दिल्ली के तुर्कमान गेट पर देर रात गरजे बुलडोजर, अतिक्रमण हटाने पर बवाल

#faizeilahimosqueantiencroachmentdemolition

दिल्ली में देर रात तुर्कमान गेट पर बुलडोजर एक्शन हुआ। अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई फैज-ए-इलाही मस्जिद के आसपास हुई। अवैध दुकानें और दूसरे निर्माण हटाने के लिए देर रात 30 से ज्यादा बुलडोजर पहुंचे और कार्रवाई की। इस दौरान स्थानीय लोगों ने कार्रवाई का विरोध किया और कुछ लोगों ने पथराव भी किया लेकिन पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर हालात काबू किए। पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे।

पत्थरबाजी में पांच जवान घायल

दिल्ली के रामलीला मैदान क्षेत्र के तुर्कमान गेट इलाके में बुधवार तड़के उस समय तनाव फैल गया, जब एक मस्जिद के पास चलाया जा रहा अतिक्रमण विरोधी अभियान हिंसक हो गया। भीड़ के एक हिस्से ने पुलिस और निगम कर्मचारियों पर पत्थरबाजी की। अचानक हुई पत्थरबाजी से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में दिल्ली पुलिस के कम से कम पांच जवान घायल हो गए। हालात बिगड़ने पर पुलिस को हल्का बल प्रयोग कर स्थिति को काबू में करना पड़ा। आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े हैं।

पुलिस ने पथराव करने वाले 10 लोगों को हिरासत में लिया

दिल्ली पुलिस ने तुर्कमान गेट पर पत्थरबाजी की घटना के सिलसिले में अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। बता दें कि दिल्ली पुलिस की टीम पर यहां अतिक्रमण हटाते वक्त हमला हुआ था। लगभग 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है। CCTV फुटेज और बॉडी कैमरा रिकॉर्डिंग की मदद से पत्थर फेंकने वालों की पहचान की जा रही है। FIR फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ है, हालांकि पुलिस ने 4 से 5 संदिग्धों की पहचान कर ली है।

पूरी कार्रवाई अदालत के आदेश पर

पुलिस ने स्पष्ट किया कि किसी भी समुदाय या धार्मिक स्थल को निशाना बनाने का सवाल नहीं है और पूरी कार्रवाई अदालत के आदेशों के पालन में की जा रही थी। फिलहाल इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम बनाए गए हैं और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती जारी है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

Harry Porter Book Day Celebrated with Readers Meet Up

Kochi Oct 14 : Harry Porter Book Day was organised by JCI Cochin, SMRI & Book Lovers Club as its first edition on October 12 at Subash Bose Park in Ernakulam with Day long event.

There were 40 plus Readers from all districts of Kerala.

All members had an oppurtunity to introduce themselves with speech.

The Event inaugurated with a Cake cutting ceremony kickstarted by Dr.Shabeer Iqbal JCI President in the presence of Kamal Muhamed Author of Daring Prince & Head of AICHLS ( Kerala)3 Humanitaran Awards Winner 2024, Shaun Joseph secretary JCI, Unnikrishnan past president JCI, Shijin BT founder & Dean SMRI & Faizy Sayed Ibrahim Author & Organisor of event from JCI.

All the participants were honored with Recognition Certificates , apart  Best 4 Readers selected through Jury,Haneefa Cherumukku (7000 Books)

Ajay Jose ( 190)

Fincy Biju ;( 154)

Anju Prejith ;(130) were given Special Honors Momentos Gifts & Books.

Kamal Muhamed Author Daring Prince & Shijin Founder of SMRI were blessed with special token of respect by JCI Cochin.

Shijin Author & Founder of SMRI gave few words about the Book Harry Porter & Author J.K Rowlings.

There were sponsors who have shared their books to be distributed free to participants includes Global Humanitarian & Philanthropist Dr. Mohanji ;( Shubha Raathri Chindakal) he also shared a viedeo message with Best wishes all the way from Montenegro. Where he stressed the importance of reading .

 Author AL Ameen also shared his book ORIDAM THEDI for free distribution.

There was surprise announcement by Author Kamal Muhamed during the event on New Book Release Faizy Syed Ibrahim: IRU HRIDHAYANGAL was cheered. accordingly was released by Dr.Shabeer Iqbal JCI President. event concluded at 5 pm with Photo session by members hoding Play card of Harry Porter..

विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित होगा कार्यक्रम

अयोध्या।5 जून 2024 विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मिशन लाइफ कैंपेन के अंतर्गत रचनात्मक पोस्ट पब्लिक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन व ऑफलाइन के माध्यम से जिला गंगा समिति एवं वन विभाग अयोध्या द्वारा किया जा रहा है ।

जनपद अयोध्या के युवा छात्र-छात्राएं रचनात्मक पोस्टर पेंटिंग को बनाकर ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी माध्यम से प्रतिभागी कर सकते हैं इच्छुक छात्र - छात्राएं विश्व पर्यावरण दिवस 2024 की थीम लैंड रेस्टोरेशन देसर्टिफिकेशन, प्रकृति और जैव विविधता का संरक्षण, नदी स्वच्छता एवं जल संरक्षण, आर्द्रभूमि और मानव कल्याण, ग्रीन सिटी अयोध्या तथा गृह बनाम प्लास्टिक थीम पर रचनात्मक पोस्टर/पेंटिंग बनाकर पोस्ट या मेल कर सकते हैं।

हमारा ईमेल आईडी के माध्यम से या कार्यालय का पता रोड आकाशवाणी के बगल में वन प्रभाव अयोध्या पर अपना नाम पता मोबाइल नंबर के साथ भेजने का कष्ट करें। इस प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 4 जून 2024 है उत्कृष्ट 3 प्रतिभागियों को 5 जून 2024 को विश्व पर्यावरण दिवस की आवश्यकता पर पुरस्कृत किया जाएगा।

