यातायात माह-नवम्बर 2025 के अंतर्गत टेम्पो व ई-रिक्शा चालकों को किया गया जागरूक


गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में “यातायात माह-नवम्बर 2025” के अंतर्गत आज 18.11.2025 को प्रभारी यातायात उ0नि0 जगदम्बा गुप्ता एवं टीएसआई श्री राकेश कुमार सिंह द्वारा शहर क्षेत्र में संचालित टेम्पो एवं ई-रिक्शा चालकों के मध्य व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान 114 वाहन चालक उपस्थित रहे। वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा, सुरक्षित ड्राइविंग, ओवरलोडिंग से परहेज, निर्धारित गति सीमा में वाहन संचालन, गलत दिशा में न चलने, रिफ्लेक्टर टेप के अनिवार्य उपयोग, स्टैण्डर्ड पार्किंग व्यवस्था तथा नशे की अवस्था में वाहन न चलाने से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ विस्तारपूर्वक प्रदान की गईं। तथा यातायात जागरूकता को और प्रभावी बनाने हेतु 120 पम्पलेट भी वितरित किए गए। साथ ही उन्हें यह भी बताया गया कि यातायात नियमों का पालन न केवल कानूनी दायित्व है बल्कि स्वयं तथा यात्रियों की सुरक्षा के लिए अनिवार्य है।

महत्वपूर्ण संदेश –

सड़क सुरक्षा के लिए पालन करें ये नियम

1. वाहन चलाते समय मोबाइल फोन अथवा इयरफोन का प्रयोग न करें।

2. नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन चलाना पूर्णतः वर्जित है।

3. दोपहिया वाहन चालक एवं पीछे बैठी सवारी दोनों को हेलमेट पहनना अनिवार्य है।

4. चारपहिया वाहनों में सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य है।

5. निर्धारित क्षमता से अधिक सवारियाँ बैठाना एवं निर्धारित गति सीमा से अधिक वाहन चलाना दण्डनीय अपराध है।

6. दायें-बायें मुड़ते समय इंडिकेटर का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें।

7. दोपहिया वाहन पर दो से अधिक सवारी न बैठाएँ।

8. वाहन निर्धारित स्थान पर ही पार्क करें।

9. वाहनों के आगे एवं पीछे रिफ्लेक्टर टेप लगाएँ।

10. एम्बुलेंस एवं फायर ब्रिगेड वाहन को पहले रास्ता दें।

11. नशा कर वाहन बिल्कुल न चलाएँ।

12. सड़क पर खतरनाक स्टंट न करें।

13. दुर्घटना की स्थिति में घायल की मदद करें एवं तुरंत 112 पर सूचना दें।

थाना कोडिया पुलिस द्वारा 02 हत्याभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार-

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज श्री राजेश सिंह के नेतृत्व में थाना कौड़िया पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-99/2025 धारा 103(1),352,351(3) बीएनएस से सम्बन्धित 02 हत्याभियुक्त 1. कमल बहादुर सिंह पुत्र अम्बिका सिंह व 2. भरत सिंह पुत्र अम्बिका सिंह निवासीगण ग्राम जेठपुरवा थाना कौडिया जनपद गोण्डा को बिछुड़ी नहर के पास से गिरफ्तार किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

