बिहार में सरकार गठन से पहले केशव प्रसाद मौर्य बीजेपी के पर्यवेक्षक नियुक्त, इन दो नेताओं को भी बड़ी जिम्मेदारी

#keshavprasadmauryaappointedobserver_bjp

बिहार में सरकार गठन की कवायद तेज हो गई है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने केशव प्रसाद मौर्य को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। केशव प्रसाद मौर्य यूपी के डिप्टी सीएम हैं और बिहार चुनाव में बीजेपी के सह प्रभारी की भूमिका उन्होंने निभाई थी। अब बिहार बीजेपी विधायक दल की बैठक के लिए उन्हें पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इसके अलावा दो सह-पर्यवेक्षकों की भी नियुक्ति की गई है।

Image 2Image 3Image 4Image 5

कल पटना पहुंचेंगे केशव मौर्य

बुधवार सुबह 10 बजे भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक होनी है। इससे पहले राष्ट्रीय नेतृत्व ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को बिहार बीजेपी विधायक दल की बैठक के लिए मुख्य पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। वह बुधवार सुबह पटना पहुंचेंगे और विधायक दल की बैठक में नए नेता के चयन की प्रक्रिया का संचालन करेंगे।

साध्वी निरंजन ज्योति और अर्जुन मेघवाल सह पर्यवेक्षक नियुक्त

पार्टी के पटना कार्यालय में होने वाली बैठक के लिए बीजेपी ने सांसद साध्वी निरंजन ज्योति और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को सह पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। ये दोनों नेता भी कल सुबह पटना पहुंचेंगे और केशव प्रसाद मौर्य के साथ मिलकर विधायकों से बातचीत करेंगे।

चुनावी हार के बाद पहली बार सामने आए प्रशांत किशोर, बोले-हार की पूरी जिम्मेदारी मेरी, करूंगा प्रायश्चित

#prashantkishorsorrytobiharvoterfor_defeated

बिहार चुनाव में करारी हार के बाद प्रशांत किशोर मंगलवार को पहली बार जनता के सामने आए। प्रशांत किशोर आज पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जनता से माफी मांगी और अपनी नाकामी की जिम्मेदारी खुद ली। इस दौरान उन्होंने साफ कर दिया वो राजनीति से संन्यास लेने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि बिहार को बेहतर बनाने का उनका संकल्प पहले से भी अधिक मजबूत है। अब दोगुनी मेहनत से बिहार की जनता के लिए काम करेंगे।

Image 2Image 3Image 4Image 5

हम विश्वास नहीं जीत पाए-पीके

प्रशांत किशोर ने पटना में पार्टी की हार की जिम्मेदारी ली। उन्होंने कहा कि हमलोगों से जरूर कुछ गलती हुई है। इसलिए ऐसा परिणाम दिया। जनता ने हमलोगों को नहीं चुना। जनता ने हमलोगों पर विश्वास नहीं दिखाया। इस हार की जिम्मेदारी पूरी तरह से मेरी है। जिस प्रयास से हमलोग जुड़े थे, उनका विश्वास नहीं जीत पाया। हमलोग सामूहिक तौर पर हारे हैं।

एक दिन के मौन व्रत का ऐलान

पीके ने कहा, हम लोगों से जो गलती हुई है, मैं विनम्रता से माफ़ी मांगता हूं। 20 को भीतरहरवा आश्रम से प्रायश्चित के तौर पर सामूहिक मौन उपवास रखूंगा एक दिन के लिए। गलती हो सकती है, लेकिन गुनाह नहीं किया, वोट नहीं मिलना गुनाह नहीं है। जहां जाति की राजनीति चलती रही है, धर्म की राजनीति रही है, वहां जाति धर्म के आधार पर बांटने का गुनाह नहीं किया हूं।"

मैंने कोई गुनाह नहीं किया-पीके

प्रशांत किशोर ने कहा कि गलती हो सकती है। लेकिन, हमने गुनाह नहीं किया है। मैं सिर उठाकर कह सकता हूं कि मैंने कोई गुनाह नहीं किया है। मैंने जातियों का जहर फैलाने का गुनाह नहीं किया। मैंने जनता का मत खरीदने की कोशिश नहीं की। जिस तरह महाभारत में अभिमन्यु को घेरकर छल से मार दिया गया। लेकिन, महाभारत नहीं जीता नहीं गया। जीत उसकी ही हुई जो धर्म के साथ थे।

पीछे नहीं हटेंगे-पीके

पीके ने आगे कहा, हमलोग फिर से खड़े होंगे। हमलोग जब तक जीतेंगे नहीं, तब तक छोड़ेंगे नहीं। जब तक व्यवस्था को सुधार नहीं देते तब तक पीछे नहीं हटेंगे। अब दोगुनी मेहनत से बिहार की जनता के लिए काम करेंगे। प्रशांत किशोर ने कहा कि वे किसी पद पर नहीं हैं, इसलिए इस्तीफा देने का सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने कहा कि मैं राजनीति छोड़ सकता हूं, लेकिन बिहार को नहीं छोड़ूंगा।

एक करोड़ का इनामी नक्सली हिडमा एनकाउंटर में ढेर, पत्नी समेत कुल 6 माओवादी मारे गए

#naxalitehidimacarryingabountyof1crorekilledinencounter

Image 2Image 3Image 4Image 5

छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सलियों के खात्मे के लिए राज्य पुलिस और सुरक्षा बलों के जवानों का एंटी नक्सल ऑपरेशन जारी है। छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश बॉर्डर पर हुई मुठभेड़ में खूंखार नक्सली हिड़मा मारा गया है। इस मुठभेड़ में उसकी पत्नी और छह नक्सली भी ढेर हो गए हैं। बता दें कि माओवादी हिडमा पर लगभग 1 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था।

नक्लसली नेता माडवी हिडमा और उनकी पत्नी सहित छह माओवादियों का एनकाउंटर किया गया है। यह अभियान मंगलवार सुबह आंध्र प्रदेश के मारेदुमिली इलाके में हुआ। सरकारी सूत्रों के अनुसार, पुलिस मुठभेड़ में, सीसीएम के दक्षिण बस्तर बटालियन के सदस्य हिडमा और उनकी पत्नी के अलावा, सुबह 6.30 से 7 बजे के बीच चार अन्य सुरक्षा गार्डों को भी मार गिराया गया। अल्लूरी जिले में हुई मुठभेड़ में छह माओवादी मारे गए।

मुठभेड़ के दौरान मारा गया हिडमा

पुलिस ने बताया कि माडवी हिडमा को छत्तीसगढ़, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के त्रि-जंक्शन के पास घने जंगलों में एक भीषण मुठभेड़ के दौरान मारा गया है। उसे ग्रेहाउंड्स, डीआरजी और सीआरपीएफ कोबरा यूनिट्स के संयुक्त अभियान में मार गिराया गया।

मारी गईं माडवी हिडमा की पत्नियां

हिडमा की पत्नी माडवी हेमा और प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के चार अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता भी मारे गए। बताया जा रहा है कि उसकी दो पत्नियां थीं, दोनों मुठभेड़ में मारी गई हैं। अब तक बरामद शवों की पहचान की जा रही है।

कौन था हिडमा?

