India

37 min ago

सोनिया गांधी ने की मल्लिकार्जुन खड़गे की तारीफ, बोलीं-नेतृत्व करने के लिए सबसे योग्य

#sonia_gandhi_praised_mallikarjun_kharge

कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि एक मजबूत संगठनात्मक नेता के रूप में खरगे पर हमें विश्वास है।सोनिया ने खरगे को निस्वार्थ राजनेता करार दिया और कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में वही देश की सबसे पुरानी पार्टी का नेतृत्व करने के लिए सबसे उपयुक्त हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की चुनावी राजनीति में 50 साल पूरे होने पर आयोजित सम्मान समारोह में सोनिया गांधी ने ये बातें कहीं।

जवाहर भवन में आयोजित कार्यक्रम में सोनिया गांधी ने कहा, ‘एक मजबूत संगठनात्मक नेता के रूप में खरगे जी पर हमें विश्वास है। मल्लिकार्जुन खरगे भारत की आत्मा के लिए इस ऐतिहासिक लड़ाई में कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व करने के लिए सबसे योग्य हैं। इसमें उन्हें मेरा और कांग्रेस पार्टी का दृढ़ समर्थन प्राप्त है।’ सोनिया गांधी ने कहा, ‘राजनीति में 50 साल एक लंबी अवधि होती है। खरगे जी अपने पूरे राजनीतिक जीवन में लगातार ऊंचाइयां छूते रहे। उन्होंने एक बार भी अपनी विचारधारा से समझौता नहीं किया। वह एक बार भी गरीबों के हित से दूर नहीं गए और एक बार भी राजनीतिक लड़ाई जीतने के लिए सम्मान और आचरण से समझौता नहीं किया

सोनिया गांधी ने इस मौके पर खरगे पर लिखी गई पुस्तक ‘मल्लिकार्जुन खरगे: पॉलिटकल इंग्जेमेंट विथ कैम्पैशन, जस्टिस एंड इन्क्लूसिव डेवलपमेंट’ का भी विमोचन किया। सोनिया ने इस मौके पर यह आरोप भी लगाया कि केंद्र सरकार संवैधानिक संस्थाओं और सिद्धांतों को नष्ट कर रही है। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष ने वर्तमान अध्यक्ष खरगे के लंबे राजनीतिक जीवन और संघर्षों का उल्लेख करते हुए कहा, ‘आज वह एक महत्वपूर्ण मोड़ पर कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं। सत्ता में बैठे लोग संवैधानिक और संस्थागत मूल्यों से बेपरवाह हैं और उन सभी संस्थानों, व्यवस्थाओं और सिद्धांतों को नष्ट कर रहे हैं जिनके द्वारा भारत आजादी के बाद से फला-फूला है।

कार्यक्रम में विपक्षी इंडिया गठबंधन से जुड़े 28 दलों के प्रतिनिधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।कार्यक्रम में खरगे, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, कांग्रेस के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं के अलावा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी, राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज झा, शिक्षाविद सुखदेव थोराट और कई अन्य लोग भी शामिल हुए।

India

Nov 28 2023, 18:54

तेलंगाना के लोगों को सोनिया गांधी का भावुक मैसेज, बोलीं-आपने मुझे अम्मा कहा...

#congress_leader_sonia_gandhi_video_message_for_people_of_telengana

तेलंगाना में आज चुनाव के लिए हो रहा प्रचार थम गया। आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन तमाम दलों के नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी।कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन एक वीडियो संदेश जारी कर प्रदेश के मतदाताओं से उनकी पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील की।

सोनिया गांधी ने लगभग दो मिनट का एक वीडियो संदेश जारी किया है।अपने वीडियो संदेश में सोनिया गांधी ने कहा कि तेलंगाना की मेरी बहनों और प्यारे भाइयों नमस्कारम। मैं आप सबके बीच नहीं आ पाई लेकिन, मैं आप सबके दिल के बेहद करीब हूं। आज मैं आपसे कुछ कहना चाहती हूं। तेलंगाना मां के शहीद बेटों का सपना पूरा होते देखना चाहती हूं। मेरी दिल से इच्छा है कि दोराला तेलंगाना को हम सब प्रजाला तेलंगाना में बदल दें। हम आपके सपनों को साकार करें और आपको एक सच्ची और ईमानदार सरकार दें।

