माउंट आबू राजस्थान से ब्रह्माकुमार भगवान भाई जी का केरेडारी आगमन

केरेडारी: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के मुख्यालय माउंट आबू राजस्थान से सीनियर राजयोगी ब्रह्माकुमार भगवान भाई का आगमन केरेडारी के स्थानीय ब्रह्माकुमारीज राजयोग सेवाकेंद्र में हुआ ! इस अवसर पर उन्होंने शहर के विभिन्न स्कुल में नैतिक शिक्षा का कार्यक्रम आयोजित किया! वहीं स्थनीय ब्रह्म कुमारीज राजयोग सेवाकेंद्र पर भी खुशहाल जीवन हेतु सकारात्मक चिंतन विषय पर अपना संबोधन दिया ! हजारीबाग के केंद्रीय कारागार में अपराध मुक्त जीवन हेतु राजयोग और तनाव मुक्त, नशा मुक्त पर कार्यक्रम किया ! मंगलवार को उन्होंने स्नेह मिलन कार्यक्रम के तहत पत्रकार वार्ता में पत्रकारों समेत अन्य लोगों को संबोधित किया! इस मुहिम में 

बी के भगवान भाई ने 2010 तक 5000 से अधिक स्कुलो कालेजो में और 800 कारागृह में नैतिक शिक्षा के तहत अपराध मुक्त होने का पाठ पढ़ाया है! जिस कारण उनका नाम इण्डिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज हुआ है! वर्तमान में 12000 से स्कूलों में 1100 कारागार में सफल कार्यक्रम आयोजित किए है! भगवान भाई जी का कहना है कि आज के युवा कल का भावी समाज है भावी समाज को अच्छा चरित्रवान गुणवान बनाना चाहते हो तो वर्तमान के बच्चो को नैतिक शिक्षा देने की आवश्यकता है! नैतिक मूल्यों से व्यक्तित्व में निखार व्यवहार में सुधार आता है! नैतिक मूल्यों का ह्रास व्यक्तिगत सामाजिक राष्ट्रीय समस्या का मूल कारण है! समाज सुधार के लिए नैतिक मूल्य जरूरी है ! चरित्रवान , गुणवान युवा समाज और देश की नीव है सच्ची सम्पति है !

भगवान भाई का कहना है कि मन में चलने वाले नकारात्मक विचार, शंका, कुशंका, ईर्ष्या, घृणा, नफरत अभिमान के कारण ही की उत्पति होती है ! क्रोध से दिमाग गरम हो जाता है जिससे दिमाग में विभिन्न प्रकार के रासायनिक पदार्थ उतरते है और इससे ही मानसिक बीमारियां , शरीर की अनेक बिमारिया हो जाती है जीवन में रूखापन आता है ! क्रोध से ही आपस में सम्बधो में कड़वाहट आती है , मन मुटाव बढ़ जाता है !

भगवान भाई का महाराष्ट्र के सांगली जिले के एक गांव में साधारण परिवार में जन्म हुआ! कुछ घर की परिस्थिति गरीब होने के कारण पुरानी रद्दी के डायरी लाकर उसे धुलाई कर फ़िर से उपयोग में लाते थे! उसी रद्दी के डायरी में 40 वर्ष पहले ब्रह्माकुमारीज आश्रम का एक किताब मिला उन्होंने और किताबें मंगवाई मेडिटेशन सिखा उनका जीवन बदल गया ! अपने जीवन की धारणाओं के आधार से आज वो समाज की सेवा कर रहे हैं! उनका कहना है कि वर्तमान समय अगर हमें स्वस्थ सुखी बनना है तो जीवन में आध्यात्मिकता की आवश्यकता है ! वर्तमान युग बदल रहा है समाज बदल रहा है हमें भी बदलने की आवश्यकता है!

कार्यक्रम में केरेडारी प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी ने अपना संबोधन देते हुए कहा कि यहां सेवाकेंद्र पर आने से हमे शांति का अनुभव होता है! सुकून भी मिलता है! वर्तमान में हर व्यक्ति के जीवन में आध्यात्मिकता जरूरी है! 

सीओ रामरतन कुमार ने कहा कि अगर वर्तमान के बच्चों नैतिक शिक्षा दी जाए तो भावी समाज बदल जायेगा अन्यथा नैतिकता बिना समाज में चलना मुश्किल हो जाएगा!

उपप्रमुख अमेरिका महतो ने भी अपना संबोधन दिया !

स्थानीय ब्रह्माकुमारीज की संचालिका बीके सरिता बहन ने कहा यहां सेवाकेंद्र में रोज मेडिटेशन भी सिखाया जाता है!

कार्यक्रम में सीओ रामरतन कुमार वर्णवाल पत्रकार सुमंत कुमार साहा रविन्द्र बक्शी अवधेश कुमार ने भी अपना संबोधन दिया!

अंत में भगवान भाई जी का सम्मान शाल ओढ़कर सीओ रामरतन वर्णवाल ने और प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी तथा उपप्रमुख अमेरिका महतो ने संयुक्त रूप से किया ।

बीके योगेंद्र भाई ने आए हुए मेहमानों का धन्यवाद ज्ञापित किया! इस मौके पर बीके भीम भाई ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए विस्तृत सेवा रूपरेखा बताया तथा मेडिटेशन को जीवन का अहम हिस्सा बनाने पर जोर दिया!इस पावन मौके पर सभी मेहमान सहित बीके राजेंद्र भाई , बीके जागेश्वर भाई, बीके पारस भाई , बीके पूनम बहन , बीके अंजलि बहन , बीके यशोदा , बीके खुशबू , बीके संगीता, बीके कुंती , बीके दीपशिखा , बीके पूजा , बीके रेखा , सहित कई बीके सदस्य उपस्थित थे!

तहसील के निरीक्षण में डीएम ने लम्बित वादों का जल्द निस्तारण करने के दिये निर्देश

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने तहसील सिधौली के फौजदारी कक्ष, अभिलेखागार, संग्रह अनुभाग आदि पटलों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं एवं आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को प्रदान किये। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी न्यायालय, तहसीलदार न्यायालय, नायब तहसीलदार न्यायालय का निरीक्षण करते हुये सभी पुराने आवश्यक दस्तावेजों को गहनतापूर्वक अवलोकन किया। उन्होंने निर्देशित किया कि तहसीलदार के न्यायालय में जो भी कब्जा संबंधी लम्बित वाद चल रहे हैं, उनका निस्तारण जल्द से जल्द किया जाये, कोई भी कब्जा संबंधी वाद अधिक समय लम्बित न रखा जाये, इसका मौके पर जाकर निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिये कि निरन्तर न्यायालय में बैठें, जिससे कोई भी वाद लम्बित न रहे। जिलाधिकारी ने जनसुनवाई रजिस्टर का अवलोकन करते हुये संबंधित को निर्देशित किया कि निरन्तर जनसुनवाई करते रहें। साथ ही जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को कड़े निर्देश दिये कि साफ-सफाई निरन्तर कराते रहें। आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की स्थिति की समीक्षा की एवं शिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।

निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सिधौली राखी वर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

विधानसभा 298 करनैलगंज में BLO, सुपरवाइजर एवं अधिकारियों की उपस्थिति में 120 से अधिक मतदाताओं को मिला SIR गणना प्रपत्र

गोण्‍डा।11 नवंबर,2025 उपजिलाधिकारी करनैलगंज द्वारा एक महत्वपूर्ण मतदाता जागरूकता और दस्तावेज़ वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम के दौरान स्थानीय बूथ संख्या- 12, 15, 23, 26 और 41 के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए SIR (Systematic Identification of Registered) गणना प्रपत्र का वितरण किया गया।

उन्होंने बताया है कि अधिकारियों की मौजूदगी में पारदर्शिता और सटीकता सुनिश्चित करते हुए लगभग 120 से अधिक मतदाताओं को ये महत्वपूर्ण प्रपत्र वितरित किए गए। उन्होंने बताया है कि SIR गणना प्रपत्र मतदाता सूची के सटीक और व्यवस्थित पहचान के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जो चुनावी प्रक्रिया की विश्वसनीयता को मजबूत करता है।

इस पहल का उद्देश्य मतदाताओं को उनके अधिकारों और पहचान दस्तावेजों के महत्व के बारे में जागरूक करना और आगामी चुनावों के लिए व्यवस्थित तैयारी सुनिश्चित करना।