वादी तेज बहादुर सिंह पुत्र अर्जुन सिंह नि0 पश्चिम पुरवा मौजा जेठपुरवा थाना कौड़िया जनपद गोण्डा द्वारा थाना कौड़िया में लिखित तहरीर दी गयी जिसमें बताया गया कि दिनांक 19.05.2025 को सुबह उनका पुत्र बब्लू उर्फ श्याम अपने मुर्गी फार्म हाउस पर सो रहा था। तभी गांव के कमल बहादुर सिंह, भरत सिंह, अन्नू सिंह उर्फ राजेश सिंह (पुत्रगण अम्बिका सिंह) एवं राहुल सिंह (पुत्र अन्नू सिंह) एकराय होकर वहां आए और पुरानी रंजिश के चलते उसे गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी तथा उसके हाथ-पैर और नाक दबाकर जबरन मुंह में जहर पिला दिया और फरार हो गए। उनका बेटा बबलू किसी तरह घर आया और घटना की जानकारी दी। जिसके बाद तत्काल उसे जिला अस्पताल गोण्डा ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कौड़िया में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। आज दिनांक 18.11.2025 को थाना कौडिया पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त 1. कमल बहादुर सिंह पुत्र अम्बिका सिंह व 2. भरत सिंह पुत्र अम्बिका सिंह निवासीगण ग्राम जेठपुरवा थाना कौडिया जनपद गोण्डा को बिछुड़ी नहर के पास से गिरफ्तार किया गया। थाना कौड़िया पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेजा गया।

बेटियों के सम्मान व सुरक्षा के लिए आना चाहिए आगे

सीएचसी नवाबगंज में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित, नवजात बच्चियों को मिला बेबी किट

गोण्डा। 17 नवम्बर,2025 महिला कल्याण विभाग द्वारा सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अधीक्षक डा. राममोहन सिंह ने नवजात शिशुओं के साथ केक कटवाकर किया। उन्होंने कहा कि बेटी जन्म उत्सव का प्रतीक है और समाज में बेटियों के सम्मान और सुरक्षा के लिए सभी को आगे आना चाहिए।

कार्यक्रम में उपस्थित डिस्ट्रिक्ट मिशन कोऑर्डिनेटर शिवेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि महिला कल्याण विभाग द्वारा जिले में बालिकाओं के जन्म को प्रोत्साहित करने हेतु विभिन्न कल्याणकारी योजनाएँ संचालित की जा रही हैं, जिनका उद्देश्य बेटियों को समान अधिकार और अवसर देना है। जेंडर स्पेशलिस्ट ज्योत्सना सिंह ने कहा कि कन्या जन्मोत्सव न सिर्फ खुशी का अवसर है बल्कि यह समाज में सकारात्मक संदेश देता है कि बेटियाँ किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। वहीं जेंडर स्पेशलिस्ट राजकुमार आर्य ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे अभियान तभी सफल होंगे जब समाज मिलकर इसे अपनी जिम्मेदारी समझे।

कार्यक्रम में 11 नवजात बच्चियों को हिमालया बेबी किट और कपड़े वितरित किए गए। माता-पिता ने इस पहल के लिए महिला कल्याण विभाग का आभार जताया। इस अवसर पर पंकज कुमार राव, विपिन त्रिपाठी, प्रिया शर्मा, संजू वर्मा, ममता सिंह, शैलजा शुक्ला, मारिया खातून, निशा द्विवेदी, विभा मिश्रा, सरिता, चिंटू, अर्चना सहित स्वास्थ्य विभाग व महिला कल्याण विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन कन्याओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ किया गया।

मां पाटेश्वरी शक्ति संवाद” में 11 महिलाओं ने रखीं शिकायतें — अधिकारियों ने दिया त्वरित समाधान का आश्वासन

गोण्डा।17 नवम्बर 2025 महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने और उनकी समस्याओं के निस्तारण को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से देवीपाटन मंडल में “मां पाटेश्वरी शक्ति संवाद” कार्यक्रम के तहत सोमवार को महिला जनसुनवाई आयोजित की गई। मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील के निर्देशन में मंडलायुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित इस जनसुनवाई में मंडल के विभिन्न ब्लॉकों और ग्रामीण अंचलों से पहुंची कुल 11 महिलाओं ने अपनी शिकायतें खुलकर अधिकारियों के सामने रखीं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर आयुक्त (न्यायिक) मीनू राणा और उपायुक्त (खाद्य) विजय प्रभा ने संयुक्त रूप से की। दोनों महिला अधिकारियों ने प्रत्येक प्रकरण को ध्यानपूर्वक सुना और शिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया।

