Sambhal में ट्रक पर संदिग्ध हालत में ड्राइवर का शव मिला, पुलिस जांच में जुटी

संभल।सम्भल के रायसत्ती थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक ट्रक ड्राइवर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। बस अड्डे के पास खड़े चावल से भरे ट्रक में ड्राइवर का शव फांसी के फंदे से लटका मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान आसिफ (पुत्र शाहिद), निवासी मोहल्ला डेरा सराय, थाना रायसत्ती के रूप में हुई है।आसिफ अविवाहित था और लंबे समय से ट्रक चलाने का काम करता था। वह बिहार से चावल सहित अन्य सामान लेकर सम्भल आता-जाता था।

सुबह जब ट्रक के पास लोगों की नजर पड़ी तो आसिफ का शव फंदे पर लटका हुआ दिखाई दिया। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। थाना पुलिस मौके पर पहुंची, शव को नीचे उतारा और घटनास्थल की जांच की। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। परिवार वाले भी किसी तरह की रंजिश या वजह बताने में असमर्थ हैं, जिससे मामला और अधिक संदिग्ध हो गया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, ताकि मौत की वास्तविक वजह सामने आ सके। 

मृतक के भाई सुलेमान ने बताया कि आसिफ खुशमिजाज स्वभाव का था और किसी तरह की परेशानी के बारे में उसने घर पर नहीं बताया था। परिजनों ने निष्पक्ष जांच की मांग की है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय करेगी।

Sambhal जामा मस्जिद को लेकर उगला विवादित ज़हर, सम्भल में अयोध्या जैसी ‘चढ़ाई’ की चेतावनी, कांग्रेस ने जताई कड़ी आपत्ति


संभल।कैलादेवी धाम में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष ने मंच से अत्यंत विवादित बयान देकर माहौल गरमा दिया। उन्होंने कहा कि यह पहली लड़ाई है और पहली बार इतनी बड़ी संख्या में लोग एकजुट हुए हैं। अपने भड़काऊ संबोधन में उन्होंने आगे कहा कि अभी तो यात्रा की शुरुआत कैलादेवी धाम से हुई है, आने वाले समय में सम्भल की जामा मस्जिद पर उसी प्रकार “चढ़ाई” की जाएगी, जैसे अयोध्या में राम मंदिर आंदोलन के समय की गई थी। उन्होंने दावा किया कि भविष्य में सम्भल के हजारों गांवों के लोग चारों ओर से कूच करेंगे और जामा मस्जिद की एक-एक ईंट उखाड़ ले जाने का काम करेंगे।

उन्होंने चेतावनी भरे अंदाज़ में कहा कि यदि सरकार और न्यायालय ने हरिहर मंदिर का “कब्ज़ा” उन्हें नहीं दिलाया, तो हालात अयोध्या जैसे हो सकते हैं। उनका कहना था कि न्यायपालिका और सरकार या तो सच्चाई का साथ दें, वरना साधु-संतों के नेतृत्व में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने इसे “सोए हुए हिंदू समाज को जगाने” की मुहिम बताया।

इस भड़काऊ बयान पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष आरिफ तुर्की ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि राजेश सिंघल की भाषा देशहित के अनुकूल नहीं है और इस तरह के भड़काऊ भाषण किसी भी रूप में जायज़ नहीं ठहराए जा सकते। उन्होंने कहा कि देश संविधान से चलता है और सभी को संविधान व न्यायपालिका पर भरोसा रखना चाहिए, लेकिन जिस तरह से उन्होंने मंच से न्यायपालिका को भी दरकिनार कर बयान दिया, वह अत्यंत अनुचित है। आरिफ तुर्की ने प्रशासन से मांग की कि ऐसे बयानों पर तुरंत संज्ञान लिया जाए, क्योंकि न्यायपालिका सर्वोपरी है और संविधान के तहत संचालित होती है। उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसे भाषणों पर अंकुश लगाना चाहिए ताकि समाज में अनावश्यक तनाव न बढ़े। विवादित बयान ने क्षेत्र की राजनीतिक व सामजिक हलचल को तेज कर दिया है।

