मेडिकल कॉलेज के मार्च्यूरी में चूहों ने कुतरी शव की आँखें
![]()
*मार्च्यूरी के बाहर परिजनों का हंगामा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी से किया शिकायत
गोंडा।देवीपाटन मंडल मुख्यालय स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज की मार्च्यूरी में रखे एक शव को चूहों ने कुतर कर शव की आँखें निकाल दी,जिसकी जानकारी होने पर मृतक के परिजनों ने अस्पताल परिसर स्थित मार्च्यूरी के बाहर जमकर हंगामा किया तथा मामले की लिखित शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर रश्मि वर्मा से किया।यह घटना गोंडा जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज की लापरवाही को उजागर करती है।प्राप्त जानकारी के अनुसार,करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के रामपुर चरसड़ी निवासी कौशलेंद्र को मजदूरी करते समय छत से गिरने के कारण गंभीर चोटें आई थी।जिसके बाद उसको इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी।कौशलेंद्र की मृत्यु के पश्चात नियमानुसार उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज की मार्च्यूरी में रखा गया था।रात में मार्च्यूरी में मौजूद चूहों ने शव को कुतर दिया।अगली सुबह जब परिजन शव लेने मार्च्यूरी पहुंचे तो वे शव की स्थिति देखकर भौचक्का रह गये।परिजनों ने देखा कि चूहों ने शव की आंख को बुरी तरह से कुतर दिया था,जिसके कारण आंख बाहर निकल आई थी।परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि मार्च्यूरी में शवों की सुरक्षा व देखभाल के उचित प्रबंध नहीं है और इसकी शिकायत तत्काल मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर रश्मि वर्मा से किया।इस घटना ने बाबू ईश्वर शरण जिला चिकित्सालय की मार्च्यूरी की व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिये हैं।यहाँ यह स्पष्ट करना आवश्यक है कि मार्च्यूरी में चूहों का आतंक है और शवों को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक कदम नहीं उठाये गये हैं।यह घटना न सिर्फ अस्पताल की लचर व्यवस्था को दर्शाती है,बल्कि यह भी बताती है कि किस तरह से मृतकों के सम्मान की अनदेखी की जा रही है।वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने परिजनों की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए जांच व सख्त कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।






Nov 15 2025, 17:09
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k