*नगर निगम गोरखपुर को जल संरक्षण के लिए मिला राष्ट्रीय सम्मान*

गोरखपुर नगर निगम ने जल संरक्षण के क्षेत्र में एक नया इतिहास रचते हुए पूरे देश में शहर का मान बढ़ाया है। जल संचय जन भागीदारी अभियान (JSJB 1.0) के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्यों के लिए नगर निगम को राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय पुरस्कार तथा उत्तर प्रदेश स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है। नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित प्रतिष्ठित ‘राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2025’ समारोह में महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने यह सम्मान गोरखपुर के महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव और नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल को प्रदान किया। गोरखपुर के लिए यह क्षण गौरव और प्रेरणा से भरा हुआ रहा।

पुरस्कार प्राप्त कर गोरखपुर लौटने पर नगर निगम सदन हाल में महापौर और नगर आयुक्त का पार्षदों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। पार्षदगण ने माला, स्मृति चिन्ह और पुष्पगुच्छ भेंटकर दोनों का अभिनंदन किया। इस सम्मान में गोरखपुर के जन-सहयोग और टीमवर्क की भावना झलकती है।

महापौर बोले—यह पुरस्कार गोरखपुर के हर नागरिक का सम्मान

महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने कहा कि यह उपलब्धि गोरखपुर की जनता, नगर निगम के पार्षदों और पूरी टीम के निरंतर प्रयास का परिणाम है। उन्होंने कहा कि “महामहिम राष्ट्रपति द्वारा दिया गया यह सम्मान गोरखपुर की ऐतिहासिक उपलब्धि है। पहली बार नगर निगम को राष्ट्रीय स्तर पर ऐसा बड़ा सम्मान मिला है। हम आगे और बेहतर कार्य करेंगे ताकि गोरखपुर पहले या दूसरे स्थान तक पहुँच सके।

महापौर ने यह भी कहा कि गोरखपुर की जनता ने जल संरक्षण को जिस तरह जन आंदोलन का रूप दिया है, वह पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणादायक है।

नगर आयुक्त ने कहा—तीन महीनों में मिला तीसरा राष्ट्रीय सम्मान, अब जिम्मेदारी और बढ़ गई

नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने कहा कि जल संचय जन भागीदारी अभियान के तहत गोरखपुर को तीसरा राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर पहला स्थान प्राप्त होना पूरे शहर के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि “यह सफलता महापौर जी की दूरदर्शिता, पार्षदों के सहयोग, देवतुल्य जनता के प्रयास और माननीय मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन से संभव हुई है।”

उन्होंने बताया कि पिछले तीन महीनों में नगर निगम को यह तीसरा राष्ट्रीय सम्मान मिला है, जो गोरखपुर मॉडल की मजबूती को दर्शाता है। नगर आयुक्त ने कहा कि अब जिम्मेदारी और बढ़ गई है और जल संरक्षण के कार्यों को और व्यापक स्तर पर आगे बढ़ाया जाएगा।

गोरखपुर मॉडल—देश में बना उदाहरण

गोरखपुर के जल संरक्षण कार्यों को राष्ट्रीय स्तर पर विशेष सराहना मिली है। इनमें प्रमुख है

वर्षा जल संचयन संरचनाओं का व्यापक विस्तार तालाबों और कुओं की सफाई और पुनर्जीवन नदियों और नालों के पुनर्जीवन के प्रयास तकिया घाट पर स्थापित नेचुरल वॉटर फिल्ट्रेशन सिस्टम तकिया घाट स्थित प्राकृतिक जल शोधन केंद्र बिना रसायन के नदी के प्रदूषित जल को शुद्ध करने का अनोखा मॉडल है जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है। यह गोरखपुर की नवाचारी सोच का उत्कृष्ट उदाहरण है।

2 करोड़ की प्रोत्साहन राशि से होंगे नए कार्य

राष्ट्रीय जल पुरस्कार के साथ मिली 2 करोड़ रुपये की राशि का उपयोग नगर निगम द्वारा निम्न कार्यों में किया जायेगा

