Advertising Agency
We’re an advertising agency that helps brands get seen, heard, and remembered. With smart strategy and creative thinking, we partner with businesses to create advertising that actually works.
https://itsaugust.com/
लखनऊ मेट्रो में सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ राष्ट्रीय बालिका दिवस का उत्सव
वंचित वर्ग की बालिकाओं के साथ मनाया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस
मेट्रो की विशेष यात्रा के दौरान बालिकाओं ने दिया शिक्षा और सशक्तिकरण का संदेश
लखनऊ। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (UPMRC) द्वारा हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर वंचित वर्ग की बालिकाओं के लिए एक विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बालिका शिक्षा, अधिकारों और सशक्तिकरण के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाना रहा।
इस अवसर पर लखनऊ मेट्रो के सहयोग से नवचेतना एकेडमी से जुड़ी वंचित वर्ग की बालिकाओं ने स्टेशन परिसर में बालिका शिक्षा विषय पर एक प्रभावशाली नाटक प्रस्तुत किया। इसके साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा, आत्मविश्वास और सृजनात्मकता का सराहनीय प्रदर्शन किया, जिसे उपस्थित यात्रियों और अधिकारियों ने सराहा।
कार्यक्रम के उपरांत बालिकाओं को विशेष मेट्रो यात्रा कराई गई। पहली बार मेट्रो की भव्यता को नजदीक से देखकर और उसमें सफर कर ये बालिकाएं अत्यंत उत्साहित और रोमांचित नजर आईं। इस पहल से बालिकाओं में सार्वजनिक परिवहन के प्रति जागरूकता और आत्मविश्वास भी देखने को मिला।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय बालिका दिवस प्रतिवर्ष 24 जनवरी को मनाया जाता है। इसकी शुरुआत वर्ष 2008 में भारत सरकार द्वारा की गई थी, जिसका उद्देश्य समाज में बालिकाओं के अधिकारों, शिक्षा, स्वास्थ्य और सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
राँची में जरूरतमंद बच्चों को मिलेगा सरकारी सहारा: उप विकास आयुक्त ने दिए हर ब्लॉक से कम से कम 10 बच्चों को चिन्हित करने के निर्देश
![]()
राँची, 24 जनवरी 2026: उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री के दिशा-निर्देशानुसार आज राँची जिले के उन बच्चों के उत्थान के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की गई है, जिन्हें विशेष देखभाल और आर्थिक सहायता की आवश्यकता है। उप विकास आयुक्त (DDC) श्री सौरभ कुमार भुवनिया की अध्यक्षता में आयोजित एक ऑनलाइन बैठक में 'प्रायोजन (Sponsorship) योजना' की समीक्षा की गई।
किन बच्चों को मिलेगा योजना का लाभ?
इस योजना का लक्ष्य 18 वर्ष से कम आयु के उन बालक-बालिकाओं के जीवन स्तर को सुधारना है, जिनके परिवार की वार्षिक आय 75,000 रुपये से कम है। इसके दायरे में विशेष रूप से निम्नलिखित श्रेणियों के बच्चे आएंगे:
जिनके माता-पिता की मृत्यु हो चुकी हो या जिन्होंने बच्चों का परित्याग कर दिया हो।
जो बच्चे रिश्तेदारों की देख-रेख में रह रहे हों।
जिनके माता-पिता गंभीर बीमारी (HIV, कुष्ठ रोग) या 100% दिव्यांगता से जूझ रहे हों।
जिनके माता-पिता जेल में हों।
जो बाल विवाह, बाल श्रम या तस्करी जैसे दुर्व्यवहार से प्रभावित हुए हों।
31 जनवरी तक मांगी गई सूची
डीडीसी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों (BDO) और अंचल अधिकारियों (CO) को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों से कम से कम 10 योग्य बच्चों की पहचान करें। चिन्हित बच्चों की विस्तृत सूची 31 जनवरी 2026 तक अनिवार्य रूप से जिला प्रशासन को उपलब्ध करानी होगी।
आर्थिक सहायता से संवरेगा भविष्य
बैठक में बताया गया कि इस योजना के तहत चयनित बच्चों के परिवार को पोषण, शिक्षा, चिकित्सा और उनके सर्वांगीण विकास के लिए अनुपूरक आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। यह कदम बाल संरक्षण की दिशा में झारखंड सरकार की एक संवेदनशील और महत्वपूर्ण पहल है।
बैठक में सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा) और जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
