Sambhal में ट्रक पर संदिग्ध हालत में ड्राइवर का शव मिला, पुलिस जांच में जुटी
संभल।सम्भल के रायसत्ती थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक ट्रक ड्राइवर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। बस अड्डे के पास खड़े चावल से भरे ट्रक में ड्राइवर का शव फांसी के फंदे से लटका मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान आसिफ (पुत्र शाहिद), निवासी मोहल्ला डेरा सराय, थाना रायसत्ती के रूप में हुई है।आसिफ अविवाहित था और लंबे समय से ट्रक चलाने का काम करता था। वह बिहार से चावल सहित अन्य सामान लेकर सम्भल आता-जाता था।
सुबह जब ट्रक के पास लोगों की नजर पड़ी तो आसिफ का शव फंदे पर लटका हुआ दिखाई दिया। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। थाना पुलिस मौके पर पहुंची, शव को नीचे उतारा और घटनास्थल की जांच की। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। परिवार वाले भी किसी तरह की रंजिश या वजह बताने में असमर्थ हैं, जिससे मामला और अधिक संदिग्ध हो गया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, ताकि मौत की वास्तविक वजह सामने आ सके।
मृतक के भाई सुलेमान ने बताया कि आसिफ खुशमिजाज स्वभाव का था और किसी तरह की परेशानी के बारे में उसने घर पर नहीं बताया था। परिजनों ने निष्पक्ष जांच की मांग की है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय करेगी।













53 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k