बस व डीसीएम में जबरदस्त टक्कर, डीसीएम चालक गंभीर रूप से घायल *बस चालक मौके से हुआ फरार

गोंडा।जिले के छपिया थाना क्षेत्र के मसकनवां गौराचौकी मार्ग पर फुटहिया बाजार महुलीखोरी के पास सुबह लगभग 9.30 बजे भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें मसकनवां से लखनऊ जा रही अवध एक्सप्रेस बस व मसकनवां से गोंडा जा रही डीसीएम के बीच आमने सामने जोरदार टक्कर हो गयी।हादसे के बाद अवध एक्सप्रेस बस का चालक मौके से फरार हो गया तो वहीं डीसीएम चालक विजयपाल गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपिया ले जाया गया।बस में सवार किसी भी यात्री को किसी तरह की कोई चोट नहीं लगी है।टक्कर इतनी भीषण थी कि बस व डीसीएम का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।डीसीएम चालक बोरे लादकर ले जा रहा था कि तभी यह हादसा हो गया।इस हादसे के कारण लगभग दो घंटे तक मसकनवां से गोंडा, लखनऊ व बस्ती जाने वाले लोगों को आवागमन में अत्यधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा।घटना की सूचना मिलने पर पहुंची छपिया थाने की पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बस व डीसीएम को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल करवाया।इस संबंध में छपिया थानाध्यक्ष प्रबोध कुमार ने बताया कि अवध एक्सप्रेस बस प्रतिदिन मसकनवां से लखनऊ जाती है।पुलिस ने डीसीएम चालक द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पूरे मामले की जांच प्रारम्भ कर दिया है और फरार बस चालक की तलाश जारी है।
चार वर्ष से बंद पड़े राजकीय बालिका डिग्री कॉलेज के एक बार पुनः संचालित होने के बने आसार

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। चार वर्ष से बंद पड़े राजकीय बालिका डिग्री कॉलेज के  एक बार पुनः संचालित होने के बने आसार, ज्ञातव्य है कि, जनता जनार्दन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष संग्राम सिंह पटेल के अथक प्रयासों के  बाद भी नगर के मध्य बने राजकीय बालिका डिग्री कॉलेज का निर्माण कार्य पूरा होने के 4 वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक संचालित नहीं हो सका था जिसको लेकर  संग्राम सिंह पटेल  द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर डिग्री कॉलेज को संचालित किए जाने की मांग की गई थी, जिसपर  संयुक्त निदेशक उत्तर प्रदेश शिक्षा डॉ अर्पणा मिश्रा के द्वारा अवगत कराया गया था कि, महाविद्यालय को हैंडओवर करने के लिए समिति का गठन कर दिया गया है और स्थानांतरण की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। जिसपर संग्राम सिंह पटेल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र देकर पुनः डिग्री कॉलेज को संचालित किए जाने कि मांग की थी, जिसके उपरांत विगत 26 नवंबर को विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन गिरजेश कुमार त्यागी ने निदेशक उच्च शिक्षा उत्तर प्रदेश को  पत्र भेजकर प्रधान मंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत निर्माणाधीन राजकीय बालिका डिग्री कॉलेज को पूर्ण कराने के लिए  9 करोड़ 72 लाख 86 हजार रुपए की वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृत प्रदान की, इस संबंध में जनता जनार्दन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष संग्राम सिंह पटेल ने बताया कि, डिग्री कॉलेज के नए मानकों के अनुसार सरकार द्वारा 9 करोड़ 72 लाख 86 हजार रुपए निर्माण कार्य पूरा कराए जाने का टेंडर भी जारी कर दिया गया है, शीघ्र ही डिग्री कालेज का कार्य पूरा होगा जिससे लहरपुर क्षेत्र की बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। एक बार फिर राजकीय कन्या महाविद्यालय के संचालित होने की प्रक्रिया प्रारंभ होने पर क्षेत्र की बालिकाओं में हर्ष की लहर।
सपा विधायक अनिल वर्मा व सपा नेता अतुल वर्मा ने किया व्यापक जनसंपर्क

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। किसान गोष्ठी को सफल बनाने के लिए सपा विधायक अनिल वर्मा व सपा नेता अतुल वर्मा ने किया व्यापक जनसंपर्क।

रविवार को सपा विधायक अनिल वर्मा व युवा सपा नेता अतुल वर्मा ने क्षेत्र के ग्राम भुसैला,कंजा, बाजार पुरवा , मदारपुर, उमरिया, परसेंडी पुरवा, मुलाहिमपुर, तालगांव, मोहरैय्या, दोस्तपुर, टकेला, करस्यौरा,टकेली, गोकुलपुर, मुबारकपुर, मिरकिल्लीपुर, जमालापुर, बस्ती पुरवा, खपुरा,बरगदहा, मोहद्दीनपुर, अनिया कलां आदि ग्रामों में जनसंपर्क कर आगामी 15 जनवरी को होने वाली किसान गोष्ठी में प्रतिभाग करने की अपील की।
ज्ञातव्य है कि पूर्व सांसद किसान नेता अमर शहीद स्वर्गीय हरगोविंद वर्मा की 38 वीं पुण्यतिथि पर एक विशाल किसान गोष्ठी का आयोजन नगर के तहसील मार्ग स्थित एक निजी लान में सपा विधायक अनिल वर्मा के द्वारा किया जा रहा है,  जिसके मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव होंगे।
आयोजक अनिल वर्मा ने बताया कि, कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सांसद आनंद भदौरिया, पूर्व एमएलसी राजपाल कश्यप, पूर्व मंत्री नरेंद्र वर्मा, पूर्व मंत्री रामहेत भारती, सदस्य विधान परिषद जास्मीर अंसारी, सपा जिला अध्यक्ष छत्रपाल यादव सहित भारी संख्या में किसान व सपा नेता भाग लेंगे।

