भारतीय किसान यूनियन की बैठक में किसानों की समस्याओं के समाधान पर बल
संभल! भारतीय किसान यूनियन (बी आर एस एस) भारत राष्ट्रीय सेवक संघ द्वारा शनिवार को ग्राम - मवई डोल में इस्माइल खां के नेतृत्व में जन जागरण बैठक का आयोजन किया गया ! बैठक की अध्यक्षता सेवक सैनी एवं संचालन निर्देश कुमार उर्फ मोनू ने किया !
बैठक को संबोधित हुए जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी ने कहा कि जन जागरण अभियान किसान, मजदूर एवं और मजलूमों की आवाज बुलंद करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है ! संगठन विस्तार को लेकर की जाने वाली बैठकें आमतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की एकजुटता और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए रणनीति बनाने के उद्देश्य से आयोजित की जाती हैं। जब तक किसान एकजुट नहीं होंगे, उनकी आवाज सरकार तक मजबूती से नहीं पहुंचेगी। बैठक के मुख्य उद्देश्य गांव-गांव जाकर नए किसानों को संगठन से जोड़ना और उन्हें संगठन की कार्यप्रणाली के बारे में बताना है ! साथ ही किसानों की स्थानीय स्तर पर खाद, बीज, बिजली आपूर्ति और आवारा पशुओं जैसी समस्याओं पर विचार-विमर्श कर मजबूती से समस्याओं का समाधान कराना है ! भ्रष्टाचार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ जनपद स्तर पर फैले भ्रष्टाचार के कारण जनता को शत प्रतिशत नहीं मिल पा रहा है ! कार्यकारिणी द्वारा संगठन विस्तार करते हुए अशरफ तुर्की को जिला सचिव (अ. मो.) संभल, मुशाहिद अली को ग्राम संगठन मंत्री, रईस अहमद को ग्राम महासचिव, मोज्जम अली को ग्राम महासचिव ग्राम सचिव, कय्यूम अली को युवा ब्लॉक सचिव असमोली, यूनुस अली को नगर सचिव संभल नियुक्त किया गया !
बैठक में जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी, जिला संगठन मंत्री चौ. ऋषिपाल सिंह, जिला महामंत्री (अ. मो.) इस्माइल खां, युवा जिला मीडिया प्रभारी निर्देश कुमार उर्फ मोनू, ब्लॉक महासचिव संभल डॉ. धीरेन्द्र त्यागी, युवा ब्लॉक उपाध्यक्ष सुफियान पाशा, तहसील संरक्षक सेवक सैनी, युवा तहसीलप्रभारी राजीव कुमार, अशरफ तुर्की, अरकान प्रधान, मो. हसन, मुस्कुरान अली, यूसुफ अली, इकरार अली, अनीश अहमद, हाजी इब्राहिम, मुनाजिर अली, कय्यूम तुर्की, हाजी ताहिर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे !
Jan 03 2026, 16:58
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.6k