नए जल संरक्षण मॉडल तैयार करना अधिक तालाबों का पुनर्जीवन वर्षा जल संचयन संरचनाओं का विस्तार नागरिकों को स्वच्छ जल उपलब्धता में सुधार नगर निगम का लक्ष्य है कि गोरखपुर को देश के अग्रणी जल-संरक्षण मॉडल के रूप में स्थापित किया जाए।

गोरखपुर का बढ़ा मान—निवासियों ने कहा, यह ऐतिहासिक अवसर

गोरखपुर के निवासियों ने कहा कि इतिहास में पहली बार नगर निगम को राष्ट्रपति से ऐसा बड़ा राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हुआ है। यह शहर के लिए बेहद गर्व का क्षण है। नागरिकों ने महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव और नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल की टीम को हार्दिक बधाई दी और कहा कि नगर निगम ने वास्तव में गोरखपुर का मान बढ़ाने का काम किया है।

यह उपलब्धि सिद्ध करती है कि गोरखपुर अब सिर्फ सांस्कृतिक और शिक्षा का केंद्र ही नहीं, बल्कि पर्यावरण और जल संरक्षण में भी देश का अग्रणी शहर बनकर उभर रहा है। गोरखपुर के नेतृत्व और नागरिकों के सामूहिक प्रयासों ने यह संभव किया है।

*अभिभावक सम्मेलन में जागरूकता का संदेश;बच्चों को नियमित रूप से आंगनबाड़ी भेजने पर दिया जोर*

गोरखपुर। बाल विकास पुष्टाहार विभाग की ओर से अभिभावक सम्मेलन का जिला कार्यक्रम अधिकारी अभिनव कुमार मिश्रा के नेतृत्व में आयोजन किया गया।जिसमें बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अधिकारियों द्वारा अभिभावकों को बच्चों के सर्वांगीण विकास, पोषण तथा नियमित उपस्थिति के महत्व से अवगत कराया गया।

सम्मेलन के दौरान सभी अभिभावकों से आग्रह किया गया कि वे अपने बच्चों को प्रतिदिन समय से आंगनबाड़ी केंद्र पर भेजें, जिससे बच्चों को समुचित पोषण, शिक्षा और गतिविधियों का लाभ मिल सके।

कार्यक्रम में कुछ अभिभावकों के माध्यम से बच्चों से कविता, कहानी, अक्षर ज्ञान तथा रंगों की पहचान से जुड़े सवाल पूछे गए, जिनका बच्चों ने उत्साहपूर्वक और उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जवाब दिया। बच्चों की सक्रियता और सीखने की क्षमता देखकर अभिभावक प्रसन्न और संतुष्ट दिखाई दिए। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी अभिनव कुमार मिश्रा ने बताया कि ऐसे सम्मेलन बच्चों और अभिभावकों के बीच जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ आंगनबाड़ी सेवाओं की गुणवत्ता को भी मजबूत करते हैं। कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

भारत सरकार द्वारा गुजरात मे आयोजित होने वाले एकता यात्रा में गोरखपुर से अखिलदेव त्रिपाठी चयनित

-राष्ट्रीय एकता यात्रा में गोरखपुर से अखिलदेव त्रिपाठी का हुआ चयन

गोरखपुर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा गुजरात में आयोजित होने वाले एकता यात्रा में सम्पूर्ण भारतवर्ष से चयनित युवा प्रतिनिधियों में गोरखपुर से भाजयुमो क्षेत्रीय महामन्त्री अखिलदेव त्रिपाठी को चयनित किया गया है इससे भाजयुमो गोरखपुर से जुड़े युवाओं में उत्साह है। इस सुखद सूचना पर रानीडीहा स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय पर भाजपा गोरखपुर के जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी ने अखिलदेव त्रिपाठी को पटका पहनाकर आगामी यात्रा हेतु आशीर्वाद एवं शुभकामना प्रदान किया।

इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार शुक्ल व जगदीश चौरसिया, जिला महामन्त्री राजाराम कन्नौजिया, भाजयुमो जिलाध्यक्ष नीरज दुबे दुर्गेश, भाजपा जिला महामंत्री ब्रह्मानंद शुक्ल, अमित चन्द पाण्डेय, कृष्णपाल सिंह, सुरेन्द्र सिंह, रामप्रवेश तिवारी आदि उपस्थित थे।

