Sambhal हसीना बेगम हॉस्पिटल में मोतियाबिंद के मरीजों के लिए फ्री ऑपरेशन कैंप, आई ओपीडी की भी हुई शुरुआत
हसीना बेगम हॉस्पिटल में बुधवार को नेत्र रोग विभाग की ओर से मोतियाबिंद के मरीजों के लिए लगाया गया, जिसमें आयुष्मान कार्ड धारकों को निःशुल्क ऑपरेशन कैंप का सफल आयोजन किया गया। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. तनुज ने बताया कि कैंप में एक दर्जन से अधिक मरीजों का आधुनिक तकनीक टॉपिकल एनेस्थीसिया से ऑपरेशन किया गया। यह प्रक्रिया पूरी तरह बिना टांका, बिना इंजेक्शन और बिना पट्टी के की जाती है, जिससे मरीज को किसी प्रकार के दर्द का सामना नहीं करना पड़ता। ऑपरेशन के बाद मरीज अगले ही दिन से टीवी, कंप्यूटर, मोबाइल और सामान्य कार्य कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए यह सेवा पूरी तरह निःशुल्क है और हफ्ते में एक बार ऐसे कैंप आयोजित किए जाएंगे। प्राइवेट मरीजों का भी इसी विधि से इलाज उपलब्ध रहेगा।
इसी के साथ आज हसीना बेगम हॉस्पिटल में आई ओपीडी की भी औपचारिक शुरुआत की गई।डॉ. गौरव ने बताया कि पहले ही दिन एक दर्जन से अधिक मोतियाबिंद ऑपरेशन प्रस्तावित हैं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड वाले मरीजों से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जा रहा है। मरीज बिना इंजेक्शन, बिना पट्टी और बिना किसी बड़े चीरे के केवल कुछ मिनटों में ऑपरेशन करा सकेंगे। सभी सर्जरी एडवांस मशीनों और आधुनिक तकनीक के माध्यम से की जा रही हैं। डॉ. गौरव ने बताया कि हॉस्पिटल में आयुष्मान योजना के तहत सभी प्रकार की नेत्र संबंधी सेवाएं उपलब्ध हैं। वहीं, डॉ. कुमार संभव कैंप में आने वाले मरीजों को अटेंड कर रहे हैं।
अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि आगे भी जनता की सुविधा के लिए नियमित रूप से ऐसे विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा मरीजों को लाभ मिल सके। हसीना बेगम हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत अन्य तरह के मरीज का इलाज भी किया जाता है।

















8 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k