आजमगढ़:- फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी पहुँची अपने पैतृक गांव मेजवा, ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत, माला फूल पहनाकर उतारी गई आरती
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहद मुंबई से चलकर फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी अपने पैतृक गांव मेजवा पहुँच गयी हैं। इस दौरान ग्रामीणों ने परंपरा के अनुसार अपनी बिटिया को फूल मालाओं से लादकर आरती उतारी।
शबाना आजमी बुधवार शाम लगभग 4:15 बजे अपने पैतृक आवास फूलपुर तहसील क्षेत्र के मेजवा स्थित फतेह मंजिल पहुँची। जहां पहले चिकनकारी सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की प्रभारी सयोगिता प्रजापति के नेतृत्व में महिलाओं ने शबाना आजमी, बाबा आजमी, नम्रता गोयल सहित अन्य मेहमानों का माला फूल पहनाकर स्वागत किया और आरती उतारी, वहीं ग्रामीणों के स्वागत से प्रफुल्लित शबाना आजमी ने संयोगिता को गले लगाकर कुशल क्षेम पूछ लिया। जानकारी के अनुसार शबाना आजमी का मेजवा में 5 दिवसीय कार्यक्रम है। स्वागत समारोह के बाद मिजवां वेलफेयर सोसाइटी के बोर्ड की बैठक शुरू हो गयी। शबाना आजमी के साथ नम्रता गोयल, बाबा आजमी, काकुल, विकास, गुरजीत, मनोज, पंकज आदि रहे। स्वागत करने वालो में सयोगिता प्रजापति, सुनीता, गोपाल, एकलाख अहमद, सीताराम, सुबास, कोमल, कलंदर सहित अन्य उपस्थित रहे।
9 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4