ग्राम पंचायत लालपुर टीकर में सीडीओ की ग्राम चौपाल

गोरखपुर। ग्राम पंचायत लालपुर टीकर में शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) शाश्वत त्रिपुरारी की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अपनी-अपनी समस्याएँ रखीं। सीडीओ ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर ही कार्यवाही के निर्देश दिए।

चौपाल में पेंशन, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, जल जीवन मिशन, पानी की टंकी निर्माण, व्यक्तिगत शौचालय, और राशन कार्ड जैसी समस्याएँ प्रमुख रहीं।

पेंशन न मिलने पर तुरंत बनाओ सूची: सीडीओ

ग्राम के श्रीराम, रामवृक्ष, भग्गन सहित अन्य ग्रामीणों ने शिकायत की कि अभी तक उन्हें वृद्धावस्था/विधवा/दिव्यांग पेंशन नहीं मिल रही है। इस पर सीडीओ ने समाज कल्याण विभाग के कर्मचारियों को मौके पर ही व्यक्तिगत रूप से पात्रता सूची तैयार करने और लंबित मामलों का निस्तारण करने के निर्देश दिए।

व्यक्तिगत शौचालय की माँग

सीमा व माला द्वारा व्यक्तिगत शौचालय न मिलने की शिकायत पर सीडीओ ने पंचायत सचिव को तुरंत प्रक्रिया पूर्ण कर लाभ दिलाने को कहा।

राशन कार्ड न मिलने की शिकायत

धानी, छोटेलाल सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि अभी तक उनका राशन कार्ड जारी नहीं हुआ है। इस पर सीडीओ ने खाद्य एवं रसद विभाग के कर्मचारी को तत्काल जाँच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

पानी की टंकी निर्माण अधूरा — जलकल विभाग को नोटिस जैसे निर्देश

कुछ ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत पानी की टंकी का निर्माण अधूरा होने और केवल पिलर तक ही कार्य रुका रहने की शिकायत की। इसे गंभीर मानते हुए सीडीओ ने जलकल विभाग को कार्य में तेजी लाने तथा देरी का कारण बताने का निर्देश दिया।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति की भी शिकायत

ग्रामवासियों ने प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र में व्यवस्थाओं की कमी और अनियमितता की बात भी उठाई, जिस पर स्वास्थ्य विभाग को सुधार हेतु निर्देश दिए गए।

अन्नप्राशन व गोदभराई कार्यक्रम भी संपन्न

चौपाल के दौरान सीडीओ द्वारा नवजात शिशुओं का अन्नप्राशन तथा गर्भवती महिलाओं का गोदभराई कार्यक्रम भी कराया गया।

इसके साथ ही उन्होंने विकास खण्ड खोराबार के विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया। कार्यक्रम में निकाय, खण्ड एवं जिला स्तर के अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

नागरिक सुरक्षा गोरखपुर द्वारा सप्त दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

भारत सरकार गृहमंत्रालय के संयोजन में नागरिक सुरक्षा गोरखपुर द्वारा सप्त दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ नागरिक सुरक्षा बहुउद्देशीय सभागार, कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी/नियंत्रक दीपक मीणा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।

शुभारम्भ के पश्चात वार्डेनों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहाकि “आपदा की स्थिति में नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में सिविल डिफेंस वार्डेन की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। वार्डेन शासन-प्रशासन के साथ मिलकर समन्वय स्थापित करते हुए समाज के प्रति सेवा एवं सुरक्षा की भावना को साकार करते हैं। उन्होंने नागरिक सुरक्षा की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए कहाकि यह सामाजिक सुरक्षा का अभिन्न अंग है। इसीक्रम में उपनियंत्रक नागरिक सुरक्षा सत्य प्रकाश सिंह ने प्रशिक्षण के उद्देश्य, वार्डेन के दायित्वों एवं नागरिक सुरक्षा संगठन की कार्यप्रणाली पर विस्तृत जानकारी प्रदान किया। फ्लाइट लेफ्टिनेंट अविनाश नायर एवं वारंट ऑफिसर रंजय कुमार ने “हवाई हमलों से बचाव एवं सुरक्षा उपायों” पर जानकारी दी। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से गौतम गुप्ता ने आपदा प्रबंधन के चरणों, तैयारी और प्रतिक्रिया प्रणाली पर व्याख्यान प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन चीफ वार्डेन डॉ.संजीव गुलाटी नें किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह, वरिष्ठ सहायक उप नियंत्रक वेद प्रकाश यादव, नीरज श्रीवास्तव, चीफ वार्डेन डॉ.संजीव गुलाटी, डिप्टी चीफ वार्डेन डॉ.शरद श्रीवास्तव, स्टॉफ ऑफिसर सुरेश गुप्ता, डिवीजनल वार्डेन विकास जालान, अखिलेश ओझा, राजेश चंद्र चौधरी सहित अनेकों अधिकारी एवं प्रशिक्षु वार्डेन उपस्थित रहे।

