kadipurahindisamacarapatrasula
शादी में जा रहा युवक संदिग्ध हालात में मिला मृत,सीने में गोली लगने की आशंका* अयोध्या/सुल्तानपुर। कुमारगंज थाना क्षेत्र के गणेशपुर भुलाई तिवारी
शादी में जा रहा युवक संदिग्ध हालात में मिला मृत,सीने में गोली लगने की आशंका

अयोध्या/सुल्तानपुर। कुमारगंज थाना क्षेत्र के गणेशपुर भुलाई तिवारी गांव में मंगलवार को सनसनी फैल गई,जब चक मार्ग पर एक युवक का खून से लथपथ शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। प्रारंभिक जांच में युवक के सीने पर गहरे घाव के निशान मिले हैं, जिससे गोली मारकर हत्या की आशंका जताई जा रही है।पहले शव की पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस ने मर्चरी में रखवाकर तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं। तस्वीरें देखने के बाद सुल्तानपुर के बल्दीराय थाना क्षेत्र के शिला पाण्डेय का पुरवा दक्खिन गांव निवासी रामचरित्र पाण्डेय मर्चरी पहुंचे और शव की पहचान 18 वर्षीय पुत्र सौरभ पाण्डेय उर्फ कप्तान के रूप में की।परिजनों के अनुसार सौरभ सोमवार शाम घर से एक शादी समारोह में शामिल होने निकला था, लेकिन देर रात तक लौटकर नहीं आया। चिंता होने पर परिजन उसकी तलाश में जुटे, तभी सुबह घटना की जानकारी मिली।कुमारगंज थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला गोली लगने का प्रतीत हो रहा है, लेकिन मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चलेगा। पुलिस ने घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण कर कई अहम साक्ष्य जुटाए हैं। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि हत्या कहीं बाहर कर शव यहां फेंका गया या वारदात इसी स्थान पर हुई।पुलिस टीम आसपास के गांवों और रास्तों पर लोगों से पूछताछ कर घटनाक्रम की कड़ियां जोड़ने में लगी है। मामले में जल्द ही महत्वपूर्ण सुराग मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
*भव्य स्वरूप में लौटा पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार* *3 दिसंबर को होगा भव्य उद्घाटन* सुल्तानपुर। दशकों पुराना पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार
भव्य स्वरूप में लौटा पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार 3 दिसंबर को होगा भव्य उद्घाटन

सुल्तानपुर। दशकों पुराना पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार अब पूरी तरह नए और आधुनिक रूप में नजर आएगा। करीब एक साल से चल रहे जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण हो चुके हैं, और अब सभागार एसी प्रणाली, साउंडप्रूफ हॉल, आकर्षक बाउंड्री वॉल और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होकर शहर को एक नई पहचान देने के लिए तैयार है।

गुरुवार को नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल ने अधिशासी अधिकारी तथा पालिका कर्मचारियों के साथ सभागार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तैयारियों की विस्तृत समीक्षा हुई और भव्य उद्घाटन समारोह को लेकर बैठक भी आयोजित की गई।

उद्घाटन समारोह 3 दिसंबर को सुनिश्चित किया गया है, जिसमें *मुख्य अतिथि के रूप में
गोविन्द नारायन शुक्ला सदस्य विधान परिषद एवं प्रदेश महामंत्री भाजपा
सभागार के लोकार्पण का शुभारंभ करेंगे।

नगर पालिका की ओर से बताया गया कि इस ऐतिहासिक अवसर को यादगार बनाने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया जाएगा। आधुनिक स्वरूप से लैस यह सभागार आने वाले सांस्कृतिक, सामाजिक और सरकारी आयोजनों के लिए जिले का एक नया केंद्र बनने जा रहा है
*सुल्तानपुर ब्रेकिंग* मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह आज,शहर से सटे केएनआई फरीदीपुर कॉलेज परिसर में आज होगा भव्य आयोजन। 660 जोड़े लेंगे सात
*सुल्तानपुर ब्रेकिंग*




मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह आज,शहर से सटे केएनआई फरीदीपुर कॉलेज परिसर में आज होगा भव्य आयोजन। 660 जोड़े लेंगे सात फेरे और बंधेंगे परिणय सूत्र में।शहर विधायक व पूर्व मंत्री विनोद सिंह की पहल पर कार्यक्रम की तैयारियाँ पूरी,चार‐स्तरीय सत्यापन के बाद अंतिम सूची जारी।जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित सिंह ने बताया कार्यक्रम के लिए सभी जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।जिले भर से चयनित सभी जोड़ों को भेजा गया निमंत्रण,व्यवस्थाएँ चाक‐चौबंद।
*कीर्तन ध्यान की सबसे सरलतम अवस्था* *_______________________*
*कीर्तन ध्यान की सबसे सरलतम अवस्था*
*_______________________*

