आजमगढ़:-बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में अंबारी का रहा दबदबा, कंपोजिट विद्यालय अंबारी में एक दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  शिक्षा क्षेत्र पवई के कंपोजिट विद्यालय अंबारी में न्याय पंचायत स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय अंबारी के छात्र छात्राओं का दबदबा रहा। प्रतियोगिता का उदघाटन प्रधानाध्यापक राजेश यादव ने किया। प्रतियोगिता में न्याय पंचायत अंबारी और फदगुदिया के परिषदीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सुलेख प्रतियोगिता के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। क्रीड़ा प्रतियोगिता में पीटी में कंपोजिट विद्यालय अंबारी प्रथम और उच्च प्राथमिक विद्यालय मकसुदिया द्वितीय रहा। बालको की 50 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान कंपोजिट विद्यालय अंबारी के अंकित गुप्ता एवं द्वितीय स्थान प्राथमिक विद्यालय फदगुदिया के मोदी को मिला। बालिका वर्ग की 50 मीटर दौड़ में प्राथमिक विद्यालय जमालपुर की जेबा को प्रथम, प्राथमिक विद्यालय बहाउद्दीनपुर की बेबी को द्वितीय स्थान मिला। वहीं 100 मीटर बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय बेलसिया के अल्तमस को पहला जबकि प्राथमिक विद्यालय अंबारी के साजिद को दूसरा स्थान मिला। बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय अंबारी की करिश्मा को प्रथम जबकि कंपोजिट विद्यालय फदगुदिया की सोनाली को दूसरा स्थान मिला। कबड्डी में कंपोजिट विद्यालय अंबारी प्रथम जबकि कंपोजिट विद्यालय सरैया द्वितीय रहा। संचालन मयंक शर्मा ने किया। रेफरी की भूमिका में मुकेश कुमार, भरद्वाज सिंह एवं अजय यादव रहे। इस मौके पर निरंकार सिंह, फजील, मधुसूदन, शाहिद, प्रतिमा, स्मिता, साधना, बदामा, मीना, किरन, लालजीत, राजेन्द्र, दिनेश आदि रहे।
आजमगढ़:-पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व राज्यपाल रामनरेश यादव,पैतृक गांव सहित स्कूलों में भी मनायी गयी पुण्यतिथि