विश्व हिंदू महासंघ के तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का हुआ शुभारंभ

गोरखपुर।नेपाल और भारत के बीच रोटी -बेटी का संबंध है। दोनों की साझी संस्कृति है। नेपाल का दर्द भारत के हृदय में महसूस होता है।

उक्त बातें काठमांडू नेपाल से पधारीं विश्व हिंदू महासंघ की अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष अस्मिता भंडारी ने अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सम्मेलन के उद्घाटन अवसर पर व्यक्त कीं । योगीराज गंभीर नाथ प्रेक्षागृह में आज से प्रारंभ हो रहे तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सम्मेलन व प्रांतीय अधिवेशन को संबोधित करती हुईं , भंडारी ने कहा कि, योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में देश दुनिया का बृहद हिंदू समाज एक जुट हो रहा है।

उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता कर रहे , प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ने कहा कि, हिंदुत्व पुनर्जागरण अभियान के महानायक योगी आदित्यनाथ जी के हिंदुत्व व विकास के मुद्दे पर देश -दुनिया के हिंदुओं को एकजुट करना ही अधिवेशन का मुख्य उद्देश्य है। प्रजापति ने कहा कि, आगामी 14 से 16 नवंबर तक योगिराज गंभीरनाथ प्रेक्षागृह , तारामंडल, गोरखपुर में होने वाला अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सम्मेलन एक नई इबारत लिखेगा। नेपाल चैप्टर से आए अरुण कुमार पांडे, अमर केसर सिंम्हा , राधेश्याम थापा , थाईलैंड से शांतनु कुमार , ऑस्ट्रेलिया से लेखनाथ बस्तोला , यूनाइटेड किंगडम से श्रीमती राजू मल्ल इत्यादि देश के लोगों ने भी अपनी बातें रखीं ।

उद्घाटन समारोह के बाद श्री कृष्ण जन्मभूमि व काशी विश्वनाथ को अतिक्रमण मुक्त करने, अयोध्या में राष्ट्र संत अवेद्यनाथ जी की प्रतिमा लगाने व सामाजिक समरसता हेतु भारत रत्न से सम्मानित करने, सामाजिक समरसता हिंदुत्व का प्राण है , जैसे प्रस्ताव लाए गए।

राष्ट्रीय महामंत्री विक्रम गोस्वामी, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री योगी तेजपाल सिंह, गोरक्षा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुरेश दक्ष, किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री दिग्विजय सिंह राणा क्षेत्रीय महामंत्री श्याम बाबू शर्मा, शरद परमार , दीपक त्रिपाठी व संगीता मिश्र ने किया। सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने ध्वज गान व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। प्रकोष्ठों के अध्यक्ष गण गंगा शर्मा कौशिक , गंगा धाकड़, रुद्र कुमार पाठक, हरि नारायण महाराज, महंत सुखराम दास व प्रदेश उपाध्यक्ष गण अखंड प्रताप सिंह , सरजू प्रसाद शुक्ल, दिग्विजय किशोर शाही, राजेश्वरी प्रसाद विश्वकर्मा, दीपक त्रिपाठी, उपेंद्र सिंह, दीपक शुक्ल, पप्पू पहलवान, मनोज प्रजापति , कमलेश शाही, बृजेश तिवारी, सत्येंद्र सिंह, आशा शर्मा, लीला श्रीवास्तव, कुमारी सपना श्रीवास्तव, डॉ गिरीश चंद्र द्विवेदी, वी के मल्ल , संजय तिवारी ,सुभाष तिवारी , दीप माला शर्मा, दिनेश चौबे, संजय चौहान, सोनू गुप्ता ने विदेश से आए हुए प्रतिनिधियों का स्वागत किया।

