मखदुमपुर में जन स्वराज की सक्रियता बढ़ी — शंकर स्वरूप का जनसंपर्क तेज, पुराने कार्यकर्ताओं का मिल रहा भरपूर समर्थन
जहानाबाद बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर मखदुमपुर सीट पर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। बड़े दलों के साथ-साथ जन स्वराज पार्टी भी इस क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए लगातार प्रयासरत है। जन स्वराज के दावेदार शंकर स्वरूप मखदुमपुर से चुनाव लड़ने का दावा कर चुके हैं और अभी से ही गांव-गांव जाकर जनसंपर्क अभियान को तेज कर चुके हैं। वे लोगों से समर्थन की अपील कर रहे हैं।
जन स्वराज पार्टी का मुख्य फोकस बिहार से बाहर बड़े पैमाने पर हो रहे युवाओं के पलायन को रोकना है। पार्टी का कहना है कि बिहार में उद्योग एवं बड़े प्लांट लगाकर युवाओं को राज्य में ही रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
इधर, पार्टी के पुराने कार्यकर्ता जो बीते वर्षों में अन्य दलों का रूख कर चुके थे, अब फिर से जन स्वराज में वापस लौटने लगे हैं। पूर्व सक्रिय कार्यकर्ता प्रेम किशोर पासवान ने शंकर स्वरूप को खुलकर समर्थन का ऐलान करते हुए कहा कि बिहार में आज भी अनेक गांव विकास से वंचित हैं।
उन्होंने कहा —
“बिहार में अभी भी गरीबों के पास पक्का मकान और शुद्ध पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं। स्वास्थ्य व्यवस्था दम तोड़ रही है। अगर हमारी सरकार बनी तो हर गरीब को छत, उनके घर में शुद्ध पानी और नौजवानों को बिहार में ही रोजगार उपलब्ध कराना हमारी पहली प्राथमिकता होगी।”पासवान ने दावा किया कि जन स्वराज पार्टी इस बार पूरे 243 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और जनता बदलाव के मूड में दिखाई दे रही है।
मखदुमपुर में तेज हो रहा जन संपर्क और पुराने कार्यकर्ताओं की वापसी से जन स्वराज पार्टी की सक्रियता चुनावी चर्चा का केंद्र बन गई है।



जहानाबाद आगामी विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रितेश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा को पासवान समाज का मजबूती से समर्थन मिल गया है। पीजी रोड स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में समुदाय के नेताओं और प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से उनके समर्थन का ऐलान किया। पासवान समाज के लोगों ने कहा कि रितेश कुमार लंबे समय से जनता के बीच रहकर काम कर रहे हैं और समाज के गरीब, वंचित और पिछड़े तबकों के अधिकार व उत्थान के लिए उनकी पहल लगातार दिखाई देती रही है। इसी कारण समाज ने उन्हें अपना समर्थन देने तथा उनके पक्ष में चुनाव अभियान को मजबूती देने का निर्णय लिया है। इस दौरान समुदाय के प्रतिनिधियों ने कहा — “हमें ऐसे प्रत्याशी की जरूरत है जो समाज को साथ लेकर चले, हमें अपना समझे और हमारी आवाज़ को मजबूती दे। यह भरोसा हमें चुन्नू शर्मा के अंदर साफ दिखाई देता है। हम अपने समाज के सभी वोटरों से अपील करते हैं कि भारी मतों से चुन्नू शर्मा को समर्थन दें और उन्हें विधानसभा तक पहुंचाएं।” प्रत्याशी रितेश कुमार ने समर्थन देने के लिए पासवान समाज का आभार जताते हुए कहा कि जनता का विश्वास उनकी सबसे बड़ी पूंजी है। उन्होंने कहा कि वे हर वर्ग की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर रखेंगे और विकास, पारदर्शिता तथा जनसरोकार को आधार बनाकर राजनीति करेंगे। पासवान समाज के समर्थन के बाद राजनीतिक हलकों में माना जा रहा है कि जहानाबाद विधानसभा सीट पर मुकाबला और भी रोचक और कड़ा हो सकता है।
जहानाबाद प्रसूता महिला की संदिग्ध मौत के मामले में जहानाबाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कडौना थाना क्षेत्र के कनौदी में संचालित ‘इमरजेंसी हॉस्पिटल’ नामक निजी क्लिनिक को सील कर दिया है। घटना के बाद से अस्पताल के संचालक और सभी कर्मी फरार हैं। प्रशासन की इस तेज़ कार्रवाई की स्थानीय स्तर पर सराहना हो रही है।
जहानाबाद घोसी विधानसभा क्षेत्र से जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी प्रभात कुमार ने एनडीए व महागठबंधन पर वंशवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जो दल जनता के सामने परिवारवाद व वंशवाद के खिलाफ नारे लगाते हैं, वही सर्वाधिक वंशवादी राजनीति को अपनाए हुए हैं।
जहानाबाद बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जहानाबाद सीट पर राजनीतिक समीकरण तेजी से बदलते नजर आ रहे हैं। इस बार
जन स्वराज पार्टी की एंट्री ने मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया है। जन स्वराज ने अभिराम शर्मा को अपना प्रत्याशी घोषित किया है, जिसके बाद एनडीए के लिए यह सीट और भी चुनौतीपूर्ण हो गई है।
3 hours ago
जॉब कैम्प का कार्यक्रम:
जिला नियोजनालय ने इच्छुक अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की छायाप्रति, बायोडाटा, रंगीन फोटो, पैन कार्ड, आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस के साथ निर्धारित समय पर उपस्थित हों।
इस जॉब कैम्प से जिले के कई युवाओं को रोजगार का अवसर मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.4k