नवी फ्लोरा और फौना राष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी का भव्य समापन समारोह सम्पन्न

गेस्ट ऑफ ऑनर शारदा सिंह चित्रकार रवीन्द्र कुशवाहा एवं तलत महमूद हुए सम्मानित

संजय द्विवेदी प्रयागराज।खानम आर्ट गैलरी में 9वी राष्ट्रीय फ्लोरा और फौना प्रदर्शनी का समापन समारोह प्रदर्शनी के कैटलॉग के विमोचन तथा भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में शारदा सिंह डायरेक्टर आर्टिस्ट्री ऑफ वुमन वाराणसी प्रसिद्ध कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा सदस्य राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश तथा एमिनेंट आर्टिस्ट तलत महमूद रहे।गैलरी की निदेशक तथा क्यूरेटर डॉ ज़ाहेदा खानम ने समारोह के दौरान सभी अतिथियों सम्मान पत्र तथा पुष्पगुच्छ की जगह गमले में पौधे दिए गए,जो पर्यावरण के प्रति जागरूकता को दर्शाता है। क्यूरेटर डॉ ज़ाहेदा खानम में बताया कि गैलरी ने अपने पांच वर्ष सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं जिसमें तमाम मशहूर कलाकारो की प्रदर्शनियां लग चुकी है नववर्ष के मौके पर एक दीप प्रज्वलित किया गया जो सभी की सुख शांति और समृद्धि के लिए है।वाटर कलर के सुप्रसिद्ध चित्रकार बिजय बिस्वाल ने जलरंग में अपने डेमोंसट्रेशन में शानदार रेल का चित्रण किया तथा नवोदित कलाकारो को जल रंग की बारीकियां बताई गैलरी में उनका भव्य सम्मान किया। गैलरी का अगला कार्यक्रम 10 और 11जनवरी को बहारे हुनर नए वर्ष का दूसरा कार्यक्रम होगा।

पुलिस अधीक्षक माघ मेला के निर्देशन में प्रथम स्नान पर्व से पूर्व जल-जनित आपदाओ से निपटने हेतु मॉक ड्रिल का आयोजन

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला–2026 के प्रथम स्नान पर्व पौष पूर्णिमा को सुरक्षित सुव्यवस्थित एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय के निर्देशन में माघ मेला क्षेत्र के प्रमुख स्नान घाटो पर आपातकालीन आपदा प्रबंधन को सुदृढ़ करने हेतु मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।इस मॉक ड्रिल में जल पुलिस एनडी आरएफ तथा पीएसी (बाढ़ राहत दल)की संयुक्त टीमों द्वारा सहभागिता की गई। अभ्यास का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि जल क्षेत्र में किसी भी संभावित आपात स्थिति विशेषकर नाव संचालन में लापरवाही अथवा सुरक्षा मानको के उल्लंघन की स्थिति में राहत एवं बचाव कार्यवाही त्वरित समन्वित एवं प्रभावी ढंग से की जा सके।अभ्यास के दौरान यह प्रदर्शित किया गया कि यदि किसी कारणवश नाव अनियंत्रित होकर पलट जाती है तो किस प्रकार राहत एवं बचाव दल द्वारा त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए सभी श्रद्धालुओ को सुरक्षित बाहर निकाला जाता है। साथ ही विभिन्न एजेसियो के बीच आपसी समन्वय संचार व्यवस्था एवं संसाधनो के प्रभावी उपयोग का भी परीक्षण किया गया।मॉक ड्रिल के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि माघ मेला–2026 के दौरान श्रद्धालुओ की सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतु सभी आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण सतर्कता के साथ सुनिश्चित की जा रही है।

लोहगरा गांव ने गजापुर को दस रन से हराकर जीता उद्घाटन मैच

आपसी भाई चारे को बढ़ाता है खेल भावना-पंकज केसरवानी

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत के सेहुंडा में आयोजित एसपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ शुक्रवार को किया गया।टूर्नामेन्ट का उद्घाटन मुकाबला लोहगरा गांव और उमापुर के बीच खेला गया।टास हारकर बल्लेबाजी करने उतरी लोहगरा गांव की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 71 रन बनाए जिसमें बाबा शुक्ला ने 26 रन बनाए और दो विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गजापुर की टीम निर्धारित ओवरो में सभी विकेट खोकर 61 रन ही बना पाई जिसमें सर्वाधिक योगदान आशुतोष ठाकुर का रहा विजई टीम की ओर से पुष्पेन्द्र यादव ने तीन ओवर में महज सात रन देकर पांच विकेट चटकाया उन्हे मैन ऑफ मैच का पुरस्कार दिया गया। इससे पहले मुख्य अतिथि जय मां शारदा मिनी राइस मिल के संचालक समाजसेवी पंकज केसरवानी ने फीता काट कर दोनों टीमों के खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया अपने संबोधन में उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में खेल प्रतिभाओ की कोई कमी नही है उन्हे सही मंच और सहयोग की आवश्यकता है आगे होने कहा कि इस बड़े आयोजन से गांव की छिपी प्रतिभाएं उभर कर आएंगी।टूर्नामेंट के पहले दिन अंपायरिंग की जिम्मेदारी राहुल पाल एवं साहुल विश्वकर्मा ने किया।जबकि कॉमेंटेटर अविनाश त्रिपाठी व स्कोरर हिमांशु पाल एवं हिमांशु तिवारी विराट रहे।उद्घाटन के अवसर पर विधायक मीडिया प्रभारी नीरज केसरवानी क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि श्याम मोहन पाल डॉ आशीष यादव नागेन्द्र सिंह राजेंद्र केसरवानी अनिल पाल अनुज केसरवानी संदीप पाल राजा मो.सफीक नितिन पाल आशीष सिंह सुमित पाल विनय सिंह अनिल केसरवानी सहित समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

