पॉलिटेक्निक  की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 15 से 22 मई तक
फर्रुखाबाद l  प्राविधिक शिक्षा विभाग अपर मुख्य सचिव ने बताया है कि पॉलिटेक्निक के प्रत्येक वर्ग की "संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उ०प्र०, लखनऊ के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भंति इस वर्ष भी सभी पाठ्यकम ग्रुपों की कम्प्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा (UPJEE (P) -2026) माह मई 2026 के त्रतीय सप्ताह में 15  से 22 मई 2026 तक आयोजित कराया जाना प्रस्तावित है। सत्र 2026-27 हेतु एन०आई०सी० के पोर्टल https://jeecup. admission. nic.in पर आनलाईन आवेदन प्रक्रिया दिनांक 15 जनवरी 2026 से 30 अप्रैल 2026 तक प्रस्तावित है।
जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने सभी को निर्देशित किया है कि अपने अधीनस्थ स्कूल, कालेजों के प्रधानाचार्य आदि को छात्र/छात्राओं को अधिकाधिक संख्या में प्रवेश लेने हेतु प्रवेश परीक्षा आवेदन के माध्यम से पंजीकृत कराने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक,बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी,खण्ड विकास अधिकारी, बढ़पुर, खण्ड विकास अधिकारी, कायमगंज,खण्ड विकास अधिकारी, शमशाबाद,खण्ड विकास अधिकारी, कमालगंज,खण्ड विकास अधिकारी, राजेपुर,खण्ड विकास अधिकारी, नवाबगंज, खण्ड विकास अधिकारी, मोहम्दाबाद, प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, फर्रुखाबाद,प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अमृतपुर , प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कायमगंज को निर्देशित किया है l
प्रशिक्षण के दौरान गंगा संरक्षण के लिए किया गया जागरूक
फर्रुखाबाद l भारतीय वन्य जीव संस्थान के द्वारा नमामि गंगे जलज परियोजना के अंतर्गत संचालित सिलाई एवं कढ़ाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन रामपुर ढप्परपुर मे किया गया।उक्त कार्यक्रम मे गंगा ग्राम की महिलाओं व बेटियों को तीन माह तक सिलाई व कढ़ाई का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला गंगा समिति की जिला परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल ने उपस्थित सभी लोगों को गंगा संरक्षण के लिए जागरूक किया।उन्होंने कहा कि गंगा नदी का हमारे जीवन में बहुत अधिक महत्व है। हम सभी गंगा के किनारे निवास करते हैं अतः हम सभी की जिम्मेदारी है की गंगा को स्वच्छ अविरल व निर्मल बनाए रखने में अपना सहयोग प्रदान करें।गंगा ग्रामों में स्वच्छता अभियान, प्लास्टिक मुक्त अभियान,वृक्षारोपण,वन्य जीव संरक्षण,जल संरक्षण आदि बिंदुओं पर विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि गंगा एवं उनके आसपास के ग्रामों को स्वच्छ बनाने के लिए हम सभी अपने स्तर से प्रयास करें।नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत संचालित अर्थ गंगा अभियान को बढ़ावा देते हुए गांव की महिलाओं व बेटियों एवं अन्य लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए भी दिशा निर्देश दिए गए ।इसके अतिरिक्त जन गंगा,ज्ञान गंगा आदि के बारे में भी जानकारी दी।कार्यक्रम को संचालित कर रहे प्रोजेक्ट अस्सिटेंट शुभम कटियार ने बताया कि नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम भी संचालित किया जा रहे हैं जिनके द्वारा गांव की महिलाओं एवं बेटियों को आगे बढ़ने का प्रयास किया जा रहा है।आने वाले समय में भी अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ग्राम प्रधान नरोत्तम सिंह राजपूत ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये। उन्होंने कहा कि अपनी नदीयों,अपने पर्यावरण को सुरक्षित करने का कार्य न सिर्फ सरकार का है बल्कि हम सभी का है।हम सभी आगे बढ़कर इस कार्य में अपना सहयोग अवश्य प्रदान करें। जिसके लिए उन्होंने महिलाओं को जिम्मेदारी भी दी। प्रशिक्षक सपना यादव के द्वारा तीन माह तक सिलाई व कढ़ाई का  प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों  को प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
हमारी संस्कृति हमारी पहचान के तहत होगी 10 जनवरी से होंगी जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं
फर्रुखाबाद l  शासन के निर्देश पर  शास्त्रीय एवं लोक संगीत की उपयुक्त पृष्ठभूमि में जनपद के ऐसे कलाकारों की पहचान कर उन्हें उनकी योग्यता अनुसार मंच प्रदान कर उन्हें उत्साहित एवं समृद्ध करने के उद्देश्य से ही संस्कृति विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश पर्व हमारी संस्कृति हमारी पहचान के अंतर्गत संस्कृति उत्सव की शुरुआत की गई है संस्कृति उत्सव 2025- 26 मनाए जाने के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी ने  बताया है कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्कृति उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
10 से 15 जनवरी 2026 तक जनपद के गांव पंचायत, ब्लॉक एवं तहसील स्तर के कलाकारों की प्रतियोगिता करा ने के बाद जनपद स्तर पर चयनित कलाकारों की प्रतियोगिताए  जनपद मुख्यालय पर आयोजित की जाएगी l
जनपद के ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में प्रचलित निम्नलिखित सांस्कृतिक विधाओं में दक्ष कलाकारों को खोज कर प्रस्तुतीकरण कराया जाएगा।
प्रतियोगिता की विधाएं होगी गायन, वादन व नृत्य तथा काव्य पाठ व काव्य गोष्ठी।
एकल गायन हेतु समय सीमा होगी 5 से 6 मिनट तक।
समूह गान की समय सीमा होगी 5 से 8 मिनट तक।
एकल नृत्य की समय सीमा होगी 5 से 6 मिनट तक
समूह नृत्य की समय सीमा होगी 5 से 8 मिनट तक
एकल वादन हेतु समय दिया जाएगा 5 से 6 मिनट तक का।
समूह वादन 6 से 10 मिनट तक का होगा। प्रतियोगिता में दो आयु वर्ग सम्मिलित होंगे 14 से 20 वर्ष तक के किशोर तथा 21 से 25 वर्ष तक के युवा।
आवेदन का प्रारूप संस्कृति विभाग की वेबसाइट https://upculture.up.nic.in पर उपलब्ध होगा।
प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए कोई भी शुल्क देय नहीं है।
हरीली दवा छिड़कर खेत में खड़ी गेहूं की फसल को दबंगों ने कर दिया नष्ट, लाखों रुपए का नुकसान
फर्रुखाबाद। जनपद के विकासखंड कमालगंज के गांव छीताकपूर में 35 बीघा खेतों में लहरा रही गेहूं की खड़ी फसल में जहरीली दवा डालकर नष्ट कर दिया है जिससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। पीड़ित ने बुधवार को कलेक्ट्रेट आकर नगर मजिस्ट्रेट संजय बंसल को दबंगों के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है जिसमें कहा है कि 35 बीघा खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को जहरीली दवा डालकर नष्ट कर दिया है। पीड़ित ने दबंग के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है जिलाधिकारी ने कार्रवाई किए जाने का पीड़ित को आश्वासन दिया है। पीड़ित रामपाल सिंह पुत्र टीकाराम ने बताया कि उसकी  35 बीघा खेत है। उसने अपनी पूरी जगीन में गेहूं बोया था 31 दिसंबर 2025 को सिचाई की थी जिससे फसल बहुत अच्छी हो रही थी तभी उसी दिन शाम को अपने घर से दोवारा खेत देखने गया तो खेत पर पहले से मौजूद गांव के ही मशाराम पुत्र हरीराम अजय मंशाराम तीन लोग अज्ञात जो पूर्व से ही रजिस मानते है सभी ने एकराय होकर खेत पर खड़ी फसल को नष्ट करने वाली दवाई डाल रहे थे जिससे खेत में खड़ी पूरी फसल नष्ट हो गयी जब उन लोगों को दवाई डालने से रोका तो वह लोग भददी-भद्दी गालियां देते हुए मारने-पीटने पर अमादा हो गये तो शोर मचाने पर खेत के पड़ोसी खेत वाले मनोज पुत्र बलवीर सिंह निवासी भोला नगला, लाले पुत्र कुठनाथ निवासी धारानगर दीपू पुत्र शिशुपाल निवासी नगला टिकार के दर्जनों लोग एकत्र हो गये जिन्होंने घटना देखी और  बचाया। वह लोग पत्नी को जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए,तब थाने ग़या लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई l पीड़ित  की पुत्रवधू एवं मालती ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया जिस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। मजबूर होकर प्रार्थना पत्र दे रहा हूं ।
पीड़ित ने व्यक्तियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की है l
संडे बाजार लगवाने की मांग, नगर उद्योग व्यापार मंडल ने जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन, 500 गरीब विकलांग लगाते हैं दुकान, बाजार न लगने से भुखमरी की क


फर्रुखाबाद। नगर उद्योग व्यापार मंडल ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर नगर मजिस्ट्रेट संजय बंसल को ज्ञापन सौंपा है जिसमें संडे बाजार लगवाने की मांग की है। नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने कहा कि नेहरू रोड और चौक तक 500 गरीब और विकलांग बेरोजगार अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए फुटपाथ पर बाजार लगाते हैं और उसे बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं।

