जहानाबाद के इतिहास में पहली बार—650 बेड वाला कुर्मा संस्कृति मेडिकल हॉस्पिटल 15 जनवरी से शुरू
जहानाबाद जिले के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक नई और ऐतिहासिक शुरुआत होने जा रही है। कुर्मा संस्कृति मेडिकल कॉलेज एंड मेडिकल हॉस्पिटल के संचालन को लेकर आज एक संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जहानाबाद एवं अरवल जिले के मेडिकल प्रैक्टिशनर, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदी, मेडिकल स्टाफ समेत स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े विभिन्न वर्गों के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान कुर्मा संस्कृति स्कूल के अध्यक्ष ने जानकारी दी कि जहानाबाद में निर्मित अत्याधुनिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है और आगामी 15 जनवरी 2026 से इसे औपचारिक रूप से शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह अस्पताल निजी क्षेत्र में होने के बावजूद आम लोगों को सरकारी अस्पतालों से भी कम खर्च में उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराएगा।उन्होंने बताया कि कुर्मा संस्कृति हॉस्पिटल में कुल 650 बेड की सुविधा होगी, जो अब तक जहानाबाद जिले में किसी भी अस्पताल में उपलब्ध नहीं है। इसके साथ ही यहां 250 से अधिक विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम 24×7 मरीजों की सेवा में तैनात रहेगी, जिससे गंभीर से गंभीर बीमारियों का इलाज अब जिले में ही संभव हो सकेगा।
अस्पताल की एक बड़ी विशेषता यह होगी कि जहानाबाद जिले के किसी भी गांव या क्षेत्र से आने वाले मरीजों के लिए निःशुल्क एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, एमआरआई सहित सभी प्रकार की जांचें बाजार दर से कम से कम 50 प्रतिशत कम शुल्क पर की जाएंगी। इसके अलावा अस्पताल में 24 घंटे इमरजेंसी सेवा भी उपलब्ध रहेगी।
सबसे अहम पहलू यह है कि जहानाबाद जिले में अब तक ट्रॉमा सेंटर की सुविधा नहीं थी, जिसके कारण सड़क दुर्घटनाओं या गंभीर मामलों में मरीजों को पटना रेफर करना पड़ता था। कुर्मा संस्कृति हॉस्पिटल में अत्याधुनिक ट्रॉमा सेंटर की व्यवस्था होगी, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम दुर्घटनाग्रस्त मरीजों का त्वरित और समुचित इलाज करेगी। इससे जिले के मरीजों को अब बाहर जाने की मजबूरी नहीं रहेगी।
अस्पताल परिसर में ब्लड बैंक, डायलिसिस यूनिट, वेंटिलेटर सुविधा, दवा एवं मेडिकल स्टोर जैसी सभी आवश्यक सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगी। अस्पताल की एक और बड़ी खासियत यह है कि यहां ओपीडी पूरी तरह निःशुल्क होगी। मरीजों को डॉक्टर से परामर्श के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा।कुर्मा संस्कृति हॉस्पिटल में विभिन्न रोगों के लिए अलग-अलग विशेषज्ञ विभाग बनाए गए हैं। इनमें सामान्य रोग, हृदय रोग, हड्डी एवं नस रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग, टीबी, शिशु रोग, नेफ्रोलॉजी, आंख, नाक-कान-गला, चर्म रोग, दंत रोग, मस्तिष्क रोग सहित कई विभाग शामिल हैं। इसके साथ ही सामान्य सर्जरी के अलावा लेप्रोस्कोपिक सर्जरी और प्लास्टिक सर्जरी की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
मीडिया से बातचीत में कुर्मा संस्कृति के डायरेक्टर ने कहा कि इस अस्पताल का मुख्य उद्देश्य मरीजों को ईमानदारी, पारदर्शिता और सस्ती दर पर बेहतर इलाज उपलब्ध कराना है। उन्होंने निजी अस्पतालों में गरीब और लाचार मरीजों के शोषण पर चिंता जताते हुए कहा कि कुर्मा संस्कृति हॉस्पिटल में किसी भी प्रकार की ठगी या अनावश्यक इलाज नहीं किया जाएगा। यहां न तो छोटी बीमारी को बड़ी बताकर डराया जाएगा और न ही जबरन भर्ती करने जैसी प्रवृत्ति को बढ़ावा दिया जाएगा।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि हमारा लक्ष्य मुनाफाखोरी नहीं, बल्कि मरीजों का सही और सुलभ इलाज है। कुर्मा संस्कृति मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल जहानाबाद सहित आसपास के जिलों के लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक भरोसेमंद, सशक्त और ऐतिहासिक विकल्प बनकर उभरने जा रहा है।

