लंदन में गूँजा गणतंत्र का जयघोष: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने पार्लियामेंट स्क्वायर में बापू को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

लंदन / रांची, 26 जनवरी 2026: 77वें गणतंत्र दिवस के गौरवशाली अवसर पर मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने लंदन स्थित पार्लियामेंट स्क्वायर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। सात समंदर पार बापू को श्रद्धांजलि देकर मुख्यमंत्री ने सत्य और अहिंसा के उन वैश्विक आदर्शों को याद किया, जो आज भी झारखंड और भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों का आधार हैं।

Image 2Image 3

"बापू के आदर्श ही लोकतंत्र के स्तंभ" - मुख्यमंत्री

प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री ने बापू के शाश्वत संदेशों को रेखांकित करते हुए कहा:

"बापू के सत्य, अहिंसा और ईमानदारी के आदर्श आज भी हमें उद्देश्यपूर्ण नेतृत्व करने और समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की सेवा करने की प्रेरणा देते हैं। उनके विचार लोकतंत्र के मजबूत स्तंभों को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए हमारा मार्गदर्शन करते हैं।"

प्रवासी भारतीयों और छात्रों का जुटाव

इस गरिमामय कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के साथ झारखंड से यूनाइटेड किंगडम में अध्ययन करने आए स्कॉलर्स और भारतीय डायस्पोरा के सदस्य भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने लंदन में रह रहे झारखंडी समुदाय और छात्रों से संवाद किया, जिससे सात समुद्र पार भी गणतंत्र का उत्सव पूरी तरह आत्मीय और स्मरणीय बन गया।

सांस्कृतिक और कूटनीतिक संदेश

लंदन के केंद्र में स्थित पार्लियामेंट स्क्वायर पर मुख्यमंत्री की यह उपस्थिति भारत की संवैधानिक शक्ति और वैश्विक उपस्थिति को दर्शाती है। यह दौरा न केवल शैक्षणिक और औद्योगिक उद्देश्यों के लिए है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की सांस्कृतिक और लोकतांत्रिक विरासत को साझा करने का भी एक सशक्त माध्यम बना है।

77वें गणतंत्र दिवस पर एनसीसी ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज में राष्ट्रभक्ति का भव्य आयोजन

संजय द्विवेदी प्रयागराज।77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर एनसीसी ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज में अनुशासन शौर्य और राष्ट्रभावना से ओत-प्रोत भव्य समारोह का आयोजन किया गया।इस गौरवपूर्ण अवसर पर एनसीसी ग्रुप कमांडर प्रयागराज ब्रिगेडियर उपेंद्र सिंह कांदिल ने ध्वजारोहण किया।उन्होंने गार्ड ऑफ ऑनर के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।जैसे ही राष्ट्रगान की स्वर लहरियाँ गूंजी पूरा परिसर गगनभेदी जयघोष से गुंजायमान हो उठा और वातावरण देशभक्ति से सराबोर हो गया।ध्वजारोहण के उपरांत ब्रिगेडियर कांदिल ने गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया तथा कैडेट्स को सम्बोधित करते हुए उन्हें राष्ट्र सेवा हेतु सदैव तत्पर रहने अनुशासन कर्तव्यनिष्ठा एवं निस्वार्थ सेवा भाव को अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया।

गणतंत्र दिवस के इस ऐतिहासिक अवसर पर सेना एवं एनसीसी में उत्कृष्ट योगदान के लिए कमेंडेशन प्राप्त अधिकारियों एवं कैडेट्स को सम्मानित किया गया। 15 यूपी बटालियन एनसीसी प्रयागराज की कमान अधिकारी कर्नल ऋतु श्रीवास्तव रावत को चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ कमेंडेशन प्राप्त करने 6 यूपी गर्ल्स बटालियन की प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल फराह दीबा को आयरन लेडी का सम्मान प्राप्त करने एवं 15 यूपी बटालियन एनसीसी प्रयागराज की जीसीआई वर्षा केसरवानी को एडीजी एनसीसी मेडल प्राप्त करने पर शुभकामनाये दी।इसके अतिरिक्त इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कैडेट प्रत्युषा यादव एवं 18 यूपी एनसीसी के सीनियर अंडर ऑफिसर आकाश सिंह (आरआरपीजी कॉलेज अमेठी)को डीजी एन सी सी कमेंडेशन से अलंकृत कैडेट्स को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत अनुशासन और एनसीसी के मूल्यों के प्रति समर्पण का परिणाम है।तत्पश्चात ब्रिगेडियर कांदिल ने आगामी एनसीसी लिखित परीक्षा की तैयारियो की समीक्षा की तथा कैडेट्स को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। अपने प्रेरणादायी सम्बोधन में उन्होंने भारतीय संविधान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संविधान हमें मौलिक अधिकारो के साथ-साथ मौलिक कर्तव्यो का बोध कराता है जिनका पालन प्रत्येक नागरिक को पूर्ण जिम्मेदारी के साथ करना चाहिए।उन्होंने कैडेट्स से आह्वान किया कि वे अपने राष्ट्र और तिरंगे की गरिमा को सदैव बनाए रखें।उन्होंने कहा कि एनसीसी विश्व का सबसे बड़ा वर्दीधारी संगठन है और यह वर्दी सम्मान त्याग और अनुशासन का प्रतीक है। एनसीसी का सिद्धांत“एकता और अनुशासन”राष्ट्र निर्माण की मजबूत नींव है।इस अवसर पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज प्रयागराज एवं नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय जमुनीपुर के कैडेट्स की सहभागिता उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का कुशल संचालन इलाहाबाद विश्वविद्यालय की अंजली यादव ने किया जबकि आयोजन को सफल बनाने में नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय के आकर्ष विश्वकर्मा का योगदान सराहनीय रहा।कार्यक्रम में कर्नल राहुल दुबे सूबेदार मेजर सुरेंद्र सिंह (सेना मेडल) सहित 15 यूपी बटालियन एनसीसी के समस्त पीआई स्टाफ एवं ग्रुप मुख्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।यह आयोजन युवाओं में राष्ट्रप्रेम अनुशासन और सेवा भावना को सुदृढ़ करने वाला प्रेरणास्रोत बना।

उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक ने गणतंत्र दिवस-2026 पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया, पुलिसकर्मियों को दिए सम्मान

राजीव कृष्ण ने शहीदों को नमन करते हुए संवैधानिक मूल्यों, नागरिक सुरक्षा और प्रोफेशनल पुलिसिंग पर जोर दिया
18 कर्मियों को वीरता पदक, 68 को सराहनीय सेवा पदक और 470 को प्रशंसा चिन्ह प्रदान किया गया।

लखनऊ। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक  राजीव कृष्ण ने तिलक मार्ग स्थित आवास/कैम्प कार्यालय और पुलिस मुख्यालय, गोमती नगर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने प्रदेश के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाई और उत्तर प्रदेश पुलिस परिवार को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दीं।