डीएम ने किया औद्योगिक आस्थान का निरीक्षण, उद्यमियों ने समस्याओं से कराया अवगत

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने जिला उद्योग केन्द्र सीतापुर एवं औद्योगिक आस्थान सीतापुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उद्यमियों द्वारा औद्योगिक आस्थान की जल निकासी की समस्या का निस्तारण कराये जाने का अनुरोध किया गया। सेठिया मिल के प्रबंधक सुधीर मेहरोत्रा द्वारा बिजवार रेलवे क्रासिंग पर बने ओवरब्रिज के दोनों और सर्विस रोड को चौड़ा कराये जाने का अनुरोध किया गया। जिलाधिकारी ने ओवरब्रिज के पास बने सर्विस रोड एवं नाली को देखा तथा समस्या के निस्तारण हेतु उ0प्र0 सेतु निगत एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की।

निरीक्षण के समय उपायुक्त उद्योग संजय सिंह, औद्योगिक आस्थान सरायं मलुही में उच्चीकरण/सुदृढ़ीकरण का कार्य करा रही कार्यदायी संस्था यूपीएसआईसी कानपुर के अधिशासी अभियन्ता, पूर्वात्तर रेलवे के सहायक मण्डलीय अभियन्ता, विद्युत विभाग के अधिशासी अभियन्ता, सेतु निगम एवं पीडब्लूडी के अधिशासी अभियन्ता, आईआईए के चेयरमैन महेन्द्र अग्रवाल, उद्यमीगण सुधीर मेहरोत्रा, संजय बंसत सहित अन्य उद्यमीगण तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

उक्त के अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा बिसवां में एक जनपद एक उत्पाद योजनान्तर्गत स्थापित कॉमन फैसिलटी सेंटर (सीएफसी) का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा डिस्प्ले सेंटर, कॉमन प्रोसेसिंग सेंटर, रॉ मटेरियल बैंक, डिजाईन एवं सैम्पलिंग सेंटर का अवलोकन किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा सीएफसी के अध्यक्ष/सचिव एवं सदस्यों तथा निर्यातकों के साथ बैठक कर सामान्य जानकारी प्राप्त की गयी। जिलाधिकारी ने ओडीओपी कंसल्टेंट को सीएफसी के सफल संचालन हेतु कार्ययोजना प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया।

सीएफसी के निरीक्षण के समय उपायुक्त उद्योग संजय सिंह, विवेक गुप्ता, रफीक अहमद एवं शुभम जोनल कंसल्टेंट सहित सीएफसी के सदस्य उपस्थित रहे।

कोई बख्शा नहीं जाएगा...दिल्ली धमाके पर भूटान में बोले पीएम मोदी

#pmnarendramodistatementondelhiredfortblast

दिल्ली ब्लास्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। पीएम मोदी ने भूटान में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि साजिशकर्ताओं को बख्शा नहीं जाएगा। बता दे कि प्रधानमंत्री मोदी भूटान के दो दिवसीय दौरे पर हैं। सोमवार शाम दिल्ली में बम धमाका हुआ और पीएम मोदी तय कार्यक्रम के अनुसार, मंगलवार सुबह भूटान पहुंचे। यहीं उन्होंने दिल्ली विस्फोट की घटना पर बयान दिया।

पूरा देश पीड़ितों के साथ- पीएम मोदी

थिम्फू के एक कार्यक्रम में संबोधन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज मैं यहां बहुत भारी मन से आया हूं। कल शाम दिल्ली में हुई भयावह घटना ने सभी के मन को व्यथित कर दिया है। मैं पीड़ित परिवारों का दुख समझता हूं। आज पूरा देश उनके साथ खड़ा है। मैं कल रात भर इस घटना की जांच में जुटी सभी एजेंसियों के साथ संपर्क में था। सभी महत्वपूर्ण लोगों के साथ संपर्क में था। जानकारियों के तार जोड़े जा रहे थे।

आतंकियों को अल्टीमेटम

पीएम मोदी ने भूटान से आतंकियों को अल्टीमेटम देते हुए कहा, इसके पीछे के षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। सभी जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर मंगलवार को भूटान पहुंचे हैं, जहां वह हिमालयी देश के चतुर्थ नरेश जिग्मे सिंग्ये वांगचुक के 70वें जन्मदिन समारोह में शामिल हुए।

दिल्ली ब्लास्ट में मौत का आंकड़ा 12 तक पहुंचा

सोमवार की शाम दिल्ली में लाल किले के नजदीक एक कार में हुए विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हैं। जांच एजेंसियां विस्फोट की जांच में जुटी हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल कर धमाका गया। इससे पहले फरीदाबाद से जांच एजेंसियों ने एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और करीब तीन क्विंटल अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया था। जांच एजेंसियों को शक है कि दिल्ली विस्फोट के तार भी फरीदाबाद के आतंकी मॉड्यूल से जुड़े हैं।

श्री चित्रगुप्त समिति के सामुहिक भोज में शहर के सभी वर्ग के लोग हुए शामिल

सामाजिक सौहार्द और समरसता का अनोखा संगम!छपरा, श्री चित्रगुप्त समिति छपरा द्वारा श्री इन्द्र-चित्रगुप्त ट्रस्ट द्वारा संचालित दारोगा राय चौक स्थित श्री चित्रगुप्त मंदिर में सामुहिक प्रीतिभोज सह सामाजिक समरसता भोज का आयोजन किया गया। इस सामूहिक भोज में शहर के सैकड़ो चित्रांश बंधुओ सहित अन्य समूह वर्ग के लोग भी इस प्रतिभोज में शामिल हुए। यह कार्यक्रम सामाजिक समरसता, आपसी मिलन और सौहार्द का एक अनोखा संगम रहा। श्री चित्रगुप्त समिति के अध्यक्ष नागेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि दशकों पहले से यह परिपाटी रही है की पूजा के उपरांत कायस्थ लोग एक भोज का आयोजन करते हैं, जिसमें सभी वर्ग के लोग शामिल होते हैं और आपसी मिलन और सौहार्द के साथ एक साथ भोजन करते हैं। इस अवसर पर अध्यक्ष नागेंद्र कुमार वर्मा,संरक्षक अवकाश प्राप्त निदेशक प्रमोद रंजन सिन्हा, अवकाश प्राप्त अपर समाहर्ता गुंजेश्वर कुमार वर्मा, वरीय अधिवक्ता पुंडरीक बिहारी सहाय सुभाष चंद्र श्रीवास्तव प्रोफेसर डॉ सुधा बाला महासचिव विमल कुमार वर्मा, वरीय उपाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद श्रीवास्तव उपाध्यक्ष सुधांशु भूषण वर्मा, अजीत सिन्हा, मनोज कुमार, मनोज रंजन सिन्हा, पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर श्री मृदुल शरण, अधिवक्ता मुरारी शरण वर्मा, प्राचार्य प्रोफेसर केपी श्रीवास्तव चुनाव पदाधिकारी अमितेश्वर प्रसाद, महाप्रबंधक उद्योग रवि भूषण सहाय, ओम प्रकाश पुतुल, प्रोफेसर अजित कुमार सिन्हा, राघवेंद्र बहादुर चांद, अधिवक्ता नीरज कुमार वर्मा, रेलवे वाणिज्य अधिकारीबीबी सिन्हा प्यारेलाल, स्टेशन अधीक्षक विनय कुमार सिन्हा, संयुक्त महासचिव राकेश नारायण सिन्हा, सचिव प्रभाकर रंजन, अभिषेक रंजन , प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, सचिव मनीष रंजन, कोषाध्यक्ष हरीकिशोर प्रसाद, संगठन सचिव अरुण कुमार श्रीवास्तव, सुभाष चंद्र भास्कर शुभम वर्मा, उपकोषाध्यक्ष रवीश कुमार, सिविल अधिवक्ता कमलेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव, योगेंद्र प्रसाद वर्मा पेशकार बाबू, वरीय अधिवक्ता पारस नाथ श्रीवास्तव, शिक्षक मनीष कुमार सिन्हा मिंकू अमृतेश प्रियदर्शी, अंकुर श्रीवास्तव, विक्की श्रीवास्तव ताईद, सुब्रत जी, विकास कुमार श्रीवास्तव , सुयश श्रीवास्तव सहित सैकड़ों कायस्थ उपस्थित थे।

लाल किला ब्लास्ट: 4 कातिल डॉक्टर, 3 वक्त रहते धराए, चौथे ने जान देकर मचाया कत्लेआम

#delhicarblastlatestupdatesknowaboutumarmohammedincluding3othersdoctors

देश राजधानी दिल्ली सोमवार शाम को दहल उठी। लाल किले के पास जोरदार धमाका हुआ, जिसमें 9 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। में लाल किले के पास हुए धमाके की जांच में नया खुलासा हुआ है। दिल्ली पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह आईईडी बम धमाका था। पुलिस सूत्रों का कहना है कि दिल्ली कार ब्लास्ट एक फिदायीन हमला था। आरोपी डॉक्टर उमर मोहम्मद ने खुद को कार उड़ा लिया।