लापता किशोर का मिला शव,परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका *मामले की पुलिस ने शुरू किया जांच

गोंडा।जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के नकहरा गांव में एक किशोर का शव पानी टंकी के नीचे मिलने से हड़कम्प मच गया है वहीं मृतक किशोर के परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त किया है।शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच प्रारम्भ कर दिया है।मृतक की पहचान गोपासराय गांव निवासी शिवा सिंह (15) के रूप में हुई है।मृतक के चाचा रामू सिंह ने बताया कि शनिवार देर रात लगभग 11 बजे से शिवा लापता था।जिसका काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चल रहा था जिसके कारण परिजन अत्यधिक परेशान चल रहे थे।परिजनों द्वारा एक पुलिसकर्मी रिश्तेदार के मदद से शिवा सिंह की मोबाइल लोकेशन निकलवाया गया जो नकहरा गांव स्थित पानी टंकी परिसर की निकली और वहां पहुंचने पर शिवा का शव पानी टंकी के नीचे पड़ा मिला।पुलिस को पानी टंकी के ऊपर से एक जैकेट और मोबाइल फोन मिला है।इससे यह आशंका जतायी जा रही है कि किशोर को ऊपर से नीचे फेंका गया होगा।
पुलिस इस पूरे मामले को संदिग्ध मानकर हर पहलू पर जांच कर रही है।मृतक शिवा के माता पिता दिल्ली में रहते हैं और उन्हें घटना की सूचना उपलब्ध करवा दी गई है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही अग्रिम कानूनी कार्रवाई शुरू कर दिया है।नवाबगंज थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही डाग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है।सभी बिंदुओं पर नवाबगंज पुलिस द्वारा जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
भारत में स्कोडा ऑटो का सिल्वर जुबली साल अब तक का सबसे शानदार साल बन गया है

अपनी 25वीं सालगिरह पर 72,665 कारें बेचकर सालाना 107% की ग्रोथ दर्ज की
2025 एक बेशकीमती साल रहा: स्पष्ट बिज़नेस ज़रूरतों के मार्गदर्शन और काम, अलग पहचान और भरोसे के स्तंभों पर टिका हुआ
प्रोडक्ट का धमाल: काइलैक को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, कोडियाक, कुशाक और स्लाविया की लगातार डिमांड और ऑक्टेविया आरएस को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स
नेटवर्क ग्रोथ: 183 शहरों में 325 से ज़्यादा कस्टमर टचपॉइंट्स तक पहुँच
ग्राहक को प्राथमिकता: ग्राहक की खुशी पर ज़्यादा ध्यान देने के लिए कई पहल शुरू की गईं

उदयपुर, जनवरी, 2026: स्कोडा ऑटो ने 2025 को अपनी भारत यात्रा में अब तक का सबसे अहम् साल बताया। इसने देश में अपनी 25वीं सालगिरह को अपनी अब तक की सबसे मज़बूत सेल्स परफॉर्मेंस के साथ मनाया। ब्रैंड ने 2025 को 72,665 कारों की बिक्री के साथ पूरा किया, जो 2024 में बेची गई 35,166 यूनिट्स की तुलना में सालाना 107% की बढ़ोतरी है। यह शानदार परफॉर्मेंस 2025 को स्कोडा ऑटो इंडिया का अब तक का सबसे शानदार साल बनाती है, जो प्रोडक्ट्स, मार्केट्स और कस्टमर टचपॉइंट्स में हुई तेज़ी को उजागर करती है।

इस खास साल पर टिप्पणी करते हुए, स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रैंड डायरेक्टर, आशीष गुप्ता ने कहा, “साल 2025 हमारे लिए हमेशा खास रहेगा। यह भारत में हमारी 25वीं सालगिरह है और हमने यह साल अब तक के सबसे बेहतर और अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ देखा है और अब हम नेटवर्क और मार्केट में अपनी सबसे बड़ी मौजूदगी के मामले में सबसे आगे हैं। इस सबने, हमारे ग्राहकों के भरोसे और प्यार के साथ मिलकर, इसे भारत में अब तक का हमारा सबसे शानदार साल बनाया है। काइलैक को मिला ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, कोडियाक के लिए लगातार तारीफ और ऑक्टेविया आरएस की वापसी के लिए जोश, ब्रैंड के साथ ग्राहकों के मज़बूत इमोशनल जुड़ाव को और पक्का करता है। इसके साथ ही, जिन कारों, कुशाक और स्लाविया से हमारी इंडिया 2.0 जर्नी शुरू हुई, उनकी लगातार डिमांड बनी हुई है। जैसे ही हम 2026 में कदम रख रहे हैं, हम इस मोमेंटम को नए प्रोडक्ट अटैक, बेहतर सेल्स और आफ्टरसेल्स इनिशिएटिव्स और अपनी पहुँच बढ़ाने और अपने ग्राहकों के करीब आने पर और भी ज़्यादा फोकस के साथ आगे बढ़ाने की उम्मीद करते हैं।”