बलिदान से ही हमारा गणराज्य सुरक्षित

डीजीपी कृष्ण ने अमर राष्ट्र-बलिदानियों और वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि उनके त्याग और बलिदान से ही हमारा गणराज्य सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रोफेशनलिज़्म, तत्परता और अपराधों के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस दृष्टिकोण के साथ कार्य कर रही है।

पारदर्शिता और नागरिक सम्मान पर जोर दिया

पुलिस महानिदेशक ने संविधान आधारित पुलिसिंग, कानून का शासन, निष्पक्षता, पारदर्शिता और नागरिक सम्मान पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि नागरिक-केंद्रित सेवा, महिला सुरक्षा, मिशन शक्ति और साइबर अपराध पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई पुलिस का प्राथमिक कर्तव्य है।

प्रशिक्षण के महत्व को भी रेखांकित किया

उन्होंने वैज्ञानिक विवेचना, फॉरेंसिक विस्तार और प्रशिक्षण के महत्व को भी रेखांकित किया। 60,000 नव-भर्ती कांस्टेबलों के लिए Hybrid Mode Specialised Training लागू की गई है, जिसमें संवैधानिक आचरण, नागरिक-मित्र व्यवहार, बेसिक लॉ, साइबर जागरूकता और ड्यूटी एथिक्स पर जोर दिया गया है।

पुरस्कार और सम्मान

वीरता पदक: 18 पुलिसकर्मी
राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक: 4 कर्मी
सराहनीय सेवा पदक: 68 कर्मी
उत्कृष्ट सेवा/प्रशंसा चिन्ह: 470 कर्मी

‘उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह’

विनय कुमार सिंह, निरीक्षक, एसटीएफ, यूपी लखनऊ।
महेन्द्र कुमार, मुख्य आरक्षी चालक, आर्थिक अपराध अनुसंधान विभाग, यूपी लखनऊ।
दिलीप कुमार यादव, आरक्षी चालक, विशेष जांच, यूपी लखनऊ।

‘सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह’

संजय कुमार शुक्ला, निरीक्षक, जीआरपी मुख्यालय, यूपी लखनऊ।
नरेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक, जनपद हरदोई।

‘पुलिस महानिदेशक यूपी का प्रशंसा चिन्ह (प्लेटिनम)

अमृता मिश्रा, पुलिस अधीक्षक, स्थापना, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, यूपी लखनऊ।
उमेश देव पाण्डेय, निरीक्षक, अपराध शाखा, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, यूपी लखनऊ।

‘पुलिस महानिदेशक यूपी का प्रशंसा चिन्ह (गोल्ड)

मो. इमरान, पुलिस उप महानिरीक्षक, भवन/कल्याण, यूपी पुलिस मुख्यालय, लखनऊ।
आशुतोष कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस कमिश्नरेट, आगरा।
पुष्पेन्द्र नाथ, निरीक्षक, 15वीं वाहिनी पीएसी, आगरा।
अशोक कुमार, निरीक्षक, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, यूपी लखनऊ।
धीरज सिंह, मुख्य आरक्षी, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, यूपी लखनऊ।

‘पुलिस महानिदेशक यूपी का प्रशंसा चिन्ह (सिल्वर)

शिवम मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक, यूपी पुलिस मुख्यालय, लखनऊ।
जावेद खॉं, पुलिस उपाधीक्षक, नियंत्रण कक्ष, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, यूपी लखनऊ।
संतोष कुमार, निरीक्षक, सुरक्षा मुख्यालय, यूपी लखनऊ।
मनीष कुमार, उप निरीक्षक, एएनटीएफ, यूपी लखनऊ।


विशेष बातें

पुलिस महानिदेशक ने संवैधानिक मूल्यों को पुलिसिंग के दैनिक व्यवहार में लागू करने पर बल दिया।
मिशन शक्ति और महिला सुरक्षा के लिए जवाबदेह और मानकीकृत व्यवस्था लागू।
साइबर अपराध रोकथाम और त्वरित कार्रवाई के लिए Trained Cyber Help Desks का सृजन।
फॉरेंसिक जांच में राज्य की प्रगति, UPSIFS द्वारा प्रशिक्षण, शोध और विशेषज्ञता को संस्थागत आधार मिला।
पुलिस वेलफेयर, प्रशिक्षण, मनोबल और स्वास्थ्य पर निरंतर ध्यान देने की आवश्यकता रेखांकित।


वीरता और प्रोफेशनलिज़्म का उत्सव बन गया

77वाँ गणतंत्र दिवस उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए संविधान और नागरिक सेवा के प्रति समर्पण, वीरता और प्रोफेशनलिज़्म का उत्सव बन गया। प्रदेश की कानून-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था में लगातार उत्कृष्टता बनाए रखने का संकल्प भी इस अवसर पर दोहराया गया।
गणतंत्र दिवस समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारी कर्मचारी, पुलिस परेड एवं पुलिस झांकी को किया गया सम्मानित

बलौदाबाजार- जिला मुख्यालय स्थित पंडित चक्रपाणि शुक्ल हायर सेकेण्डरी स्कूल के मैदान में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. इस अवसर पर उन्होंने शहीद परिवारों का सम्मान करने के साथ ही जिले में उत्कृष्ट सेवा देने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को पुरस्कृत किया.

पुलिस की झांकी और परेड ने जीता दिल

समारोह में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में तैयार की गई पुलिस विभाग की झांकी आकर्षण का केंद्र रही. इस झांकी में यातायात जागरूकता, नशा मुक्ति, ‘ऑपरेशन शुद्धि’ और साइबर सुरक्षा के संदेशों को बेहद प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया, जिसे मुख्य अतिथि द्वारा द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया. वहीं, शानदार मार्च पास्ट के लिए पुरुष पुलिस बल को प्रथम और महिला पुलिस बल को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया.

ये 14 जांबाज पुलिसकर्मी हुए सम्मानित

अपराधियों की धरपकड़, बेहतर विवेचना और जन-जागरूकता जैसे उल्लेखनीय कार्यों के लिए जिले के 14 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वालों की सूची इस प्रकार है:

  1. निरीक्षक प्रणाली वैद्य (प्रभारी साइबर सेल)
  2. निरीक्षक अजय झा (थाना प्रभारी कसडोल)
  3. उप निरीक्षक प्रियेस जॉन (यातायात शाखा, बलौदाबाजार)
  4. उप निरीक्षक संदीप बंजारे (थाना प्रभारी गिधपुरी)
  5. सहा. उप निरीक्षक मनीष वर्मा (पुलिस कार्यालय, बलौदाबाजार)
  6. सहा. उप निरीक्षक पुष्पा राठौर (थाना भाटापारा ग्रामीण)
  7. प्रधान आरक्षक रामकृष्ण पटेल (थाना सिटी कोतवाली)
  8. प्रधान आरक्षक सत्य प्रकाश मरकाम (यातायात शाखा, सिमगा)
  9. आरक्षक सूरज बंजारे (थाना पलारी)
  10. आरक्षक अनवर कुर्रे (थाना गिधपूरी)
  11. आरक्षक राकेश शर्मा (थाना राजादेवरी)
  12. आरक्षक युगल किशोर ध्रुव (थाना सिमगा)
  13. आरक्षक रमाकांत साहू (रक्षित केंद्र, बलौदाबाजार)
  14. आरक्षक सोमेश्वर खूंटे (पुलिस कार्यालय, बलौदाबाजार)

अपराध नियंत्रण और जागरूकता पर जोर

सम्मान समारोह के दौरान सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन शुद्धि’ और साइबर अवेयरनेस अभियानों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि पुलिस और जनता के बीच बेहतर तालमेल से ही समाज में सुरक्षा का वातावरण निर्मित होता है.