प्रमुख जानकारी एक नज़र में (Table)
विवरण जानकारी
योजना का नाम प्रायोजन (Sponsorship) योजना
पात्रता आयु 18 वर्ष से कम
आय सीमा वार्षिक आय ₹75,000 से कम
लक्ष्य प्रति प्रखंड न्यूनतम 10 बच्चे
डेडलाइन 31 जनवरी 2026
शिक्षा से समृद्धि की ओर: गढ़वा में "Garhwa Learns, Garhwa Leads" का शंखनाद, उपायुक्त ने दिया सकारात्मकता का मंत्र
गढ़वा: जिले की शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक सुधार और छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए आज टाउन हॉल में आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान "Garhwa Learns, Garhwa Leads" कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त श्री दिनेश यादव ने की, जिसमें जिले भर के शिक्षा पदाधिकारी, शिक्षक और कर्मचारी शामिल हुए।
![]()
शिक्षक ही हैं बच्चों के भविष्य के शिल्पकार: उपायुक्त
समारोह को संबोधित करते हुए उपायुक्त दिनेश यादव ने कहा कि शिक्षा मानव मूल्यों के विकास का सर्वोत्तम साधन है। उन्होंने शिक्षकों से नकारात्मकता को त्यागने और नई सकारात्मक ऊर्जा के साथ कार्य करने की अपील की।
"यह कार्यक्रम 'District Education Innovation Challenge' के मानकों पर जिले के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए तैयार किया गया है। जब शिक्षक सकारात्मक सोच के साथ बच्चों के भविष्य निर्माण में जुटेंगे, तभी जिले का वास्तविक विकास होगा।"
क्या है इस कार्ययोजना के मुख्य स्तंभ?
जिला शिक्षा पदाधिकारी कैसर रजा ने कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि इस मिशन के तहत 'मानक संचालन प्रक्रिया' (SOP) तैयार की गई है, जिसमें 9 मुख्य गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित किया गया है:
मिशन रेड अलर्ट: बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन और छीजन (Dropout) रोकना।
गढ़वा स्पीक्स: छात्रों में मंच पर बोलने का आत्मविश्वास और अभिव्यक्ति की क्षमता विकसित करना।
स्मार्ट क्लास फॉर ए स्मार्टर माइंड: तकनीक आधारित आधुनिक शिक्षा।
इग्नाइट इनोवेशन: विज्ञान और नवाचार के प्रति रुचि जगाना।
ग्रीन स्कूल क्लीन स्कूल: पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के प्रति जागरूकता। इसके अलावा परख, पीएम पोषण, डेस्टिनेशन और 'फ्रॉम एजुकेशन टू प्रोस्पेरिटी' जैसी गतिविधियां भी शामिल हैं।
बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्कूल होंगे सम्मानित
इस योजना के तहत जिला स्तर पर एक कार्यदल का गठन किया गया है जो नियमित रूप से विद्यालयों का मूल्यांकन करेगा। प्रत्येक प्रभाग (Primary to Higher Secondary) में टॉप करने वाले विद्यालयों को जिला स्तर पर सम्मानित कर प्रोत्साहित किया जाएगा।
महत्वपूर्ण उपस्थितियाँ
कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, जिला परिषद उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव, जिला शिक्षा अधीक्षक अनुराग मिंज, डालसा सचिव एनआर लकड़ा सहित सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रधानाचार्य और बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे। अधिकारियों ने सीआरपी, बीआरपी और बीपीएम को उनके नए दायित्वों से अवगत कराते हुए इस मिशन को सफल बनाने की अपील की।
'मैं पार्टी लाइन से कभी अलग नहीं हुआ', ऑपरेशन सिंदूर पर थरूर का बड़ा बयान
#neverviolatedpartylineunapologeticoveroperation_sindhoor
![]()
तिरुवनंतपुरम के सांसद और कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर ने पार्टी के साथ चल रही तनातनी के बीच बड़ा बयान दिया है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने शनिवार को कहा कि उन्होंने संसद में कभी भी पार्टी के रुख का उल्लंघन नहीं किया है। कांग्रेस सांसद ने यह भी कहा कि सिद्धांतों के मामले में उनका एकमात्र मतभेद ऑपरेशन सिंदूर को लेकर था।
थरूर केरल लिटरेचर फेस्टिवल में आयोजित एक सत्र के दौरान सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर उन्होंने सख्त रुख अपनाया था और वह इस अब भी बिना किसी पछतावे के इस रुख पर कायम हैं।
