Sambhal अवैध अस्पताल पर सिटी मजिस्ट्रेट का छापा, मेडिकल स्टोर की आड़ में चल रहा था पूरा हॉस्पिटल
सम्भल में स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर खुलेआम की जा रही मनमानी का बड़ा मामला गुरुवार को सामने आया, जब सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार ने बादल गुंबद स्थित लाइफ लाइन फार्मेसी पर अवैध तरीके से चल रहे अस्पताल का भंडाफोड़ किया। मेडिकल स्टोर की ओट में फार्मेसिस्ट द्वारा बिना किसी पंजीकरण और चिकित्सीय अनुमति के अस्पताल संचालित किया जा रहा था। जैसे ही सिटी मजिस्ट्रेट की टीम छापेमारी के लिए पहुंची, वहां भर्ती कई मरीज इलाज बीच में ही छोड़कर भागते नजर आए।
छापेमारी के दौरान टीम को फार्मेसी के पीछे संचालित एक पूरी यूनिट मिली, जिसमें ऑपरेशन थिएटर, लेबर रूम, कई बेड, और मरीजों के इलाज के उपकरण मौजूद थे। अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल न तो पंजीकृत था और न ही यहाँ किसी योग्य डॉक्टर की तैनाती पाई गई। फार्मेसिस्ट ही मरीजों का इलाज और ऑपरेशन की तैयारी जैसी गंभीर जिम्मेदारियाँ संभाल रहा था, जो कानूनन गंभीर अपराध है और सीधे तौर पर मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ है। सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार ने मौके से मिले दस्तावेजों की जांच कराई और पूरे अस्पताल को तुरंत सील करने के आदेश जारी किए। उन्होंने कहा कि ऐसे अवैध अस्पताल लोगों की जिंदगी के लिए बड़ा खतरा हैं और स्वास्थ्य विभाग तथा प्रशासन इस तरह की गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेगा। छापेमारी के दौरान मिले उपकरणों और कमरे की बनावट से स्पष्ट है कि यहां लंबे समय से अवैध रूप से इलाज और डिलीवरी जैसी सेवाएं संचालित की जा रही थीं। कई स्थानीय लोगों ने भी शिकायत की थी कि फार्मेसी के पीछे कुछ संदिग्ध गतिविधियाँ चलती हैं, जिसके बाद प्रशासन ने जांच शुरू की थी। प्रशासन ने मामले में फार्मासिस्ट के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है।






1 hour and 14 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.5k