भारत-चीन अच्छे पड़ोसी और साझेदार” शी जिनपिंग ने गणतंत्र दिवस पर भारत को दी बधाई

#jinpingcongratulatedindiaon77threpublicday

Image 2Image 3

भारत के 77वें गणतंत्र दिवस पर दुनिया के देश बधाई दे रहे हैं। इस मौके पर अमेरिका और चीन ने भारत को बधाई देकर खास संदेश दिया है।अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत को शुभकामनाएँ देते हुए अमेरिका-भारत संबंधों की सराहना की। वहीं, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भारत को ‘अच्छा पड़ोसी, दोस्त और साझेदार’ बताया।

चीन ने कहा- दोनों देशों के रिश्ते सुधारे

चीन की सरकारी एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत और चीन ‘अच्छे पड़ोसी, अच्छे दोस्त और अच्छे साझेदार’ हैं। उन्होंने कहा कि बीते एक साल में दोनों देशों के रिश्तों में सुधार आया है और यह पूरी दुनिया में शांति और समृद्धि के लिए जरूरी है।

ड्रैगन और हाथी साथ-साथ-जिनपिंग

शी जिनपिंग ने कहा कि चीन की हमेशा से यही सोच रही है कि भारत और चीन का अच्छे पड़ोसी, दोस्त और साझेदार बनकर साथ चलना ही दोनों देशों के हित में है। उन्होंने आसान शब्दों में समझाते हुए कहा कि भारत और चीन का रिश्ता ऐसा होना चाहिए जैसे ड्रैगन और हाथी साथ-साथ नाच रहे हों यानी दोनों मिलकर आगे बढ़ें।

आगे भी आपसी बातचीत बढ़ाने की उम्मीद

चीन के राष्ट्रपति ने यह भी उम्मीद जताई कि आने वाले समय में दोनों देश आपसी बातचीत बढ़ाएंगे, एक-दूसरे से ज्यादा जुड़ेंगे और मिलकर काम करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर दोनों देश एक-दूसरे की चिंताओं को समझकर उनका समाधान करें, तो भारत-चीन रिश्ते और ज्यादा मजबूत, संतुलित और स्थिर बन सकते हैं।

अमेरिका ने क्या कहा?

वहीं, अमेरिका की ओर से विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अमेरिका-भारत संबंध दोनों देशों और पूरे हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए ठोस नतीजे दे रहे हैं। रुबियो ने कहा, ‘अमेरिका के लोगों की ओर से मैं भारत के लोगों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई देता हूं। अमेरिका और भारत का रिश्ता ऐतिहासिक है। रक्षा, ऊर्जा, महत्वपूर्ण खनिजों और नई तकनीक में हमारा सहयोग, और क्वाड के जरिए हमारी साझेदारी, दोनों देशों और पूरे क्षेत्र के लिए मजबूत आधार बन रही है।’ उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका आने वाले साल में भारत के साथ मिलकर साझा लक्ष्यों पर काम करने को उत्सुक है।

इमैनुअल मैक्रों ने भी दी भारत को बधाई

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने भी भारत को बधाई दी और 2024 के गणतंत्र दिवस को याद किया, जब वे मुख्य अतिथि के रूप में भारत आए थे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता को शुभकामनाएँ देते हुए भविष्य में सहयोग जारी रखने की बात कही।

साई स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

अम्बिकापुर- श्री साई बाबा स्कूल में ७७ वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रबंध समिति के अध्यक्ष विजय कुमार इंगोले ने ध्वजारोहण कर सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामना दी। स्कूल की कप्तान उदिता सिंह और उपकप्तान नैतिक कुमार पटवा ने गणतंत्र दिवस की महत्ता से अवगत कराया। कक्षा नर्सरी से कक्षा के.जी.टू के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर सभी को विभोर कर दिया। रूदांशी सिंह अंग्रेजी में दिया गया वक्त प्रेरक रहा। संगीत शिक्षक भानू शंकर झा की ताल पर कक्षा चौथी एवं छठवीं के विद्यार्थियों ने भारतीय विरासत की गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। श्री शिरडी साई शिक्षण समिति की सचिव अजय कुमार इंगोले ने सभी गणतंत्र के भावना से अवगत कराया।

प्राचार्य प्राची गोयल ने गणतंत्र की विशेषता और उसके कर्तव्य, दायित्वों से अवगत कराया। उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में मिठाइयां वितरित की गई।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि में अनीश वोदी तेलवार, कोषाध्यक्ष रेखा इंगोले एवं सयुक्ंत सचिव अलका इंगोले, सह प्रबंधक यशा इंगोले चौधरी तथा सभी शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन रूहिल सिन्हा ने किया तथा आभार उपकप्तान पूर्वी पैकरा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान रूहिल सिन्हा, श्यामा कशिश एवं आर्या शंकर झा ने सहयोग किया।

Homeopathy Clinic in Hyderabad for a Healthy Heart

Keep your heart healthy naturally with a trusted homeopathy clinic in Hyderabad. Personalized, holistic care for heart wellness and long-term vitality.

Healthy Heart Care at a Homeopathy Clinic in Hyderabad

A healthy heart is the foundation of overall wellness. In Hyderabad, fast-paced urban lifestyles, stress, poor diet, and lack of exercise are affecting heart health more than ever. Weak heart function can lead to fatigue, shortness of breath, palpitations, and long-term cardiovascular problems.

A trusted homeopathy clinic in Hyderabad offers a natural, holistic approach to maintaining heart health. Homeopathy focuses on treating the individual as a whole, addressing underlying causes rather than just the symptoms. This ensures long-term support for a healthy heart and overall vitality.

Symptoms Indicating Heart Health Issues

  • Low energy and frequent fatigue
  • Chest heaviness or discomfort
  • Shortness of breath during routine activity
  • Irregular heartbeat or palpitations
  • Swelling in feet or ankles
  • Dizziness or light-headedness
  • Anxiety and poor sleep

Common Causes Affecting Heart Health

  • Emotional stress and mental strain
  • Sedentary lifestyle with limited physical activity
  • Unhealthy dietary habits
  • High blood pressure or cholesterol imbalance
  • Smoking and excessive alcohol intake
  • Family history of heart problems

Early care at a professional homeopathy clinic in Hyderabad can prevent complications and help maintain long-term heart wellness naturally.

