मां पाटेश्वरी शक्ति संवाद” में 11 महिलाओं ने रखीं शिकायतें — अधिकारियों ने दिया त्वरित समाधान का आश्वासन
![]()
गोण्डा।17 नवम्बर 2025 महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने और उनकी समस्याओं के निस्तारण को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से देवीपाटन मंडल में “मां पाटेश्वरी शक्ति संवाद” कार्यक्रम के तहत सोमवार को महिला जनसुनवाई आयोजित की गई। मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील के निर्देशन में मंडलायुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित इस जनसुनवाई में मंडल के विभिन्न ब्लॉकों और ग्रामीण अंचलों से पहुंची कुल 11 महिलाओं ने अपनी शिकायतें खुलकर अधिकारियों के सामने रखीं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर आयुक्त (न्यायिक) मीनू राणा और उपायुक्त (खाद्य) विजय प्रभा ने संयुक्त रूप से की। दोनों महिला अधिकारियों ने प्रत्येक प्रकरण को ध्यानपूर्वक सुना और शिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया।
जनसुनवाई का सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह रहा कि महिला अधिकारियों ने प्रत्येक शिकायत सुनने के तुरंत बाद संबंधित अधिकारी को फोन कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि “प्रत्येक प्रकरण का निस्तारण निर्धारित समय सीमा में पूर्ण गुणवत्ता के साथ होना चाहिए। कोई भी महिला न्याय पाने के लिए भटके नहीं।” अधिकारियों ने महिलाओं को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं पर प्राथमिकता से कार्रवाई की जाएगी और प्रशासन हर समय उनकी सुरक्षा और सहयोग के लिए तत्पर है।
इस दौरान शिल्पी कश्यप ने बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम के कुछ व्यक्तियों ने सुबह उसके घर में घुसकर लूटपाट की, अवैध असलहा लहराते हुए कण्डे का ढेर उठा ले गए और उसे घसीटा। शोर मचाने पर लोग इकट्ठा होने लगे तो हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। महिला ने स्थानीय चौकी पर आरोपियों के पक्ष में बयान लेने का आरोप लगाते हुए अपनी सुरक्षा और प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की।
नवाबगंज क्षेत्र की प्रार्थिनी प्रीति पाण्डेय ने अपने घर की खाली जमीन पर अवैध कब्जे, धमकी और पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने की शिकायत की। उन्होंने बताया कि पड़ोसी अवैध रूप से दीवार खड़ी कर रहे हैं और कई बार धमकी दे चुके हैं। 112 पर कई बार कॉल करने के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है। उन्होंने मंडलायुक्त से अवैध निर्माण हटवाने एवं सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की।
अधिकारियों ने बताया कि “मां पाटेश्वरी शक्ति संवाद” के माध्यम से मंडल की कोई भी महिला अपनी समस्या लेकर सीधे प्रशासन से संपर्क कर सकती है। जनसुनवाई में भूमि विवाद और कब्जे से जुड़ी शिकायतें सर्वाधिक रही। कार्यक्रम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि महिलाओं को त्वरित, सुरक्षित और सरल तरीके से न्याय मिले तथा वे बिना भय के अपनी बात प्रशासन तक पहुंचा सकें।









Nov 17 2025, 17:12
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k