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यपाल स्व रामनरेश यादव की 9वीं पुण्यतिथि उनके पैतृक आवास सहित विद्यालयों में भी मनायी गयी। इस दौरान क्षेत्रीय लोगों द्वारा उनके चित्र पर पुष्पांजलि दी गयी। आयोजित विचार गोष्ठियों में वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। शनिवार को आंधीपुर गांव स्थित उनके पैतृक आवास पर रामनरेश यादव की पुण्यतिथि सादगी के साथ मनायी गयी। कार्यक्रम की शुरुआत उनके छोटे भाई डॉ सुरेश यादव एवं सावित्री देवी ने रामनरेश यादव के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया। इसके अलावा जनता इंटर कालेज अंबारी में प्रधानाचार्य हरेंद्र प्रताप सिंह ने कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान छात्रों में कलम का वितरण किया गया। इसके अलावा कंपोजिट विद्यालय अंबारी में प्रधानाध्यापक राजेश यादव के नेतृत्व में, आरोग्य निकेतन अंबारी में डॉ सुभाष यादव के नेतृत्व में पुण्यतिथि मनायी गयी। इस दौरान विचार गोष्ठियों में वक्ताओं ने कहा कि स्व यादव का जन्म फूलपुर तहसील क्षेत्र के आंधीपुर गांव में 1 जुलाई 1928 को मुंशी गया प्रसाद यादव के पुत्र के रूप में हुआ था। स्व यादव सांसद, विधायक के साथ ही 23 जून 1977 से 28 फरवरी 1979 तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। इसके बाद 8 सितंबर 2011 से 7 सितंबर 2016 तक मध्यप्रदेश के राज्यपाल रहे। 22 नवंबर 2016 को इलाज के दौरान पीजीआई लखनऊ में उन्होंने अंतिम सांस ली थी। स्व रामनरेश यादव ने अपने कार्यकाल में मण्डल कमीशन के पहले ही पिछड़ो के लिए 15 प्रतिशत आरक्षण प्रदेश में लागू किया था। इसके साथ ही सरकारी नौकरियों में प्रमोशन में आरक्षण इनके द्वारा लागू किया गया था। मुख्यमंत्री रहते हुए इन्होंने अनेकाें जनकल्याणकारी योजनाएं चलाईं। गरीब किसानों के लिए अंत्योदय योजना इन्हीं के कार्यकाल में लागू हुई थी। काम के बदले अनाज योजना से संपर्क मार्गो का जाल बिछाया। साढ़े तीन एकड़ तक की जमीन की लगान माफ, सभी किेसानों को बिना 20 गुना जमा किये भूमिधर बनाना, अनुसूचित जातियों के लिए बिना किसी जमानत के 5000 की ऋण सुविधा, खाद पर 50 फीसद की सब्सिटी, पिछड़े वर्ग के छात्रों को हाई स्कूल से एमए तक की शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति सहित तमाम योजनाओ का संचालन किया। उन्होंने 1100 पैरा टीचरों को विनियमित करने का कार्य भी किया था। हिंडाल्को की बिजली काटकर किसानों को देने का कार्य किया गया था।इसके अलावा स्व यादव ने बालिकाओं की शिक्षा के लिए भगवती देवी स्मारक राजकीय बालिका इंटर कालेज अंबारी, गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबारी, राजकीय आईटीआई फूलपुर की स्थापना भी कराई। क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाने के साथ ही जनपद में 22 पुलों का निर्माण कराये थे। इन्ही के द्वारा किसानों और क्षेत्र की जनता के लिए नहरों पर पिच मार्ग का निर्माण कराया गया था। राज्यसभा सदस्त रहने के दौरान यूरिया के दाम में बढोत्तरी को रोकने के लिए तत्तकालीन प्रधानमंत्री पीवी नरसिंहा राव से कहे कि यदि यूरिया का दाम नहीं घटाया गया तो मैं राज्यसभा से इस्तीसफा दे दूंगा। बढ़े हुए दाम को सरकार ने वापस लिया था। मानव संसाधन समिति के पहले चेयरमैन बने थे। जनपद मुख्यालय के कोलाघाट बंधे का निर्माण इन्हीं के द्वारा कराया गया था। जिसके बाद कोलाघाट बसा था। बुढ़नपुर से बरदह तक जाने वाली सड़क को पिच कराने का कार्य किया गया था। नोयडा औधोगिक क्षेत्र का शिलान्यास उन्हीं के द्वारा किया गया था। इस मौके पर हरिबंश यादव, बांकेलाल यादव, परशुराम यादव, रामसकल, शेषनाथ, वीरेंद्र, देवेंद्र, अंगद सिंह, मो कासिफ, देवेश कुमार, रफीउद्दीन, अमरनाथ बिंद, रामचन्दर राव,रविन्द्र यादव, देवेंद्र यादव, प्रह्लाद यादव,अरुण पांडेय, राकेश यादव आदि रहे।
आजमगढ़:-एक दिसबंर से शुरू हो रही विद्युत बिल राहत योजना,ब्याज पर 100 और मूलधन पर मिलेगा 25 फीसदी छूट

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  विद्युत बिल राहत योजना के अंतर्गत विद्युत वितरण मंडल द्वितीय आजमगढ़ के तीनों खण्डों में कभी भी अपना बिल जमा न करने वाले एवं ऐसे उपभोक्ता जिन्होंने अपना विद्युत बिल का भुगतान  31/03/2025 अथवा उसके पूर्व किया हो योजना के पात्र होंगे।  यह योजना 1 दिसम्बर 2025 से लागू होगी जो  तीन चरणों में चलेगी। पहला चरण 1 दिसम्बर से 31 दिसम्बर  तक चलेगा जिसमें पात्र उपभोक्ताओं को 100 प्रतिशत ब्याज माफ एवं मूलधन में भी 25  प्रतिशत की छूट मिलेगी। प्रथम चरण के बाद मूलधन में छूट घटकर क्रमशः 20 प्रतिशत एवं 15 प्रतिशत ही रह जाएगी। अधीक्षण  अभियंता दिग्विजय सिंह विद्युत वितरण मंडल द्वितीय आजमगढ़ ने बताया मंडल के के तीनों खण्ड फूलपुर में  रुपए 97734 कप्तानगंज में 50174 और सठियांव में 56221 पात्र उपभोक्ताओं पर कुल बकाया लगभग 1078 करोड़ है जिसमें 495 करोड़ ब्याज है। इसके अलावा ऐसे उपभोक्ता जो एकमुश्त भुगतान करने में सक्षम नहीं हैं । उनके लिए मासिक बिल के साथ 750 अथवा 500 रुपए प्रति माह किस्तों में भी भुगतान करने का प्रावधान है। इसी प्रकार बिजली चोरी वाले प्रकरणों में भी प्रथम चरण में राजस्व निर्धारण में अधिकतम 50 फीसदी की छूट है। योजना का अधिकतम लाभ प्रथम चरण में मिलेगा । पात्र उपभोक्ता दिसम्बर माह की पहली तारीख से ही 2000 रुपए जमा कर अपना रजिस्ट्रेशन कराकर योजना का  लाभ उठा सकते है।
आजमगढ़:-राजकीय बालिका इंटर कालेज में करियर गाइडेंस मेला का हुआ आयोजन, अतिथियों ने छात्राओं की प्रतिभा का किया सराहना