लोकसभा चुनाव 2024: फैजाबाद में रामजी कराएंगे “बेड़ा पार” या पिछड़ा वर्ग तय करेगा चुनावी नतीजा ?*
#loksabha_election_faizabad_parliament_constituency * *फैजाबाद में किसे मिलेगी श्रीराम का आशीर्वाद?* *रामलला की प्राण प्रतिष्ठा तय करेगी नतीजा?* *या, जातीय समीकरण साधने से होगा बेड़ा पार* *हिंदू वोटरों में सबसे ज्यादा 7.20 लाख ओबीसी वोटर* *पिछड़ी जाति तय करेंगे सीट का नतीजा* *मंदिर और विकास है अहम मुद्दा* राम मंदिर के मुद्दे ने देश को नई सियासी तासीर दी है। यह देश की राजनीति के लिए बड़ा मुद्दा है। इस बार के आम चुनाव पर अयोध्‍या के नव निर्मित और भव्य राम मंदिर का काफी असर देखने को मिल सकता है। ऐसे में फैजाबाद लोकसभा सीट इस चुनावी रण में एक महत्वपूर्ण भूमिका में रहने वाला है। इस मुद्दे के साथ ही अयोध्या के विकास का मुद्दा और यहां के जातीय समीकरण भी सियासत की दिशा तय करते रहे हैं। यही वजह है कि राम मंदिर की लहर के बाद भी यहां सपा और बसपा जीतने में सफल रही हैं। यूं तो यहां कम्युनिस्ट पार्टी भी खाता खोल चुकी है लेकिन सबसे ज्यादा सात बार कांग्रेस ने ही जीत दर्ज है। उसके बाद भाजपा यहां से पांच बार जीत दर्ज कर चुकी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस चुनावी घमासान में भगवान राम किस पार्टी पर अपना आशीर्वाद बरसाएंगे? *मंदिर और विकास अहम मुद्दा* बात फैजाबाद सीट के चुनावी मुद्दों की करें तो यहां पर राम मंदिर के साथ ही अयोध्या और आसपास का विकास अहम मुद्दा रहा है। वर्षों से इस पर राजनीति तो होती रही और सरकारें बनती-बिगड़ती रहीं लेकिन अयोध्या नहीं बदली। इस विकास के नाम पर भी राजनीति हुई लेकिन बदलाव नहीं हुआ। अब राम मंदिर बनने के बाद यह एक बार फिर से बड़ा मुद्दा है। मंदिर के साथ ही सरकार ने जो और योजनाएं शुरू की हैं, उससे लोगों को उम्मीद जागी है। अयोध्या और आसपास पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए काम किए जा रहे हैं। हवाई अड्डा शुरू हो चुका है। नई अयोध्या बस रही है। कई बड़े हाउसिंग प्रॉजेक्ट और होटलों का निर्माण के लिए सैकड़ों प्रस्ताव आए हैं। घाटों की मरम्मत और उसका सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। *जीत के लिए जातीय समीकरण बहुत अहम* मंदिर और विकास के साथ ही यहां जीत के लिए जातीय समीकरण बहुत अहम हैं। यहां करीब 1.50 लाख मुस्लिम वोटर हैं। हिंदू वोटरों में सबसे ज्यादा 7.20 लाख ओबीसी वोटर हैं। इनमें भी सबसे ज्यादा यादव हैं। उसके बाद फिर कुर्मी, पाल सहित कई जातियां हैं। एससी वोटरों की संख्या 4.70 लाख है तो सामान्य वोटर भी कम नहीं हैं। इनकी संख्या 5.65 लाख है। ऐसे में ओबीसी वोटरों की संख्या ज्यादा होने के कारण उन पर सभी दलों की खास निगाह रहती है। फैजाबाद सीट में पांच विधान सभाएं हैं। इनमें से अयोध्या, रुदौली, मिल्कीपुर और बीकापुर फैजाबाद जिले में आती हैं। वहीं दरियाबाद बाराबंकी जिले में है। ऐसे में भौगोलिक दृष्टि से प्रत्याशियों के सामने वोटरों को साधने की चुनौती भी रहती है।
*लोकसभा चुनाव 2024 : रामलला के प्राण प्रतिष्ठा ने बदली फैजाबाद सीट पर सियासी हवा*

#faizabad_lok_sabha_constituency  फैजाबाद, उत्तर प्रदेश का लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र है। दशकों से लोगों की नज़र इस सीट पर बनी रही है। बाबरी मस्जिद विवाद से लेकर भव्य राम मंदिर के निर्माण तक का सफर इस सीट ने तय किया है। अयोध्या शहर पहले फैजाबाद जिले में हिस्सा था। आज फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया गया है। योगी आदित्यनाथ सरकार 6 नवम्बर 2018 को छोटी दीपावली के दिन इस स्थान का नाम बदल कर अयोध्या कर दिया। लेकिन, संसदीय सीट अभी फैजाबाद के नाम से ही है। फैजाबाद सीट पर कभी कांग्रेस का डंका बजता था। 2009 के चुनावों में यहां कांग्रेस अंतिम बार जीती थी। आखिरी के दो चुनावों में कांग्रेस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। कारण किसी से छुपा नहीं है। जी हां, राम मंदिर के मुद्दे ने इस सीट पर बीजेपी की राह आसान की। यही वजह है कि इस बार इस सीट से बीजेपी के पास जीत की हैट्रिक लगाने का मौका है। *पिछले दो चुनावों का हाल* भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में 22 जनवरी को भव्य प्राण प्रतिष्ठा के बाद न सिर्फ जिले की फैजाबाद संसदीय सीट पर सियासी हवा बदल गई है बल्कि पूरे यूपी में भी माहौल बना हुआ है। फैजाबाद सीट पर 2019 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के लल्लू सिंह को जीत मिली थी। पिछले 10 साल से बीजेपी का यहां पर दबदबा बना हुआ है। 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के बीच बीजेपी ने यह सीट भी अपने नाम कर लिया था। पूर्व विधायक और बीजेपी के उम्मीदवार लल्लू सिंह ने सपा के प्रत्याशी मित्रसेन यादव को 2,82,775 मतों के अंतर से हराया था। जबकि 2019 के चुनाव में लल्लू सिंह उनके बेटे आनंद सेन को हराया, लेकिन इस बार हार-जीत का अंतर बहुत कम हो गया था। 2019 के आम चुनाव में बीजेपी की ओर से लल्लू सिंह तथा समाजवादी पार्टी की ओर से आनंद सेन यादव मैदान में थे। आनंद पूर्व सांसद मित्रसेन यादव के बेटे हैं। लल्लू सिंह को इस चुनाव में 529,021 वोट मिले जबकि आनंद सेन को 463,544 वोट आए। यहां पर मुकाबला अंत तक रोमांचक बना रहा। लल्लू सिंह ने 65,477 मतों के अंतर से यह कड़ा मुकाबला जीत लिया। *फैजाबाद लोकसभा सीट का इतिहास* फैजाबाद लोकसभा सीट पर साल 1957 में पहली बार चुनाव हुए थे। कांग्रेस के राजा राम मिश्र ने जीत दर्ज की थी। 1962 के चुनाव में कांग्रेस के ब्रिजबासी लाल ने जीत हासिल की। 1967 और 1971 में हुए चुनाव में कांग्रेस के रामकृष्ण सिन्हा लगातार दो बार सांसद रहे। 25 जून 1975 को लगाए गए आपातकाल के चलते कांग्रेस ने सीट गंवा दी। 1977 के चुनाव में भारतीय लोकदल के अनंत राम यहां से सांसद बने। 1980 में कांग्रेस के जयराम वर्मा दुबारा यहां कांग्रेस की वापसी कराने में सफल रहे। 1984 में प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की हत्या के बाद कांग्रेस के पक्ष में चली हवा के बीच हुए लोकसभा चुनाव में डॉ. निर्मल खत्री ने बड़ी कामयाबी हासिल की। 1889 के चुनाव में सीपीआई की मित्रा सेन ने चुनाव जीता। *1991 के चुनाव में बीजेपी का खुला खाता* राम मंदिर की लहर में 1991 के चुनाव में विनय कटियार ने बीजेपी को पहली बार जीत दिलाई। वहीं, रामलहर में कांग्रेस को झटके मिलते रहे। 1996 में भी विनय कटियार यहां से सांसद चुने गए थे लेकिन 1998 के चुनावों में सपा के हाथों विनय कटियार को हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, 1999 में वो एक बार फिर चुनाव जीतने में सफल रहे। 2004 में बसपा से मित्रसेन यादव यहां से चुनाव जीते। इसके बाद 2009 में कांग्रेस से निर्मल खत्री उतरे और सासंद चुने गए। 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने लल्लू सिंह उतारा और सफलता पाई। जिसके बाद 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में एक बार फिर भाजपा के लल्लू सिंह ने यहां से जीत दर्ज की।
*लोकसभा चुनाव 2024 : रामलला के प्राण प्रतिष्ठा ने बदली फैजाबाद सीट पर सियासी हवा*

