जहानाबाद पी०पी०एम स्कूल के बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी में दिखाई अद्भुत वैज्ञानिक प्रतिभा
जहानाबाद। पी०पी०एम स्कूल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी एवं पत्रकार संतोष श्रीवास्तव ने किया, जबकि अध्यक्षता विद्यालय के अध्यक्ष, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित डॉ० एस० के० सुनील ने की। इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से डॉ० सुनील को अंगवस्त्र एवं पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया।
![]()
विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने विज्ञान से जुड़े कई रोचक और उपयोगी मॉडल प्रस्तुत कर अपनी रचनात्मकता और तकनीकी समझ का परिचय दिया। प्रदर्शनी के दौरान कक्षा 10 के साक्षी और न्यास ग्रुप ने अर्थक्वेक अलार्म एंड एयर प्यूरिफिकेशन तथा सुमित ग्रुप ने इलेक्ट्रिसिटी जेनरेशन फ्रॉम आयोनिक थ्रस्ट का मॉडल प्रस्तुत किया। कक्षा 9 के शारदा ग्रुप ने सुसाइड प्रिवेंशन मॉडल और रानी ग्रुप ने वेस्ट मटेरियल से बिजली उत्पादन को दर्शाया। वहीं कक्षा 8 के आशीष ग्रुप ने लेजर अलार्म प्रोटेक्शन सिस्टम और कक्षा 7 के निशा ग्रुप ने वेस्ट मैनेजमेंट तथा ईशा ग्रुप ने पॉल्यूशन फ्री सिटी मॉडल प्रस्तुत किया, जो दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बना रहा।
प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए संतोष श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए मॉडल, उनके उज्ज्वल भविष्य की ओर संकेत करते हैं और यह शिक्षकों के सही मार्गदर्शन का परिणाम है।
विद्यालय के अध्यक्ष डॉ० एस० के० सुनील ने छात्रों की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों की यह उत्कृष्ट प्रस्तुति निश्चित रूप से आने वाले समय में जिले और देश का नाम रोशन करेगी। उन्होंने बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित और पुरस्कृत करने की भी घोषणा की।
इस मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य नंदकिशोर शर्मा, शिक्षक मनोज कुमार पाठक, आकाश कुमार, जयप्रकाश कुमार, रूपा कुमारी, नीतू कुमारी, प्रिया कुमारी, रिंकू कुमारी, अमित कुमार, विवेक कुमार, अभिमन्यु कुमार, खुशी कुमारी, अर्चना कुमारी, स्मिता कुमारी, पारो कुमारी समेत कई शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के शिक्षक धीरज कुमार ने किया।

जहानाबाद। पी०पी०एम स्कूल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी एवं पत्रकार
संतोष श्रीवास्तव ने किया, जबकि अध्यक्षता विद्यालय के अध्यक्ष, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित
डॉ० एस० के० सुनील ने की। इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से डॉ० सुनील को अंगवस्त्र एवं पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया।





जहानाबाद: जिले में अब लोगों के लिए इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना और भी आसान हो गया है। स्कॉट इलेक्ट्रोराइड कंपनी ने जहानाबाद में अपनी किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटियों की बिक्री शुरू कर दी है। कंपनी ने दो मॉडल—SL Pro और ZL Pro—लॉन्च किए हैं, जिनकी शुरुआती कीमत मात्र 50 हजार रुपये तय की गई है। कम बजट में बेहतर माइलेज और आधुनिक फीचर्स के कारण ये स्कूटियां लोगों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं।
जहानाबाद संविधान दिवस के अवसर स्थानीय उतरी गांधी मैदान स्थित महर्षि विद्या पीठ में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने संविधान के प्रति प्रतिबद्धता की शपथ ली। बच्चों के साथ विद्यालय निदेशक साकेत रौशन, प्राचार्या सोनाली शर्मा सहित सभी शिक्षकों के साथ बच्चों ने संविधान के प्रति समर्पण का शपथ लिया। मौके उपस्थित विद्यालय निदेशक साकेत रौशन ने बच्चों को देश के संविधान के बारे में पूरी जानकारी दी। बच्चों को देशभक्ति का पाठ पढ़ाया गया। उन्होंने कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं। बच्चों को अपने देश के संविधान के प्रति हमेशा समर्पित रहना चाहिए ताकि एक सफल व्यक्तित्व के साथ साथ एक अच्छे देश का निर्माण हो सके। साथ ही साथ उन्होंने बच्चों को संविधान की रक्षा कर जीवन पथ में आगे बढ़ने की सीख दी। वहीं प्राचार्या सोनाली शर्मा ने कहा कि भारतीय संविधान देश की आत्मा और सर्वोच्च विधान है। यह केवल नियमों और कानूनों का संग्रह नहीं, बल्कि एक ऐसा पवित्र ग्रंथ है जो हमें एक राष्ट्र के रूप में दिशा दिखाता है और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के सुचारु संचालन की गारंटी देता है। अतः इसकी नियम का पालन करना हम सब की जिम्मेदारी है। इस अवसर पर विद्यालय निदेशक साकेत रौशन के अलावा प्राचार्या सोनाली शर्मा शिक्षिका श्रुति केशरी, ब्यूटी कुमारी, प्रिया कुमारी, सिमरन कुमारी, ब्यूटी गुप्ता, शिक्षक हिमांशू राज, आदित्य कुमार सहित विद्यालय के सभी बच्चे सम्मिलित थे।
जहानाबाद में डेंगू और चिकनगुनिया के बढ़ते जोखिम को देखते हुए जिला पदाधिकारी अलंकृता पाण्डेय की अध्यक्षता में अंतर-विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के स्वास्थ्य प्रबंधन और विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया तथा व्यापक रोकथाम रणनीतियों पर चर्चा की।
जहानाबाद के उल्टा मोड़ स्थित सब्जी मंडी के पास ‘अनंम अल्ट्रासाउंड सेंटर’ का विधिवत उद्घाटन किया गया। अत्याधुनिक मशीनों से लैस यह सेंटर मरीजों को अधिक स्पष्ट, सटीक और गुणवत्तापूर्ण अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।
जहानाबाद कन्नौदी स्थित हुंडई शोरूम में मंगलवार को Hyundai New Venue का भव्य लॉन्चिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें ऑटोमोबाइल प्रेमियों और स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। पहले से ही लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV Hyundai Venue के इस अपडेटेड और एडवांस्ड मॉडल ने अपने नए फीचर्स व आकर्षक डिजाइन की वजह से लॉन्चिंग के साथ ही लोगों का ध्यान खींच लिया।ग्राहकों की पसंद रही Venue का नया अवतार
Dec 09 2025, 15:11
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.8k