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़।  फूलपुर तहसील क्षेत्र के अम्बारी स्थित श्रीमती भगवंती देवी राजकीय बालिका इंटर कालेज में गुरुवार को छात्राओं के द्वारा कैरियर गाइडेंस मेला का आयोजन किया गया । जिसमें छात्राओं के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में करियर से सम्बंधित स्टाल लगाकर अपनी कला और हुनर प्रदर्शन किया। छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति ने लोगो के लोगों के मन को मोह लिया । वक्ताओं ने करियर को बनाने के बारे में अपने अनुभव को साझा किया ,और करियर बनाने के बारे जागरूक किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद रहे। विभिन्न प्रकार के चटपटे व्यंजन लगाए गए थे जिसका स्वाद अतिथियों ने लिया । करियर गाइडेंस मेला में विज्ञान ,कला , कामर्स ,व्यंजन एवं अन्य क्षेत्रों से सम्बन्धित करियर का मॉडल बनाकर प्रस्तुत किया गया । छात्राओं के द्वारा बिभिन्न प्रकार के चटपटे व्यंजनों का स्टाल लगाया गया गया था ,जिसका स्वाद अतिथियों ने भी लिया । स्टाल का अवलोकन मुख्य अतिथि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद ,राजेश यादव ,प्रिंसिपल डॉ गायत्री ,मो शाहिद आदि ने किया और बच्चों के प्रतिभा की सराहना करते बच्चो को पुरस्कृत किया । सांस्कृतिक कार्यक्रम में सरस्वती बन्दना,स्वागत गीत सहित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किया गया । जिसे देख लोग भावविभोर हो गए । अध्यक्षता प्रिंसिपल डॉ गायत्री और संचालन जीनत अमान ने किया । इस अवसर पर निशा रानी ,दीपिका पाल ,संगीता यादव,खुशबू , अल्पना ,सन्तोष प्रजापति ,अमीरुल्लाह ,श्रद्धा सिंह , बबिता यादव , आदि लोग रहे ।
आजमगढ़:- फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी पहुँची अपने पैतृक गांव मेजवा, ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत, माला फूल पहनाकर उतारी गई आरती
वी कुमार यदुवंशी 
आजमगढ़। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहद मुंबई से चलकर फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी अपने पैतृक गांव मेजवा पहुँच गयी हैं। इस दौरान ग्रामीणों ने परंपरा के अनुसार अपनी बिटिया को फूल मालाओं से लादकर आरती उतारी। 