Sambhal में अधिवक्ता से मारपीट व मोबाइल चोरी का सनसनीखेज मामला, पुलिस जांच में जुटी

संभल।सम्भल सदर कोतवाली क्षेत्र के चौधरी सराय से एक अधिवक्ता के साथ मारपीट और मोबाइल फोन चोरी किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित अधिवक्ता हरिओम सिंह, निवासी मिलक सिसोटा (थाना हयातनगर), ने अपने ही मुंशी शिशपाल और जनसेवा केंद्र संचालक लवली पर धोखाधड़ी, जबरन उगाही और जानलेवा हमला करने के आरोप लगाए हैं।

अधिवक्ता के मुताबिक, वह किसी काम से शिशपाल की दुकान पर पहुंचे थे, जहां जनसेवा केंद्र चलाने वाला लवली भी मौजूद था। दोनों से पुराने परिचय के चलते अधिवक्ता ने अपना मोबाइल चार्जिंग पर लगा दिया। आरोप है कि कुछ देर बाद दोनों युवकों ने उनका मोबाइल गायब कर दिया और खाने-पीने के बहाने 500 रुपये की मांग की। विश्वास के चलते अधिवक्ता ने रुपये दे भी दिए, लेकिन मामला यहीं नहीं थमा।

 पीड़ित का कहना है कि दोनों आरोपी उन्हें बहला-फुसलाकर चौधरी सराय स्थित एक होटल पर ले गए, तो आरोपियों 1500 रुपए देने का दबाव बनाया रुपए न देने पर आरोपियों ने होटल के बाहर उन्हें बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। मारपीट के दौरान अधिवक्ता की आंख और नाक से खून बहने लगा। शोर सुनकर होटल कर्मचारी बाहर आए और बीच-बचाव कर किसी तरह अधिवक्ता को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया। 

घटना की जानकारी मिलते ही अधिवक्ता ने तत्काल सदर कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और पीड़ित को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा है। पुलिस कि जांच जारी है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पीड़ित ने प्रशासन से शीघ्र न्याय की गुहार लगाई है।

Sambhal हसीना बेगम हॉस्पिटल में मोतियाबिंद के मरीजों के लिए फ्री ऑपरेशन कैंप, आई ओपीडी की भी हुई शुरुआत

हसीना बेगम हॉस्पिटल में बुधवार को नेत्र रोग विभाग की ओर से मोतियाबिंद के मरीजों के लिए लगाया गया, जिसमें आयुष्मान कार्ड धारकों को निःशुल्क ऑपरेशन कैंप का सफल आयोजन किया गया। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. तनुज ने बताया कि कैंप में एक दर्जन से अधिक मरीजों का आधुनिक तकनीक टॉपिकल एनेस्थीसिया से ऑपरेशन किया गया। यह प्रक्रिया पूरी तरह बिना टांका, बिना इंजेक्शन और बिना पट्टी के की जाती है, जिससे मरीज को किसी प्रकार के दर्द का सामना नहीं करना पड़ता। ऑपरेशन के बाद मरीज अगले ही दिन से टीवी, कंप्यूटर, मोबाइल और सामान्य कार्य कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए यह सेवा पूरी तरह निःशुल्क है और हफ्ते में एक बार ऐसे कैंप आयोजित किए जाएंगे। प्राइवेट मरीजों का भी इसी विधि से इलाज उपलब्ध रहेगा।

इसी के साथ आज हसीना बेगम हॉस्पिटल में आई ओपीडी की भी औपचारिक शुरुआत की गई।डॉ. गौरव ने बताया कि पहले ही दिन एक दर्जन से अधिक मोतियाबिंद ऑपरेशन प्रस्तावित हैं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड वाले मरीजों से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जा रहा है। मरीज बिना इंजेक्शन, बिना पट्टी और बिना किसी बड़े चीरे के केवल कुछ मिनटों में ऑपरेशन करा सकेंगे। सभी सर्जरी एडवांस मशीनों और आधुनिक तकनीक के माध्यम से की जा रही हैं। डॉ. गौरव ने बताया कि हॉस्पिटल में आयुष्मान योजना के तहत सभी प्रकार की नेत्र संबंधी सेवाएं उपलब्ध हैं। वहीं, डॉ. कुमार संभव कैंप में आने वाले मरीजों को अटेंड कर रहे हैं।

अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि आगे भी जनता की सुविधा के लिए नियमित रूप से ऐसे विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा मरीजों को लाभ मिल सके। हसीना बेगम हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत अन्य तरह के मरीज का इलाज भी किया जाता है।

Sambhal अवैध वाहनों पर एक्शन मोड में प्रशासन, संयुक्त चेकिंग अभियान में हड़कंप, चार वाहन सीज

सदर कोतवाली क्षेत्र के चौधरी सराय में बुधवार को एआरटीओ विभाग और यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध व नियम विरुद्ध वाहनों पर नकेल कसने के लिए सख्त चेकिंग अभियान चलाया। अभियान की कमान खुद एआरटीओ सम्भल अमिताभ चतुर्वेदी और टीआई दुष्यंत कुमार ने संभाली, जिनकी मौजूदगी में टीम ने ई-रिक्शा से लेकर दोपहिया और छोटे वाहनों तक की बारीकी से जांच की।

अभियान के दौरान कई चौंकाने वाली अनियमितताएँ पकड़ में आईं। कुछ ई-रिक्शा चालक क्षमता से कहीं ज्यादा सवारियां ढोते मिले—एक वाहन में 10 तक लोग बैठे हुए पाए गए, जो ओवरलोडिंग की गंभीर श्रेणी में आता है। वहीं कुछ ड्राइवर ई-रिक्शा को बतौर मालवाही इस्तेमाल करते दिखे, जो पूरी तरह अवैध है। टीम ने तुरंत ऐसे वाहनों को रोका और मौके पर कार्रवाई की। एआरटीओ अमिताभ चतुर्वेदी ने बताया कि कई वाहन बिना नंबर प्लेट या पेंटेड नंबर प्लेट के दौड़ते मिले। कुछ ई-रिक्शा बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे थे, जबकि कई वाहनों के पास फिटनेस और अन्य जरूरी कागज़ात तक नहीं थे। हेलमेट न पहनने वालों पर भी कार्रवाई हुई। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा को खतरे में डालने वाले किसी भी वाहन चालक को छोड़ा नहीं जाएगा। अभियान के परिणामस्वरूप अब तक एक दर्जन से ज्यादा चालान काटे गए हैं, जबकि चार वाहन मौके से सीज किए गए। अधिकारी शाम तक इस चेकिंग को जारी रखेंगे। संयुक्त टीम की इस मुहिम से उम्मीद है कि क्षेत्र में अवैध रूप से और बिना अनुमति के दौड़ने वाले वाहनों पर लगाम लगेगी। विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और अपने वाहन के दस्तावेज हमेशा अपडेट रखें।

