गुरुजी की जयंती पर शिक्षा का उजियारा: मुख्यमंत्री ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत बांटे 12 करोड़ के ऋण पत्र।

रांची: मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने रविवार को दिशोम गुरु शिबू सोरेन की 82वीं जयंती के मौके पर राज्य के नौजवानों के साथ सीधा संवाद किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा (शिबू सोरेन) भले ही आज शारीरिक रूप से हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके संघर्ष और विचार झारखंड के हर गरीब, मजदूर और किसान के लिए मार्गदर्शक बने रहेंगे।

शिक्षा ऋण में झारखंड अव्वल मुख्यमंत्री ने गर्व के साथ बताया कि झारखंड देश का एकमात्र राज्य है जो गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से मात्र 4% के मामूली ब्याज पर 15 लाख रुपये तक का लोन दे रहा है। उन्होंने कहा कि अब आर्थिक तंगी किसी भी बच्चे की पढ़ाई में बाधा नहीं बनेगी।

रोजगार नहीं, 'अव्वल' बनाने की तैयारी नौजवानों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा, "हम आपको सिर्फ सरकारी नौकरियों के भरोसे नहीं छोड़ना चाहते। हम आपको इस काबिल बनाना चाहते हैं कि आप दुनिया की किसी भी प्रतिस्पर्धा में खड़े होकर खुद को अव्वल साबित कर सकें।"

मुख्यमंत्री द्वारा दी गई प्रमुख सौगातें

योजना/सौगात मुख्य विवरण

गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड 55 लाभार्थियों को ₹12 करोड़ का ऋण स्वीकृति पत्र। अब तक 2430 छात्र लाभान्वित।

सीएम फैलोशिप योजना 23 रिसर्च स्कॉलर्स को ₹25-25 हजार की स्कॉलरशिप राशि प्रदान की गई।

ग्रास रूट इनोवेशन इंटर्नशिप स्नातक/स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों हेतु 17,000 इंटर्नशिप के अवसर और ₹10,000 स्टाइपेंड।

डिजिटल डैशबोर्ड और चैटबोट योजनाओं की जानकारी और सहभागिता बढ़ाने हेतु एआई (AI) आधारित तकनीक का शुभारंभ।

मास्टर सोबरेन मांझी पुस्तकालय बोकारो में अत्याधुनिक पुस्तकालय और गुरुजी रात्रि पाठशाला की शुरुआत।

नवाचार: विलेज नॉलेज रजिस्टर (Village Knowledge Register)

मुख्यमंत्री ने "द ग्रास रूट इनोवेशन इंटर्नशिप स्कीम" की शुरुआत की। इसके तहत 4-4 विद्यार्थियों की टीम राज्य की 4345 पंचायतों में जाएगी। ये विद्यार्थी स्थानीय नवाचार (Innovation), पारंपरिक ज्ञान और हस्तकला की पहचान कर उसे डिजिटल 'विलेज नॉलेज रजिस्टर' में दर्ज करेंगे, ताकि झारखंड की धरोहर को सुरक्षित रखा जा सके।

दिशोम गुरु शिबू सोरेन की 82वीं जयंती: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने गुरुजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया नमन।

रांची: झारखंड आंदोलन के प्रणेता, आदिवासियों के मसीहा और झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक दिशोम गुरु शिबू सोरेन की 82वीं जयंती रविवार को पूरे राज्य में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। मुख्य कार्यक्रम रांची के मोरहाबादी स्थित उनके पूर्व आवास पर आयोजित हुआ, जहाँ मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर अपने पिता के योगदान को याद किया।

परिवार और जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के साथ उनकी माता श्रीमती रूपी सोरेन, विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन और परिवार के अन्य सदस्यों ने गुरुजी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान वातावरण 'गुरुजी जिंदाबाद' के नारों से गूँज उठा। मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने गुरुजी के व्यक्तित्व और झारखंड निर्माण के लिए उनके द्वारा किए गए दशकों लंबे संघर्ष को नमन किया।

नेताओं और कार्यकर्ताओं का लगा जमावड़ा इस गौरवशाली अवसर पर राज्य के मंत्री श्री हफ़ीजुल हसन, श्री सुदिव्य कुमार, राज्यसभा सांसद श्रीमती जोबा माजी, झामुमो के वरिष्ठ नेता श्री विनोद पांडे और श्री सुप्रियो भट्टाचार्य सहित भारी संख्या में जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मोरहाबादी पहुँचे। सभी ने एक स्वर में झारखंड की प्रगति और जल-जंगल-जमीन की रक्षा के संकल्प को दोहराया।

प्रगति के सपनों को साकार करने का संकल्प मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि गुरुजी की विचारधारा और उनका संघर्ष आज भी हमें राज्य की सेवा के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुँचाने के गुरुजी के सपने को धरातल पर उतारने के लिए निरंतर कार्य करें।

Homeo Doctor in Hyderabad for Piles – Natural Healing with Safe and Long-Lasting Homeopathy Care

Consult a trusted homeo doctor in Hyderabad for piles. Get natural, gentle and long-term relief with expert homeopathy treatment.

Introduction: Piles and Its Effect on Your Daily Life

Piles, medically known as hemorrhoids, are swollen and inflamed veins in the anal and rectal region. This condition often leads to pain, itching, bleeding, swelling, and discomfort during bowel movements. Due to changing lifestyle habits, irregular food intake, lack of exercise, and stress, piles have become a common health problem among people of all age groups.

Many individuals ignore piles in the early stages, which can lead to worsening symptoms and complications. If you are looking for a reliable homeo doctor in Hyderabad for piles, homeopathy offers a natural and safe treatment approach that focuses on complete and long-term healing.

Common Symptoms of Piles

Piles can cause a variety of uncomfortable symptoms such as:

  • Pain while passing stools
  • Bleeding during bowel movements
  • Burning and itching sensation in the anal area
  • Swelling or lump near the anus
  • Difficulty sitting comfortably
  • Feeling of incomplete bowel evacuation

These symptoms can affect work, travel, and overall quality of life.

Causes of Piles

The main causes of piles include:

  • Chronic constipation or diarrhea
  • Excessive straining during bowel movements
  • Low-fiber diet
  • Inadequate water intake
  • Prolonged sitting
  • Obesity
  • Pregnancy
  • Sedentary lifestyle

In cities like Hyderabad, long working hours and unhealthy eating habits significantly increase the risk of piles.

Homeopathy Treatment for Piles

Consulting an experienced homeo doctor in Hyderabad helps manage piles naturally and effectively. Homeopathy works by improving digestion, regulating bowel movements, and strengthening rectal veins, which helps reduce swelling and discomfort.