डी.डी.यू.जी.यू. में जेंडर सेंसिटाइजेशन पर केंद्रित 14-दिवसीय बहुविषयक रिफ्रेशर कोर्स का हुआ समापन


दीनदयाल उपाध्याय, गोरखपुर। विश्वविद्यालय के मदन मोहन मालवीय टीचर ट्रेनिंग सेंटर (MMTTC) एवं समाजशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 14-दिवसीय बहुविषयक रिफ्रेशर कोर्स ;(पुनश्चर्या पाठ्यक्रम) का समापन सत्र आयोजित किया गया।

समापन सत्र को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ के समाजशास्त्र विभाग की पूर्व प्रोफ़ेसर एवं बार काउंसलिंग ऑफ़ पंजाब एवं हरियाणा की सीनियर एडवोकेट प्रो. राजेश गिल ने कहा कि जेंडर के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने के लिए स्वयं से शुरुआत करनी होगी।

जेंडर संबंधी भूमिकाओं में आवश्यक परिवर्तन लाने होंगे, तभी स्त्री और पुरुष के बीच बना भेद मिटेगा. जेंडर को बाइनरी (स्त्री-पुरुष) तक सीमित कर देखने के बजाय उसे एक बहुविध (multiple gender) रूप में समझने की आवश्यकता है, क्योंकि विविध लैंगिक पहचानों को स्वीकार किए बिना वास्तविक समानता संभव नहीं है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि बचपन से ही बच्चों में लिंग के प्रति संवेदनशीलता विकसित करना अत्यंत आवश्यक है, ताकि वे समानता, सम्मान और न्यायपूर्ण दृष्टिकोण के साथ समाज में योगदान दे सकें।

कार्यक्रम में स्वागत भाषण एम.एम.टी.टी.सी. के निदेशक प्रोफेसर चंद्रशेखर ने दिया। उन्होंने कहा कि जेंडर सेंसिटाइजेशन आज के समय का अत्यंत प्रासंगिक विषय है, जिस पर इस पुनश्चर्या पाठ्य में सतत संवाद और विमर्श हुआ है.

कार्यक्रम में रिपोर्ट प्रस्तुतिकरण कोर्स समन्वयक एवं समाजशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो. अनुराग द्विवेदी ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि कुलपति प्रो पूनम टंडन जी के मार्गदर्शन में पिछले चौदह दिनों की इस अकादमिक यात्रा में देश के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों से जुड़े विषय-विशेषज्ञों के लगभग चालीस व्याख्यान आयोजित किए गए। इन व्याख्यानों में जेंडर के विविध सामाजिक, सांस्कृतिक, मनोवैज्ञानिक तथा नीतिगत परिप्रेक्ष्यों पर गंभीर और सारगर्भित चर्चा हुई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कला संकाय की अधिष्ठाता प्रो. कीर्ति पांडेय ने आयोजकों को बधाई दिया और कहा कि लिंग-परक संवेदनशीलता समाज में समान अधिकार, सम्मानजनक व्यवहार और सहयोगी वातावरण के निर्माण की मूल आवश्यकता है.

कार्यक्रम के सह समन्वयक डॉ. मनीष पाण्डेय ने आभार ज्ञापन दिया और कहा शिक्षकों और शोधार्थियों की यह जिम्मेदारी है कि वे कक्षा, अनुसंधान और नीति-निर्माण के प्रत्येक स्तर पर इस विमर्श को सशक्त बनाएं.

कार्यक्रम का संचालन डॉ तूलिका सिन्हा ने किया. डॉ. जूही देशमुख एवं डॉ शगुफ्ता अफरोज ने प्रतिभागी के रूप में अपने विचार साँझा किए.

कार्यक्रम में प्रो.संगीता पांडेय, प्रो.सुभी धुसिया, प्रो अंजू डॉ पवन कुमार, डॉ प्रकाश प्रियदर्शी एवं डॉ.दीपेंद्र मोहन सिंह समेत विभिन्न राज्यों के अनेक महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय से डेढ़ सौ से अधिक प्रतिभागी उपस्थित रहे.

