समाधान दिवस में डीएम ने दो शिकायतों का किया मौके पर निस्तारण

फर्रूखाबाद l शनिवार को ऑफिसर्स क्लब फतेहगढ़ में तहसील सदर का सम्पूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया l संम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 33,पुलिस की 06,विकास विभाग की 01,विद्युत विभाग की 02, व अन्य विभागों की 14 शिकायते कुल 56 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमे से 02 का मौके पर निस्तारण किया गया l जिलाधिकारी द्वारा प्राप्त शिकायतों का शासन की मंशा के अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर तय समय सीमा के अंदर निस्तारण करने के आदेश संवंधित अधिकारियो को दिये।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक आरती सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी,उप जिलाधिकारी व संवंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

एसडीएम स्टेनो और बाबू द्वारा प्रार्थना पत्र वापस लिए जाने का दबाव ना मानने पर पीड़ित को जेल भेजने की दी धमकी, पीड़ित में डीएम को समाधान दिवस में

फर्रुखाबाद l शनिवार को तहसील सदर के संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर पीड़ित ने जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी को शिकायती पत्र दिया है जिसमें कहां है कि

उपजिलाधिकारी सदर कार्यालय में तैनात भ्रष्ट बाबू हृदेश कुमार और स्टेनो द्वारा रिश्वत लेकर प्रार्थना पत्र वापस ना लिए जाने पर रिपोर्ट दर्ज करा कर जेल भेजने की धमकी दी है जिला अधिकारी ने शिकायती पत्र को गंभीरता से लेते हुए जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है l

पीड़ित पंकज कुमार पुत्र स्वर्गीय संतोष कुमार निवासी आवाज पर थाना मऊ दरवाजा ने जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र कहा है कि एस०डी०एम० स्टेनो एवं बाबू के द्वारा अवकाश वाले दिन कार्यालय में बुलाकर शिकायत वापस लेने व धमकाने के सम्बन्ध

पीड़ित पंकज कुमार पुत्र स्व सन्तोष कुमार निवासी ग्राम पो० आवाजपुर थाना मऊदरवाजा का रहने वाला है। 13 अक्टूबर 2025 को पीड़ित के सगे भाई राहुल कुमार को परिवार रजिस्टर की आवश्यकता थी इस कारण पीड़ित के भाई ने उपजिलाधिकारी कार्यालय में प्रार्थनापत्र दिया था, प्रार्थनापत्र पर उपजिलाधिकारी आदेश के नाम पर बाबू हृदेश कुमार द्वारा पैसे की मांग की गयी पीड़ित द्वारा पैसे न देने की बात कही तो बाबू द्वारा टाल मटोल कर दिया और प्रार्थनापत्र वापस करने लगा जिस पर पीड़ित द्वारा मजबूरीवश बाबू को पैसे उधार लेकर दिये लेकिन बाबू द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए पैसों की वसूली की जा रही है जो कि गलत है। ऐसे भ्रष्ट बापू के खिलाफ कार्यवाही किया जाना न्यायहित में अति आवश्यक है जिससे कि भविष्य में जनहित में किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना न करना पडे। पीड़ित द्वारा 7 नवंबर 2025 को प्रार्थनापत्र दिया गया था जिसकी जांच उपजिलाधिकारी के स्टेनो द्वारा करायी गयी। 08 नवंबर 2025 को 829589067 से पीड़ित के पास फोन आया और कि मैं एस०डी०एम० का स्टेनी बोल रहा हूँ तुमने जो प्रार्थनापन्न दिया है उसकी जांच होनी है तुम कार्यालय आ जाओ जिस पर पीड़ित एस०डी०एम० कार्यालय गया और स्टेनो से मिला तब एस०डी०एम० कार्यालय के बाबू ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी है l

युवकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल, थाना प्रभारी ने चुप्पी साधी

अमृतपुर फर्रुखाबाद ।फर्रुखाबाद के थाना अमृतपुर पुलिस की कानून व्यवस्था रामभरोंसे चल रही है यहां पर कहावत चरितार्थ हो रही है कि अधरी पीसे पीसने कुत्ता खाएं।