शबाना आजमी बुधवार शाम लगभग 4:15 बजे अपने पैतृक आवास फूलपुर तहसील क्षेत्र के मेजवा स्थित फतेह मंजिल पहुँची। जहां पहले चिकनकारी सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की प्रभारी सयोगिता प्रजापति के नेतृत्व में महिलाओं ने शबाना आजमी, बाबा आजमी, नम्रता गोयल सहित अन्य मेहमानों का माला फूल पहनाकर स्वागत किया और आरती उतारी, वहीं ग्रामीणों के स्वागत से प्रफुल्लित शबाना आजमी ने संयोगिता को गले लगाकर कुशल क्षेम पूछ लिया। जानकारी के अनुसार शबाना आजमी  का मेजवा में 5 दिवसीय कार्यक्रम है। स्वागत समारोह के बाद मिजवां वेलफेयर सोसाइटी के बोर्ड की बैठक शुरू हो गयी। शबाना आजमी के साथ नम्रता गोयल, बाबा आजमी, काकुल, विकास, गुरजीत, मनोज, पंकज आदि  रहे। स्वागत करने वालो में सयोगिता प्रजापति, सुनीता, गोपाल, एकलाख अहमद, सीताराम, सुबास, कोमल, कलंदर सहित अन्य उपस्थित रहे।
आजमगढ़:- गैंगस्टर अभियुक्त की जमीन हुई कुर्क, फूलपुर कोतवाली के मानपुर गांव का निवासी मंगरु उर्फ मंगला गैंगस्टर का है आरोपी

-गैंगस्टर के आरोपी के ऊपर 3 मुकदमे हैं दर्ज, 11 लाख से ऊपर की संपत्ति की गई कुर्क

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली के ग्राम पंचायत मानपुर निवासी मंगरु उर्फ मंगल पुत्र नईम की जमीन को न्यायालय के आदेश पर पवई पुलिस के द्वारा कुर्क किया गया है । जमीन की कीमत 11 लाख 39 हजार 295 की कीमत बताई गई है । वांछित अभियुक्त फूलपुर कोतवाली में गैंगेस्टर का आरोपी है । आजमगढ़ जिले में गोवध और पशुक्रूरता के मामले में कुल 3 मुकदमे दर्ज है । फूलपुर कोतवाली में गैंगस्टर का आरोपी मंगरु उर्फ मंगल पुत्र नईम की विवेचना थानाध्यक्ष पवई प्रदीप कुमार मिश्रा कर रहे थे । न्यायालय के आदेश पर एसडीएम फूलपुर अशोक कुमार ,क्षेत्राधिकारी फूलपुर किरन पाल सिंह ,तहसीलदार राजू कुमार और थानाध्यक्ष पवई प्रदीप मिश्रा ने फूलपुर कोतवाली के मानपुर निवासी मंगरु उर्फ मंगल पुत्र नईम की जमीन को डुगडुगी पिटवा कर कुर्क कर लिया । क्षेत्राधिकारी फूलपुर किरन पाल सिंह ने बताया की मंगरु उर्फ मंगल पुत्र नईम के ऊपर जिले के कई थानों में गोवध और पशुक्रूरता के मामले में 3 मुकदमे दर्ज है । फूलपुर कोतवाली में गैंगस्टर का आरोपी है जिसकी थानाध्यक्ष पवई प्रदीप कुमार मिश्रा विवेचना कर रहे थे । न्यायालय के आदेश पर वांछित अभियुक्त की जमीन मानपुर गांव में कुर्क की गई है । कुर्क की गई जमीन की कीमत 11 लाख 39 हजार 295 आंकी गयी है । इस अवसर पर तहसीलदार राजू कुमार , फूलपुर महिला उपनिरीक्षक प्रियंका तिवारी ,वासुदेव मिश्रा,उमाशंकर यादव आदि लोग रहे ।
आजमगढ़:-वर्षों से खराब सड़क के निर्माण से कस्बा के लोगों में खुशी का माहौल
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर कस्बा के सरहद से लेकर पशु अस्पताल तक जाने वाली सड़क वर्षों से खराब थी। जिसके चलते आवागमन में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। 
गढ्ढों में तब्दील सड़क पर चलने के दौरान कई बार तो साइकिल और बाइक से गिर कर  काफी चोटिल हो जाते थे। प्रधान संघ अध्यक्ष फूलपुर के प्रधान ऊदपुर अमित कुमार यादव के अथक प्रयास से सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है। प्रधान अमित कुमार यादव ने बताया कि लगभग 8 लाख से रोड के मरम्मत का कार्य शुरू हुआ है। जिसकी चौड़ाई 4.20 मीटर और लम्बाई 125 मीटर है। यह स्वीकृति फूलपुर ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव के निधि से प्राप्त हुआ है। इस सड़क के बनने से लोगो में हर्ष व्याप्त है।