#faizabad_lok_sabha_constituency  फैजाबाद, उत्तर प्रदेश का लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र है। दशकों से लोगों की नज़र इस सीट पर बनी रही है। बाबरी मस्जिद विवाद से लेकर भव्य राम मंदिर के निर्माण तक का सफर इस सीट ने तय किया है। अयोध्या शहर पहले फैजाबाद जिले में हिस्सा था। आज फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया गया है। योगी आदित्यनाथ सरकार 6 नवम्बर 2018 को छोटी दीपावली के दिन इस स्थान का नाम बदल कर अयोध्या कर दिया। लेकिन, संसदीय सीट अभी फैजाबाद के नाम से ही है। फैजाबाद सीट पर कभी कांग्रेस का डंका बजता था। 2009 के चुनावों में यहां कांग्रेस अंतिम बार जीती थी। आखिरी के दो चुनावों में कांग्रेस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। कारण किसी से छुपा नहीं है। जी हां, राम मंदिर के मुद्दे ने इस सीट पर बीजेपी की राह आसान की। यही वजह है कि इस बार इस सीट से बीजेपी के पास जीत की हैट्रिक लगाने का मौका है। *पिछले दो चुनावों का हाल* भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में 22 जनवरी को भव्य प्राण प्रतिष्ठा के बाद न सिर्फ जिले की फैजाबाद संसदीय सीट पर सियासी हवा बदल गई है बल्कि पूरे यूपी में भी माहौल बना हुआ है। फैजाबाद सीट पर 2019 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के लल्लू सिंह को जीत मिली थी। पिछले 10 साल से बीजेपी का यहां पर दबदबा बना हुआ है। 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के बीच बीजेपी ने यह सीट भी अपने नाम कर लिया था। पूर्व विधायक और बीजेपी के उम्मीदवार लल्लू सिंह ने सपा के प्रत्याशी मित्रसेन यादव को 2,82,775 मतों के अंतर से हराया था। जबकि 2019 के चुनाव में लल्लू सिंह उनके बेटे आनंद सेन को हराया, लेकिन इस बार हार-जीत का अंतर बहुत कम हो गया था। 2019 के आम चुनाव में बीजेपी की ओर से लल्लू सिंह तथा समाजवादी पार्टी की ओर से आनंद सेन यादव मैदान में थे। आनंद पूर्व सांसद मित्रसेन यादव के बेटे हैं। लल्लू सिंह को इस चुनाव में 529,021 वोट मिले जबकि आनंद सेन को 463,544 वोट आए। यहां पर मुकाबला अंत तक रोमांचक बना रहा। लल्लू सिंह ने 65,477 मतों के अंतर से यह कड़ा मुकाबला जीत लिया। *फैजाबाद लोकसभा सीट का इतिहास* फैजाबाद लोकसभा सीट पर साल 1957 में पहली बार चुनाव हुए थे। कांग्रेस के राजा राम मिश्र ने जीत दर्ज की थी। 1962 के चुनाव में कांग्रेस के ब्रिजबासी लाल ने जीत हासिल की। 1967 और 1971 में हुए चुनाव में कांग्रेस के रामकृष्ण सिन्हा लगातार दो बार सांसद रहे। 25 जून 1975 को लगाए गए आपातकाल के चलते कांग्रेस ने सीट गंवा दी। 1977 के चुनाव में भारतीय लोकदल के अनंत राम यहां से सांसद बने। 1980 में कांग्रेस के जयराम वर्मा दुबारा यहां कांग्रेस की वापसी कराने में सफल रहे। 1984 में प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की हत्या के बाद कांग्रेस के पक्ष में चली हवा के बीच हुए लोकसभा चुनाव में डॉ. निर्मल खत्री ने बड़ी कामयाबी हासिल की। 1889 के चुनाव में सीपीआई की मित्रा सेन ने चुनाव जीता। *1991 के चुनाव में बीजेपी का खुला खाता* राम मंदिर की लहर में 1991 के चुनाव में विनय कटियार ने बीजेपी को पहली बार जीत दिलाई। वहीं, रामलहर में कांग्रेस को झटके मिलते रहे। 1996 में भी विनय कटियार यहां से सांसद चुने गए थे लेकिन 1998 के चुनावों में सपा के हाथों विनय कटियार को हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, 1999 में वो एक बार फिर चुनाव जीतने में सफल रहे। 2004 में बसपा से मित्रसेन यादव यहां से चुनाव जीते। इसके बाद 2009 में कांग्रेस से निर्मल खत्री उतरे और सासंद चुने गए। 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने लल्लू सिंह उतारा और सफलता पाई। जिसके बाद 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में एक बार फिर भाजपा के लल्लू सिंह ने यहां से जीत दर्ज की।
"IMODA Fashion Fest 2024: Celebrating Diversity, Creativity, and Glamour at Nerul Gymkhana"