बताते चले जब से थाना प्रभारी मोनू शाक्या ने अमृतपुर थाने का कार्यभार संभाला कानून व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी हो गई 20 जुलाई 2025 से गुजरपुर पमारान निवासी युवक ओमवीर लापता हो गया था पत्नी धर्मशिला ने थाने से लेकर पुलिस अधीक्षक तक पति को खुजवाने की गुहार लगाई थी इसके बाद उसकी गुमशुदी दर्ज की गई थाना पुलिस द्वारा अभी तक खुलासा नहीं किया जा सका जिसके चलते लगभग 25 दिन पूर्व पंकज पुत्र सत्यराम निवासी चिड़िया मोहलिया भी गायब हो गया पुलिस इस मामले की भी गुमशुदी दर्ज कर शांत बैठ गई अब पुलिस दोनों गायब युवकों का खुलासा करना अपना कर्तव्य नहीं समझ रही है वहीं क्षेत्र में चोरियों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है फिर भी थाना प्रभारी को इन घटनाओं से कोई लेना-देना नहीं है। जिले की तेज तरार कहीं जाने वाली पुलिस अधीक्षक आरती सिंह भी अमृतपुर जनता की समस्याओं को सुनकर भी अनसुना कर रही है। जहां गायब युवको के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं थाना प्रभारी मोनू शाक्या से जब इस संबंध में जानकारी ली जाती है। तो वह कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हो रही है। आखिर कब और कैसे इन लापता युवकों का पता चल सकेगा। या फिर इसी प्रकार अमृतपुर थाने में युवकों के गायब होने का सिलसिला चलता रहेगा आखिर इसका जिम्मेदार कौन।

टायर फैक्ट्री में भीषण आग, 4 कर्मचारी गंभीर रूप से झुलसे

फर्रुखाबाद l मोहम्मदबाद क्षेत्र के गांव धीरपुर गांव स्थित टायर फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। इस घटना में चार कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए। मजदूरों के अनुसार, टैंक का ढक्कन खोलते ही तेज धमाके के साथ आग भड़क उठी।

झुलसने वाले कर्मचारियों में अखिलेश, लालू और महावीर सहित चार लोग शामिल हैं। सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया गया।

प्राथमिक उपचार के बाद, दो कर्मचारियों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जबकि एक युवक निजी नर्सिंग होम चला गया। यह घटना मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र की है।

वंदे मातरम गीत स्वतंत्रता की लड़ाई में लोगों के लिए बना था प्रेरणा स्रोत

फर्रुखाबाद l रविवार को भारतीय जनता पार्टी के आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के संदर्भ में भाजपा जिला मुख्यालय पर प्रोफेशनल मीट का आयोजन संपन्न हुआ एवं राष्ट्रीय गीत बंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में संगोष्ठी का भी आयोजन हुआ जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार की महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेशनल मीट एवं वंदे मातरम संगोष्ठी कार्यक्रम को संबोधित किया। प्रोफेशनल मीट कार्यक्रम आरंभ होने से पूर्व वंदे मातरम संगोष्ठी कार्यक्रम में सामूहिक रूप से वंदे मातरम गीत गया गया। महिला मोर्चा की जिला कोषाध्यक्ष प्रीति तिवारी ने राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार की राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहा बंकिमचंद्र चटर्जी द्वारा राष्ट्रीय गीत की रचना की गई यह गीत स्वतंत्रता की लड़ाई में लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना था इस गीत के डेढ़ सौ वर्ष पूर्ण हुए हैं और पूरे देश में उत्साह और उमंग के साथ इस गीत को लेकर अनेको कार्यक्रम सरकार और संगठन द्वारा आयोजित किया जा रहे हैं। कांग्रेस सहित विभिन्न ऐसे राजनीतिक दल जो तुष्टीकरण के कारण इस गीत का विरोध करते आए हैं। मोदी सरकार ने राष्ट्रीय गीत के इस भव्य आयोजन को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन के बाद भारत को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लेकर देश आगे बढ़ रहा है राज्य मंत्री ने कहा इस प्रोफेशनल मीट के माध्यम से पार्टी उद्योगपति व्यावसायिक शिक्षा विद चिकित्सक इंजीनियर महिला उद्यमी और युवा प्रोफेशनल से संबंधित लोगों तक पहुंच कर इस अभियान से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है आत्मनिर्भर भारत केवल एक नीति नहीं बल्कि यह भारत की नई पहचान है एक ऐसा भारत जो अपनी जरूरत के लिए किसी दूसरे देश पर निर्भर नहीं रहेगा आज का भारत आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहा है केंद्र सरकार ने छोटे व्यापारियों स्टार्टअप्स और स्थानीय उद्योगों को मजबूत करने की दिशा में ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं जीएसटी की दरों में परिवर्तन करके छोटे-छोटे व्यापारियों उद्यमियों और कामगारों को राहत देने का कार्य किया है इससे वह अपने व्यापार उद्योग को बढ़ाने का कार्य कर सकते हैं आज भारत विश्व पटल पर नई पहचान बना रहा है हमारे पड़ोसी देश और विदेशी तख्त भारत की प्रगति देखकर आश्चर्यचकित हैं अब भारत किसी भी दबाव या प्रभाव में आने वाला देश नहीं है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की आत्मा को पुनः जागृत करने का काम किया है। केंद्र की योजनाएं गांव गरीब किसानों नौजवान तक पहुंच रही है पिछली सरकारों ने योजनाओं में भी गरीबों के हक पर डाका डालने का कार्य किया था अनियंत्रित भ्रष्टाचार गरीबों के हक को समाप्त कर रहा था स्वरोजगार योजना के माध्यम से 5 लाख का लोन देकर उद्योग को बढ़ावा देने का कार्य किया जा रहा है जिसमें 3 महीने की ट्रेनिंग व लोन की सुविधा युवाओं को दी जा रही है। आत्मनिर्भर भारत सिर्फ अभियान ही नहीं यह एक जन आंदोलन है। सांसद मुकेश राजपूत ने कहा प्रत्येक युवा को आत्मनिर्भर भारत का संकल्प लेना होगा क्योंकि भारत में सर्वाधिक आबादी युवाओं की है भारत को समृद्धशाली और शक्तिशाली देश बनाने के लिए आत्मनिर्भर बनाना जरूरी है केंद्र सरकार द्वारा भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जो भी संसाधनों की जरूरत है उसकी पूर्ति की जा रही है तेजी से बढ़ती हुई भारत की अर्थव्यवस्था भारत को 2047 से पहले ही एक विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करेगी सड़क बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं जो की पिछली सरकारों की तुलना में वर्तमान की सरकार में बेहतर हुई है जिसके कारण आम जनमानुष को किसी असुविधा का सामना नहीं करना पड़ता है। छोटे कारीगर बुनकर और छोटे उद्यमी अब अपनी पहचान बना रहे हैं देश के ग्रामीण इलाकों में नए अवसर बन रहे हैं उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति यदि अपने क्षेत्र के उद्योग और उत्पादों को आगे बढ़ने का संकल्प ले तो भारत जल्द ही दुनिया की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था बनेगा।