बिहार में विकास व सुशासन की प्रचंड जीत: सहजानंद राय

गोरखपुर। बिहार में राजग की प्रचंड जीत के बाद भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय पर जश्न का माहौल दिखा। बड़ी संख्या में जुटे भाजपा नेताओं ने क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय की अगुवाई में पटाखा फोड़ा और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।

बिहार का चुनाव परिणाम राजग के पक्ष में आने के साथ ही क्षेत्रीय कार्यालय पर भाजपा नेताओं का जमावड़ा होने लगा। क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय और जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी ने सर्वप्रथम खुशी से लवरेज भाजपा नेताओं का मुंह मीठा कर बधाई दी। फिर शुरू हुआ पटाखा फोड़ने का सिलसिला और क्षेत्रीय कार्यालय आवाज से गूंज उठा। इस दौरान भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा का उदघोष किया।

इस मौके पर पत्रकारों से मुखातिब क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में राजग की प्रचंड जीत विकास और सुशासन की जीत है। बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन को सराहा है। उन्होंने उत्तर प्रदेश की जनता की ओर से बिहार के मतदाताओं को आभार जताते हुए कहा कि यहां लोगों ने कांग्रेस और राजद द्वारा एसआईआर को लेकर उड़ाई गई अफवाह का भी करार जवाब दिया है। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा है जिस तरह से बिहार में वहां की जनता का अपार स्नेह राजग को मिला है, उसी तरह 2027 में उत्तर प्रदेश में यहां के लोगों का मिलेगा और भाजपा की लगातार तीसरी बार प्रचंड बहुमत से सरकार बनेगी।

क्षेत्रीय कार्यालय पर जश्न मनाने वालों में पूर्व महानगर अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राहुल श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष महराजगंज संजय पांडेय, जिला महामंत्री डॉ आरडी सिंह, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी डॉ बच्चा पाण्डेय नवीन, क्षेत्रीय संयोजक मीडिया संपर्क विभाग सिद्धार्थ शंकर पांडेय, ब्लाक प्रमुख दिलीप कुमार यादव, छोटेलाल मौर्य, संजय सिंह, राजाराम कन्नौजिया, हरिनारायण सिंह, धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा, कृष्णपाल सिंह, के एम मझवार, अजय श्रीवास्तव, रमेश कुमार, रामप्रवेश तिवारी, प्रमोद त्रिपाठी, अखिलेश सिंह सर्वदीप सिंह सनी, अरुण पाण्डेय, राहुल त्रिपाठी, सह मीडिया प्रभारी राहुल तिवारी, मधुसूदन पाण्डेय, अखिलानंद त्रिपाठी,राजेश पाल, सुधाकर यादव,दिनेश सिंह, राहुल गिरी, गणेश जायसवाल, विशाल पाण्डेय, संदीप पाण्डेय , पवन चतुर्वेदी, हरिनारायण सिंह, रामप्रवेश तिवारी समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

स्पेस दर्शन प्राइवेट लिमिटेड को मिला इसरो से ‘सर्टिफाइड स्पेस ट्यूटर’ का गौरव—अंतरिक्ष शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि


गोरखपुर।अंतरिक्ष विज्ञान शिक्षा एवं अंतरिक्षीय अन्वेषण के क्षेत्र में लंबे समय से निरंतर उत्कृष्ट कार्य कर रही ए० एस० स्पेस दर्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने एक और अहम उपलब्धि हासिल की है। कंपनी को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की ओर से ‘इसरो प्रमाणित स्पेस ट्यूटर’ का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है।इसरो के सी० वी० पी० ओ० के डायरेक्टर हरि कृष्णन द्वारा यह प्रमाण पत्र जारी करते हुए कंपनी को बधाई और शुभकामनाएं दी गईं।कंपनी के फाउंडर रघुवीर गुप्ता ने बताया कि यह सम्मान टीम ए० एस० स्पेस दर्शन की वर्षों की अथक मेहनत, समर्पण और अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति जुनून का परिणाम है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि कंपनी को अंतरिक्ष शिक्षा के नए आयामों को छूने हेतु और अधिक प्रेरित करेगी तथा इसरो के मार्गदर्शन में उन्हें नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर होने का अवसर प्रदान करेगी।