Mumbai, February 24th and 25th, 2024 - The IMODA Fashion Fest 2024, held at Nerul Gymkhana on February 24th and 25th, concluded with resounding success, leaving attendees in awe of the stunning displays of fashion and creativity.

Hosted by the esteemed team of directors and founders including Founder Charles Williams, Co-Founder Soumya Singh and core team members Presenjeet Kumar, Deepak Shetty and Nishitha Suvarna, Poorva Barai the event was a celebration of diversity and innovation in the fashion industry.

The fashion fest featured an eclectic mix of established designers and emerging talents, each presenting their unique vision and style on the runway. Designers such as Shyam Sundar Basu, Raja Ramiz, Prashant Majumdar, Shital Nigam, Amrita Mishra, Elektra, S-Horz, Hindustan Beard Club, Shilpa Shevle, Ramanath Kotian and Jayaprasad Kotian, Vaani Kuckian, Komal Parihar captivated the audience with their breathtaking collections, showcasing a wide range of trends and aesthetics.

Attendees were also delighted to see celebrities and influencers including Eshan Masih, Zainab, Prerna Bhatt, Jillian Kilroy, Nancy Singh, and Poonam Jawhar, Vedeika Dutt, Nitin Sharma (Animal Movie Sensation), Lavansh Suri, Prashant Poojary, Urvashi Solanki gracing the runway as showstoppers, adding an extra layer of excitement and glamour to the event.

Alongside there was an award ceremony from AIFA(All India Fashion Association) and there were awards given to Salman (Best Male Model in Kerala), Faizan Sheikh (Best Male Model in Nagpur), Gagan (Fitness Model of the Year in Jammu), Diptashree (Social Media Influence in Karnataka), Komal Malhotra (Best Plus Size Model in Mumbai), Bobby (Emerging Model in Mumbai), Horz Modelling Company (Supriya) (Emerging Modelling Company in Kerala), Dr Damayanthi (Best Aesthetic Wellness Award in Nagpur), Dr Rasika (Emerging Model Of the Year in Nagpur), Elektra Modelling Company (Shrikanth) Most Innovative Modelling Company in Kerala), Ranjana (Emerging Fashion Designer in Beed), Transgender Models Mohini and Vidhya Kamble from Nagpur, Neha (Best Makeup Artist in Delhi). 

In addition to the fashion showcases, the event offered live music performances, interactive art installations, and engaging panel discussions on topics ranging from sustainable fashion to inclusivity in the industry. The event provided a platform for aspiring models and designers to showcase their talent and connect with industry professionals.

"We are thrilled with the success of the IMODA Fashion Fest 2024, and express our gratitude to our sponsors & media partners specially Happen Recently News & Josh Bharat Media" said the organizers. "With the support of our sponsors and the talent of our participants, we were able to create a truly magical experience for all attendees."

The event would not have been possible without the generous support of sponsors including Wheel House, Lokmat, Proactive Shipping, Nerul Gymkhana, Nishitha Suvarna’s Image Consultant, Deepak Shetty’s DS Entertainment, U & I Entertainment, Catwalkers, Josh Bharat, Unseen Times, DailyHunt, Times Now Business, Happened Recently, Dreamzzmakers, The Zone 360 Vashi, Vector Shipping, JS Marine, AIFA, Jasmin Balan’s ByteFlash, Karnataka Style Icon, SK Builders, Shikaara Heights, Ronak Outdoor media Partner, Gini&Jony.

As the curtains close on the IMODA Fashion Fest 2024, attendees are left inspired by the creativity and innovation showcased at the event. The fashion fest serves as a reminder of the power of fashion to inspire, empower, and bring people together from all walks of life.

For media coverage and news connect over a call +917710030004

Chess news

Carlsen wins fifth Rapid World Championship

Magnus Carlsen won the 2023 FIDE World Rapid Chess Championship for the fifth time, earning $60,000.

Praggnanandhaa draws with Carlsen

Praggnanandhaa forced a stalemate against Carlsen in the first classical game of the 2023 Chess World Cup final.

Indian chess teams win silver medals

The Indian men's and women's chess teams both won silver medals at the Asian Games in Hangzhou.

Levan Pantsulaia wins 2023 Meghalaya GM Open

Levan Pantsulaia won the 2023 Meghalaya GM Open, with Aronyak Ghosh and Ratnakaran placing second and third.

Magnus Carlsen and Valentina Gunina win 2023 World Blitz

Magnus Carlsen and Valentina Gunina won the 2023 World Blitz.

Here are other exciting chess news

  • Anish Giri won his first Tata Steel Masters.
  • Hou Yifan continues to top the women's list, and Bibisara Assaubayeva is the world's best female junior.
  • Indian chess made rapid progress in 2023.
  • Indian chess players' valuables were stolen after multiple room break-ins in Spain.
  • India shined at the 25th Asian Youth Chess Championship in UAE.
  • Gukesh is closing in on Candidates qualification.

