गोण्डा पुलिस ने IGRS शिकायत निस्तारण में प्रदेश में हासिल किया पहला स्थान

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डाविनीत जायसवाल के नेतृत्व में जनसुनवाई और IGRS पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायत पत्रों के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए गोण्डा पुलिस को उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री कार्यालय लोकभवन द्वारा जारी रैंकिंग में यह उपलब्धि जिले के सभी प्रभारी निरीक्षक और थाना प्रभारियों के समर्पित कार्य का परिणाम मानी गई है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शासन द्वारा जनसुनवाई पोर्टल पर हर महीने शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की जाती है। गुणवत्ता और समयबद्धता के आधार पर जिलों की रैंकिंग तय होती है। गोण्डा जिले की IGRS सेल, प्रभारी निरीक्षक राजेश चौधरी और उनकी टीम ने लगातार मेहनत और समर्पण से शिकायतों का निस्तारण कर जिले की छवि को ऊँचा उठाया है।

अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि आगे भी इसी प्रकार जनसुनवाई और IGRS शिकायत पत्रों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
गोण्डा पुलिस को IGRS निस्तारण और साइबर फ्रॉड में दोगुनी कामयाबी


गोण्डा: गोण्डा पुलिस ने नागरिक सेवा और साइबर सुरक्षा में एक बार फिर अपनी उत्कृष्टता दिखाई है। पुलिस अधीक्षक गोण्डा,  विनीत जायसवाल के नेतृत्व में जनसुनवाई और IGRS पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायत पत्रों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने पर गोण्डा पुलिस को मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान से सम्मानित किया गया।
सभी थाना प्रभारियों और क्षेत्राधिकारियों के कार्यों की प्रशंसा की गई और भविष्य में भी शिकायतों के त्वरित और प्रभावी निस्तारण के निर्देश दिए गए।


साइबर फ्रॉड में 86,888 रुपये वसूल

साइबर सेल टीम ने ऑनलाइन iPhone बुकिंग के नाम पर ठगी का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए पीड़ित श्री अभय प्रताप सिंह के खाते में ₹86,888/- वापस कराया। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी, श्री मनोज कुमार रावत के मार्गदर्शन में की गई त्वरित कार्रवाई के बाद पीड़ित ने गोण्डा पुलिस को धन्यवाद दिया।साइबर सेल ने नागरिकों को चेतावनी दी कि किसी भी अनजान कॉल, लिंक या ऑनलाइन लेन-देन में सावधानी बरतें और किसी के साथ बैंक डिटेल, OTP, PAN, आधार आदि साझा न करें।
IGRS में प्रदेश प्रथम, साइबर ठगी रोधी कार्रवाई और दहेज हत्या में गिरफ्तारी

गोण्डा: जिले में गोण्डा पुलिस ने जनता की सुरक्षा और सेवा में तीन बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के नेतृत्व में IGRS पोर्टल के माध्यम से प्राप्त जनशिकायत प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया गया। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी रैंकिंग में गोण्डा पुलिस को उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान से सम्मानित किया गया। सभी थाना प्रभारियों और क्षेत्राधिकारियों की कार्यशैली की सराहना की गई।

ऑनलाइन iPhone बुकिंग के नाम पर ठगी का शिकार अभय प्रताप सिंह को उनकी रु. 86,888/- की राशि वापस दिलाई गई। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के मार्गदर्शन में साइबर सेल टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित बैंक और इंटरमीडिएरी से संपर्क कर धनराशि वसूल की। पीड़ित ने गोण्डा पुलिस को धन्यवाद दिया। पुलिस ने लोगों को साइबर सुरक्षा के लिए सतर्क रहने और किसी भी अनजान कॉल, लिंक या OTP साझा न करने की चेतावनी दी।

थाना परसपुर पुलिस ने विवेक कुमार सिंह (28 वर्ष) को गिरफ्तार किया। वह अपनी पत्नी की हत्या और फांसी पर लटकाने के मामले में नामजद था। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई और उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।गोण्डा पुलिस की ये कार्रवाइयां जनता की सुरक्षा और न्याय व्यवस्था में जिले को उदाहरण बनाती हैं।
जनपद में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के सख्त अनुपालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाया गया विशेष अभियान

*अभियान का मुख्य उद्देश्य वाहनों में अवैध रूप से लगे हूटर, ब्लैक फिल्म तथा प्रेशर हॉर्न के प्रयोग पर प्रभावी रोक लगाना*