थरूर बोले- अपने रुख पर कोई पछतावा नहीं
शशि थरूर ने कहा कि उन्होंने संसद में कभी भी पार्टी लाइन का उल्लंघन नहीं किया है और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर उनका रुख हमेशा देशहित को प्राथमिकता देने वाला रहा है। थरूर ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक रूप से उन्होंने केवल ‘ऑपरेशन सिंधूर’ के मुद्दे पर सैद्धांतिक असहमति जताई थी और उस रुख को लेकर उन्हें कोई पछतावा नहीं है।
ऑब्जर्वर और राइटर के तौर पर घटना का जिक्र
अपनी बात समझाते हुए थरूर ने कहा कि एक ऑब्जर्वर और राइटर के तौर पर उन्होंने पहलगाम घटना के बाद एक अखबार में कॉलम लिखा था, जिसमें कहा था कि इसे बिना सजा दिए नहीं छोड़ा जाना चाहिए और इसका करारा जवाब दिया जाना चाहिए।
भारत सरकार ने वही किया जो उन्होंने सुझाव दिया-थरूर
कांग्रेस सांसद ने कहा कि जब भारत विकास करने पर फोकस कर रहा है तो उसे पाकिस्तान के साथ लंबे समय तक चलने वाले झगड़े में नहीं घसीटा जाना चाहिए और कोई भी कार्रवाई सिर्फ आतंकवादी कैंपों को टारगेट करने तक ही सीमित होनी चाहिए। थरूर ने कहा कि उन्हें यह देखकर हैरानी हुई कि भारत सरकार ने ठीक वही किया जो उन्होंने सुझाव दिया था।
पार्टी नेतृत्व के साथ मतभेद की अटकलें
थरूर का ये बयान ऐसे समय आया है जब हाल के दिनों में पार्टी नेतृत्व के साथ उनके कथित मतभेदों को लेकर अटकलें तेज हुई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि कोच्चि में हाल ही में हुए एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा मंच पर मौजूद नेताओं के नाम लेने के क्रम में थरूर का नाम न लिए जाने से वे आहत हुए थे। इसके अलावा राज्य स्तर पर कुछ नेताओं द्वारा उन्हें लगातार हाशिए पर रखने की कोशिशों की बातें भी सामने आई हैं।
कलह और तेज हो सकती है
कांग्रेस सांसद ने ऑपरेशन सिंदूर पर ऐसी बात कही है, जिससे पार्टी लीडरशिप खासकर राहुल गांधी के लिए इसे पचा पाना मुश्किल होगा। ऑपरेशन सिंदूर पर शशि थरूर के रुख से पार्टी में कलह की धार और तेज हो सकती है। बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर राहुल गांधी काफी क्रिटिकल रहे हैं।
Homeo Doctor in Hyderabad for Gut Health – Holistic Digestive Solutions
Consult a homeo doctor in Hyderabad for gut health. Discover causes, symptoms, and holistic homeopathy care for better digestion and overall wellness.
Gut health is a vital part of overall well-being, yet many people neglect digestive issues until they become severe. Poor gut health can cause bloating, constipation, acidity, abdominal discomfort, fatigue, low immunity, and even affect mental health. Consulting a skilled homeo doctor in Hyderabad is the most effective way to restore digestive balance naturally and safely.
Gut health problems arise due to multiple factors. An unhealthy diet, processed foods, irregular meal timings, stress, sedentary lifestyle, and lack of proper sleep can disrupt digestion and affect gut flora. These imbalances often lead to symptoms such as bloating, gas, abdominal pain, irregular bowel movements, food intolerance, low energy, and skin problems. Visiting a qualified homeo doctor in Hyderabad ensures that these issues are treated at the root, promoting long-term digestive wellness.
Homeopathy treats the person as a whole rather than focusing only on symptoms. A professional homeo doctor in Hyderabad evaluates physical health, lifestyle, and emotional well-being to design a personalized treatment plan. Homeopathic care helps improve digestion, strengthens immunity, balances gut function, and enhances overall vitality. This gentle and natural approach offers lasting relief, making homeopathy an ideal choice for gut health management.
