एसडीएम स्टेनो और बाबू द्वारा प्रार्थना पत्र वापस लिए जाने का दबाव ना मानने पर पीड़ित को जेल भेजने की दी धमकी, पीड़ित में डीएम को समाधान दिवस में
फर्रुखाबाद l शनिवार को तहसील सदर के संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर पीड़ित ने जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी को शिकायती पत्र दिया है जिसमें कहां है कि
उपजिलाधिकारी सदर कार्यालय में तैनात भ्रष्ट बाबू हृदेश कुमार और स्टेनो द्वारा रिश्वत लेकर प्रार्थना पत्र वापस ना लिए जाने पर रिपोर्ट दर्ज करा कर जेल भेजने की धमकी दी है जिला अधिकारी ने शिकायती पत्र को गंभीरता से लेते हुए जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है l
पीड़ित पंकज कुमार पुत्र स्वर्गीय संतोष कुमार निवासी आवाज पर थाना मऊ दरवाजा ने जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र कहा है कि एस०डी०एम० स्टेनो एवं बाबू के द्वारा अवकाश वाले दिन कार्यालय में बुलाकर शिकायत वापस लेने व धमकाने के सम्बन्ध
पीड़ित पंकज कुमार पुत्र स्व सन्तोष कुमार निवासी ग्राम पो० आवाजपुर थाना मऊदरवाजा का रहने वाला है। 13 अक्टूबर 2025 को पीड़ित के सगे भाई राहुल कुमार को परिवार रजिस्टर की आवश्यकता थी इस कारण पीड़ित के भाई ने उपजिलाधिकारी कार्यालय में प्रार्थनापत्र दिया था, प्रार्थनापत्र पर उपजिलाधिकारी आदेश के नाम पर बाबू हृदेश कुमार द्वारा पैसे की मांग की गयी पीड़ित द्वारा पैसे न देने की बात कही तो बाबू द्वारा टाल मटोल कर दिया और प्रार्थनापत्र वापस करने लगा जिस पर पीड़ित द्वारा मजबूरीवश बाबू को पैसे उधार लेकर दिये लेकिन बाबू द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए पैसों की वसूली की जा रही है जो कि गलत है। ऐसे भ्रष्ट बापू के खिलाफ कार्यवाही किया जाना न्यायहित में अति आवश्यक है जिससे कि भविष्य में जनहित में किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना न करना पडे। पीड़ित द्वारा 7 नवंबर 2025 को प्रार्थनापत्र दिया गया था जिसकी जांच उपजिलाधिकारी के स्टेनो द्वारा करायी गयी। 08 नवंबर 2025 को 829589067 से पीड़ित के पास फोन आया और कि मैं एस०डी०एम० का स्टेनी बोल रहा हूँ तुमने जो प्रार्थनापन्न दिया है उसकी जांच होनी है तुम कार्यालय आ जाओ जिस पर पीड़ित एस०डी०एम० कार्यालय गया और स्टेनो से मिला तब एस०डी०एम० कार्यालय के बाबू ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी है l






2 hours and 55 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k