प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने की जिला प्रशासनिक समन्वय समिति की समीक्षा बैठक।सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्र

प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने की जिला प्रशासनिक समन्वय समिति की समीक्षा बैठक।सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने शुक्रवार को डाक बंगला सुल्तानपुर में जिला प्रशासनिक समन्वय समिति की अहम बैठक में हिस्सा लिया।बैठक में जिले में चल रही सरकारी


योजनाओं की प्रगति,क्रियान्वयन की गुणवत्ता और प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा की गई। मंत्री ने अधिकारियों को समयबद्ध और प्रभावी ढंग से योजनाओं को धरातल पर उतारने के निर्देश दिए।इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह,भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील त्रिपाठी, विधायक विनोद सिंह,विधायक सीता राम वर्मा,विधायक राज प्रसाद उपाध्याय,विधायक राजेश गौतम, डीएम कुमार हर्ष, एसपी कुंवर अनुपम सिंह,सीडीओ अंकुर कौशिक, ब्लॉक प्रमुख शिव कुमार सिंह सहित तमाम अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
सात माह बीत गये नही हुआ आज तक निर्देश का पालन । किसकी होगी जबाबदेही सुनिश्चित ? तेज स्पीड से जो जाने जा रही है कौन है जिम्मेदार ?सोचे और विचारे
सात माह बीत गये नही हुआ आज तक


निर्देश का पालन । किसकी होगी जबाबदेही सुनिश्चित ? तेज स्पीड से जो जाने जा रही है कौन है जिम्मेदार ?सोचे और विचारे जब तक नही होगी कार्यवाही तब तक नही सुधरने वाली है व्यवस्था इसलिए जबाबदेही सुनिश्चित होना जनहित मे होगा ।
सामूहिक विवाह समारोह बना सियासी घमासान का मैदान, भाजपा जनप्रतिनिधि के प्राइवेट कॉलेज में सम्पन्न समारोह ने खोली
रिपोर्टर/संपादक
राहुल कुमार सिंह
कादीपुर हिन्दी समाचार पत्र


सामूहिक विवाह समारोह बना सियासी घमासान का मैदान, भाजपा जनप्रतिनिधि के प्राइवेट कॉलेज में सम्पन्न समारोह ने खोली सत्ता पक्ष की अंदरूनी लड़ाई

सुलतानपुर में आज सम्पन्न मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम भाजपा नेता के प्राइवेट कॉलेज में आयोजित होने से विवादों में घिर गया।


समाज कल्याण अधिकारी का नेता के आगे झुकना और जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख व भाजपा विधायक के बीच चली आ रही रार खुलकर सामने आने से राजनीतिक गलियारों में गर्मी बढ़ गई है।


राजनीतिक माहिरों का मानना है कि यह टकराव 2027 की राजनीति को प्रभावित कर सकता है।
सुल्तानपुर की दो बेटियों ने सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में रचा इतिहास सुल्तानपुर। गोमती किनारे 12 वर्षों से निःशुल्क शिक्षा दे रही कोशिश संस्थ
सुल्तानपुर की दो बेटियों ने सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में रचा इतिहास


सुल्तानपुर। गोमती किनारे 12 वर्षों से निःशुल्क शिक्षा दे रही कोशिश संस्था की दो निर्धन छात्राओं ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। दोनों छात्राओं का चयन प्रदेश के नामी सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में हुआ है।

खुशी विश्वकर्मा को केएनआईटी में कंप्यूटर साइंस में प्रवेश, जबकि मुस्कान गुप्ता को आरईसी कन्नौज में दाखिला मिला है। महंगी कोचिंग के बिना मिली इस सफलता ने जिले में खुशी का माहौल बना दिया है। संस्था के संस्थापक चेतन गोस्वामी ने कहा कि मेहनत और सही मार्गदर्शन से हर सपना पूरा हो सकता है।
सुल्तानपुर– अखंडनगर थानाक्षेत्र के अहिरी फिरोजपुर गांव के एक व्यक्ति ने महिला बीएलओ से की अभद्रता, छेड़खानी का प्रयास,दबंग ने SIR
रिपोर्टर/संपादक
राहुल कुमार सिंह
कादीपुर हिन्दी समाचार पत्र

सुल्तानपुर– अखंडनगर थानाक्षेत्र के अहिरी फिरोजपुर गांव के एक व्यक्ति ने महिला बीएलओ से की अभद्रता, छेड़खानी का प्रयास,दबंग ने SIR प्रक्रिया को प्रभावित करने का किया कुत्सित प्रयास,मामले में पुलिस ने मुकदमा के बजाय लीपापोती कर इतिश्री की।
इलेक्शन कमीशन के मंसूबों को ध्वस्त कर रहे दबंग , प्रशासन मौन।
पीड़ित महिला बीएलओ ने चुनाव आयोग सहित पुलिस अधीक्षक ने न्याय की गुहार लगाई है।
kadipurahindisamacarapatrasula
शादी में जा रहा युवक संदिग्ध हालात में मिला मृत,सीने में गोली लगने की आशंका* अयोध्या/सुल्तानपुर। कुमारगंज थाना क्षेत्र के गणेशपुर भुलाई तिवारी
शादी में जा रहा युवक संदिग्ध हालात में मिला मृत,सीने में गोली लगने की आशंका