उन्होंने कहा कि यदि बाजार नहीं लगेगा तो इन गरीब और विकलांग परिवारों के बच्चे भुखमरी की कगार पर पहुंच जाएंगे। इसलिए संडे बाजार लगना बहुत ही जरूरी है । उन्होंने कहा कि इस बाजार में गरीब परिवारों के ज्यादा तार लोग ही बाजार में खरीदारी करने के लिए आते हैं और अगर बाजार बंद हो गया तो उनके सामने कपड़े पहनने की समस्या उत्पन्न हो जाएगी।

इनसेट
नहीं लगने देंगे बाजार
संडे बाजार को लेकर नगर मजिस्ट्रेट संजय बंसल ने नगर व्यापार मंडल के पदाधिकारी को से कहा कि संडे बाजार किसी भी हालत में नहीं लगने दिया जाएगा क्योंकि इससे रोड पर जाम लगता है छोटे बड़े वाहनों को निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इसलिए किसी भी दशा में बाजार नहीं लगने दिया जाएगा जबकि व्यापार मंडल के पदाधिकारी नगर मजिस्ट्रेट से मिन्नतें करते रहे मगर उन्होंने किसी भी व्यापारी की बात नहीं सुनी l
राजनीतिक दलों के समक्ष निर्वाचक नामावलियो का आलेख प्रकाशित,45 दिन से पहले जमा करें संशोधन
फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्जीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ निर्वाचक नामावलियों के प्रगाढ़ पुनरीक्षण से संबंधित आलेख्य प्रकाशित निर्वाचक नामावलियों के वितरण के सम्बन्ध में 06 जनवरी 2026 को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक समाप्त हुई l इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के प्रगाढ़ पुनरीक्षण से संबंधित आलेख्य प्रकाशित निर्वाचक नामावलियों के वितरण के सम्बन्ध में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्जीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ 06 जनवरी 2026 को पूर्वान्ह 11.00 बजे बैठक आहूत की गयी। जिसमें अधिकारियों/राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया l अरूण कुमार सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, जय गंगवार जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी।
मुकेष गुप्ता, जिला संयोजक चुनाव प्रबन्धन, भारतीय जनता पार्टी, सुभाष चन्द्र शाक्य, एडवोकेट, जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, रामरतन गौतम, पूर्व जिलाप्रभारी, बहुजन समाज पार्टी, वरूण त्रिपाठी जिला प्रवक्ता काग्रेस पार्टी, अंकुष सिंह, जिला सचिव, आम आदमी पार्टी।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्जीय राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव/मन्त्री/प्रतिनिधियों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के प्रगाढ़ पुनरीक्षण से संबंधित आलेख्य प्रकाषित निर्वाचक नामावलियों के का वितरण किया गया साथ ही सम्भाजन के बढे हुये मतदेय स्थल पर नियुक्त बूथ लेविल अधिकारी एवं वी0एल0ओ0 सुपरवाईजर के नाम व मोबाइल नम्बर की सूची उपलब्ध करायी गयी और कहा गया कि अपने वी0एल0ए0 को उपलब्ध करा दें।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का प्रगाढ़ पुनरीक्षण में 06 जनवरी 2026 तक निर्वाचक नामावलियो में मतदाता है l
मतदाता
विधान सभा की संख्या व नाम पुरूष महिला अन्य योग
192 कायमगंज              184668 146671    1 331340
193 अमृतपुर                      143610 110628    3 254241
194 फर्रूखाबाद              140307 117145 10 257462
195 भोजपुर                      146758 117382   2 264142
योग                                      615343 491826 16 1107185
मतदान केन्द्र/ मतदेय स्थल
विधान सभा की संख्या व नाम मतदान केन्द्र मतदेय स्थल
192 कायमगंज 314 470
193 अमृतपुर         260 379
194 फर्रूखाबाद 152 413
195 भोजपुर         251 380
योग                         977 1642
ई0पी0 रेषियो
विधान सभा की संख्या व नाम ई0पी0 रेषियो
192 कायमगंज 49.09
193 अमृतपुर        48.48
194 फर्रूखाबाद 44.17
195 भोजपुर         46.89
योग                         47.20
जेण्डर रेषियो
विधान सभा की संख्या व नाम जेण्डर रेषियो
192 कायमगंज 794
193 अमृतपुर         770
194 फर्रूखाबाद 835
195 भोजपुर         800