इस कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ भूदेव सिंह राजपूत पूर्व जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता जिला महामंत्री डीएस राठौर एवं दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक अभिषेक त्रिवेदी आदि ने विचार व्यक्त किया संचालन जिला मंत्री अभिषेक बाथम ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष ममता सक्सेना ने की एवं कार्यक्रम संयोजक एडवोकेट अजीत महाजन ने आभार व्यक्त किया।

इस दौरान कार्यक्रम में व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सदानंद शुक्ल पूर्व सभासद प्रबल त्रिपाठी सभासद शशांक शेखर मिश्रा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष बबीता पाठक जिला मंत्री अमरदीप दीक्षित जिला महामंत्री सुनील रावत जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता जिला मंत्री गोपाल राठौर प्रबुद्ध वर्ग प्रकोष्ठ जिला संयोजक विजेंद्र अग्निहोत्री उर्फ मामा संजय सिंह पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला महामंत्री कृष्ण मुरारी राजपूत सर्वेश कुशवाहा शिवम दुबे दिनेश मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

व्यापारियों ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी का फूंका पुतला लगाए नारे

फर्रुखाबाद l टाउन हॉल तिहारे पर फूड विभाग के चीफ अधिकारी की भ्रष्टाचारी कार्यप्रणली से व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है इसको लेकर व्यापारियों ने पुतला फूंककर रोष व्यक्त किया l विभाग के अधिकारी वह टीम की मिली भगत से व्यापारियों की दुकानों से खाद सैंपल लिए जाते हैं और भ्रष्टाचार कर मोटी रकम सरकार के खाते में जाने वाली रकम को भ्रष्टाचार कर खाद्य विभाग की टीम अपनी जेब में रख भ्रष्टाचार कर रहे है चीफ अधिकारी के नेतृत्व में काम करने वाली टीम व्यापारियों को लूटने का कार्य कर रही है किसी भी सैंपल को जांच के लिए नहीं भेजती है प्रत्येक सैंपल पर भारी रकम ली जाती है वही खाद विभाग की टीम में सूरज बाथम जो की प्राइवेट कार्यकर्ता है व्यापारियों से लेनदेन का कार्य टीम ने सूरज बाथम को सौंप रखा है जिससे व्यापारियों में सूरज बाथम के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है युवा व्यापार मंडल ने जिला अधिकारी से मांग की है कि भ्रष्टाचार करने बाली चीफ के नेतृत्व में कार्य करने वाली टीम को जिले से बाहर का रास्ता दिखाया जाए और सूरज बाथम को भी यहां फर्रुखाबाद से हटाया जाए जिससे भ्रष्टाचार पर विराम लग सके यदि एक सप्ताह के अंदर सूरज बाथम व पूरी टीम को फर्रुखाबाद से नहीं हटाया गया तो व्यापार मंडल मजबूरन आंदोलन धरना प्रदर्शन करने पर विवशो का जिसकी जिम्मेदारी स्वयं शासन वापस शासन की होगी ।