*अभियान में वाहन चालकों को बताया गया कि हूटर, ब्लैक फिल्म और प्रेशर हॉर्न का प्रयोग करना यातायात नियमों का उल्लंघन*

*गोण्डा 09 जनवरी,2026*।
जनपद में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के सख्त अनुपालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज एक विशेष अभियान चलाया गया। यह अभियान एआरटीओ (प्रशासन) आर.सी. भारतीय एवं सीओ ट्रैफिक गोण्डा के निर्देशन में टी.आई. गोण्डा की उपस्थिति में गोण्डा–फैजाबाद रोड स्थित दर्जीकुआं चौराहे पर संचालित किया गया। अभियान का मुख्य उद्देश्य वाहनों में अवैध रूप से लगे हूटर, ब्लैक फिल्म तथा प्रेशर हॉर्न के प्रयोग पर प्रभावी रोक लगाना तथा आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना था।

अभियान के दौरान गोण्डा–फैजाबाद मार्ग से गुजरने वाले विभिन्न प्रकार के वाहनों की सघन जांच की गई। जांच के समय जिन वाहनों में हूटर, ब्लैक फिल्म अथवा प्रेशर हॉर्न का अवैध रूप से प्रयोग पाया गया, उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गई। इस क्रम में कुल 17 वाहनों पर यूकेएटी अभियोग के अंतर्गत चालान की कार्यवाही की गई। संबंधित वाहन चालकों को नियमों का उल्लंघन न करने की सख्त हिदायत दी गई तथा भविष्य में ऐसे कृत्य दोहराने पर कठोर कार्रवाई किए जाने की चेतावनी भी दी गई।

अधिकारियों द्वारा वाहन चालकों को बताया गया कि हूटर, ब्लैक फिल्म और प्रेशर हॉर्न का प्रयोग न केवल यातायात नियमों का उल्लंघन है, बल्कि इससे सड़क दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ जाती है। अनावश्यक तेज आवाज वाले हॉर्न से आमजन, विशेषकर बुजुर्गों, बच्चों और रोगियों को परेशानी होती है। वहीं ब्लैक फिल्म के कारण वाहन के अंदर की गतिविधियां स्पष्ट नहीं दिखतीं, जिससे सुरक्षा संबंधी जोखिम उत्पन्न होते हैं।

अभियान के दौरान सभी वाहन चालकों एवं आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। उन्हें हेलमेट, सीट बेल्ट के प्रयोग, निर्धारित गति सीमा का पालन करने, ट्रैफिक सिग्नल का सम्मान करने तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने के लिए प्रेरित किया गया। अधिकारियों ने स्पष्ट रूप से कहा कि सड़क पर सुरक्षित यात्रा तभी संभव है जब प्रत्येक व्यक्ति यातायात नियमों का शत-प्रतिशत पालन करे।

प्रशासन द्वारा यह भी बताया गया कि इस प्रकार के विशेष अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी, जबकि नियमों का पालन करने वाले नागरिकों को प्रोत्साहित किया जाएगा। जनपदवासियों से अपील की गई कि वे स्वयं भी जागरूक रहें और दूसरों को भी यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित करें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और सभी की यात्रा सुरक्षित एवं सुगम हो सके।
सिविल बार के चुनाव में विजय अध्यक्ष,गौरी शंकर बने मंत्री
गोंडा।सिविल बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को हुए मतदान के बाद हुई मतगणना में विजय कुमार तिवारी ने अध्यक्ष तथा गौरी शंकर चतुर्वेदी ने मंत्री पद पर जीत हासिल किया।वार्षिक चुनाव के लिए कुल 616 मतदाताओं में से 571 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।इस चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए विजय कुमार तिवारी को 240 मत मिले और उनके निकटतम प्रतिद्वंदी राम लक्ष्मण तिवारी को 232 मत मिले जिसमें 8 वोटों से विजय तिवारी विजयी घोषित किये गये तो वहीं मंत्री पद के लिए गौरी शंकर चतुर्वेदी को 171 मत मिले तथा उनके निकटतम प्रतिद्वंदी जितेन्द्र बहादुर सिंह को 114 मत मिले और 57 वोटों से गौरी शंकर चतुर्वेदी विजयी घोषित किये गए।इसी तरह वरिष्ठतम उपाध्यक्ष पद पर मृत्युंजय शुक्ला,कोषाध्यक्ष पद पर प्रदीप कुमार मिश्रा,उपाध्यक्ष पद पर अरुण कुमार शुक्ला द्वितीय निर्वाचित घोषित किये गए।इसके साथ ही कार्यकारिणी सदस्यों को भी निर्वाचित किए जाने की घोषणा की गई।
जनपद में सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस एवं परिवहन ने संयुक्त रूप से व्यापक जागरूकता अभियान चलाया