रघुवीर गुप्ता ने कहा कि कंपनी का मुख्य मंत्र है— “अंतरिक्ष विज्ञान सभी के लिए।” इसी उद्देश्य के तहत टीम लगातार छात्रों से लेकर आम जनमानस तक अंतरिक्ष से संबंधित नवीनतम जानकारियां पहुंचाने के लिए दिन-रात कार्यरत है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि उनके प्रयासों से भारत में भावी वैज्ञानिकों की एक मजबूत पीढ़ी तैयार होगी, जो विक्रम साराभाई, डॉ० ए०पी०जे० अब्दुल कलाम, सतीश धवन जैसे महान वैज्ञानिकों के सपनों को आगे बढ़ा सकेगी।

टीम को मिली शुभकामनाएं

इस उपलब्धि पर वैज्ञानिक समुदाय, शिक्षाविदों, जनप्रतिनिधियों तथा आम जनमानस ने ए० एस० स्पेस दर्शन प्राइवेट लिमिटेड की पूरी टीम को बधाई दी।बधाई देने वालों में टीम के आकाश, सिकंदर, मनोज, अमित, शिवम, विकास, रिसर्चर हरी शंकर व रत्नेश सहित कई लोगों ने इसे टीम की कड़ी मेहनत का परिणाम बताया।इसके अलावा इंजीनियर सरवन निषाद (एम०एल०ए० चौरी चौरा), विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह उर्फ़ चंचल,कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर,कृष्ण निषाद,बृजेश यादव,चौरी चौरा के लोकप्रिय नेता अजय सिंह उर्फ़ टप्पू,महादेव पाण्डेय,

वैज्ञानिक अधिकारी वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला (तारामंडल) गोरखपुर,खगोलविद अमर पाल सिंह,नीतीश शुक्ला इंचार्ज, भौतिक विज्ञान विभाग, दिग्विजयनाथ पी०जी० कॉलेज),

डॉ० अंकुश कुशवाह, वेद पाण्डे, गिरिजेश कुमार राय,राजन शर्मा, नेता जी गौरव सिंह वनारस आदि ने भी पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सराहना की।सभी ने उम्मीद जताई कि ए० एस० स्पेस दर्शन प्राइवेट लिमिटेड भविष्य में भी अंतरिक्ष अन्वेषण और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देता रहेगा।

*गोरखपुर का चिड़ियाघर बना जानवरों का कब्रगाह, लगातार हो रही मौतों पर उठे रहे सवाल*

गोरखपुर। गोरखपुर का चिड़ियाघर अब जानवरों के लिए कब्रगाह बनता जा रहा है। बीते कुछ महीनों में यहां सात बड़े जानवरों की मौत हो चुकी है, जिससे चिड़ियाघर प्रबंधन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।

बुधवार को बाघिन मेलानी की मौत के बाद चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने शोकसभा कर श्रद्धांजलि दी, लेकिन यह कोई पहली मौत नहीं थी। जानकारी के अनुसार, इस साल अब तक सात बड़े जानवरों की जान जा चुकी है। मार्च में पीलीभीत से रेस्क्यू कर लाए गए बाघ केसरी की मौत सबसे पहले हुई थी। इसके बाद 5 मई को मादा भेड़िया भैरवी, 7 मई को बाघिन शक्ति और 8 मई को तेंदुआ मोना की मौत हुई।

23 मई को एक कॉकटेल पक्षी ने दम तोड़ दिया, वहीं 5 अक्टूबर को इटावा लायन सफारी से लाए गए शेर भरत की भी मौत हो गई। अब बाघिन मेलानी की मौत ने चिड़ियाघर प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया है।

लगातार हो रही इन मौतों से यह सवाल उठ रहा है कि क्या चिड़ियाघर में जानवरों की देखभाल और स्वास्थ्य जांच के प्रति लापरवाही बरती जा रही है? विशेषज्ञों का कहना है कि इतनी कम अवधि में इतने जानवरों की मौत सामान्य बात नहीं हो सकती।

स्थानीय लोगों और पर्यावरण प्रेमियों ने मांग की है कि चिड़ियाघर में हो रही लगातार मौतों की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए ताकि सच्चाई सामने आ सके और आगे ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं।