ग्रामीण विधानसभा में निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर तीन बीएलओ हुए सम्मानित
![]()
323 विधानसभा के तीन बीएलओ को 100% फीडिंग पर डीएम ने किया सम्मानित
गोरखपुर। गोरखपुर में एसआईआर (स्पेशल समरी रिवीजन) के अंतर्गत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में एसआईआर (स्पेशल समरी रिवीजन) अभियान में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 323 विधानसभा के तीन बीएलओ को शुक्रवार को जिला अधिकारी सभागार में आयोजित समारोह में जिलनिर्वाचन अधिकारी /जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा सम्मानित किया गया। डीएम ने सभी को प्रशस्ति पत्र और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची के अद्यतन कार्य में बीएलओ की भूमिका सबसे अहम होती है। ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के तीन बीएलओ 100 प्रतिशत गणना प्रपत्र फीडिंग कर यह साबित कर दिया है कि सामूहिक प्रयास और समयबद्ध कार्य प्रणाली से बड़े लक्ष्य आसानी से प्राप्त किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि बूथवार सत्यापन, गृह-संपर्क और फीडिंग का कार्य निर्वाचन प्रक्रिया की नींव है, जिसमें त्रुटि की कोई गुंजाइश नहीं रहती। ऐसे में इस टीम का कार्य प्रशासन और जिले के लिए गर्व की बात है।
डीएम दीपक मीणा ने तीनों बीएलओ की विशेष प्रशंसा करते हुए कहा कि इनके प्रयासों से न केवल विधानसभा क्षेत्र ने अपना लक्ष्य समय से पूर्व प्राप्त किया, बल्कि जिले के अन्य इलाकों के लिए यह एक प्रेरणा का स्रोत भी बना है। उन्होंने कहा कि फील्ड स्तर पर लगातार मेहनत, जनसंपर्क और डाटा फीडिंग के प्रति जिम्मेदारी ही सफलता का आधार है।
सम्मानित बीएलओ ने कहा कि उन्हें दिया गया सम्मान भविष्य के कार्यों के लिए प्रेरणा प्रदान करेगा और वे निर्वाचन कार्यों को पूरी निष्ठा, पारदर्शिता और संसाधनों के सर्वोत्तम उपयोग के साथ आगे भी जारी रखेंगे।
कार्यक्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी /एडीएम वित्त विनीत कुमार सिंह रजिस्ट्रार कानूनगो हरि प्रकाश श्रीवास्तव सुपरवाइजर और संबंधित उपस्थित रहे।








1 hour and 18 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k