अपराध निरोधक समिति के माघ मेला क्षेत्र स्थित में कैम्प का हुआ उद्धघाटन

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिला अपराध निरोधक समिति के माघ मेला कैम्प कार्यालय का उध्घटन पूर्व मण्डल युक्त आर एस वर्मा और पुलिस क्षेत्राधिकारी परेड जगदीश कालीरमन द्वारा किया गया।यह उल्लेखनीय है कि जगदीश कालीरमन भारत केसरी के खिताब से नवाजे गए अन्तराष्ट्रीय पहलवान रहे है और देश के मशहूर पहलवान मास्टर चन्दगी राम के पुत्र है।मास्टर चन्दगी राम ने ऐशियाई खेलो में कुश्ती में स्वर्ण पदक से नवाजा गया था और उन्हे अर्जुन अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था।जिला अपराध निरोधक समिति प्रयागराज इकाई पिछले 28-30 वर्षो से कुम्भ और माघ मेला में अपने वालेटियर्स से पुलिस प्रसाशन को यातायात भीड़ नियंत्रण और शांति व्यवस्ता के कार्यो में सहयोग देती चली आ रही है।इस वर्ष भी यह समिति अपने 1000 वालेटियर्स माघ मेला को सकुशल सम्पन्न कराने में लगा रही है।वालेटियर्स के टोली प्रमुखों को आज उनकी ड्यूटी के बारे में सचिव सन्तोष कुमार और संगठन मंत्री सतीश मिश्रा द्वारा खूब अच्छी तरह से बताया गया।मुख्य अतिथि जगदीश कालीरमन द्वारा में उन्हे पुलिस को जिन बिन्दुओ पर बिशेष रूप से सहयोग देना है वह बताया गया।कार्यक्रम के दौरान मेला ड्यूटी कार्ड भी वालेटियर्स को दिए गए।अध्यक्षता कर रहे पूर्व मण्डल युक्त एव उ प्र अपराध निरोधक समिति के वाईस चेयरमैन आर एस वर्मा द्वारा सभी वालोटिर्स को बताया गया कि मेले में आये तीर्थ यात्रियो की सेवा एक पुण्य का कार्य है इसे हम सबको पूरे लगन और परिश्रम से करना चाहिए।उन्होने मुख्य अतिथि जगदीश कालीरमन और विशिष्ट अतिथि मौनी बाबा को धन्यवाद दिया।इस कार्यक्रम में लक्ष्मी कान्त मिश्रा वी के श्रीवास्तव कुलदीप धर सन्दीप सोनी विशाल श्रीवसतावा सुएब आलम संजय ककड़ प्रिय पराशर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Homeopathy in Hyderabad for Postpartum Care – Natural Recovery for New Mothers

Homeopathy in Hyderabad provides gentle and holistic postpartum care to support physical recovery, emotional balance, and overall maternal health.

Postpartum Health and Its Impact

The postpartum period is the phase after childbirth when a woman’s body and mind undergo significant changes. Hormonal shifts, physical exhaustion, and emotional adjustments are all part of this journey. While motherhood is a joyful experience, many women face health concerns during this stage that require proper care. Today, a growing number of mothers prefer homeopathy in Hyderabad for safe and natural postpartum recovery.

Postpartum challenges, if not addressed on time, can affect daily routines, emotional stability, and long-term health. Holistic care helps mothers regain strength and confidence during this important phase.

Postpartum Symptoms and Causes

Common postpartum symptoms include constant fatigue, weakness, mood swings, anxiety, disturbed sleep, hair fall, body aches, and emotional sensitivity. Some women may feel overwhelmed or stressed while adjusting to newborn care.

The main causes of postpartum issues include sudden hormonal imbalance after delivery, physical strain during pregnancy and childbirth, emotional pressure, lack of rest, and nutritional deficiencies. Addressing these root causes is essential, and homeopathy in Hyderabad focuses on overall balance rather than temporary relief.

Homeopathy Treatment for Postpartum Recovery

Homeopathy follows a holistic approach that supports the body’s natural healing ability. In postpartum care, treatment is personalized based on the mother’s physical condition, emotional state, and lifestyle.

Homeopathy treatment helps improve energy levels, support hormonal balance, enhance sleep quality, reduce emotional stress, and strengthen immunity. The gentle and individualized nature of homeopathy in Hyderabad makes it suitable for long-term postpartum care without burdening the body.

Spiritual Homeopathy – Trusted Care for Mothers

Spiritual Homeopathy is known for its ethical, patient-focused approach. The clinic understands the sensitive physical and emotional needs of new mothers and provides personalized postpartum care. With its holistic philosophy and experienced guidance, Spiritual Homeopathy has become a trusted choice for families seeking homeopathy in Hyderabad.

Call to Action

Postpartum recovery deserves compassionate and natural care. If you are experiencing postpartum concerns and want holistic support, consult experienced professionals today.

