Sambhal में अधिवक्ता से मारपीट व मोबाइल चोरी का सनसनीखेज मामला, पुलिस जांच में जुटी
संभल।सम्भल सदर कोतवाली क्षेत्र के चौधरी सराय से एक अधिवक्ता के साथ मारपीट और मोबाइल फोन चोरी किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित अधिवक्ता हरिओम सिंह, निवासी मिलक सिसोटा (थाना हयातनगर), ने अपने ही मुंशी शिशपाल और जनसेवा केंद्र संचालक लवली पर धोखाधड़ी, जबरन उगाही और जानलेवा हमला करने के आरोप लगाए हैं।
अधिवक्ता के मुताबिक, वह किसी काम से शिशपाल की दुकान पर पहुंचे थे, जहां जनसेवा केंद्र चलाने वाला लवली भी मौजूद था। दोनों से पुराने परिचय के चलते अधिवक्ता ने अपना मोबाइल चार्जिंग पर लगा दिया। आरोप है कि कुछ देर बाद दोनों युवकों ने उनका मोबाइल गायब कर दिया और खाने-पीने के बहाने 500 रुपये की मांग की। विश्वास के चलते अधिवक्ता ने रुपये दे भी दिए, लेकिन मामला यहीं नहीं थमा।
पीड़ित का कहना है कि दोनों आरोपी उन्हें बहला-फुसलाकर चौधरी सराय स्थित एक होटल पर ले गए, तो आरोपियों 1500 रुपए देने का दबाव बनाया रुपए न देने पर आरोपियों ने होटल के बाहर उन्हें बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। मारपीट के दौरान अधिवक्ता की आंख और नाक से खून बहने लगा। शोर सुनकर होटल कर्मचारी बाहर आए और बीच-बचाव कर किसी तरह अधिवक्ता को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया।
घटना की जानकारी मिलते ही अधिवक्ता ने तत्काल सदर कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और पीड़ित को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा है। पुलिस कि जांच जारी है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पीड़ित ने प्रशासन से शीघ्र न्याय की गुहार लगाई है।















9 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k