ChessBase India: Home

chessbase.in

Chess News, Scores, Results & more on Times of India

The Times of India

Chess News and Event Coverage

Chess.com

Chess news from chess24

Chess24

Chess - Latest News, Updates

ESPN India

2008 बैच के IAS अफसरों को मिला प्रमोशन, 8 अफसरों को मिली पदोन्नति

*खंड शिक्षाधिकारी की प्रताड़ना से एक शिक्षक की मौत,अक्रोशित शिक्षकों का धरना प्रदर्शन*

दिल्ली के तुर्कमान गेट पर देर रात गरजे बुलडोजर, अतिक्रमण हटाने पर बवाल

#faizeilahimosqueantiencroachmentdemolition

दिल्ली में देर रात तुर्कमान गेट पर बुलडोजर एक्शन हुआ। अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई फैज-ए-इलाही मस्जिद के आसपास हुई। अवैध दुकानें और दूसरे निर्माण हटाने के लिए देर रात 30 से ज्यादा बुलडोजर पहुंचे और कार्रवाई की। इस दौरान स्थानीय लोगों ने कार्रवाई का विरोध किया और कुछ लोगों ने पथराव भी किया लेकिन पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर हालात काबू किए। पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे।

पत्थरबाजी में पांच जवान घायल

दिल्ली के रामलीला मैदान क्षेत्र के तुर्कमान गेट इलाके में बुधवार तड़के उस समय तनाव फैल गया, जब एक मस्जिद के पास चलाया जा रहा अतिक्रमण विरोधी अभियान हिंसक हो गया। भीड़ के एक हिस्से ने पुलिस और निगम कर्मचारियों पर पत्थरबाजी की। अचानक हुई पत्थरबाजी से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में दिल्ली पुलिस के कम से कम पांच जवान घायल हो गए। हालात बिगड़ने पर पुलिस को हल्का बल प्रयोग कर स्थिति को काबू में करना पड़ा। आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े हैं।

पुलिस ने पथराव करने वाले 10 लोगों को हिरासत में लिया

दिल्ली पुलिस ने तुर्कमान गेट पर पत्थरबाजी की घटना के सिलसिले में अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। बता दें कि दिल्ली पुलिस की टीम पर यहां अतिक्रमण हटाते वक्त हमला हुआ था। लगभग 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है। CCTV फुटेज और बॉडी कैमरा रिकॉर्डिंग की मदद से पत्थर फेंकने वालों की पहचान की जा रही है। FIR फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ है, हालांकि पुलिस ने 4 से 5 संदिग्धों की पहचान कर ली है।

पूरी कार्रवाई अदालत के आदेश पर

पुलिस ने स्पष्ट किया कि किसी भी समुदाय या धार्मिक स्थल को निशाना बनाने का सवाल नहीं है और पूरी कार्रवाई अदालत के आदेशों के पालन में की जा रही थी। फिलहाल इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम बनाए गए हैं और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती जारी है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

Harry Porter Book Day Celebrated with Readers Meet Up

Kochi Oct 14 : Harry Porter Book Day was organised by JCI Cochin, SMRI & Book Lovers Club as its first edition on October 12 at Subash Bose Park in Ernakulam with Day long event.

There were 40 plus Readers from all districts of Kerala.

All members had an oppurtunity to introduce themselves with speech.

The Event inaugurated with a Cake cutting ceremony kickstarted by Dr.Shabeer Iqbal JCI President in the presence of Kamal Muhamed Author of Daring Prince & Head of AICHLS ( Kerala)3 Humanitaran Awards Winner 2024, Shaun Joseph secretary JCI, Unnikrishnan past president JCI, Shijin BT founder & Dean SMRI & Faizy Sayed Ibrahim Author & Organisor of event from JCI.

All the participants were honored with Recognition Certificates , apart  Best 4 Readers selected through Jury,Haneefa Cherumukku (7000 Books)

Ajay Jose ( 190)

Fincy Biju ;( 154)

Anju Prejith ;(130) were given Special Honors Momentos Gifts & Books.

Kamal Muhamed Author Daring Prince & Shijin Founder of SMRI were blessed with special token of respect by JCI Cochin.

Shijin Author & Founder of SMRI gave few words about the Book Harry Porter & Author J.K Rowlings.

There were sponsors who have shared their books to be distributed free to participants includes Global Humanitarian & Philanthropist Dr. Mohanji ;( Shubha Raathri Chindakal) he also shared a viedeo message with Best wishes all the way from Montenegro. Where he stressed the importance of reading .

 Author AL Ameen also shared his book ORIDAM THEDI for free distribution.

There was surprise announcement by Author Kamal Muhamed during the event on New Book Release Faizy Syed Ibrahim: IRU HRIDHAYANGAL was cheered. accordingly was released by Dr.Shabeer Iqbal JCI President. event concluded at 5 pm with Photo session by members hoding Play card of Harry Porter..

विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित होगा कार्यक्रम

अयोध्या।5 जून 2024 विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मिशन लाइफ कैंपेन के अंतर्गत रचनात्मक पोस्ट पब्लिक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन व ऑफलाइन के माध्यम से जिला गंगा समिति एवं वन विभाग अयोध्या द्वारा किया जा रहा है ।

जनपद अयोध्या के युवा छात्र-छात्राएं रचनात्मक पोस्टर पेंटिंग को बनाकर ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी माध्यम से प्रतिभागी कर सकते हैं इच्छुक छात्र - छात्राएं विश्व पर्यावरण दिवस 2024 की थीम लैंड रेस्टोरेशन देसर्टिफिकेशन, प्रकृति और जैव विविधता का संरक्षण, नदी स्वच्छता एवं जल संरक्षण, आर्द्रभूमि और मानव कल्याण, ग्रीन सिटी अयोध्या तथा गृह बनाम प्लास्टिक थीम पर रचनात्मक पोस्टर/पेंटिंग बनाकर पोस्ट या मेल कर सकते हैं।

हमारा ईमेल आईडी के माध्यम से या कार्यालय का पता रोड आकाशवाणी के बगल में वन प्रभाव अयोध्या पर अपना नाम पता मोबाइल नंबर के साथ भेजने का कष्ट करें। इस प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 4 जून 2024 है उत्कृष्ट 3 प्रतिभागियों को 5 जून 2024 को विश्व पर्यावरण दिवस की आवश्यकता पर पुरस्कृत किया जाएगा।