How Homeopathy Helps Maintain a Healthy Heart

Homeopathy provides gentle, safe, and effective support for heart health. A leading homeopathy clinic in Hyderabad focuses on:

  • Supporting natural blood circulation
  • Managing stress-related heart issues
  • Improving stamina and overall energy
  • Preventing long-term cardiovascular concerns
  • Encouraging healthy lifestyle changes

Each treatment plan is personalized based on a patient’s physical health, emotional state, and lifestyle. This holistic approach makes homeopathy ideal for supporting a healthy heart naturally.

Spiritual Homeopathy – Trusted Heart Care in Hyderabad

Spiritual Homeopathy is a renowned homeopathy clinic in Hyderabad providing holistic heart care. The clinic emphasizes individual assessment, root cause treatment, and lifestyle guidance to promote long-term cardiovascular wellness.

With professional and compassionate care, Spiritual Homeopathy helps patients maintain a healthy heart naturally, safely, and effectively.

Call to Action

Take charge of your heart health today. Visit a trusted homeopathy clinic in Hyderabad for personalized heart wellness care.

झामुमो ने किया 'पद्म भूषण' का स्वागत, पर दोहराई 'भारत रत्न' की मांग: "हाशिये की आवाज थे दिशोम गुरु"

राँची, 26 जनवरी 2026: झारखंड आंदोलन के प्रणेता और पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय शिबू सोरेन (दिशोम गुरु) को मरणोपरांत पद्म भूषण सम्मान दिए जाने की घोषणा का झारखंड मुक्ति मोर्चा ने स्वागत किया है। हालांकि, पार्टी ने स्पष्ट किया है कि गुरुजी का कद और उनका संघर्ष 'भारत रत्न' के योग्य है और यह मांग निरंतर जारी रहेगी।

Image 2Image 3

संघर्षों का रहा है लंबा इतिहास

11 जनवरी 1944 को नेमरा (रामगढ़) में जन्मे गुरुजी का जीवन महाजनी प्रथा, शोषण और जल-जंगल-जमीन की रक्षा के लिए समर्पित रहा। झामुमो महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि गुरुजी ने न केवल झारखंड को अलग पहचान दिलाई, बल्कि नशा मुक्ति और शिक्षा जैसे सामाजिक सुधारों से आदिवासी-मूलवासी समाज के जीवन को बदला।

"बाबा भारत के अनमोल रत्न थे" - विनोद पांडेय

पद्म भूषण की घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए विनोद पांडेय ने केंद्र सरकार को साधुवाद दिया, लेकिन एक महत्वपूर्ण सवाल भी उठाया:

"गुरुजी भारतीय मिट्टी के सच्चे सपूत थे। मेरी नजर में बाबा भारत के अनमोल रत्न थे। क्या आदिवासी समाज में अब तक कोई नायक भारत रत्न के योग्य नहीं हुआ? सच्चाई यह है कि आदिवासी समाज को अब तक मुख्यधारा का हिस्सा ही नहीं माना गया है। करोड़ों समर्थकों की भावना है कि उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाए।"

विधानसभा से पारित हो चुका है प्रस्ताव

उल्लेखनीय है कि झारखंड विधानसभा ने पहले ही सर्वसम्मति से शिबू सोरेन को 'भारत रत्न' देने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा था। 4 अगस्त 2025 को उनके निधन के बाद से ही राज्यभर में उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने की मांग जोर पकड़ रही है।

गुरुजी की राजनीतिक विरासत:

मुख्यमंत्री: तीन बार झारखंड के मुख्यमंत्री रहे।

सांसद: दुमका से 8 बार लोकसभा सांसद चुने गए।

आंदोलन: पृथक झारखंड राज्य के निर्माण में सबसे बड़ी भूमिका।

आकर्षक हेडलाइंस (विकल्प):

विकल्प 1: पद्म भूषण पर झामुमो का साधुवाद, लेकिन 'भारत रत्न' की मांग पर अडिग; विनोद पांडेय बोले- "बाबा रत्न नहीं, महा रत्न थे।"

विकल्प 2: "आदिवासी नायक को मिले सर्वोच्च सम्मान"; गुरुजी को पद्म भूषण मिलने पर झामुमो ने जताई खुशी, भारत रत्न की मांग तेज।

विकल्प 3: दिशोम गुरु के संघर्षों का सम्मान: केंद्र ने दी पद्म भूषण की घोषणा, समर्थकों को अब 'भारत रत्न' का इंतजार।

Homeopathy in Hyderabad for Fatigue: Restore Your Energy Naturally

Homeopathy in Hyderabad provides safe and holistic care for fatigue, helping restore energy, improve immunity, and reduce stress naturally.

Introduction: Understanding Fatigue

Fatigue is a persistent feeling of tiredness, weakness, and lack of energy that affects both physical and mental health. In today’s fast-paced lifestyle, people in Hyderabad frequently experience fatigue due to stress, irregular sleep, unhealthy diet, and overwork. Many individuals are now seeking homeopathy in Hyderabad as a natural and effective solution to overcome fatigue and improve overall vitality.

Persistent fatigue can impact work performance, emotional well-being, and quality of life. Left untreated, it may lead to reduced immunity, irritability, and chronic exhaustion. Homeopathy in Hyderabad focuses on treating the underlying causes of fatigue to provide lasting relief and restore balance.

Symptoms and Causes of Fatigue

Fatigue often presents as constant tiredness, low stamina, lack of focus, irritability, poor concentration, disturbed sleep, and reduced motivation. Other signs include headaches, body aches, and frequent infections.

The causes of fatigue vary but commonly include stress, anxiety, poor sleep, nutritional deficiencies, sedentary lifestyle, hormonal imbalances, and post-illness weakness. Emotional and mental strain also play a significant role. Homeopathy in Hyderabad takes a holistic approach to identify these root causes rather than merely addressing symptoms.

Homeopathy Treatment for Fatigue

Homeopathy treats fatigue by stimulating the body’s natural healing ability. Treatment is personalized based on physical symptoms, emotional state, stress levels, and lifestyle habits. Rather than providing temporary relief, homeopathy works to restore internal balance, improve energy, and strengthen immunity gradually.

This approach supports better sleep, improved digestion, reduced stress, and enhanced mental clarity. Choosing homeopathy in Hyderabad ensures gentle, safe, and long-term care suitable for individuals of all ages.

Spiritual Homeopathy Approach

Spiritual Homeopathy is dedicated to holistic, patient-centered care. The clinic emphasizes understanding each patient’s complete health profile to address fatigue at its root. With a focus on natural healing and individualized treatment, Spiritual Homeopathy is a trusted choice for people seeking reliable homeopathy in Hyderabad to regain energy and overall wellness.

Call to Action

Don’t let fatigue control your life. Choose natural and effective homeopathy in Hyderabad to restore your energy, vitality, and balance.