आजमगढ़:-वर्षों से खराब सड़क के निर्माण से कस्बा के लोगों में खुशी का माहौल
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर कस्बा के सरहद से लेकर पशु अस्पताल तक जाने वाली सड़क वर्षों से खराब थी। जिसके चलते आवागमन में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। 
गढ्ढों में तब्दील सड़क पर चलने के दौरान कई बार तो साइकिल और बाइक से गिर कर  काफी चोटिल हो जाते थे। प्रधान संघ अध्यक्ष फूलपुर के प्रधान ऊदपुर अमित कुमार यादव के अथक प्रयास से सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है। प्रधान अमित कुमार यादव ने बताया कि लगभग 8 लाख से रोड के मरम्मत का कार्य शुरू हुआ है। जिसकी चौड़ाई 4.20 मीटर और लम्बाई 125 मीटर है। यह स्वीकृति फूलपुर ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव के निधि से प्राप्त हुआ है। इस सड़क के बनने से लोगो में हर्ष व्याप्त है।
आजमगढ़:-भाटिनपारा शहिजना मार्ग के मरम्मत हेतु शासन से धन अवमुक्त शहिजना गांव के ग्रामीणों में खुशी बांटी मिठाइयां

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  विधानसभा क्षेत्र दीदारगंज व विकास खंड मार्टीनगंज के सिकरौर फूलपुर मार्ग से शहिजना गांव के लिए जानें वाला सम्पर्क मार्ग जिसे भाटिनपार शहिजना मार्ग से जाना जाता है की बदहाल दशा को लेकर ग्रामीणों ने कई बार मार्ग पर प्रदर्शन किया जन प्रतिनिधियों जिला पंचायत सदस्य,विधायक ,सांसद का दरवाजा खटखटाया लेकिन मामला ज्यों का त्यों रहा।इस पर शहिजना गांव के निवासी समाजसेवी मोहम्मद मोअज्जम खान ने जुलाई माह में मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में फरियाद की और आज उसी का नतीजा है कि शासन द्वारा मार्ग के मरम्मत के लिए धन पास हो गया जिसकी खुशी में ग्रामीणों ने मंगलवार को भाटिनपारा शहिजना मार्ग पर एक दूजे का मुह मीठा कराकर खुशी का इजहार किया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया।इस अवसर पर अल्ताफ उर्फ जुम्मन,अबू फहद, मोहम्मद आबिद, मोहम्मद इमरान , अब्दुल अली, मोहम्मद फहीम,जमीर अहमद, धर्मेंद्र विश्वकर्मा,राम बचन प्रजापति आदि उपस्थित रहे।
आजमगढ़:-हम काम करते है लोग सिर्फ बात -अरुण राजभर

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। प्रदेश की जनकल्याणकारी सरकार द्वारा विकास से अछूते जिले आजमगढ़ में जब विकास कार्य किया जाता है तो इसे अपना गढ़ समझने वाले लोगों में भय उत्पन्न हो जाता है,क्योंकि ये सिर्फ जनता से बात ही करते है और हम बात नहीं विकास करते है।उक्त बाते सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता अरुण राजभर ने माहुल के रामलीला मैदान में आयोजित भाजपा नेता सुजीत जायसवाल आंसू की बहन की शादी के उपलक्ष में आयोजित प्रीतिभोज में कहा। अरुण राजभर ने समाजवादी पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब से हम आजमगढ़ जिले की हर विधान सभा में घर घर जाकर उनके सुख दुख में शामिल हो रहे और विकास कार्य करा रहे। तभी से इन लोगों में भय व्याप्त हो गया है।ये लोग बौखला गए है और इनके पास कोई मुद्दा नहीं बचा है। अहरौला कप्तानगंज मार्ग बहुत दिनों से खराब था और यहां के जनप्रतिनिधि सो रहे थे।ओमप्रकाश राजभर जी ने जनता के दर्द को समझा और यह रोड जल्दी ही बनने जा रहा। बजट आने के बाद टेंडर भी हो गया है।अरुण राजभर के सामने नागरिकों ने माहुल फूलपुर मार्ग के जर्जर और खराब होने का मुद्दा उठाया।उन्होंने कहा कि हम प्रयास करेंगे कि यह सड़क भी जल्दी से बन जाए । इस मौके पर सुभासपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक सिंह,श्याम सिंह ,बबलू शुक्ला, ओम प्रकाश जायसवाल आदि रहे।