बिहार की राजनीति में बदलाव का आह्वान – सोशलिस्ट पार्टी इंडिया
जहानाबाद बिहार की राजनीति में नई ऊर्जा भरने के उद्देश्य से सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) ने जहानाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य और केंद्र सरकार पर करारा हमला बोला। पार्टी के जिलाध्यक्ष रंजन कुमार और जिला उपाध्यक्ष नितिन कुमार ने कहा कि मौजूदा राजनीति ऐसे दौर में पहुँच गई है, जहाँ जनता को ठगने वाले और सत्ता के लिए सौदेबाज़ी करने वाले नेताओं का बोलबाला है। जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने भाजपा और मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि उन्होंने देश की जनता को केवल “जुमले और झूठे वादे” दिए हैं। “महँगाई आसमान छू रही है, रोजगार ख़त्म हो चुके हैं, किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं और युवा हताश होकर पलायन कर रहे हैं। भाजपा सरकार ने जनता को सिर्फ़ निराशा दी है।” जदयू और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की राजनीति को मज़ाक बना दिया गया है। “कभी भाजपा के साथ, कभी भाजपा के खिलाफ – यह सिर्फ़ कुर्सी बचाने की राजनीति है। नीतीश कुमार ने बिहार को ठहराव और नाकामी के सिवा कुछ नहीं दिया।” सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) ने कांग्रेस और राजद पर भी तीखे प्रहार किए। नेताओं ने कहा कि इन दलों ने वर्षों तक सत्ता भोगी लेकिन जात-पात और भ्रष्टाचार की राजनीति से कभी बाहर नहीं निकले। “जनता इनके असली चेहरे को पहचान चुकी है।” पार्टी ने साफ़ किया कि वह किसी भी भ्रष्ट और अवसरवादी दल से समझौता नहीं करेगी। “हमारी लड़ाई सत्ता के लिए नहीं, बल्कि व्यवस्था परिवर्तन और समाजवादी क्रांति के लिए है,” जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा। जिला उपाध्यक्ष नितिन कुमार ने कहा कि पार्टी किसानों, मज़दूरों, युवाओं और गरीबों की आवाज़ बनकर सामने आएगी। उन्होंने जनता से अपील की कि वे “इन झूठे और दलाल दलों से नाता तोड़कर सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) का साथ दें। यही पार्टी आपके अधिकार, रोजगार और बच्चों के भविष्य की गारंटी दे सकती है।” पार्टी ने जल्द ही जिले और राज्य स्तर पर जनजागरण अभियान चलाने की घोषणा भी की है, ताकि जनता तक अपनी विचारधारा और संघर्ष का संदेश पहुँचाया जा सके।
Best SEO Agency in Patna | Best SEO Services Company in Patna, Bihar

Digital Care is the best SEO Agency in Patna, Bihar. With a proven track record and an elite team of SEO specialists, with result-driven and industry-focused SEO campaigns.

More Details: https://www.digitalcare.co.in/search-engine-optimization.html

Effective Neck Pain Care from a Trusted Homeo Doctor in Hyderabad

Get safe and natural treatment for neck pain from a homeo doctor in Hyderabad. Personalized care that targets causes and improves well-being. Call 9030176176 now!

Neck Pain – A Common but Ignored Issue

Neck pain is a problem that many people in Hyderabad face today. Hours spent sitting at desks, staring at screens, and coping with stress have increased the number of people suffering from neck discomfort. The pain can range from a dull ache to sharp, stabbing sensations, often affecting mobility and daily activities.

Common symptoms include:

  • Persistent pain in the neck area
  • Stiffness and reduced range of motion
  • Headaches originating from the neck
  • Numbness or tingling sensations in the arms
  • Muscle weakness and fatigue

Left untreated, neck pain can disrupt sleep, concentration, and overall quality of life.

Causes Behind Neck Pain

Several factors can lead to neck pain, such as:

  • Poor posture: Slouching at work or during phone use
  • Injuries: Sports accidents, falls, or sudden impacts
  • Degenerative conditions: Cervical spondylosis, disc issues
  • Stress and anxiety: Leading to muscle tightening
  • Other medical concerns: Arthritis or nerve compression

Understanding the root cause helps in selecting the right treatment.

How Homeopathy Provides Relief

A homeo doctor in Hyderabad offers an approach that focuses on holistic healing rather than just symptom suppression. By carefully examining your health history, lifestyle, and emotional state, homeopathy aims to treat neck pain at its source.

Benefits include:

✔ Personalized treatment plans

✔ Safe, non-invasive remedies

✔ Posture and stress management advice

✔ Long-term healing and prevention strategies

✔ Enhanced overall health and wellness

This method helps strengthen the body’s natural healing capacity and provides sustainable relief from discomfort.

Why Choose Spiritual Homeopathy

Spiritual Homeopathy is a leading clinic in Hyderabad known for compassionate and expert care. With branches in KPHB, Dilsukhnagar, Chandanagar, and Nallagandla, we are easily accessible to patients across the city.

Our experienced doctors work closely with each patient, identifying individual triggers and lifestyle patterns that contribute to neck pain. We create tailored treatment plans that not only relieve pain but also focus on posture correction, stress reduction, and preventive care.

Take the First Step Toward Recovery

If neck pain is affecting your daily life, don’t wait any longer. Consult a trusted homeo doctor in Hyderabad at Spiritual Homeopathy for expert, natural care.