उमर मोहम्मद फरीदाबाद मॉड्यूल की एक कड़ी

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस की प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि लाल किले के पास हुए विस्फोट में अमोनियम नाइट्रेट, ईंधन तेल और डेटोनेटर का इस्तेमाल किया है। हालांकि इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि उमर मोहम्मद फरीदाबाद मॉड्यूल का एक और डॉक्टर था। पेशे से डॉक्टर उमर मोहम्मद कथित तौर पर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मॉड्यूल से जुड़ा था।

डॉ उमर ने दिया धमाके को अंजाम

इस धमाके के पीछे एक नहीं चार-चार डॉक्टरों की हैवानियत सामने आ रही है। इनमें से तीन डॉक्टर पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ चुके थे और जो चौथा डॉक्टर फरार बताया जा रहा था, आशंका है कि उसी ने गिरफ्तारी से पहले फिदायीन हमले को अंजाम दे दिया। सीसीटीवी फुटेज में धमाके में इस्तेमाल जिस i20 कार के ड्राइवर को फिदायीन हमले का संदिग्ध माना जा रहा है, वह कथित रूप से डॉक्टर मोहम्मद उमर है, जो गिरफ्तारी के डर से फरार बताया जा रहा था। डॉ उमर फरीदाबाद के अल फलह मेडिकल कॉलेज में तैनात था।

पार्किंग में 3 घंटे खड़ी रही कार

सूत्रों के अनुसार धमाके में इस्तेमाल i20 कार वही चला रहा था। दिल्ली पुलिस के अनुसार, कार ने 10 नवंबर की दोपहर 3:19 बजे पार्किंग में प्रवेश किया। शाम 6:48 बजे पार्किंग से निकली। इसके महज चार मिनट बाद ही 6:52 बजे सुभाष मार्ग लाल बत्ती पर कार में ब्लास्ट हुआ। सूत्रों के अनुसार, संदिग्ध गाड़ी के पार्क होने के बाद कार से बाहर नहीं निकला। अनुमान है कि संदिग्ध किसी का इंतजार कर रहा था, पार्किंग में किसी से निर्देश मिलने की प्रतिक्षा कर रहा था।

दिल्ली का फरीदाबाद कनेक्शन

सिर्फ एक शख्स यानी डॉक्टर उमर मोहम्मद पर लाल किले के पास तबाही मचाने का अंदेशा ही। हालांकि इससे कहीं ज्यादा बड़ी घटना हल गई। दरअसल, इसी हमले की तीन कड़ियां पहले ही दबोच ली गईं थीं। दिल्ली ब्लास्ट की कड़ी फरीदाबाद में पकड़े गए जैश-ए-मोहम्मद मॉड्यूल से जुड़ी है। 10 नवंबर की सुबह ही इस मॉड्यूल से 2,900 किलो विस्फोटक सामग्री बरामद हुई थी। इसमें में 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट, डिटोनेटर, टाइमर, और इलेक्ट्रॉनिक सर्किट्स शामिल थे। इस मॉड्यूल में ज्यादातर कश्मीर के डॉक्टर शामिल थे, जो फरीदाबाद और एनसीआर में किराए के मकानों में विस्फोटक जमा कर रहे थे।

इन तीन को पहले ही दबोचा गया

मुजम्मिल शकील: यह पुलवामा का रहने वाला है। वह अल-फलाह अस्पताल (फरीदाबाद) में काम करता था। उसने धौज और फतेहपुर टागा गांवों में दो मकान किराए पर लेकर वहां विस्फोटक रखे थे। पुलिस ने उसे 10 नवंबर की सुबह ही गिरफ्तार कर लिया था। सूत्रों के मुताबिक उसने उमर को विस्फोटक और उपकरण उपलब्ध कराए थे। इस एंगल पर जांच जारी है। माना जा रहा है कि यह मोड्यूल दिल्ली और दूसरे शहरों में कई धमाके करने की योजना बना रहा था।

डॉ. अदील अहमद राथर: आदिल अहमद अनंतनाग, जम्मू-कश्मीर का रहने वाला है। वह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, अनंतनाग में काम कर चुका है। उसे उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया था। इसने जैश-ए-मोहम्मद के प्रचार पोस्टर लगाए थे और सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को भड़काने में शामिल था। इसके पास से हथियार और सामग्री मिली जो अस्पताल के लॉकर में छिपाई गई थी।

डॉ. शाहीन शाहिद: फरीदाबाद में रहने वाली डॉक्टर है। इसने अपनी कार में हथियार छिपाने में मदद की थी। जांच में पता चला कि वह भी इसी आतंकी नेटवर्क का हिस्सा थी।

IAER – Institute of Advance Education and Research Launches BCA Program to Empower India’s Next Generation of IT Experts

The Institute of Advance Education and Research (IAER) has announced the launch of its new Bachelor of Computer Applications (BCA) program, aimed at preparing students for thriving careers in technology, software development, and digital innovation. With India’s IT industry evolving rapidly and global demand for digital skills at an all-time high, IAER’s program arrives at a crucial moment for aspiring technologists.The BCA program at IAER combines technical foundations with project-based learning, ensuring students not only understand programming languages but can also apply them to real-world challenges. The curriculum at the Institute of Advance Education and Research covers software development, data structures, networking, cybersecurity, database systems, cloud computing, and mobile app development—reflecting current and emerging industry trends.

IAER’s faculty consists of seasoned academicians and industry professionals who bridge theory with practical insight. The Institute of Advance Education and Research provides access to modern computer labs, high-speed infrastructure, and industry-grade software tools that simulate professional IT environments. Students at IAER work on live coding projects, hackathons, and internships that test their creativity, technical ability, and teamwork.

Recognizing that innovation lies at the heart of technology, IAER encourages BCA students to engage in research, start-up incubation, and community-based tech projects. The Institute of Advance Education and Research has also established collaborations with IT companies to ensure real-world exposure and networking opportunities. Guest lectures from technology leaders and alumni working in the IT field give students valuable perspectives on career growth and future trends.

One distinguishing feature of IAER’s BCA program is its focus on employability. The Institute of Advance Education and Research integrates placement training, aptitude workshops, and communication sessions into the curriculum. Students are guided in resume building, interview techniques, and professional presentation skills to ensure they are ready for the job market by graduation.

IAER’s commitment to student success extends beyond academics. The campus fosters an inclusive, innovation-driven environment where students learn to think critically, adapt to rapid change, and collaborate effectively. Clubs, coding competitions, and technical fests organized by IAER provide platforms for students to showcase their talents and build networks.

Career options for BCA graduates from IAER – Institute of Advance Education and Research are vast, ranging from software developer and system analyst to IT consultant, data analyst, or entrepreneur. With global demand for tech talent growing exponentially, IAER ensures its graduates are equipped for both domestic and international opportunities.

Admissions for the BCA program at IAER are open now. Interested candidates can visit www.iaer.ac.in for application details, scholarships, and campus tour information.

Through this forward-looking program, IAER – Institute of Advance Education and Research continues to uphold its goal of Achieving 100% Placement Success, empowering a new generation to lead in the digital era.

यातायात माह के अन्तर्गत घूरपुर में यातायात जागरूकता गोष्ठी एवं विशाल रैली का सफल आयोजन

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यातायात माह नवम्बर के अंतर्गत आज यातायात विभाग एवं थाना घूरपुर पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य यातायात जागरूकता गोष्ठी एवं विशाल रैली का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का संचालन उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के चेयर मैन कमलेश श्रीवास्तव व शाखा प्रयागराज के सचिव संतोष कुमार के नेतृत्व में किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जसरा घूरपुर तथा शंकर लाल पब्लिक स्कूल जसरा घूरपुर प्रयागराज में किया गया।इस अवसर पर यातायात निरीक्षक अमित कुमार द्वारा विद्यालय के शिक्षको छात्राओं एवं उपस्थित जनसमूह को यातायात नियमो के पालन की महत्ता एवं सुरक्षा उपायो के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

इसी क्रम में थाना घूरपुर से उप निरीक्षक आकांक्षा गुप्ता चौकी प्रभारी अनुराग एवं विजय गुप्ता ने मिशन शक्ति एवं साइबर अपराध पर सारगर्भित जानकारी प्रदान की।उन्होंने छात्राओं को आत्मरक्षा डिजिटल सुरक्षा एवं साइबर सतर्कता के व्यावहारिक उपायों से अवगत कराया।राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जसरा की प्रधानाचार्य मंजूलेश विश्वकर्मा ने यातायात विभाग अपराध निरोधक समिति तथा नागरिक पुलिस से आए अधिकारियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियो में सामाजिक जिम्मेदारी एवं आत्मविश्वास के साथ-साथ जनजागरूकता की भावना को सशक्त बनाते है।