कहा जाता है कि हिडमा को नक्सल संगठन ने सिर्फ 16 साल की उम्र में उसके गांव पूर्वती से चुन लिया था। दुबला-पतला होने के बावजूद वह बेहद फुर्तीला और तेज दिमाग वाला था। वह चीजें झट से सीख लेता था। नक्सलियों का अपना एक एजुकेशन सिस्टम और कल्चरल कमेटी भी होती है यहीं हिड़मा ने पढ़ना-लिखना, और गाना-बजाना तक सीखा। ट्रेनिंग पूरी होते ही उसकी पहली पोस्टिंग महाराष्ट्र के गढ़चिरौली इलाके में कर दी गई। 2010 में ताड़मेटला में 76 जवानों की हत्या के बाद संगठन में उसकी हैसियत और बढ़ गई।

आतंकी डॉक्टर उमर नबी का धमाके से पहले का वीडियो आया सामने, सुसाइड बॉम्बिंग को बताया शहादत

#delhiredfortcarblastdoctorumarunnabifirstvideo

Image 2Image 3Image 4Image 5

दिल्ली ब्लास्ट के आत्मघाती हमलावर उमर उन नबी का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो सुसाइड बॉम्बिंग की वकालत करता नजर आ रहा है। वीडियो में डॉ. उमर-उन-नबी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि सुसाइड बॉम्बिंग को लोग गलत समझते हैं। इंग्लिश में बोलते हुए वह दावा कर रहा है कि जिसे सुसाइड बॉम्बिंग कहा जाता है, वह असल में 'शहादत का ऑपरेशन' है।

पूरे वीडियो में वह बेहतरीन अंग्रेजी में बात करता दिख रहा है।वीडियो में उमर अकेला नजर आ रहा है और उसने एक कमरे में बैठकर यह वीडियो रिकॉर्ड किया है। वह सुसाइड हमले को इस्लामिक सिद्धांतों से जायज ठहराने की कोशिश करते हुए कहता है। उसका कहना है कि सुसाइड बॉम्बिंग को ठीक से समझा नहीं गया है

आत्मघाती हमले को इस्लाम में बताया जायज

वीडियो में उमर मोहम्मद ने कहा कि जिसे आत्मघाती बम विस्फोट कहा जाता है, वह अवधारणा बहुत ही गलतफहमी में से एक है। यह एक शहादत अभियान है... जिसे इस्लाम में जाना जाता है।" वह आगे स्वीकार करता है कि इस अवधारणा के खिलाफ कई तर्क दिए गए हैं, और इसमें विरोधाभास भी है। उमर के अनुसार, "शहादत" अभियान वह होता है जिसमें व्यक्ति यह मान लेता है कि उसकी मौत किसी खास जगह और समय पर होगी तो वह एक खतरनाक मानसिक अवस्था में पहुंच जाता है। वह मानने लगता है कि मौत ही उसका अंतिम लक्ष्य है।

वीडियो लोगों का ब्रेनवॉश करने के लिए बनाया

जांचकर्ताओं का दावा है कि उमर ने यह वीडियो लोगों का ब्रेनवॉश करने के लिए बनाया था। 10 नवंबर का धमाका लाल किले के पास एक व्यस्त सड़क पर हुआ था। इसमें अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। यह मॉड्यूल पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। इसमें 9–10 लोग शामिल थे, जिनमें से 5–6 डॉक्टर थे। ये लोग अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े थे और अपनी मेडिकल पहचान का इस्तेमाल करके विस्फोटक बनाने वाले रसायन और सामग्री जुटाते थे।

सोच-समझकर बनाई गई थी दिल्ली विस्फोट की योजना

यह वीडियो इस बात की भी पुष्टि करता है कि दिल्ली कार विस्फोट की योजना बहुत सोच-समझकर बनाई गई थी। यह इस अटकल को खारिज करता है कि विस्फोटकों को ले जाते समय यह अनजाने में हुआ होगा। दरअसल आतंकी डॉक्टर उमर ने 10 नवंबर को सफेद हुंडई i20 कार में विस्फोटक भरकर उसे लाल किले के पास भीड़ में उड़ा दिया। घटना में 15 मौत हुई है, जिसमें उमर के भी चीथड़े उड़ गए।

दिल्ली विस्फोट से एक दिन पहले फरीदाबाद मॉड्यूल का खुलासा

दिल्ली विस्फोट से एक दिन पहले अल-फलाह विश्वविद्यालय से डॉक्टर मुजम्मिल और डॉक्टर शाहीन सईद समेत 7 लोग गिरफ्तार हुए थे। आतंकी मॉड्यूल का खुलासा करने के साथ पुलिस ने 2,900 किलो विस्फोटक और हथियार बरामद किया। उमर ने आतंकी खुलासे के एक दिन बाद जल्दबाजी में 10 नवंबर को लाल किले के पास आत्मधाती हमला किया था।

Trusted Homeopathy Clinic in Hyderabad for Pityriasis Rosea Treatment

Looking for a reliable homeopathy clinic in Hyderabad for pityriasis rosea? Get natural, safe, and effective care for clear and healthy skin.

Pityriasis rosea is a skin condition that commonly affects teenagers and adults, causing scaly, reddish patches that can lead to discomfort and affect self-confidence. Many people in Hyderabad choose a reputable homeopathy clinic in Hyderabad for natural, holistic care that addresses both symptoms and underlying causes. While pityriasis rosea often resolves on its own, homeopathic treatment can provide faster relief from itching, improve skin health, and enhance overall well-being.

Symptoms and Causes

The condition usually begins with a single “herald patch,” which is a pink or red, oval-shaped scaly mark appearing on the chest, back, or abdomen. Within a few days to weeks, smaller patches emerge, often forming a “Christmas tree” pattern. Common symptoms include mild to moderate itching, slight fatigue, and irritation due to visible rashes.

The exact cause of pityriasis rosea is not fully known, though viral infections, stress, and weakened immunity are common triggers. Although it is not contagious, the visible rashes and discomfort often prompt patients to visit a trusted homeopathy clinic in Hyderabad for safe and effective treatment.

Homeopathy Treatment

A homeopathy clinic in Hyderabad provides a holistic, patient-centered approach that focuses on the individual rather than just symptoms. Homeopathic care can:

  • Reduce itching and inflammation naturally
  • Support faster healing of skin rashes
  • Strengthen immunity to prevent recurrence
  • Offer personalized, safe, and non-invasive treatment

Homeopathy treats the root cause, promoting long-term relief and healthier skin. Patients of all ages benefit from the gentle and effective approach offered by a professional homeopathy clinic in Hyderabad.

Why Choose Spiritual Homeopathy

At Spiritual Homeopathy, our homeopathy clinic in Hyderabad offers expert care for pityriasis rosea and other skin conditions. Our experienced doctors provide personalized treatment plans, focusing on natural healing and overall wellness. Choosing a trusted homeopathy clinic in Hyderabad ensures safe, holistic, and long-lasting skin care solutions.

Call to Action

Take the first step toward clear, healthy skin. Contact our homeopathy clinic in Hyderabad at 9030176176 to schedule a consultation and start your journey to relief from pityriasis rosea.