आतंकियों ने खोल दी पाकिस्तान की पोल...जैश कमांडर के कबूलनामे पर पीएम मोदी का पड़ोसी देश पर निशाना

#pm_modi_mp_visit_talk_about_operation_sindoor_responded_to_masood_ilyas_onfession

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 75 जन्मदिन दिन है। पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के धार से अपने जन्मदिन पर देशभर को ढेरों सौगात दी। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान, 8वें राष्ट्रीय पोषण माह, आदि कर्मयोगी अभियान और सुमन सखी चैटबॉट का शुभारंभ किया। पीएम मोदी ने धार में जनसभा को भी संबोधित किया। धार में सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज भगवान विश्वकर्मा की जयंती है। अपने कौशल से राष्ट्र निर्माण में लगे करोड़ों भाइयों और बहनों को मैं प्रणाम करता हूं।

किसी की परमाणु धमकियों से डरता नहीं-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा, पाकिस्तान से आए आतंकियों ने हमारी बहन-बेटियों का सिंदूर उजाड़ा। हमने ऑपरेशन सिंदूर करके आतंकी ठिकानों को उजाड़ा। हमारे वीर जवानों ने कुछ क्षण में ही घुटनों पर ला दिया। ये नया भारत है, ये किसी की परमाणु धमकियों से डरता नहीं है, घर में घुसकर मारता है।

जैश कमांडर के कबूलनामे पर क्या बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, कल ही देश और दुनिया ने देखा है कि फिर एक पाकिस्तानी आतंकी ने रो-रोकर अपना हाल बताया। पीएम ने जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर मसूद इलियास के रो-रोकर किए गए कबूलनामे पर प्रतिक्रिया दी। दरअसल, जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी का एक वीडियो वायरल हुआ। उसमें उसने कहा कि 7 मई को भारत के बहावलपुर पर हमले में मौलाना मसूद अजहर के परिवार के टुकड़े-टुकड़े हो गए। उसके मुताबिक, यह हमला भारत के ऑपरेशन सिंदूर का हिस्सा था।

हैदराबाद लिबरेशन डे मना रही सरकार

पीएम मोदी ने कहा- आज 17 सितंबर को इतिहासिक अवसर है। आज ही के दिन देश ने सरदार पटेल की फौलादी इच्छा शक्ति का उदाहरण देखा था। आज ही के दिन हैदराबाद के लोगों को अत्याचारों से मुक्ति दिलाई गई थी। इस दिन को कोई याद करने वाला नहीं था। हमारी सरकार ने हैदाराबद की घटना को अमर कर दिया है। हमने इस दिन को हैदराबाद लिबरेशन डे के तौर पर मनाने की शुरूआत की है। ये दिन हमें प्रेरणा देता है कि हमारा हर पल देश के लिए है।

विकसित भारत के चार स्तंभ

पीएम मोदी ने कहा- गुलामी की जंजीरों को तोड़कर देश आगे बढ़े ये हमारे देशभक्त चाहते थे। हमने विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है। इस विकसित यात्रा के चार स्तंभ हैं। भारत की नारी शक्ति, युवा शक्ति गरीब और किसान। इस कार्यक्रम में चारों स्तंभों को मजबूती देने का काम हुआ है। ये कार्यक्रम धार में हो रहा है लेकिन, ये पूरे भारत के लिए हो रहा है। यहां से स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार जैसे महा अभियान की शुरूआत हो रही है। पूरे देश में आदि सेवा की गूंज सुनाई दे रही है। आज से इसका मध्यप्रदेश संस्करण शुरू हो रहा है।

पीएम मोदी ने माता-बहनों से की खास अपील

पीएम मोदी ने धार में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार माताओं के लिए समर्पित है। देश की माताएं और बहनों ने बढ़-चढ़कर मुझे आशिर्वाद देती हैं। मैं माता बहनों से प्रार्थना करता हूं कि स्वास्थ जांच कैंप में जाकर जांच कराएं। एक बेटा और भाई होने के नाते इतना तो मांग ही सकता हूं। जांच और दवाई मुफ्त होंगी चाहें कितनी भी महंगी हो। आपके स्वास्थ से ज्यादा महंगी सरकारी तिजोरी नहीं है। ये अभियान आज से शुरू होकर विजयादशमी तक विजयी होने तक चलने वाला है। मैं माता बहनों से कहना चाहता हूं कि कुछ समय अपने लिए भी निकालिये। लाखों कैंप लगने वाले हैं, ज्यादा से ज्यादा संख्या में वहां जाएं और अपनी जांच कराएं।

टेक्सटाइल इंडस्ट्री को नई ऊर्जा मिलेगी

पीएम मोदी ने कहा- आज विश्वकर्मा जयंती के दिन बड़ी शुरूआत हुई है। देश के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क की शुरुआत मध्य प्रदेश से हुई है। इससे देश की टेक्सटाइल इंडस्ट्री को नई ऊर्जा मिलेगी। इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा। इसके लिए मैं एमपी को विशेष बधाई देता हूं।

पीएम मोदी के जन्मदिन पर ट्रंप का फोन, टैरिफ विवाद के बीच कितना अहम है ये एक कॉल

#pmmodidonaldtrumptalkedafter3_months

भारत-अमेरिका के रिश्तों में पिछले कुछ महीने से तल्खी देखी जा रही थी। टैरिफ विवाद के कारण रिश्ते निम्नतम स्तर पर थे। अब उन रिश्तों को संजीवनी मिली है। कई महीनों की तनातनी के बाद मंगलवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर उन्हें 75वें जन्मदिन की बधाई दी। पीएम मोदी को डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार की शाम को फोन किया और जन्मदिन की शुभकामना दी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ उनकी फोन पर बातचीत ‘बहुत अच्छी’ रही। ट्रंप ने मोदी को फिर से अपना अच्छा दोस्त कहा।

