संभल–गजरौला रेल लाइन विस्तारीकरण की मांग को लेकर जागरूकता अभियान, प्रधानमंत्री को पत्र भेजने की पहल
संभल। संभल–गजरौला रेल लाइन के विस्तारीकरण की लगभग 50 वर्ष पुरानी मांग को लेकर अधिवक्ता एवं समाजसेवी चौ. रविराज चाहल द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज मोहल्ला कोट पूर्वी में भाजपा नेता और पूर्व ब्लॉक प्रमुख विलेश यादव से पत्र लिखने का अनुरोध किया गया।
इस अवसर पर वार्ड 12 की जिला पंचायत सदस्य और विलेश यादव की पत्नी श्रीमती सुरभि यादव ने प्रधानमंत्री महोदय को संबोधित पत्र तैयार कर रेल बजट में संभल–गजरौला रेल लाइन के विस्तारीकरण की स्वीकृति देने की मांग की।
भाजपा नेता विलेश यादव ने कहा कि रेल लाइन के विस्तारीकरण से संभल और भूड़ क्षेत्र का समग्र विकास होगा। इससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और क्षेत्र में स्थापित औद्योगिक क्षेत्र का विकास भी गति पकड़ेगा।
जिला पंचायत सदस्य सुरभि यादव ने कहा कि क्षेत्र की यह पुरानी मांग अब पूरी होने की उम्मीद है। विस्तारित रेल लाइन से क्षेत्र में नए स्कूल, कॉलेज और अन्य विकासात्मक परियोजनाएँ भी शुरू होंगी।
समाजसेवी और अधिवक्ता चौ. रविराज चाहल ने कहा कि यह मांग जनहित में है और इसे प्रधानमंत्री महोदय तक पहुंचाना हमारा उद्देश्य है। उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि अधिक से अधिक पत्र प्रधानमंत्री को भेजें, ताकि सरकार इस पर संज्ञान लेकर रेल बजट में आवश्यक प्रावधान कर सके।
इस अवसर पर सुरभि यादव, विलेश यादव, चौ. रविराज चाहल, राजीव यादव, नईम एडवोकेट, सोनू स्वामी उर्फ महेंद्र स्वामी, जगपाल यादव, राकेश यादव और आदेश ठाकुर सहित कई लोग उपस्थित रहे।







46 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k