जनसुनवाई का सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह रहा कि महिला अधिकारियों ने प्रत्येक शिकायत सुनने के तुरंत बाद संबंधित अधिकारी को फोन कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि “प्रत्येक प्रकरण का निस्तारण निर्धारित समय सीमा में पूर्ण गुणवत्ता के साथ होना चाहिए। कोई भी महिला न्याय पाने के लिए भटके नहीं।” अधिकारियों ने महिलाओं को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं पर प्राथमिकता से कार्रवाई की जाएगी और प्रशासन हर समय उनकी सुरक्षा और सहयोग के लिए तत्पर है।

इस दौरान शिल्पी कश्यप ने बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम के कुछ व्यक्तियों ने सुबह उसके घर में घुसकर लूटपाट की, अवैध असलहा लहराते हुए कण्डे का ढेर उठा ले गए और उसे घसीटा। शोर मचाने पर लोग इकट्ठा होने लगे तो हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। महिला ने स्थानीय चौकी पर आरोपियों के पक्ष में बयान लेने का आरोप लगाते हुए अपनी सुरक्षा और प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की।

नवाबगंज क्षेत्र की प्रार्थिनी प्रीति पाण्डेय ने अपने घर की खाली जमीन पर अवैध कब्जे, धमकी और पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने की शिकायत की। उन्होंने बताया कि पड़ोसी अवैध रूप से दीवार खड़ी कर रहे हैं और कई बार धमकी दे चुके हैं। 112 पर कई बार कॉल करने के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है। उन्होंने मंडलायुक्त से अवैध निर्माण हटवाने एवं सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की।

अधिकारियों ने बताया कि “मां पाटेश्वरी शक्ति संवाद” के माध्यम से मंडल की कोई भी महिला अपनी समस्या लेकर सीधे प्रशासन से संपर्क कर सकती है। जनसुनवाई में भूमि विवाद और कब्जे से जुड़ी शिकायतें सर्वाधिक रही। कार्यक्रम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि महिलाओं को त्वरित, सुरक्षित और सरल तरीके से न्याय मिले तथा वे बिना भय के अपनी बात प्रशासन तक पहुंचा सकें।

तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आया बाइक सवार, पत्नी की मौत, पति घायल

गोण्डा। जिले के कर्नलगंज क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक हृदयविदारक सड़क दुर्घटना उस समय हो गई, जब तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दंपत्ति को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार महिला डंपर की चपेट में आने के बाद काफी दूर तक घिसटती चली गई। और उसकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डंपर तेज गति से कर्नलगंज की ओर से जा रहा था, इसी दौरान बाइक को उसने सीधे टक्कर मार दी।

घटना में बाइक सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल दोनों को सड़क से हटाकर एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा, जहां पति का इलाज जारी है वहीं पत्नी की मौत हो चुकी है। मिली जानकारी के अनुसार घायल दंपत्ति की पहचान श्रावस्ती जनपद के निवासी के रूप में हुई है। पति का नाम महेश कुमार शाहू बताया जा रहा है, जो किसान इंटर कॉलेज भभुआ में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। दुर्घटना के समय वे किसी निजी कार्य से बाइक पर कर्नलगंज की ओर से जा रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि डंपर चालक हादसे के तुरंत बाद वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर डंपर को कब्जे में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस मार्ग पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार आए दिन दुर्घटनाओं को जन्म दे रही है, लेकिन प्रशासन की तरफ से प्रभावी कार्रवाई न होने के कारण हालात जस के तस बने हुए हैं। क्षेत्रवासियों ने मांग की है कि सड़क पर यातायात नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके।

जिलाधिकारी ने तहसील तरबगंज में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की सुनी समस्याए

गोण्डा। 15 नवम्बर, 2025

शासन की मंशानुरूप जनसामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का एक ही स्थल पर निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज जनपद के समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील तरबगंज में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आये हुये फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित किया गया।