सोनिया ने आगे कहा कि आपने मुझे सोनिया अम्मा कहकर अपार श्रद्धा और सम्मान दिया है। मुझे मां समान माना, इस प्रेम और आदर के लिए मैं आपकी सदा आभारी रहूंगी और आपके प्रति हमेशा के लिए समर्पित रहूंगी। सोनिया गांधी ने तेलंगाना की जनता से आग्रह करते हुए कहा कि बहनों, माताओं, बेटों-बेटियों और भाइयों आपसे मेरी गुजारिश है कि इस बार अपनी पूरी शक्ति बदलाव लाने के लिए इस्तेमाल करें। कांग्रेस के लिए वोट करें।

बता दें कि तेलंगाना विधानसभा की 119 सीटों के लिए 30 नवंबर को मतदान होना है। मतगणना तीन दिसंबर को होगी। कांग्रेस दक्षिणी राज्य में सत्ता में आने की कोशिश में लगी है, जबकि केसीआर की पार्टी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के लिए प्रयासरत है। भारतीय जनता पार्टी ने भी सत्ता में आने की कोशिश में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

India

Nov 27 2023, 19:00

चीन में फैल रही नई महामारी या कोरोना का नया वेरिएंट? एक बार फिर दहशत में दुनिया

#pneumonia_cases_are_spreading_in_china 

कोविड महामारी के बाद अब एक बार फिर चीन में फैल रही एक नई बीमारी ने दुनिया की चिंता बढ़ा दी है। पिछले कुछ हफ्तों में वहां निमोनिया के मामले तेजी से बढ़े हैं। खासकर बच्चों में, बड़ी संख्या में वहां बच्चे अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। एहतियात के तौर पर स्कूल बंद कर दिए गए हैं। इस रहस्यमयी बीमारी के प्रकोप का केंद्र बीजिंग और लियाओनिंग प्रांत हैं, जहां अस्पतालों को भारी संख्या में बीमार बच्चों को एडमिट करना पड़ रहा है।यह स्थिति चीन में कोविड-19 के शुरुआती दिनों की याद दिलाती है।ऐसे में सवाल ये भी उठ रहे हैं कि कहीं यह वुहान वायरस का प्रकोप तो नहीं है? यानी कहीं इस महामारी की वजह कोरोना का कोई नया वेरिएंट तो नहीं है?

अगस्त 2023, चीन ने कोरोना लॉकडाउन में 3 साल रहने के बाद सारी पाबंदियां हटा लीं। एक महीने बाद यानी अक्टूबर में ही यहां एक रहस्यमयी बीमारी फैलने लगी। तेज बुखार के साथ फेफड़े फुला देने वाली इस बीमारी की वजह से हर रोज 7000 बच्चे अस्पताल पहुंच रहे हैं।एक्सपर्ट का कहना है कि कोरोना की तरह ये बीमारी भी संक्रामक है। ये चीन के एक शहर से दूसरे शहर में फैल रही है। डब्ल्यूएचओ जवाब मांग रहा है, लेकिन चीन शांत है।

चीन कोरोना की तरह ही इस बीमारी को लेकर भी डेटा रिलीज नहीं कर रहा है। डब्ल्यूएचओ कई बार चीन सरकार से इस बीमारी के बारे में पूछ चुका है। चीनी ऑफिशियल अथॉरिटी इस बीमारी को मिस्टीरियस निमोनिया बता रही है।कुछ लोग इसे वॉकिंग निमोनिया भी कह रहे हैं। एक तरह से चीन में फैल रही बीमारी को निमोनिया बताया जा रहा है। ये बीमारी बैक्टीरियल इन्फेक्शन के जरिए फैलती है। इस बैक्टीरिया को माइको प्लाज्मा निमोनिया बैक्टीरिया कहते हैं।

डब्ल्यूएचओ की सख्ती के बाद चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को एक टेलीकॉन्फ्रेंस के दौरान अनुरोधित डेटा प्रदान किया। इससे अक्टूबर के बाद से जीवाणु संक्रमण, आरएसवी, इन्फ्लूएंजा और सामान्य सर्दी वायरस सहित बीमारियों के कारण बच्चों के अस्पताल में प्रवेश में वृद्धि देखी गई। इन सबके बीच डब्लूएचओ को चीन से जो जानकारी मिली है उसके आधार पर फिलहाल कुछ भी डब्लूएचओ कहने की स्थिति में नहीं है। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि बच्चों में सांस की बीमारी के इन रिपोर्ट किए गए मामलों के जोखिम का सही आकलन करने के लिए फिलहाल बहुत कम जानकारी है।