Advertising Agency

We’re an advertising agency that helps brands get seen, heard, and remembered. With smart strategy and creative thinking, we partner with businesses to create advertising that actually works.

https://itsaugust.com/


लंदन में गूँजा गणतंत्र का जयघोष: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने पार्लियामेंट स्क्वायर में बापू को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

लंदन / रांची, 26 जनवरी 2026: 77वें गणतंत्र दिवस के गौरवशाली अवसर पर मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने लंदन स्थित पार्लियामेंट स्क्वायर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। सात समंदर पार बापू को श्रद्धांजलि देकर मुख्यमंत्री ने सत्य और अहिंसा के उन वैश्विक आदर्शों को याद किया, जो आज भी झारखंड और भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों का आधार हैं।

Image 2Image 3

"बापू के आदर्श ही लोकतंत्र के स्तंभ" - मुख्यमंत्री

प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री ने बापू के शाश्वत संदेशों को रेखांकित करते हुए कहा:

"बापू के सत्य, अहिंसा और ईमानदारी के आदर्श आज भी हमें उद्देश्यपूर्ण नेतृत्व करने और समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की सेवा करने की प्रेरणा देते हैं। उनके विचार लोकतंत्र के मजबूत स्तंभों को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए हमारा मार्गदर्शन करते हैं।"

प्रवासी भारतीयों और छात्रों का जुटाव

इस गरिमामय कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के साथ झारखंड से यूनाइटेड किंगडम में अध्ययन करने आए स्कॉलर्स और भारतीय डायस्पोरा के सदस्य भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने लंदन में रह रहे झारखंडी समुदाय और छात्रों से संवाद किया, जिससे सात समुद्र पार भी गणतंत्र का उत्सव पूरी तरह आत्मीय और स्मरणीय बन गया।

सांस्कृतिक और कूटनीतिक संदेश

लंदन के केंद्र में स्थित पार्लियामेंट स्क्वायर पर मुख्यमंत्री की यह उपस्थिति भारत की संवैधानिक शक्ति और वैश्विक उपस्थिति को दर्शाती है। यह दौरा न केवल शैक्षणिक और औद्योगिक उद्देश्यों के लिए है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की सांस्कृतिक और लोकतांत्रिक विरासत को साझा करने का भी एक सशक्त माध्यम बना है।

77वें गणतंत्र दिवस पर एनसीसी ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज में राष्ट्रभक्ति का भव्य आयोजन

संजय द्विवेदी प्रयागराज।77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर एनसीसी ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज में अनुशासन शौर्य और राष्ट्रभावना से ओत-प्रोत भव्य समारोह का आयोजन किया गया।इस गौरवपूर्ण अवसर पर एनसीसी ग्रुप कमांडर प्रयागराज ब्रिगेडियर उपेंद्र सिंह कांदिल ने ध्वजारोहण किया।उन्होंने गार्ड ऑफ ऑनर के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।जैसे ही राष्ट्रगान की स्वर लहरियाँ गूंजी पूरा परिसर गगनभेदी जयघोष से गुंजायमान हो उठा और वातावरण देशभक्ति से सराबोर हो गया।ध्वजारोहण के उपरांत ब्रिगेडियर कांदिल ने गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया तथा कैडेट्स को सम्बोधित करते हुए उन्हें राष्ट्र सेवा हेतु सदैव तत्पर रहने अनुशासन कर्तव्यनिष्ठा एवं निस्वार्थ सेवा भाव को अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया।

गणतंत्र दिवस के इस ऐतिहासिक अवसर पर सेना एवं एनसीसी में उत्कृष्ट योगदान के लिए कमेंडेशन प्राप्त अधिकारियों एवं कैडेट्स को सम्मानित किया गया। 15 यूपी बटालियन एनसीसी प्रयागराज की कमान अधिकारी कर्नल ऋतु श्रीवास्तव रावत को चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ कमेंडेशन प्राप्त करने 6 यूपी गर्ल्स बटालियन की प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल फराह दीबा को आयरन लेडी का सम्मान प्राप्त करने एवं 15 यूपी बटालियन एनसीसी प्रयागराज की जीसीआई वर्षा केसरवानी को एडीजी एनसीसी मेडल प्राप्त करने पर शुभकामनाये दी।इसके अतिरिक्त इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कैडेट प्रत्युषा यादव एवं 18 यूपी एनसीसी के सीनियर अंडर ऑफिसर आकाश सिंह (आरआरपीजी कॉलेज अमेठी)को डीजी एन सी सी कमेंडेशन से अलंकृत कैडेट्स को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत अनुशासन और एनसीसी के मूल्यों के प्रति समर्पण का परिणाम है।तत्पश्चात ब्रिगेडियर कांदिल ने आगामी एनसीसी लिखित परीक्षा की तैयारियो की समीक्षा की तथा कैडेट्स को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। अपने प्रेरणादायी सम्बोधन में उन्होंने भारतीय संविधान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संविधान हमें मौलिक अधिकारो के साथ-साथ मौलिक कर्तव्यो का बोध कराता है जिनका पालन प्रत्येक नागरिक को पूर्ण जिम्मेदारी के साथ करना चाहिए।उन्होंने कैडेट्स से आह्वान किया कि वे अपने राष्ट्र और तिरंगे की गरिमा को सदैव बनाए रखें।उन्होंने कहा कि एनसीसी विश्व का सबसे बड़ा वर्दीधारी संगठन है और यह वर्दी सम्मान त्याग और अनुशासन का प्रतीक है। एनसीसी का सिद्धांत“एकता और अनुशासन”राष्ट्र निर्माण की मजबूत नींव है।इस अवसर पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज प्रयागराज एवं नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय जमुनीपुर के कैडेट्स की सहभागिता उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का कुशल संचालन इलाहाबाद विश्वविद्यालय की अंजली यादव ने किया जबकि आयोजन को सफल बनाने में नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय के आकर्ष विश्वकर्मा का योगदान सराहनीय रहा।कार्यक्रम में कर्नल राहुल दुबे सूबेदार मेजर सुरेंद्र सिंह (सेना मेडल) सहित 15 यूपी बटालियन एनसीसी के समस्त पीआई स्टाफ एवं ग्रुप मुख्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।यह आयोजन युवाओं में राष्ट्रप्रेम अनुशासन और सेवा भावना को सुदृढ़ करने वाला प्रेरणास्रोत बना।

उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक ने गणतंत्र दिवस-2026 पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया, पुलिसकर्मियों को दिए सम्मान

राजीव कृष्ण ने शहीदों को नमन करते हुए संवैधानिक मूल्यों, नागरिक सुरक्षा और प्रोफेशनल पुलिसिंग पर जोर दिया
18 कर्मियों को वीरता पदक, 68 को सराहनीय सेवा पदक और 470 को प्रशंसा चिन्ह प्रदान किया गया।

लखनऊ। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक  राजीव कृष्ण ने तिलक मार्ग स्थित आवास/कैम्प कार्यालय और पुलिस मुख्यालय, गोमती नगर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने प्रदेश के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाई और उत्तर प्रदेश पुलिस परिवार को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दीं।