इस दौरान नगर महामंत्री रोहन कश्यप गोपाल सिंह कश्यप माजिद अली सोहन शुक्ला शान मोहम्मद अजीम खान करीम खान मोनू मिश्रा राजेंद्र सिंह चौहान अशोक यादव गोविंद बाथम गोविंद दीक्षित अनुज बाथम विशाल दीक्षित तारीख अली हिमांशु साहब एहसान अली मुनव्वर अली सोनू गुप्ता हिमांशु गुप्ता आर्यन गोस्वामी अंजू सुल्तानी करण बाथम शेरू भाई आदि लोग मौजूद रहे

बाइकों की टक्कर में 2 युवकों की मौत, एक घायल

फर्रुखाबाद। बाइकों की देर रात टक्कर होने से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई एक की हालत गंभीर बनी हुई है l

सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नुनहाई के संभव मिश्रा उर्फ मानू एवं प्रवीन सिंह की मौत हो गई। जबकि निश्चल अग्निहोत्री गंभीर रूप से घायल हो गया। मानू नगर के मोहल्ला नुनहाई निवासी राजन मिश्रा का 24 वर्षीय पुत्र है जो सूचना विभाग फर्रुखाबाद में प्रचार सहायक के पद पर कार्यरत है और प्रवीन कोतवाली फतेहगढ़ की तिर्वा कोठी निवासी हरी सिंह का 28 वर्षीय पुत्र है। निश्चल अग्निहोत्री कादरी गेट निवासी प्रदीप अग्निहोत्री का 35 वर्षीय पुत्र हैं।

मानू मिश्रा एवं निश्चल अग्निहोत्री रात बढ़पुर स्थित अनोखेलाल की मिठाई दुकान के सामने से बाइक से गुजर रहे थे। तभी मानू की बाइक की सामने से तेज रफ्तार आ रही मोटरसाइकिल सवार प्रवीन की बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए और घायलों को लोहिया अस्पताल में तत्काल भर्ती कराया गया। अस्पताल में उपचार के दौरान प्रवीन एवं मानू की रात में मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल निश्चल को कानपुर के लिए रेफर किया गया। प्रवीन डिलीवरी बॉय का काम करता था।

मानू एवं प्रवीन की मौत होने पर उनकी मां ममता मिश्रा एवं रेशमा देवी सहित परिवार की महिलाएं रोती बिलखती रही। पुलिस ने शवों का पंचनामा भर कर कार्रवाई शुरू कर दी।

रेल यात्री परामर्शदात्री समिति सदस्य की मांग, बंद भारत ट्रेन में जल्द जुड़ेगा स्लीपर कोच, कम किराए पर कर सकेंगे सफ़र

फर्रुखाबाद l प्रधानमंत्री कार्यालय से बंदे भारत ट्रेन का किराया कम करने पर विचार करने हेतु रेल मंत्रालय से कहा गया है ,बंदे भारत ट्रेन का किराया कम करने व एक स्लीपर बोगी का उपहार में नागरिकों को मिलने की संभावना प्रबल हो गयी है l

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोंदी को पत्र भेजकर आलू विकास एवं विपणन संघ निदेशक एवं उत्तर रेलवे यात्री परामर्शदात्री समिति के सदस्य अशोक कटियार ने वंदे भारत ट्रेन का किराया कम करने और वरिष्ठ नागरिको,मरीजों महिलाओं की सुविधा के लिए एक स्लीपर बोगी लगानें की मांग की थी। उन्होंने कहा कि सामान्य एक्सप्रेस ट्रेन खचाखच भर के चलती हैं वही बंदे भारत की अधिकांश सीटे किराया अत्यधिक होने के कारण खाली रहती है,साथ ही स्लीपर बोगी भी जोडना लोकहित में आवश्यक है। प्रधानमंत्री कार्यालय के हस्तक्षेप के बाद बंदे भारत का किराया कम होने व एक स्लीपर बोगी बढ़ने की संभावना जताई है l

पांचाल घाट के नवीन पुल की स्वीकृति, डीपीआर हो रही तैयार

फर्रुखाबाद l सडक परिवहन मंत्रालय द्वारा पांचालघाट पर नवीन पुल की स्वीक्रति देकर डीपीआर तैयार करायी जा रही है ,नवीन पुल वनने से पांचालघाट पर लगने वाले जाम से निजात मिल सके गी।

यह जानकारी देते हुए आलू विकास एवं विपणन संघ के निदेशक अशोक कटियार ने बताया कि पांचाल घाट पुल की जर्जर होती स्थति व मरम्मत के दौरान लगने वाले जाम की समस्या से मुख्यमंत्री योगी को अवगत कराया था,जिसके क्रम में लोकनिर्माण विभाग के मुख्य अभियंता ने अवगत कराया है कि पुल की मरम्मत का कार्य पूर्ण होकर आवागमन सुचारू रूप से संचालित है,इसके साथ ही सडक परिवहन मंत्रालय ने नयें पुल की भी स्वीक्रति प्रदान कर दी है,नवीन पुल की डीपीआर तैयार करायी जा रही है,भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया है l

गंगा उत्सव के तहत कॉलेज में छात्राओं की हुई प्रतियोगिता

फर्रुखाबाद l जिला गंगा समिति के तत्वाधान में गंगा नदी को राष्ट्रीय नदी घोषित होने के उपलक्ष में आयोजित हो रहे गंगा उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत मदन मोहन कनोडिया बालिका इंटर कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिला परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गंगा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्देश्य गंगा नदी के संरक्षण और पुनर्जीवन के प्रति सामूहिक प्रयास से है। जब तक प्रत्येक व्यक्ति अपनी नदियों अपने पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए प्रयास नहीं करेगा तब तक हम इस अभियान को सफल नहीं बना सकेंगे। अतः प्रत्येक व्यक्ति को एक सामूहिक प्रयास के द्वारा अपने नदियों को बचाने का कार्य करना चाहिए।यह व्यापक जन जागरूकता अभियान हमारी नदियों के पुनर्विवाह एवं उसके सतत संरक्षण के उद्देश्य की प्राप्ति में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह कार्यक्रम 2008 में गंगा को राष्ट्रीय नदी घोषित होने के ऐतिहासिक दिन की स्मृति में प्रत्येक वर्ष मनाया जा रहा है जिसमें विभिन्न कार्यक्रम जैसे-कला प्रदर्शनी,लोक संगीत,चित्रकला, निबंध, रंगोली प्रतियोगिता,स्वच्छता अभियान,रैली,नुक्कड़ नाटक आदि का आयोजन किया जा रहा है। गंगा महाआरती का विशेष आयोजन भी इस दिन किया जाता है जिससे अधिक से अधिक लोगों की सामूहिक भागीदारी सुनिश्चित हो सके। कई स्थानों पर कार्यशालाएं एवं गोष्ठियों के माध्यम से गंगा नदी के संरक्षण,जैव विविधता, महत्वता,भौगोलिक परिक्षेत्र आदि के बारे में जानकारी दी जाती है। विद्यालय की प्रधानाचार्या सुमन त्रिपाठी जी ने भी उपस्थित सभी लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि नदियों को बचाना सिर्फ सरकार की ही जिम्मेदारी नहीं बल्कि हम सभी की जिम्मेदारी है।सभी को अपने स्तर से प्रयास करके इसके लिए कार्य करना चाहिए और जितना हो सके अन्य लोगों को भी इसके लिए जागरूक करना चाहिए। जिस तरह से हम अपने घर को स्वच्छ रखते हैं उसी तरह से हम अपनी नदियों आसपास के वातावरण को भी स्वच्छ बनाने में सहयोग करना चाहिए।

कार्यक्रम में युवाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से गंगा संरक्षण पर प्रकाश डाला। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गंगा एवं अन्य नदियों को बचाने का संदेश दिया।इसी तरह से पेंटिंग प्रतियोगिता,स्लोगन प्रतियोगिता, एवं निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ।जिसके द्वारा सभी युवाओं ने गंगा नदी एवं अन्य नदियों को बचाने के लिए अपने विचार प्रस्तुत किये। उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी युवाओं को प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका पूनम, दिव्या सिंह, नमीता वर्मा,गंगा योद्धा मीना कटियार,दीक्षा आदि ने कार्यक्रम में सहयोग किया।