नए साल पर दो सराफा के दुकानो पर चोरी.शटर तोड़कर किया लाखो का सामान पार. चोर सी सी टी वी कैमरा मे कैद।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत घुरपुर क्षेत्र में नए साल पर दो सराफा के दुकानो पर हुई चोरी शटर तोड़कर किया लाखो का सामान पार चोरो ने सीसीटीवी कैमरा मे कैद सोनी ज्वैलर्स व लकी ज्वेलर्स संरगापुर मोड़ पर दुकान है।बीती रात चोरो ने शटर काट लाखो का माल किया पार।भूपेन्द्र सोनी पुत्र नेबू लाल निवासी चम्पतपुर ने दुकान बंद कर घर चले आये बीतीं रात चोरो ने शटर काट किया चोरी सुबह ग्रामीणो ने देखा तो दुकानदार भूपेन्द्र सोनी को सूचना दिया।लाखो का सामान चोरो ने उठा ले गए ।

सूचना पर पीआरबी मौके पहुंच कर जांच-पड़ताल कर चली गई।सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक ने जांच पड़ताल में जुट गए।चोरी की घटनाएं से ग्रामीण व व्यापारियो में भारी आक्रोश है व्यापारियो कहना है कि पुलिस जल्द से जल्द खुलासा करे।अगर खुलासा नही हुआ तो हम लोग चोरो के खिलाफ बड़ा आन्दोलन करेगे इसकी जिम्मेदार पुलिस प्रशासन होगी।

कनाडा के वैंकूवर में एयर इंडिया का पायलट गिरफ्तार, प्लेन उड़ाने से पहले पी थी शराब

#airindiapilotwasdetainedatcanadavancouverairport 

कनाडा के वैंकूवर एयरपोर्ट पर एअर इंडिया के एक पायलट को नशे की हालत में हिरासत में लिया गया। 23 दिसंबर, 2025 को वैंकूवर-दिल्ली (वियना होते हुए) उड़ान भरने वाले एयर इंडिया के एक पायलट को जश्न मनाना भारी पड़ गया। पायलट को मुंह से शराब की गंध आने के बाद हिरासत में लिया गया। 

उड़ान से पहले ही उतार दिया गया

23 दिसंबर 2025 को वैंकूवर एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान कनाडाई अधिकारियों को कॉकपिट क्रू के एक सदस्य की ड्यूटी फिटनेस को लेकर संदेह हुआ। अधिकारियों का कहना है कि पायलट से शराब जैसी गंध महसूस हुई, जिसके बाद नियमों के तहत उसे उड़ान से पहले ही उतार दिया गया और आगे की पूछताछ के लिए ले जाया गया।

एअर इंडिया ने अपनाया कड़ा रुख

इस मामले में एअर इंडिया ने कड़ा रुख अपनाया है। पायलट को कुछ दिनों बाद दिल्ली लाया गया और उससे पूछताछ की जा रही है। एयर इंडिया ने दोहराया कि कंपनी नियमों के उल्लंघन पर जीरो टोलरेंस की नीति पर चलता है और जांच में यदि किसी भी तरह के उल्लंघन की पुष्टि होती है तो कंपनी नियम के अनुसार सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

डीजीसीए कर रहा जांच

इस मामले की जानकारी नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) को दी गई है, जो इसकी जांच कर रहा है। एअर इंडिया सूत्रों के मुताबिक वो इस मामले में कनाडाई अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं। जांच पूरी होने तक संबंधित पायलट को उड़ान ड्यूटी से हटा दिया गया है।

Reliable Homeo Doctor in Hyderabad for Fistula Treatment

Find a reliable homeo doctor in Hyderabad for natural and effective fistula treatment. Spiritual Homeopathy offers safe, holistic care for lasting relief.

Fistula is a challenging medical condition that occurs when an abnormal connection forms between two internal organs or tissues, most commonly near the anal region. This condition often leads to pain, swelling, irritation, and recurrent infections, affecting a person’s daily life and overall health. Seeking guidance from a skilled homeo doctor in Hyderabad can provide safe, natural, and effective treatment for fistula, helping patients regain comfort and improve quality of life.

Symptoms of Fistula

The common symptoms of fistula include:

  • Persistent pain or discomfort around the affected area
  • Swelling and redness of surrounding tissue
  • Pus or blood discharge
  • Fever in cases of infection
  • Difficulty in bowel movements in severe cases

Early recognition of these symptoms and timely consultation with a homeo doctor in Hyderabad is essential to prevent complications and promote proper healing.

Causes of Fistula

Fistula can develop due to several underlying causes, including:

  • Chronic infections or untreated abscesses
  • Injuries during surgical procedures
  • Inflammatory conditions such as Crohn’s disease
  • Poor hygiene or repeated infections

Understanding the root cause is important, and a professional homeo doctor in Hyderabad can provide a holistic approach tailored to each patient’s needs.

Homeopathy Approach for Fistula

Homeopathy offers a gentle, natural, and effective approach for managing fistula. A homeo doctor in Hyderabad focuses on stimulating the body’s self-healing mechanisms, reducing inflammation, preventing recurrent infections, and supporting tissue repair. Each treatment plan is individualized, considering the patient’s overall health and specific symptoms. Continuous follow-ups ensure the healing process is on track and long-term relief is achieved.

Why Choose Spiritual Homeopathy

Spiritual Homeopathy in Hyderabad is a trusted clinic for chronic conditions like fistula. With experienced homeo doctors in Hyderabad, the clinic provides patient-centered care that combines holistic homeopathic treatment with lifestyle guidance. Patients receive professional support, natural treatment options, and a safe environment to promote complete recovery.

If you are searching for an experienced homeo doctor in Hyderabad for fistula treatment, Spiritual Homeopathy ensures effective, natural, and long-lasting results.

