रोजगार ईश्वर देता है, नफरत नहीं, तोगड़िया के बयान पर आरिफ तुर्की का पलटवार
Sambhal । बुधवार को सम्भल पहुंचे अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक प्रवीण तोगड़िया द्वारा मंच से हिंदुओं से खरीदारी हिंदुओं से करो, रोजगार हिंदुओं को दो जैसे आह्वान पर अब तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं। इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जिलाध्यक्ष आरिफ तुर्की ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि देश के लिए यह बड़े अफसोस की बात है कि जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं।

आरिफ तुर्की ने कहा कि भारत देश संविधान से चलता है और इसकी बुनियाद भाईचारे पर टिकी है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि रोजगार किसी के बस की बात नहीं है, ईश्वर सभी को रोजगार देता है और व्यापार व नौकरी गुणवत्ता और व्यवहार के आधार पर चलते हैं, न कि धर्म के आधार पर। उन्होंने कहा कि कोई भी खरीदार यह नहीं देखता कि सामने वाला हिंदू है या मुस्लिम, बल्कि यह देखा जाता है कि वह अच्छा डॉक्टर है या नहीं, कपड़े की क्वालिटी कैसी है और व्यापारी का व्यवहार कैसा है। क्वालिटी होगी तो व्यापार अपने आप चलेगा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह मुल्क सभी का है और इसमें सभी का बराबरी का हक है। देश नफरत से नहीं बल्कि भाईचारे और मोहब्बत से आगे बढ़ेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग धर्म का इस्तेमाल सियासत के लिए कर रहे हैं, जबकि धर्म और राजनीति अलग-अलग चीजें हैं। आरिफ तुर्की ने अपील की कि हर धर्म के लोगों को अपने धर्म पर मजबूती से चलना चाहिए, लेकिन धर्म को राजनीति में नहीं घसीटना चाहिए। ऐसे बयानों से बचना चाहिए और समाज में अमन, भाईचारा और मोहब्बत बनाए रखनी चाहिए।
सीआईसी कप क्रिकेट टूर्नामेंट में एफआर इंटर कॉलेज की टीम बनी चैंपियन
जनपद संभल की चंदौसी में चार दिनों से आयोजित हो रही सीआईसी कप क्रिकेट टूर्नामेंट में एफआर इंटर कॉलेज की टीम बनी चैंपियन।
जनपद संभल की चंदौसी में स्थित चंदौसी इंटर कॉलेज चंदौसी के संस्थापक बाबू ब्रजकिशोर गुप्ता की स्मृति में पिछले 13 वर्षों से लगातार सीआईसी कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है जिसमें आसपास के सभी स्कूलों की टीमें प्रतिभाग करती हैं इस प्रतियोगिता का आज फाइनल मुकाबला था जिसमें सरदार सिंह इंटर कॉलेज नरौली और एफआर इंटर कॉलेज चंदौसी की टीमों के बीच मुकाबला खेला गया।
जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए एफआर इंटर कॉलेज की टीम ने 16 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 151 बनाए और नरौली की सरदार सिंह इंटर कॉलेज की टीम को 152 रन का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में सरदार सिंह इंटर कॉलेज की टीम लक्ष्य से पहले ही ऑल आउट हो गई और इस तरह से इस बार एफआर इंटर कॉलेज की टीम चैंपियन बन गई।
इस अवसर पर प्रतियोगिता आयोजित करने वाले चंदौसी इंटर कॉलेज चंदौसी के प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार ने बताया कि वह पिछले 13 वर्षों से इस प्रतियोगिता को लगातार आयोजित कर रहे हैं यह प्रतियोगिता स्कूल के संस्थापक बाबू ब्रजकिशोर गुप्ता जी की स्मृति के अवसर पर आयोजित की जाती है इस प्रतियोगिता को आयोजित करने का एकमात्र उद्देश्य प्रतियोगिता में प्रतिभा करने वाले खिलाड़ियों में टीम भावना उत्पन्न करना है।
भारतीय किसान यूनियन की बैठक में किसानों की समस्याओं के समाधान पर बल
संभल! भारतीय किसान यूनियन (बी आर एस एस) भारत राष्ट्रीय सेवक संघ द्वारा शनिवार को ग्राम - मवई डोल में इस्माइल खां के नेतृत्व में जन जागरण बैठक का आयोजन किया गया ! बैठक की अध्यक्षता सेवक सैनी एवं संचालन निर्देश कुमार उर्फ मोनू ने किया !