Spiritual Homeopathy provides expert care for individuals seeking holistic solutions for digestive disorders. The homeo doctor in Hyderabad at Spiritual Homeopathy combines homeopathic treatment with lifestyle guidance and dietary recommendations to restore gut balance and overall wellness. Patients benefit from natural, safe, and effective care tailored to their specific needs.
Early attention to gut health is essential for long-term well-being. Consulting an experienced homeo doctor in Hyderabad can prevent minor digestive problems from becoming chronic. Homeopathy provides a natural and holistic path to maintaining good gut health, boosting immunity, and improving quality of life.
Call to Action:
Take the first step toward healthier digestion today. Contact Spiritual Homeopathy at 9069176176 and consult a trusted homeo doctor in Hyderabad for personalized gut health care.
छत्तीसगढ़: शिक्षा के मंदिर में टीचर की शर्मनाक हरकत
सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से सरकारी स्कूल में लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है। बसंत पंचमी के दिन सरस्वती पूजा के दौरान एक सरकारी शिक्षक शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंच गया। नशे में बहकी-बहकी बातें करते शिक्षक का वीडियो ग्रामीणों ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना लखनपुर विकासखंड के गुमगरा स्थित जूनापारा प्राइमरी स्कूल की बताई जा रही है।
पूरी खबर यहां पढ़ें - https://news4u36.in/surguja-drunk-teacher-reached-school-on-basant-panchami-video-viral/
*रायपुर नगर निगम का आदेश: 26 व 30 जनवरी को नहीं बिकेगा मांस-मटन*
![]()
परमात्मा के मिलन का सरल मार्ग है भक्ति : नीरज शास्त्री
![]()
- बेलसर नगर पंचायत में श्रीमद्भागवत कथा का द्वितीय दिवस
-बेलसर। नगर पंचायत बेलसर में चेयरमैन प्रतिनिधि अमित कुमार सिंह उर्फ गोलू सिंह के श्यामू सिंह हाता स्थित आवास पर चल रही सायं श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के द्वितीय दिवस भागवत कथा में भक्ति के महात्मय का वर्णन किया गया।
अयोध्या के युवा कथा मनीषी नीरज दास शास्त्री ने कहा कि परमात्मा के मिलन का सबसे सरल मार्ग भक्ति है। मानव का शरीर परमात्मा की असीम अनुकम्पा से मिलता है। हमें जीवन के एक एक पल का सद्पयोग करते हुए प्रभु का भजन करना चाहिए। जीवन का बहुमूल्य समय विषय भोग में व्यर्थ गंवाने से अंत में केवल पछतावा ही हाथ आता है।श्रद्धालुओं को भक्ति की ज्ञान गंगा में अभिसिंचित करते हुए कथा व्यास ने कहा कि भक्त प्रह्लाद व ध्रुव जैसे भक्तों ने वाल्यावस्था में ही प्रभु का शरण ग्रहण किया तो प्रभु श्री राम से मिलन के लिए शबरी ने अपना पूरा जीवन लगा दिया।कथा में शिक्षक नेता अजीत सिंह, मोनू सिंह, सूरज सिंह संतोष कुमार सिंह, कृष्णपाल सिंह, पंकज सिंह व नगरवासी व्यापारीगण मौजूद रहे।
Homeopathy in Hyderabad for Fatigue: Restore Your Energy Naturally
Homeopathy in Hyderabad provides safe and holistic care for fatigue, helping restore energy, improve immunity, and reduce stress naturally.
Introduction: Understanding Fatigue
Fatigue is a persistent feeling of tiredness, weakness, and lack of energy that affects both physical and mental health. In today’s fast-paced lifestyle, people in Hyderabad frequently experience fatigue due to stress, irregular sleep, unhealthy diet, and overwork. Many individuals are now seeking homeopathy in Hyderabad as a natural and effective solution to overcome fatigue and improve overall vitality.
Persistent fatigue can impact work performance, emotional well-being, and quality of life. Left untreated, it may lead to reduced immunity, irritability, and chronic exhaustion. Homeopathy in Hyderabad focuses on treating the underlying causes of fatigue to provide lasting relief and restore balance.
![]()
Symptoms and Causes of Fatigue
Fatigue often presents as constant tiredness, low stamina, lack of focus, irritability, poor concentration, disturbed sleep, and reduced motivation. Other signs include headaches, body aches, and frequent infections.