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'मैंने अपने दोस्त पीएम मोदी से अभी फोन पर बात की। उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। वह बहुत ही शानदार काम कर रहे हैं। नरेंद्र, रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध रुकवाने में आपके समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।'

पीएम मोदी ने जन्मदिन पर बधाई के लिए कहा शुक्रिया

वहीं, पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ फोन पर हुई बात की जानकारी एक्स पर पोस्ट कर दी। पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में लिखा “मेरे मित्र, राष्ट्रपति ट्रंप, मेरे 75वें जन्मदिन पर आपके फोन कॉल और हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। आपकी तरह, मैं भी भारत-अमेरिका व्यापक और वैश्विक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं। हम यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में आपकी पहल का समर्थन करते हैं।”

ट्रेड डील पर बातचीत जारी

राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी को ऐसे समय में फोन किया है, जब भारत और अमेरिका के प्रतिनिधियों के बीच ट्रेड डील पर बातचीत फिर से शुरु हो गई है। मंगलवार (16 सितंबर) को दोनों देशों के प्रतिनिधियों के बीच 7 घंटे लंबी मैराथन मीटिंग हुई थी। बैठक के बाद दोनों देश के प्रतिनिधियों ने बैठक को काफी सकारात्मक कहा है। अमेरिका ने मंगलवार को कहा कि उसके मुख्य वार्ताकार ब्रेंडन लिंच और भारत के वाणिज्य मंत्रालय में विशेष सचिव राजेश अग्रवाल के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर हुई बातचीत सकारात्मक रही। भारत स्थित अमेरिकी दूतावास ने कहा कि दोनों पक्षों ने नयी दिल्ली में आयोजित एक-दिवसीय बैठक के दौरान व्यापार वार्ता के अगले कदमों पर चर्चा की।

ट्रंप-मोदी के बीच तीन महीने बाद सीधी बात

ट्रंप और मोदी के बीच सीधी बातचीत तीन महीने के बाद हुई है। 17 जून को कनाडा में जी-7 की बैठक के बाद दोनों नेताओं में फोन पर 35 मिनट तक बात हुई थी। इस दौरान पीएम मोदी ने स्पष्ट कर दिया था कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से युद्ध विराम अमेरिका के कारण नहीं, बल्कि पाकिस्तान के आग्रह पर हुआ था। इसमें किसी तीसरे पक्ष का कोई दखल नहीं था। इसके बाद जुलाई में ट्रंप ने भारत पर पहले 25%, फिर अगस्त में 25% अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया। इससे दोनों देशों के रिश्तों में तनाव आ गया था।

*Three unknown facts about Ramayana*

Desk: Ramayana is not just about the story of the war between Ram and Ravana. This story contains various pictures of the life of the people of that era. Naturally, many anecdotes have been created - most of which are unknown to us. Three such facts are -

1) Bali of the Ramayana is the hunter named Jara of the Mahabharata who was responsible for the killing of Krishna during the Dwapara Yuga.

2) According to many Ramayanas other than Valmiki, Surpanakha was married and instigated Ravana to abduct Sita in revenge for Rama killing her husband, the 'evil-minded demon'.

3) In the last war between Rama and Ravana, Bali's son Angad played a huge role in Rama's victory. Ravana was performing a yagna before going to war. Angad and some of the monkey army arrived there to spoil the yagna, but Ravana's attention could not be diverted by anything. Finally, Angad started pulling on Queen Mandodari's braid. Even then, Ravana remained steadfast. But Mandodari taunted Ravana and said that Rama was doing so much for his wife and Ravana was unable to protect his wife from this monkey clan. After hearing this, Ravana broke the yagna and chased away Angad and his army, and needless to say, he was defeated in the war.

Courtesy by: www.machinnamasta.in

कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा गोरखपुर के इण्टरनेशनल फ्रेंडशिप आर्ट वर्कशॉप और सेमिनार में आमंत्रित कलाकार।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।अंतर्राष्ट्रीय कला जगत में प्रयागराज एवं भारत का नाम रोशन करने वाले प्रयागराज के मशहूर चित्रकार रवीन्द्र कुशवाहा को गोरखपुर में आयोजित वसुधैव कुटुंबकम् चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मित्रता कला शिविर एवं सगोष्ठी में सादर आमंत्रित किया गया है।अभी-अभी रवीन्द्र कुशवाहा की अंतरराष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी अमेरिका के जर्मनटाउन में धूम मचाकर आई है तथा अगली अंतरराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी इनकी नार्वे स्वीडन में आयोजित है।

ललितकला संस्थान ललिता ए ट्रस्ट ऑफ फाइन आर्ट, फोक आर्ट, परफॉर्मिंग आर्ट एंड कल्चर तथा राज्य ललित कला अकादमी संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित 6 देशों के 64 प्रख्यात कलाकार जो चार दिवसीय इंटरनेशनल फ्रेंडशिप आर्ट कैम्प एण्ड सेमिनार में अपनी रचनात्मक कला व भावपूर्ण चित्रण का जलवा बिखेरेंगे ।

पुत्र के गायब होने पर पिता ने दर्ज कराई गुमशुदगी

ड्रमंडगंज, मिर्जापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव निवासी विजय नारायण ने घर से पांच दिनों से नाबालिग बेटे के गायब होने पर मंगलवार शाम को थाने में तहरीर देकर गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई है।दी गई तहरीर में किशोर के पिता ने बताया कि सोलह वर्षीय पुत्र सुभाष कक्षा सात का छात्र है। बीते 12 सितंबर की रात नौ बजे बगैर किसी से कुछ कहे घर से गायब हो गया। बेटे की काफी खोजबीन की गई रिश्तेदारों के यहां भी पता लगाया लेकिन उसका कहीं पता नही चला। पिता की तहरीर पर गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज पुलिस गायब किशोर की खोजबीन में जुट गई है।

थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज ब्रह्मदीन पांडेय ने बताया कि किशोर के पिता की तहरीर पर गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कर गायब किशोर की तलाश की जा रही है।

शिक्षको के लिए राहत भरी खबर योगी आदित्यनाथ ने टीईटी अनिवार्यता पर उच्चतम न्यायालय के आदेश के खिलाफ रिवीजन याचिका दाखिल करने के निर्देश दिए

संजीव सिंह बलिया!लखनऊ: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा विभाग के सेवारत शिक्षकों के लिए टीईटी (TET) की अनिवार्यता को लेकर उच्चतम न्यायालय के ताजा आदेश पर विभाग को रिवीजन याचिका दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि प्रदेश के शिक्षक अत्यंत अनुभवी हैं और सरकार निरंतर उन्हें प्रशिक्षण प्रदान करती रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षकों के अनुभव और योग्यता का सम्मान होना चाहिए। उन्होंने बताया कि सरकार समय-समय पर शिक्षकों के कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाती रही है जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो। मुख्यमंत्री योगी ने स्पष्ट किया कि शिक्षकों के हितों और प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था के बेहतर भविष्य के लिए यह कदम उठाया जा रहा है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्तमान स्थिति में शिक्षकों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है और सरकार उनके विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने शिक्षकों से उम्मीद जताई कि वे अपने ज्ञान और अनुभव से बच्चों को बेहतर शिक्षा देंगे और प्रदेश का शैक्षिक स्तर ऊंचा करेंगे।

यह कदम प्रदेश सरकार की शिक्षा सुधार योजनाओं को मजबूती प्रदान करेगा और शिक्षकों के मनोबल को बढ़ाने में मदद करेगा।

नगरा में सार्वजनिक रामलीला समिति का भव्य भूमि पूजन और ध्वजारोहण समारोह, रामलीला महोत्सव की तैयारियों का हुआ शुभारंभ
रामेश्वर प्रजापति  तहसील रसड़ा( नगरा) ! नगरा में मंगलवार को सार्वजनिक रामलीला समिति के द्वारा एक भव्य और प्रतिष्ठित कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जनता इंटर कॉलेज परिसर में भूमि पूजन तथा ध्वजारोहण समारोह संपन्न हुआ। यह आयोजन रामलीला महोत्सव की तैयारियों का औपचारिक शुभारंभ था, जिसके लिए नगरवासी एवं आयोजन समिति दोनों ने विशेष उत्साह और श्रद्धा के साथ सहभागिता की। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पंडित संतोष कुमार द्विवेदी द्वारा विधिपूर्वक भूमि पूजन एवं पूजन-अर्चन से हुई, जिससे पूरे वातावरण में आध्यात्मिक उर्जा का संचार हो गया। इस अवसर पर प्रभु श्रीरामचंद्र और हनुमानजी की भक्तिपूर्ण स्तुति गूंज उठी, जिन्होंने समस्त उपस्थित जनों के हृदयों को भक्तिमय कर दिया। रामलीला समिति के अध्यक्ष राजेश गुप्ता दीपू ने सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम न केवल धार्मिक विश्वास को मजबूत करेगा, बल्कि हमारे सांस्कृतिक विरासत को जीवंत रखने में भी सहायक होगा। चेयरमैन प्रतिनिधि उमाशंकर राम, पूर्व ब्लॉक प्रमुख निर्भय प्रकाश, महामंत्री आलोक शुक्ला, डॉ. समरजीत सिंह, राम दर्शन यादव, डॉ. शशि प्रकाश कुशवाहा, रामायण ठाकुर, शशि गुप्ता, उदय नारायण वर्मा, के.पी. यादव, प्रियांशु जायसवाल, जयप्रकाश जयसवाल, गणपति मुन्ना, रिंकू गुप्ता, बृजमोहन गुप्ता, राजू चौहान, अमरेंद्र सोनी और डॉ. डीएन प्रसाद सहित समिति के समस्त सदस्य इस भव्य आयोजन में मौजूद रहे। पूरे परिसर में "जय श्रीराम" और "जय हनुमान" के उद्घोषों से गूंज मची और माहौल भक्तिभाव से सराबोर हो गया। इस आयोजन ने न केवल नगरवासियों को आपस में जोड़ने का काम किया, बल्कि रामलीला के माध्यम से सामाजिक एकता और परंपराओं को सहेजने का संदेश भी दिया। रामलीला समिति का यह प्रयास नगरा के सांस्कृतिक जीवन को समृद्ध बनाने के साथ-साथ आगामी रामलीला महोत्सव के लिए मजबूत तैयारियों का संकेत है। समिति ने आशा व्यक्त की कि यह आयोजन नगरवासियों में धार्मिक एवं सामाजिक समरसता को और प्रगाढ़ करेगा तथा आने वाले समय में रामलीला महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा, जो सैकड़ों श्रद्धालुओं को आकर्षित करेगा। यह भूमि पूजन और ध्वजारोहण समारोह नगरा में आदर्श सांस्कृतिक परंपराओं को आगे बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण पड़ाव साबित होगा, जिससे रामलीला समिति की सक्रियता और नगर की सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण को एक नई गति मिलेगी
बिहार की राजनीति में बदलाव का आह्वान – सोशलिस्ट पार्टी इंडिया
जहानाबाद बिहार की राजनीति में नई ऊर्जा भरने के उद्देश्य से सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) ने जहानाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य और केंद्र सरकार पर करारा हमला बोला। पार्टी के जिलाध्यक्ष रंजन कुमार और जिला उपाध्यक्ष नितिन कुमार ने कहा कि मौजूदा राजनीति ऐसे दौर में पहुँच गई है, जहाँ जनता को ठगने वाले और सत्ता के लिए सौदेबाज़ी करने वाले नेताओं का बोलबाला है। जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने भाजपा और मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि उन्होंने देश की जनता को केवल “जुमले और झूठे वादे” दिए हैं। “महँगाई आसमान छू रही है, रोजगार ख़त्म हो चुके हैं, किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं और युवा हताश होकर पलायन कर रहे हैं। भाजपा सरकार ने जनता को सिर्फ़ निराशा दी है।” जदयू और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की राजनीति को मज़ाक बना दिया गया है। “कभी भाजपा के साथ, कभी भाजपा के खिलाफ – यह सिर्फ़ कुर्सी बचाने की राजनीति है। नीतीश कुमार ने बिहार को ठहराव और नाकामी के सिवा कुछ नहीं दिया।” सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) ने कांग्रेस और राजद पर भी तीखे प्रहार किए। नेताओं ने कहा कि इन दलों ने वर्षों तक सत्ता भोगी लेकिन जात-पात और भ्रष्टाचार की राजनीति से कभी बाहर नहीं निकले। “जनता इनके असली चेहरे को पहचान चुकी है।” पार्टी ने साफ़ किया कि वह किसी भी भ्रष्ट और अवसरवादी दल से समझौता नहीं करेगी। “हमारी लड़ाई सत्ता के लिए नहीं, बल्कि व्यवस्था परिवर्तन और समाजवादी क्रांति के लिए है,” जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा। जिला उपाध्यक्ष नितिन कुमार ने कहा कि पार्टी किसानों, मज़दूरों, युवाओं और गरीबों की आवाज़ बनकर सामने आएगी। उन्होंने जनता से अपील की कि वे “इन झूठे और दलाल दलों से नाता तोड़कर सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) का साथ दें। यही पार्टी आपके अधिकार, रोजगार और बच्चों के भविष्य की गारंटी दे सकती है।” पार्टी ने जल्द ही जिले और राज्य स्तर पर जनजागरण अभियान चलाने की घोषणा भी की है, ताकि जनता तक अपनी विचारधारा और संघर्ष का संदेश पहुँचाया जा सके।
Best SEO Agency in Patna | Best SEO Services Company in Patna, Bihar