Call Now: 9069176176

दर्द निवारक दवा निमेसुलाइड पर सरकार का बड़ा फैसला, उत्पादन और बिक्री पर रोक

#bigdecisiononnimesulidenimmediate_ban

सरकार ने दर्द निवारक दवा निमेसुलाइड के निर्माण पर प्रतिबंध लगा दिया है। सरकार ने 100 एमजी से अधिक निमेसुलाइड वाली बुखार और दर्द निवारक सभी ओरल दवाओं के बनाने, बेचने और डिस्ट्रीब्यूशन पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी है। ड्रग्स टेक्निकल एडवाइजरी बोर्ड से सलाह के बाद ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट, 1940 की धारा 26A के तहत इस दवा पर रोक लगाई गई है।

बिक्री और वितरण तत्काल रोकने का आदेश

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, अब देश में 100 मिलीग्राम (100mg) से अधिक मात्रा वाली निमेसुलाइड की ओरल (मुंह से ली जाने वाली) दवाओं पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। सरकार ने दवा कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे तुरंत प्रभाव से इन दवाओं का निर्माण बंद करें। इसके साथ ही, मेडिकल स्टोर्स और वितरकों को भी इनकी बिक्री और वितरण रोकने का आदेश दिया गया है।

स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर सरकार सतर्क

निमेसुलाइड एक नॉन-स्टेरॉयडल एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग है, जिसका इस्तेमाल आमतौर पर तेज दर्द, बुखार और सूजन को कम करने के लिए किया जाता है। हालांकि, लंबे समय से स्वास्थ्य विशेषज्ञ इस दवा के हाई डोज़ से होने वाले दुष्प्रभावों, विशेषकर लिवर पर पड़ने वाले बुरे असर को लेकर चिंता जताते रहे हैं। ऐसे में मरीजों की सुरक्षा और दवा के दुरुपयोग को रोकने के लिए सरकार ने यह सख्त कदम उठाया है।

बाजार में सुरक्षित विकल्प पहले से मौजूद

स्वास्थ्य मंत्रालय की अधिसूचना में कहा गया है कि 100 मिलीग्राम से अधिक डोज वाली निमेसुलाइड दवाओं के इस्तेमाल से मानव स्वास्थ्य को जोखिम हो सकता है और इनके सुरक्षित विकल्प पहले से मौजूद हैं। इसी वजह से जनहित में यह कदम उठाया गया है।

खालिदा जिया के जनाजे में शामिल होने ढाका पहुंचे जयशंकर, बेटे तारिक रहमान से की मुलाकात

#sjaishankartoattendkhaledaziafuneralindhaka

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के जनाजे में भारत की तरफ से विदेश मंत्री एस. जयशंकर शामिल होंगे। जयशंकर आज भारत सरकार के प्रतिनिधिमंडल के साथ बांग्लादेश पहुंचे हैं। खालिदा जिया का अंतिम संस्कार बुधवार को जोहर की नमाज के बाद मानिक मियां एवेन्यू में होगा।

खालिदा जिया को संसद परिसर स्थित जिया उद्यान में उनके पति और बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति जियाउर रहमान की कब्र के पास दफनाया जाएगा। इसमें देश के कई बड़े राजनीतिक नेता, पार्टी कार्यकर्ता और आम लोग शामिल होंगे। भारत की ओर से विदेश मंत्री एस. जयशंकर उनके जनाजे में शामिल होने के लिए ढाका पहुंच चुके हैं।

विदेश मंत्रालय ने इसे लेकर एक आधिकारिक बयान जारी किया है। इसमें कहा गया है कि विदेश मंत्री एस.जयशंकर भारत सरकार और भारतीय जनता की ओर से बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की अध्यक्ष खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। इसके लिए वे 31 दिसंबर यानी आज ढाका का दौरा करेंगे।

बांग्लादेश में तीन दिन का राष्ट्रीय शोक

खालिदा जिया का निधन मंगलवार सुबह 80 साल की उम्र में हुआ था। वह पिछले करीब 20 दिनों से वेंटिलेटर पर थीं और अस्पताल में इलाज चल रहा था। उनके निधन पर बांग्लादेश सरकार ने तीन दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है। इस दौरान पूरे देश में सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और सभी सरकारी कार्यक्रम स्थगित रहेंगे।

कौन थीं खालिदा जिया

खालिदा जिया बांग्लादेश की एक प्रभावशाली और लंबे समय तक राजनीति को दिशा देने वाली नेता थीं। वह बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की प्रमुख रहीं और देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने का इतिहास रचा। उन्होंने तीन बार प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया- पहली बार 1991 से 1996 तक, दूसरा कार्यकाल फरवरी 1996 के बाद कुछ सप्ताह तक चला और फिर 2001 से 2006 तक। वह पूर्व राष्ट्रपति जनरल जियाउर रहमान की पत्नी थीं और उनके निधन के बाद सक्रिय राजनीति में आईं। उनके राजनीतिक जीवन में सत्ता संघर्ष, विरोध प्रदर्शनों और कई विवादों ने अहम भूमिका निभाई। बाद के वर्षों में उन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे और उन्हें सजा भी हुई। जीवन के अंतिम दौर में वह कई गंभीर बीमारियों से जूझती रहीं। कुल मिलाकर, वह बांग्लादेश की राजनीति की सबसे प्रभावशाली, मजबूत और साथ ही विवादों में घिरी रहने वाली नेताओं में से एक थीं।