*परिवहन विभाग द्वारा पुलिस प्रशासन एवं महिला संगठनों के साथ संयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का किया गया आयोजन*

गोण्डा ।जिलाधिकारी गोंडा के निर्देशानुसार जनपद में सड़क सुरक्षा को लेकर एक व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत परिवहन विभाग द्वारा पुलिस प्रशासन एवं महिला संगठनों के साथ संयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन, महिलाओं आदि को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना एवं सुरक्षित यातायात के लिए प्रेरित करना।
इस संयुक्त अभियान में सीओ ट्रैफिक गोंडा, एआरटीओ प्रशासन गोंडा, एसएचओ महिला थाना गोंडा, टीआई गोंडा, महिला पुलिस कांस्टेबल, प्रवर्तन दस्ते के सिपाही तथा महिला संगठन की सक्रिय सहभागिता रही। महिला थाना गोंडा परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा से संबंधित स्टीकर एवं पोस्टर लगाकर आमजन को यातायात नियमों की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के दौरान महिला पुलिस कांस्टेबलों द्वारा हाथों में सड़क सुरक्षा के नारे लिखी पत्रिकाएं लेकर लोगों को जागरूक किया गया। आमजन को बताया गया कि वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें, नशे की हालत में वाहन न चलाएं, गलत साइड ड्राइविंग से बचें, ओवरस्पीडिंग न करें तथा ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग न करें। इन नियमों के पालन से न केवल स्वयं की बल्कि अन्य राहगीरों की जान भी सुरक्षित रहती है।
इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई गई, जिसमें सभी ने यातायात नियमों का पालन करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।
इसके अतिरिक्त “रोड सेफ्टी होल्डिंग”, “राहवीर होल्डिंग” एवं “सड़क सुरक्षा” से संबंधित होर्डिंग जनपद के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों, प्रमुख चौराहों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में लगाए गए, ताकि अधिक से अधिक लोग इस अभियान से जुड़ सकें और यातायात नियमों के प्रति सजग हों।
एआरटीओ प्रशासन आर.सी. भारतीय ने बताया कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम भविष्य में भी निरंतर आयोजित किए जाएंगे, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और सुरक्षित, सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। जनपद प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें।
अवैध  कच्ची शराब व 100 किलो लहन नष्ट

गोण्डा।  जिलाधिकारी उपआबकारी आयुक्त, देवीपाटन प्रभार एंव जिला आबकारी अधिकारी गोंडा के निर्देशन में जनपद गोण्डा के आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 व 4 की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम नौडिहवा जैतापुर माझा मे आकस्मिक दबिश दी गयी।
दबिश के दौरान 01 भट्टी व लगभग  10 ली0 अवैध कच्ची शराब व 100 किलो लहन,शराब बनाने का उपकरण बरामद की गई, लहन को
मोके पर नष्ट किया गया। आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत 01 अभियोग पंजीकृत किया गया।
बाहुबली बृजेश सिंह गोंडा पहुंचकर बृजभूषण सिंह की मुलाकात,बेटों ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद
*बताया तीन दशक से भी पुराने संबंध