अपनी पकड़ बनाए रखना
2025 में स्कोडा ऑटो इंडिया का परफॉर्मेंस एक आसान प्रोडक्ट और नेटवर्क स्ट्रेटेजी पर आधारित था। काइलैक एक मुख्य ग्रोथ ड्राइवर के तौर पर उभरा, जिसने ब्रैंड की एक्सेसिबिलिटी को काफी बढ़ाया, जबकि कुशाक और स्लाविया के लिमिटेड एडिशन ने पूरे लाइन-अप में वैल्यू और फ्रेशनेस के अहसास को बढ़ाया। कोडियाक ने प्रीमियम एसयूवी स्पेस में स्कोडा की उपस्थिति को मजबूत किया और ऑक्टेविया आरएस की वापसी ने ब्रैंड की परफॉर्मेंस लेगेसी को फिर से रोशन कर दिया। साल के दौरान, स्कोडा ऑटो इंडिया ने 2021 से 200,000 से ज़्यादा लोकल तौर पर बनी कारों की बिक्री की उपलब्धि भी पार की, साथ ही 183 शहरों में 325 से ज़्यादा कस्टमर टचपॉइंट तक अपनी पहुँच बढ़ाई, जिससे पूरे भारत में यूरोपियन इंजीनियरिंग को पहुँचाने की उसकी प्रतिबद्धता और भी मज़बूत हुई। नेटवर्क विस्तार का एक बड़ा हिस्सा भारत में स्कोडा ऑटो के लंबे समय के डीलर पार्टनर्स के साथ किया गया है, साथ ही ग्राहक को महत्व देने के प्रूवन ट्रैक रिकॉर्ड वाले नए पार्टनर्स को भी शामिल किया गया है।

अलग पहचान बनाना
प्रोडक्ट्स के अलावा, 2025 में स्कोडा ऑटो इंडिया ने सही विचारों वाली स्टोरी, सांस्कृतिक महत्व और ग्राहक को महत्व देने वाले अनुभवों के ज़रिए अपने ब्रैंड की आवाज़ को बेहतर बनाया। भारत दुनिया का पहला बड़ा स्कोडा मार्केट बन गया, जिसने अपडेटेड कॉर्पोरेट आइडेंटिटी और डिज़ाइन के साथ अपने नेटवर्क की 100% रीब्रांडिंग पूरी की, जिससे ग्राहकों के लिए एक जैसा और मॉडर्न ब्रैंड अनुभव मज़बूत हुआ। रणवीर सिंह के स्कोडा ऑटो इंडिया के पहले ब्रैंड सुपरस्टार बनने से कस्टमर कम्युनिकेशन में एक बड़ी छलांग लगी, जिससे ब्रैंड में युवा एनर्जी और सांस्कृतिक जुड़ाव आया। साल के आखिर में, इस रफ्तार को आगे बढ़ाते हुए, ‘फैन्स, नॉट ओनर्स’ कैंपेन ने स्कोडा के साथ लोगों के गहरे इमोशनल जुड़ाव का जश्न मनाया जो ओनरशिप से कहीं ज़्यादा है। ब्रैंड ने ऑक्टेविया आरएस कैंपेन के लिए अंतर्राष्ट्रीय सितार वादक ऋषभ शर्मा के साथ भी मिलकर काम किया, जिससे परफॉर्मेंस स्टोरीटेलिंग में एक मॉडर्न और भावपूर्ण नज़रिया आया और नए ऑडियंस से जुड़ने में मदद मिली।

भरोसे में मज़बूती
स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपने डीलरशिप पर कुल सेल्स और आफ्टरसेल्स वर्कफोर्स को 7,500 से ज़्यादा प्रोफेशनल्स तक बढ़ाकर अपने सर्विस इकोसिस्टम को मज़बूत किया, जिन्हें साल भर के दौरान 25,000 से ज़्यादा ट्रेनिंग दिनों से सपोर्ट मिला। ब्रैंड ने बेहतर ओनरशिप फायदे भी पेश किए, जिसमें पूरी रेंज में एक्सटेंडेड स्टैंडर्ड वारंटी, साथ ही फीचर-लेड वैल्यू अपग्रेड शामिल हैं, जिनका मकसद ओनरशिप कॉस्ट कम करना और ओवरऑल सर्विस एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना है। कई कोशिशों से ब्रैंड की इंजीनियरिंग और काबिलियत पर भरोसा और मज़बूत हुआ। उनमें से कुछ में स्कोडा लेह एक्सपीडिशन के फैन्स शामिल थे। इसे उमलिंग ला तक पहुँचने वाले सबसे बड़े काफिले के तौर पर इंडिया और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स से पहचान मिली, जो उस समय दुनिया की सबसे ऊँची रोड थी, जिस पर गाड़ी चलाना मुमकिन था। ऐसी ही एक और पहल में कोडियाक माउंट एवरेस्ट के नॉर्थ फेस बेस कैंप तक पहुँचने वाली पहली पेट्रोल-पॉवर्ड एसयूवी बन गई।

जैसे ही स्कोडा ऑटो इंडिया 2026 में कदम रख रहा है, ब्रैंड अपने सिल्वर जुबली साल में रखी गई मजबूत नींव को और मजबूत बनाने पर फोकस कर रहा है, जिसमें नए प्रोडक्ट लाना, सेल्स और आफ्टरसेल्स की पहल को बढ़ाना, मार्केट में गहरी पैठ बनाना और अपने ग्राहकों की बात सुनने और उनके साथ आगे बढ़ने पर लगातार जोर देना शामिल है।
रिलेक्सो फुटवियर ने अपने स्प्रिंग समर 2026 कलेक्शन में किया बोल्ड एवं आकर्षक रेंज का अनावरण