*एएसपी ने किया बंधुआ कला थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण* सुल्तानपुर। बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बंधुआ कला थाने का अर्धवार्षि
*एएसपी ने किया बंधुआ कला थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण*

सुल्तानपुर। बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बंधुआ कला थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। उनके पहुंचते ही प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने सलामी देकर स्वागत किया।निरीक्षण के दौरान एएसपी ने बैरक, अपराध रजिस्टर, मालखाना, असलहा कक्ष, कार्यालय, कंप्यूटर रूम, महिला हेल्प डेस्क, आरक्षी आवास तथा थाने परिसर की साफ-सफाई और रख-रखाव की विस्तृत जांच की। उन्होंने थाने में दर्ज मामले, लंबित विवेचनाओं तथा उनकी प्रगति की समीक्षा की और समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए।एएसपी ने मातहतों को शासन की मंशा के अनुरूप और अधिक तेजी व तत्परता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया।निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक नासिर कुरैशी, उपनिरीक्षक बिपिन पाठक, सुशील कुमार, राम प्रकाश, हेड कांस्टेबल कैसर अब्बास रिजवी, महिला हेड कांस्टेबल माधुरी देवी, कांस्टेबल प्रियंका देवी, वर्षा कनौजिया सहित सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
*सुल्तानपुर में 668जोड़ों ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सात फेरे* सुल्तानपुर: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सुल्तानपुर जिल
*सुल्तानपुर में 668जोड़ों ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सात फेरे*

सुल्तानपुर: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सुल्तानपुर जिले में 27 नवंबर को फरीदपुर विद्यालय परिसर में भव्य सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल 668वर-वधुओं ने सात फेरे लेकर जीवनभर साथ निभाने की कसमें खाई।

समारोह का आयोजन जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित सिंह के नेतृत्व में, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक के मार्गदर्शन में किया गया, जबकि जिला अधिकारी कुमार हर्ष के निर्देशन में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में सुल्तानपुर विधायक विनोद सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इसके अलावा कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया।

इस अवसर पर नवविवाहित दुल्हनों के खातों में ₹60,000 की सामग्री प्रदान की गई, जिसमें राज्य सरकार द्वारा तय सामग्री शामिल है। इसमें मुख्य रूप से निम्नलिखित सामान दिया गया:

रसोई उपकरण (चूल्हा, बर्तन सेट, गैस स्टोव)

बेड, गद्दा और तकिए

फर्नीचर (कुर्सी, मेज)

बर्तन और कटलरी सेट

वस्त्र और पारंपरिक पहनावे

अन्य घरेलू आवश्यक वस्तुएँ


इससे नवविवाहित जोड़ों को अपने नए जीवन की शुरुआत में आर्थिक सहायता और सुविधा मिली, जिससे उनके चेहरे पर खुशी की लहर देखने को मिली।

इस बार का सामूहिक विवाह समारोह भावपूर्ण और भव्य तरीके से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने नवविवाहितों के सुखमय भविष्य की कामना की और उन्हें सामाजिक एवं आर्थिक सहयोग प्रदान करने का भरोसा भी दिलाया।

जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से यह कार्यक्रम सामाजिक समरसता बढ़ाने और विवाहिता युवाओं को आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है, जो राज्य सरकार की सामूहिक विवाह योजना की प्रमुख विशेषताओं में शामिल है।
*इंडियन पब्लिक सर्विस इंप्लाइज फेडरेशन ने लिखा प्रधानमंत्री को पत्र* *_________________________*
*इंडियन पब्लिक सर्विस इंप्लाइज फेडरेशन ने लिखा प्रधानमंत्री को पत्र*
*_________________________*


*हम गरीबी मुक्त समाज बनाएं जहां कोई दुखी,लाचार न हो :पीएम मोदी* *___________________________* अजय सिंह *लखनऊ।* अयोध्या में आज ऐतिहासिक पल साका
*हम गरीबी मुक्त समाज बनाएं जहां कोई दुखी,लाचार न हो :पीएम मोदी*
*___________________________*


राहुल कुमार सिंह
*लखनऊ।* अयोध्या में आज ऐतिहासिक पल साकार हो गया. श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज फहराया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पावन अवसर पर हाथ जोड़कर भगवान राम को प्रणाम किया. वैदिक मंत्रों के मंत्रोच्चार और अभिजीत मुहूर्त में हुए इस ध्वजारोहण ने पूरी रामनगरी को उत्सव के रंग में रंग दिया. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि सदियों बाद घाव भर रहा है.

पीएम मोदी ने कहा, “आज अयोध्या नगरी भारत की सांस्कृतिक चेतना के एक और उत्कर्ष-बिंदु की साक्षी बन रही है. श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर ध्वजारोहण उत्सव का यह क्षण अद्वितीय और अलौकिक है. ये धर्म ध्वजा केवल एक ध्वज नहीं, ये भारतीय सभ्यता के पुनर्जागरण का ध्वज है. ये ध्वज संघर्ष से सृजन की गाथा है, सदियों से चले आ रहे स्वप्नों का साकार स्वरूप है, संतों की साधना और समाज की सहभागिता की सार्थक परिणीति है.