विद्यालय परिवार से अध्यापिकाओ—सोफिया नसरीन रीना यादव दीप्ति पाण्डेय नैंसी गोला सफिया कीर्ति गीतांजलि सिंह रेखा देवी सुमन यादव नीलम गुप्ता तथा अरुण कुमार कुशवाहा का आज के कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा,जिसके लिए अपराध निरोधक समिति प्रयागराज ने हार्दिक आभार व्यक्त किया।इसी क्रम में शंकर लाल पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक सत्येंद्र केसरवानी एवं प्रधानाचार्य रेनू गुप्ता ने कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया।

विद्यालय के विद्यार्थियो द्वारा एक भावपूर्ण जागरूकता रैली भी निकाली गई जिसने स्थानीय क्षेत्र में यातायात सुरक्षा एवं सामाजिक संवेदनशीलता का संदेश प्रसारित किया।विद्यालय के शिक्षकगण—विमल श्रीवास्तव अनूप कुमार श्रीवास्तव संतोष यादव नरेन्द्र सिंह राहुल केसरवानी हरीश सिंह,प्रशांत कुमार एवं अरविंद कुमार निषाद ने रैली को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।आयोजक एवं संयोजक मंडल में कमलेश त्रिपाठी निहाल अहमद शिवकुमार शुक्ला राधेश्याम पटेल राजेश कुमार गुप्ता मोहसिन संदीप सोनी अर्जुन सिंह के साथ-साथ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जसरा एवं शंकर लाल पब्लिक स्कूल परिवार का विशेष योगदान रहा।

कार्यक्रम कुशल संचालन हसन ए नक़वी सचिव पर्यावरण प्रकोष्ठ के द्वारा किया गया।

ओवरसीज जॉब्स फ्लैग-ऑफ सेरेमनी का कार्यक्रम संपन्न
* रोजगार महाकुम्भ में चयनित 27 अभ्यर्थियों को विदेश जाने के लिए प्रदान किये गये आवश्यक अभिलेख

* हर हाथ को रोजगार देने हेतु सरकार दृढ़-संकल्पितः अनिल राजभर

* गोरखपुर व वाराणसी में भी आयोजित होगा रोजगार महाकुम्भः प्रमुख सचिव

लखनऊ। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में आयोजित 03 दिवसीय रोजगार महाकुम्भ के माध्यम से प्रदेश के कुल चयनित 16 हजार से अधिक अभ्यर्थी जिनमें 1612 युवाओं को दुबई हेतु चयनित कराया गया था। इन 1612 युवाओं में से वीजा और टिकट की प्रक्रिया पूरी कर चुके 27 युवाओं के दुबई प्रस्थान किये जाने के संबंध में आज बापू भवन के सभागार में मंत्री श्रम एवं सेवायोजन, अनिल राजभर की अध्यक्षता में ओवरसीज जॉब्स फ्लैग-ऑफ सेरेमनी का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मंत्री द्वारा उपस्थित चयनित अभ्यर्थियों को दुबई हेतु आवयक अभिलेख वीजा सहित टिकट प्रदान किये गये।

इस अवसर पर मंत्री द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के विकसित भारत एवं विकसित उत्तर प्रदेश 2047 के संकल्प का पूरा करने के लिये श्रम एवं सेवायोजन विभाग के अधीन उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन बनाया गया है। उत्तर प्रदेश देश का पहला प्रदेश है जिसके अन्तर्गत सेवायोजन विभाग को भारत सरकार द्वारा ओवरसीज प्लेसमेंट हेतु आरए का लाइसेन्स प्राप्त हुआ है जो भारत सरकार के विदेश मंत्रालय एवं अन्य देशों के राजनयिकों से समन्वय स्थापित करते हुए ओवरसीज प्लेसमेंट के कार्य को और अधिक स्वतंत्रता एवं सुचारू रूप से कर सकेगा।

चयनित अभ्यर्थियों का स्वागत करते हुए मंत्री ने उनके नये जीवन का शुभारम्भ करने एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह नई यात्रा उनके एवं उनके परिवार के लिये शुभ हो एवं उनके जीवन में एक सार्थक परिवर्तन लेके आये।  उन्होने कहा कि यूरोप एवं गल्फ देशों में प्रदेश के स्किल्ड मैनपॉवर की लगातार मांग बनी हुई है। मांग के अनुरूप प्रदेश में उपलब्ध मैनपॉवर के कारण प्रदेश सरकार द्वारा तत्काल कार्यवाही किया जाना सम्भव हो रहा है। मंत्री ने पूर्व में इजराइल भेजे गये युवाओं की उपलब्धियों एवं उनके द्वारा वहां किये जा रहे सराहनीय कार्याे एवं उनके अनुभवों को उपस्थित अभ्यर्थियों के बीच साझा करते हुए बताया कि इन अभ्यर्थियों के सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है एवं उन्हें एवं उनके परिवार की अपने जनपद में एक अलग पहचान हो रही है। प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हर हाथ को काम के संकल्प के साथ-साथ लगातार प्रदेश के युवाओं के लिये इस प्रकार के प्रयास कर रही है। एक वर्ष में 25000 अभ्यर्थियों को विदेशों में तथा 01 लाख युवाओं को देश में निजी क्षेत्र में रोजगार प्रदान करने के लिये लगातार इस प्रकार के कार्यक्रम करती रहेगी। उन्होने बताया कि वर्तमान में रूस में 5 लाख श्रमिकों की मांग है जिस हेतु वहां की सरकार से समन्वय स्थापित करते हुए आगामी कार्यवाही हेतु योजना बनायी जा रही है।

मंत्री ने अभ्यर्थियों से कहा आपको विदेश जाने का कोई भय नहीं होना चाहिए श्रम एवं सेवायोजन विभाग एवं प्रदेश सरकार द्वारा विदेश में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर विभाग से सम्पर्क करने हेतु पोर्टल एवं नम्बर दिया जायेगा जिससे किसी प्रकार की परेशानी होने पर आप द्वारा तुरन्त सम्पर्क किया जा सके। उन्होने अभ्यर्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि दुबई में आप खाली समय पर अपने ज्ञान में वृद्धि करें अन्य भाषा का ज्ञान प्राप्त करने की कोशिश करें तथा अपने प्रोफाइल में अनुभव/स्किल को बढाने का प्रयास करें जिससे आपको और बेहतर अवसर उपलब्ध हो सकेंगे।

विदेश जा रहे अभ्यर्थियों का मनोबल बढाते हुए मंत्री ने कहा कि सदैव सरकार आपके साथ खड़ी है। किसी भी प्रकार की समस्या यथा वीजा/पासपोर्ट या नियोक्ता से समन्वय आदि आकस्मिक आवश्यकताओं हेतु KSW Society(Karna Subarna welfare Society)  द्वारा एक पोर्टल/एप विगत कई वर्षाे से प्रारम्भ है जिस पर  अभ्यर्थियों द्वारा लॉग-ईन कर अपनी समस्याओं/आवश्यकताओं से सरकार को अवगत कराया जा सकता है। जिस पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। सम्पर्क हेतु नम्बर एवं ई-मेल की सुविधा भी प्रदान की गई-

हेल्पलाइन नं0- 18003453332
मोबाइल नं0- 9434856496, 9679763377
ई मेल
प्रमुख सचिव, श्रम एवं सेवायोजन, डा एमकेएस सुन्दरम् द्वारा उपस्थित युवाओं का स्वागत एवं मनोबल बढ़ाते हुए कहा गया कि जो अभ्यर्थी दुबई जा रहे हैं। वह यह न सोचे कि उनकी यात्रा यहीं तक है अपने कार्य को ईमानदारी और लगन के साथ करें एवं कार्य के साथ अपने कौशल में वृद्वि करें जिससे उन्हे भविष्य में अन्य देशों में और अपने देश में भी और बेहतर अवसर उपलब्ध हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही रोजगार महाकुंभ का आयोजन वाराणसी व गोरखपुर में भी किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा सके। इसके अतिरिक्त महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के लिए विशेष रोजगार महाकुंभ का आयोजन भी प्रस्तावित है।

निदेशक, सेवायोजन, नेहा प्रकाश बताया कि सेवायोजन विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन के अन्तर्गत निरन्तर निजी क्षेत्र में प्रदेश के युवाओं को देश के साथ-साथ विदेशों में भी रोजगार के अवसर प्रदान कराये जाने का कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर विशेष सचिव श्रम एवं सेवायोजन नीलेश कुमार सिंह, अपर निदेशक प्रमोद कुमार पुन्डीर, संयुक्त सचिव अवनीन्द्र कुमार शुक्ला सहित अन्य अधिकारी व अभ्यर्थी उपस्थित रहे।
माउंट आबू राजस्थान से ब्रह्माकुमार भगवान भाई जी का केरेडारी आगमन