लाल किला ब्लास्ट केस में अल फलाह ट्रस्ट पर शिकंजा, दिल्ली-फरीदाबाद के की ठिकानों पर ईडी का छापा

#delhiterrorblastcaseedraidalfalahuniversity

लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट केस में एजेंसियां लगातार जांच में जुटी हुई हैं। इसी कड़ी में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी के दिल्ली स्थित ओखला कार्यालय में मंगलवार सुबह में छापेमारी की है।अल फलाह ट्रस्ट पर शिकंजा कसने को लेकर ईडी की टीम ने दिल्ली और फरीदाबाद में अलग-अलग जगहों पर ये छापेमारी की है।

Image 2Image 3Image 4Image 5

हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल फलाह विश्वविद्यालय में उसके ट्रस्टियों, संबंधित व्यक्तियों और संस्थाओं से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी कर रहा है। दिल्ली और अन्य जगहों पर 25 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है।यह कार्रवाई सुबह 5 बजे से जारी है।

जांच एजेंसी की एक टीम ने आज सुबह फरीदाबाद स्थित अल-फलाह विश्वविद्यालय के कार्यालय में दस्तक दी। एजेंसी की टीम परिसर के अंदर मौजूद है और विभिन्न दस्तावेजों, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों की तलाशी ले रही है।

विवि के खिलाफ जालसाजी-धोखाधड़ी के मामले दर्ज

बीते सोमवार को दिल्ली पुलिस ने फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल मामले की जांच, जालसाजी और धोखाधड़ी के लिए अल फलाह विश्वविद्यालय के चेयरमैन को दो समन जारी किए थे। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की शिकायत पर विवि के खिलाफ जालसाजी व धोखाधड़ी के दो मामले दर्ज किए गए हैं।

'व्हाइट कॉलर' टेरर मॉड्यूल का केन्द्र

दिल्ली में 10 नवंबर को हुए ब्लास्ट केस में अल-फलाह विश्वविद्यालय लगातार सवालों में है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस ब्लास्ट में शामिल प्रमुख आरोपी इसी यूनिवर्सिटी से हैं। पुलिस की जांच में सामने आया कि इस घटना से जुड़े लोग डॉक्टर थे। जांच में सामने आया कि विस्फोट में शामिल आतंकी उमर भी डॉक्टर था और अल फलाह यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर था। ऐसे में अल फलाह यूनिवर्सिटी 'व्हाइट कॉलर' टेरर मॉड्यूल जांच के केंद्र में है।

संवैधानिक संस्थाओ की भूमिका संदिग्ध देश तानाशाही की ओर-कुंवर रेवती रमण सिंह।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।पूर्व मंत्री पूर्व सांसद वरिष्ठतम राजनेता कुंवर रेवती रमण सिंह ने वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति पर अपने विचार रखते हुए कहा कि देश आज नाजुक दौर से गुजर रहा है जल्द इस पर लगाम नही कसा गया तो देश में तानाशाही शासन हो जायेगा।उक्त बाते मेजा करछना के लगातार दौरे से जनता से मिल रहे इनपुट्स और बिहार चुनाव के नतीजो से यह निष्कर्ष निकल कर आया है कि वर्तमान सरकार ने न्याय पालिका कार्यपालिका विधायिका और मीडिया पर जिस तरह से अपनी पकड़ मजबूत कर मनचाहा निर्णय कराने में सफल हो रहे है ओ आने वाले समय के लिए शुभ संकेत नहीं है।उन्होंने कहा कि भाजपा आज हर चुनाव जितना चाहती हैं केन्द्र के साथ हर विधान सभा में अपना कब्जा जमाने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहती है चाहे विपक्षी वोटरो को चिंहित कर वोटर लिस्ट से नाम गायब करना ईबीएम का मुद्दा या हार्स राईडिंग विधायको की खरीद फरोख्त यह सब विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र पर खतरा मंडरा रहा है देश तानाशाही की ओर बढ़ रहा है।सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने कहा कि बिहार चुनाव नतीजो के बाद जिस तरह से जनता मे आक्रोश व्याप्त हुआ है और जनता सड़को पर उतरी उससे लगता है कि चुनाव निष्पक्ष न हो कर प्रभावित किया गया है।संगम नगरी प्रयागराज के पूर्व मंत्री/पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने यमुनानगर क्षेत्र के मेजा व करछना में दौरा कर जनमानस व कार्यकर्ताओ से मुलाकात कर उनकी समस्याओ को सुनकर सम्बंधित विभागो के अधिकारियो को दिए निर्देश।इस मौके पर मेजा विधायक संदीप पटेल ने मेजा क्षेत्र में दौरा कर जनता की समस्या को सुनकर निस्तारण हेतु दिए आश्वासन और जाना कुशलक्षेम।इस अवसर पर इण्डिया गठबन्धन के कार्यकर्ता सहित भारी संख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।

बेटियों के सम्मान व सुरक्षा के लिए आना चाहिए आगे

सीएचसी नवाबगंज में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित, नवजात बच्चियों को मिला बेबी किट

गोण्डा। 17 नवम्बर,2025 महिला कल्याण विभाग द्वारा सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अधीक्षक डा. राममोहन सिंह ने नवजात शिशुओं के साथ केक कटवाकर किया। उन्होंने कहा कि बेटी जन्म उत्सव का प्रतीक है और समाज में बेटियों के सम्मान और सुरक्षा के लिए सभी को आगे आना चाहिए।

कार्यक्रम में उपस्थित डिस्ट्रिक्ट मिशन कोऑर्डिनेटर शिवेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि महिला कल्याण विभाग द्वारा जिले में बालिकाओं के जन्म को प्रोत्साहित करने हेतु विभिन्न कल्याणकारी योजनाएँ संचालित की जा रही हैं, जिनका उद्देश्य बेटियों को समान अधिकार और अवसर देना है। जेंडर स्पेशलिस्ट ज्योत्सना सिंह ने कहा कि कन्या जन्मोत्सव न सिर्फ खुशी का अवसर है बल्कि यह समाज में सकारात्मक संदेश देता है कि बेटियाँ किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। वहीं जेंडर स्पेशलिस्ट राजकुमार आर्य ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे अभियान तभी सफल होंगे जब समाज मिलकर इसे अपनी जिम्मेदारी समझे।

कार्यक्रम में 11 नवजात बच्चियों को हिमालया बेबी किट और कपड़े वितरित किए गए। माता-पिता ने इस पहल के लिए महिला कल्याण विभाग का आभार जताया। इस अवसर पर पंकज कुमार राव, विपिन त्रिपाठी, प्रिया शर्मा, संजू वर्मा, ममता सिंह, शैलजा शुक्ला, मारिया खातून, निशा द्विवेदी, विभा मिश्रा, सरिता, चिंटू, अर्चना सहित स्वास्थ्य विभाग व महिला कल्याण विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन कन्याओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ किया गया।

शेख हसीना को सुनाई गई मौत की सजा, मानवता के खिलाफ अपराध का दोषी ठहराया

#formerbangladeshprimeministersheikhhasinasentencedtodeath

Image 2Image 3Image 4Image 5

बांग्लादेशी की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को फांसी की सजा सुनाई गई है। बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ चल रहे एक मामले पर सोमवार को ढाका स्थित अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल-बांग्लादेश) की तरफ से फैसला सुनाया गया। ट्रिब्यूनल ने शेख हसीना को मानवता के खिलाफ अपराध का दोषी ठहराते हुए कहा कि वे अधिकतम सजा की हकदार हैं। इसी के साथ न्यायाधिकरण ने उन्हें मौत की सजा सुनाई। पहले से ही माना जा रहा था कि उन्हें सख्त सजा दी जा सकती है।

पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पर मानवता के खिलाफ अपराध और हत्या जैसे कुल 5 मामले चल रहे थे, जिस पर तीन सदस्यीय ट्रिब्यूनल ने अपना 453 पन्नों का फैसला सुना दिया है। उन्हें अलग-अलग मामलों में आईटीसी ने दोषी करार दिया है और मौत की सजा सुनाई है। ट्रिब्यूनल को जस्टिस मोहम्मद गुलाम मुर्तजा मजूमदर लीड कर रहे थे। आईसीटी जज के मुताबिक ये मामला काफी बड़ा था, ऐसे में फैसला भी 6 भाग में सुनाया गया है।

शेख हसीना और उनके सहयोगियों के खिलाफ फैसला

ट्रिब्यूनल ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना, पूर्व गृह मंत्री असदुज्जमां खान कमाल और पूर्व पुलिस महानिरीक्षक चौधरी अब्दुल्ला अल-मामून के खिलाफ मानवता के खिलाफ अपराधों के पांच आरोपों पर अपना फैसला सुनाया है। ये आरोप जुलाई-अगस्त 2024 में आरक्षण विरोधी छात्र आंदोलन से जुड़ी अशांति से उत्पन्न हुए हैं। शेख हसीना और उनके सहयोगियों के खिलाफ 8747 पन्नों के आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल गये थे, जिनमें पीड़ितों के बयान, जब्त किए सबूत और पीड़ितों की पूरी लिस्ट होने की बात कही गई थी। इसी आधार पर इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल-बांग्लादेश ने शेख हसीना के खिलाफ फैसला सुनाया है।

शेख हसीना ने मानवता के खिलाफ अपराध किए

ट्रिब्यूनल ने कहा है कि हमने मानवाधिकार संगठन और अन्य संगठनों की कई रिपोर्ट्स पर विचार किया है। हमने क्रूरताओं का विवरण भी दिया है। शेख हसीना ने मानवता के खिलाफ अपराध किए। ट्रिब्यूनल ने फैसले में यह भी कहा है कि बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी मारे गए हैं। ट्रिब्यूनल ने यह भी कहा है कि अवामी लीग के कार्यकर्ता कथित रूप से सड़कों पर उतर आए और पार्टी नेतृत्व की पूरी जानकारी में सुनियोजित हमले किए।

कोर्ट ने कहा-मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन हुआ

ट्रिब्यूनल ने कहा कि राजनीतिक नेतृत्व की ओर से दिए गए सीधे आदेशों की वजह से प्रदर्शनकारियों और अन्य नागरिकों के मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन हुआ। मामले में अभियोजकों ने दोषी के लिए मृत्युदंड की मांग की थी। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय की एक रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि हसीना सरकार की ओर से आदेश के बाद 15 जुलाई से 15 अगस्त के बीच ‘विद्रोह’ के दौरान 1,400 लोग मारे गए थे। 11 हजार से अधिक लोग हिरासत में लिए गए या गिरफ्तार किए गए थे।

हसीना ने सभी आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बताया

बता दें कि कि शेख हसीना इस वक्त भारत में हैं। उन्होंने ट्रिब्यूनल में मामले की सुनवाई के दौरान कहा था कि उन पर लगे सभी आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं और वे ऐसे फैसलों की परवाह नहीं करतीं। आईसीटी के फैसले से पहले अपने समर्थकों को जारी एक ऑडियो संदेश में हसीना ने कहा था कि मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार उनकी पार्टी को खत्म करना चाहती है। हसीना ने कहा था कि यह इतना भी आसान नहीं है। आवामी लीग जमीन से उठी पार्टी है।

“क्या लालू जी और राबड़ी देवी को क़ैद कर लिया गया है? बीजेपी प्रवक्ता के पोस्ट ने बढ़ाई सियासी हलचल

#lalurabrideviimprisonedintheirhometheirlifeinthreatsaysbjpleaderajay_alok

Image 2Image 3Image 4Image 5

बिहार में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की करारी हार के बाद लालू यादव के कुनबे में कलह शुरू हो गई है। लालू की बेटी रोहिणी आचार्य के पोस्ट के साथ शुरू हुई कलह रविवार को तब और बढ़ गई, जब उन्होंने भाई तेजस्वी यादव के करीबियों का नाम लेकर खुद को प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया। इतना ही नहीं रोहिणी ने खुद पर चप्पल फेंके जाने का भी आरोप लगाया। साथ ही कहा कि उन्हें अपशब्द कहे गए और पिता को गंदी किडनी देने जैसी बातें भी सुनाई गईं। रोहिणी के घर छोड़ने के एक दिन बाद उनकी तीन और बहनें रागिनी, चंदा और राजलक्ष्मी बच्चों के साथ लालू का पटना स्थित घर छोड़कर दिल्ली पहुंच गईं।

बढ़ते पारिवारिक विवाद के बीच अब भाजपा भी कूद पड़ी है और उसने लालू–राबड़ी की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। परिवार में मचे घमासान के बीच भाजपा प्रवक्ता अजय आलोक ने सवाल उठाया है कि क्या लालू यादव और राबड़ी देवी को कैद कर लिया गया हैं? यही नहीं उन्होंने तो रोहिणी आचार्य को एक FIR करवाने की भी सलाह दे डाली है।

अजय आलोक का पोस्ट वायरल

बीजेपी प्रवक्ता अजय आलोक ने एक्स पर लिखा, “क्या लालू जी और राबड़ी देवी को क़ैद कर लिया गया है? जान पर खतरा? रोहिणी जी को FIR करनी चाहिए, तेजप्रताप साथ जाएं… मिसा क्यों चुप हैं?” आलोक का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है।

राजद समर्थकों ने कहा-लालू परिवार को बदनाम करने की साजिश

भाजपा प्रवक्ता के बयान पर राजद की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि, राजद समर्थकों का कहना है कि यह बयान केवल लालू परिवार को बदनाम करने की साजिश है।

रबड़ी देवी के भाई साधु यादव क्या बोल?