बच्चों ने संस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया

संभल । एंजिल्स पब्लिक स्कूल के 10 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य रूप से जशन ए एंजिल्स उत्साह के साथ मनाया गया गया। जिसमें बच्चों ने संस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। नगर के सराय शरमीन एसडीएम कार्यालय के पीछे एंजिल्स पब्लिक स्कूल का स्थापना दिवस कार्यक्रम बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति इलाहबाद हाइकोर्ट नलिन कुमार श्रीवास्तव रहे विद्यालय में उनके आगमन पर भव्य रूप से अहमद उल्ला खां जिला जज एटा तथा मैनिजिंग डायरेक्टर शरमीन खान, प्रिन्सपल तेजिन्दर सिंह बुके भेंट कर स्वागत किया जबकि सम्मान में बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। बच्चों ने संस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी और देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति से देश प्रेम की अलख जगाई। अलग अलग तरह की वैशभूषा मे बच्चों ने नाटक प्रस्तुत किए तो पण्डाल तालियों से गूंज उठा। वक्ताओं ने बोलते हुए कहा कि आज एंजिल्स को स्थापित हुए 10 वर्ष पूरे हो रहे हैं इस विद्यालय ने हमारे समाज के बच्चों को शिक्षित बनाने और एक अच्छा माहौल देकर भविष्य उज्जवल बनाने का जो काम किया है वह काफी प्रशंसनीय है विद्यालय बनाने और उसमे एक बेहतर शिक्षा का इन्तेजाम यह इतनी बड़ी जिम्मेदार है जिसके लिए जीवन को समर्पित करके ही इतना खूबसूरत विद्यालय कायम किया जा सकता है। समाज शिक्षित होगा तो जीवन भी खुशहाल होगा तरक्की के रास्ते पर ले जाएगा। बच्चे ऊंचे पायदान पर पहुंच कर अपने समाज परिवार का शहर का नाम रोशन करेंगे। अंत में रात्रि भोज का सभी ने आनंद लिया। इस अवसर पर तेजिन्दर सिंह, नगर मजिस्टेªट सुधीर कुमार, एसडीएम राम अनुज, गौरी शंकर चौधरी, डॉ0 अजीज उल्ला खां, अरीफ आलम, डॉ0 शहज़ाद आलम, सभासद रागिब पहलवान, वकील अहमद वारसी एड0, फरीद अहमद एड0 हामिद उल्ला खां, महमूद उल्ला आदि शामिल रहे।

Sambhal दावत-ए-इस्लामी इन्डिया के एजुकेशन डिपार्टमेंट द्वारा सीरत-ए-मुस्तफ़ा कोर्स का सफल आयोजन

सम्भल क्षेत्र के गांव सालार पुर में दावत-ए-इस्लामी इन्डिया के एजुकेशन डिपार्टमेंट द्वारा एम, एम, आर, पब्लिक स्कूल में सीरत-ए-मुस्तफ़ा कोर्स का सफल आयोजन किया गया। एजुकेशनल डिपार्टमेंट के ज़िम्मेदार हमजा अत्तारी ने बताया इस कोर्स में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया

कोर्स के दौरान डिस्ट्रिक्ट निगरान अब्दुल मोबीन अत्तारी ने छात्रों को हज़रत मुहम्मद नबी ए पाक की पवित्र सीरत के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया गया, आपके

बचपन की पवित्र और आदर्श जीवन-शैली

सिद्क (सच्चाई) और अमानतदारी की शिक्षाएँ

अख़लाक़-ए-नबवी और आदर्श व्यवहार

दावत-ए-दीन का संदेश और उसके चरण

समाज में रहमत, इंसाफ़ और सुधार का पैग़ाम

घर-परिवार में आपका आदर्श, प्रेमपूर्ण और संतुलित व्यवहार

बच्चों के प्रति आपकी मोहब्बत, रहमत और करुणा के बारे सिखाया गया

कोर्स के अंतिम दिन छात्रों की परीक्षा भी ली गई। परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों को सर्टिफ़िकेट और उपहार प्रदान किए गए। बच्चों ने इस कोर्स को बेहद पसंद किया और अभिभावकों ने भी इसकी भरपूर सराहना की। उनका कहना था कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के नैतिक व चरित्र निर्माण में अत्यंत उपयोगी हैं।

स्कूल प्रबंधन और दावत-ए-इस्लामी इन्डिया के एजुकेशन डिपार्टमेंट ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि छात्रों को सीरत-ए-मुस्तफ़ा की रोशनी में उत्तम शिक्षाएँ मिलती रहें इस मौके पर अब्दुल मोबीन अत्तारी फरमान अत्तारी हिलाल अत्तारी हाजी प्यारे ओर स्कूल का स्टाफ मौजूद रहे

Sambhal मिशन इंटरनेशनल एकेडमी में दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ

संभल।आज मिशन इंटरनेशनल एकेडमी सिनियर सेकेंड्री स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ बड़े हर्षोल्लास के साथ हुआ। कार्यक्रम का आरंभ में मुख्य अतिथि हुदा खान ,विशिष्ट अतिथि मैनेजर मुशीर खान तरीन, डायरेक्टर शबाना कौसर, प्रिंसिपल विल्सन राजन ने मशाल रिबन काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ करा तत्पश्चात स्कूल के मैदान में सभी ने मशाल जलाकर मुख्य कार्यक्रम की शुरुआत करी।