जनसुनवाई के दौरान तहसील तरबगंज में कुल 140 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें 05 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया है शेष को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत प्रकरण का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुये आख्या तहसील में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने निर्देश दिए हैं कि समाधान दिवस में प्राप्त होने वाले शिकायतों के निस्तारण हेतु टीम गठित किया जाय, तथा टीम द्वारा शिकायत का मौके पर स्थलीय जांचकर पूरी गुणवत्ता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाय।

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण तथा चकमार्ग के मामले में संयुक्त रूप से राजस्व एवं पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जाकर निस्तारित कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि तालाब जमीन की पैमाइश, अवैध कब्जा, चकरोड, नाली, अवैध अतिक्रमण आदि को पुलिस फोर्स के साथ हटवाने का कार्य करें।

शिकायतकर्ताओं को मौके पर बुलाएं। उसके आने पर लिखित रूप से उल्लेख करें और निस्तारण के प्रकरण का फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी भी करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर पूरी गुणवत्ता के साथ करें अन्यथा संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

संपूर्ण समाधान दिवस के अंत में जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित सभी संबंधित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी, उपजिलाधिकारी तरबगंज विश्वमित्र, तहसीलदार आशुतोष पाण्डेय, नायब तहसीलदार जयशंकर सिंह, नायब तहसीलदार अहमद हसन, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, अपर उपजिलाधिकारी विनीत, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी सत्येंद्र प्रताप सिंह, एसडीओ विद्युत सिविल लाइन, खण्ड विकास अधिकारी तरबगंज, वजीरगंज, नवाबगंज, बेलसर, सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई विभाग के अधिकारीगण सहित अन्य सभी जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

*पिछड़े वर्ग के युवाओं के लिए ओ-लेवल व सीसीसी निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु आवेदन 20 नवम्बर से शुरू*

गोण्डा, 15 नवम्बर 2025 – वित्तीय वर्ष 2025-26 में पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगारपरक तकनीकी शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से संचालित “ओ” लेवल एवं सीसीसी निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत जनपद गोण्डा में पाँच प्रशिक्षण संस्थाओं का चयन निदेशालय, पिछड़ा वर्ग कल्याण उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा किया गया है।

चयनित संस्थाओं में Institute of Computer And Information Technology Education Society (ICIT), मालवीयनगर; Manas Institute of Information Technology, एस.डी. सिंह कॉम्प्लेक्स लखनऊ रोड; Meena Shah Institute of Technology and Management, मीनानगर; The Institute of Computer Studies, उतराैला रोड तथा OKEANOS Infotech Pvt. Ltd., समर्पण भवन लखनऊ रोड शामिल हैं। ये सभी संस्थाएं भारत सरकार की अधिकृत संस्था ‘नीलिट’ से मान्यता प्राप्त हैं।

जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के अनुसार इच्छुक पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए “ओ” लेवल एवं सीसीसी निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु द्वितीय चरण में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 20 नवम्बर से 01 दिसम्बर 2025 तक चलेगी। आवेदन obccomputertraining.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन भरकर उसकी प्रति डाउनलोड कर आवश्यक अभिलेखों सहित निर्धारित अवधि में कक्ष संख्या 2106, विकास भवन, कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, गोण्डा में जमा करनी होगी।

योजना का लाभ उठाने के लिए निर्धारित अर्हता में अभ्यर्थी का पिछड़ी जाति का होना अनिवार्य है। “ओ” लेवल प्रशिक्षण हेतु न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट (10+2) निर्धारित की गई है। साथ ही अभ्यर्थी के माता-पिता या अभिभावक की वार्षिक आय ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों के लिए अधिकतम 1 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। अभ्यर्थी बेरोजगार हो तथा किसी शिक्षण संस्था से छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाला न हो।