योग                         799जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि आलेख्य प्रकाशन 06 जनवरी 2026 को प्रकाशित होने वाले वाली आलेख्य मतदाता सूची का अवलोकन उक्त स्थलों पर कर सकते हैं। दावे और आपत्तियां  06.01.2026 से 06.02.2026 तक प्राप्त की जायेंगी तथा उनका निस्तारण 27.02.2026 तक किये जाने हेतु आयोग द्वारा समय-सीमा निर्धारित की गयी है।आयोग द्वारा 04 अर्हक तिथियां निर्धारित की गयी हैं, अतः दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि के दौरान यदि कोई मतदाता 01 जनवरी 2026 की अर्हता तिथि के अतिरिक्त 01 अप्रैल, 2026, 01 जुलाई, 2026 व 01 अक्टूबर, 2026 को अर्ह हो रहे हैं, तो ऐसे मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने हेतु फार्म-6 (अनुलग्नक-प्ट) भरकर सम्बन्धित बूथ लेवल अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के पास जमा कर सकता है तथा निर्वाचक नामावली की किसी प्रविष्टि में संशोधन करने/मतदाता फोटो पहचान पत्र के प्रतिस्थापन/दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हांकन करने/निवास परिवर्तन हो जाने के संबंध में फार्म-8 एवं घोषणा पत्र भरकर सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध कराया जा सकता है।मतदाता सूची में पंजीकरण कराने या किसी भी प्रकार की प्रविष्टि में संशोधन इत्यादि के लिए आॅनलाइन माध्यम से आयोग के ऐप ECINET mobile app  एवं https://voters.eci.gov.in  के माध्यम से भी फार्म-6 व फार्म-8 घोषणा-पत्र सहित सबमिट किया जा सकता है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में उपस्थित समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की, कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे या कर चुके मतदाता उपरोक्त मानको के साथ प्रारूप-6 के साथ फार्म में फोटो लगाकर घोषणा पत्र अनुलग्नक-4 भर कर अधिक से अधिक संख्या में जमा कराये।
जिला निर्वाचन द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्जीय दलों के अध्यक्ष/सचिव/मन्त्री/प्रतिनिधियों को धन्यवाद देते हुए बैठक समाप्त हुई l
चाइनीस मांझा के खिलाफ विकास मंच ने किया विरोध, कार्रवाई न होने पर किया जाएगा आंदोलन

फर्रुखाबाद l मंगलवार को फर्रुखाबाद के विकास मंच जिला अध्यक्ष भईयन मिश्रा के नेतृत्व में चाइनीज मांझा के विरोध में नगर मजिस्ट्रेट संजय बंसल को ज्ञापन दिया गया मौके पर सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय भी उपस्थित रही l उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट से कहा कि आए दिन लोग चाइनीज मांझा से कट कर घायल हो रहे हैं पूर्व में भी कई बार इसको लेकर आवाज उठाई गई एवं आंदोलन किए गए पर स्थित जस की तस है इसलिए आवश्यक है की ऐसी कार्रवाई की जाए की चाइनीज मांझा की बिक्री करने वालों के अंदर इतना भय पैदा हो कि वह इसको बेचने की हिम्मत ना कर पाए l इस दौरान सी ओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय ने आश्वस्त किया की पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी जो भी चाइनीज मांझा की बिक्री करने वाला नेटवर्क है उसको खत्म किया जाएगा और लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी राष्ट्रीय बजरंग दल के विभाग अध्यक्ष कोमल पांडे ने कहा की एक हफ्ते के अंदर चाइनीज मांझा बंद न होने पर चौक पर धरना दिया जाएगा और जब तक चाइनीज मांझा बंद नहीं होगा तब तक हम लोग चैन से नहीं बैठेंगे l ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से निशित दुबे(पूर्व सभासद) आलोक मिश्रा भरे ,ओम निवास पाठक, सनी बाथम, रईस नवाब, लकी शुक्ला, राजा मिश्रा, पंकज राठौर, सागर गुप्ता, शिवेंद्र बाजपेई, प्रशांत मिश्रा, शिवदेव सिंह, कार्तिकेय शुक्ला, आयुष सक्सेना, नीरज दुबे अफरोज आलम खान, विनय दीक्षित सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे l उन्होंने कहा कि उम्मीद है प्रशासन कठोर कार्रवाई करेगा और यदि कार्रवाई नहीं हुई तो युद्ध स्तर पर आंदोलन चाइनीज मांझा के विरुद्ध शुरू किया जाएगा l
डीएम एसपी ने ग्राम चौपाल में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, दिया निस्तारण का आश्वासन