The causes of fatigue vary but commonly include stress, anxiety, poor sleep, nutritional deficiencies, sedentary lifestyle, hormonal imbalances, and post-illness weakness. Emotional and mental strain also play a significant role. Homeopathy in Hyderabad takes a holistic approach to identify these root causes rather than merely addressing symptoms.
Homeopathy Treatment for Fatigue
Homeopathy treats fatigue by stimulating the body’s natural healing ability. Treatment is personalized based on physical symptoms, emotional state, stress levels, and lifestyle habits. Rather than providing temporary relief, homeopathy works to restore internal balance, improve energy, and strengthen immunity gradually.
This approach supports better sleep, improved digestion, reduced stress, and enhanced mental clarity. Choosing homeopathy in Hyderabad ensures gentle, safe, and long-term care suitable for individuals of all ages.
Spiritual Homeopathy Approach
Spiritual Homeopathy is dedicated to holistic, patient-centered care. The clinic emphasizes understanding each patient’s complete health profile to address fatigue at its root. With a focus on natural healing and individualized treatment, Spiritual Homeopathy is a trusted choice for people seeking reliable homeopathy in Hyderabad to regain energy and overall wellness.
Call to Action
Don’t let fatigue control your life. Choose natural and effective homeopathy in Hyderabad to restore your energy, vitality, and balance.
Advertising Agency
We’re an advertising agency that helps brands get seen, heard, and remembered. With smart strategy and creative thinking, we partner with businesses to create advertising that actually works.
https://itsaugust.com/
लखनऊ मेट्रो में सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ राष्ट्रीय बालिका दिवस का उत्सव
वंचित वर्ग की बालिकाओं के साथ मनाया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस
मेट्रो की विशेष यात्रा के दौरान बालिकाओं ने दिया शिक्षा और सशक्तिकरण का संदेश
लखनऊ। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (UPMRC) द्वारा हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर वंचित वर्ग की बालिकाओं के लिए एक विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बालिका शिक्षा, अधिकारों और सशक्तिकरण के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाना रहा।
इस अवसर पर लखनऊ मेट्रो के सहयोग से नवचेतना एकेडमी से जुड़ी वंचित वर्ग की बालिकाओं ने स्टेशन परिसर में बालिका शिक्षा विषय पर एक प्रभावशाली नाटक प्रस्तुत किया। इसके साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा, आत्मविश्वास और सृजनात्मकता का सराहनीय प्रदर्शन किया, जिसे उपस्थित यात्रियों और अधिकारियों ने सराहा।
कार्यक्रम के उपरांत बालिकाओं को विशेष मेट्रो यात्रा कराई गई। पहली बार मेट्रो की भव्यता को नजदीक से देखकर और उसमें सफर कर ये बालिकाएं अत्यंत उत्साहित और रोमांचित नजर आईं। इस पहल से बालिकाओं में सार्वजनिक परिवहन के प्रति जागरूकता और आत्मविश्वास भी देखने को मिला।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय बालिका दिवस प्रतिवर्ष 24 जनवरी को मनाया जाता है। इसकी शुरुआत वर्ष 2008 में भारत सरकार द्वारा की गई थी, जिसका उद्देश्य समाज में बालिकाओं के अधिकारों, शिक्षा, स्वास्थ्य और सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
राँची में जरूरतमंद बच्चों को मिलेगा सरकारी सहारा: उप विकास आयुक्त ने दिए हर ब्लॉक से कम से कम 10 बच्चों को चिन्हित करने के निर्देश
![]()
राँची, 24 जनवरी 2026: उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री के दिशा-निर्देशानुसार आज राँची जिले के उन बच्चों के उत्थान के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की गई है, जिन्हें विशेष देखभाल और आर्थिक सहायता की आवश्यकता है। उप विकास आयुक्त (DDC) श्री सौरभ कुमार भुवनिया की अध्यक्षता में आयोजित एक ऑनलाइन बैठक में 'प्रायोजन (Sponsorship) योजना' की समीक्षा की गई।
किन बच्चों को मिलेगा योजना का लाभ?