इंडियन बैंक के मुख्य महाप्रबंधक सुधीर गुप्ता दो दिवसीय प्रवास पर गोंडा पहुंचे

गोण्डा। 15 नवम्बर 2025 देश के प्रमुख राष्ट्रीयकृत एवं जिले के अग्रणी बैंक इंडियन बैंक के मुख्य महाप्रबंधक सुधीर गुप्ता अपने दो दिवसीय प्रवास पर गोंडा पहुंचे। दौरे के दौरान उन्होंने जिले में संचालित शाखाओं की समीक्षा बैठक की और बैंकिंग सेवाओं की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान गोंडा अंचल प्रमुख एवं सहायक महाप्रबंधक राजेश बडोरिया, उप अंचल प्रमुख संदीप कुमार सिन्हा तथा अग्रणी जिला प्रबंधक विनोद तिवारी उनके साथ मौजूद रहे।

मुख्य महाप्रबंधक ने अपने प्रवास के क्रम में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन से शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न वित्तीय एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के सफल क्रियान्वयन पर चर्चा की और जिला प्रशासन द्वारा दिए जा रहे सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। अंचल प्रमुख गोंडा राजेश बडोरिया ने मुख्य महाप्रबंधक का स्वागत करते हुए अंचल कार्यालय के भौगोलिक एवं व्यावसायिक परिदृश्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने उपलब्ध अवसरों, बेहतर ग्राहक सेवा और कॉर्पोरेट लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए टीम द्वारा किए जा रहे प्रयासों का उल्लेख किया।

बैठक में मुख्य महाप्रबंधक ने शाखा प्रबंधकों को संबोधित करते हुए कहा कि आधुनिक तकनीकी युग में डिजिटल बैंकिंग सेवाएं प्रत्येक ग्राहक तक पहुँचाना अनिवार्य है। उन्होंने निर्देशित किया कि बैंक अपनी पहुंच ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में बढ़ाए तथा ग्राहकों को बैंक के उत्पादों और सुविधाओं से परिचित कराए। उन्होंने कहा कि इससे ग्राहकों की आर्थिक आवश्यकताओं की पूर्ति के साथ-साथ ग्रामीण उद्योग एवं स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

उन्होंने शाखा प्रबंधकों से आग्रह किया कि वे अपने क्षेत्र में उपलब्ध व्यवसायिक अवसरों को पहचानें और ग्राहक शिकायतों के निस्तारण को प्राथमिकता देते हुए बेहतर ग्राहक सेवा सुनिश्चित करें। वित्तीय वर्ष 2024-25 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शाखा प्रबंधकों तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना एवं जनधन योजना में उल्लेखनीय योगदान देने वाले ग्राहक सेवा केंद्र संचालकों को मुख्य महाप्रबंधक द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में उप अंचल प्रमुख संदीप कुमार सिन्हा, मुख्य प्रबंधक आलोक कुमार, आशीष कुमार सिंह, अमर सिंह मौर्य, अरुण कुमार, अग्रणी जिला प्रबंधक विनोद कुमार तिवारी सहित सभी शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अंजनी कुमार पांडेय ने किया।

यातायात माह के अन्तर्गत गोण्डा पुलिस द्वारा लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में व्यापक यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में यातायात माह-नम्बर 2025 के अंतर्गत जनपद में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन हेतु निरंतर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज 15.11.2025 को क्षेत्राधिकारी नगर आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में एक विशेष यातायात जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में टीएसआई राकेश सिंह द्वारा कॉलेज के लगभग 200 छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। छात्रों को यातायात संकेतों की पहचान, हेलमेट एवं सीटबेल्ट के अनिवार्य उपयोग, ओवरस्पीडिंग और ओवरलोडिंग के दुष्परिणाम, मोबाइल फोन का वाहन चलाते समय प्रयोग न करने तथा पैदल चलते समय सड़क सुरक्षा के मानकों के बारे में जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में 50 स्काउट गाइड के छात्र-छात्राएँ भी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। उन्हें “यातायात मित्र” के रूप में समाज में जागरूकता फैलाने की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में भी अवगत कराया गया।

कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों द्वारा छात्रों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने एवं अपने परिवार तथा समाज के अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करने की अपील की गयी साथ ही बताया गया कि अधिकांश सड़क दुर्घटनाएँ नियमों की अनदेखी के कारण होती हैं, जिन्हें केवल सतर्कता और नियमों के पालन से रोका जा सकता है।