बैठक को संबोधित हुए जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी ने कहा कि जन जागरण अभियान किसान, मजदूर एवं और मजलूमों की आवाज बुलंद करने के उद्देश्य से  चलाया जा रहा है ! संगठन विस्तार को लेकर की जाने वाली बैठकें आमतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की एकजुटता और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए रणनीति बनाने के उद्देश्य से आयोजित की जाती हैं। जब तक किसान एकजुट नहीं होंगे, उनकी आवाज सरकार तक मजबूती से नहीं पहुंचेगी। बैठक के मुख्य उद्देश्य गांव-गांव जाकर नए किसानों को संगठन से जोड़ना और उन्हें संगठन की कार्यप्रणाली के बारे में बताना है ! साथ ही किसानों की स्थानीय स्तर पर खाद, बीज, बिजली आपूर्ति और आवारा पशुओं जैसी समस्याओं पर विचार-विमर्श कर मजबूती से समस्याओं का समाधान कराना है ! भ्रष्टाचार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ जनपद स्तर पर फैले भ्रष्टाचार के कारण जनता को शत प्रतिशत नहीं मिल पा रहा है ! कार्यकारिणी द्वारा संगठन विस्तार करते हुए अशरफ तुर्की को जिला सचिव (अ. मो.) संभल, मुशाहिद अली को ग्राम संगठन मंत्री, रईस अहमद को ग्राम महासचिव, मोज्जम अली को ग्राम महासचिव ग्राम सचिव, कय्यूम अली को युवा ब्लॉक सचिव असमोली, यूनुस अली को नगर सचिव संभल नियुक्त किया गया !
बैठक में जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी, जिला संगठन मंत्री चौ. ऋषिपाल सिंह, जिला महामंत्री (अ. मो.) इस्माइल खां, युवा जिला मीडिया प्रभारी निर्देश कुमार उर्फ मोनू, ब्लॉक महासचिव संभल डॉ. धीरेन्द्र त्यागी, युवा ब्लॉक उपाध्यक्ष सुफियान पाशा, तहसील संरक्षक सेवक सैनी, युवा तहसीलप्रभारी राजीव कुमार, अशरफ तुर्की, अरकान प्रधान, मो. हसन, मुस्कुरान अली, यूसुफ अली, इकरार अली, अनीश अहमद, हाजी इब्राहिम, मुनाजिर अली, कय्यूम तुर्की, हाजी ताहिर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे !
सम्भल में अधूरा पॉलिटेक्निक कॉलेज: शिक्षण कार्य शुरू कराने की मांग
सम्भल। वरिष्ठ बसपा और सामाजिक कार्यकर्ता मौहम्मद फिरोज खान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रार्थना पत्र लिखकर असगरीपुर ग्राम पंचायत, असमोली विकास क्षेत्र में बने पॉलिटेक्निक कॉलेज में शिक्षण कार्य 2026 सत्र से तुरंत शुरू कराने की मांग की है।
पत्र में कहा गया है कि यह कॉलेज वर्ष 2011/2012 में बहुजन समाज पार्टी की सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की स्वीकृति पर करोड़ों रुपए की लागत से बनकर तैयार हो गया था, लेकिन वर्ष 2012 में सत्ता परिवर्तन और समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के बाद 32-असमोली से विधायक पिंकी यादव के द्वारा कॉलेज का उद्घाटन रोका गया और 2012 से 2017 तक शैक्षणिक कार्य शुरू नहीं हो सका।
फिरोज खान ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि पालिटेक्निक कॉलेज में शिक्षण कार्य सुचारु रूप से शुरू कराने के आदेश दिए जाएँ। साथ ही पत्र में यह भी मांग की गई है कि इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच समिति गठित की जाए ताकि कॉलेज में देरी के कारण और जिम्मेदारों की भूमिका का निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से अध्ययन हो सके।
पत्र में यह भी उल्लेख है कि यह कार्रवाई राष्ट्रहित और जनहित में न्यायोचित होगी और 32-असमोली विधायक के कामकाज का असली चेहरा मतदाताओं के सामने आएगा।
प्रतिलिपि आवश्यक कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी, सम्भल को भी भेजी गई है।
शाही जामा मस्जिद से सटे कब्रिस्तान भूमि विवाद पर प्रशासन का सख्त रुख, 48 लोगों को नोटिस
सम्भल । यूपी के सम्भल में शाही जामा मस्जिद से सटे कब्रिस्तान की भूमि को लेकर प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है। बीते 30 दिसंबर को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कराई गई पैमाइश के बाद अब तहसील प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए 22 मकान और दुकानों में रह रहे कुल 48 लोगों को नोटिस जारी कर दिए हैं।