केरेडारी: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के मुख्यालय माउंट आबू राजस्थान से सीनियर राजयोगी ब्रह्माकुमार भगवान भाई का आगमन केरेडारी के स्थानीय ब्रह्माकुमारीज राजयोग सेवाकेंद्र में हुआ ! इस अवसर पर उन्होंने शहर के विभिन्न स्कुल में नैतिक शिक्षा का कार्यक्रम आयोजित किया! वहीं स्थनीय ब्रह्म कुमारीज राजयोग सेवाकेंद्र पर भी खुशहाल जीवन हेतु सकारात्मक चिंतन विषय पर अपना संबोधन दिया ! हजारीबाग के केंद्रीय कारागार में अपराध मुक्त जीवन हेतु राजयोग और तनाव मुक्त, नशा मुक्त पर कार्यक्रम किया ! मंगलवार को उन्होंने स्नेह मिलन कार्यक्रम के तहत पत्रकार वार्ता में पत्रकारों समेत अन्य लोगों को संबोधित किया! इस मुहिम में 

बी के भगवान भाई ने 2010 तक 5000 से अधिक स्कुलो कालेजो में और 800 कारागृह में नैतिक शिक्षा के तहत अपराध मुक्त होने का पाठ पढ़ाया है! जिस कारण उनका नाम इण्डिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज हुआ है! वर्तमान में 12000 से स्कूलों में 1100 कारागार में सफल कार्यक्रम आयोजित किए है! भगवान भाई जी का कहना है कि आज के युवा कल का भावी समाज है भावी समाज को अच्छा चरित्रवान गुणवान बनाना चाहते हो तो वर्तमान के बच्चो को नैतिक शिक्षा देने की आवश्यकता है! नैतिक मूल्यों से व्यक्तित्व में निखार व्यवहार में सुधार आता है! नैतिक मूल्यों का ह्रास व्यक्तिगत सामाजिक राष्ट्रीय समस्या का मूल कारण है! समाज सुधार के लिए नैतिक मूल्य जरूरी है ! चरित्रवान , गुणवान युवा समाज और देश की नीव है सच्ची सम्पति है !

भगवान भाई का कहना है कि मन में चलने वाले नकारात्मक विचार, शंका, कुशंका, ईर्ष्या, घृणा, नफरत अभिमान के कारण ही की उत्पति होती है ! क्रोध से दिमाग गरम हो जाता है जिससे दिमाग में विभिन्न प्रकार के रासायनिक पदार्थ उतरते है और इससे ही मानसिक बीमारियां , शरीर की अनेक बिमारिया हो जाती है जीवन में रूखापन आता है ! क्रोध से ही आपस में सम्बधो में कड़वाहट आती है , मन मुटाव बढ़ जाता है !

भगवान भाई का महाराष्ट्र के सांगली जिले के एक गांव में साधारण परिवार में जन्म हुआ! कुछ घर की परिस्थिति गरीब होने के कारण पुरानी रद्दी के डायरी लाकर उसे धुलाई कर फ़िर से उपयोग में लाते थे! उसी रद्दी के डायरी में 40 वर्ष पहले ब्रह्माकुमारीज आश्रम का एक किताब मिला उन्होंने और किताबें मंगवाई मेडिटेशन सिखा उनका जीवन बदल गया ! अपने जीवन की धारणाओं के आधार से आज वो समाज की सेवा कर रहे हैं! उनका कहना है कि वर्तमान समय अगर हमें स्वस्थ सुखी बनना है तो जीवन में आध्यात्मिकता की आवश्यकता है ! वर्तमान युग बदल रहा है समाज बदल रहा है हमें भी बदलने की आवश्यकता है!

कार्यक्रम में केरेडारी प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी ने अपना संबोधन देते हुए कहा कि यहां सेवाकेंद्र पर आने से हमे शांति का अनुभव होता है! सुकून भी मिलता है! वर्तमान में हर व्यक्ति के जीवन में आध्यात्मिकता जरूरी है! 

सीओ रामरतन कुमार ने कहा कि अगर वर्तमान के बच्चों नैतिक शिक्षा दी जाए तो भावी समाज बदल जायेगा अन्यथा नैतिकता बिना समाज में चलना मुश्किल हो जाएगा!

उपप्रमुख अमेरिका महतो ने भी अपना संबोधन दिया !

स्थानीय ब्रह्माकुमारीज की संचालिका बीके सरिता बहन ने कहा यहां सेवाकेंद्र में रोज मेडिटेशन भी सिखाया जाता है!

कार्यक्रम में सीओ रामरतन कुमार वर्णवाल पत्रकार सुमंत कुमार साहा रविन्द्र बक्शी अवधेश कुमार ने भी अपना संबोधन दिया!

अंत में भगवान भाई जी का सम्मान शाल ओढ़कर सीओ रामरतन वर्णवाल ने और प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी तथा उपप्रमुख अमेरिका महतो ने संयुक्त रूप से किया ।

बीके योगेंद्र भाई ने आए हुए मेहमानों का धन्यवाद ज्ञापित किया! इस मौके पर बीके भीम भाई ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए विस्तृत सेवा रूपरेखा बताया तथा मेडिटेशन को जीवन का अहम हिस्सा बनाने पर जोर दिया!इस पावन मौके पर सभी मेहमान सहित बीके राजेंद्र भाई , बीके जागेश्वर भाई, बीके पारस भाई , बीके पूनम बहन , बीके अंजलि बहन , बीके यशोदा , बीके खुशबू , बीके संगीता, बीके कुंती , बीके दीपशिखा , बीके पूजा , बीके रेखा , सहित कई बीके सदस्य उपस्थित थे!

तहसील के निरीक्षण में डीएम ने लम्बित वादों का जल्द निस्तारण करने के दिये निर्देश

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने तहसील सिधौली के फौजदारी कक्ष, अभिलेखागार, संग्रह अनुभाग आदि पटलों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं एवं आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को प्रदान किये। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी न्यायालय, तहसीलदार न्यायालय, नायब तहसीलदार न्यायालय का निरीक्षण करते हुये सभी पुराने आवश्यक दस्तावेजों को गहनतापूर्वक अवलोकन किया। उन्होंने निर्देशित किया कि तहसीलदार के न्यायालय में जो भी कब्जा संबंधी लम्बित वाद चल रहे हैं, उनका निस्तारण जल्द से जल्द किया जाये, कोई भी कब्जा संबंधी वाद अधिक समय लम्बित न रखा जाये, इसका मौके पर जाकर निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिये कि निरन्तर न्यायालय में बैठें, जिससे कोई भी वाद लम्बित न रहे। जिलाधिकारी ने जनसुनवाई रजिस्टर का अवलोकन करते हुये संबंधित को निर्देशित किया कि निरन्तर जनसुनवाई करते रहें। साथ ही जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को कड़े निर्देश दिये कि साफ-सफाई निरन्तर कराते रहें। आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की स्थिति की समीक्षा की एवं शिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।

निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सिधौली राखी वर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

विधानसभा 298 करनैलगंज में BLO, सुपरवाइजर एवं अधिकारियों की उपस्थिति में 120 से अधिक मतदाताओं को मिला SIR गणना प्रपत्र

गोण्‍डा।11 नवंबर,2025 उपजिलाधिकारी करनैलगंज द्वारा एक महत्वपूर्ण मतदाता जागरूकता और दस्तावेज़ वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम के दौरान स्थानीय बूथ संख्या- 12, 15, 23, 26 और 41 के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए SIR (Systematic Identification of Registered) गणना प्रपत्र का वितरण किया गया।

उन्होंने बताया है कि अधिकारियों की मौजूदगी में पारदर्शिता और सटीकता सुनिश्चित करते हुए लगभग 120 से अधिक मतदाताओं को ये महत्वपूर्ण प्रपत्र वितरित किए गए। उन्होंने बताया है कि SIR गणना प्रपत्र मतदाता सूची के सटीक और व्यवस्थित पहचान के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जो चुनावी प्रक्रिया की विश्वसनीयता को मजबूत करता है।

इस पहल का उद्देश्य मतदाताओं को उनके अधिकारों और पहचान दस्तावेजों के महत्व के बारे में जागरूक करना और आगामी चुनावों के लिए व्यवस्थित तैयारी सुनिश्चित करना।