बलिदान से ही हमारा गणराज्य सुरक्षित

डीजीपी कृष्ण ने अमर राष्ट्र-बलिदानियों और वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि उनके त्याग और बलिदान से ही हमारा गणराज्य सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रोफेशनलिज़्म, तत्परता और अपराधों के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस दृष्टिकोण के साथ कार्य कर रही है।

पारदर्शिता और नागरिक सम्मान पर जोर दिया

पुलिस महानिदेशक ने संविधान आधारित पुलिसिंग, कानून का शासन, निष्पक्षता, पारदर्शिता और नागरिक सम्मान पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि नागरिक-केंद्रित सेवा, महिला सुरक्षा, मिशन शक्ति और साइबर अपराध पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई पुलिस का प्राथमिक कर्तव्य है।

प्रशिक्षण के महत्व को भी रेखांकित किया

उन्होंने वैज्ञानिक विवेचना, फॉरेंसिक विस्तार और प्रशिक्षण के महत्व को भी रेखांकित किया। 60,000 नव-भर्ती कांस्टेबलों के लिए Hybrid Mode Specialised Training लागू की गई है, जिसमें संवैधानिक आचरण, नागरिक-मित्र व्यवहार, बेसिक लॉ, साइबर जागरूकता और ड्यूटी एथिक्स पर जोर दिया गया है।

पुरस्कार और सम्मान

वीरता पदक: 18 पुलिसकर्मी
राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक: 4 कर्मी
सराहनीय सेवा पदक: 68 कर्मी
उत्कृष्ट सेवा/प्रशंसा चिन्ह: 470 कर्मी

‘उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह’

विनय कुमार सिंह, निरीक्षक, एसटीएफ, यूपी लखनऊ।
महेन्द्र कुमार, मुख्य आरक्षी चालक, आर्थिक अपराध अनुसंधान विभाग, यूपी लखनऊ।
दिलीप कुमार यादव, आरक्षी चालक, विशेष जांच, यूपी लखनऊ।

‘सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह’

संजय कुमार शुक्ला, निरीक्षक, जीआरपी मुख्यालय, यूपी लखनऊ।
नरेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक, जनपद हरदोई।

‘पुलिस महानिदेशक यूपी का प्रशंसा चिन्ह (प्लेटिनम)

अमृता मिश्रा, पुलिस अधीक्षक, स्थापना, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, यूपी लखनऊ।
उमेश देव पाण्डेय, निरीक्षक, अपराध शाखा, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, यूपी लखनऊ।

‘पुलिस महानिदेशक यूपी का प्रशंसा चिन्ह (गोल्ड)

मो. इमरान, पुलिस उप महानिरीक्षक, भवन/कल्याण, यूपी पुलिस मुख्यालय, लखनऊ।
आशुतोष कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस कमिश्नरेट, आगरा।
पुष्पेन्द्र नाथ, निरीक्षक, 15वीं वाहिनी पीएसी, आगरा।
अशोक कुमार, निरीक्षक, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, यूपी लखनऊ।
धीरज सिंह, मुख्य आरक्षी, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, यूपी लखनऊ।

‘पुलिस महानिदेशक यूपी का प्रशंसा चिन्ह (सिल्वर)

शिवम मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक, यूपी पुलिस मुख्यालय, लखनऊ।
जावेद खॉं, पुलिस उपाधीक्षक, नियंत्रण कक्ष, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, यूपी लखनऊ।
संतोष कुमार, निरीक्षक, सुरक्षा मुख्यालय, यूपी लखनऊ।
मनीष कुमार, उप निरीक्षक, एएनटीएफ, यूपी लखनऊ।


विशेष बातें

पुलिस महानिदेशक ने संवैधानिक मूल्यों को पुलिसिंग के दैनिक व्यवहार में लागू करने पर बल दिया।
मिशन शक्ति और महिला सुरक्षा के लिए जवाबदेह और मानकीकृत व्यवस्था लागू।
साइबर अपराध रोकथाम और त्वरित कार्रवाई के लिए Trained Cyber Help Desks का सृजन।
फॉरेंसिक जांच में राज्य की प्रगति, UPSIFS द्वारा प्रशिक्षण, शोध और विशेषज्ञता को संस्थागत आधार मिला।
पुलिस वेलफेयर, प्रशिक्षण, मनोबल और स्वास्थ्य पर निरंतर ध्यान देने की आवश्यकता रेखांकित।


वीरता और प्रोफेशनलिज़्म का उत्सव बन गया

77वाँ गणतंत्र दिवस उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए संविधान और नागरिक सेवा के प्रति समर्पण, वीरता और प्रोफेशनलिज़्म का उत्सव बन गया। प्रदेश की कानून-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था में लगातार उत्कृष्टता बनाए रखने का संकल्प भी इस अवसर पर दोहराया गया।
गणतंत्र दिवस समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारी कर्मचारी, पुलिस परेड एवं पुलिस झांकी को किया गया सम्मानित

बलौदाबाजार- जिला मुख्यालय स्थित पंडित चक्रपाणि शुक्ल हायर सेकेण्डरी स्कूल के मैदान में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. इस अवसर पर उन्होंने शहीद परिवारों का सम्मान करने के साथ ही जिले में उत्कृष्ट सेवा देने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को पुरस्कृत किया.

पुलिस की झांकी और परेड ने जीता दिल

समारोह में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में तैयार की गई पुलिस विभाग की झांकी आकर्षण का केंद्र रही. इस झांकी में यातायात जागरूकता, नशा मुक्ति, ‘ऑपरेशन शुद्धि’ और साइबर सुरक्षा के संदेशों को बेहद प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया, जिसे मुख्य अतिथि द्वारा द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया. वहीं, शानदार मार्च पास्ट के लिए पुरुष पुलिस बल को प्रथम और महिला पुलिस बल को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया.

ये 14 जांबाज पुलिसकर्मी हुए सम्मानित

अपराधियों की धरपकड़, बेहतर विवेचना और जन-जागरूकता जैसे उल्लेखनीय कार्यों के लिए जिले के 14 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वालों की सूची इस प्रकार है:

  1. निरीक्षक प्रणाली वैद्य (प्रभारी साइबर सेल)
  2. निरीक्षक अजय झा (थाना प्रभारी कसडोल)
  3. उप निरीक्षक प्रियेस जॉन (यातायात शाखा, बलौदाबाजार)
  4. उप निरीक्षक संदीप बंजारे (थाना प्रभारी गिधपुरी)
  5. सहा. उप निरीक्षक मनीष वर्मा (पुलिस कार्यालय, बलौदाबाजार)
  6. सहा. उप निरीक्षक पुष्पा राठौर (थाना भाटापारा ग्रामीण)
  7. प्रधान आरक्षक रामकृष्ण पटेल (थाना सिटी कोतवाली)
  8. प्रधान आरक्षक सत्य प्रकाश मरकाम (यातायात शाखा, सिमगा)
  9. आरक्षक सूरज बंजारे (थाना पलारी)
  10. आरक्षक अनवर कुर्रे (थाना गिधपूरी)
  11. आरक्षक राकेश शर्मा (थाना राजादेवरी)
  12. आरक्षक युगल किशोर ध्रुव (थाना सिमगा)
  13. आरक्षक रमाकांत साहू (रक्षित केंद्र, बलौदाबाजार)
  14. आरक्षक सोमेश्वर खूंटे (पुलिस कार्यालय, बलौदाबाजार)

अपराध नियंत्रण और जागरूकता पर जोर

सम्मान समारोह के दौरान सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन शुद्धि’ और साइबर अवेयरनेस अभियानों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि पुलिस और जनता के बीच बेहतर तालमेल से ही समाज में सुरक्षा का वातावरण निर्मित होता है.

