Sambhal मिशन इंटरनेशनल एकेडमी में दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ
संभल।आज मिशन इंटरनेशनल एकेडमी सिनियर सेकेंड्री स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ बड़े हर्षोल्लास के साथ हुआ। कार्यक्रम का आरंभ में मुख्य अतिथि हुदा खान ,विशिष्ट अतिथि मैनेजर मुशीर खान तरीन, डायरेक्टर शबाना कौसर, प्रिंसिपल विल्सन राजन ने मशाल रिबन काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ करा तत्पश्चात स्कूल के मैदान में सभी ने मशाल जलाकर मुख्य कार्यक्रम की शुरुआत करी।
स्पोर्ट्स कैप्टन मोहम्मद वकी तथा वाइस कैप्टन सृष्टि सिंह को मशाल दी जिसको लेकर उन्होंने पूरे ग्राउंड का चक्कर लगाया उसके बाद स्कूल के प्रिंसिपल विल्सन राजन ने दोनों ही कप्तान और वाइस कैप्टन को खेल की नैतिकता की शपथ दिलाई।
सबसे पहले 100 मीटर की दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल से तीन वर्गों में विभाजीत किया गया।
आ, ब, स वर्ग अलग-अलग प्रतिभागियों ने अपने बिजली जैसी से दौड़ से सभी दर्शकों को आत्ममुग्ध कर दिया।, लंबी कूद के बालिकाओं ने बाजी मारी । रिले रेस मैं चारों हाउस के बच्चों ने अपनी हैंड , आई का गजब ताल मिलाया।
पिरामिड में जहां बच्चों ने हिंदुस्तान का झंडा बुलंद किया वही , एरोबिक के बच्चे पूरे प्रोग्राम सभी का मनोरंजन करते रहे।
रस्सी खींच में जहां एक तरफ स्कूल मैनेजर, प्रिंसिपल ने हाथ आजमाए। वही बालिकाओं के लिए डॉयरेक्टर शबाना कौसर और हुदा खान ने मैदान ने पहुंच कर हौसलों बढ़ाया ।।
दिन का समापन मुख्य अतिथि डॉ. हूदा खान जो कि स्कूल मैनेजर की भतीजी है और अपना एमबीबीएस पूरा करने के बाद पहली बार स्कूल आई थी ।
उनके के प्रेरणादायक वक्तव्य से हुआ। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं, ये हमें अनुशासन, एकता और आत्मविश्वास सिखाते हैं।”
इस अवसर पर विद्यालय के मैनेजर मुशीर खान तरीन ने कहा कि “खेल विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास का आधार हैं, और ऐसी प्रतियोगिताएँ उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं।”
विद्यालय की डायरेक्टर शबाना कौसर ने कहा कि “हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों में खेल के प्रति रुचि और प्रतिस्पर्धा की भावना को प्रोत्साहित करना है।”
इस अवसर पर विद्यालय के मैनेजर मुशीर खान तरीन ने कहा कि “खेल विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास का आधार हैं, और ऐसी प्रतियोगिताएँ उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं।”
विद्यालय के प्रिंसिपल ने अपने वक्तव्य में कहा कि “खेलकूद न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास के लिए भी आवश्यक हैं। विद्यार्थियों को खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।बच्चों का उत्साह देखकर सभी ने आज के कार्यक्रम का खूब आनंद उठाया।कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षकों एवं अभिभावक सभी स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा।


















3 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k