डीएम ने किया औद्योगिक आस्थान का निरीक्षण, उद्यमियों ने समस्याओं से कराया अवगत

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने जिला उद्योग केन्द्र सीतापुर एवं औद्योगिक आस्थान सीतापुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उद्यमियों द्वारा औद्योगिक आस्थान की जल निकासी की समस्या का निस्तारण कराये जाने का अनुरोध किया गया। सेठिया मिल के प्रबंधक सुधीर मेहरोत्रा द्वारा बिजवार रेलवे क्रासिंग पर बने ओवरब्रिज के दोनों और सर्विस रोड को चौड़ा कराये जाने का अनुरोध किया गया। जिलाधिकारी ने ओवरब्रिज के पास बने सर्विस रोड एवं नाली को देखा तथा समस्या के निस्तारण हेतु उ0प्र0 सेतु निगत एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की।

निरीक्षण के समय उपायुक्त उद्योग संजय सिंह, औद्योगिक आस्थान सरायं मलुही में उच्चीकरण/सुदृढ़ीकरण का कार्य करा रही कार्यदायी संस्था यूपीएसआईसी कानपुर के अधिशासी अभियन्ता, पूर्वात्तर रेलवे के सहायक मण्डलीय अभियन्ता, विद्युत विभाग के अधिशासी अभियन्ता, सेतु निगम एवं पीडब्लूडी के अधिशासी अभियन्ता, आईआईए के चेयरमैन महेन्द्र अग्रवाल, उद्यमीगण सुधीर मेहरोत्रा, संजय बंसत सहित अन्य उद्यमीगण तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

उक्त के अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा बिसवां में एक जनपद एक उत्पाद योजनान्तर्गत स्थापित कॉमन फैसिलटी सेंटर (सीएफसी) का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा डिस्प्ले सेंटर, कॉमन प्रोसेसिंग सेंटर, रॉ मटेरियल बैंक, डिजाईन एवं सैम्पलिंग सेंटर का अवलोकन किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा सीएफसी के अध्यक्ष/सचिव एवं सदस्यों तथा निर्यातकों के साथ बैठक कर सामान्य जानकारी प्राप्त की गयी। जिलाधिकारी ने ओडीओपी कंसल्टेंट को सीएफसी के सफल संचालन हेतु कार्ययोजना प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया।

सीएफसी के निरीक्षण के समय उपायुक्त उद्योग संजय सिंह, विवेक गुप्ता, रफीक अहमद एवं शुभम जोनल कंसल्टेंट सहित सीएफसी के सदस्य उपस्थित रहे।

कोई बख्शा नहीं जाएगा...दिल्ली धमाके पर भूटान में बोले पीएम मोदी

#pmnarendramodistatementondelhiredfortblast

दिल्ली ब्लास्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। पीएम मोदी ने भूटान में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि साजिशकर्ताओं को बख्शा नहीं जाएगा। बता दे कि प्रधानमंत्री मोदी भूटान के दो दिवसीय दौरे पर हैं। सोमवार शाम दिल्ली में बम धमाका हुआ और पीएम मोदी तय कार्यक्रम के अनुसार, मंगलवार सुबह भूटान पहुंचे। यहीं उन्होंने दिल्ली विस्फोट की घटना पर बयान दिया।

पूरा देश पीड़ितों के साथ- पीएम मोदी

थिम्फू के एक कार्यक्रम में संबोधन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज मैं यहां बहुत भारी मन से आया हूं। कल शाम दिल्ली में हुई भयावह घटना ने सभी के मन को व्यथित कर दिया है। मैं पीड़ित परिवारों का दुख समझता हूं। आज पूरा देश उनके साथ खड़ा है। मैं कल रात भर इस घटना की जांच में जुटी सभी एजेंसियों के साथ संपर्क में था। सभी महत्वपूर्ण लोगों के साथ संपर्क में था। जानकारियों के तार जोड़े जा रहे थे।

आतंकियों को अल्टीमेटम

पीएम मोदी ने भूटान से आतंकियों को अल्टीमेटम देते हुए कहा, इसके पीछे के षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। सभी जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर मंगलवार को भूटान पहुंचे हैं, जहां वह हिमालयी देश के चतुर्थ नरेश जिग्मे सिंग्ये वांगचुक के 70वें जन्मदिन समारोह में शामिल हुए।

दिल्ली ब्लास्ट में मौत का आंकड़ा 12 तक पहुंचा

सोमवार की शाम दिल्ली में लाल किले के नजदीक एक कार में हुए विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हैं। जांच एजेंसियां विस्फोट की जांच में जुटी हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल कर धमाका गया। इससे पहले फरीदाबाद से जांच एजेंसियों ने एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और करीब तीन क्विंटल अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया था। जांच एजेंसियों को शक है कि दिल्ली विस्फोट के तार भी फरीदाबाद के आतंकी मॉड्यूल से जुड़े हैं।

श्री चित्रगुप्त समिति के सामुहिक भोज में शहर के सभी वर्ग के लोग हुए शामिल

सामाजिक सौहार्द और समरसता का अनोखा संगम!छपरा, श्री चित्रगुप्त समिति छपरा द्वारा श्री इन्द्र-चित्रगुप्त ट्रस्ट द्वारा संचालित दारोगा राय चौक स्थित श्री चित्रगुप्त मंदिर में सामुहिक प्रीतिभोज सह सामाजिक समरसता भोज का आयोजन किया गया। इस सामूहिक भोज में शहर के सैकड़ो चित्रांश बंधुओ सहित अन्य समूह वर्ग के लोग भी इस प्रतिभोज में शामिल हुए। यह कार्यक्रम सामाजिक समरसता, आपसी मिलन और सौहार्द का एक अनोखा संगम रहा। श्री चित्रगुप्त समिति के अध्यक्ष नागेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि दशकों पहले से यह परिपाटी रही है की पूजा के उपरांत कायस्थ लोग एक भोज का आयोजन करते हैं, जिसमें सभी वर्ग के लोग शामिल होते हैं और आपसी मिलन और सौहार्द के साथ एक साथ भोजन करते हैं। इस अवसर पर अध्यक्ष नागेंद्र कुमार वर्मा,संरक्षक अवकाश प्राप्त निदेशक प्रमोद रंजन सिन्हा, अवकाश प्राप्त अपर समाहर्ता गुंजेश्वर कुमार वर्मा, वरीय अधिवक्ता पुंडरीक बिहारी सहाय सुभाष चंद्र श्रीवास्तव प्रोफेसर डॉ सुधा बाला महासचिव विमल कुमार वर्मा, वरीय उपाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद श्रीवास्तव उपाध्यक्ष सुधांशु भूषण वर्मा, अजीत सिन्हा, मनोज कुमार, मनोज रंजन सिन्हा, पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर श्री मृदुल शरण, अधिवक्ता मुरारी शरण वर्मा, प्राचार्य प्रोफेसर केपी श्रीवास्तव चुनाव पदाधिकारी अमितेश्वर प्रसाद, महाप्रबंधक उद्योग रवि भूषण सहाय, ओम प्रकाश पुतुल, प्रोफेसर अजित कुमार सिन्हा, राघवेंद्र बहादुर चांद, अधिवक्ता नीरज कुमार वर्मा, रेलवे वाणिज्य अधिकारीबीबी सिन्हा प्यारेलाल, स्टेशन अधीक्षक विनय कुमार सिन्हा, संयुक्त महासचिव राकेश नारायण सिन्हा, सचिव प्रभाकर रंजन, अभिषेक रंजन , प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, सचिव मनीष रंजन, कोषाध्यक्ष हरीकिशोर प्रसाद, संगठन सचिव अरुण कुमार श्रीवास्तव, सुभाष चंद्र भास्कर शुभम वर्मा, उपकोषाध्यक्ष रवीश कुमार, सिविल अधिवक्ता कमलेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव, योगेंद्र प्रसाद वर्मा पेशकार बाबू, वरीय अधिवक्ता पारस नाथ श्रीवास्तव, शिक्षक मनीष कुमार सिन्हा मिंकू अमृतेश प्रियदर्शी, अंकुर श्रीवास्तव, विक्की श्रीवास्तव ताईद, सुब्रत जी, विकास कुमार श्रीवास्तव , सुयश श्रीवास्तव सहित सैकड़ों कायस्थ उपस्थित थे।

लाल किला ब्लास्ट: 4 कातिल डॉक्टर, 3 वक्त रहते धराए, चौथे ने जान देकर मचाया कत्लेआम

#delhicarblastlatestupdatesknowaboutumarmohammedincluding3othersdoctors

देश राजधानी दिल्ली सोमवार शाम को दहल उठी। लाल किले के पास जोरदार धमाका हुआ, जिसमें 9 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। में लाल किले के पास हुए धमाके की जांच में नया खुलासा हुआ है। दिल्ली पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह आईईडी बम धमाका था। पुलिस सूत्रों का कहना है कि दिल्ली कार ब्लास्ट एक फिदायीन हमला था। आरोपी डॉक्टर उमर मोहम्मद ने खुद को कार उड़ा लिया।