भारत-चीन अच्छे पड़ोसी और साझेदार” शी जिनपिंग ने गणतंत्र दिवस पर भारत को दी बधाई

#jinpingcongratulatedindiaon77threpublicday

Image 2Image 3

भारत के 77वें गणतंत्र दिवस पर दुनिया के देश बधाई दे रहे हैं। इस मौके पर अमेरिका और चीन ने भारत को बधाई देकर खास संदेश दिया है।अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत को शुभकामनाएँ देते हुए अमेरिका-भारत संबंधों की सराहना की। वहीं, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भारत को ‘अच्छा पड़ोसी, दोस्त और साझेदार’ बताया।

चीन ने कहा- दोनों देशों के रिश्ते सुधारे

चीन की सरकारी एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत और चीन ‘अच्छे पड़ोसी, अच्छे दोस्त और अच्छे साझेदार’ हैं। उन्होंने कहा कि बीते एक साल में दोनों देशों के रिश्तों में सुधार आया है और यह पूरी दुनिया में शांति और समृद्धि के लिए जरूरी है।

ड्रैगन और हाथी साथ-साथ-जिनपिंग

शी जिनपिंग ने कहा कि चीन की हमेशा से यही सोच रही है कि भारत और चीन का अच्छे पड़ोसी, दोस्त और साझेदार बनकर साथ चलना ही दोनों देशों के हित में है। उन्होंने आसान शब्दों में समझाते हुए कहा कि भारत और चीन का रिश्ता ऐसा होना चाहिए जैसे ड्रैगन और हाथी साथ-साथ नाच रहे हों यानी दोनों मिलकर आगे बढ़ें।

आगे भी आपसी बातचीत बढ़ाने की उम्मीद

चीन के राष्ट्रपति ने यह भी उम्मीद जताई कि आने वाले समय में दोनों देश आपसी बातचीत बढ़ाएंगे, एक-दूसरे से ज्यादा जुड़ेंगे और मिलकर काम करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर दोनों देश एक-दूसरे की चिंताओं को समझकर उनका समाधान करें, तो भारत-चीन रिश्ते और ज्यादा मजबूत, संतुलित और स्थिर बन सकते हैं।

अमेरिका ने क्या कहा?

वहीं, अमेरिका की ओर से विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अमेरिका-भारत संबंध दोनों देशों और पूरे हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए ठोस नतीजे दे रहे हैं। रुबियो ने कहा, ‘अमेरिका के लोगों की ओर से मैं भारत के लोगों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई देता हूं। अमेरिका और भारत का रिश्ता ऐतिहासिक है। रक्षा, ऊर्जा, महत्वपूर्ण खनिजों और नई तकनीक में हमारा सहयोग, और क्वाड के जरिए हमारी साझेदारी, दोनों देशों और पूरे क्षेत्र के लिए मजबूत आधार बन रही है।’ उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका आने वाले साल में भारत के साथ मिलकर साझा लक्ष्यों पर काम करने को उत्सुक है।

इमैनुअल मैक्रों ने भी दी भारत को बधाई

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने भी भारत को बधाई दी और 2024 के गणतंत्र दिवस को याद किया, जब वे मुख्य अतिथि के रूप में भारत आए थे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता को शुभकामनाएँ देते हुए भविष्य में सहयोग जारी रखने की बात कही।

साई स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

अम्बिकापुर- श्री साई बाबा स्कूल में ७७ वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रबंध समिति के अध्यक्ष विजय कुमार इंगोले ने ध्वजारोहण कर सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामना दी। स्कूल की कप्तान उदिता सिंह और उपकप्तान नैतिक कुमार पटवा ने गणतंत्र दिवस की महत्ता से अवगत कराया। कक्षा नर्सरी से कक्षा के.जी.टू के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर सभी को विभोर कर दिया। रूदांशी सिंह अंग्रेजी में दिया गया वक्त प्रेरक रहा। संगीत शिक्षक भानू शंकर झा की ताल पर कक्षा चौथी एवं छठवीं के विद्यार्थियों ने भारतीय विरासत की गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। श्री शिरडी साई शिक्षण समिति की सचिव अजय कुमार इंगोले ने सभी गणतंत्र के भावना से अवगत कराया।

प्राचार्य प्राची गोयल ने गणतंत्र की विशेषता और उसके कर्तव्य, दायित्वों से अवगत कराया। उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में मिठाइयां वितरित की गई।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि में अनीश वोदी तेलवार, कोषाध्यक्ष रेखा इंगोले एवं सयुक्ंत सचिव अलका इंगोले, सह प्रबंधक यशा इंगोले चौधरी तथा सभी शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन रूहिल सिन्हा ने किया तथा आभार उपकप्तान पूर्वी पैकरा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान रूहिल सिन्हा, श्यामा कशिश एवं आर्या शंकर झा ने सहयोग किया।

Homeopathy Clinic in Hyderabad for a Healthy Heart

Keep your heart healthy naturally with a trusted homeopathy clinic in Hyderabad. Personalized, holistic care for heart wellness and long-term vitality.

Healthy Heart Care at a Homeopathy Clinic in Hyderabad

A healthy heart is the foundation of overall wellness. In Hyderabad, fast-paced urban lifestyles, stress, poor diet, and lack of exercise are affecting heart health more than ever. Weak heart function can lead to fatigue, shortness of breath, palpitations, and long-term cardiovascular problems.

A trusted homeopathy clinic in Hyderabad offers a natural, holistic approach to maintaining heart health. Homeopathy focuses on treating the individual as a whole, addressing underlying causes rather than just the symptoms. This ensures long-term support for a healthy heart and overall vitality.

Symptoms Indicating Heart Health Issues

  • Low energy and frequent fatigue
  • Chest heaviness or discomfort
  • Shortness of breath during routine activity
  • Irregular heartbeat or palpitations
  • Swelling in feet or ankles
  • Dizziness or light-headedness
  • Anxiety and poor sleep

Common Causes Affecting Heart Health

  • Emotional stress and mental strain
  • Sedentary lifestyle with limited physical activity
  • Unhealthy dietary habits
  • High blood pressure or cholesterol imbalance
  • Smoking and excessive alcohol intake
  • Family history of heart problems

Early care at a professional homeopathy clinic in Hyderabad can prevent complications and help maintain long-term heart wellness naturally.