स्पोर्ट्स कैप्टन मोहम्मद वकी तथा वाइस कैप्टन सृष्टि सिंह को मशाल दी जिसको लेकर उन्होंने पूरे ग्राउंड का चक्कर लगाया उसके बाद स्कूल के प्रिंसिपल विल्सन राजन ने दोनों ही कप्तान और वाइस कैप्टन को खेल की नैतिकता की शपथ दिलाई।

सबसे पहले 100 मीटर की दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल से तीन वर्गों में विभाजीत किया गया।

आ, ब, स वर्ग अलग-अलग प्रतिभागियों ने अपने बिजली जैसी से दौड़ से सभी दर्शकों को आत्ममुग्ध कर दिया।, लंबी कूद के बालिकाओं ने बाजी मारी । रिले रेस मैं चारों हाउस के बच्चों ने अपनी हैंड , आई का गजब ताल मिलाया।

पिरामिड में जहां बच्चों ने हिंदुस्तान का झंडा बुलंद किया वही , एरोबिक के बच्चे पूरे प्रोग्राम सभी का मनोरंजन करते रहे।

रस्सी खींच में जहां एक तरफ स्कूल मैनेजर, प्रिंसिपल ने हाथ आजमाए। वही बालिकाओं के लिए डॉयरेक्टर शबाना कौसर और हुदा खान ने मैदान ने पहुंच कर हौसलों बढ़ाया ।।

दिन का समापन मुख्य अतिथि डॉ. हूदा खान जो कि स्कूल मैनेजर की भतीजी है और अपना एमबीबीएस पूरा करने के बाद पहली बार स्कूल आई थी ।

उनके के प्रेरणादायक वक्तव्य से हुआ। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं, ये हमें अनुशासन, एकता और आत्मविश्वास सिखाते हैं।”

इस अवसर पर विद्यालय के मैनेजर मुशीर खान तरीन ने कहा कि “खेल विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास का आधार हैं, और ऐसी प्रतियोगिताएँ उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं।”

विद्यालय की डायरेक्टर शबाना कौसर ने कहा कि “हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों में खेल के प्रति रुचि और प्रतिस्पर्धा की भावना को प्रोत्साहित करना है।”

इस अवसर पर विद्यालय के मैनेजर मुशीर खान तरीन ने कहा कि “खेल विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास का आधार हैं, और ऐसी प्रतियोगिताएँ उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं।”

विद्यालय के प्रिंसिपल ने अपने वक्तव्य में कहा कि “खेलकूद न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास के लिए भी आवश्यक हैं। विद्यार्थियों को खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।बच्चों का उत्साह देखकर सभी ने आज के कार्यक्रम का खूब आनंद उठाया।कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षकों एवं अभिभावक सभी स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा।

चंदौसी में पारिवारिक कलह से व्यापारी की संदिग्ध मौत, बेटे ने पत्नी पर लगाया उकसाने का आरोप

Sambhal चंदौसी थाना क्षेत्र के मौलागढ़ स्थित संगम विहार कॉलोनी में शनिवार को पारिवारिक विवाद के चलते एक व्यापारी ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी।

व्यापारी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल होगा

थाना चंदौसी क्षेत्र की संगम विहार मौलागढ़ निवासी सरवन कुमार गुप्ता (48 वर्ष) पुत्र रामस्वरूप गुप्ता परिवार कल के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे परिजनों में सनसनी फैल गई परियों ने सरवन कुमार को उपचार के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया जहां से दोबारा परिजनों ने सीएससी चंदौसी में भर्ती कराया जहां हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल संभल को रेफर कर दिया जहां उपचार के दौरान सरवन कुमार की दर्दनाक मौत हो गई