Benefits of Homeopathy for Piles

  • Treats the root cause of piles
  • Reduces pain, swelling, and bleeding
  • Improves bowel regularity
  • Prevents recurrence
  • Safe and gentle treatment
  • Suitable for long-term use

A skilled homeo doctor in Hyderabad creates a personalized treatment plan based on your symptoms, lifestyle, and overall health condition.

Lifestyle Support with Homeopathy

Along with treatment, a homeo doctor in Hyderabad also advises lifestyle improvements such as:

  • Eating fiber-rich foods
  • Drinking plenty of water
  • Regular physical activity
  • Avoiding spicy and junk food
  • Maintaining healthy bowel habits

This combined approach ensures faster healing and long-term prevention of piles.

Spiritual Homeopathy – Trusted Piles Care in Hyderabad

Spiritual Homeopathy is a reputed clinic offering natural and effective homeopathy treatment for piles in Hyderabad. The clinic is known for its experienced doctors, patient-friendly care, and holistic healing approach.

Patients receive personalized attention and complete guidance to achieve lasting relief from piles. Spiritual Homeopathy is a preferred choice for people searching for a dependable homeo doctor in Hyderabad.

Conclusion

Piles can be painful and uncomfortable if left untreated. Early diagnosis and homeopathy treatment can prevent complications and provide long-term relief. Homeopathy offers a safe, natural, and non-invasive solution for piles.

If you are looking for an experienced homeo doctor in Hyderabad for piles, choosing the right homeopathy clinic can help you regain comfort and confidence in your daily life.

Call to Action

Take the first step towards natural healing and lasting relief from piles.

अयोध्या के श्रीराम मंदिर परिसर में नमाज पढ़ रहा था कश्मीरी शख्स, पुलिस ने हिरासत में लिया

#ram_mandir_a_man_tried_to_offer_namaz

अयोध्या के राम मंदिर परिसर में एक शख्स को नमाज पढ़ने की कोशिश में हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिया गया आरोपी कश्मीर का है। यह शख्स राम मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने का प्रयास कर रहा था। नमाज पढ़ने से रोके जाने के बाद वो संप्रदाय विशेष के नारे लगाने लगा। जिसके बाद मौके पर मौजूद सुरक्षाबलों ने उसे हिरासत में ले लिया।

राम मंदिर परिषद के दक्षिणी परकोटे पर कश्मीरी शख्स नमाज पढ़ रहा था। तभी कुछ लोगों की नजर पड़ गई। फिर बवाल होने पर सुरक्षा बलों ने हिरासत में ले लिया। पकड़े गए युवक से खुफिया एजेंसी, पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक डिटेन किया गया शख्स शोपियां का रहने वाला है और उसका नाम अबू अहमद शेख है। हालांकि, इस बारे में जिला प्रशासन कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर रहा है। वहीं, राम मंदिर ट्रस्ट ने भी मौन साधा हुआ है।

विश्व की तीसरी सबसे बड़ी भाषा हिन्दी, साई कॉलेज में मनाया गया विश्व हिन्दी दिवस

अम्बिकापुर- देवनागरी लिपी की वैज्ञानिकता और हिन्दी की सरलता, सहजता से उसको प्रसार मिला है। हिन्दी हमारी जीवनचर्या की भाषा है। यह बातें शनिवार को श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विश्व हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य पर प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने कही। उन्होंने कहा कि हिन्दी विश्व की तीसरी सबसे बड़ी आबादी द्वारा बोले जाने वाली प्रथम भाषा है। उन्होंने कहा कि हिन्दी साहित्य में उच्चारण, लेखन और वाचन में साम्यता है जो बोला जायेगा, वही लिखा जायेगा और जो लिखा है उसी का पाठ होगा। उन्होंने कहा कि हिन्दी को अपने व्यवहार और जीवन में लाना होगा।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डॉ. अजय कुमार तिवारी ने कहा कि हिन्दी वैश्विक भाषा बन चुकी है। वैश्विक भाषा बनाने में सम्पर्क भाषा, अनुवाद का सबसे बड़ा योगदान रहा है। हिन्दी को मैथिली, अवधी, भोजपुरी, ब्रज, राजस्थानी, मारवाड़ी, बघेलखंडी, छत्तीसगढ़ी से मजबूती मिलती है। बोलियों से हिन्दी को साहित्य का संसार मिला है।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ. दिनेश शाक्य ने कहा कि बहुभाषी होना अच्छी बात है लेकिन विदेशी भाषा के लिए अपनी हिन्दी को द्वितीय पायदान पर नहीं रखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि बच्चों में भाषा के प्रति संस्कार डालना होगा।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए हिन्दी के सहायक प्राध्यापक देवेन्द्र दास सोनवानी ने कहा कि साहित्य में संवेदना, ममता, प्रेम, मानवता है। आप जब कहानी, कविता, उपन्यास से रू-ब-रू होते हैं तो भारतीय संस्कृति के वाहक बनते हैं। हिन्दी साहित्य की चुनिंदा कहानी और उपन्यास के लिए उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया। पूस की रात, टोबा टेकसिंह, काबूलीवाला, उसने कहा था, टोकरी भर मिट्टी, कफन, वापसी, चीफ की दावत आदि कहानियों के कथ्य और तथ्य से अवगत कराया। सहायक प्राध्यापक कृष्णाराम चौहान ने वक्ताओं का आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम के दौरान आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. शैलेष देवांगन, डॉ. वंदना पांडेय, डॉ. जगमीत कौर, स्वाति शर्मा, संजय कुमार तथा सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।

*आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का ज़ीरो-फॉरेक्स डायमंड रिज़र्व क्रेडिट कार्ड लॉन्च*
* ज़ीरो फॉरेक्स चार्ज के साथ प्रीमियम ट्रैवल और लाइफस्टाइल सुविधाएँ, अब लग्ज़री और भी आसान*

*दिल्ली+एनसीआर, जनवरी 2026* : आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने आज अपना नया प्रीमियम कार्ड, ज़ीरो-फॉरेक्स डायमंड रिजर्व क्रेडिट कार्ड लॉन्च कर दिया है। यह एक प्रीमियम ट्रैवल और लाइफस्टाइल कार्ड है, जिसे खास तौर पर उन ग्राहकों के लिए तैयार किया गया है, जो अक्सर विदेशी यात्रा करते हैं। इस कार्ड में ज़ीरो फॉरेक्स मार्क-अप, ट्रैवल लाउंज की सुविधा, त्वरित ट्रैवल रिवॉर्ड्स और कई लाइफस्टाइल सुविधाएँ मिलती हैं, ताकि देश और विदेश दोनों जगह बिना झंझट खर्च किया जा सके।

*डायमंड रिज़र्व क्रेडिट कार्ड की खास ट्रैवल और लाइफस्टाइल सुविधाएँ:*

सभी अंतर्राष्ट्रीय खर्चों पर 0% फॉरेक्स मार्कअप
ऐप के जरिए होटल बुकिंग पर हर 150 रुपए खर्च पर 60 रिवॉर्ड पॉइंट्स। हर रिवॉर्ड पॉइंट की वैल्यू 0.25 रुपए है, यानि हर 150 रुपए खर्च पर आपको 15 रुपए वापस मिलते हैं, जो कि होटल स्टे पर लगभग 10% का वैल्यू बैक है
ऐप के जरिए फ्लाइट बुकिंग पर हर 150 रुपए खर्च पर 40 रिवॉर्ड पॉइंट्स। इसका मतलब है कि हर 150 रुपए खर्च पर आपको 10 रुपए वापस मिलते हैं, जो कि फ्लाइट बुकिंग पर लगभग 6.6% का वैल्यू बैक है
महीने के अन्य खर्चों के दौरान हर 150 रुपए खर्च पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट्स। हर पॉइंट की वैल्यू 0.25 रुपए है, यानि हर 150 रुपए खर्च पर आपको 2.5 रुपए वापस मिलते हैं, जो कि लगभग 1.66% का वैल्यू बैक है।
प्रति तिमाही 2 घरेलू लाउंज विज़िट और 2 अंतर्राष्ट्रीय लाउंज विज़िट मुफ्त।
हर महीने 2 मुफ्त गोल्फ राउंड या लेसन
वार्षिक खर्च 1,000 यूएसडी (USD) तक पर एक मुफ्त एयरपोर्ट मीट एंड ग्रीट सर्विस
हर महीने एक बाय-वन-गेट-वन मूवी टिकट
आईटीसी होटल्स में 2 रात बुक करने पर तीसरी रात मुफ्त
मुफ्त ट्रिप कैंसलेशन कवर 25,000 रुपए तक
खोए हुए सामान, उड़ान में देरी, एयर एक्सीडेंट कवर 1 करोड़ रुपए और पर्सनल एक्सीडेंट कवर 10 लाख रुपए तक

आईडीएफसी फर्स्ट क्रेडिट कार्ड्स की अन्य खास और यूनिक सुविधाएँ भी लागू रहेंगी, जो इस प्रकार हैं:
डायनामिक ब्याज दरें सालाना 8.5% से शुरू, जो इस कैटेगरी में सबसे कम दरों में से एक हैं
दुनिया भर में एटीएम से कैश निकालने पर पेमेंट की आखिरी तारीख तक 0% ब्याज। हर बार कैश निकालने पर सिर्फ 199 रुपए का मामूली शुल्क
रिवॉर्ड पॉइंट्स की कोई एक्सपायरी नहीं। ये पॉइंट्स जीवनभर के लिए वैध रहते हैं
रिवॉर्ड पॉइंट्स को किसी भी ई-कॉमर्स या ऑनलाइन खरीदारी पर इस्तेमाल करने की पूरी आज़ादी
रिवॉर्ड पॉइंट्स कमाने की कोई लिमिट नहीं, न कोई कैप और न ही कोई आर्टिफिशल लिमिट्स
हर बिलिंग साइकिल में 20,000 रुपए से ज्यादा खर्च करने पर क्रेडिट कार्ड स्पेंड्स पर 10 गुना तक रिवॉर्ड पॉइंट्स
चुनिंदा फ्यूल स्टेशंस पर फ्यूल सरचार्ज माफ
3,000 रुपए + जीएसटी कीमत वाला डायमंड रिज़र्व क्रेडिट कार्ड एक शानदार प्रीमियम ऑफर देता है, जिसमें 6 लाख रुपए सालाना खर्च पर वार्षिक शुल्क माफ हो जाता है, यानि दूसरे साल से यह प्रभावी रूप से मुफ्त हो जाता है।

शिरीष भंडारी, हेड- क्रेडिट कार्ड्स, फास्टैग एंड लॉयल्टी, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, ने कहा, "डायमंड रिज़र्व उन ग्राहकों के लिए फायदेमंद विकल्प है, जो अक्सर विदेशी यात्रा करते हैं और एक ऐसा प्रीमियम कार्ड चाहते हैं, जो भारत और विदेश दोनों में आसानी से काम करे। ज़ीरो फॉरेक्स मार्कअप, ट्रैवल-फोकस्ड रिवॉर्ड्स और 6 लाख रुपए सालाना खर्च पर वार्षिक शुल्क माफी इसे ग्लोबल ट्रैवल और लाइफस्टाइल के लिए आदर्श कार्ड बनाता है।"

कैसे अप्लाई करें: डायमंड रिज़र्व क्रेडिट कार्ड अब योग्य ग्राहकों के लिए उपलब्ध है और इसके लिए आप आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से डिजिटल तरीके से आवेदन कर सकते हैं।

पूरी जानकारी प्राप्त करने और आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
https://www.idfcfirst.bank.in/credit-card/diamond-reserve-credit-card
Homeopathy Clinic in Hyderabad for Natural and Long-Lasting Relief from Bloating Problems

Looking for a trusted homeopathy clinic in Hyderabad for bloating problems? Get safe, natural, and long-lasting digestive relief with expert care.

Homeopathy Clinic in Hyderabad for Bloating Problems – Natural Digestive Care

Bloating is a common digestive problem that causes discomfort, heaviness, tightness, and a swollen feeling in the abdomen. Many people experience bloating occasionally, but when it becomes frequent, it can disturb daily routines, reduce appetite, affect sleep, and lower overall comfort. If you are suffering from regular digestive discomfort, consulting a reputed homeopathy clinic in Hyderabad can help you achieve long-term relief naturally.

Bloating often creates a feeling of fullness even after eating small meals. It may lead to gas, abdominal pressure, indigestion, and uneasiness throughout the day. Chronic bloating can also affect confidence, productivity, and quality of life. Instead of depending on temporary solutions, choosing a professional homeopathy clinic in Hyderabad ensures a root-cause-based and holistic approach to digestive healing.

Symptoms and Causes of Bloating

Common symptoms of bloating include abdominal swelling, heaviness, fullness after meals, gas, discomfort, indigestion, reduced appetite, and irregular bowel movements. Some people may also experience abdominal tightness and pressure.

Bloating can be caused by poor digestion, irregular eating habits, overeating, eating too fast, food intolerance, lack of physical activity, stress, anxiety, constipation, acidity, hormonal changes, and digestive disorders. When digestion becomes weak or slow, gas builds up in the stomach and intestines, leading to bloating and discomfort.

Homeopathy Treatment for Bloating Problems

A professional homeopathy clinic in Hyderabad treats bloating through a holistic and personalized approach. Homeopathy works by strengthening the digestive system, improving metabolism, regulating gut function, and reducing excessive gas formation naturally.

Homeopathic treatment focuses on the individual’s symptoms, eating habits, lifestyle, emotional health, and medical history. This helps correct the internal imbalance responsible for bloating and digestive discomfort. Homeopathy is gentle, safe, and suitable for all age groups, offering long-term relief without side effects.

With expert guidance from a trusted homeopathy clinic in Hyderabad, patients experience better digestion, improved appetite, reduced abdominal discomfort, and enhanced overall well-being.

Spiritual Homeopathy – Trusted Digestive Care

Spiritual Homeopathy is a well-known and trusted name in holistic healthcare, offering specialized care for digestive disorders such as bloating problems. The clinic follows a patient-centered approach with detailed evaluation and natural treatment planning.

Spiritual Homeopathy aims to strengthen digestive health, restore gut balance, and provide long-lasting relief from bloating and indigestion through safe and effective homeopathic care.

Conclusion

Bloating may seem like a minor issue, but when it becomes frequent, it can disturb your comfort, confidence, and quality of life. Choosing a reputed homeopathy clinic in Hyderabad helps manage bloating naturally by treating the root cause instead of only controlling symptoms.

If you are looking for gentle, effective, and long-term digestive care, homeopathy is the right choice for restoring digestive comfort and overall wellness.

High DA Classified Sites (India & Global)

Here’s a ready-to-use classified submission list for SEO.

These sites are commonly used for off-page SEO, backlinks, local visibility, and leads.

https://digitalcare.co.in/qa/index.php/5094/classified-list-for-seo

सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी की शिकायत के 24 घंटे के भीतर अधीक्षक ने जारी किए सख्त आदेश

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर और संवेदनशील बनाने की दिशा में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में सांसद मनीष जायसवाल निरंतर सकारात्मक पहल करते हैं। सांसद मनीष जायसवाल के प्रयास से शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ठोस पहल की गई है। यहां पोस्टमार्टम प्रक्रिया में अक्सर होने वाली अनावश्यक देरी और अनियमितताओं की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अस्पताल प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से कड़े निर्देश जारी किए हैं।

यह कार्रवाई तब शुरू हुई जब सांसद मनीष जायसवाल के निर्देश पर उनके लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने गुरुवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अनुकरण पूर्ति से मुलाकात कर पोस्टमार्टम सेवाओं में पारदर्शिता की कमी और ड्यूटी में चिकित्सीय मनमानी का मुद्दा उठाया था। सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने इस बात पर जोर दिया था कि पोस्टमार्टम जैसी संवेदनशील प्रक्रिया में देरी से न केवल शोकाकुल परिवारों की पीड़ा बढ़ती है, बल्कि प्रशासनिक व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े होते हैं।

सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी द्वारा ध्यान आकृष्ट कराए जाने के महज 24 घंटे के भीतर, अस्पताल अधीक्षक कार्यालय से औपचारिक आदेश भी जारी कर दिया गया। अधीक्षक डॉ.अनुकरण पूर्ति द्वारा जारी आदेश में फॉरेंसिक मेडिसिन एवं टॉक्सिकोलॉजी विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि विभाग में कार्यरत चिकित्सकों की 24 घंटे की ड्यूटी रोस्टर तैयार की जाए और इसे पोस्टमार्टम कक्ष के बाहर स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किया जाए। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक अपने कार्यकाल के दौरान अस्पताल परिसर में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को पूरी तरह समयबद्ध तरीके से संपन्न कराएंगे। अस्पताल प्रशासन ने चेतावनी दी है कि भविष्य में पोस्टमार्टम को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने अधीक्षक डॉ.अनुकरण पूर्ति के इस तत्काल आदेश को जनहित में एक अहम कदम बताया और कहा कि सांसद मनीष जायसवाल आम लोगों को बेहतर और जवाबदेह स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। पोस्टमार्टम व्यवस्था में यह सुधार उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

आदित्यपुर में स्वास्थ्य क्रांति: सीएम हेमन्त सोरेन ने किया NSMCH के पहले MBBS बैच का शुभारंभ, कहा— "5 साल में होंगे 30 मेडिकल कॉलेज।"

झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज आदित्यपुर स्थित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (NSMCH) में एमबीबीएस पाठ्यक्रम (प्रथम बैच) का विधिवत शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि के रूप में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में नए मेडिकल कॉलेजों के खुलने से न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित हो रही है, बल्कि आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का मार्ग भी प्रशस्त हो रहा है।

अगले 5 वर्षों का 'हेल्थ रोडमैप' मुख्यमंत्री ने राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर अपना विजन साझा करते हुए कहा कि सरकार एक मजबूत 'हेल्थ इको सिस्टम' तैयार कर रही है। उन्होंने घोषणा की कि वर्तमान में मेडिकल कॉलेजों की संख्या को अगले 5 वर्षों में बढ़ाकर 25 से 30 करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा, "जब चुनौतियां सामने होती हैं, तभी काम करने का असली आनंद भी मिलता है।"

छात्रों से अपील: बेहतर चिकित्सक बनें एमबीबीएस के पहले बैच के विद्यार्थियों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 5 वर्षों बाद जब आप यहाँ से अपनी पढ़ाई पूरी कर निकलेंगे, तो समाज को आपसे बहुत उम्मीदें होंगी। उन्होंने भरोसा जताया कि ये विद्यार्थी समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए एक संवेदनशील और बेहतर चिकित्सक के रूप में सेवा देंगे।

बुनियादी ढांचे का सुदृढ़ीकरण मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार स्वास्थ्य संरचना को सुदृढ़ करने के लिए पूरी ताकत से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि झारखंड में अधिक से अधिक बेहतर अस्पताल, डायग्नोस्टिक सेंटर और विशेषज्ञ चिकित्सक आएं, ताकि यहाँ के लोगों को इलाज के लिए राज्य से बाहर न जाना पड़े।

समारोह में गरिमामय उपस्थिति इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, सांसद श्रीमती जोबा मांझी, विधायक दशरथ गागराई, सविता महतो, समीर मोहंती, मंगल कालिंदी, सोमेश चंद्र सोरेन, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह और संस्थान के अध्यक्ष मदन मोहन सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

गुरुजी की जयंती पर शिक्षा का उजियारा: मुख्यमंत्री ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत बांटे 12 करोड़ के ऋण पत्र।

रांची: मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने रविवार को दिशोम गुरु शिबू सोरेन की 82वीं जयंती के मौके पर राज्य के नौजवानों के साथ सीधा संवाद किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा (शिबू सोरेन) भले ही आज शारीरिक रूप से हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके संघर्ष और विचार झारखंड के हर गरीब, मजदूर और किसान के लिए मार्गदर्शक बने रहेंगे।

शिक्षा ऋण में झारखंड अव्वल मुख्यमंत्री ने गर्व के साथ बताया कि झारखंड देश का एकमात्र राज्य है जो गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से मात्र 4% के मामूली ब्याज पर 15 लाख रुपये तक का लोन दे रहा है। उन्होंने कहा कि अब आर्थिक तंगी किसी भी बच्चे की पढ़ाई में बाधा नहीं बनेगी।

रोजगार नहीं, 'अव्वल' बनाने की तैयारी नौजवानों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा, "हम आपको सिर्फ सरकारी नौकरियों के भरोसे नहीं छोड़ना चाहते। हम आपको इस काबिल बनाना चाहते हैं कि आप दुनिया की किसी भी प्रतिस्पर्धा में खड़े होकर खुद को अव्वल साबित कर सकें।"

मुख्यमंत्री द्वारा दी गई प्रमुख सौगातें

योजना/सौगात मुख्य विवरण

गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड 55 लाभार्थियों को ₹12 करोड़ का ऋण स्वीकृति पत्र। अब तक 2430 छात्र लाभान्वित।

सीएम फैलोशिप योजना 23 रिसर्च स्कॉलर्स को ₹25-25 हजार की स्कॉलरशिप राशि प्रदान की गई।

ग्रास रूट इनोवेशन इंटर्नशिप स्नातक/स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों हेतु 17,000 इंटर्नशिप के अवसर और ₹10,000 स्टाइपेंड।

डिजिटल डैशबोर्ड और चैटबोट योजनाओं की जानकारी और सहभागिता बढ़ाने हेतु एआई (AI) आधारित तकनीक का शुभारंभ।

मास्टर सोबरेन मांझी पुस्तकालय बोकारो में अत्याधुनिक पुस्तकालय और गुरुजी रात्रि पाठशाला की शुरुआत।

नवाचार: विलेज नॉलेज रजिस्टर (Village Knowledge Register)

मुख्यमंत्री ने "द ग्रास रूट इनोवेशन इंटर्नशिप स्कीम" की शुरुआत की। इसके तहत 4-4 विद्यार्थियों की टीम राज्य की 4345 पंचायतों में जाएगी। ये विद्यार्थी स्थानीय नवाचार (Innovation), पारंपरिक ज्ञान और हस्तकला की पहचान कर उसे डिजिटल 'विलेज नॉलेज रजिस्टर' में दर्ज करेंगे, ताकि झारखंड की धरोहर को सुरक्षित रखा जा सके।

दिशोम गुरु शिबू सोरेन की 82वीं जयंती: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने गुरुजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया नमन।

रांची: झारखंड आंदोलन के प्रणेता, आदिवासियों के मसीहा और झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक दिशोम गुरु शिबू सोरेन की 82वीं जयंती रविवार को पूरे राज्य में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। मुख्य कार्यक्रम रांची के मोरहाबादी स्थित उनके पूर्व आवास पर आयोजित हुआ, जहाँ मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर अपने पिता के योगदान को याद किया।

परिवार और जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के साथ उनकी माता श्रीमती रूपी सोरेन, विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन और परिवार के अन्य सदस्यों ने गुरुजी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान वातावरण 'गुरुजी जिंदाबाद' के नारों से गूँज उठा। मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने गुरुजी के व्यक्तित्व और झारखंड निर्माण के लिए उनके द्वारा किए गए दशकों लंबे संघर्ष को नमन किया।

नेताओं और कार्यकर्ताओं का लगा जमावड़ा इस गौरवशाली अवसर पर राज्य के मंत्री श्री हफ़ीजुल हसन, श्री सुदिव्य कुमार, राज्यसभा सांसद श्रीमती जोबा माजी, झामुमो के वरिष्ठ नेता श्री विनोद पांडे और श्री सुप्रियो भट्टाचार्य सहित भारी संख्या में जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मोरहाबादी पहुँचे। सभी ने एक स्वर में झारखंड की प्रगति और जल-जंगल-जमीन की रक्षा के संकल्प को दोहराया।

प्रगति के सपनों को साकार करने का संकल्प मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि गुरुजी की विचारधारा और उनका संघर्ष आज भी हमें राज्य की सेवा के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुँचाने के गुरुजी के सपने को धरातल पर उतारने के लिए निरंतर कार्य करें।

Homeo Doctor in Hyderabad for Piles – Natural Healing with Safe and Long-Lasting Homeopathy Care

Consult a trusted homeo doctor in Hyderabad for piles. Get natural, gentle and long-term relief with expert homeopathy treatment.

Introduction: Piles and Its Effect on Your Daily Life

Piles, medically known as hemorrhoids, are swollen and inflamed veins in the anal and rectal region. This condition often leads to pain, itching, bleeding, swelling, and discomfort during bowel movements. Due to changing lifestyle habits, irregular food intake, lack of exercise, and stress, piles have become a common health problem among people of all age groups.

Many individuals ignore piles in the early stages, which can lead to worsening symptoms and complications. If you are looking for a reliable homeo doctor in Hyderabad for piles, homeopathy offers a natural and safe treatment approach that focuses on complete and long-term healing.

Common Symptoms of Piles

Piles can cause a variety of uncomfortable symptoms such as:

  • Pain while passing stools
  • Bleeding during bowel movements
  • Burning and itching sensation in the anal area
  • Swelling or lump near the anus
  • Difficulty sitting comfortably
  • Feeling of incomplete bowel evacuation

These symptoms can affect work, travel, and overall quality of life.

Causes of Piles

The main causes of piles include:

  • Chronic constipation or diarrhea
  • Excessive straining during bowel movements
  • Low-fiber diet
  • Inadequate water intake
  • Prolonged sitting
  • Obesity
  • Pregnancy
  • Sedentary lifestyle

In cities like Hyderabad, long working hours and unhealthy eating habits significantly increase the risk of piles.

Homeopathy Treatment for Piles

Consulting an experienced homeo doctor in Hyderabad helps manage piles naturally and effectively. Homeopathy works by improving digestion, regulating bowel movements, and strengthening rectal veins, which helps reduce swelling and discomfort.