फर्रुखाबाद l  संपूर्ण समाधान दिवस के बाद विकासखंड बढ़पुर की ग्राम पंचायत बुढ़नामऊ में विशेष ग्राम चौपाल का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया l ग्राम चौपाल में जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक आरती सिंह, मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार गौड़,जिला विकास अधिकारी श्याम कुमार तिवारी, परियोजना निदेशक कपिल कुमार, उप जिलाधिकारी रजनीकांत, सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय खंड विकास अधिकारी योगेश कुमार पांडे सहित जिले के विभिन्न विभाग के जिला स्तरीय तथा विकासखंड स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया ।
ग्राम पंचायत बुधनामऊ के प्रधान  मनोज कुमार द्वारा जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी जी का अपने ग्राम पंचायत में स्वागत किया गया। जिले के विभिन्न विभाग के अधिकारियों द्वारा उनके  विभाग द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, तथा उनकी समस्याएं सुनी गई। साइबर अपराध को ध्यान में रखते हुए एसपी आरती सिंह ने विस्तार से लोगों को इस बारे में जागरूक किया । जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी  द्वारा चौपाल में लोगों की समस्याएं सुनी और उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया।  ग्रामीणों द्वारा प्रमुख रूप से पेंशन, आवास, पानी की टंकी से संबंधित समस्याएं जिलाधिकारी के सामने रखी l
जिलाधिकारी द्वारा कार्यक्रम के अंत में कंबल वितरण किया गया जिसमें गांव के बुजुर्ग तथा गरीब परिवारों  जिसमें राजरानी, प्रेमचंद ,नन्ही बिटिया, मंजू इत्यादि ग्रामीणों को ठंड से बचाव हेतु कंबल देकर ग्रामीण जनों को लाभान्वित किया गया।
इस कार्यक्रम की व्यवस्था हेतु खंड विकास अधिकारी बढ़पुर के निर्देश पर एडीओ सहकारिता गोविंद नारायण  ग्राम पंचायत सचिव आलोक त्रिवेदी एडीओ पंचायत  ओम पांडे एडीओ आईएसबी प्रदीप कुमार तथा पंचायत सहायक कुमारी रूपाली ने कार्यक्रम को संपन्न कराया।
जिम सेंटर का मुख्य अतिथि ने किया उद्घाटन
फर्रुखाबाद l जटवरा रोड स्थित जिम सेंटर का मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा फीता कटबाकर उद्घाटन जिला संगठन मंत्री ऋषभ पालीवाल ने करवाया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश चेयरमैन महिला व्यापार मंडल पूर्व नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष मिथिलेश अग्रवाल रही, ब्लॉक प्रमुख श्रीमती अनुराधा दुबे, ब्लॉक प्रमुख पति अरुण दुबे, विशिष्ट अतिथियों में वर्तमान में नगर पालिका परिषद के चेयरमैन डॉ शरद गंगवार, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष  वीरेंद्र राठौर, प्रदेश मंत्री / जिला अध्यक्ष भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के आदेश अग्निहोत्री, व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष नितिन रस्तोगी, जिला मंत्री नीरज राठौर, व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष अखिलेश शर्मा, महामंत्री अरुण सक्सेना, पूर्व भाजपा अध्यक्ष अरविंद तिवारी, चेतन तिवारी, आदि  ने फीता काटकर उद्घाटन किया गया ।
जिला संगठन मंत्री भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ऋषभ पालीवाल ने मुख्य अतिथि सहित सभी विशिष्ट अतिथियों का साल ब माला पहना कर स्वागत किया
साथ ही उपस्थित लोगो को बूंदी एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया ।
समाधान दिवस की शिकायतों का अधिकारी समय सीमा में करें निस्तारण डीएम
फर्रूखाबाद l सोमवार को तहसील  सदर का सम्पूर्ण समाधान दिवस ऑफीसर्स क्लब फतेहगढ़ में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया l इस दौरान तीन शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया l संम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 35,पुलिस की 10,विकास विभाग की 02,विद्युत विभाग की 04 व  अन्य विभागों की 08 शिकायते कुल 53 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमे से 03 का मौके पर निस्तारण किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा प्राप्त शिकायतों का शासन की मंशा के अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर तय समय सीमा के अंदर निस्तारण करने के आदेश संवंधित अधिकारियो को दिए।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आरती सिंह, मुख्य विकास अधिकारी,मुख्य चिकित्सा अधिकारी अधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर व संवंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।