WestBengalBangla

Nov 27 2023, 11:30

*Today AFC CUP, Mohun Bagan Super Giant vs Odisha FC in Yuva Bharati.*

Sports News

KKNB : Despite a great start in the AFC Cup, Mohun Bagan is now in a bad situation, today they will play against Odisha FC in Yuva Bharati.The Mohun Bagan camp, however, is reluctant to go for such complicated figures. Their primary task is to win the remaining two matches. Just as numbers are a concern, Mohun Bagan's second concern is injuries. Ashiq Kurunian, Anwar Ali were in that list. Names of Manveer Singh, Dimitri Petratos also added recently. Manbir was in the national team. That's where the injury is. Petratos was injured in practice.

Pic Courtesy by: X

India

Nov 24 2023, 19:39

चीन में फैल रही महामारी, अलर्ट मोड में भारत सरकार

#chinesemysterypneumoniaindiangovtonalert 

चीन में रहस्यमयी निमोनिया तेजी से फैल रहा है।बच्चे इस महामारी की चपेट में आ रहे है। चीन में फैल रही इस महामारी से भारत सरकार अलर्ट मोड में आ गई है।फिलहाल भारत में इस तरह का कोई केस सामने नहीं आया है। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा है कि वह किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

मामलों पर बारीकी से निगरानी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि वह उत्तरी चीन में बच्चों में सांस लेने से संबंधी बीमारियों और एच9एन2 संक्रमण के मामलों पर निकटता से नजर रख रहा है। मंत्रालय ने कहा कि चीन में सामने आए एवियन इन्फ्लूएंजा के मामले और श्वसन संबंधी बीमारियों से भारत को कम जोखिम है। उसने कहा कि भारत चीन में इन्फ्लूएंजा की स्थिति से उत्पन्न हो सकने वाली किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। उसने कहा कि मीडिया की कुछ खबरों में उत्तरी चीन में बच्चों में श्वसन संबंधी बीमारियों के मामले सामने आने की जानकारी दी गई है, जिसे लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने एक बयान जारी किया है।

अस्पताल बीमार बच्चों से भरे

चीन को कोविड-19 के बाद एक और संभावित स्वास्थ्य आपातकाल का सामना करना पड़ रहा है। एक रहस्यमय निमोनिया का प्रकोप स्कूलों में फैल गया है और इसके परिणामस्वरूप अस्पताल बीमार बच्चों से भर गए हैं। इस रहस्यमयी बीमारी के प्रकोप का केंद्र बीजिंग और लियाओनिंग प्रांत हैं। जहां बाल चिकित्सा अस्पतालों को भारी संख्या में बीमार बच्चों को एडमिट करना पड़ रहा है। 

कोरोना काल की आई याद

चीन के बीजिंग और लिओनिंग में फिलहाल जिस तरह के हालात हैं, वो कोविड संकट के शुरुआती दिनों की याद दिलाती है। मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा देखकर स्वास्थ्य अधिकारियों में चिंता पैदा हो गई है। इस बीमारी से अधिकतर बच्चे शिकार हो रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन भी अलर्ट कर चुका है। वह पहले ही चीन से अधिक जानकारी देने को कह चुका है।  

डब्ल्यूएचओ का कहना है कि पिछले तीन वर्षों की इसी अवधि की तुलना में चीन में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों में वृद्धि हुई। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने इस महीने की शुरुआत में बताया था कि कोविड-19 उपायों को हटाने अर्थात् इन्फ्लूएंजा और सामान्य जीवाणु संक्रमण के प्रसार के कारण श्वसन संबंधी बीमारियों में वृद्धि हुई है, जो माइकोप्लाज्मा निमोनिया सहित बच्चों को प्रभावित करते हैं।

Raipur

Nov 21 2023, 18:48

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव बोले- छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी BJP की सरकार

रायपुर-   छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने पहली प्रेसवार्ता में कहा, जनता का मत EVM में कैद हो चुका है. सबने भाजपा को आशीर्वाद दिया है. 3 दिसंबर को जनता को राज्य के कुशासन से मुक्ति मिलेगी.