इस योजना का लक्ष्य 18 वर्ष से कम आयु के उन बालक-बालिकाओं के जीवन स्तर को सुधारना है, जिनके परिवार की वार्षिक आय 75,000 रुपये से कम है। इसके दायरे में विशेष रूप से निम्नलिखित श्रेणियों के बच्चे आएंगे:
जिनके माता-पिता की मृत्यु हो चुकी हो या जिन्होंने बच्चों का परित्याग कर दिया हो।
जो बच्चे रिश्तेदारों की देख-रेख में रह रहे हों।
जिनके माता-पिता गंभीर बीमारी (HIV, कुष्ठ रोग) या 100% दिव्यांगता से जूझ रहे हों।
जिनके माता-पिता जेल में हों।
जो बाल विवाह, बाल श्रम या तस्करी जैसे दुर्व्यवहार से प्रभावित हुए हों।
31 जनवरी तक मांगी गई सूची
डीडीसी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों (BDO) और अंचल अधिकारियों (CO) को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों से कम से कम 10 योग्य बच्चों की पहचान करें। चिन्हित बच्चों की विस्तृत सूची 31 जनवरी 2026 तक अनिवार्य रूप से जिला प्रशासन को उपलब्ध करानी होगी।
आर्थिक सहायता से संवरेगा भविष्य
बैठक में बताया गया कि इस योजना के तहत चयनित बच्चों के परिवार को पोषण, शिक्षा, चिकित्सा और उनके सर्वांगीण विकास के लिए अनुपूरक आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। यह कदम बाल संरक्षण की दिशा में झारखंड सरकार की एक संवेदनशील और महत्वपूर्ण पहल है।
बैठक में सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा) और जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
प्रमुख जानकारी एक नज़र में (Table)
विवरण जानकारी
योजना का नाम प्रायोजन (Sponsorship) योजना
पात्रता आयु 18 वर्ष से कम
आय सीमा वार्षिक आय ₹75,000 से कम
लक्ष्य प्रति प्रखंड न्यूनतम 10 बच्चे
डेडलाइन 31 जनवरी 2026
शिक्षा से समृद्धि की ओर: गढ़वा में "Garhwa Learns, Garhwa Leads" का शंखनाद, उपायुक्त ने दिया सकारात्मकता का मंत्र
गढ़वा: जिले की शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक सुधार और छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए आज टाउन हॉल में आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान "Garhwa Learns, Garhwa Leads" कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त श्री दिनेश यादव ने की, जिसमें जिले भर के शिक्षा पदाधिकारी, शिक्षक और कर्मचारी शामिल हुए।
![]()
शिक्षक ही हैं बच्चों के भविष्य के शिल्पकार: उपायुक्त
समारोह को संबोधित करते हुए उपायुक्त दिनेश यादव ने कहा कि शिक्षा मानव मूल्यों के विकास का सर्वोत्तम साधन है। उन्होंने शिक्षकों से नकारात्मकता को त्यागने और नई सकारात्मक ऊर्जा के साथ कार्य करने की अपील की।
"यह कार्यक्रम 'District Education Innovation Challenge' के मानकों पर जिले के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए तैयार किया गया है। जब शिक्षक सकारात्मक सोच के साथ बच्चों के भविष्य निर्माण में जुटेंगे, तभी जिले का वास्तविक विकास होगा।"
क्या है इस कार्ययोजना के मुख्य स्तंभ?
जिला शिक्षा पदाधिकारी कैसर रजा ने कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि इस मिशन के तहत 'मानक संचालन प्रक्रिया' (SOP) तैयार की गई है, जिसमें 9 मुख्य गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित किया गया है:
मिशन रेड अलर्ट: बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन और छीजन (Dropout) रोकना।
गढ़वा स्पीक्स: छात्रों में मंच पर बोलने का आत्मविश्वास और अभिव्यक्ति की क्षमता विकसित करना।
स्मार्ट क्लास फॉर ए स्मार्टर माइंड: तकनीक आधारित आधुनिक शिक्षा।
इग्नाइट इनोवेशन: विज्ञान और नवाचार के प्रति रुचि जगाना।
ग्रीन स्कूल क्लीन स्कूल: पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के प्रति जागरूकता। इसके अलावा परख, पीएम पोषण, डेस्टिनेशन और 'फ्रॉम एजुकेशन टू प्रोस्पेरिटी' जैसी गतिविधियां भी शामिल हैं।
बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्कूल होंगे सम्मानित