यह मामला सम्भल सदर क्षेत्र के मोहल्ला कोट का है, जहां जामा मस्जिद के समीप स्थित कब्रिस्तान की लगभग 8 बीघा भूमि पर अवैध कब्जे का आरोप है। तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में कराई गई पैमाइश के आधार पर प्रशासन ने संबंधित लोगों को विधिवत नोटिस भेजे हैं। शुक्रवार को तहसील कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर सभी 48 लोगों को नोटिस तामील कराए। नोटिस में 15 दिन के भीतर अपना पक्ष रखने और वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में 22 मकान और दुकानों की बात सामने आई थी, लेकिन जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि इन भवनों में कई परिवार निवास कर रहे हैं। इसी कारण प्रत्येक व्यक्ति को अलग-अलग नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने साफ कहा कि यदि तय समय-सीमा में जवाब नहीं दिया गया या प्रस्तुत दस्तावेज संतोषजनक नहीं पाए गए, तो कानून के तहत कब्जा हटाने की कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि पूरी प्रक्रिया निष्पक्ष और विधिसम्मत होगी। वहीं नोटिस मिलने के बाद दुकानदार सालिम खान ने कहा कि उन्हें नोटिस प्राप्त हो गया है और वे समय रहते अपना जवाब प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। गौरतलब है कि 30 दिसंबर को पैमाइश के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा। अब नोटिस जारी होने के बाद इलाके में हलचल बढ़ गई है। 15 दिन की अवधि पूरी होने के बाद इस मामले में बड़ा प्रशासनिक कदम उठाए जाने की संभावना जताई जा रही है, जिस पर पूरे जिले की नजर बनी हुई है।
Sambhal मिलेगा पहला मैरिज हॉल, 90 प्रतिशत काम पूरा, जल्द होगा उद्घाटन

सम्भल नगरवासियों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। नगर पालिका परिषद सम्भल की ओर से बनाए जा रहे शहर के पहले मैरिज हॉल का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। सभासद के अनुसार मैरिज हॉल का करीब 90 प्रतिशत काम समाप्त कर लिया गया है, जबकि शेष 10 प्रतिशत कार्य भी अगले दो से तीन महीनों में पूरा होने का दावा किया गया है। निर्माण पूरा होते ही सम्भल की जनता को विवाह, सामाजिक व पारिवारिक कार्यक्रमों के लिए एक आधुनिक और सुविधाजनक स्थल उपलब्ध हो जाएगा।

अब तक इस मैरिज हॉल के निर्माण पर लगभग 40 लाख रुपये खर्च किए जाने का दावा हैं। वहीं, बचे हुए कार्य को पूरा करने के लिए करीब 25 से 30 लाख रुपये और खर्च होने का अनुमान लगाया गया है। मैरिज हॉल में आधुनिक सुविधाएं विकसित की जा रही हैं, जिससे आम नागरिकों को निजी मैरिज हॉल या टेंट-शामियाना व्यवस्था पर होने वाले भारी खर्च से राहत मिल सकेगी। गौरतलब है कि नगर पालिका परिषद सम्भल के वार्ड नंबर 22 की सभासद रिजवाना अजीम ने बोर्ड की बैठक में मैरिज हॉल का कार्य शीघ्र पूरा कराने की पुरजोर मांग उठाई थी। उनकी इस मांग के बाद नगर पालिका ने निर्माण कार्य में तेजी लाई, जिसके चलते अब 90 प्रतिशत काम पूरा होने का दावा किया जा रहा है। सभासद की पहल को लोगों द्वारा सराहा जा रहा है। नागरिकों का कहना है कि मैरिज हॉल के बन जाने से मध्यम और गरीब वर्ग के लोगों को विशेष लाभ मिलेगा। शादी-विवाह के साथ-साथ अन्य सामाजिक, सांस्कृतिक और सामूहिक कार्यक्रम भी यहां आयोजित किए जा सकेंगे। हालांकि अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि शेष कार्य तय समय सीमा में पूरा होता है या नहीं। यदि दावा सही साबित होता है, तो आने वाले कुछ ही महीनों में सम्भल की जनता को अपने पहले मैरिज हॉल का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