इधर, लालू यादव के साले और रबड़ी देवी के भाई साधु यादव इस पूरे मुद्दे पर आगे आए हैं और अपना पक्ष रखा है। साधू यादव ने रोहिणी आचार्य पर कहा- जो भी रोहिणी के साथ हुआ वो गलत है। तेजस्वी छोटा भाई है, अगर वो किसी के सामने गलत व्यवहार करता है तो इससे बड़ा दुर्भाग्य नहीं हो सकता है। राबड़ी देवी हमारी भी बहन है वो आज तक कितना भी बोली हैं, बहुत सारी बात बोली हैं लेकिन हमने कभी भी उस विषय में नहीं बोला है। ये लोग कैसे बोल रहे हैं, कौन लोग बुलवा रहे हैं? इन सारी चीजों की जानकारी करनी पड़ेगी। अगर बाहरी व्यक्ति घर में घुस गया है और घर वाला बाहर जा रहा है तो ये भी दुर्भाग्य है। ये न पार्टी के लिए, न परिवार के लिए अच्छा है।

बिहार में सरकार गठन से पहले केशव प्रसाद मौर्य बीजेपी के पर्यवेक्षक नियुक्त, इन दो नेताओं को भी बड़ी जिम्मेदारी

#keshavprasadmauryaappointedobserver_bjp

बिहार में सरकार गठन की कवायद तेज हो गई है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने केशव प्रसाद मौर्य को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। केशव प्रसाद मौर्य यूपी के डिप्टी सीएम हैं और बिहार चुनाव में बीजेपी के सह प्रभारी की भूमिका उन्होंने निभाई थी। अब बिहार बीजेपी विधायक दल की बैठक के लिए उन्हें पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इसके अलावा दो सह-पर्यवेक्षकों की भी नियुक्ति की गई है।

Image 2Image 3Image 4Image 5

कल पटना पहुंचेंगे केशव मौर्य

बुधवार सुबह 10 बजे भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक होनी है। इससे पहले राष्ट्रीय नेतृत्व ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को बिहार बीजेपी विधायक दल की बैठक के लिए मुख्य पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। वह बुधवार सुबह पटना पहुंचेंगे और विधायक दल की बैठक में नए नेता के चयन की प्रक्रिया का संचालन करेंगे।

साध्वी निरंजन ज्योति और अर्जुन मेघवाल सह पर्यवेक्षक नियुक्त

पार्टी के पटना कार्यालय में होने वाली बैठक के लिए बीजेपी ने सांसद साध्वी निरंजन ज्योति और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को सह पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। ये दोनों नेता भी कल सुबह पटना पहुंचेंगे और केशव प्रसाद मौर्य के साथ मिलकर विधायकों से बातचीत करेंगे।

चुनावी हार के बाद पहली बार सामने आए प्रशांत किशोर, बोले-हार की पूरी जिम्मेदारी मेरी, करूंगा प्रायश्चित

#prashantkishorsorrytobiharvoterfor_defeated

बिहार चुनाव में करारी हार के बाद प्रशांत किशोर मंगलवार को पहली बार जनता के सामने आए। प्रशांत किशोर आज पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जनता से माफी मांगी और अपनी नाकामी की जिम्मेदारी खुद ली। इस दौरान उन्होंने साफ कर दिया वो राजनीति से संन्यास लेने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि बिहार को बेहतर बनाने का उनका संकल्प पहले से भी अधिक मजबूत है। अब दोगुनी मेहनत से बिहार की जनता के लिए काम करेंगे।

Image 2Image 3Image 4Image 5

हम विश्वास नहीं जीत पाए-पीके

प्रशांत किशोर ने पटना में पार्टी की हार की जिम्मेदारी ली। उन्होंने कहा कि हमलोगों से जरूर कुछ गलती हुई है। इसलिए ऐसा परिणाम दिया। जनता ने हमलोगों को नहीं चुना। जनता ने हमलोगों पर विश्वास नहीं दिखाया। इस हार की जिम्मेदारी पूरी तरह से मेरी है। जिस प्रयास से हमलोग जुड़े थे, उनका विश्वास नहीं जीत पाया। हमलोग सामूहिक तौर पर हारे हैं।

एक दिन के मौन व्रत का ऐलान

पीके ने कहा, हम लोगों से जो गलती हुई है, मैं विनम्रता से माफ़ी मांगता हूं। 20 को भीतरहरवा आश्रम से प्रायश्चित के तौर पर सामूहिक मौन उपवास रखूंगा एक दिन के लिए। गलती हो सकती है, लेकिन गुनाह नहीं किया, वोट नहीं मिलना गुनाह नहीं है। जहां जाति की राजनीति चलती रही है, धर्म की राजनीति रही है, वहां जाति धर्म के आधार पर बांटने का गुनाह नहीं किया हूं।"

मैंने कोई गुनाह नहीं किया-पीके

प्रशांत किशोर ने कहा कि गलती हो सकती है। लेकिन, हमने गुनाह नहीं किया है। मैं सिर उठाकर कह सकता हूं कि मैंने कोई गुनाह नहीं किया है। मैंने जातियों का जहर फैलाने का गुनाह नहीं किया। मैंने जनता का मत खरीदने की कोशिश नहीं की। जिस तरह महाभारत में अभिमन्यु को घेरकर छल से मार दिया गया। लेकिन, महाभारत नहीं जीता नहीं गया। जीत उसकी ही हुई जो धर्म के साथ थे।

पीछे नहीं हटेंगे-पीके

पीके ने आगे कहा, हमलोग फिर से खड़े होंगे। हमलोग जब तक जीतेंगे नहीं, तब तक छोड़ेंगे नहीं। जब तक व्यवस्था को सुधार नहीं देते तब तक पीछे नहीं हटेंगे। अब दोगुनी मेहनत से बिहार की जनता के लिए काम करेंगे। प्रशांत किशोर ने कहा कि वे किसी पद पर नहीं हैं, इसलिए इस्तीफा देने का सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने कहा कि मैं राजनीति छोड़ सकता हूं, लेकिन बिहार को नहीं छोड़ूंगा।

एक करोड़ का इनामी नक्सली हिडमा एनकाउंटर में ढेर, पत्नी समेत कुल 6 माओवादी मारे गए

#naxalitehidimacarryingabountyof1crorekilledinencounter

Image 2Image 3Image 4Image 5

छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सलियों के खात्मे के लिए राज्य पुलिस और सुरक्षा बलों के जवानों का एंटी नक्सल ऑपरेशन जारी है। छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश बॉर्डर पर हुई मुठभेड़ में खूंखार नक्सली हिड़मा मारा गया है। इस मुठभेड़ में उसकी पत्नी और छह नक्सली भी ढेर हो गए हैं। बता दें कि माओवादी हिडमा पर लगभग 1 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था।

नक्लसली नेता माडवी हिडमा और उनकी पत्नी सहित छह माओवादियों का एनकाउंटर किया गया है। यह अभियान मंगलवार सुबह आंध्र प्रदेश के मारेदुमिली इलाके में हुआ। सरकारी सूत्रों के अनुसार, पुलिस मुठभेड़ में, सीसीएम के दक्षिण बस्तर बटालियन के सदस्य हिडमा और उनकी पत्नी के अलावा, सुबह 6.30 से 7 बजे के बीच चार अन्य सुरक्षा गार्डों को भी मार गिराया गया। अल्लूरी जिले में हुई मुठभेड़ में छह माओवादी मारे गए।

मुठभेड़ के दौरान मारा गया हिडमा

पुलिस ने बताया कि माडवी हिडमा को छत्तीसगढ़, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के त्रि-जंक्शन के पास घने जंगलों में एक भीषण मुठभेड़ के दौरान मारा गया है। उसे ग्रेहाउंड्स, डीआरजी और सीआरपीएफ कोबरा यूनिट्स के संयुक्त अभियान में मार गिराया गया।

मारी गईं माडवी हिडमा की पत्नियां

हिडमा की पत्नी माडवी हेमा और प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के चार अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता भी मारे गए। बताया जा रहा है कि उसकी दो पत्नियां थीं, दोनों मुठभेड़ में मारी गई हैं। अब तक बरामद शवों की पहचान की जा रही है।

कौन था हिडमा?