Digital Care is the best SEO Agency in Patna, Bihar. With a proven track record and an elite team of SEO specialists, with result-driven and industry-focused SEO campaigns.

More Details: https://www.digitalcare.co.in/search-engine-optimization.html

Effective Neck Pain Care from a Trusted Homeo Doctor in Hyderabad

Get safe and natural treatment for neck pain from a homeo doctor in Hyderabad. Personalized care that targets causes and improves well-being. Call 9030176176 now!

Neck Pain – A Common but Ignored Issue

Neck pain is a problem that many people in Hyderabad face today. Hours spent sitting at desks, staring at screens, and coping with stress have increased the number of people suffering from neck discomfort. The pain can range from a dull ache to sharp, stabbing sensations, often affecting mobility and daily activities.

Common symptoms include:

  • Persistent pain in the neck area
  • Stiffness and reduced range of motion
  • Headaches originating from the neck
  • Numbness or tingling sensations in the arms
  • Muscle weakness and fatigue

Left untreated, neck pain can disrupt sleep, concentration, and overall quality of life.

Causes Behind Neck Pain

Several factors can lead to neck pain, such as:

  • Poor posture: Slouching at work or during phone use
  • Injuries: Sports accidents, falls, or sudden impacts
  • Degenerative conditions: Cervical spondylosis, disc issues
  • Stress and anxiety: Leading to muscle tightening
  • Other medical concerns: Arthritis or nerve compression

Understanding the root cause helps in selecting the right treatment.

How Homeopathy Provides Relief

A homeo doctor in Hyderabad offers an approach that focuses on holistic healing rather than just symptom suppression. By carefully examining your health history, lifestyle, and emotional state, homeopathy aims to treat neck pain at its source.

Benefits include:

✔ Personalized treatment plans

✔ Safe, non-invasive remedies

✔ Posture and stress management advice

✔ Long-term healing and prevention strategies

✔ Enhanced overall health and wellness

This method helps strengthen the body’s natural healing capacity and provides sustainable relief from discomfort.

Why Choose Spiritual Homeopathy

Spiritual Homeopathy is a leading clinic in Hyderabad known for compassionate and expert care. With branches in KPHB, Dilsukhnagar, Chandanagar, and Nallagandla, we are easily accessible to patients across the city.

Our experienced doctors work closely with each patient, identifying individual triggers and lifestyle patterns that contribute to neck pain. We create tailored treatment plans that not only relieve pain but also focus on posture correction, stress reduction, and preventive care.

Take the First Step Toward Recovery

If neck pain is affecting your daily life, don’t wait any longer. Consult a trusted homeo doctor in Hyderabad at Spiritual Homeopathy for expert, natural care.