मुंबई, जनवरी 2026: भारत के सबसे बड़े और सबसे भरोसेमंद फुटवियर निर्माता रिलेक्सो फुटवियर्स लिमिटेड ने आज डिस्ट्रीब्यूटर्स मीट के दौरान अपने स्प्रिंग समर 2026 कलेक्शन का अनावरण किया। यह नई रेंज बदलती जीवनशैली को लेकर ब्राण्ड की बेहतरीन समझ को दर्शाती है। भारत किस तरह चलता है, काम करता है और स्टाइल की अभिव्यक्ति करता है, इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए नई रेंज में आराम, फंक्शनेलिटी एवं आधुनिक डिज़ाइनों का संयोजन पेश किया गया है।
विभिन्न ब्राण्ड्स-रिलेक्सो, बहामास, फ्लाईट और स्पार्क्स-में उपलब्ध यह कलेक्शन आराम, मज़बूती और स्टाइल के बीच संतुलन बनाते हुए नई एवं आधुनिक पेशकश के साथ कंपनी के पोर्टफोलियो को मजबूत बनाता है। विभिन्न मौकों एवं फैशन के अनुरूप डिज़ाइन की गई यह रेंज-बहुमुखी प्रतिभा, रोज़ाना पहनने की क्षमता और लम्बे चलने वाले परफोर्मेन्स पर रिलेक्सो के फोकस को और मजबूत करती है।
सीज़न के जीवंत रंगों, अपडेटेड सिलहूट एवं बहुमुखी स्टाइल्स में डिज़ाइन किया गया स्प्रिंग समर 2026 कलेक्शन सही मायनों में उपभोक्ताओं की वार्डरोब को अपग्रेड कर देगा। रोज़मर्रा के कैज़ुअल वियर से लेकर काम, छुट्टी मनाने एवं युवाओं के पसंदीदा स्टाइल्स तक- इस कलेक्शन में हर मूड, हर मौके एवं हर उम्र के लिए विकल्प उपलब्ध हैं। लाईटवेट, ब्रीदेबल मटीरियल में आसानी से स्टाइल किए जा सकने वाले डिज़ाइन सुनिश्चित करते हैं कि उपभोक्ता इसे सुबह से शाम तक आसानी से पहन सकें, ऐसे में यह रेंज व्यवहारिक होने के साथ-साथ फैशनेबल भी है।
इस कलेक्शन पर बात करते हुए श्री गौरव कुमार दुआ, होल टाईम डायरेक्टर, रिलेक्सो फुटवियर्स लिमिटेड ने कहा, ‘‘इस कलेक्शन का हर प्रोडक्ट वास्तविक दुनिया के रूझानों एवं उपभोक्ताओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है। हम ऐसे फुटवियर डिज़ाइन करते हैं जो उपभोक्ताओं की हर ज़रूरत को पूरा करें- जो आरामदायक, स्टाइलिश और टिकाऊ हों- और उनकी उम्मीदों पर खरे उतरें। हमें विश्वास है कि इस रेंज को विभिन्न बाज़ारों से शानदार रिस्पॉन्स मिलेगा।“
रिलेक्सो आराम, स्टाइल एवं बेजोड़ मूल्य के साथ देश भर के उपभोक्ताओं को सोच-समझ कर इनसाईट-उन्मुख इनोवेशन्स उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का उत्तर प्रदेश में विस्तार, पाँच नई शाखाओं के साथ मजबूत कर रहा उपस्थिति

उत्तर प्रदेश में पाँच नई शाखाएँ खोलकर अपनी उपस्थिति को और मजबूत कर रहा उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक

प्रयागराज, जनवरी 2026: उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (उज्जीवन एसएफबी) ने आज उत्तर प्रदेश में अपनी मौजूदगी बढ़ाते हुए सालारपुर, धलेरी, धामपुर, भरवारी और मुंगरा बादशाहपुर में पाँच नई शाखाएँ शुरू कीं। यह कदम राज्य की विभिन्न वित्तीय जरूरतों को पूरा करने की बैंक की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, ताकि मोहल्ले के छोटे कारोबारियों से लेकर नए घर खरीदने वालों तक को आसानी से बैंकिंग सुविधाएँ मिल सकें।
इन नई शाखाओं के साथ उज्जीवन एसएफबी ने उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में अपनी पकड़ और मजबूत की है। फिलहाल बैंक 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 98.8 लाख से ज्यादा ग्राहकों को सेवाएँ दे रहा है। ये पाँचों माइक्रोबैंकिंग (एमबी) आधारित शाखाएँ ग्रुप लोन (जीएल) और इंडिविजुअल लोन (आईएल) की सुविधा देंगी, जिससे संबंधित क्षेत्रों में बैंक की पहुँच और सेवाएँ दोनों बढ़ेंगी।
इस विस्तार पर बात करते हुए, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के माइक्रोबैंकिंग और गोल्ड लोन प्रमुख विभास चंद्रा ने कहा, "उत्तर प्रदेश में इन पाँच नई शाखाओं की शुरुआत उन बाजारों में मौजूदगी बढ़ाने की बैंक की रणनीति का हिस्सा है, जहाँ मजबूत आधार और ग्राहकों की माँग काफी अधिक है। राज्य में छोटे कारोबारियों, स्वरोज़गार करने वालों और माइक्रो एंटरप्राइजेज़ की संख्या काफी अधिक है, जो वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने की बैंक की प्राथमिकता से पूरी तरह मेल खाती है। ज़मीनी स्तर पर मजबूत मौजूदगी के जरिए बैंक का लक्ष्य ग्राहकों तक और करीब से पहुँचना, साथ ही स्थानीय आर्थिक विकास में भी सहयोग करना है। यह कदम उत्तर भारत के प्रति बैंक की प्रतिबद्धता और इस क्षेत्र पर उसके रणनीतिक फोकस को और मजबूत करता है।
उज्जीवन एसएफबी के 98.8 लाख ग्राहकों में 3.5 लाख सिर्फ एसेट वाले ग्राहक, 50.2 लाख सिर्फ लायबिलिटी वाले ग्राहक और 45.1 लाख ऐसे ग्राहक शामिल हैं, जिनके पास एसेट और लायबिलिटी दोनों तरह के संबंध हैं। यह बैंक की संतुलित और समावेशी विकास रणनीति को दर्शाता है। बैंक अपने ग्राहकों को सेविंग्स और करंट अकाउंट, फिक्स्ड और रिकरिंग डिपॉजिट, डीमैट और इंश्योरेंस सेवाओं के साथ-साथ माइक्रोफाइनेंस, हाउसिंग, एमएसएमई, कृषि, वाहन और गोल्ड लोन जैसी कई तरह की वित्तीय सुविधाएँ लगातार उपलब्ध करा रहा है।
विभिन्न क्रेडिट जरूरतों को पूरा करने के लिए उज्जीवन एसएफबी बिज़नेस लोन के तहत 10 लाख से 10 करोड़ रुपए तक का लोन देता है। वहीं, अफोर्डेबल हाउसिंग लोन 5 लाख से 75 लाख रुपए तक, माइक्रो मॉर्गेज लोन 3 लाख से 15 लाख रुपए तक, गोल्ड लोन 25,001 रुपए से 25 लाख रुपए तक और वाहन लोन 26,000 रुपए से 5 लाख रुपए तक उपलब्ध हैं। जमा के मामले में भी बैंक आकर्षक ब्याज दरें दे रहा है, जहाँ सेविंग्स अकाउंट पर सालाना 7.25% तक और सीनियर सिटीजन के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.95% तक ब्याज मिलता है।
डिजिटल सुविधाओं के मोर्चे पर भी बैंक लगातार अपनी मौजूदगी मजबूत कर रहा है। मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग के लिए उज्जीवन ईज़ी और आसान इस्तेमाल के लिए स्थानीय भाषा, विज़ुअल और वॉइस आधारित ऐप 'हैलो उज्जीवन' ग्राहकों को बेहतर अनुभव देता है। इसके अलावा वीडियो बैंकिंग, यूपीआई पेमेंट, आईएमपीएस, एनईएफटी और आरटीजीएस जैसी सुविधाएँ भी उपलब्ध हैं, ताकि हर तरह के ग्राहक सुरक्षित और बिना रुकावट लेन-देन कर सकें।
सितंबर 2025 तिमाही में उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का प्रदर्शन मजबूत रहा। बैंक की कुल जमा राशि में सालाना आधार पर 15% बढ़त दर्ज की गई, जबकि कासा डिपॉजिट 22% की बढ़त के साथ 10,783 करोड़ रुपए तक पहुँच गया और 10,000 करोड़ रुपए का आँकड़ा पार कर गया। वहीं, बैंक का कुल लोन पोर्टफोलियो 14% बढ़कर 34,588 करोड़ रुपए हो गया। रणनीतिक तौर पर किए गए विविधीकरण की वजह से सुरक्षित लोन की हिस्सेदारी बढ़कर 47% हो गई।
इस तिमाही में बैंक ने अब तक का सबसे ज्यादा 7,932 करोड़ रुपए का डिस्बर्समेंट किया। एसेट क्वालिटी में भी सुधार देखने को मिला, जहाँ पीएआर घटकर 4.45% हो गया और जीएनपीए 2.5% पर स्थिर रहा। वित्त वर्ष 2026 की योजना के तहत बैंक ने इस तिमाही में 14 नई शाखाएँ भी खोलीं। साथ ही, उज्जीवन एसएफबी ने यूनिवर्सल बैंकिंग लाइसेंस के लिए आरबीआई में आवेदन किया है, जिस पर फिलहाल निर्णय का इंतज़ार है।
*आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का ज़ीरो-फॉरेक्स डायमंड रिज़र्व क्रेडिट कार्ड लॉन्च*
* ज़ीरो फॉरेक्स चार्ज के साथ प्रीमियम ट्रैवल और लाइफस्टाइल सुविधाएँ, अब लग्ज़री और भी आसान*

*दिल्ली+एनसीआर, जनवरी 2026* : आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने आज अपना नया प्रीमियम कार्ड, ज़ीरो-फॉरेक्स डायमंड रिजर्व क्रेडिट कार्ड लॉन्च कर दिया है। यह एक प्रीमियम ट्रैवल और लाइफस्टाइल कार्ड है, जिसे खास तौर पर उन ग्राहकों के लिए तैयार किया गया है, जो अक्सर विदेशी यात्रा करते हैं। इस कार्ड में ज़ीरो फॉरेक्स मार्क-अप, ट्रैवल लाउंज की सुविधा, त्वरित ट्रैवल रिवॉर्ड्स और कई लाइफस्टाइल सुविधाएँ मिलती हैं, ताकि देश और विदेश दोनों जगह बिना झंझट खर्च किया जा सके।