How Homeopathy Helps Maintain a Healthy Heart

Homeopathy provides gentle, safe, and effective support for heart health. A leading homeopathy clinic in Hyderabad focuses on:

  • Supporting natural blood circulation
  • Managing stress-related heart issues
  • Improving stamina and overall energy
  • Preventing long-term cardiovascular concerns
  • Encouraging healthy lifestyle changes

Each treatment plan is personalized based on a patient’s physical health, emotional state, and lifestyle. This holistic approach makes homeopathy ideal for supporting a healthy heart naturally.

Spiritual Homeopathy – Trusted Heart Care in Hyderabad

Spiritual Homeopathy is a renowned homeopathy clinic in Hyderabad providing holistic heart care. The clinic emphasizes individual assessment, root cause treatment, and lifestyle guidance to promote long-term cardiovascular wellness.

With professional and compassionate care, Spiritual Homeopathy helps patients maintain a healthy heart naturally, safely, and effectively.

Call to Action

Take charge of your heart health today. Visit a trusted homeopathy clinic in Hyderabad for personalized heart wellness care.

झामुमो ने किया 'पद्म भूषण' का स्वागत, पर दोहराई 'भारत रत्न' की मांग: "हाशिये की आवाज थे दिशोम गुरु"

राँची, 26 जनवरी 2026: झारखंड आंदोलन के प्रणेता और पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय शिबू सोरेन (दिशोम गुरु) को मरणोपरांत पद्म भूषण सम्मान दिए जाने की घोषणा का झारखंड मुक्ति मोर्चा ने स्वागत किया है। हालांकि, पार्टी ने स्पष्ट किया है कि गुरुजी का कद और उनका संघर्ष 'भारत रत्न' के योग्य है और यह मांग निरंतर जारी रहेगी।

Image 2Image 3

संघर्षों का रहा है लंबा इतिहास

11 जनवरी 1944 को नेमरा (रामगढ़) में जन्मे गुरुजी का जीवन महाजनी प्रथा, शोषण और जल-जंगल-जमीन की रक्षा के लिए समर्पित रहा। झामुमो महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि गुरुजी ने न केवल झारखंड को अलग पहचान दिलाई, बल्कि नशा मुक्ति और शिक्षा जैसे सामाजिक सुधारों से आदिवासी-मूलवासी समाज के जीवन को बदला।

"बाबा भारत के अनमोल रत्न थे" - विनोद पांडेय

पद्म भूषण की घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए विनोद पांडेय ने केंद्र सरकार को साधुवाद दिया, लेकिन एक महत्वपूर्ण सवाल भी उठाया:

"गुरुजी भारतीय मिट्टी के सच्चे सपूत थे। मेरी नजर में बाबा भारत के अनमोल रत्न थे। क्या आदिवासी समाज में अब तक कोई नायक भारत रत्न के योग्य नहीं हुआ? सच्चाई यह है कि आदिवासी समाज को अब तक मुख्यधारा का हिस्सा ही नहीं माना गया है। करोड़ों समर्थकों की भावना है कि उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाए।"

विधानसभा से पारित हो चुका है प्रस्ताव

उल्लेखनीय है कि झारखंड विधानसभा ने पहले ही सर्वसम्मति से शिबू सोरेन को 'भारत रत्न' देने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा था। 4 अगस्त 2025 को उनके निधन के बाद से ही राज्यभर में उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने की मांग जोर पकड़ रही है।

गुरुजी की राजनीतिक विरासत:

मुख्यमंत्री: तीन बार झारखंड के मुख्यमंत्री रहे।

सांसद: दुमका से 8 बार लोकसभा सांसद चुने गए।

आंदोलन: पृथक झारखंड राज्य के निर्माण में सबसे बड़ी भूमिका।

आकर्षक हेडलाइंस (विकल्प):

विकल्प 1: पद्म भूषण पर झामुमो का साधुवाद, लेकिन 'भारत रत्न' की मांग पर अडिग; विनोद पांडेय बोले- "बाबा रत्न नहीं, महा रत्न थे।"

विकल्प 2: "आदिवासी नायक को मिले सर्वोच्च सम्मान"; गुरुजी को पद्म भूषण मिलने पर झामुमो ने जताई खुशी, भारत रत्न की मांग तेज।

विकल्प 3: दिशोम गुरु के संघर्षों का सम्मान: केंद्र ने दी पद्म भूषण की घोषणा, समर्थकों को अब 'भारत रत्न' का इंतजार।

Homeopathy in Hyderabad for Fatigue: Restore Your Energy Naturally

Homeopathy in Hyderabad provides safe and holistic care for fatigue, helping restore energy, improve immunity, and reduce stress naturally.

Introduction: Understanding Fatigue

Fatigue is a persistent feeling of tiredness, weakness, and lack of energy that affects both physical and mental health. In today’s fast-paced lifestyle, people in Hyderabad frequently experience fatigue due to stress, irregular sleep, unhealthy diet, and overwork. Many individuals are now seeking homeopathy in Hyderabad as a natural and effective solution to overcome fatigue and improve overall vitality.

Persistent fatigue can impact work performance, emotional well-being, and quality of life. Left untreated, it may lead to reduced immunity, irritability, and chronic exhaustion. Homeopathy in Hyderabad focuses on treating the underlying causes of fatigue to provide lasting relief and restore balance.

Symptoms and Causes of Fatigue

Fatigue often presents as constant tiredness, low stamina, lack of focus, irritability, poor concentration, disturbed sleep, and reduced motivation. Other signs include headaches, body aches, and frequent infections.

The causes of fatigue vary but commonly include stress, anxiety, poor sleep, nutritional deficiencies, sedentary lifestyle, hormonal imbalances, and post-illness weakness. Emotional and mental strain also play a significant role. Homeopathy in Hyderabad takes a holistic approach to identify these root causes rather than merely addressing symptoms.

Homeopathy Treatment for Fatigue

Homeopathy treats fatigue by stimulating the body’s natural healing ability. Treatment is personalized based on physical symptoms, emotional state, stress levels, and lifestyle habits. Rather than providing temporary relief, homeopathy works to restore internal balance, improve energy, and strengthen immunity gradually.

This approach supports better sleep, improved digestion, reduced stress, and enhanced mental clarity. Choosing homeopathy in Hyderabad ensures gentle, safe, and long-term care suitable for individuals of all ages.

Spiritual Homeopathy Approach

Spiritual Homeopathy is dedicated to holistic, patient-centered care. The clinic emphasizes understanding each patient’s complete health profile to address fatigue at its root. With a focus on natural healing and individualized treatment, Spiritual Homeopathy is a trusted choice for people seeking reliable homeopathy in Hyderabad to regain energy and overall wellness.

Call to Action

Don’t let fatigue control your life. Choose natural and effective homeopathy in Hyderabad to restore your energy, vitality, and balance.

Advertising Agency

We’re an advertising agency that helps brands get seen, heard, and remembered. With smart strategy and creative thinking, we partner with businesses to create advertising that actually works.

https://itsaugust.com/