Sambhal में विश्व दिव्यांग दिवस पर भव्य रैली, 22 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा
संभल। संभल में विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय दिव्यांग महिला सशक्तिकरण विकास फाउंडेशन के तत्वाधान में बुधवार को एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद कासिम के नेतृत्व में निकली यह रैली नई तहसील परिसर से प्रारंभ हुई, जो चंदौसी चौराहा, यशोदा चौराहा और चौधरी सराय चौराहा होते हुए पुनः नई तहसील पर पहुंचकर संपन्न हुई। रैली में बड़ी संख्या में दिव्यांग पुरुष-महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और समाज में अपनी आवाज बुलंद की।
रैली के दौरान सभी दिव्यांगजन हाथों में तिरंगा थामे देशभक्ति का संदेश देते हुए आगे बढ़ते रहे। प्रतिभागियों का कहना था कि आज भी दिव्यांगजन कई बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं और सरकार को उनकी जरूरतों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इस मौके पर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद कासिम ने कहा कि दिव्यांगों को बराबरी का अधिकार और सुविधाएं दिलाने के लिए संगठन लगातार प्रयासरत है, लेकिन अभी भी कई महत्वपूर्ण मांगें अधूरी हैं।
फाउंडेशन की ओर से तैयार किए गए 22 सूत्रीय मांगपत्र को तहसील प्रशासन को सौंपा गया। इसमें दिव्यांग पेंशन में बढ़ोतरी, रोजगार और स्व-रोजगार के नए अवसर, शिक्षा में विशेष छूट, ट्राईसाइकिल और व्हीलचेयर जैसी सहायक उपकरणों की उपलब्धता, आवास योजनाओं में प्राथमिकता, चिकित्सा सुविधाओं में सुधार और दिव्यांग मैत्री वातावरण बनाने जैसी प्रमुख मांगें शामिल थीं। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि दिव्यांगजन समाज की धुरी हैं और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकारी स्तर पर ठोस कदम उठाए जाने चाहिए। रैली शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में फाउंडेशन के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने सहयोग किया। रैली के माध्यम से दिव्यांगजनों ने स्पष्ट संदेश दिया कि वे अपने अधिकारों को लेकर जागरूक हैं और अपनी समस्याओं के समाधान होने तक अपनी आवाज उठाते रहेंगे।











1 hour and 49 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k