अयोध्या/सुल्तानपुर। कुमारगंज थाना क्षेत्र के गणेशपुर भुलाई तिवारी गांव में मंगलवार को सनसनी फैल गई,जब चक मार्ग पर एक युवक का खून से लथपथ शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। प्रारंभिक जांच में युवक के सीने पर गहरे घाव के निशान मिले हैं, जिससे गोली मारकर हत्या की आशंका जताई जा रही है।पहले शव की पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस ने मर्चरी में रखवाकर तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं। तस्वीरें देखने के बाद सुल्तानपुर के बल्दीराय थाना क्षेत्र के शिला पाण्डेय का पुरवा दक्खिन गांव निवासी रामचरित्र पाण्डेय मर्चरी पहुंचे और शव की पहचान 18 वर्षीय पुत्र सौरभ पाण्डेय उर्फ कप्तान के रूप में की।परिजनों के अनुसार सौरभ सोमवार शाम घर से एक शादी समारोह में शामिल होने निकला था, लेकिन देर रात तक लौटकर नहीं आया। चिंता होने पर परिजन उसकी तलाश में जुटे, तभी सुबह घटना की जानकारी मिली।कुमारगंज थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला गोली लगने का प्रतीत हो रहा है, लेकिन मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चलेगा। पुलिस ने घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण कर कई अहम साक्ष्य जुटाए हैं। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि हत्या कहीं बाहर कर शव यहां फेंका गया या वारदात इसी स्थान पर हुई।पुलिस टीम आसपास के गांवों और रास्तों पर लोगों से पूछताछ कर घटनाक्रम की कड़ियां जोड़ने में लगी है। मामले में जल्द ही महत्वपूर्ण सुराग मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
*भव्य स्वरूप में लौटा पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार* *3 दिसंबर को होगा भव्य उद्घाटन* सुल्तानपुर। दशकों पुराना पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार
भव्य स्वरूप में लौटा पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार 3 दिसंबर को होगा भव्य उद्घाटन

सुल्तानपुर। दशकों पुराना पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार अब पूरी तरह नए और आधुनिक रूप में नजर आएगा। करीब एक साल से चल रहे जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण हो चुके हैं, और अब सभागार एसी प्रणाली, साउंडप्रूफ हॉल, आकर्षक बाउंड्री वॉल और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होकर शहर को एक नई पहचान देने के लिए तैयार है।

गुरुवार को नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल ने अधिशासी अधिकारी तथा पालिका कर्मचारियों के साथ सभागार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तैयारियों की विस्तृत समीक्षा हुई और भव्य उद्घाटन समारोह को लेकर बैठक भी आयोजित की गई।

उद्घाटन समारोह 3 दिसंबर को सुनिश्चित किया गया है, जिसमें *मुख्य अतिथि के रूप में
गोविन्द नारायन शुक्ला सदस्य विधान परिषद एवं प्रदेश महामंत्री भाजपा
सभागार के लोकार्पण का शुभारंभ करेंगे।

नगर पालिका की ओर से बताया गया कि इस ऐतिहासिक अवसर को यादगार बनाने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया जाएगा। आधुनिक स्वरूप से लैस यह सभागार आने वाले सांस्कृतिक, सामाजिक और सरकारी आयोजनों के लिए जिले का एक नया केंद्र बनने जा रहा है
*सुल्तानपुर ब्रेकिंग* मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह आज,शहर से सटे केएनआई फरीदीपुर कॉलेज परिसर में आज होगा भव्य आयोजन। 660 जोड़े लेंगे सात
*सुल्तानपुर ब्रेकिंग*




मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह आज,शहर से सटे केएनआई फरीदीपुर कॉलेज परिसर में आज होगा भव्य आयोजन। 660 जोड़े लेंगे सात फेरे और बंधेंगे परिणय सूत्र में।शहर विधायक व पूर्व मंत्री विनोद सिंह की पहल पर कार्यक्रम की तैयारियाँ पूरी,चार‐स्तरीय सत्यापन के बाद अंतिम सूची जारी।जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित सिंह ने बताया कार्यक्रम के लिए सभी जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।जिले भर से चयनित सभी जोड़ों को भेजा गया निमंत्रण,व्यवस्थाएँ चाक‐चौबंद।
*कीर्तन ध्यान की सबसे सरलतम अवस्था* *_______________________*
*कीर्तन ध्यान की सबसे सरलतम अवस्था*
*_______________________*