उमर मोहम्मद फरीदाबाद मॉड्यूल की एक कड़ी

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस की प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि लाल किले के पास हुए विस्फोट में अमोनियम नाइट्रेट, ईंधन तेल और डेटोनेटर का इस्तेमाल किया है। हालांकि इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि उमर मोहम्मद फरीदाबाद मॉड्यूल का एक और डॉक्टर था। पेशे से डॉक्टर उमर मोहम्मद कथित तौर पर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मॉड्यूल से जुड़ा था।

डॉ उमर ने दिया धमाके को अंजाम

इस धमाके के पीछे एक नहीं चार-चार डॉक्टरों की हैवानियत सामने आ रही है। इनमें से तीन डॉक्टर पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ चुके थे और जो चौथा डॉक्टर फरार बताया जा रहा था, आशंका है कि उसी ने गिरफ्तारी से पहले फिदायीन हमले को अंजाम दे दिया। सीसीटीवी फुटेज में धमाके में इस्तेमाल जिस i20 कार के ड्राइवर को फिदायीन हमले का संदिग्ध माना जा रहा है, वह कथित रूप से डॉक्टर मोहम्मद उमर है, जो गिरफ्तारी के डर से फरार बताया जा रहा था। डॉ उमर फरीदाबाद के अल फलह मेडिकल कॉलेज में तैनात था।

पार्किंग में 3 घंटे खड़ी रही कार

सूत्रों के अनुसार धमाके में इस्तेमाल i20 कार वही चला रहा था। दिल्ली पुलिस के अनुसार, कार ने 10 नवंबर की दोपहर 3:19 बजे पार्किंग में प्रवेश किया। शाम 6:48 बजे पार्किंग से निकली। इसके महज चार मिनट बाद ही 6:52 बजे सुभाष मार्ग लाल बत्ती पर कार में ब्लास्ट हुआ। सूत्रों के अनुसार, संदिग्ध गाड़ी के पार्क होने के बाद कार से बाहर नहीं निकला। अनुमान है कि संदिग्ध किसी का इंतजार कर रहा था, पार्किंग में किसी से निर्देश मिलने की प्रतिक्षा कर रहा था।

दिल्ली का फरीदाबाद कनेक्शन

सिर्फ एक शख्स यानी डॉक्टर उमर मोहम्मद पर लाल किले के पास तबाही मचाने का अंदेशा ही। हालांकि इससे कहीं ज्यादा बड़ी घटना हल गई। दरअसल, इसी हमले की तीन कड़ियां पहले ही दबोच ली गईं थीं। दिल्ली ब्लास्ट की कड़ी फरीदाबाद में पकड़े गए जैश-ए-मोहम्मद मॉड्यूल से जुड़ी है। 10 नवंबर की सुबह ही इस मॉड्यूल से 2,900 किलो विस्फोटक सामग्री बरामद हुई थी। इसमें में 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट, डिटोनेटर, टाइमर, और इलेक्ट्रॉनिक सर्किट्स शामिल थे। इस मॉड्यूल में ज्यादातर कश्मीर के डॉक्टर शामिल थे, जो फरीदाबाद और एनसीआर में किराए के मकानों में विस्फोटक जमा कर रहे थे।

इन तीन को पहले ही दबोचा गया

मुजम्मिल शकील: यह पुलवामा का रहने वाला है। वह अल-फलाह अस्पताल (फरीदाबाद) में काम करता था। उसने धौज और फतेहपुर टागा गांवों में दो मकान किराए पर लेकर वहां विस्फोटक रखे थे। पुलिस ने उसे 10 नवंबर की सुबह ही गिरफ्तार कर लिया था। सूत्रों के मुताबिक उसने उमर को विस्फोटक और उपकरण उपलब्ध कराए थे। इस एंगल पर जांच जारी है। माना जा रहा है कि यह मोड्यूल दिल्ली और दूसरे शहरों में कई धमाके करने की योजना बना रहा था।

डॉ. अदील अहमद राथर: आदिल अहमद अनंतनाग, जम्मू-कश्मीर का रहने वाला है। वह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, अनंतनाग में काम कर चुका है। उसे उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया था। इसने जैश-ए-मोहम्मद के प्रचार पोस्टर लगाए थे और सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को भड़काने में शामिल था। इसके पास से हथियार और सामग्री मिली जो अस्पताल के लॉकर में छिपाई गई थी।

डॉ. शाहीन शाहिद: फरीदाबाद में रहने वाली डॉक्टर है। इसने अपनी कार में हथियार छिपाने में मदद की थी। जांच में पता चला कि वह भी इसी आतंकी नेटवर्क का हिस्सा थी।

IAER – Institute of Advance Education and Research Launches BCA Program to Empower India’s Next Generation of IT Experts

The Institute of Advance Education and Research (IAER) has announced the launch of its new Bachelor of Computer Applications (BCA) program, aimed at preparing students for thriving careers in technology, software development, and digital innovation. With India’s IT industry evolving rapidly and global demand for digital skills at an all-time high, IAER’s program arrives at a crucial moment for aspiring technologists.The BCA program at IAER combines technical foundations with project-based learning, ensuring students not only understand programming languages but can also apply them to real-world challenges. The curriculum at the Institute of Advance Education and Research covers software development, data structures, networking, cybersecurity, database systems, cloud computing, and mobile app development—reflecting current and emerging industry trends.

IAER’s faculty consists of seasoned academicians and industry professionals who bridge theory with practical insight. The Institute of Advance Education and Research provides access to modern computer labs, high-speed infrastructure, and industry-grade software tools that simulate professional IT environments. Students at IAER work on live coding projects, hackathons, and internships that test their creativity, technical ability, and teamwork.

Recognizing that innovation lies at the heart of technology, IAER encourages BCA students to engage in research, start-up incubation, and community-based tech projects. The Institute of Advance Education and Research has also established collaborations with IT companies to ensure real-world exposure and networking opportunities. Guest lectures from technology leaders and alumni working in the IT field give students valuable perspectives on career growth and future trends.

One distinguishing feature of IAER’s BCA program is its focus on employability. The Institute of Advance Education and Research integrates placement training, aptitude workshops, and communication sessions into the curriculum. Students are guided in resume building, interview techniques, and professional presentation skills to ensure they are ready for the job market by graduation.

IAER’s commitment to student success extends beyond academics. The campus fosters an inclusive, innovation-driven environment where students learn to think critically, adapt to rapid change, and collaborate effectively. Clubs, coding competitions, and technical fests organized by IAER provide platforms for students to showcase their talents and build networks.

Career options for BCA graduates from IAER – Institute of Advance Education and Research are vast, ranging from software developer and system analyst to IT consultant, data analyst, or entrepreneur. With global demand for tech talent growing exponentially, IAER ensures its graduates are equipped for both domestic and international opportunities.

Admissions for the BCA program at IAER are open now. Interested candidates can visit www.iaer.ac.in for application details, scholarships, and campus tour information.

Through this forward-looking program, IAER – Institute of Advance Education and Research continues to uphold its goal of Achieving 100% Placement Success, empowering a new generation to lead in the digital era.

यातायात माह के अन्तर्गत घूरपुर में यातायात जागरूकता गोष्ठी एवं विशाल रैली का सफल आयोजन

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यातायात माह नवम्बर के अंतर्गत आज यातायात विभाग एवं थाना घूरपुर पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य यातायात जागरूकता गोष्ठी एवं विशाल रैली का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का संचालन उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के चेयर मैन कमलेश श्रीवास्तव व शाखा प्रयागराज के सचिव संतोष कुमार के नेतृत्व में किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जसरा घूरपुर तथा शंकर लाल पब्लिक स्कूल जसरा घूरपुर प्रयागराज में किया गया।इस अवसर पर यातायात निरीक्षक अमित कुमार द्वारा विद्यालय के शिक्षको छात्राओं एवं उपस्थित जनसमूह को यातायात नियमो के पालन की महत्ता एवं सुरक्षा उपायो के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

इसी क्रम में थाना घूरपुर से उप निरीक्षक आकांक्षा गुप्ता चौकी प्रभारी अनुराग एवं विजय गुप्ता ने मिशन शक्ति एवं साइबर अपराध पर सारगर्भित जानकारी प्रदान की।उन्होंने छात्राओं को आत्मरक्षा डिजिटल सुरक्षा एवं साइबर सतर्कता के व्यावहारिक उपायों से अवगत कराया।राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जसरा की प्रधानाचार्य मंजूलेश विश्वकर्मा ने यातायात विभाग अपराध निरोधक समिति तथा नागरिक पुलिस से आए अधिकारियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियो में सामाजिक जिम्मेदारी एवं आत्मविश्वास के साथ-साथ जनजागरूकता की भावना को सशक्त बनाते है।