आतंकियों ने खोल दी पाकिस्तान की पोल...जैश कमांडर के कबूलनामे पर पीएम मोदी का पड़ोसी देश पर निशाना

#pm_modi_mp_visit_talk_about_operation_sindoor_responded_to_masood_ilyas_onfession

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 75 जन्मदिन दिन है। पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के धार से अपने जन्मदिन पर देशभर को ढेरों सौगात दी। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान, 8वें राष्ट्रीय पोषण माह, आदि कर्मयोगी अभियान और सुमन सखी चैटबॉट का शुभारंभ किया। पीएम मोदी ने धार में जनसभा को भी संबोधित किया। धार में सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज भगवान विश्वकर्मा की जयंती है। अपने कौशल से राष्ट्र निर्माण में लगे करोड़ों भाइयों और बहनों को मैं प्रणाम करता हूं।

किसी की परमाणु धमकियों से डरता नहीं-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा, पाकिस्तान से आए आतंकियों ने हमारी बहन-बेटियों का सिंदूर उजाड़ा। हमने ऑपरेशन सिंदूर करके आतंकी ठिकानों को उजाड़ा। हमारे वीर जवानों ने कुछ क्षण में ही घुटनों पर ला दिया। ये नया भारत है, ये किसी की परमाणु धमकियों से डरता नहीं है, घर में घुसकर मारता है।

जैश कमांडर के कबूलनामे पर क्या बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, कल ही देश और दुनिया ने देखा है कि फिर एक पाकिस्तानी आतंकी ने रो-रोकर अपना हाल बताया। पीएम ने जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर मसूद इलियास के रो-रोकर किए गए कबूलनामे पर प्रतिक्रिया दी। दरअसल, जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी का एक वीडियो वायरल हुआ। उसमें उसने कहा कि 7 मई को भारत के बहावलपुर पर हमले में मौलाना मसूद अजहर के परिवार के टुकड़े-टुकड़े हो गए। उसके मुताबिक, यह हमला भारत के ऑपरेशन सिंदूर का हिस्सा था।

हैदराबाद लिबरेशन डे मना रही सरकार

पीएम मोदी ने कहा- आज 17 सितंबर को इतिहासिक अवसर है। आज ही के दिन देश ने सरदार पटेल की फौलादी इच्छा शक्ति का उदाहरण देखा था। आज ही के दिन हैदराबाद के लोगों को अत्याचारों से मुक्ति दिलाई गई थी। इस दिन को कोई याद करने वाला नहीं था। हमारी सरकार ने हैदाराबद की घटना को अमर कर दिया है। हमने इस दिन को हैदराबाद लिबरेशन डे के तौर पर मनाने की शुरूआत की है। ये दिन हमें प्रेरणा देता है कि हमारा हर पल देश के लिए है।

विकसित भारत के चार स्तंभ

पीएम मोदी ने कहा- गुलामी की जंजीरों को तोड़कर देश आगे बढ़े ये हमारे देशभक्त चाहते थे। हमने विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है। इस विकसित यात्रा के चार स्तंभ हैं। भारत की नारी शक्ति, युवा शक्ति गरीब और किसान। इस कार्यक्रम में चारों स्तंभों को मजबूती देने का काम हुआ है। ये कार्यक्रम धार में हो रहा है लेकिन, ये पूरे भारत के लिए हो रहा है। यहां से स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार जैसे महा अभियान की शुरूआत हो रही है। पूरे देश में आदि सेवा की गूंज सुनाई दे रही है। आज से इसका मध्यप्रदेश संस्करण शुरू हो रहा है।

पीएम मोदी ने माता-बहनों से की खास अपील

पीएम मोदी ने धार में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार माताओं के लिए समर्पित है। देश की माताएं और बहनों ने बढ़-चढ़कर मुझे आशिर्वाद देती हैं। मैं माता बहनों से प्रार्थना करता हूं कि स्वास्थ जांच कैंप में जाकर जांच कराएं। एक बेटा और भाई होने के नाते इतना तो मांग ही सकता हूं। जांच और दवाई मुफ्त होंगी चाहें कितनी भी महंगी हो। आपके स्वास्थ से ज्यादा महंगी सरकारी तिजोरी नहीं है। ये अभियान आज से शुरू होकर विजयादशमी तक विजयी होने तक चलने वाला है। मैं माता बहनों से कहना चाहता हूं कि कुछ समय अपने लिए भी निकालिये। लाखों कैंप लगने वाले हैं, ज्यादा से ज्यादा संख्या में वहां जाएं और अपनी जांच कराएं।

टेक्सटाइल इंडस्ट्री को नई ऊर्जा मिलेगी

पीएम मोदी ने कहा- आज विश्वकर्मा जयंती के दिन बड़ी शुरूआत हुई है। देश के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क की शुरुआत मध्य प्रदेश से हुई है। इससे देश की टेक्सटाइल इंडस्ट्री को नई ऊर्जा मिलेगी। इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा। इसके लिए मैं एमपी को विशेष बधाई देता हूं।

पीएम मोदी के जन्मदिन पर ट्रंप का फोन, टैरिफ विवाद के बीच कितना अहम है ये एक कॉल

#pmmodidonaldtrumptalkedafter3_months

भारत-अमेरिका के रिश्तों में पिछले कुछ महीने से तल्खी देखी जा रही थी। टैरिफ विवाद के कारण रिश्ते निम्नतम स्तर पर थे। अब उन रिश्तों को संजीवनी मिली है। कई महीनों की तनातनी के बाद मंगलवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर उन्हें 75वें जन्मदिन की बधाई दी। पीएम मोदी को डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार की शाम को फोन किया और जन्मदिन की शुभकामना दी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ उनकी फोन पर बातचीत ‘बहुत अच्छी’ रही। ट्रंप ने मोदी को फिर से अपना अच्छा दोस्त कहा।

