कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी का 79वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया
Sambhal जिला कांग्रेस कमेटी एवं शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में आज जिला कार्यालय, चंदौसी रोड सम्भल पर कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी का 79वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे। सभी ने केक काटकर श्रीमती सोनिया गांधी जी की लंबी उम्र एवं स्वस्थ जीवन की कामना की। इसके उपरांत कार्यकर्ताओं ने स्थानीय अस्पताल हसीना बेगम हॉस्पिटल पहुंचकर मरीजों में फल वितरित किए तथा सोनिया जी शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष आरिफ तुर्की ने की तथा संचालन अमित कुमार उठवाल जी किया आरिफ तुर्की ने कहा कि।नारीशक्ति की प्रतीक चिन्ह श्रीमती सोनिया गांधी जी सेवा व समर्पण की प्रतिमूर्ति, सौहार्द व सद्भाव की पर्याय तथा ममता व त्याग की मूरत हैं।
उनका व्यक्तिगत एवं राजनैतिक जीवन हमेशा प्रेरणा का नवदीप जलाकर हम सभी को रास्ता दिखाता रहेगा।
ईश्वर उन्हें दीर्घायु,आरोग्य एवं यशस्वी जीवन प्रदान करें।
जन्मदिवस की बधाई एवं शुभकामनाओं सहित!
इस अवसर पर शहर अध्यक्ष शिव किशोर गौतम महिला जिला अध्यक्ष कल्पना सिंह नगर अध्यक्ष साहू संजीव कुमार डीके वाल्मीकि छिददा खा सलीम सैफी कोस्तुभ रस्तोगी दाऊद पाशा सफी सैफी अक्षय कुमार सिंह सलाउद्दीन सैफी रईस मसूदी जयप्रकाश सहगल बब्बू कलीम भाई यासीन अंसारी मोअज्जम हुसैन डॉ मरगूब अंजार मंसूरी फुरकान कुरैशी सरफराज नोमान हैदर राशिद हुसैन सैफी शिशु पाल निसार भूरा आदि मौजूद रहे।
















1 hour and 49 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k