सवर्ण समाज की समस्याओं पर चुप्पी साधने वाले जनप्रतिनिधि गद्दार :सूरज प्रसाद चौबे

लखनऊ। राष्ट्रीय सवर्ण आर्मी भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरज प्रसाद चौबे ने सवर्ण समाज की अनदेखी करने वाले जनप्रतिनिधियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया , एडवोकेट अनिल मिश्रा ग्वालियर वाले,दिनेश सिंह LLM का स्वागत अभिनंदन करते हुए उन्होंने सवर्ण समाज के सांसद विधायक को आड़े हाथों लिया जनप्रतिनिधियों की जवाब दही श्री चौबे ने स्पष्टत कहा कि सवर्ण समाज से चुनकर आए ये सांसद और विधायक गद्दार है जो सदन में लोकसभ /विधान सभा अपने समाज की मूल भूत समस्याओं और जायज मांगों को उठाने का साहस नहीं दिखाते समाज की उपेक्षा उन्होंने ने आरोप लगाया कि कई नेता समाज के वोटो से सत्ता के गलियारों तक पहुंचे है लेकिन सदन के भीतर सवर्ण की समस्या उठाने के बजाय चुप्पी साध लेते है चौबे ने आवाहन किया कि अब समाज ऐसे नेताओं को चिन्हित करेगा जो चुनावी लाभ के लिए सवर्ण होने का दावा करते हैं लेकिन हकीकत में समाज के लिए संघर्ष नहीं करते ,कार्यक्रम में समाज की मजबूती पर चर्चा किया गया।

बाल पथ संचालन का हुआ आयोजन

सम्भल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से बाल पथ संचालन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बाल स्वयंसेवकों ने अनुशासित ढंग से सहभागिता की। पथ संचालन की शुरुआत सराय स्थित विक्रम बैंकट हॉल (विक्रम पैलेस) से हुई, जहां सबसे पहले एक सभा का आयोजन किया गया। सभा में संघ पदाधिकारियों ने बाल स्वयंसेवकों को संगठन, अनुशासन और संस्कारों का महत्व बताया। सभा के उपरांत बाल पथ संचालन निकाला गया। यह पथ संचालन विक्रम बैंकट हॉल से शुरू होकर चौधरी चरण सिंह पार्क, शंकर कॉलेज चौराहा, यशोदा चौराहा होते हुए नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरा। मार्ग में जगह-जगह लोगों ने पथ संचालन को देखा और बच्चों के अनुशासन व एकरूपता की सराहना उनके ऊपर फूल बरसाकर स्वागत किया। पूरे आयोजन के दौरान बाल स्वयंसेवक पारंपरिक गणवेश में कदमताल करते नजर आए। पथ संचालन की विशेष आकर्षण गणेश धारी रूप में सजे बालक रहे, जिन्होंने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। गणेश रूप में बच्चों की प्रस्तुति ने आयोजन को सांस्कृतिक रंग भी दिया। ढोल-नगाड़ों की गूंज और स्वयंसेवकों के घोष के साथ नगर का माहौल उत्साहपूर्ण बना रहा। बाल पथ संचालन का समापन पुणे निजी बैंकट हॉल में हुआ। यहां समापन सत्र में स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए संघ पदाधिकारियों ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में राष्ट्रभक्ति, सामाजिक समरसता और अनुशासन की भावना विकसित होती है। उन्होंने अभिभावकों से भी बच्चों को संस्कारवान बनाने में सहयोग की अपील की। आयोजन शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ।
कांग्रेस कार्यालय पर मनाई गई मालवीय, बिजली पासी व राजगोपालाचारी की पुण्यतिथि
संभल ।ञ गुरुवार को जिला कांग्रेस कार्यालय, चंदौसी रोड, सम्भल पर जिला कांग्रेस कमेटी एवं शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में महान स्वतंत्रता सेनानियों एवं राष्ट्रनिर्माताओं पंडित मदन मोहन मालवीय, महाराजा बिजली पासी एवं चक्रवर्ती राजगोपालाचारी की पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष आरिफ तुर्की ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत तीनों महान विभूतियों के चित्रों पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर की गई। इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उनके योगदान को याद करते हुए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। जिलाध्यक्ष आरिफ तुर्की ने कहा कि पंडित मदन मोहन मालवीय शिक्षा, राष्ट्रवाद और सामाजिक सुधार के प्रतीक थे। उन्होंने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना कर देश को शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाने का मार्ग प्रशस्त किया। वहीं महाराजा बिजली पासी सामाजिक न्याय, साहस और स्वाभिमान के प्रतीक रहे, जिन्होंने शोषित और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए संघर्ष किया। चक्रवर्ती राजगोपालाचारी स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख नेता, कुशल प्रशासक और संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले महान व्यक्तित्व थे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज देश को फिर से ऐसे ही ईमानदार, त्यागी और दूरदर्शी नेतृत्व की आवश्यकता है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इन महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्टी सदैव सामाजिक समरसता, लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष करती रहेगी। कार्यक्रम में जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में तीनों महान विभूतियों के आदर्शों को आत्मसात करने और जनहित में कार्य करने का संकल्प लिया।
पहला अटल बिहारी वाजपेई के 101वें जन्मदिन पर सम्भल में अटल स्मृति उद्यान का उद्घाटन
संभल । देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के 101वें जन्मदिन के अवसर पर सम्भल में उनकी स्मृति को समर्पित मोहल्ला ठेर सभासद चंचल गुप्ता ने एक विशेष सौगात दी गई। सुशासन सप्ताह के अंतर्गत जिला प्रशासन और नगर पालिका की पहल पर अटल बिहारी वाजपेई स्मृति उद्यान पार्क का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक सहित नगर पालिका के अधिकारी मौजूद रहे।