लोकसभा चुनाव 2024: फैजाबाद में रामजी कराएंगे “बेड़ा पार” या पिछड़ा वर्ग तय करेगा चुनावी नतीजा ?*
#loksabha_election_faizabad_parliament_constituency * *फैजाबाद में किसे मिलेगी श्रीराम का आशीर्वाद?* *रामलला की प्राण प्रतिष्ठा तय करेगी नतीजा?* *या, जातीय समीकरण साधने से होगा बेड़ा पार* *हिंदू वोटरों में सबसे ज्यादा 7.20 लाख ओबीसी वोटर* *पिछड़ी जाति तय करेंगे सीट का नतीजा* *मंदिर और विकास है अहम मुद्दा* राम मंदिर के मुद्दे ने देश को नई सियासी तासीर दी है। यह देश की राजनीति के लिए बड़ा मुद्दा है। इस बार के आम चुनाव पर अयोध्‍या के नव निर्मित और भव्य राम मंदिर का काफी असर देखने को मिल सकता है। ऐसे में फैजाबाद लोकसभा सीट इस चुनावी रण में एक महत्वपूर्ण भूमिका में रहने वाला है। इस मुद्दे के साथ ही अयोध्या के विकास का मुद्दा और यहां के जातीय समीकरण भी सियासत की दिशा तय करते रहे हैं। यही वजह है कि राम मंदिर की लहर के बाद भी यहां सपा और बसपा जीतने में सफल रही हैं। यूं तो यहां कम्युनिस्ट पार्टी भी खाता खोल चुकी है लेकिन सबसे ज्यादा सात बार कांग्रेस ने ही जीत दर्ज है। उसके बाद भाजपा यहां से पांच बार जीत दर्ज कर चुकी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस चुनावी घमासान में भगवान राम किस पार्टी पर अपना आशीर्वाद बरसाएंगे? *मंदिर और विकास अहम मुद्दा* बात फैजाबाद सीट के चुनावी मुद्दों की करें तो यहां पर राम मंदिर के साथ ही अयोध्या और आसपास का विकास अहम मुद्दा रहा है। वर्षों से इस पर राजनीति तो होती रही और सरकारें बनती-बिगड़ती रहीं लेकिन अयोध्या नहीं बदली। इस विकास के नाम पर भी राजनीति हुई लेकिन बदलाव नहीं हुआ। अब राम मंदिर बनने के बाद यह एक बार फिर से बड़ा मुद्दा है। मंदिर के साथ ही सरकार ने जो और योजनाएं शुरू की हैं, उससे लोगों को उम्मीद जागी है। अयोध्या और आसपास पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए काम किए जा रहे हैं। हवाई अड्डा शुरू हो चुका है। नई अयोध्या बस रही है। कई बड़े हाउसिंग प्रॉजेक्ट और होटलों का निर्माण के लिए सैकड़ों प्रस्ताव आए हैं। घाटों की मरम्मत और उसका सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। *जीत के लिए जातीय समीकरण बहुत अहम* मंदिर और विकास के साथ ही यहां जीत के लिए जातीय समीकरण बहुत अहम हैं। यहां करीब 1.50 लाख मुस्लिम वोटर हैं। हिंदू वोटरों में सबसे ज्यादा 7.20 लाख ओबीसी वोटर हैं। इनमें भी सबसे ज्यादा यादव हैं। उसके बाद फिर कुर्मी, पाल सहित कई जातियां हैं। एससी वोटरों की संख्या 4.70 लाख है तो सामान्य वोटर भी कम नहीं हैं। इनकी संख्या 5.65 लाख है। ऐसे में ओबीसी वोटरों की संख्या ज्यादा होने के कारण उन पर सभी दलों की खास निगाह रहती है। फैजाबाद सीट में पांच विधान सभाएं हैं। इनमें से अयोध्या, रुदौली, मिल्कीपुर और बीकापुर फैजाबाद जिले में आती हैं। वहीं दरियाबाद बाराबंकी जिले में है। ऐसे में भौगोलिक दृष्टि से प्रत्याशियों के सामने वोटरों को साधने की चुनौती भी रहती है।
*लोकसभा चुनाव 2024 : रामलला के प्राण प्रतिष्ठा ने बदली फैजाबाद सीट पर सियासी हवा*

#faizabad_lok_sabha_constituency  फैजाबाद, उत्तर प्रदेश का लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र है। दशकों से लोगों की नज़र इस सीट पर बनी रही है। बाबरी मस्जिद विवाद से लेकर भव्य राम मंदिर के निर्माण तक का सफर इस सीट ने तय किया है। अयोध्या शहर पहले फैजाबाद जिले में हिस्सा था। आज फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया गया है। योगी आदित्यनाथ सरकार 6 नवम्बर 2018 को छोटी दीपावली के दिन इस स्थान का नाम बदल कर अयोध्या कर दिया। लेकिन, संसदीय सीट अभी फैजाबाद के नाम से ही है। फैजाबाद सीट पर कभी कांग्रेस का डंका बजता था। 2009 के चुनावों में यहां कांग्रेस अंतिम बार जीती थी। आखिरी के दो चुनावों में कांग्रेस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। कारण किसी से छुपा नहीं है। जी हां, राम मंदिर के मुद्दे ने इस सीट पर बीजेपी की राह आसान की। यही वजह है कि इस बार इस सीट से बीजेपी के पास जीत की हैट्रिक लगाने का मौका है। *पिछले दो चुनावों का हाल* भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में 22 जनवरी को भव्य प्राण प्रतिष्ठा के बाद न सिर्फ जिले की फैजाबाद संसदीय सीट पर सियासी हवा बदल गई है बल्कि पूरे यूपी में भी माहौल बना हुआ है। फैजाबाद सीट पर 2019 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के लल्लू सिंह को जीत मिली थी। पिछले 10 साल से बीजेपी का यहां पर दबदबा बना हुआ है। 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के बीच बीजेपी ने यह सीट भी अपने नाम कर लिया था। पूर्व विधायक और बीजेपी के उम्मीदवार लल्लू सिंह ने सपा के प्रत्याशी मित्रसेन यादव को 2,82,775 मतों के अंतर से हराया था। जबकि 2019 के चुनाव में लल्लू सिंह उनके बेटे आनंद सेन को हराया, लेकिन इस बार हार-जीत का अंतर बहुत कम हो गया था। 2019 के आम चुनाव में बीजेपी की ओर से लल्लू सिंह तथा समाजवादी पार्टी की ओर से आनंद सेन यादव मैदान में थे। आनंद पूर्व सांसद मित्रसेन यादव के बेटे हैं। लल्लू सिंह को इस चुनाव में 529,021 वोट मिले जबकि आनंद सेन को 463,544 वोट आए। यहां पर मुकाबला अंत तक रोमांचक बना रहा। लल्लू सिंह ने 65,477 मतों के अंतर से यह कड़ा मुकाबला जीत लिया। *फैजाबाद लोकसभा सीट का इतिहास* फैजाबाद लोकसभा सीट पर साल 1957 में पहली बार चुनाव हुए थे। कांग्रेस के राजा राम मिश्र ने जीत दर्ज की थी। 1962 के चुनाव में कांग्रेस के ब्रिजबासी लाल ने जीत हासिल की। 1967 और 1971 में हुए चुनाव में कांग्रेस के रामकृष्ण सिन्हा लगातार दो बार सांसद रहे। 25 जून 1975 को लगाए गए आपातकाल के चलते कांग्रेस ने सीट गंवा दी। 1977 के चुनाव में भारतीय लोकदल के अनंत राम यहां से सांसद बने। 1980 में कांग्रेस के जयराम वर्मा दुबारा यहां कांग्रेस की वापसी कराने में सफल रहे। 1984 में प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की हत्या के बाद कांग्रेस के पक्ष में चली हवा के बीच हुए लोकसभा चुनाव में डॉ. निर्मल खत्री ने बड़ी कामयाबी हासिल की। 1889 के चुनाव में सीपीआई की मित्रा सेन ने चुनाव जीता। *1991 के चुनाव में बीजेपी का खुला खाता* राम मंदिर की लहर में 1991 के चुनाव में विनय कटियार ने बीजेपी को पहली बार जीत दिलाई। वहीं, रामलहर में कांग्रेस को झटके मिलते रहे। 1996 में भी विनय कटियार यहां से सांसद चुने गए थे लेकिन 1998 के चुनावों में सपा के हाथों विनय कटियार को हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, 1999 में वो एक बार फिर चुनाव जीतने में सफल रहे। 2004 में बसपा से मित्रसेन यादव यहां से चुनाव जीते। इसके बाद 2009 में कांग्रेस से निर्मल खत्री उतरे और सासंद चुने गए। 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने लल्लू सिंह उतारा और सफलता पाई। जिसके बाद 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में एक बार फिर भाजपा के लल्लू सिंह ने यहां से जीत दर्ज की।
*लोकसभा चुनाव 2024 : रामलला के प्राण प्रतिष्ठा ने बदली फैजाबाद सीट पर सियासी हवा*

