक्टोरल ट्रस्ट से 77.3 करोड़ रुपये मिले, जबकि न्यू डेमोक्रेटिक ट्रस्ट से 5 करोड़ और जन कल्याण ट्रस्ट से 9.5 लाख रुपये मिले। इसके अलावा प्रूडेंट ने कांग्रेस को 216.33 करोड़ और AB जनरल ट्रस्ट ने 15 करोड़ रुपये दिए। इस तरह कांग्रेस को इस साल कुल चंदे का बड़ा हिस्सा ट्रस्टों के जरिए मिला, हालांकि यह रकम 2023-24 में बॉन्ड से मिले 828 करोड़ रुपये की तुलना में काफी कम रही।

बिजली दरों में बेतहाशा वृद्धि का प्रस्ताव—हेमंत सरकार की जनविरोधी सोच का ताज़ा नमूना” — प्रतुल शाहदेव

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा प्रस्तावित बिजली दरों में 60 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी को जनता पर थोपे गए जबरन आर्थिक अत्याचार करार दिया।प्रतुल ने कहा कि—“हेमंत सरकार ने आम जनता, किसान, छोटे दुकानदार और उद्योग–धंधों के साथ धोखा करने की ठानी हुई है। बिजली दरों में ऐसी क्रूर वृद्धि इस बात का प्रमाण है कि यह सरकार जनभावनाओं से पूरी तरह कट चुकी है।”

कृषि क्षेत्र में 60% तक बिजली दरों में बढ़ोतरी सरकार की किसान विरोधी सोच को दिखाता है

प्रतुल शाहदेव ने कहा कि ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं पर ₹6.70 से बढ़ाकर ₹10.20 प्रति यूनिट करने की तैयारी है—यानी लगभग 30% की मार।शहरी उपभोक्ताओं पर ₹6.85 से बढ़ाकर ₹10.30 प्रति यूनिट — फिर 30% की चोट,मासिक चार्ज में अलग से भारी बढ़ोतरी,कमर्शियल कनेक्शन पर बेतहाशा टैक्स जैसा बोझ और औद्योगिक कनेक्शन पर भी लगभग 30% की वृद्धि।उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने हद तब पार कर दी जब किसानों के लिए बिजली दरों में 60% तक की वृद्धि का प्रस्ताव रख दिया। यह किसानों पर आर्थिक हमला और कृषि की रीढ़ तोड़ने की साज़िश है।

भाजपा सड़क से लेकर हर प्लेटफार्म तक इस वृद्धि का विरोध करेगी

प्रतुल ने कहा कि यह वही सरकार है जो चुनावों में मुफ़्त बिजली, सस्ती बिजली, सब्सिडी की बात करती थी, और अब कुर्सी मिलते ही जनता की जेब काटने में लगी है।उन्होंने कहा कि “झारखंड की जनता पहले ही बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से त्रस्त है, और ऊपर से बिजली की कीमतें आसमान पर पहुंचाकर यह सरकार जनता को अंधेरे में धकेलने पर तुली है। भाजपा इस तानाशाही बढ़ोतरी का सड़क से सदन तक जोरदार विरोध करेगी। प्रतुल ने कहा कि किसी भी कीमत पर भारतीय जनता पार्टी सरकार के इस जन विरोधी निर्णय को लागू नहीं होनेदेगी।

महिला कल्याण समिति प्रयागराज मण्डल द्वारा द्वारा सरोज वृद्धाश्रम इटावा को भेट की गई 35 रजाइयां

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।महिला कल्याण समिति प्रयागराज मण्डल द्वारा समाज सेवा की निरन्तर भावना को आगे बढ़ाते हुए आज 02 दिसम्बर 2025 को समिति की अध्यक्षा वन्दना अग्रवाल के नेतृत्व में इटावा स्थित सरोज वृद्धाश्रम को 35 रजाइयाँ प्रेषित की गई।यह सहयोग शीत ऋतु के आगमन को ध्यान में रखते हुए वृद्धाश्रम में निवासरत सभी बुजुर्गो को गर्माहट और आराम प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया।इस अवसर पर उपाध्यक्षा तरुणा प्रकाश गुलशन वारिस प्रज्ञा दीपक कुमार एवं सदस्या प्रीति केसरवानी उपस्थित थी।

इस अवसर पर समिति की अध्यक्षा वन्दना अग्रवाल ने कहा कि समाज के वरिष्ठ जनों की सेवा करना समिति के प्रमुख उद्देश्यो में से एक है।उन्होने आशा व्यक्त की कि यह छोटी-सी पहल वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गो के दैनिक जीवन में सहायक सिद्ध होगी।समिति की सदस्यो ने वृद्धाश्रम के बुजुर्गो के स्वास्थ्य व आवश्यकताओ की जानकारी प्राप्त की।वृद्धाश्रम प्रबन्धन ने महिला कल्याण समिति का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सहयोग उनके लिए अत्यन्त उपयोगी एवं संवेदनशील पहल है।