गोंडा।जिले के नवाबगंज स्थित नन्दिनी निकेतन के हाल में पहुंचकर पूर्वांचल के कद्दावर नेता व बाहुबली बृजेश सिंह पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह से मुलाकात किया है।इस मुलाकात ने प्रदेश की सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज कर दी है।कार्यक्रम के दौरान बृजभूषण शरण सिंह के दोनों बेटों ने मंच पर बृजेश सिंह का पैर छूकर आशीर्वाद लिया।बृजेश सिंह विशेष रूप से सदगुरु रितेश्वर जी महाराज की रामकथा सुनने नन्दिनी निकेतन पहुंचे थे।कथा श्रवण के पश्चात उन्होंने परिसर में स्थित मंदिर में नन्दिनी माता के दर्शन किए और पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।मंच पर बृजेश सिंह के पहुंचने पर कैसरगंज से भाजपा सांसद करण भूषण सिंह और गोंडा सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया।इस दौरान विधायक सुशील सिंह और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह उर्फ़ बबलू भी मौजूद थे।यह दृश्य दोनों परिवारों के मध्य गहरे संबंधों की तरफ इशारा करता है।दर्शन पूजन के उपरांत बृजेश सिंह और बृजभूषण शरण सिंह ने पूरे कार्यक्रम स्थल और नन्दिनी निकेतन परिसर का निरीक्षण किया।इसके बाद दोनों नेताओं ने साथ बैठकर चाय पिया और काफी देर तक बातचीत किया।इस लंबी गुफ्तगू को आगामी राजनीतिक समीकरणों से जोड़कर देखा जा रहा है।मीडिया से बात करते हुए बृजेश सिंह ने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह से उनके संबंध 1988 से हैं।गोंडा में हुई इस मुलाकात ने पूर्वांचल और अवध की राजनीति में इन बड़े चेहरों की एकजुटता का संदेश दिया है।उन्होंने कहा कि अभी लगभग 38 वर्ष हो गए हैं तथा  अभी इधर बीच कुछ कालखंड में हम थोड़ा कहीं अलग प्रवास पर थे इसलिए हमारी भेंट नहीं हो पाई।उन्होंने कहा कि राष्ट्र धर्म सबसे बड़ा धर्म है और यहां राष्ट्रकथा हो रही है,इससे बड़ा और अच्छा क्या हो सकता है।उन्होंने कहा कि हमें बहुत आनन्द आया तथा सनातन को जोड़ने के लिए राष्ट्रकथा सबसे आवश्यक कथा थी,जो यहां आयोजित की गयी।वहीं कई बाहुबलियों के एक साथ मंच पर उपस्थित होने को लेकर कहा कि यह सब नेता जी के प्रति पुराना प्रेम व स्नेह है।
साहित्यिक संस्था बज्मे शामे गजल की गोष्ठी संपन्न
गोण्डा(करनैलगंज) । साहित्यिक संस्था 'बज़्मे शामे ग़ज़ल ' की एक विशेष शोक गोष्ठी अल्लामा इक़बाल लाइब्रेरी मो० बालूगंज में आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता अब्दुल गफ्फार ठेकेदार ने की । क़ारी रईस कादरी ने तिलावते कुरआन से आगाज़ किया तत्पश्चात सलीम बेदिल ने नात पेश की । संचालन करते हुए याकूब सिद्दीक़ी 'अज़्म' ने शोक प्रस्ताव प्रस्तुत किया । जिस के तहत संस्था के महामन्त्री मुजीब अहमद सिद्दीक़ी की पत्नी की हृदयगति रुक जाने से असामयिक निधन पर संस्था की ओर से गहरा शोक व्यक्त किया गया । नियाज़ अहमद क़मर व डा० हबीबुल्लाह ने घर वालों को मरहूमा की पुण्यात्मा को सवाब पहुंचाने का आवाहन किया । मौलाना उवैस कादरी ने कुरआन व हदीस के हवाले से मौत और ज़िन्दगी के फलसफे पर व्याख्यान दिया । वसीम अहमद ने मरहूमा का ज़िक्र करते हुए उन्हें नेक और संस्कारी महिला बताया । अल्ताफ हुसैन राईनी, साबिर अली गुड्डू, उत्तम कुमार 'शोला' व निजामुद्दीन शम्स ने संवेदना व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार को ढाढस बंधाई । असगर गोण्डवी फाउन्डेशन गोण्डा के संरक्षक नजमी कमाल खां ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए मरहूमा के लिए दुआ की । इमरान मसऊदी ने मां पर नज़्म पेश की । संरक्षक गणेश तिवारी 'नेश' ने भावपूर्ण गीत प्रस्तुत किया । अध्यक्षीय संबोधन में अब्दुल गफ्फार ठेकेदार ने मरहूमा की औलादों को नेक और अच्छे काम करने की सीख दी । मरहूमा के पति मुजीब सिद्दीक़ी ने कहा कि मरहूमा के लिए पवित्र धार्मिक स्थलों पर की जा रही दुआओं और लोगों की संवेदनाओं ने मेरे ग़म को हल्का किया है ‌। गोष्ठी में हाजी ज़हीर वार्सी, ताज मुहम्मद कुरबान, डा० असलम हाशमी, अब्दुल कय्यूम सिद्दीक़ी, मुबीन मंसूरी, हरीश शुक्ला, सग़ीर अहमद सिद्दीक़ी, कौसर सलमानी, आफाक़ सिद्दीक़ी, हाफ़िज़ हिसामुद्दीन, अब्दुल खालिक इदरीसी, अब्दुल हई कुरैशी, मोहम्मद अहमद सुग्गू, अमीर अली, मास्टर इलियास अहमद, मास्टर इक़बाल (ए०आर०पी०), इखलाक वारिस, यासीन राजू अंसारी, आदिल असलम खां, मेराजुद्दीन व अरसलान सिद्दीक़ी आदि ने शामिल हो कर संवेदना व्यक्त की । इस अवसर पर मृतका के पुत्रगण आरिफ सिद्दीक़ी (दुबई), डा० मुज्तबा हसन सिद्दीक़ी, अहसन सिद्दीक़ी, अशरफ़ सिद्दीक़ी, आमिर व फर्रुख मौजूद रहे । मृतात्मा के लिए दुआ पर समापन हुआ ।
ऑपरेशन साइबर कवच के दृष्टिगत साइबर सेल टीम द्वारा पीड़ित के फ्रॉड किये गये 97,960/- रुपये कराए गए वापस
गोण्डा। जनपद में साइबर फ्रॉड अपराध की रोकथाम के संबंध में त्वरित कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक गोण्डा  विनीत जायसवाल द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी  मनोज कुमार रावत के मार्गदर्शन में साईबर सेल टीम द्वारा पीड़ित की फ्रॉड गयी धनराशि को सम्बंधित बैंक/इंटीमेडरी से संपर्क स्थापित करते हुए धनराशि रु0 97,960/- पीड़िता के खाते में वापस करायी गयी।