#faizabad_lok_sabha_constituency  फैजाबाद, उत्तर प्रदेश का लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र है। दशकों से लोगों की नज़र इस सीट पर बनी रही है। बाबरी मस्जिद विवाद से लेकर भव्य राम मंदिर के निर्माण तक का सफर इस सीट ने तय किया है। अयोध्या शहर पहले फैजाबाद जिले में हिस्सा था। आज फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया गया है। योगी आदित्यनाथ सरकार 6 नवम्बर 2018 को छोटी दीपावली के दिन इस स्थान का नाम बदल कर अयोध्या कर दिया। लेकिन, संसदीय सीट अभी फैजाबाद के नाम से ही है। फैजाबाद सीट पर कभी कांग्रेस का डंका बजता था। 2009 के चुनावों में यहां कांग्रेस अंतिम बार जीती थी। आखिरी के दो चुनावों में कांग्रेस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। कारण किसी से छुपा नहीं है। जी हां, राम मंदिर के मुद्दे ने इस सीट पर बीजेपी की राह आसान की। यही वजह है कि इस बार इस सीट से बीजेपी के पास जीत की हैट्रिक लगाने का मौका है। *पिछले दो चुनावों का हाल* भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में 22 जनवरी को भव्य प्राण प्रतिष्ठा के बाद न सिर्फ जिले की फैजाबाद संसदीय सीट पर सियासी हवा बदल गई है बल्कि पूरे यूपी में भी माहौल बना हुआ है। फैजाबाद सीट पर 2019 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के लल्लू सिंह को जीत मिली थी। पिछले 10 साल से बीजेपी का यहां पर दबदबा बना हुआ है। 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के बीच बीजेपी ने यह सीट भी अपने नाम कर लिया था। पूर्व विधायक और बीजेपी के उम्मीदवार लल्लू सिंह ने सपा के प्रत्याशी मित्रसेन यादव को 2,82,775 मतों के अंतर से हराया था। जबकि 2019 के चुनाव में लल्लू सिंह उनके बेटे आनंद सेन को हराया, लेकिन इस बार हार-जीत का अंतर बहुत कम हो गया था। 2019 के आम चुनाव में बीजेपी की ओर से लल्लू सिंह तथा समाजवादी पार्टी की ओर से आनंद सेन यादव मैदान में थे। आनंद पूर्व सांसद मित्रसेन यादव के बेटे हैं। लल्लू सिंह को इस चुनाव में 529,021 वोट मिले जबकि आनंद सेन को 463,544 वोट आए। यहां पर मुकाबला अंत तक रोमांचक बना रहा। लल्लू सिंह ने 65,477 मतों के अंतर से यह कड़ा मुकाबला जीत लिया। *फैजाबाद लोकसभा सीट का इतिहास* फैजाबाद लोकसभा सीट पर साल 1957 में पहली बार चुनाव हुए थे। कांग्रेस के राजा राम मिश्र ने जीत दर्ज की थी। 1962 के चुनाव में कांग्रेस के ब्रिजबासी लाल ने जीत हासिल की। 1967 और 1971 में हुए चुनाव में कांग्रेस के रामकृष्ण सिन्हा लगातार दो बार सांसद रहे। 25 जून 1975 को लगाए गए आपातकाल के चलते कांग्रेस ने सीट गंवा दी। 1977 के चुनाव में भारतीय लोकदल के अनंत राम यहां से सांसद बने। 1980 में कांग्रेस के जयराम वर्मा दुबारा यहां कांग्रेस की वापसी कराने में सफल रहे। 1984 में प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की हत्या के बाद कांग्रेस के पक्ष में चली हवा के बीच हुए लोकसभा चुनाव में डॉ. निर्मल खत्री ने बड़ी कामयाबी हासिल की। 1889 के चुनाव में सीपीआई की मित्रा सेन ने चुनाव जीता। *1991 के चुनाव में बीजेपी का खुला खाता* राम मंदिर की लहर में 1991 के चुनाव में विनय कटियार ने बीजेपी को पहली बार जीत दिलाई। वहीं, रामलहर में कांग्रेस को झटके मिलते रहे। 1996 में भी विनय कटियार यहां से सांसद चुने गए थे लेकिन 1998 के चुनावों में सपा के हाथों विनय कटियार को हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, 1999 में वो एक बार फिर चुनाव जीतने में सफल रहे। 2004 में बसपा से मित्रसेन यादव यहां से चुनाव जीते। इसके बाद 2009 में कांग्रेस से निर्मल खत्री उतरे और सासंद चुने गए। 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने लल्लू सिंह उतारा और सफलता पाई। जिसके बाद 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में एक बार फिर भाजपा के लल्लू सिंह ने यहां से जीत दर्ज की।
"IMODA Fashion Fest 2024: Celebrating Diversity, Creativity, and Glamour at Nerul Gymkhana"