यातायात माह के दौरान गोण्डा पुलिस द्वारा विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं जनसमुदाय के बीच इसी प्रकार के जन-जागरूकता कार्यक्रम आगे भी निरंतर रूप से आयोजित किए जाते रहेंगे, जिससे जनपद में सुरक्षित एवं अनुशासित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।

महत्वपूर्ण संदेश-

01. वाहन चलाते समय मोबाइल फोन अथवा इयरफोन का प्रयोग न करें।

02. नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन चलाना पूर्णतः वर्जित है।

03. दोपहिया वाहन चालक एवं पीछे बैठी सवारी दोनों को हेलमेट पहनना अनिवार्य है।

04. चारपहिया वाहनों में सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य है।

05. निर्धारित क्षमता से अधिक सवारियाँ बैठाना व निर्धारित गति सीमा से अधिक वाहन चलाना दण्डनीय अपराध है।

06. दायें-बायें मुड़ते समय इंडिकेटर का प्रयोग करें।

06. दोपहिया वाहन पर दो से अधिक सवारी न बैठाएं।

07. वाहन निर्धारित स्थान पर ही पार्क करें।

08. वाहनों के आगे एवं पीछे रिफ्लेक्टर टेप लगाना आवश्यक है।

09. एम्बुलेंस एवं फायर ब्रिगेड वाहनों क जाने हेतु पहले रास्ता प्रदान करें।

10. नशे अथवा मादक पदार्थों का सेवन कर वाहन न चलाएं।

11. सड़क पर वाहन चलाते समय स्टंट न करें।

12. सड़क दुर्घटना की स्थिति में घायल व्यक्तियों की मदद करें एवं 112 डायल कर सूचना दें।

मेडिकल कॉलेज के मार्च्यूरी में चूहों ने कुतरी शव की आँखें

*मार्च्यूरी के बाहर परिजनों का हंगामा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी से किया शिकायत

गोंडा।देवीपाटन मंडल मुख्यालय स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज की मार्च्यूरी में रखे एक शव को चूहों ने कुतर कर शव की आँखें निकाल दी,जिसकी जानकारी होने पर मृतक के परिजनों ने अस्पताल परिसर स्थित मार्च्यूरी के बाहर जमकर हंगामा किया तथा मामले की लिखित शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर रश्मि वर्मा से किया।यह घटना गोंडा जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज की लापरवाही को उजागर करती है।प्राप्त जानकारी के अनुसार,करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के रामपुर चरसड़ी निवासी कौशलेंद्र को मजदूरी करते समय छत से गिरने के कारण गंभीर चोटें आई थी।जिसके बाद उसको इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी।कौशलेंद्र की मृत्यु के पश्चात नियमानुसार उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज की मार्च्यूरी में रखा गया था।रात में मार्च्यूरी में मौजूद चूहों ने शव को कुतर दिया।अगली सुबह जब परिजन शव लेने मार्च्यूरी पहुंचे तो वे शव की स्थिति देखकर भौचक्का रह गये।परिजनों ने देखा कि चूहों ने शव की आंख को बुरी तरह से कुतर दिया था,जिसके कारण आंख बाहर निकल आई थी।परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि मार्च्यूरी में शवों की सुरक्षा व देखभाल के उचित प्रबंध नहीं है और इसकी शिकायत तत्काल मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर रश्मि वर्मा से किया।इस घटना ने बाबू ईश्वर शरण जिला चिकित्सालय की मार्च्यूरी की व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिये हैं।यहाँ यह स्पष्ट करना आवश्यक है कि मार्च्यूरी में चूहों का आतंक है और शवों को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक कदम नहीं उठाये गये हैं।यह घटना न सिर्फ अस्पताल की लचर व्यवस्था को दर्शाती है,बल्कि यह भी बताती है कि किस तरह से मृतकों के सम्मान की अनदेखी की जा रही है।वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने परिजनों की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए जांच व सख्त कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।