तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आया बाइक सवार, पत्नी की मौत, पति घायल
![]()
गोण्डा। जिले के कर्नलगंज क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक हृदयविदारक सड़क दुर्घटना उस समय हो गई, जब तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दंपत्ति को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार महिला डंपर की चपेट में आने के बाद काफी दूर तक घिसटती चली गई। और उसकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डंपर तेज गति से कर्नलगंज की ओर से जा रहा था, इसी दौरान बाइक को उसने सीधे टक्कर मार दी।
घटना में बाइक सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल दोनों को सड़क से हटाकर एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा, जहां पति का इलाज जारी है वहीं पत्नी की मौत हो चुकी है। मिली जानकारी के अनुसार घायल दंपत्ति की पहचान श्रावस्ती जनपद के निवासी के रूप में हुई है। पति का नाम महेश कुमार शाहू बताया जा रहा है, जो किसान इंटर कॉलेज भभुआ में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। दुर्घटना के समय वे किसी निजी कार्य से बाइक पर कर्नलगंज की ओर से जा रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि डंपर चालक हादसे के तुरंत बाद वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर डंपर को कब्जे में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस मार्ग पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार आए दिन दुर्घटनाओं को जन्म दे रही है, लेकिन प्रशासन की तरफ से प्रभावी कार्रवाई न होने के कारण हालात जस के तस बने हुए हैं। क्षेत्रवासियों ने मांग की है कि सड़क पर यातायात नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके।






Nov 17 2025, 17:10
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k