जहानाबाद जिले के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक नई और ऐतिहासिक शुरुआत होने जा रही है। कुर्मा संस्कृति मेडिकल कॉलेज एंड मेडिकल हॉस्पिटल के संचालन को लेकर आज एक संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जहानाबाद एवं अरवल जिले के मेडिकल प्रैक्टिशनर, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदी, मेडिकल स्टाफ समेत स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े विभिन्न वर्गों के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
उन्होंने बताया कि कुर्मा संस्कृति हॉस्पिटल में कुल 650 बेड की सुविधा होगी, जो अब तक जहानाबाद जिले में किसी भी अस्पताल में उपलब्ध नहीं है। इसके साथ ही यहां 250 से अधिक विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम 24×7 मरीजों की सेवा में तैनात रहेगी, जिससे गंभीर से गंभीर बीमारियों का इलाज अब जिले में ही संभव हो सकेगा।
कुर्मा संस्कृति हॉस्पिटल में विभिन्न रोगों के लिए अलग-अलग विशेषज्ञ विभाग बनाए गए हैं। इनमें सामान्य रोग, हृदय रोग, हड्डी एवं नस रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग, टीबी, शिशु रोग, नेफ्रोलॉजी, आंख, नाक-कान-गला, चर्म रोग, दंत रोग, मस्तिष्क रोग सहित कई विभाग शामिल हैं। इसके साथ ही सामान्य सर्जरी के अलावा लेप्रोस्कोपिक सर्जरी और प्लास्टिक सर्जरी की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

जहानाबाद जिले के राजा बाजार क्षेत्र में केसरवानी वैश्य सभा की ओर से एक भव्य सामाजिक बैठक का आयोजन किया गया। कड़ाके की ठंड के बावजूद समाज के सैकड़ों लोग कार्यक्रम में शामिल हुए। पूरे आयोजन के दौरान उत्साह, एकजुटता और संगठनात्मक चेतना स्पष्ट रूप से देखने को मिली।
सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि संगठित समाज ही अपनी समस्याओं और मांगों को प्रभावी ढंग से प्रशासन और समाज के सामने रख सकता है। संगठन को केवल औपचारिक न रखकर कार्यशील बनाने की आवश्यकता है, जिसमें युवा, महिलाएं, बुजुर्ग और विद्यार्थी सभी की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो।
सभा के अंत में उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया कि केसरवानी वैश्य सभा के माध्यम से समाज के अधिकार, सम्मान और हितों की रक्षा के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे। आयोजन का समापन आपसी सहयोग, संगठन विस्तार और समाज के समग्र विकास के संकल्प के साथ हुआ, जिसे जिले में सामाजिक एकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है।
जहानाबाद स्थानीय उत्तरी गांधी मैदान स्थित महर्षि विद्या पीठ में 25 दिसंबर से एक दिन पूर्व तुलसी पूजन दिवस श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने तुलसी माता की विधिवत पूजा-अर्चना की और तुलसी पूजन के धार्मिक, सांस्कृतिक एवं औषधीय महत्व की जानकारी प्राप्त की।