Benefits of Homeopathy for Piles

  • Treats the root cause of piles
  • Reduces pain, swelling, and bleeding
  • Improves bowel regularity
  • Prevents recurrence
  • Safe and gentle treatment
  • Suitable for long-term use

A skilled homeo doctor in Hyderabad creates a personalized treatment plan based on your symptoms, lifestyle, and overall health condition.

Lifestyle Support with Homeopathy

Along with treatment, a homeo doctor in Hyderabad also advises lifestyle improvements such as:

  • Eating fiber-rich foods
  • Drinking plenty of water
  • Regular physical activity
  • Avoiding spicy and junk food
  • Maintaining healthy bowel habits

This combined approach ensures faster healing and long-term prevention of piles.

Spiritual Homeopathy – Trusted Piles Care in Hyderabad

Spiritual Homeopathy is a reputed clinic offering natural and effective homeopathy treatment for piles in Hyderabad. The clinic is known for its experienced doctors, patient-friendly care, and holistic healing approach.

Patients receive personalized attention and complete guidance to achieve lasting relief from piles. Spiritual Homeopathy is a preferred choice for people searching for a dependable homeo doctor in Hyderabad.

Conclusion

Piles can be painful and uncomfortable if left untreated. Early diagnosis and homeopathy treatment can prevent complications and provide long-term relief. Homeopathy offers a safe, natural, and non-invasive solution for piles.

If you are looking for an experienced homeo doctor in Hyderabad for piles, choosing the right homeopathy clinic can help you regain comfort and confidence in your daily life.

Call to Action

Take the first step towards natural healing and lasting relief from piles.

अयोध्या के श्रीराम मंदिर परिसर में नमाज पढ़ रहा था कश्मीरी शख्स, पुलिस ने हिरासत में लिया

#ram_mandir_a_man_tried_to_offer_namaz

अयोध्या के राम मंदिर परिसर में एक शख्स को नमाज पढ़ने की कोशिश में हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिया गया आरोपी कश्मीर का है। यह शख्स राम मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने का प्रयास कर रहा था। नमाज पढ़ने से रोके जाने के बाद वो संप्रदाय विशेष के नारे लगाने लगा। जिसके बाद मौके पर मौजूद सुरक्षाबलों ने उसे हिरासत में ले लिया।

राम मंदिर परिषद के दक्षिणी परकोटे पर कश्मीरी शख्स नमाज पढ़ रहा था। तभी कुछ लोगों की नजर पड़ गई। फिर बवाल होने पर सुरक्षा बलों ने हिरासत में ले लिया। पकड़े गए युवक से खुफिया एजेंसी, पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक डिटेन किया गया शख्स शोपियां का रहने वाला है और उसका नाम अबू अहमद शेख है। हालांकि, इस बारे में जिला प्रशासन कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर रहा है। वहीं, राम मंदिर ट्रस्ट ने भी मौन साधा हुआ है।

विश्व की तीसरी सबसे बड़ी भाषा हिन्दी, साई कॉलेज में मनाया गया विश्व हिन्दी दिवस

अम्बिकापुर- देवनागरी लिपी की वैज्ञानिकता और हिन्दी की सरलता, सहजता से उसको प्रसार मिला है। हिन्दी हमारी जीवनचर्या की भाषा है। यह बातें शनिवार को श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विश्व हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य पर प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने कही। उन्होंने कहा कि हिन्दी विश्व की तीसरी सबसे बड़ी आबादी द्वारा बोले जाने वाली प्रथम भाषा है। उन्होंने कहा कि हिन्दी साहित्य में उच्चारण, लेखन और वाचन में साम्यता है जो बोला जायेगा, वही लिखा जायेगा और जो लिखा है उसी का पाठ होगा। उन्होंने कहा कि हिन्दी को अपने व्यवहार और जीवन में लाना होगा।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डॉ. अजय कुमार तिवारी ने कहा कि हिन्दी वैश्विक भाषा बन चुकी है। वैश्विक भाषा बनाने में सम्पर्क भाषा, अनुवाद का सबसे बड़ा योगदान रहा है। हिन्दी को मैथिली, अवधी, भोजपुरी, ब्रज, राजस्थानी, मारवाड़ी, बघेलखंडी, छत्तीसगढ़ी से मजबूती मिलती है। बोलियों से हिन्दी को साहित्य का संसार मिला है।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ. दिनेश शाक्य ने कहा कि बहुभाषी होना अच्छी बात है लेकिन विदेशी भाषा के लिए अपनी हिन्दी को द्वितीय पायदान पर नहीं रखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि बच्चों में भाषा के प्रति संस्कार डालना होगा।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए हिन्दी के सहायक प्राध्यापक देवेन्द्र दास सोनवानी ने कहा कि साहित्य में संवेदना, ममता, प्रेम, मानवता है। आप जब कहानी, कविता, उपन्यास से रू-ब-रू होते हैं तो भारतीय संस्कृति के वाहक बनते हैं। हिन्दी साहित्य की चुनिंदा कहानी और उपन्यास के लिए उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया। पूस की रात, टोबा टेकसिंह, काबूलीवाला, उसने कहा था, टोकरी भर मिट्टी, कफन, वापसी, चीफ की दावत आदि कहानियों के कथ्य और तथ्य से अवगत कराया। सहायक प्राध्यापक कृष्णाराम चौहान ने वक्ताओं का आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम के दौरान आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. शैलेष देवांगन, डॉ. वंदना पांडेय, डॉ. जगमीत कौर, स्वाति शर्मा, संजय कुमार तथा सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।

*आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का ज़ीरो-फॉरेक्स डायमंड रिज़र्व क्रेडिट कार्ड लॉन्च*
* ज़ीरो फॉरेक्स चार्ज के साथ प्रीमियम ट्रैवल और लाइफस्टाइल सुविधाएँ, अब लग्ज़री और भी आसान*

*दिल्ली+एनसीआर, जनवरी 2026* : आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने आज अपना नया प्रीमियम कार्ड, ज़ीरो-फॉरेक्स डायमंड रिजर्व क्रेडिट कार्ड लॉन्च कर दिया है। यह एक प्रीमियम ट्रैवल और लाइफस्टाइल कार्ड है, जिसे खास तौर पर उन ग्राहकों के लिए तैयार किया गया है, जो अक्सर विदेशी यात्रा करते हैं। इस कार्ड में ज़ीरो फॉरेक्स मार्क-अप, ट्रैवल लाउंज की सुविधा, त्वरित ट्रैवल रिवॉर्ड्स और कई लाइफस्टाइल सुविधाएँ मिलती हैं, ताकि देश और विदेश दोनों जगह बिना झंझट खर्च किया जा सके।