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज फहराने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘ये धर्मध्वज प्रेरणा बनेगा कि प्राण जाए, पर वचन न जाए अर्थात जो कहा जाए, वही किया जाए. ये धर्मध्वज संदेश देगा- कर्मप्रधान विश्व रचि राखा अर्थात विश्व में कर्म और कर्तव्य की प्रधानता हो. ये धर्मध्वज कामना करेगा- बैर न बिग्रह आस न त्रासा, सुखमय ताहि सदा सब आसा यानी भेदभाव, पीड़ा, परेशानी से मुक्ति और समाज में शांति एवं सुख हो.’

पीएम मोदी ने आगे कहा, “सदियों की वेदना आज विराम पा रही है. सदियों का संकल्प आज सिद्धी को प्राप्त हो रहा है. आज उस यज्ञ की पूर्णाहूति है, जिसकी अग्नि 500 वर्ष तक प्रज्जवलित रही. जो यज्ञ एक पल भी आस्था से डिगा नहीं.  एक पल भी विश्वास से टूटा नहीं.  ये धर्म ध्वजा केवल एक ध्वजा नहीं, ये भारतीय सभ्यता के पुनर्जागरण का ध्वज है.  इसका भगवा रंग, इस पर रची सूर्यवंश की ख्याति वर्णित ओम शब्द और वृक्ष राम राज्य की कीर्ति को प्रतिरूपित करता है. ये ध्वज संकल्प है, ये धवज सफलता है. ये ध्वज संघर्ष से सृजन की गाथा है.  ये ध्वज संतों की साधना और समाज की सहभागिता की सार्थक परिणिति है.

पीएम मोदी ने कहा, “हम ऐसा समाज बनाएं, जहां गरीबी न हो, कोई दुखी या लाचार न हो. जो लोग किसी कारण से मंदिर नहीं आ पाते और दूर से मंदिर के ध्वज को प्रणाम कर लेते हैं, उन्हें भी उतना ही पुण्य मिल जाता है. ये धर्म ध्वज भी इस मंदिर के ध्येय का प्रतीक है. ये ध्वज दूर से ही रामलला की जन्मभूमि के दर्शन कराएगा. युगों युगों तक श्री राम के आदेशों और प्रेरणाओं को मानव मात्र तक पहुंचाएगा. संपूर्ण विश्व के करोड़ों राम भक्तों को इस अद्वितीय अवसर की शुभकामनाएं देता हूं.”

पीएम मोदी ने कहा, “हर उस दानवीर का भी आभार जिसने राम मंदिर निर्माण के लिए अपना सहयोग दिया. हर श्रमवीर, योजनाकार, वास्तुकार का अभिनंदन.  जब श्रीराम अयोध्या से वनवास को गए तो वे युवराज राम थे, जब लौटे तो मर्यादा पुुरुषोत्तम बनकर लौटे. विकसित भारत बनाने के लिए भी समाज की इसी सामूहिक शक्ति की आवश्यकता है. राम मंदिर का दिव्य प्रांगण भारत के सामूहिक सामर्थ्य की चेतना स्थली बन रहा है. यहां सप्तस्थली बने हैं- निषाद राज, मां सबरी का मंदिर है. यहां एक ही स्थान पर महर्षि वशिष्ठ, माता अहल्या, महर्षि अगस्त्य, संत तुलसीदास, महर्षि विश्वामित्र हैं. यहां जटायू जी और गिलहरी की मूर्तियां भी हैं. जो बड़े संकल्पों के लिए छोटे से छोटे प्रयास के महत्व को दिखाती हैं.”
*सुल्तानपुर ब्रेकिंग* कादीपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई,चोरी की मोटरसाइकिल संग एक चोर गिरफ्तार। कादीपुर कोतवाली पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के
*सुल्तानपुर ब्रेकिंग*




कादीपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई,चोरी की मोटरसाइकिल संग एक चोर गिरफ्तार। कादीपुर कोतवाली पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक चोर को दबोचकर न्यायालय भेज दिया। एसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस को यह सफलता मिली है।अभियुक्त शिवम मिश्रा पुत्र विनोद कुमार मिश्रा निवासी सैदपुरकला थाना कादीपुर को पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से चोरी की होण्डा साइन मोटरसाइकिल नंबर DL3SDB9429 बरामद की गई।कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक श्याम सुन्दर, वरिष्ठ उप निरीक्षक सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल वेद प्रकाश, हेड कांस्टेबल विरेन्द्र तिवारी और कांस्टेबल धर्मेन्द्र सिंह शामिल रहे। पुलिस ने आरोपी को आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेज दिया।