तुलसी के दर्शन, स्पर्श और पूजन से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और घर में सुख-शांति बनी रहती है। वहीं विद्यालय की प्राचार्या सोनाली शर्मा ने बताया कि आयुर्वेद में तुलसी को अनेक रोगों की औषधि माना गया है। नियमित तुलसी पूजन से स्वास्थ्य के साथ-साथ आध्यात्मिक लाभ भी प्राप्त होता है। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने तुलसी माता की परिक्रमा की और पूजन की विधि को समझा। इस अवसर पर निदेशक साकेत रौशन, प्राचार्या सोनाली शर्मा, शिक्षिकाएं श्रुति केशरी, ब्यूटी कुमारी, प्रिया कुमारी, सिमरन कुमारी, ब्यूटी गुप्ता, शिक्षक हिमांशु राज, आदित्य कुमार सहित विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
जहानाबाद घोसी प्रखंड अंतर्गत गोरसर स्थित डॉ. महेंद्र प्रसाद स्मृति सामुदायिक भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर एरिस्टो फार्मा के सीएसआर विभाग — एरिश्मा चेरिटेबल ट्रस्ट, मुंबई के तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसमें आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
शिविर में सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ निःशुल्क रक्त जांच एवं अन्य आवश्यक चिकित्सकीय जांचों की भी समुचित व्यवस्था की गई थी। इससे ग्रामीणों को एक ही स्थान पर संपूर्ण चिकित्सा सुविधा प्राप्त हुई, जिससे उन्हें जिला या शहर के अस्पतालों तक जाने की परेशानी से राहत मिली।
स्वास्थ्य शिविर को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया। ग्रामीणों ने एरिस्टो फार्मा एवं एरिश्मा चेरिटेबल ट्रस्ट की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को बड़ी राहत मिलती है और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है।
जहानाबाद सदर अस्पताल में पुलिस एक घायल युवक को लेकर पहुंची। युवक के चेहरे पर जख्म के निशान थे और खून बह रहा था। पुलिस के अनुसार पटना मुख्यालय से 112 नंबर पर सूचना मिली थी कि टेहटा थाना क्षेत्र के हबलीपुर गांव के पास किसी घटना में एक युवक घायल हो गया है। सूचना मिलते ही 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां ग्रामीणों द्वारा एक युवक को पकड़े जाने की बात सामने आई। घायल अवस्था में युवक को तुरंत पुलिस टीम द्वारा इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल लाया गया। घायल युवक की पहचान मणि कुमार के रूप में हुई है। अस्पताल पहुंचे परिजनों का आरोप है कि पुरानी रंजिश के कारण फायरिंग की गई, जिसमें छर्रे युवक के चेहरे पर लगे हैं। हालांकि गोली लगने की पुष्टि न तो पुलिस और न ही अस्पताल प्रशासन की ओर से की गई है।
इस मामले में सदर अस्पताल के डॉक्टर अरविंद कुमार नंदा ने बताया कि युवक को गोली नहीं लगी है। यदि फायरिंग हुई भी है तो बारूद के छींटों से चेहरे पर हल्की चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि मरीज पूरी तरह खतरे से बाहर है, उसकी ड्रेसिंग कर दी गई है और हालत सामान्य है। युवक को कोई गंभीर चोट नहीं आई है और वह घर जाने की स्थिति में है। वहीं 112 टीम के पुलिसकर्मी प्रेमचंद ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल पूरा मामला जांच का विषय है। पुलिस टीम दोबारा घटनास्थल पर जाकर जांच करेगी और यदि वहां से छर्रा या अन्य साक्ष्य बरामद होते हैं तो उसकी पुष्टि की जाएगी। मामले को लेकर आगे की जानकारी वरीय अधिकारियों द्वारा दी जाएगी। पुलिस के अनुसार संबंधित थाना की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है और जांच की प्रक्रिया जारी है। फायरिंग हुई या नहीं, इसकी स्पष्ट पुष्टि जांच पूरी होने के बाद ही हो सकेगी।


जहानाबाद प्रयत्न नारी शक्ति महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड, सदर जहानाबाद द्वारा
तेरहवाँ स्थापना दिवस भव्य रूप से मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन उत्साहपूर्ण एवं गरिमामय वातावरण में किया गया।



कायनात इंटरनेशनल स्कूल में विश्व मानवाधिकार
2 hours and 54 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.3k