*डायमंड रिज़र्व क्रेडिट कार्ड की खास ट्रैवल और लाइफस्टाइल सुविधाएँ:*

सभी अंतर्राष्ट्रीय खर्चों पर 0% फॉरेक्स मार्कअप
ऐप के जरिए होटल बुकिंग पर हर 150 रुपए खर्च पर 60 रिवॉर्ड पॉइंट्स। हर रिवॉर्ड पॉइंट की वैल्यू 0.25 रुपए है, यानि हर 150 रुपए खर्च पर आपको 15 रुपए वापस मिलते हैं, जो कि होटल स्टे पर लगभग 10% का वैल्यू बैक है
ऐप के जरिए फ्लाइट बुकिंग पर हर 150 रुपए खर्च पर 40 रिवॉर्ड पॉइंट्स। इसका मतलब है कि हर 150 रुपए खर्च पर आपको 10 रुपए वापस मिलते हैं, जो कि फ्लाइट बुकिंग पर लगभग 6.6% का वैल्यू बैक है
महीने के अन्य खर्चों के दौरान हर 150 रुपए खर्च पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट्स। हर पॉइंट की वैल्यू 0.25 रुपए है, यानि हर 150 रुपए खर्च पर आपको 2.5 रुपए वापस मिलते हैं, जो कि लगभग 1.66% का वैल्यू बैक है।
प्रति तिमाही 2 घरेलू लाउंज विज़िट और 2 अंतर्राष्ट्रीय लाउंज विज़िट मुफ्त।
हर महीने 2 मुफ्त गोल्फ राउंड या लेसन
वार्षिक खर्च 1,000 यूएसडी (USD) तक पर एक मुफ्त एयरपोर्ट मीट एंड ग्रीट सर्विस
हर महीने एक बाय-वन-गेट-वन मूवी टिकट
आईटीसी होटल्स में 2 रात बुक करने पर तीसरी रात मुफ्त
मुफ्त ट्रिप कैंसलेशन कवर 25,000 रुपए तक
खोए हुए सामान, उड़ान में देरी, एयर एक्सीडेंट कवर 1 करोड़ रुपए और पर्सनल एक्सीडेंट कवर 10 लाख रुपए तक

आईडीएफसी फर्स्ट क्रेडिट कार्ड्स की अन्य खास और यूनिक सुविधाएँ भी लागू रहेंगी, जो इस प्रकार हैं:
डायनामिक ब्याज दरें सालाना 8.5% से शुरू, जो इस कैटेगरी में सबसे कम दरों में से एक हैं
दुनिया भर में एटीएम से कैश निकालने पर पेमेंट की आखिरी तारीख तक 0% ब्याज। हर बार कैश निकालने पर सिर्फ 199 रुपए का मामूली शुल्क
रिवॉर्ड पॉइंट्स की कोई एक्सपायरी नहीं। ये पॉइंट्स जीवनभर के लिए वैध रहते हैं
रिवॉर्ड पॉइंट्स को किसी भी ई-कॉमर्स या ऑनलाइन खरीदारी पर इस्तेमाल करने की पूरी आज़ादी
रिवॉर्ड पॉइंट्स कमाने की कोई लिमिट नहीं, न कोई कैप और न ही कोई आर्टिफिशल लिमिट्स
हर बिलिंग साइकिल में 20,000 रुपए से ज्यादा खर्च करने पर क्रेडिट कार्ड स्पेंड्स पर 10 गुना तक रिवॉर्ड पॉइंट्स
चुनिंदा फ्यूल स्टेशंस पर फ्यूल सरचार्ज माफ
3,000 रुपए + जीएसटी कीमत वाला डायमंड रिज़र्व क्रेडिट कार्ड एक शानदार प्रीमियम ऑफर देता है, जिसमें 6 लाख रुपए सालाना खर्च पर वार्षिक शुल्क माफ हो जाता है, यानि दूसरे साल से यह प्रभावी रूप से मुफ्त हो जाता है।

शिरीष भंडारी, हेड- क्रेडिट कार्ड्स, फास्टैग एंड लॉयल्टी, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, ने कहा, "डायमंड रिज़र्व उन ग्राहकों के लिए फायदेमंद विकल्प है, जो अक्सर विदेशी यात्रा करते हैं और एक ऐसा प्रीमियम कार्ड चाहते हैं, जो भारत और विदेश दोनों में आसानी से काम करे। ज़ीरो फॉरेक्स मार्कअप, ट्रैवल-फोकस्ड रिवॉर्ड्स और 6 लाख रुपए सालाना खर्च पर वार्षिक शुल्क माफी इसे ग्लोबल ट्रैवल और लाइफस्टाइल के लिए आदर्श कार्ड बनाता है।"

कैसे अप्लाई करें: डायमंड रिज़र्व क्रेडिट कार्ड अब योग्य ग्राहकों के लिए उपलब्ध है और इसके लिए आप आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से डिजिटल तरीके से आवेदन कर सकते हैं।

पूरी जानकारी प्राप्त करने और आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
https://www.idfcfirst.bank.in/credit-card/diamond-reserve-credit-card
Homeopathy Clinic in Hyderabad for Natural and Long-Lasting Relief from Bloating Problems

Looking for a trusted homeopathy clinic in Hyderabad for bloating problems? Get safe, natural, and long-lasting digestive relief with expert care.

Homeopathy Clinic in Hyderabad for Bloating Problems – Natural Digestive Care

Bloating is a common digestive problem that causes discomfort, heaviness, tightness, and a swollen feeling in the abdomen. Many people experience bloating occasionally, but when it becomes frequent, it can disturb daily routines, reduce appetite, affect sleep, and lower overall comfort. If you are suffering from regular digestive discomfort, consulting a reputed homeopathy clinic in Hyderabad can help you achieve long-term relief naturally.

Bloating often creates a feeling of fullness even after eating small meals. It may lead to gas, abdominal pressure, indigestion, and uneasiness throughout the day. Chronic bloating can also affect confidence, productivity, and quality of life. Instead of depending on temporary solutions, choosing a professional homeopathy clinic in Hyderabad ensures a root-cause-based and holistic approach to digestive healing.

Symptoms and Causes of Bloating

Common symptoms of bloating include abdominal swelling, heaviness, fullness after meals, gas, discomfort, indigestion, reduced appetite, and irregular bowel movements. Some people may also experience abdominal tightness and pressure.