परिजनों के अनुसार सरवन बीते कुछ दिनों से मानसिक तनाव में थे।

मृतक के पुत्र रोहित गुप्ता ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी मुस्कान चौहान के उकसावे पर उसके पिता ने यह कदम उठाया। रोहित ने बताया कि वह पिछले सात महीनों से अपने पिता से अलग मिलन विहार में रह रहा था। उसकी शादी वर्ष 2022 में गोलागंज चंदौसी निवासी राजेश चौहान की पुत्री मुस्कान चौहान से हुई थी। रोहित के अनुसार 28 अगस्त को किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ, जिसके बाद मुस्कान अपने मायके चली गई थी।

रोहित का आरोप है कि 2 नवंबर को मुस्कान अचानक उसके पिता की दुकान पर पहुंची और वहां गाली-गलौज करने लगी। इससे उसके पिता आहत हो गए और मानसिक रूप से परेशान होकर घर लौटे, जहां उन्होंने कथित रूप से जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतक के परिवार में पत्नी सुमन, पुत्र रोहित और पुत्री अंजली हैं। दोनों बच्चों की शादी हो चुकी है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है और लोग इसे पारिवारिक तनाव का दुखद परिणाम बता रहे हैं।

नज्र सरकार वारिस पाक मे दिया गया आपसी सौहार्द और मौहब्बत का पैगाम

संभल। सरकार वारिस पाक आलम पनाह के वार्षिक जश्न के उपलक्ष मे इस बार नज्र सरकार वारिस पाक का आयोजन परम्परागत तरीके से किया गया। अमन शांति और भाईचारे के लिए दुआ करते हुए आपसी सौहार्द का पैगाम दिया गया।

नगर के मौहल्ला कोट गर्बी स्थित वारसी हाउस मे विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी मशहूर सूफी संत दरगाह देवा शरीफ बाराबंकी, हजरत सैयद सरकार वारिस पाक आलम पनाह, आलम नवाज की शान मे हर वर्ष मनाये जाने वाले जश्ने वारिस पाक को इस बार देवा शरीफ दरगाह के हुक्म के मुताबिक नज्र सरकार वारिस पाक के तौर पर परम्परागत तरीके से आयोजित किया गया। जिसमे मुकद्दस किताब की तिलावत हुई और महफिले मिलाद पाक, नातो मनकबत और मौला ए कायनात की नज्र व रात बाद नमाज ईशा ज्रिके पंजतन पाक किया गया। इसके बाद महफिले समा का आगाज अकरम शान वारसी कव्वाल ने मन कुन्तो अली मौला के कॉल को पेश करते हुए सरकार पाक की शान मे सूफियाना कलाम पेश किए और सबको झूमने पर मजबूर कर दिया।

अंत मे रंग पढ़ा गया और सरकार की नज्र पेश करते हुए मुल्क व शहर मे अमन शांति को दुआ की गई। आपसी सौहार्द कायम रखने पर बल देते हुए मौहब्बत का पैगाम दिया। परवेज वारसी ने बोलते हुए कहा कि आपसी भाईचारा और मौहब्बत का पैगाम जो सरकार आलम पनाह वारिसे पाक ने दिया था कि सुना सुना मौहब्बत करो, इस पैगाम को हमे लोगों तक पहुंचाने की जरूरत है। अंत मे सभी को तर्बरूक तकसीम किया गया और मेहमानों को पगड़ी बांधकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम आयोजन हाजी मौहम्मद नसीम वारसी ने सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम मे सूफी साबिर हुसैन, हुसैन शाह, नूर शाह, चौधरी मुदब्बिर, इस्लाम साबरी, अकरम पहलवान वारसी, मुशर्रफ अली कादरी, हकीम बुरहान सम्भली, सुल्तान वारसी, फरजन्द अली वारसी, मुदस्सिर वारसी, फुरकान वारसी, मोहसिन कादरी, रेहान वारसी, सुहैल वारसी, शकील अहमद वारसी, तंजीम वारसी, कामिल वारसी, ताहिर हुसैन, कारी जाकिर, सीधे भईये, आदि मौजूद रहे।