इस योजना के तहत जिला स्तर पर एक कार्यदल का गठन किया गया है जो नियमित रूप से विद्यालयों का मूल्यांकन करेगा। प्रत्येक प्रभाग (Primary to Higher Secondary) में टॉप करने वाले विद्यालयों को जिला स्तर पर सम्मानित कर प्रोत्साहित किया जाएगा।
महत्वपूर्ण उपस्थितियाँ
कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, जिला परिषद उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव, जिला शिक्षा अधीक्षक अनुराग मिंज, डालसा सचिव एनआर लकड़ा सहित सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रधानाचार्य और बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे। अधिकारियों ने सीआरपी, बीआरपी और बीपीएम को उनके नए दायित्वों से अवगत कराते हुए इस मिशन को सफल बनाने की अपील की।
'मैं पार्टी लाइन से कभी अलग नहीं हुआ', ऑपरेशन सिंदूर पर थरूर का बड़ा बयान
#neverviolatedpartylineunapologeticoveroperation_sindhoor
![]()
तिरुवनंतपुरम के सांसद और कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर ने पार्टी के साथ चल रही तनातनी के बीच बड़ा बयान दिया है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने शनिवार को कहा कि उन्होंने संसद में कभी भी पार्टी के रुख का उल्लंघन नहीं किया है। कांग्रेस सांसद ने यह भी कहा कि सिद्धांतों के मामले में उनका एकमात्र मतभेद ऑपरेशन सिंदूर को लेकर था।
थरूर केरल लिटरेचर फेस्टिवल में आयोजित एक सत्र के दौरान सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर उन्होंने सख्त रुख अपनाया था और वह इस अब भी बिना किसी पछतावे के इस रुख पर कायम हैं।
थरूर बोले- अपने रुख पर कोई पछतावा नहीं
शशि थरूर ने कहा कि उन्होंने संसद में कभी भी पार्टी लाइन का उल्लंघन नहीं किया है और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर उनका रुख हमेशा देशहित को प्राथमिकता देने वाला रहा है। थरूर ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक रूप से उन्होंने केवल ‘ऑपरेशन सिंधूर’ के मुद्दे पर सैद्धांतिक असहमति जताई थी और उस रुख को लेकर उन्हें कोई पछतावा नहीं है।
ऑब्जर्वर और राइटर के तौर पर घटना का जिक्र
अपनी बात समझाते हुए थरूर ने कहा कि एक ऑब्जर्वर और राइटर के तौर पर उन्होंने पहलगाम घटना के बाद एक अखबार में कॉलम लिखा था, जिसमें कहा था कि इसे बिना सजा दिए नहीं छोड़ा जाना चाहिए और इसका करारा जवाब दिया जाना चाहिए।
भारत सरकार ने वही किया जो उन्होंने सुझाव दिया-थरूर
कांग्रेस सांसद ने कहा कि जब भारत विकास करने पर फोकस कर रहा है तो उसे पाकिस्तान के साथ लंबे समय तक चलने वाले झगड़े में नहीं घसीटा जाना चाहिए और कोई भी कार्रवाई सिर्फ आतंकवादी कैंपों को टारगेट करने तक ही सीमित होनी चाहिए। थरूर ने कहा कि उन्हें यह देखकर हैरानी हुई कि भारत सरकार ने ठीक वही किया जो उन्होंने सुझाव दिया था।
पार्टी नेतृत्व के साथ मतभेद की अटकलें
थरूर का ये बयान ऐसे समय आया है जब हाल के दिनों में पार्टी नेतृत्व के साथ उनके कथित मतभेदों को लेकर अटकलें तेज हुई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि कोच्चि में हाल ही में हुए एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा मंच पर मौजूद नेताओं के नाम लेने के क्रम में थरूर का नाम न लिए जाने से वे आहत हुए थे। इसके अलावा राज्य स्तर पर कुछ नेताओं द्वारा उन्हें लगातार हाशिए पर रखने की कोशिशों की बातें भी सामने आई हैं।
कलह और तेज हो सकती है
कांग्रेस सांसद ने ऑपरेशन सिंदूर पर ऐसी बात कही है, जिससे पार्टी लीडरशिप खासकर राहुल गांधी के लिए इसे पचा पाना मुश्किल होगा। ऑपरेशन सिंदूर पर शशि थरूर के रुख से पार्टी में कलह की धार और तेज हो सकती है। बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर राहुल गांधी काफी क्रिटिकल रहे हैं।
Homeo Doctor in Hyderabad for Gut Health – Holistic Digestive Solutions
Consult a homeo doctor in Hyderabad for gut health. Discover causes, symptoms, and holistic homeopathy care for better digestion and overall wellness.
Gut health is a vital part of overall well-being, yet many people neglect digestive issues until they become severe. Poor gut health can cause bloating, constipation, acidity, abdominal discomfort, fatigue, low immunity, and even affect mental health. Consulting a skilled homeo doctor in Hyderabad is the most effective way to restore digestive balance naturally and safely.
Gut health problems arise due to multiple factors. An unhealthy diet, processed foods, irregular meal timings, stress, sedentary lifestyle, and lack of proper sleep can disrupt digestion and affect gut flora. These imbalances often lead to symptoms such as bloating, gas, abdominal pain, irregular bowel movements, food intolerance, low energy, and skin problems. Visiting a qualified homeo doctor in Hyderabad ensures that these issues are treated at the root, promoting long-term digestive wellness.
Homeopathy treats the person as a whole rather than focusing only on symptoms. A professional homeo doctor in Hyderabad evaluates physical health, lifestyle, and emotional well-being to design a personalized treatment plan. Homeopathic care helps improve digestion, strengthens immunity, balances gut function, and enhances overall vitality. This gentle and natural approach offers lasting relief, making homeopathy an ideal choice for gut health management.
Spiritual Homeopathy provides expert care for individuals seeking holistic solutions for digestive disorders. The homeo doctor in Hyderabad at Spiritual Homeopathy combines homeopathic treatment with lifestyle guidance and dietary recommendations to restore gut balance and overall wellness. Patients benefit from natural, safe, and effective care tailored to their specific needs.
Early attention to gut health is essential for long-term well-being. Consulting an experienced homeo doctor in Hyderabad can prevent minor digestive problems from becoming chronic. Homeopathy provides a natural and holistic path to maintaining good gut health, boosting immunity, and improving quality of life.
Call to Action:
Take the first step toward healthier digestion today. Contact Spiritual Homeopathy at 9069176176 and consult a trusted homeo doctor in Hyderabad for personalized gut health care.
छत्तीसगढ़: शिक्षा के मंदिर में टीचर की शर्मनाक हरकत
सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से सरकारी स्कूल में लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है। बसंत पंचमी के दिन सरस्वती पूजा के दौरान एक सरकारी शिक्षक शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंच गया। नशे में बहकी-बहकी बातें करते शिक्षक का वीडियो ग्रामीणों ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना लखनपुर विकासखंड के गुमगरा स्थित जूनापारा प्राइमरी स्कूल की बताई जा रही है।
पूरी खबर यहां पढ़ें - https://news4u36.in/surguja-drunk-teacher-reached-school-on-basant-panchami-video-viral/
*रायपुर नगर निगम का आदेश: 26 व 30 जनवरी को नहीं बिकेगा मांस-मटन*
![]()
परमात्मा के मिलन का सरल मार्ग है भक्ति : नीरज शास्त्री
![]()
- बेलसर नगर पंचायत में श्रीमद्भागवत कथा का द्वितीय दिवस
-बेलसर। नगर पंचायत बेलसर में चेयरमैन प्रतिनिधि अमित कुमार सिंह उर्फ गोलू सिंह के श्यामू सिंह हाता स्थित आवास पर चल रही सायं श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के द्वितीय दिवस भागवत कथा में भक्ति के महात्मय का वर्णन किया गया।
अयोध्या के युवा कथा मनीषी नीरज दास शास्त्री ने कहा कि परमात्मा के मिलन का सबसे सरल मार्ग भक्ति है। मानव का शरीर परमात्मा की असीम अनुकम्पा से मिलता है। हमें जीवन के एक एक पल का सद्पयोग करते हुए प्रभु का भजन करना चाहिए। जीवन का बहुमूल्य समय विषय भोग में व्यर्थ गंवाने से अंत में केवल पछतावा ही हाथ आता है।श्रद्धालुओं को भक्ति की ज्ञान गंगा में अभिसिंचित करते हुए कथा व्यास ने कहा कि भक्त प्रह्लाद व ध्रुव जैसे भक्तों ने वाल्यावस्था में ही प्रभु का शरण ग्रहण किया तो प्रभु श्री राम से मिलन के लिए शबरी ने अपना पूरा जीवन लगा दिया।कथा में शिक्षक नेता अजीत सिंह, मोनू सिंह, सूरज सिंह संतोष कुमार सिंह, कृष्णपाल सिंह, पंकज सिंह व नगरवासी व्यापारीगण मौजूद रहे।
Jan 25 2026, 11:15
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0