*डायमंड रिज़र्व क्रेडिट कार्ड की खास ट्रैवल और लाइफस्टाइल सुविधाएँ:*

सभी अंतर्राष्ट्रीय खर्चों पर 0% फॉरेक्स मार्कअप
ऐप के जरिए होटल बुकिंग पर हर 150 रुपए खर्च पर 60 रिवॉर्ड पॉइंट्स। हर रिवॉर्ड पॉइंट की वैल्यू 0.25 रुपए है, यानि हर 150 रुपए खर्च पर आपको 15 रुपए वापस मिलते हैं, जो कि होटल स्टे पर लगभग 10% का वैल्यू बैक है
ऐप के जरिए फ्लाइट बुकिंग पर हर 150 रुपए खर्च पर 40 रिवॉर्ड पॉइंट्स। इसका मतलब है कि हर 150 रुपए खर्च पर आपको 10 रुपए वापस मिलते हैं, जो कि फ्लाइट बुकिंग पर लगभग 6.6% का वैल्यू बैक है
महीने के अन्य खर्चों के दौरान हर 150 रुपए खर्च पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट्स। हर पॉइंट की वैल्यू 0.25 रुपए है, यानि हर 150 रुपए खर्च पर आपको 2.5 रुपए वापस मिलते हैं, जो कि लगभग 1.66% का वैल्यू बैक है।
प्रति तिमाही 2 घरेलू लाउंज विज़िट और 2 अंतर्राष्ट्रीय लाउंज विज़िट मुफ्त।
हर महीने 2 मुफ्त गोल्फ राउंड या लेसन
वार्षिक खर्च 1,000 यूएसडी (USD) तक पर एक मुफ्त एयरपोर्ट मीट एंड ग्रीट सर्विस
हर महीने एक बाय-वन-गेट-वन मूवी टिकट
आईटीसी होटल्स में 2 रात बुक करने पर तीसरी रात मुफ्त
मुफ्त ट्रिप कैंसलेशन कवर 25,000 रुपए तक
खोए हुए सामान, उड़ान में देरी, एयर एक्सीडेंट कवर 1 करोड़ रुपए और पर्सनल एक्सीडेंट कवर 10 लाख रुपए तक

आईडीएफसी फर्स्ट क्रेडिट कार्ड्स की अन्य खास और यूनिक सुविधाएँ भी लागू रहेंगी, जो इस प्रकार हैं:
डायनामिक ब्याज दरें सालाना 8.5% से शुरू, जो इस कैटेगरी में सबसे कम दरों में से एक हैं
दुनिया भर में एटीएम से कैश निकालने पर पेमेंट की आखिरी तारीख तक 0% ब्याज। हर बार कैश निकालने पर सिर्फ 199 रुपए का मामूली शुल्क
रिवॉर्ड पॉइंट्स की कोई एक्सपायरी नहीं। ये पॉइंट्स जीवनभर के लिए वैध रहते हैं
रिवॉर्ड पॉइंट्स को किसी भी ई-कॉमर्स या ऑनलाइन खरीदारी पर इस्तेमाल करने की पूरी आज़ादी
रिवॉर्ड पॉइंट्स कमाने की कोई लिमिट नहीं, न कोई कैप और न ही कोई आर्टिफिशल लिमिट्स
हर बिलिंग साइकिल में 20,000 रुपए से ज्यादा खर्च करने पर क्रेडिट कार्ड स्पेंड्स पर 10 गुना तक रिवॉर्ड पॉइंट्स
चुनिंदा फ्यूल स्टेशंस पर फ्यूल सरचार्ज माफ
3,000 रुपए + जीएसटी कीमत वाला डायमंड रिज़र्व क्रेडिट कार्ड एक शानदार प्रीमियम ऑफर देता है, जिसमें 6 लाख रुपए सालाना खर्च पर वार्षिक शुल्क माफ हो जाता है, यानि दूसरे साल से यह प्रभावी रूप से मुफ्त हो जाता है।

शिरीष भंडारी, हेड- क्रेडिट कार्ड्स, फास्टैग एंड लॉयल्टी, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, ने कहा, "डायमंड रिज़र्व उन ग्राहकों के लिए फायदेमंद विकल्प है, जो अक्सर विदेशी यात्रा करते हैं और एक ऐसा प्रीमियम कार्ड चाहते हैं, जो भारत और विदेश दोनों में आसानी से काम करे। ज़ीरो फॉरेक्स मार्कअप, ट्रैवल-फोकस्ड रिवॉर्ड्स और 6 लाख रुपए सालाना खर्च पर वार्षिक शुल्क माफी इसे ग्लोबल ट्रैवल और लाइफस्टाइल के लिए आदर्श कार्ड बनाता है।"

कैसे अप्लाई करें: डायमंड रिज़र्व क्रेडिट कार्ड अब योग्य ग्राहकों के लिए उपलब्ध है और इसके लिए आप आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से डिजिटल तरीके से आवेदन कर सकते हैं।

पूरी जानकारी प्राप्त करने और आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
https://www.idfcfirst.bank.in/credit-card/diamond-reserve-credit-card
*वेनेज़ुएला पर अमेरिका के सैन्य हमले और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ़्तारी सही या गलत : एक वैश्विक विवाद - डॉ. अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीति

इंदौर, 04 जनवरी 2026: वैश्विक राजनीति में एक नया, बेहद विवादास्पद तथा इतिहास बनाने वाला अध्याय जुड़ गया है। 3 जनवरी 2026 की रात अमेरिका ने दक्षिण अमेरिकी देश वेनेज़ुएला की राजधानी कराकास पर बड़े पैमाने पर सैन्य हमला किया और मात्र आधे घंटे के भीतर वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो तथा उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को गिरफ़्तार कर लिया। इस ऑपरेशन ने दुनिया भर में तीखी, गहन तथा बहुआयामी बहस छेड़ दी है। एक तरफ इसे तानाशाही के खिलाफ न्याय की जीत, दमनकारी शासन के अंत तथा लोकतंत्र बहाली की दिशा में निर्णायक कदम बताया जा रहा है, तो दूसरी तरफ इसे अंतरराष्ट्रीय कानून का स्पष्ट उल्लंघन, संप्रभुता पर हमला तथा साम्राज्यवादी हस्तक्षेप माना जा रहा है। प्रख्यात राजनीतिक रणनीतिकार डॉ. अतुल मलिकराम का कहना है कि “वेनेज़ुएला पर अमेरिका का हमला और मादुरो की गिरफ़्तारी एक जटिल, बहुआयामी, ऐतिहासिक तथा वैश्विक शक्ति संतुलन को प्रभावित करने वाली घटना है। यह कार्रवाई न केवल वेनेज़ुएला के भविष्य को प्रभावित करेगी, बल्कि वैश्विक शक्ति संतुलन, अंतरराष्ट्रीय कानून की विश्वसनीयता, क्षेत्रीय स्थिरता, विकासशील देशों की संप्रभुता तथा बड़े देशों की एकतरफा कार्रवाइयों पर भी गहरा, दीर्घकालिक तथा अप्रत्याशित असर डालेगी। भारत जैसे देशों को इस घटना से सतर्कता बरतने, कूटनीतिक सबक लेने तथा अपनी रक्षा, सुरक्षा तथा विदेश नीति की रणनीति को और अधिक मजबूत करने की प्रेरणा लेनी चाहिए।”


घटना का पूरा ब्यौरा बेहद चौंकाने वाला तथा फिल्मी पटकथा जैसा है। 3 जनवरी 2026 की रात कराकास में कई जोरदार धमाकों ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया। अमेरिकी लड़ाकू विमान तथा हेलीकॉप्टरों ने कराकास के सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले किए। ऑपरेशन इतना तेज तथा सुनियोजित था कि वेनेज़ुएला की रक्षा प्रणाली जवाब नहीं दे सकी। अमेरिकी विशेष बलों ने राष्ट्रपति भवन में घुसकर मादुरो तथा उनकी पत्नी को गिरफ़्तार किया। मादुरो दंपती को अमेरिका ले जाकर न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर में रखा गया है, जहां उन पर नारको-टेररिज्म, मादक पदार्थ तस्करी तथा हथियारों की तस्करी जैसे गंभीर आरोपों में मुकदमा चलेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस ऑपरेशन को “सफल कार्रवाई” बताया और दावा किया कि मादुरो ड्रग तस्करी तथा नारको-टेररिज्म में शामिल थे।


इस कार्रवाई की पृष्ठभूमि कई वर्षों की है। मादुरो पर 2020 से ही अमेरिकी अदालत में आरोप थे और उनकी गिरफ़्तारी के लिए इनाम घोषित था। ट्रंप ने इसे अमेरिकी सुरक्षा के लिए जरूरी बताया। लेकिन इस कार्रवाई ने वैश्विक स्तर पर तीखी प्रतिक्रियाएं उकसाईं।

अमेरिका का कहना है कि यह कार्रवाई नारको-टेररिज्म के खिलाफ थी। ट्रंप प्रशासन का दावा है कि मादुरो तथा उनकी सरकार मादक पदार्थ तस्करी में शामिल थी। ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिका वेनेज़ुएला में स्थिरता के लिए भूमिका निभाएगा। इस दृष्टिकोण के समर्थकों का मानना है कि मादुरो का शासन दमनकारी था। वेनेज़ुएला में आर्थिक संकट, भुखमरी तथा मानवाधिकार उल्लंघनों की खबरें थीं। लाखों लोग देश छोड़कर भाग गए। समर्थकों का कहना है कि मादुरो की गिरफ़्तारी लोकतंत्र बहाली का कदम हो सकती है।

विरोधी पक्ष इस कार्रवाई को अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन मानता है। संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुसार, किसी संप्रभु देश पर हमला तभी वैध है जब वह आत्मरक्षा में हो या संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की मंजूरी हो। विरोधी कहते हैं कि यह हमला तेल संसाधनों पर कब्जे की साजिश थी। वेनेज़ुएला के पास दुनिया के बड़े तेल भंडार हैं। इतिहास में अमेरिका के हस्तक्षेप अस्थिरता लाए हैं।

भारत ने इस घटना पर गहरी चिंता जताई और संयम व संवाद की अपील की। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत संप्रभुता का सम्मान करता है।

यह कार्रवाई नैतिक रूप से जटिल है। मादुरो का शासन दमनकारी था, लेकिन अमेरिका का तरीका अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन लगता है। कानूनी मानदंड से देखें तो यह गलत प्रतीत होता है। लेकिन सुरक्षा के नजरिए से कुछ के लिए जरूरी था।