कहा जाता है कि हिडमा को नक्सल संगठन ने सिर्फ 16 साल की उम्र में उसके गांव पूर्वती से चुन लिया था। दुबला-पतला होने के बावजूद वह बेहद फुर्तीला और तेज दिमाग वाला था। वह चीजें झट से सीख लेता था। नक्सलियों का अपना एक एजुकेशन सिस्टम और कल्चरल कमेटी भी होती है यहीं हिड़मा ने पढ़ना-लिखना, और गाना-बजाना तक सीखा। ट्रेनिंग पूरी होते ही उसकी पहली पोस्टिंग महाराष्ट्र के गढ़चिरौली इलाके में कर दी गई। 2010 में ताड़मेटला में 76 जवानों की हत्या के बाद संगठन में उसकी हैसियत और बढ़ गई।

आतंकी डॉक्टर उमर नबी का धमाके से पहले का वीडियो आया सामने, सुसाइड बॉम्बिंग को बताया शहादत

#delhiredfortcarblastdoctorumarunnabifirstvideo

Image 2Image 3Image 4Image 5

दिल्ली ब्लास्ट के आत्मघाती हमलावर उमर उन नबी का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो सुसाइड बॉम्बिंग की वकालत करता नजर आ रहा है। वीडियो में डॉ. उमर-उन-नबी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि सुसाइड बॉम्बिंग को लोग गलत समझते हैं। इंग्लिश में बोलते हुए वह दावा कर रहा है कि जिसे सुसाइड बॉम्बिंग कहा जाता है, वह असल में 'शहादत का ऑपरेशन' है।

पूरे वीडियो में वह बेहतरीन अंग्रेजी में बात करता दिख रहा है।वीडियो में उमर अकेला नजर आ रहा है और उसने एक कमरे में बैठकर यह वीडियो रिकॉर्ड किया है। वह सुसाइड हमले को इस्लामिक सिद्धांतों से जायज ठहराने की कोशिश करते हुए कहता है। उसका कहना है कि सुसाइड बॉम्बिंग को ठीक से समझा नहीं गया है

आत्मघाती हमले को इस्लाम में बताया जायज

वीडियो में उमर मोहम्मद ने कहा कि जिसे आत्मघाती बम विस्फोट कहा जाता है, वह अवधारणा बहुत ही गलतफहमी में से एक है। यह एक शहादत अभियान है... जिसे इस्लाम में जाना जाता है।" वह आगे स्वीकार करता है कि इस अवधारणा के खिलाफ कई तर्क दिए गए हैं, और इसमें विरोधाभास भी है। उमर के अनुसार, "शहादत" अभियान वह होता है जिसमें व्यक्ति यह मान लेता है कि उसकी मौत किसी खास जगह और समय पर होगी तो वह एक खतरनाक मानसिक अवस्था में पहुंच जाता है। वह मानने लगता है कि मौत ही उसका अंतिम लक्ष्य है।

वीडियो लोगों का ब्रेनवॉश करने के लिए बनाया

जांचकर्ताओं का दावा है कि उमर ने यह वीडियो लोगों का ब्रेनवॉश करने के लिए बनाया था। 10 नवंबर का धमाका लाल किले के पास एक व्यस्त सड़क पर हुआ था। इसमें अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। यह मॉड्यूल पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। इसमें 9–10 लोग शामिल थे, जिनमें से 5–6 डॉक्टर थे। ये लोग अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े थे और अपनी मेडिकल पहचान का इस्तेमाल करके विस्फोटक बनाने वाले रसायन और सामग्री जुटाते थे।

सोच-समझकर बनाई गई थी दिल्ली विस्फोट की योजना

यह वीडियो इस बात की भी पुष्टि करता है कि दिल्ली कार विस्फोट की योजना बहुत सोच-समझकर बनाई गई थी। यह इस अटकल को खारिज करता है कि विस्फोटकों को ले जाते समय यह अनजाने में हुआ होगा। दरअसल आतंकी डॉक्टर उमर ने 10 नवंबर को सफेद हुंडई i20 कार में विस्फोटक भरकर उसे लाल किले के पास भीड़ में उड़ा दिया। घटना में 15 मौत हुई है, जिसमें उमर के भी चीथड़े उड़ गए।

दिल्ली विस्फोट से एक दिन पहले फरीदाबाद मॉड्यूल का खुलासा

दिल्ली विस्फोट से एक दिन पहले अल-फलाह विश्वविद्यालय से डॉक्टर मुजम्मिल और डॉक्टर शाहीन सईद समेत 7 लोग गिरफ्तार हुए थे। आतंकी मॉड्यूल का खुलासा करने के साथ पुलिस ने 2,900 किलो विस्फोटक और हथियार बरामद किया। उमर ने आतंकी खुलासे के एक दिन बाद जल्दबाजी में 10 नवंबर को लाल किले के पास आत्मधाती हमला किया था।

Trusted Homeopathy Clinic in Hyderabad for Pityriasis Rosea Treatment

Looking for a reliable homeopathy clinic in Hyderabad for pityriasis rosea? Get natural, safe, and effective care for clear and healthy skin.

Pityriasis rosea is a skin condition that commonly affects teenagers and adults, causing scaly, reddish patches that can lead to discomfort and affect self-confidence. Many people in Hyderabad choose a reputable homeopathy clinic in Hyderabad for natural, holistic care that addresses both symptoms and underlying causes. While pityriasis rosea often resolves on its own, homeopathic treatment can provide faster relief from itching, improve skin health, and enhance overall well-being.

Symptoms and Causes

The condition usually begins with a single “herald patch,” which is a pink or red, oval-shaped scaly mark appearing on the chest, back, or abdomen. Within a few days to weeks, smaller patches emerge, often forming a “Christmas tree” pattern. Common symptoms include mild to moderate itching, slight fatigue, and irritation due to visible rashes.

The exact cause of pityriasis rosea is not fully known, though viral infections, stress, and weakened immunity are common triggers. Although it is not contagious, the visible rashes and discomfort often prompt patients to visit a trusted homeopathy clinic in Hyderabad for safe and effective treatment.

Homeopathy Treatment

A homeopathy clinic in Hyderabad provides a holistic, patient-centered approach that focuses on the individual rather than just symptoms. Homeopathic care can:

  • Reduce itching and inflammation naturally
  • Support faster healing of skin rashes
  • Strengthen immunity to prevent recurrence
  • Offer personalized, safe, and non-invasive treatment

Homeopathy treats the root cause, promoting long-term relief and healthier skin. Patients of all ages benefit from the gentle and effective approach offered by a professional homeopathy clinic in Hyderabad.

Why Choose Spiritual Homeopathy

At Spiritual Homeopathy, our homeopathy clinic in Hyderabad offers expert care for pityriasis rosea and other skin conditions. Our experienced doctors provide personalized treatment plans, focusing on natural healing and overall wellness. Choosing a trusted homeopathy clinic in Hyderabad ensures safe, holistic, and long-lasting skin care solutions.

Call to Action

Take the first step toward clear, healthy skin. Contact our homeopathy clinic in Hyderabad at 9030176176 to schedule a consultation and start your journey to relief from pityriasis rosea.

