Sambhal में मिला एक और प्राचीन बंद कुआं, प्रशासन ने शुरू कराई खुदाई
सम्भल के महमूदखां सराय क्षेत्र में एकता चौकी के पास एक और प्राचीन बंद कुएं के मिलने से इलाके में हलचल मच गई है। जिलाधिकारी के आदेश पर नगर पालिका प्रशासन ने बुधवार को कुएं की खुदाई का कार्य शुरू कराया। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार और अधिशासी अधिकारी मणिभूषण तिवारी स्वयं मौके पर पहुंचे और खुदाई की प्रगति की जानकारी ली। अधिकारियों ने संबंधित टीम को तेजी के साथ और सुरक्षित तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए।
कुएं में वर्षों से उगा एक बड़ा पेड़ खुदाई में बाधा बन रहा था, जिसे हटाने के लिए अधिकारियों ने पेड़ काटने का आदेश भी दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार यह कुआं कई दशकों से बंद था और उस पर मलबा व झाड़ियां जमा थीं, जिसके कारण इसकी जानकारी कम ही लोगों को थी। कुएं को लेकर एक पुराना आरोप भी सामने आता रहा है। बताया जाता है कि वर्ष 1978 के दंगों के दौरान एक व्यापारी की हत्या कर शव को इसी कुएं में फेंके जाने की चर्चाएं समय-समय पर उठती रही हैं। हालांकि उस समय आधिकारिक तौर पर कोई ठोस पुष्टि नहीं हो सकी थी। अब कुएं की दोबारा खुदाई शुरू होने के बाद लोग अतीत की उस घटना को फिर से याद कर रहे हैं। प्रशासन का कहना है कि खुदाई पूरी होने पर कुएं की वास्तविक स्थिति और अंदर मौजूद सामग्री स्पष्ट हो सकेगी। सुरक्षा के मद्देनजर आसपास के इलाके को घेराबंदी कर दिया गया है। फिलहाल नगर पालिका की टीम कुएं की सफाई और गहराई तक पहुंचने का कार्य तेजी से कर रही है।









7 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k