नवी फ्लोरा और फौना राष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी का भव्य समापन समारोह सम्पन्न

गेस्ट ऑफ ऑनर शारदा सिंह चित्रकार रवीन्द्र कुशवाहा एवं तलत महमूद हुए सम्मानित

संजय द्विवेदी प्रयागराज।खानम आर्ट गैलरी में 9वी राष्ट्रीय फ्लोरा और फौना प्रदर्शनी का समापन समारोह प्रदर्शनी के कैटलॉग के विमोचन तथा भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में शारदा सिंह डायरेक्टर आर्टिस्ट्री ऑफ वुमन वाराणसी प्रसिद्ध कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा सदस्य राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश तथा एमिनेंट आर्टिस्ट तलत महमूद रहे।गैलरी की निदेशक तथा क्यूरेटर डॉ ज़ाहेदा खानम ने समारोह के दौरान सभी अतिथियों सम्मान पत्र तथा पुष्पगुच्छ की जगह गमले में पौधे दिए गए,जो पर्यावरण के प्रति जागरूकता को दर्शाता है। क्यूरेटर डॉ ज़ाहेदा खानम में बताया कि गैलरी ने अपने पांच वर्ष सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं जिसमें तमाम मशहूर कलाकारो की प्रदर्शनियां लग चुकी है नववर्ष के मौके पर एक दीप प्रज्वलित किया गया जो सभी की सुख शांति और समृद्धि के लिए है।वाटर कलर के सुप्रसिद्ध चित्रकार बिजय बिस्वाल ने जलरंग में अपने डेमोंसट्रेशन में शानदार रेल का चित्रण किया तथा नवोदित कलाकारो को जल रंग की बारीकियां बताई गैलरी में उनका भव्य सम्मान किया। गैलरी का अगला कार्यक्रम 10 और 11जनवरी को बहारे हुनर नए वर्ष का दूसरा कार्यक्रम होगा।

पुलिस अधीक्षक माघ मेला के निर्देशन में प्रथम स्नान पर्व से पूर्व जल-जनित आपदाओ से निपटने हेतु मॉक ड्रिल का आयोजन

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला–2026 के प्रथम स्नान पर्व पौष पूर्णिमा को सुरक्षित सुव्यवस्थित एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय के निर्देशन में माघ मेला क्षेत्र के प्रमुख स्नान घाटो पर आपातकालीन आपदा प्रबंधन को सुदृढ़ करने हेतु मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।इस मॉक ड्रिल में जल पुलिस एनडी आरएफ तथा पीएसी (बाढ़ राहत दल)की संयुक्त टीमों द्वारा सहभागिता की गई। अभ्यास का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि जल क्षेत्र में किसी भी संभावित आपात स्थिति विशेषकर नाव संचालन में लापरवाही अथवा सुरक्षा मानको के उल्लंघन की स्थिति में राहत एवं बचाव कार्यवाही त्वरित समन्वित एवं प्रभावी ढंग से की जा सके।अभ्यास के दौरान यह प्रदर्शित किया गया कि यदि किसी कारणवश नाव अनियंत्रित होकर पलट जाती है तो किस प्रकार राहत एवं बचाव दल द्वारा त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए सभी श्रद्धालुओ को सुरक्षित बाहर निकाला जाता है। साथ ही विभिन्न एजेसियो के बीच आपसी समन्वय संचार व्यवस्था एवं संसाधनो के प्रभावी उपयोग का भी परीक्षण किया गया।मॉक ड्रिल के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि माघ मेला–2026 के दौरान श्रद्धालुओ की सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतु सभी आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण सतर्कता के साथ सुनिश्चित की जा रही है।

लोहगरा गांव ने गजापुर को दस रन से हराकर जीता उद्घाटन मैच

आपसी भाई चारे को बढ़ाता है खेल भावना-पंकज केसरवानी

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत के सेहुंडा में आयोजित एसपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ शुक्रवार को किया गया।टूर्नामेन्ट का उद्घाटन मुकाबला लोहगरा गांव और उमापुर के बीच खेला गया।टास हारकर बल्लेबाजी करने उतरी लोहगरा गांव की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 71 रन बनाए जिसमें बाबा शुक्ला ने 26 रन बनाए और दो विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गजापुर की टीम निर्धारित ओवरो में सभी विकेट खोकर 61 रन ही बना पाई जिसमें सर्वाधिक योगदान आशुतोष ठाकुर का रहा विजई टीम की ओर से पुष्पेन्द्र यादव ने तीन ओवर में महज सात रन देकर पांच विकेट चटकाया उन्हे मैन ऑफ मैच का पुरस्कार दिया गया। इससे पहले मुख्य अतिथि जय मां शारदा मिनी राइस मिल के संचालक समाजसेवी पंकज केसरवानी ने फीता काट कर दोनों टीमों के खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया अपने संबोधन में उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में खेल प्रतिभाओ की कोई कमी नही है उन्हे सही मंच और सहयोग की आवश्यकता है आगे होने कहा कि इस बड़े आयोजन से गांव की छिपी प्रतिभाएं उभर कर आएंगी।टूर्नामेंट के पहले दिन अंपायरिंग की जिम्मेदारी राहुल पाल एवं साहुल विश्वकर्मा ने किया।जबकि कॉमेंटेटर अविनाश त्रिपाठी व स्कोरर हिमांशु पाल एवं हिमांशु तिवारी विराट रहे।उद्घाटन के अवसर पर विधायक मीडिया प्रभारी नीरज केसरवानी क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि श्याम मोहन पाल डॉ आशीष यादव नागेन्द्र सिंह राजेंद्र केसरवानी अनिल पाल अनुज केसरवानी संदीप पाल राजा मो.सफीक नितिन पाल आशीष सिंह सुमित पाल विनय सिंह अनिल केसरवानी सहित समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