राज्य विकास की ओर आगे बढ़ेगा. दिसंबर का महीना छत्तीसगढ़ की दृष्टि से महत्वपूर्ण है. भाजपा की सरकार 3 दिसंबर को बनेगी. नए विश्वास के साथ छत्तीसगढ़ आगे बढ़ने वाला है. कांग्रेस के झूठे प्रोपेगंडा को जनता ने करारा जवाब दिया है, जिसका परिणाम 3 दिसंबर को आएगा.

कांग्रेस के 75 पार के नारे पर अरुण साव ने कहा, 5 साल से भूपेश बघेल दावे कर रहे हैं, 700 से अधिक घोषणाएं की, विकास के दावे होंर्डिंग विज्ञापन में दिखे. धरातल में कुछ नही है. 75 पार का नारा हवा में दिखेगा. सुप्रीम कोर्ट से NIA को झटके पर अरुण साव ने कहा, मुख्यमंत्री कहते थे झीरम का सच मेरी जेब में है. किसे बचाने के लिए जेब में छीपा रखे थे. अब उसकी जांच होगी. किसने किसके साथ मिलकर राजनीति षड्यंत्र किया अब वो स्प्ष्ट होगा. भाजपा ने निष्पक्ष जांच की कोशिश हर प्रकार से की. आयोग बना कर जांच किया. भूपेश बघेल जेब में कहते रहे न वो आयोग में प्रस्तुत हुआ न कोई जांच हुई. वो सच बाहर आएगा ऐसी उम्मीद करते हैं.

मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, मैं पार्टी का बहुत छोटा कार्यकर्ता हूं, परिश्रम से मैंने भाजपा के लिए काम किया. जनता का आशीर्वाद मिला. चेहरा विधायक दल और केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा. प्रदेश अध्यक्ष के नाते कह रहा कि पूर्ण बहुमत भाजपा को मिल रहा है, कोई शंका नहीं है. हमने सभी सीटों का विश्लेषण कर लिया है. हर तरह से फीडबैक लिया हूं. विशेषज्ञों से भी मिला हूं. भाजपा की सरकार बनाने जनता ने मतदान किया है.

India

Nov 20 2023, 19:24

एनआईए ने खालिस्तान आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू पर दर्ज की एफआईआर, एयर इंडिया की उड़ानें रोकने की दी थी धमकी

#niafileacaseagainstgurpatwantsingh_pannun

राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए ने खालिस्तानी आतंकी गुरुपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की है। सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के संस्थापक गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एअर इंडिया के विमानों को बम से उड़ाने की धमकी दी थी।साथ ही एअर इंडिया से उड़ान भरने वाले यात्रियों को किसी भी फ्लाइट से सफर ना करने की धमकी दी थी। इस मामले में एनआईए ने सोमवार को केस दर्ज किया।

एनआई ने आतंकवादी पन्नू के खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 120बी, 153ए और 506 के तहत मामला दर्ज किया है। इसके अलावा गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के सेक्शन 10, 12, 16, 17, 18, 18बी और 20 के तहत भी केस किया गया है। साथ ही गुरपतवंत सिंह पन्‍नू के दावों और धमकियों ने कनाडा, भारत और कुछ अन्य देशों में जहां एयर इंडिया उड़ान भरती है, सुरक्षा बलों द्वारा हाई अलर्ट के साथ-साथ जांच शुरू कर दी है।

खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी कर धमकी दी थी कि ‘19 नवंबर के बाद एयर इंडिया से उड़ान न भरें, आपकी जान खतरे में हो सकती है।" इसके अलावा, पन्नू ने वैंकूवर से लंदन तक एयरलाइन की 'ग्लोबल नाकाबंदी' का आह्वान किया था।

4 नवंबर को जारी अपने वीडियो संदेशों में, गुरपतवंत सिंह पन्‍नू ने सिखों से उनके जीवन के लिए संभावित खतरे का हवाला देते हुए उक्त तिथि पर और उसके बाद एयर इंडिया के विमानों पर उड़ान बंद करने का आग्रह किया था। उन्होंने भारत सरकार को चेतावनी भी जारी की कि ‘इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा 19 नवंबर को बंद रहेगा।’