*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
आवेदक श्री सुनील कुमार कन्नौजिया द्वारा साईबर सेल में साइबर फ्रॉड गयी उसकी रु0 97,960/- की शिकायत दर्ज करायी गयी थी। जिसपर थाना नवाबगंज की साइबर हेल्पडेस्क टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए सम्बंधित बैंक/इंटीमेडरी से संपर्क स्थापित करते हुए पीड़िता के रु0 997,960/- की धनराशि वापस करायी गयी। पीड़िता द्वारा अपने रुपये वापस पाकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए साईबर सेल टीम व गोण्डा पुलिस को धन्यवाद दिया गया।

नोट- साइबर धोखाधड़ी होने पर तत्काल 1930 पर सूचना अंकित कराये, सूचना विलम्ब से देने पर साइबर अपराधियों द्वारा धन निकाल लिया जाता है। धन निकलने के उपरान्त पैसे वापस होने की सम्भावना बहुत कम होती है। लोगो को साइबर ठगों से सावधान रहने की जरुरत है। किसी भी अनजान फोन कॉल पर अपनी बैंक डिटेल, ओ0टी0पी0, बायोमैट्रिक डेटा, पैन कार्ड व आधार कार्ड की डिटेल किसी के साथ साझा न करें। फ्रॉड ट्रांजेक्सन होने पर तत्काल अपने बैंक एवं थाना पर गठित साइबर सेल को सूचना दें एवं साइबर हेल्पलाइन 1930 पर तत्काल शिकायत दर्ज कराएँ।

*साइबर सुरक्षा टिप्स-*
01. ऑनलाइन लेन-देन में सावधानी बरतें
02. किसी भी अनजान फोन कॉल पर अपनी बैंक डिटेल, ओटीपी, बायोमैट्रिक डेटा, पैन कार्ड व आधार कार्ड की डिटेल किसी के साथ साझा न करें।
03. सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें।
04. अनजान लिंक्स पर क्लिक न करें।
05. अपने डिवाइस को सुरक्षित रखें।
06. ऑनलाइन शॉपिंग में सुरक्षित वेबसाइट्स का उपयोग करें।
07. पासवर्ड को मजबूत और गुप्त रखें।
08. ऑनलाइन गतिविधियों पर निगरानी रखें।
09. साइबर बुलिंग और साइबर स्टॉकिंग के मामलों में तुरंत पुलिस को सूचित करें।
10. ऑनलाइन उत्पीड़न के मामलों में कंपनी प्रबंधन और पुलिस को सूचित करें