अपराध निरोधक समिति के माघ मेला क्षेत्र स्थित में कैम्प का हुआ उद्धघाटन

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिला अपराध निरोधक समिति के माघ मेला कैम्प कार्यालय का उध्घटन पूर्व मण्डल युक्त आर एस वर्मा और पुलिस क्षेत्राधिकारी परेड जगदीश कालीरमन द्वारा किया गया।यह उल्लेखनीय है कि जगदीश कालीरमन भारत केसरी के खिताब से नवाजे गए अन्तराष्ट्रीय पहलवान रहे है और देश के मशहूर पहलवान मास्टर चन्दगी राम के पुत्र है।मास्टर चन्दगी राम ने ऐशियाई खेलो में कुश्ती में स्वर्ण पदक से नवाजा गया था और उन्हे अर्जुन अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था।जिला अपराध निरोधक समिति प्रयागराज इकाई पिछले 28-30 वर्षो से कुम्भ और माघ मेला में अपने वालेटियर्स से पुलिस प्रसाशन को यातायात भीड़ नियंत्रण और शांति व्यवस्ता के कार्यो में सहयोग देती चली आ रही है।इस वर्ष भी यह समिति अपने 1000 वालेटियर्स माघ मेला को सकुशल सम्पन्न कराने में लगा रही है।वालेटियर्स के टोली प्रमुखों को आज उनकी ड्यूटी के बारे में सचिव सन्तोष कुमार और संगठन मंत्री सतीश मिश्रा द्वारा खूब अच्छी तरह से बताया गया।मुख्य अतिथि जगदीश कालीरमन द्वारा में उन्हे पुलिस को जिन बिन्दुओ पर बिशेष रूप से सहयोग देना है वह बताया गया।कार्यक्रम के दौरान मेला ड्यूटी कार्ड भी वालेटियर्स को दिए गए।अध्यक्षता कर रहे पूर्व मण्डल युक्त एव उ प्र अपराध निरोधक समिति के वाईस चेयरमैन आर एस वर्मा द्वारा सभी वालोटिर्स को बताया गया कि मेले में आये तीर्थ यात्रियो की सेवा एक पुण्य का कार्य है इसे हम सबको पूरे लगन और परिश्रम से करना चाहिए।उन्होने मुख्य अतिथि जगदीश कालीरमन और विशिष्ट अतिथि मौनी बाबा को धन्यवाद दिया।इस कार्यक्रम में लक्ष्मी कान्त मिश्रा वी के श्रीवास्तव कुलदीप धर सन्दीप सोनी विशाल श्रीवसतावा सुएब आलम संजय ककड़ प्रिय पराशर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Homeopathy in Hyderabad for Postpartum Care – Natural Recovery for New Mothers

Homeopathy in Hyderabad provides gentle and holistic postpartum care to support physical recovery, emotional balance, and overall maternal health.

Postpartum Health and Its Impact

The postpartum period is the phase after childbirth when a woman’s body and mind undergo significant changes. Hormonal shifts, physical exhaustion, and emotional adjustments are all part of this journey. While motherhood is a joyful experience, many women face health concerns during this stage that require proper care. Today, a growing number of mothers prefer homeopathy in Hyderabad for safe and natural postpartum recovery.

Postpartum challenges, if not addressed on time, can affect daily routines, emotional stability, and long-term health. Holistic care helps mothers regain strength and confidence during this important phase.

Postpartum Symptoms and Causes

Common postpartum symptoms include constant fatigue, weakness, mood swings, anxiety, disturbed sleep, hair fall, body aches, and emotional sensitivity. Some women may feel overwhelmed or stressed while adjusting to newborn care.

The main causes of postpartum issues include sudden hormonal imbalance after delivery, physical strain during pregnancy and childbirth, emotional pressure, lack of rest, and nutritional deficiencies. Addressing these root causes is essential, and homeopathy in Hyderabad focuses on overall balance rather than temporary relief.

Homeopathy Treatment for Postpartum Recovery

Homeopathy follows a holistic approach that supports the body’s natural healing ability. In postpartum care, treatment is personalized based on the mother’s physical condition, emotional state, and lifestyle.

Homeopathy treatment helps improve energy levels, support hormonal balance, enhance sleep quality, reduce emotional stress, and strengthen immunity. The gentle and individualized nature of homeopathy in Hyderabad makes it suitable for long-term postpartum care without burdening the body.

Spiritual Homeopathy – Trusted Care for Mothers

Spiritual Homeopathy is known for its ethical, patient-focused approach. The clinic understands the sensitive physical and emotional needs of new mothers and provides personalized postpartum care. With its holistic philosophy and experienced guidance, Spiritual Homeopathy has become a trusted choice for families seeking homeopathy in Hyderabad.

Call to Action

Postpartum recovery deserves compassionate and natural care. If you are experiencing postpartum concerns and want holistic support, consult experienced professionals today.