लाल किला ब्लास्ट केस में अल फलाह ट्रस्ट पर शिकंजा, दिल्ली-फरीदाबाद के की ठिकानों पर ईडी का छापा

#delhiterrorblastcaseedraidalfalahuniversity

लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट केस में एजेंसियां लगातार जांच में जुटी हुई हैं। इसी कड़ी में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी के दिल्ली स्थित ओखला कार्यालय में मंगलवार सुबह में छापेमारी की है।अल फलाह ट्रस्ट पर शिकंजा कसने को लेकर ईडी की टीम ने दिल्ली और फरीदाबाद में अलग-अलग जगहों पर ये छापेमारी की है।

Image 2Image 3Image 4Image 5

हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल फलाह विश्वविद्यालय में उसके ट्रस्टियों, संबंधित व्यक्तियों और संस्थाओं से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी कर रहा है। दिल्ली और अन्य जगहों पर 25 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है।यह कार्रवाई सुबह 5 बजे से जारी है।

जांच एजेंसी की एक टीम ने आज सुबह फरीदाबाद स्थित अल-फलाह विश्वविद्यालय के कार्यालय में दस्तक दी। एजेंसी की टीम परिसर के अंदर मौजूद है और विभिन्न दस्तावेजों, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों की तलाशी ले रही है।

विवि के खिलाफ जालसाजी-धोखाधड़ी के मामले दर्ज

बीते सोमवार को दिल्ली पुलिस ने फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल मामले की जांच, जालसाजी और धोखाधड़ी के लिए अल फलाह विश्वविद्यालय के चेयरमैन को दो समन जारी किए थे। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की शिकायत पर विवि के खिलाफ जालसाजी व धोखाधड़ी के दो मामले दर्ज किए गए हैं।

'व्हाइट कॉलर' टेरर मॉड्यूल का केन्द्र

दिल्ली में 10 नवंबर को हुए ब्लास्ट केस में अल-फलाह विश्वविद्यालय लगातार सवालों में है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस ब्लास्ट में शामिल प्रमुख आरोपी इसी यूनिवर्सिटी से हैं। पुलिस की जांच में सामने आया कि इस घटना से जुड़े लोग डॉक्टर थे। जांच में सामने आया कि विस्फोट में शामिल आतंकी उमर भी डॉक्टर था और अल फलाह यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर था। ऐसे में अल फलाह यूनिवर्सिटी 'व्हाइट कॉलर' टेरर मॉड्यूल जांच के केंद्र में है।

संवैधानिक संस्थाओ की भूमिका संदिग्ध देश तानाशाही की ओर-कुंवर रेवती रमण सिंह।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।पूर्व मंत्री पूर्व सांसद वरिष्ठतम राजनेता कुंवर रेवती रमण सिंह ने वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति पर अपने विचार रखते हुए कहा कि देश आज नाजुक दौर से गुजर रहा है जल्द इस पर लगाम नही कसा गया तो देश में तानाशाही शासन हो जायेगा।उक्त बाते मेजा करछना के लगातार दौरे से जनता से मिल रहे इनपुट्स और बिहार चुनाव के नतीजो से यह निष्कर्ष निकल कर आया है कि वर्तमान सरकार ने न्याय पालिका कार्यपालिका विधायिका और मीडिया पर जिस तरह से अपनी पकड़ मजबूत कर मनचाहा निर्णय कराने में सफल हो रहे है ओ आने वाले समय के लिए शुभ संकेत नहीं है।उन्होंने कहा कि भाजपा आज हर चुनाव जितना चाहती हैं केन्द्र के साथ हर विधान सभा में अपना कब्जा जमाने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहती है चाहे विपक्षी वोटरो को चिंहित कर वोटर लिस्ट से नाम गायब करना ईबीएम का मुद्दा या हार्स राईडिंग विधायको की खरीद फरोख्त यह सब विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र पर खतरा मंडरा रहा है देश तानाशाही की ओर बढ़ रहा है।सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने कहा कि बिहार चुनाव नतीजो के बाद जिस तरह से जनता मे आक्रोश व्याप्त हुआ है और जनता सड़को पर उतरी उससे लगता है कि चुनाव निष्पक्ष न हो कर प्रभावित किया गया है।संगम नगरी प्रयागराज के पूर्व मंत्री/पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने यमुनानगर क्षेत्र के मेजा व करछना में दौरा कर जनमानस व कार्यकर्ताओ से मुलाकात कर उनकी समस्याओ को सुनकर सम्बंधित विभागो के अधिकारियो को दिए निर्देश।इस मौके पर मेजा विधायक संदीप पटेल ने मेजा क्षेत्र में दौरा कर जनता की समस्या को सुनकर निस्तारण हेतु दिए आश्वासन और जाना कुशलक्षेम।इस अवसर पर इण्डिया गठबन्धन के कार्यकर्ता सहित भारी संख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।

बेटियों के सम्मान व सुरक्षा के लिए आना चाहिए आगे

सीएचसी नवाबगंज में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित, नवजात बच्चियों को मिला बेबी किट

गोण्डा। 17 नवम्बर,2025 महिला कल्याण विभाग द्वारा सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अधीक्षक डा. राममोहन सिंह ने नवजात शिशुओं के साथ केक कटवाकर किया। उन्होंने कहा कि बेटी जन्म उत्सव का प्रतीक है और समाज में बेटियों के सम्मान और सुरक्षा के लिए सभी को आगे आना चाहिए।

कार्यक्रम में उपस्थित डिस्ट्रिक्ट मिशन कोऑर्डिनेटर शिवेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि महिला कल्याण विभाग द्वारा जिले में बालिकाओं के जन्म को प्रोत्साहित करने हेतु विभिन्न कल्याणकारी योजनाएँ संचालित की जा रही हैं, जिनका उद्देश्य बेटियों को समान अधिकार और अवसर देना है। जेंडर स्पेशलिस्ट ज्योत्सना सिंह ने कहा कि कन्या जन्मोत्सव न सिर्फ खुशी का अवसर है बल्कि यह समाज में सकारात्मक संदेश देता है कि बेटियाँ किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। वहीं जेंडर स्पेशलिस्ट राजकुमार आर्य ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे अभियान तभी सफल होंगे जब समाज मिलकर इसे अपनी जिम्मेदारी समझे।

कार्यक्रम में 11 नवजात बच्चियों को हिमालया बेबी किट और कपड़े वितरित किए गए। माता-पिता ने इस पहल के लिए महिला कल्याण विभाग का आभार जताया। इस अवसर पर पंकज कुमार राव, विपिन त्रिपाठी, प्रिया शर्मा, संजू वर्मा, ममता सिंह, शैलजा शुक्ला, मारिया खातून, निशा द्विवेदी, विभा मिश्रा, सरिता, चिंटू, अर्चना सहित स्वास्थ्य विभाग व महिला कल्याण विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन कन्याओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ किया गया।

शेख हसीना को सुनाई गई मौत की सजा, मानवता के खिलाफ अपराध का दोषी ठहराया

#formerbangladeshprimeministersheikhhasinasentencedtodeath

Image 2Image 3Image 4Image 5

बांग्लादेशी की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को फांसी की सजा सुनाई गई है। बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ चल रहे एक मामले पर सोमवार को ढाका स्थित अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल-बांग्लादेश) की तरफ से फैसला सुनाया गया। ट्रिब्यूनल ने शेख हसीना को मानवता के खिलाफ अपराध का दोषी ठहराते हुए कहा कि वे अधिकतम सजा की हकदार हैं। इसी के साथ न्यायाधिकरण ने उन्हें मौत की सजा सुनाई। पहले से ही माना जा रहा था कि उन्हें सख्त सजा दी जा सकती है।

पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पर मानवता के खिलाफ अपराध और हत्या जैसे कुल 5 मामले चल रहे थे, जिस पर तीन सदस्यीय ट्रिब्यूनल ने अपना 453 पन्नों का फैसला सुना दिया है। उन्हें अलग-अलग मामलों में आईटीसी ने दोषी करार दिया है और मौत की सजा सुनाई है। ट्रिब्यूनल को जस्टिस मोहम्मद गुलाम मुर्तजा मजूमदर लीड कर रहे थे। आईसीटी जज के मुताबिक ये मामला काफी बड़ा था, ऐसे में फैसला भी 6 भाग में सुनाया गया है।

शेख हसीना और उनके सहयोगियों के खिलाफ फैसला

ट्रिब्यूनल ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना, पूर्व गृह मंत्री असदुज्जमां खान कमाल और पूर्व पुलिस महानिरीक्षक चौधरी अब्दुल्ला अल-मामून के खिलाफ मानवता के खिलाफ अपराधों के पांच आरोपों पर अपना फैसला सुनाया है। ये आरोप जुलाई-अगस्त 2024 में आरक्षण विरोधी छात्र आंदोलन से जुड़ी अशांति से उत्पन्न हुए हैं। शेख हसीना और उनके सहयोगियों के खिलाफ 8747 पन्नों के आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल गये थे, जिनमें पीड़ितों के बयान, जब्त किए सबूत और पीड़ितों की पूरी लिस्ट होने की बात कही गई थी। इसी आधार पर इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल-बांग्लादेश ने शेख हसीना के खिलाफ फैसला सुनाया है।

शेख हसीना ने मानवता के खिलाफ अपराध किए

ट्रिब्यूनल ने कहा है कि हमने मानवाधिकार संगठन और अन्य संगठनों की कई रिपोर्ट्स पर विचार किया है। हमने क्रूरताओं का विवरण भी दिया है। शेख हसीना ने मानवता के खिलाफ अपराध किए। ट्रिब्यूनल ने फैसले में यह भी कहा है कि बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी मारे गए हैं। ट्रिब्यूनल ने यह भी कहा है कि अवामी लीग के कार्यकर्ता कथित रूप से सड़कों पर उतर आए और पार्टी नेतृत्व की पूरी जानकारी में सुनियोजित हमले किए।

कोर्ट ने कहा-मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन हुआ

ट्रिब्यूनल ने कहा कि राजनीतिक नेतृत्व की ओर से दिए गए सीधे आदेशों की वजह से प्रदर्शनकारियों और अन्य नागरिकों के मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन हुआ। मामले में अभियोजकों ने दोषी के लिए मृत्युदंड की मांग की थी। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय की एक रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि हसीना सरकार की ओर से आदेश के बाद 15 जुलाई से 15 अगस्त के बीच ‘विद्रोह’ के दौरान 1,400 लोग मारे गए थे। 11 हजार से अधिक लोग हिरासत में लिए गए या गिरफ्तार किए गए थे।

हसीना ने सभी आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बताया

बता दें कि कि शेख हसीना इस वक्त भारत में हैं। उन्होंने ट्रिब्यूनल में मामले की सुनवाई के दौरान कहा था कि उन पर लगे सभी आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं और वे ऐसे फैसलों की परवाह नहीं करतीं। आईसीटी के फैसले से पहले अपने समर्थकों को जारी एक ऑडियो संदेश में हसीना ने कहा था कि मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार उनकी पार्टी को खत्म करना चाहती है। हसीना ने कहा था कि यह इतना भी आसान नहीं है। आवामी लीग जमीन से उठी पार्टी है।

“क्या लालू जी और राबड़ी देवी को क़ैद कर लिया गया है? बीजेपी प्रवक्ता के पोस्ट ने बढ़ाई सियासी हलचल

#lalurabrideviimprisonedintheirhometheirlifeinthreatsaysbjpleaderajay_alok

Image 2Image 3Image 4Image 5

बिहार में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की करारी हार के बाद लालू यादव के कुनबे में कलह शुरू हो गई है। लालू की बेटी रोहिणी आचार्य के पोस्ट के साथ शुरू हुई कलह रविवार को तब और बढ़ गई, जब उन्होंने भाई तेजस्वी यादव के करीबियों का नाम लेकर खुद को प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया। इतना ही नहीं रोहिणी ने खुद पर चप्पल फेंके जाने का भी आरोप लगाया। साथ ही कहा कि उन्हें अपशब्द कहे गए और पिता को गंदी किडनी देने जैसी बातें भी सुनाई गईं। रोहिणी के घर छोड़ने के एक दिन बाद उनकी तीन और बहनें रागिनी, चंदा और राजलक्ष्मी बच्चों के साथ लालू का पटना स्थित घर छोड़कर दिल्ली पहुंच गईं।

बढ़ते पारिवारिक विवाद के बीच अब भाजपा भी कूद पड़ी है और उसने लालू–राबड़ी की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। परिवार में मचे घमासान के बीच भाजपा प्रवक्ता अजय आलोक ने सवाल उठाया है कि क्या लालू यादव और राबड़ी देवी को कैद कर लिया गया हैं? यही नहीं उन्होंने तो रोहिणी आचार्य को एक FIR करवाने की भी सलाह दे डाली है।

अजय आलोक का पोस्ट वायरल

बीजेपी प्रवक्ता अजय आलोक ने एक्स पर लिखा, “क्या लालू जी और राबड़ी देवी को क़ैद कर लिया गया है? जान पर खतरा? रोहिणी जी को FIR करनी चाहिए, तेजप्रताप साथ जाएं… मिसा क्यों चुप हैं?” आलोक का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है।

राजद समर्थकों ने कहा-लालू परिवार को बदनाम करने की साजिश

भाजपा प्रवक्ता के बयान पर राजद की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि, राजद समर्थकों का कहना है कि यह बयान केवल लालू परिवार को बदनाम करने की साजिश है।

रबड़ी देवी के भाई साधु यादव क्या बोल?

इधर, लालू यादव के साले और रबड़ी देवी के भाई साधु यादव इस पूरे मुद्दे पर आगे आए हैं और अपना पक्ष रखा है। साधू यादव ने रोहिणी आचार्य पर कहा- जो भी रोहिणी के साथ हुआ वो गलत है। तेजस्वी छोटा भाई है, अगर वो किसी के सामने गलत व्यवहार करता है तो इससे बड़ा दुर्भाग्य नहीं हो सकता है। राबड़ी देवी हमारी भी बहन है वो आज तक कितना भी बोली हैं, बहुत सारी बात बोली हैं लेकिन हमने कभी भी उस विषय में नहीं बोला है। ये लोग कैसे बोल रहे हैं, कौन लोग बुलवा रहे हैं? इन सारी चीजों की जानकारी करनी पड़ेगी। अगर बाहरी व्यक्ति घर में घुस गया है और घर वाला बाहर जा रहा है तो ये भी दुर्भाग्य है। ये न पार्टी के लिए, न परिवार के लिए अच्छा है।