Bloating can be caused by poor digestion, irregular eating habits, overeating, eating too fast, food intolerance, lack of physical activity, stress, anxiety, constipation, acidity, hormonal changes, and digestive disorders. When digestion becomes weak or slow, gas builds up in the stomach and intestines, leading to bloating and discomfort.

Homeopathy Treatment for Bloating Problems

A professional homeopathy clinic in Hyderabad treats bloating through a holistic and personalized approach. Homeopathy works by strengthening the digestive system, improving metabolism, regulating gut function, and reducing excessive gas formation naturally.

Homeopathic treatment focuses on the individual’s symptoms, eating habits, lifestyle, emotional health, and medical history. This helps correct the internal imbalance responsible for bloating and digestive discomfort. Homeopathy is gentle, safe, and suitable for all age groups, offering long-term relief without side effects.

With expert guidance from a trusted homeopathy clinic in Hyderabad, patients experience better digestion, improved appetite, reduced abdominal discomfort, and enhanced overall well-being.

Spiritual Homeopathy – Trusted Digestive Care

Spiritual Homeopathy is a well-known and trusted name in holistic healthcare, offering specialized care for digestive disorders such as bloating problems. The clinic follows a patient-centered approach with detailed evaluation and natural treatment planning.

Spiritual Homeopathy aims to strengthen digestive health, restore gut balance, and provide long-lasting relief from bloating and indigestion through safe and effective homeopathic care.

Conclusion

Bloating may seem like a minor issue, but when it becomes frequent, it can disturb your comfort, confidence, and quality of life. Choosing a reputed homeopathy clinic in Hyderabad helps manage bloating naturally by treating the root cause instead of only controlling symptoms.

If you are looking for gentle, effective, and long-term digestive care, homeopathy is the right choice for restoring digestive comfort and overall wellness.

High DA Classified Sites (India & Global)

Here’s a ready-to-use classified submission list for SEO.

These sites are commonly used for off-page SEO, backlinks, local visibility, and leads.

https://digitalcare.co.in/qa/index.php/5094/classified-list-for-seo

सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी की शिकायत के 24 घंटे के भीतर अधीक्षक ने जारी किए सख्त आदेश

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर और संवेदनशील बनाने की दिशा में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में सांसद मनीष जायसवाल निरंतर सकारात्मक पहल करते हैं। सांसद मनीष जायसवाल के प्रयास से शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ठोस पहल की गई है। यहां पोस्टमार्टम प्रक्रिया में अक्सर होने वाली अनावश्यक देरी और अनियमितताओं की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अस्पताल प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से कड़े निर्देश जारी किए हैं।

यह कार्रवाई तब शुरू हुई जब सांसद मनीष जायसवाल के निर्देश पर उनके लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने गुरुवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अनुकरण पूर्ति से मुलाकात कर पोस्टमार्टम सेवाओं में पारदर्शिता की कमी और ड्यूटी में चिकित्सीय मनमानी का मुद्दा उठाया था। सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने इस बात पर जोर दिया था कि पोस्टमार्टम जैसी संवेदनशील प्रक्रिया में देरी से न केवल शोकाकुल परिवारों की पीड़ा बढ़ती है, बल्कि प्रशासनिक व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े होते हैं।

सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी द्वारा ध्यान आकृष्ट कराए जाने के महज 24 घंटे के भीतर, अस्पताल अधीक्षक कार्यालय से औपचारिक आदेश भी जारी कर दिया गया। अधीक्षक डॉ.अनुकरण पूर्ति द्वारा जारी आदेश में फॉरेंसिक मेडिसिन एवं टॉक्सिकोलॉजी विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि विभाग में कार्यरत चिकित्सकों की 24 घंटे की ड्यूटी रोस्टर तैयार की जाए और इसे पोस्टमार्टम कक्ष के बाहर स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किया जाए। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक अपने कार्यकाल के दौरान अस्पताल परिसर में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को पूरी तरह समयबद्ध तरीके से संपन्न कराएंगे। अस्पताल प्रशासन ने चेतावनी दी है कि भविष्य में पोस्टमार्टम को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने अधीक्षक डॉ.अनुकरण पूर्ति के इस तत्काल आदेश को जनहित में एक अहम कदम बताया और कहा कि सांसद मनीष जायसवाल आम लोगों को बेहतर और जवाबदेह स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। पोस्टमार्टम व्यवस्था में यह सुधार उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

आदित्यपुर में स्वास्थ्य क्रांति: सीएम हेमन्त सोरेन ने किया NSMCH के पहले MBBS बैच का शुभारंभ, कहा— "5 साल में होंगे 30 मेडिकल कॉलेज।"

झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज आदित्यपुर स्थित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (NSMCH) में एमबीबीएस पाठ्यक्रम (प्रथम बैच) का विधिवत शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि के रूप में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में नए मेडिकल कॉलेजों के खुलने से न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित हो रही है, बल्कि आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का मार्ग भी प्रशस्त हो रहा है।

अगले 5 वर्षों का 'हेल्थ रोडमैप' मुख्यमंत्री ने राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर अपना विजन साझा करते हुए कहा कि सरकार एक मजबूत 'हेल्थ इको सिस्टम' तैयार कर रही है। उन्होंने घोषणा की कि वर्तमान में मेडिकल कॉलेजों की संख्या को अगले 5 वर्षों में बढ़ाकर 25 से 30 करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा, "जब चुनौतियां सामने होती हैं, तभी काम करने का असली आनंद भी मिलता है।"

छात्रों से अपील: बेहतर चिकित्सक बनें एमबीबीएस के पहले बैच के विद्यार्थियों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 5 वर्षों बाद जब आप यहाँ से अपनी पढ़ाई पूरी कर निकलेंगे, तो समाज को आपसे बहुत उम्मीदें होंगी। उन्होंने भरोसा जताया कि ये विद्यार्थी समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए एक संवेदनशील और बेहतर चिकित्सक के रूप में सेवा देंगे।

बुनियादी ढांचे का सुदृढ़ीकरण मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार स्वास्थ्य संरचना को सुदृढ़ करने के लिए पूरी ताकत से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि झारखंड में अधिक से अधिक बेहतर अस्पताल, डायग्नोस्टिक सेंटर और विशेषज्ञ चिकित्सक आएं, ताकि यहाँ के लोगों को इलाज के लिए राज्य से बाहर न जाना पड़े।

समारोह में गरिमामय उपस्थिति इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, सांसद श्रीमती जोबा मांझी, विधायक दशरथ गागराई, सविता महतो, समीर मोहंती, मंगल कालिंदी, सोमेश चंद्र सोरेन, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह और संस्थान के अध्यक्ष मदन मोहन सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।