Sambhal भीम आर्मी व आज़ाद समाज पार्टी ने मनाया बाबा साहब का परिनिर्वाण दिवस, संविधान बचाने का लिया संकल्प
संभल।सोतीपुरा स्थित अंबेडकर पार्क में शनिवार को भीम आर्मी और आज़ाद समाज पार्टी (आसपा) के कार्यकर्ताओं ने भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे और सभी ने संविधान की रक्षा करने का संकल्प दोहराया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भीम आर्मी मंडल सचिव सुधीर कुमार सागर ने कहा कि 6 दिसंबर भारतीय इतिहास का एक महत्वपूर्ण दिन है। आज ही के दिन हमने संविधान निर्माता बाबा साहब को खो दिया था, इसलिए यह दिन हमारे लिए काला दिवस है। दुनिया में भारत का संविधान सबसे मजबूत और सर्वोत्तम है, जिसे बचाना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि आज के दिन बाबरी मस्जिद को ढहा कर समाज में विभाजन पैदा करने की कोशिश की गई थी।
मनुवादी सोच दलित और मुस्लिम समाज को आपस में लड़वाना चाहती है, लेकिन जब तक दलित और मुस्लिम समाज एकजुट नहीं होगा, उन्हें सफलता नहीं मिलेगी। भीम आर्मी के अन्य पदाधिकारियों ने भी बाबा साहब को नमन करते हुए उनके मिशन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर अज़ाद वही अधूरा मिशन पूरा कर रहे हैं, जिसे बाबा साहब ने समाज के उत्थान के लिए शुरू किया था।
आज़ाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष शहजाद खां ने कहा कि परिनिर्वाण दिवस समाज को एकजुट होकर अपने अधिकारों और संविधान की रक्षा के लिए जागरूक होने का संदेश देता है। कार्यक्रम में दो मिनट का मौन रखकर बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर राजीव कुमार, संजय कुमार, भारतीय, विपिन कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।














3 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k