नए साल पर दो सराफा के दुकानो पर चोरी.शटर तोड़कर किया लाखो का सामान पार. चोर सी सी टी वी कैमरा मे कैद।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत घुरपुर क्षेत्र में नए साल पर दो सराफा के दुकानो पर हुई चोरी शटर तोड़कर किया लाखो का सामान पार चोरो ने सीसीटीवी कैमरा मे कैद सोनी ज्वैलर्स व लकी ज्वेलर्स संरगापुर मोड़ पर दुकान है।बीती रात चोरो ने शटर काट लाखो का माल किया पार।भूपेन्द्र सोनी पुत्र नेबू लाल निवासी चम्पतपुर ने दुकान बंद कर घर चले आये बीतीं रात चोरो ने शटर काट किया चोरी सुबह ग्रामीणो ने देखा तो दुकानदार भूपेन्द्र सोनी को सूचना दिया।लाखो का सामान चोरो ने उठा ले गए ।

सूचना पर पीआरबी मौके पहुंच कर जांच-पड़ताल कर चली गई।सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक ने जांच पड़ताल में जुट गए।चोरी की घटनाएं से ग्रामीण व व्यापारियो में भारी आक्रोश है व्यापारियो कहना है कि पुलिस जल्द से जल्द खुलासा करे।अगर खुलासा नही हुआ तो हम लोग चोरो के खिलाफ बड़ा आन्दोलन करेगे इसकी जिम्मेदार पुलिस प्रशासन होगी।

कनाडा के वैंकूवर में एयर इंडिया का पायलट गिरफ्तार, प्लेन उड़ाने से पहले पी थी शराब

#airindiapilotwasdetainedatcanadavancouverairport 

कनाडा के वैंकूवर एयरपोर्ट पर एअर इंडिया के एक पायलट को नशे की हालत में हिरासत में लिया गया। 23 दिसंबर, 2025 को वैंकूवर-दिल्ली (वियना होते हुए) उड़ान भरने वाले एयर इंडिया के एक पायलट को जश्न मनाना भारी पड़ गया। पायलट को मुंह से शराब की गंध आने के बाद हिरासत में लिया गया। 

उड़ान से पहले ही उतार दिया गया

23 दिसंबर 2025 को वैंकूवर एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान कनाडाई अधिकारियों को कॉकपिट क्रू के एक सदस्य की ड्यूटी फिटनेस को लेकर संदेह हुआ। अधिकारियों का कहना है कि पायलट से शराब जैसी गंध महसूस हुई, जिसके बाद नियमों के तहत उसे उड़ान से पहले ही उतार दिया गया और आगे की पूछताछ के लिए ले जाया गया।

एअर इंडिया ने अपनाया कड़ा रुख

इस मामले में एअर इंडिया ने कड़ा रुख अपनाया है। पायलट को कुछ दिनों बाद दिल्ली लाया गया और उससे पूछताछ की जा रही है। एयर इंडिया ने दोहराया कि कंपनी नियमों के उल्लंघन पर जीरो टोलरेंस की नीति पर चलता है और जांच में यदि किसी भी तरह के उल्लंघन की पुष्टि होती है तो कंपनी नियम के अनुसार सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

डीजीसीए कर रहा जांच

इस मामले की जानकारी नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) को दी गई है, जो इसकी जांच कर रहा है। एअर इंडिया सूत्रों के मुताबिक वो इस मामले में कनाडाई अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं। जांच पूरी होने तक संबंधित पायलट को उड़ान ड्यूटी से हटा दिया गया है।

Reliable Homeo Doctor in Hyderabad for Fistula Treatment

Find a reliable homeo doctor in Hyderabad for natural and effective fistula treatment. Spiritual Homeopathy offers safe, holistic care for lasting relief.

Fistula is a challenging medical condition that occurs when an abnormal connection forms between two internal organs or tissues, most commonly near the anal region. This condition often leads to pain, swelling, irritation, and recurrent infections, affecting a person’s daily life and overall health. Seeking guidance from a skilled homeo doctor in Hyderabad can provide safe, natural, and effective treatment for fistula, helping patients regain comfort and improve quality of life.

Symptoms of Fistula

The common symptoms of fistula include:

  • Persistent pain or discomfort around the affected area
  • Swelling and redness of surrounding tissue
  • Pus or blood discharge
  • Fever in cases of infection
  • Difficulty in bowel movements in severe cases

Early recognition of these symptoms and timely consultation with a homeo doctor in Hyderabad is essential to prevent complications and promote proper healing.

Causes of Fistula

Fistula can develop due to several underlying causes, including:

  • Chronic infections or untreated abscesses
  • Injuries during surgical procedures
  • Inflammatory conditions such as Crohn’s disease
  • Poor hygiene or repeated infections

Understanding the root cause is important, and a professional homeo doctor in Hyderabad can provide a holistic approach tailored to each patient’s needs.

Homeopathy Approach for Fistula

Homeopathy offers a gentle, natural, and effective approach for managing fistula. A homeo doctor in Hyderabad focuses on stimulating the body’s self-healing mechanisms, reducing inflammation, preventing recurrent infections, and supporting tissue repair. Each treatment plan is individualized, considering the patient’s overall health and specific symptoms. Continuous follow-ups ensure the healing process is on track and long-term relief is achieved.

Why Choose Spiritual Homeopathy

Spiritual Homeopathy in Hyderabad is a trusted clinic for chronic conditions like fistula. With experienced homeo doctors in Hyderabad, the clinic provides patient-centered care that combines holistic homeopathic treatment with lifestyle guidance. Patients receive professional support, natural treatment options, and a safe environment to promote complete recovery.

If you are searching for an experienced homeo doctor in Hyderabad for fistula treatment, Spiritual Homeopathy ensures effective, natural, and long-lasting results.