यह स्मृति उद्यान सम्भल के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक मौहल्ला ठेर में विकसित किया गया है। नगर पालिका ने यहां से अवैध कब्जा हटाकर इस पार्क का निर्माण कराया, जिससे न सिर्फ क्षेत्र का सौंदर्यीकरण हुआ बल्कि आम जनता को भी एक खुला और सुरक्षित सार्वजनिक स्थान उपलब्ध हो सका। बाजार क्षेत्र में स्थित होने के कारण यह पार्क खासतौर पर खरीदारी के लिए आने वाले बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के लिए विश्राम स्थल के रूप में उपयोगी साबित होगा। अटल बिहारी वाजपेई स्मृति उद्यान की खास बात यह है कि इसमें पूर्व प्रधानमंत्री के सम्भल आगमन से जुड़ी ऐतिहासिक यादों को भी सहेजा गया है। वर्ष 1971 में अटल बिहारी वाजपेई के सम्भल आगमन की एक दुर्लभ तस्वीर पार्क में लगाई गई है, जो उनके इस क्षेत्र से जुड़ाव को दर्शाती है। यह तस्वीर आने वाली पीढ़ियों को न सिर्फ इतिहास से जोड़ने का काम करेगी, बल्कि अटल जी के व्यक्तित्व और कृतित्व को भी याद दिलाएगी। उद्घाटन के दौरान जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने कहा कि सुशासन सप्ताह के अंतर्गत जिले में जनहित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है। अवैध कब्जा हटाकर पार्क का निर्माण कराना इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई जैसे महान नेता की स्मृति में बनाया गया यह उद्यान सामाजिक समरसता और सुशासन की भावना को आगे बढ़ाएगा। वहीं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी मणि भूषण तिवारी ने बताया कि पार्क को इस तरह विकसित किया गया है कि यहां साफ-सफाई, बैठने की उचित व्यवस्था और हरियाली का विशेष ध्यान रखा गया है। भविष्य में इसमें और भी सुविधाएं जोड़ी जाएंगी ताकि लोग यहां सुकून के पल बिता सकें। अटल बिहारी वाजपेई स्मृति उद्यान न सिर्फ सम्भल शहर की सुंदरता में इजाफा करेगा, बल्कि यह पूर्व प्रधानमंत्री की स्मृतियों को जीवंत रखने का भी एक सार्थक प्रयास साबित होगा।