वेनेज़ुएला पर अमेरिका का हमला और मादुरो की गिरफ़्तारी एक ऐतिहासिक घटना है। यह वैश्विक शक्ति संतुलन को प्रभावित करेगी। डॉ. मलिकराम कहते हैं कि “यह घटना सतर्कता का संदेश है। भारत को अपनी रणनीति मजबूत करनी होगी।”
कोटक म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया कोटक डिविडेंड यील्ड फंड


दिल्ली, जनवरी 2026*:  कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (केएमएएमसी) ने कोटक डिविडेंड यील्ड फंड लॉन्च करने की घोषणा की है। यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो मुख्य रूप से उन शेयरों में निवेश करेगी जो नियमित रूप से अच्छा डिविडेंड देते हैं। इस फंड का उद्देश्य ऐसे कंपनियों के डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो में निवेश कर, लॉन्ग-टर्म कैपिटल ग्रोथ और/या डिविडेंड से आय प्राप्त करना है, जिनका डिविडेंड देने का रिकॉर्ड लगातार अच्छा रहा है। यह स्कीम 5 जनवरी 2026 से निवेश के लिए खुल चुकी है, 19 जनवरी 2026 को बंद होगी।

कोटक डिविडेंड यील्ड फंड उन कंपनियों में निवेश करने का प्रयास करेगा, जिन्होंने पिछले तीन वित्तीय वर्षों में से कम से कम किसी एक वर्ष में डिविडेंड दिया हो, ताकि निवेश में स्थिरता और भरोसेमंद प्रदर्शन सुनिश्चित किया जा सके।डिविडेंड यील्ड के साथ-साथ यह स्कीम कैश फ्लो, कमाई बढ़ने की संभावना, बिज़नेस फंडामेंटल्स और मैनेजमेंट क्वालिटी जैसे पहलुओं पर भी ध्यान देगी। मैच्योर और स्टेबल कंपनियों पर फोकस करते हुए तथा अलग-अलग सेक्टर्स में निवेश कर, यह फंड डिविडेंड से संभावित आय और लॉन्ग-टर्म कैपिटल एप्रिसिएशन का अवसर देने का प्रयास करेगा।

कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री निलेश शाह ने कहा, "कोटक म्यूचुअल फंड में हमारा मानना है कि डिविडेंड देने वाली कंपनियां अक्सर मजबूत बिज़नेस तौर-तरीकों और शेयरहोल्डर्स के हितों पर ध्यान देने का संकेत देती हैं। कोटक डिविडेंड यील्ड फंड को इस तरह तैयार किया गया है कि निवेशक ऐसी कंपनियों की स्थिरता और विकास का लाभ उठा सकें। आज के मार्केट में, सस्टेनेबल डिविडेंड देने वाली कंपनियों को चुनना आपके पोर्टफोलियो में क्वालिटी और मजबूती जोड़ने का एक समझदारी भरा तरीका हो सकता है।"

कोटक डिविडेंड यील्ड फंड उन कंपनियों पर विचार करेगा जिनका डिविडेंड देने का रिकॉर्ड लगातार अच्छा रहा है। इसके साथ ही फाइनेंसियल स्ट्रेंथ और मैनेजमेंट क्वालिटी को परखने के लिए अतिरिक्त फिल्टर्स लगाए जाएंगे। डिविडेंड देने वाले बेहतर अवसरों के लिए पोर्टफोलियो की समय-समय पर समीक्षा की जाएगी। यह पोर्टफोलियो अलग-अलग सेक्टर्स में निवेश करके डाइवर्सिफाइड रहेगा और फंड के उद्देश्यों के अनुरूप तैयार किया जाएगा।

कोटक डिविडेंड यील्ड फंड की फंड मैनेजर शिबानी कुरियन सिरकार ने कहा, "हमने एक अनुशासित निवेश प्रक्रिया को गहन रिसर्च के साथ जोड़ा है, ताकि ऐसी कंपनियों को चुना जा सके जो सस्टेनेबल डिविडेंड और स्ट्रांग फंडामेंटल्स प्रदान करती हों। कोटक डिविडेंड यील्ड फंड इस सोच पर आधारित है कि जब कंपनियां लगातार अच्छा कैश फ्लो बनाती हैं और शेयरहोल्डर्स को लाभ देती हैं, तो वे लंबे समय तक मूल्य सृजन करती हैं। सावधानीपूर्वक चुने गए शेयर और डाइवर्सिफिकेशन के माध्यम से हमारा लक्ष्य ऐसा पोर्टफोलियो तैयार करना है, जो आय की संभावना और लॉन्ग-टर्म ग्रोथ के बीच संतुलन बनाए, ताकि निवेशक स्थिरता व अवसर दोनों का लाभ उठा सकें।"

यह स्कीम 5 जनवरी 2026 से आम निवेशकों के लिए खुल चुकी है और 19 जनवरी 2026 को बंद होगी। एनएफओ अवधि के दौरान निवेशक कम से कम ₹100 की राशि से निवेश कर सकते हैं और इसके बाद स्विच के लिए किसी भी राशि का निवेश किया जा सकता है। कोटक डिविडेंड यील्ड फंड से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए कृपया इस लिंक पर जाएं: https://www.kotakmf.com/documents/NFO_DYF

निवेशकों को यह तय करने में यदि कोई संदेह हो कि यह प्रोडक्ट उनके लिए उपयुक्त है या नहीं, तो उन्हें अपने वित्तीय सलाहकार और टैक्स सलाहकार से परामर्श करना चाहिए। कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (केएएमएएमसी) किसी भी प्रकार के रिटर्न या भविष्य के रिटर्न की गारंटी या वादा नहीं करती है।