Call Now: 9069176176

दर्द निवारक दवा निमेसुलाइड पर सरकार का बड़ा फैसला, उत्पादन और बिक्री पर रोक

#bigdecisiononnimesulidenimmediate_ban

सरकार ने दर्द निवारक दवा निमेसुलाइड के निर्माण पर प्रतिबंध लगा दिया है। सरकार ने 100 एमजी से अधिक निमेसुलाइड वाली बुखार और दर्द निवारक सभी ओरल दवाओं के बनाने, बेचने और डिस्ट्रीब्यूशन पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी है। ड्रग्स टेक्निकल एडवाइजरी बोर्ड से सलाह के बाद ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट, 1940 की धारा 26A के तहत इस दवा पर रोक लगाई गई है।

बिक्री और वितरण तत्काल रोकने का आदेश

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, अब देश में 100 मिलीग्राम (100mg) से अधिक मात्रा वाली निमेसुलाइड की ओरल (मुंह से ली जाने वाली) दवाओं पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। सरकार ने दवा कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे तुरंत प्रभाव से इन दवाओं का निर्माण बंद करें। इसके साथ ही, मेडिकल स्टोर्स और वितरकों को भी इनकी बिक्री और वितरण रोकने का आदेश दिया गया है।

स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर सरकार सतर्क

निमेसुलाइड एक नॉन-स्टेरॉयडल एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग है, जिसका इस्तेमाल आमतौर पर तेज दर्द, बुखार और सूजन को कम करने के लिए किया जाता है। हालांकि, लंबे समय से स्वास्थ्य विशेषज्ञ इस दवा के हाई डोज़ से होने वाले दुष्प्रभावों, विशेषकर लिवर पर पड़ने वाले बुरे असर को लेकर चिंता जताते रहे हैं। ऐसे में मरीजों की सुरक्षा और दवा के दुरुपयोग को रोकने के लिए सरकार ने यह सख्त कदम उठाया है।

बाजार में सुरक्षित विकल्प पहले से मौजूद

स्वास्थ्य मंत्रालय की अधिसूचना में कहा गया है कि 100 मिलीग्राम से अधिक डोज वाली निमेसुलाइड दवाओं के इस्तेमाल से मानव स्वास्थ्य को जोखिम हो सकता है और इनके सुरक्षित विकल्प पहले से मौजूद हैं। इसी वजह से जनहित में यह कदम उठाया गया है।

खालिदा जिया के जनाजे में शामिल होने ढाका पहुंचे जयशंकर, बेटे तारिक रहमान से की मुलाकात

#sjaishankartoattendkhaledaziafuneralindhaka

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के जनाजे में भारत की तरफ से विदेश मंत्री एस. जयशंकर शामिल होंगे। जयशंकर आज भारत सरकार के प्रतिनिधिमंडल के साथ बांग्लादेश पहुंचे हैं। खालिदा जिया का अंतिम संस्कार बुधवार को जोहर की नमाज के बाद मानिक मियां एवेन्यू में होगा।

खालिदा जिया को संसद परिसर स्थित जिया उद्यान में उनके पति और बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति जियाउर रहमान की कब्र के पास दफनाया जाएगा। इसमें देश के कई बड़े राजनीतिक नेता, पार्टी कार्यकर्ता और आम लोग शामिल होंगे। भारत की ओर से विदेश मंत्री एस. जयशंकर उनके जनाजे में शामिल होने के लिए ढाका पहुंच चुके हैं।

विदेश मंत्रालय ने इसे लेकर एक आधिकारिक बयान जारी किया है। इसमें कहा गया है कि विदेश मंत्री एस.जयशंकर भारत सरकार और भारतीय जनता की ओर से बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की अध्यक्ष खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। इसके लिए वे 31 दिसंबर यानी आज ढाका का दौरा करेंगे।

बांग्लादेश में तीन दिन का राष्ट्रीय शोक

खालिदा जिया का निधन मंगलवार सुबह 80 साल की उम्र में हुआ था। वह पिछले करीब 20 दिनों से वेंटिलेटर पर थीं और अस्पताल में इलाज चल रहा था। उनके निधन पर बांग्लादेश सरकार ने तीन दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है। इस दौरान पूरे देश में सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और सभी सरकारी कार्यक्रम स्थगित रहेंगे।

कौन थीं खालिदा जिया

खालिदा जिया बांग्लादेश की एक प्रभावशाली और लंबे समय तक राजनीति को दिशा देने वाली नेता थीं। वह बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की प्रमुख रहीं और देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने का इतिहास रचा। उन्होंने तीन बार प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया- पहली बार 1991 से 1996 तक, दूसरा कार्यकाल फरवरी 1996 के बाद कुछ सप्ताह तक चला और फिर 2001 से 2006 तक। वह पूर्व राष्ट्रपति जनरल जियाउर रहमान की पत्नी थीं और उनके निधन के बाद सक्रिय राजनीति में आईं। उनके राजनीतिक जीवन में सत्ता संघर्ष, विरोध प्रदर्शनों और कई विवादों ने अहम भूमिका निभाई। बाद के वर्षों में उन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे और उन्हें सजा भी हुई। जीवन के अंतिम दौर में वह कई गंभीर बीमारियों से जूझती रहीं। कुल मिलाकर, वह बांग्लादेश की राजनीति की सबसे प्रभावशाली, मजबूत और साथ ही विवादों में घिरी रहने वाली नेताओं में से एक थीं।