Mumbai, February 24th and 25th, 2024 - The IMODA Fashion Fest 2024, held at Nerul Gymkhana on February 24th and 25th, concluded with resounding success, leaving attendees in awe of the stunning displays of fashion and creativity.

Hosted by the esteemed team of directors and founders including Founder Charles Williams, Co-Founder Soumya Singh and core team members Presenjeet Kumar, Deepak Shetty and Nishitha Suvarna, Poorva Barai the event was a celebration of diversity and innovation in the fashion industry.

The fashion fest featured an eclectic mix of established designers and emerging talents, each presenting their unique vision and style on the runway. Designers such as Shyam Sundar Basu, Raja Ramiz, Prashant Majumdar, Shital Nigam, Amrita Mishra, Elektra, S-Horz, Hindustan Beard Club, Shilpa Shevle, Ramanath Kotian and Jayaprasad Kotian, Vaani Kuckian, Komal Parihar captivated the audience with their breathtaking collections, showcasing a wide range of trends and aesthetics.

Attendees were also delighted to see celebrities and influencers including Eshan Masih, Zainab, Prerna Bhatt, Jillian Kilroy, Nancy Singh, and Poonam Jawhar, Vedeika Dutt, Nitin Sharma (Animal Movie Sensation), Lavansh Suri, Prashant Poojary, Urvashi Solanki gracing the runway as showstoppers, adding an extra layer of excitement and glamour to the event.

Alongside there was an award ceremony from AIFA(All India Fashion Association) and there were awards given to Salman (Best Male Model in Kerala), Faizan Sheikh (Best Male Model in Nagpur), Gagan (Fitness Model of the Year in Jammu), Diptashree (Social Media Influence in Karnataka), Komal Malhotra (Best Plus Size Model in Mumbai), Bobby (Emerging Model in Mumbai), Horz Modelling Company (Supriya) (Emerging Modelling Company in Kerala), Dr Damayanthi (Best Aesthetic Wellness Award in Nagpur), Dr Rasika (Emerging Model Of the Year in Nagpur), Elektra Modelling Company (Shrikanth) Most Innovative Modelling Company in Kerala), Ranjana (Emerging Fashion Designer in Beed), Transgender Models Mohini and Vidhya Kamble from Nagpur, Neha (Best Makeup Artist in Delhi). 

In addition to the fashion showcases, the event offered live music performances, interactive art installations, and engaging panel discussions on topics ranging from sustainable fashion to inclusivity in the industry. The event provided a platform for aspiring models and designers to showcase their talent and connect with industry professionals.

"We are thrilled with the success of the IMODA Fashion Fest 2024, and express our gratitude to our sponsors & media partners specially Happen Recently News & Josh Bharat Media" said the organizers. "With the support of our sponsors and the talent of our participants, we were able to create a truly magical experience for all attendees."

The event would not have been possible without the generous support of sponsors including Wheel House, Lokmat, Proactive Shipping, Nerul Gymkhana, Nishitha Suvarna’s Image Consultant, Deepak Shetty’s DS Entertainment, U & I Entertainment, Catwalkers, Josh Bharat, Unseen Times, DailyHunt, Times Now Business, Happened Recently, Dreamzzmakers, The Zone 360 Vashi, Vector Shipping, JS Marine, AIFA, Jasmin Balan’s ByteFlash, Karnataka Style Icon, SK Builders, Shikaara Heights, Ronak Outdoor media Partner, Gini&Jony.

As the curtains close on the IMODA Fashion Fest 2024, attendees are left inspired by the creativity and innovation showcased at the event. The fashion fest serves as a reminder of the power of fashion to inspire, empower, and bring people together from all walks of life.

For media coverage and news connect over a call +917710030004

Chess news

Carlsen wins fifth Rapid World Championship

Magnus Carlsen won the 2023 FIDE World Rapid Chess Championship for the fifth time, earning $60,000.

Praggnanandhaa draws with Carlsen

Praggnanandhaa forced a stalemate against Carlsen in the first classical game of the 2023 Chess World Cup final.

Indian chess teams win silver medals

The Indian men's and women's chess teams both won silver medals at the Asian Games in Hangzhou.

Levan Pantsulaia wins 2023 Meghalaya GM Open

Levan Pantsulaia won the 2023 Meghalaya GM Open, with Aronyak Ghosh and Ratnakaran placing second and third.

Magnus Carlsen and Valentina Gunina win 2023 World Blitz

Magnus Carlsen and Valentina Gunina won the 2023 World Blitz.

Here are other exciting chess news

  • Anish Giri won his first Tata Steel Masters.
  • Hou Yifan continues to top the women's list, and Bibisara Assaubayeva is the world's best female junior.
  • Indian chess made rapid progress in 2023.
  • Indian chess players' valuables were stolen after multiple room break-ins in Spain.
  • India shined at the 25th Asian Youth Chess Championship in UAE.
  • Gukesh is closing in on Candidates qualification.

ChessBase India: Home

chessbase.in

Chess News, Scores, Results & more on Times of India

The Times of India

Chess News and Event Coverage

Chess.com

Chess news from chess24

Chess24

Chess - Latest News, Updates

ESPN India

2008 बैच के IAS अफसरों को मिला प्रमोशन, 8 अफसरों को मिली पदोन्नति

*खंड शिक्षाधिकारी की प्रताड़ना से एक शिक्षक की मौत,अक्रोशित शिक्षकों का धरना प्रदर्शन*