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'मैंने अपने दोस्त पीएम मोदी से अभी फोन पर बात की। उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। वह बहुत ही शानदार काम कर रहे हैं। नरेंद्र, रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध रुकवाने में आपके समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।'

पीएम मोदी ने जन्मदिन पर बधाई के लिए कहा शुक्रिया

वहीं, पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ फोन पर हुई बात की जानकारी एक्स पर पोस्ट कर दी। पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में लिखा “मेरे मित्र, राष्ट्रपति ट्रंप, मेरे 75वें जन्मदिन पर आपके फोन कॉल और हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। आपकी तरह, मैं भी भारत-अमेरिका व्यापक और वैश्विक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं। हम यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में आपकी पहल का समर्थन करते हैं।”

ट्रेड डील पर बातचीत जारी

राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी को ऐसे समय में फोन किया है, जब भारत और अमेरिका के प्रतिनिधियों के बीच ट्रेड डील पर बातचीत फिर से शुरु हो गई है। मंगलवार (16 सितंबर) को दोनों देशों के प्रतिनिधियों के बीच 7 घंटे लंबी मैराथन मीटिंग हुई थी। बैठक के बाद दोनों देश के प्रतिनिधियों ने बैठक को काफी सकारात्मक कहा है। अमेरिका ने मंगलवार को कहा कि उसके मुख्य वार्ताकार ब्रेंडन लिंच और भारत के वाणिज्य मंत्रालय में विशेष सचिव राजेश अग्रवाल के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर हुई बातचीत सकारात्मक रही। भारत स्थित अमेरिकी दूतावास ने कहा कि दोनों पक्षों ने नयी दिल्ली में आयोजित एक-दिवसीय बैठक के दौरान व्यापार वार्ता के अगले कदमों पर चर्चा की।

ट्रंप-मोदी के बीच तीन महीने बाद सीधी बात

ट्रंप और मोदी के बीच सीधी बातचीत तीन महीने के बाद हुई है। 17 जून को कनाडा में जी-7 की बैठक के बाद दोनों नेताओं में फोन पर 35 मिनट तक बात हुई थी। इस दौरान पीएम मोदी ने स्पष्ट कर दिया था कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से युद्ध विराम अमेरिका के कारण नहीं, बल्कि पाकिस्तान के आग्रह पर हुआ था। इसमें किसी तीसरे पक्ष का कोई दखल नहीं था। इसके बाद जुलाई में ट्रंप ने भारत पर पहले 25%, फिर अगस्त में 25% अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया। इससे दोनों देशों के रिश्तों में तनाव आ गया था।

*Three unknown facts about Ramayana*

Desk: Ramayana is not just about the story of the war between Ram and Ravana. This story contains various pictures of the life of the people of that era. Naturally, many anecdotes have been created - most of which are unknown to us. Three such facts are -

1) Bali of the Ramayana is the hunter named Jara of the Mahabharata who was responsible for the killing of Krishna during the Dwapara Yuga.

2) According to many Ramayanas other than Valmiki, Surpanakha was married and instigated Ravana to abduct Sita in revenge for Rama killing her husband, the 'evil-minded demon'.

3) In the last war between Rama and Ravana, Bali's son Angad played a huge role in Rama's victory. Ravana was performing a yagna before going to war. Angad and some of the monkey army arrived there to spoil the yagna, but Ravana's attention could not be diverted by anything. Finally, Angad started pulling on Queen Mandodari's braid. Even then, Ravana remained steadfast. But Mandodari taunted Ravana and said that Rama was doing so much for his wife and Ravana was unable to protect his wife from this monkey clan. After hearing this, Ravana broke the yagna and chased away Angad and his army, and needless to say, he was defeated in the war.

Courtesy by: www.machinnamasta.in

कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा गोरखपुर के इण्टरनेशनल फ्रेंडशिप आर्ट वर्कशॉप और सेमिनार में आमंत्रित कलाकार।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।अंतर्राष्ट्रीय कला जगत में प्रयागराज एवं भारत का नाम रोशन करने वाले प्रयागराज के मशहूर चित्रकार रवीन्द्र कुशवाहा को गोरखपुर में आयोजित वसुधैव कुटुंबकम् चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मित्रता कला शिविर एवं सगोष्ठी में सादर आमंत्रित किया गया है।अभी-अभी रवीन्द्र कुशवाहा की अंतरराष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी अमेरिका के जर्मनटाउन में धूम मचाकर आई है तथा अगली अंतरराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी इनकी नार्वे स्वीडन में आयोजित है।

ललितकला संस्थान ललिता ए ट्रस्ट ऑफ फाइन आर्ट, फोक आर्ट, परफॉर्मिंग आर्ट एंड कल्चर तथा राज्य ललित कला अकादमी संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित 6 देशों के 64 प्रख्यात कलाकार जो चार दिवसीय इंटरनेशनल फ्रेंडशिप आर्ट कैम्प एण्ड सेमिनार में अपनी रचनात्मक कला व भावपूर्ण चित्रण का जलवा बिखेरेंगे ।

पुत्र के गायब होने पर पिता ने दर्ज कराई गुमशुदगी

ड्रमंडगंज, मिर्जापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव निवासी विजय नारायण ने घर से पांच दिनों से नाबालिग बेटे के गायब होने पर मंगलवार शाम को थाने में तहरीर देकर गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई है।दी गई तहरीर में किशोर के पिता ने बताया कि सोलह वर्षीय पुत्र सुभाष कक्षा सात का छात्र है। बीते 12 सितंबर की रात नौ बजे बगैर किसी से कुछ कहे घर से गायब हो गया। बेटे की काफी खोजबीन की गई रिश्तेदारों के यहां भी पता लगाया लेकिन उसका कहीं पता नही चला। पिता की तहरीर पर गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज पुलिस गायब किशोर की खोजबीन में जुट गई है।

थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज ब्रह्मदीन पांडेय ने बताया कि किशोर के पिता की तहरीर पर गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कर गायब किशोर की तलाश की जा रही है।

शिक्षको के लिए राहत भरी खबर योगी आदित्यनाथ ने टीईटी अनिवार्यता पर उच्चतम न्यायालय के आदेश के खिलाफ रिवीजन याचिका दाखिल करने के निर्देश दिए

संजीव सिंह बलिया!लखनऊ: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा विभाग के सेवारत शिक्षकों के लिए टीईटी (TET) की अनिवार्यता को लेकर उच्चतम न्यायालय के ताजा आदेश पर विभाग को रिवीजन याचिका दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि प्रदेश के शिक्षक अत्यंत अनुभवी हैं और सरकार निरंतर उन्हें प्रशिक्षण प्रदान करती रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षकों के अनुभव और योग्यता का सम्मान होना चाहिए। उन्होंने बताया कि सरकार समय-समय पर शिक्षकों के कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाती रही है जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो। मुख्यमंत्री योगी ने स्पष्ट किया कि शिक्षकों के हितों और प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था के बेहतर भविष्य के लिए यह कदम उठाया जा रहा है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्तमान स्थिति में शिक्षकों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है और सरकार उनके विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने शिक्षकों से उम्मीद जताई कि वे अपने ज्ञान और अनुभव से बच्चों को बेहतर शिक्षा देंगे और प्रदेश का शैक्षिक स्तर ऊंचा करेंगे।

यह कदम प्रदेश सरकार की शिक्षा सुधार योजनाओं को मजबूती प्रदान करेगा और शिक्षकों के मनोबल को बढ़ाने में मदद करेगा।

नगरा में सार्वजनिक रामलीला समिति का भव्य भूमि पूजन और ध्वजारोहण समारोह, रामलीला महोत्सव की तैयारियों का हुआ शुभारंभ
रामेश्वर प्रजापति  तहसील रसड़ा( नगरा) ! नगरा में मंगलवार को सार्वजनिक रामलीला समिति के द्वारा एक भव्य और प्रतिष्ठित कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जनता इंटर कॉलेज परिसर में भूमि पूजन तथा ध्वजारोहण समारोह संपन्न हुआ। यह आयोजन रामलीला महोत्सव की तैयारियों का औपचारिक शुभारंभ था, जिसके लिए नगरवासी एवं आयोजन समिति दोनों ने विशेष उत्साह और श्रद्धा के साथ सहभागिता की। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पंडित संतोष कुमार द्विवेदी द्वारा विधिपूर्वक भूमि पूजन एवं पूजन-अर्चन से हुई, जिससे पूरे वातावरण में आध्यात्मिक उर्जा का संचार हो गया। इस अवसर पर प्रभु श्रीरामचंद्र और हनुमानजी की भक्तिपूर्ण स्तुति गूंज उठी, जिन्होंने समस्त उपस्थित जनों के हृदयों को भक्तिमय कर दिया। रामलीला समिति के अध्यक्ष राजेश गुप्ता दीपू ने सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम न केवल धार्मिक विश्वास को मजबूत करेगा, बल्कि हमारे सांस्कृतिक विरासत को जीवंत रखने में भी सहायक होगा। चेयरमैन प्रतिनिधि उमाशंकर राम, पूर्व ब्लॉक प्रमुख निर्भय प्रकाश, महामंत्री आलोक शुक्ला, डॉ. समरजीत सिंह, राम दर्शन यादव, डॉ. शशि प्रकाश कुशवाहा, रामायण ठाकुर, शशि गुप्ता, उदय नारायण वर्मा, के.पी. यादव, प्रियांशु जायसवाल, जयप्रकाश जयसवाल, गणपति मुन्ना, रिंकू गुप्ता, बृजमोहन गुप्ता, राजू चौहान, अमरेंद्र सोनी और डॉ. डीएन प्रसाद सहित समिति के समस्त सदस्य इस भव्य आयोजन में मौजूद रहे। पूरे परिसर में "जय श्रीराम" और "जय हनुमान" के उद्घोषों से गूंज मची और माहौल भक्तिभाव से सराबोर हो गया। इस आयोजन ने न केवल नगरवासियों को आपस में जोड़ने का काम किया, बल्कि रामलीला के माध्यम से सामाजिक एकता और परंपराओं को सहेजने का संदेश भी दिया। रामलीला समिति का यह प्रयास नगरा के सांस्कृतिक जीवन को समृद्ध बनाने के साथ-साथ आगामी रामलीला महोत्सव के लिए मजबूत तैयारियों का संकेत है। समिति ने आशा व्यक्त की कि यह आयोजन नगरवासियों में धार्मिक एवं सामाजिक समरसता को और प्रगाढ़ करेगा तथा आने वाले समय में रामलीला महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा, जो सैकड़ों श्रद्धालुओं को आकर्षित करेगा। यह भूमि पूजन और ध्वजारोहण समारोह नगरा में आदर्श सांस्कृतिक परंपराओं को आगे बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण पड़ाव साबित होगा, जिससे रामलीला समिति की सक्रियता और नगर की सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण को एक नई गति मिलेगी