विद्यालय परिवार से अध्यापिकाओ—सोफिया नसरीन रीना यादव दीप्ति पाण्डेय नैंसी गोला सफिया कीर्ति गीतांजलि सिंह रेखा देवी सुमन यादव नीलम गुप्ता तथा अरुण कुमार कुशवाहा का आज के कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा,जिसके लिए अपराध निरोधक समिति प्रयागराज ने हार्दिक आभार व्यक्त किया।इसी क्रम में शंकर लाल पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक सत्येंद्र केसरवानी एवं प्रधानाचार्य रेनू गुप्ता ने कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया।

विद्यालय के विद्यार्थियो द्वारा एक भावपूर्ण जागरूकता रैली भी निकाली गई जिसने स्थानीय क्षेत्र में यातायात सुरक्षा एवं सामाजिक संवेदनशीलता का संदेश प्रसारित किया।विद्यालय के शिक्षकगण—विमल श्रीवास्तव अनूप कुमार श्रीवास्तव संतोष यादव नरेन्द्र सिंह राहुल केसरवानी हरीश सिंह,प्रशांत कुमार एवं अरविंद कुमार निषाद ने रैली को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।आयोजक एवं संयोजक मंडल में कमलेश त्रिपाठी निहाल अहमद शिवकुमार शुक्ला राधेश्याम पटेल राजेश कुमार गुप्ता मोहसिन संदीप सोनी अर्जुन सिंह के साथ-साथ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जसरा एवं शंकर लाल पब्लिक स्कूल परिवार का विशेष योगदान रहा।

कार्यक्रम कुशल संचालन हसन ए नक़वी सचिव पर्यावरण प्रकोष्ठ के द्वारा किया गया।

ओवरसीज जॉब्स फ्लैग-ऑफ सेरेमनी का कार्यक्रम संपन्न
* रोजगार महाकुम्भ में चयनित 27 अभ्यर्थियों को विदेश जाने के लिए प्रदान किये गये आवश्यक अभिलेख

* हर हाथ को रोजगार देने हेतु सरकार दृढ़-संकल्पितः अनिल राजभर

* गोरखपुर व वाराणसी में भी आयोजित होगा रोजगार महाकुम्भः प्रमुख सचिव

लखनऊ। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में आयोजित 03 दिवसीय रोजगार महाकुम्भ के माध्यम से प्रदेश के कुल चयनित 16 हजार से अधिक अभ्यर्थी जिनमें 1612 युवाओं को दुबई हेतु चयनित कराया गया था। इन 1612 युवाओं में से वीजा और टिकट की प्रक्रिया पूरी कर चुके 27 युवाओं के दुबई प्रस्थान किये जाने के संबंध में आज बापू भवन के सभागार में मंत्री श्रम एवं सेवायोजन, अनिल राजभर की अध्यक्षता में ओवरसीज जॉब्स फ्लैग-ऑफ सेरेमनी का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मंत्री द्वारा उपस्थित चयनित अभ्यर्थियों को दुबई हेतु आवयक अभिलेख वीजा सहित टिकट प्रदान किये गये।

इस अवसर पर मंत्री द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के विकसित भारत एवं विकसित उत्तर प्रदेश 2047 के संकल्प का पूरा करने के लिये श्रम एवं सेवायोजन विभाग के अधीन उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन बनाया गया है। उत्तर प्रदेश देश का पहला प्रदेश है जिसके अन्तर्गत सेवायोजन विभाग को भारत सरकार द्वारा ओवरसीज प्लेसमेंट हेतु आरए का लाइसेन्स प्राप्त हुआ है जो भारत सरकार के विदेश मंत्रालय एवं अन्य देशों के राजनयिकों से समन्वय स्थापित करते हुए ओवरसीज प्लेसमेंट के कार्य को और अधिक स्वतंत्रता एवं सुचारू रूप से कर सकेगा।

चयनित अभ्यर्थियों का स्वागत करते हुए मंत्री ने उनके नये जीवन का शुभारम्भ करने एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह नई यात्रा उनके एवं उनके परिवार के लिये शुभ हो एवं उनके जीवन में एक सार्थक परिवर्तन लेके आये।  उन्होने कहा कि यूरोप एवं गल्फ देशों में प्रदेश के स्किल्ड मैनपॉवर की लगातार मांग बनी हुई है। मांग के अनुरूप प्रदेश में उपलब्ध मैनपॉवर के कारण प्रदेश सरकार द्वारा तत्काल कार्यवाही किया जाना सम्भव हो रहा है। मंत्री ने पूर्व में इजराइल भेजे गये युवाओं की उपलब्धियों एवं उनके द्वारा वहां किये जा रहे सराहनीय कार्याे एवं उनके अनुभवों को उपस्थित अभ्यर्थियों के बीच साझा करते हुए बताया कि इन अभ्यर्थियों के सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है एवं उन्हें एवं उनके परिवार की अपने जनपद में एक अलग पहचान हो रही है। प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हर हाथ को काम के संकल्प के साथ-साथ लगातार प्रदेश के युवाओं के लिये इस प्रकार के प्रयास कर रही है। एक वर्ष में 25000 अभ्यर्थियों को विदेशों में तथा 01 लाख युवाओं को देश में निजी क्षेत्र में रोजगार प्रदान करने के लिये लगातार इस प्रकार के कार्यक्रम करती रहेगी। उन्होने बताया कि वर्तमान में रूस में 5 लाख श्रमिकों की मांग है जिस हेतु वहां की सरकार से समन्वय स्थापित करते हुए आगामी कार्यवाही हेतु योजना बनायी जा रही है।

मंत्री ने अभ्यर्थियों से कहा आपको विदेश जाने का कोई भय नहीं होना चाहिए श्रम एवं सेवायोजन विभाग एवं प्रदेश सरकार द्वारा विदेश में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर विभाग से सम्पर्क करने हेतु पोर्टल एवं नम्बर दिया जायेगा जिससे किसी प्रकार की परेशानी होने पर आप द्वारा तुरन्त सम्पर्क किया जा सके। उन्होने अभ्यर्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि दुबई में आप खाली समय पर अपने ज्ञान में वृद्धि करें अन्य भाषा का ज्ञान प्राप्त करने की कोशिश करें तथा अपने प्रोफाइल में अनुभव/स्किल को बढाने का प्रयास करें जिससे आपको और बेहतर अवसर उपलब्ध हो सकेंगे।

विदेश जा रहे अभ्यर्थियों का मनोबल बढाते हुए मंत्री ने कहा कि सदैव सरकार आपके साथ खड़ी है। किसी भी प्रकार की समस्या यथा वीजा/पासपोर्ट या नियोक्ता से समन्वय आदि आकस्मिक आवश्यकताओं हेतु KSW Society(Karna Subarna welfare Society)  द्वारा एक पोर्टल/एप विगत कई वर्षाे से प्रारम्भ है जिस पर  अभ्यर्थियों द्वारा लॉग-ईन कर अपनी समस्याओं/आवश्यकताओं से सरकार को अवगत कराया जा सकता है। जिस पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। सम्पर्क हेतु नम्बर एवं ई-मेल की सुविधा भी प्रदान की गई-

हेल्पलाइन नं0- 18003453332
मोबाइल नं0- 9434856496, 9679763377
ई मेल
प्रमुख सचिव, श्रम एवं सेवायोजन, डा एमकेएस सुन्दरम् द्वारा उपस्थित युवाओं का स्वागत एवं मनोबल बढ़ाते हुए कहा गया कि जो अभ्यर्थी दुबई जा रहे हैं। वह यह न सोचे कि उनकी यात्रा यहीं तक है अपने कार्य को ईमानदारी और लगन के साथ करें एवं कार्य के साथ अपने कौशल में वृद्वि करें जिससे उन्हे भविष्य में अन्य देशों में और अपने देश में भी और बेहतर अवसर उपलब्ध हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही रोजगार महाकुंभ का आयोजन वाराणसी व गोरखपुर में भी किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा सके। इसके अतिरिक्त महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के लिए विशेष रोजगार महाकुंभ का आयोजन भी प्रस्तावित है।

निदेशक, सेवायोजन, नेहा प्रकाश बताया कि सेवायोजन विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन के अन्तर्गत निरन्तर निजी क्षेत्र में प्रदेश के युवाओं को देश के साथ-साथ विदेशों में भी रोजगार के अवसर प्रदान कराये जाने का कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर विशेष सचिव श्रम एवं सेवायोजन नीलेश कुमार सिंह, अपर निदेशक प्रमोद कुमार पुन्डीर, संयुक्त सचिव अवनीन्द्र कुमार शुक्ला सहित अन्य अधिकारी व अभ्यर्थी उपस्थित रहे।