वर्ल्ड कप को लेकर भी दी थी धमकी

बता दें कि इससे पहले उसने एक वीडियो जारी कर 5 अक्टूबर को गुजरात में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 को लेकर धमकी दी थी। इस वीडियो में उसने कहा था कि 5 अक्टूबर को क्रिकेट वर्ल्ड कप नहीं, आतंक वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी। इसके अलावा दिल्ली में फ्लाइवर की दीवारों पर खालिस्तानी समर्थक और भारत विरोधी नारे लिखवाए थे

India

Nov 19 2023, 13:31

फाइनल से पहले सोनिया गांधी ने टीम इंडिया को दिया खास संदेश, ट्वीट कर कही ये बात

#former_congress_president_sonia_gandhi_message_to_team_india

अब से थोड़ी देर में क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला जाने वाला है। आज अहमदाबाद में होने वाले फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को पीटकर भारत तीसरी बार खिताब अपने नाम करेगा। मैच की सब तैयारियां हो चुकी हैं, दर्शकों का रेला नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंच रहा है।इससे पहले पूरे देशभर में किरुकेट प्रशंसकों के दुआओं का दौर जारी है। इस बीच कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने भारतीय टीम को शनिवार को शुभकामनाएं दीं हैं।

कांग्रेस ने एक्स (पहले ट्विटर) पर सोनिया गांधी का एक वीडियो संदेश पोस्ट किया है। सोनिया गांधी ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अपने वीडियो संदेश में कहा, मेरी प्यारी टीम इंडिया के खिलाड़ियों, सबसे पहले इस वर्ल्ड कप के दौरान आपके खेल और टीम वर्क के लिए आपको बहुत सारी बधाई। आपने पूरे देश को लगातार खुशी और गौरव के पल दिए हैं। इस वर्ल्ड कप के फाइनल मैच तक की आपकी यात्रा में बहुत बड़े संदेश हैं। वो संदेश एकता, कड़ी मेहनत और संकल्प का है। मैं टीम इंडिया के खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन पर बधाई देना चाहती हूं। आज मुझे पिछले दो उन मौकों की याद आ रही है जब भारत ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीती थी। पहले 1983 में और फिर 2011 में। उन दोनों अवसरों पर देश सम्मान और खुशी से झूम उठा था। अब फिर से वो अवसर आ गया है। क्रिकेट ने हमेशा हमारे देश को जोड़ने का काम किया है। अब, जब आप फाइनल मैच के लिए तैयार हैं तो पूरा देश आपके साथ खड़ा है और आपकी सफलता की कामना कर रहा है। आपको मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। आप में वर्ल्ड चैंपियन बनने की सारी खूबियां हैं। मुझे पूरा विश्वास है टीम इंडिया जीतेगी।

विश्व कप का फाइनल मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। खिताबी मुकाबले में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से है। दोनों टीमें 20 साल बाद विश्व कप के फाइनल में एक-दूसरे से खेलेंगी। पिछली बार 2003 में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हराया था। भारत उस हार का बदला लेने के लिए मैदान पर उतरेगा। टीम इंडिया अगर विश्व कप जीतती है यह उसका तीसरा खिताब होगा। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की नजर पांचवीं बार चैंपियन बनने पर है।

Job_info

Nov 17 2023, 20:45

NIACL AO Phase II Mains Result 2023

Total Vacancy : 450

Download Phase II Result : Click Here

Download Notification : Click Here

Download Notification : Click Here

Official Website : Official Website

WestBengalBangla

Nov 14 2023, 17:11

*Eoin Morgan: Afghanistan’s remarkable journey leaves an enduring impact*

Sports News 

 ODI ICC World Cup,2023 

 

 

 KKNB : Afghanistan's World Cup journey has been nothing short of remarkable, leaving an enduring impact on the tournament.

Despite ultimately missing out on the semi-finals, their four wins from nine games was a truly commendable performance.

The familiar faces of Rashid Khan, Naveen-ul-Haq, Mohammad Nabi and Mujeeb Ur Rahman shone, but the revelation came in the form of Azmatullah Omarzai, who amassed over 300 runs.

This glimpse into the next generation underscores Afghanistan's potential as they continue their transformation from upset creators to consistent contenders against cricket's elite.

India, the host nation and pre-tournament favourites, have lived up to expectations with an unbeaten run in the group stages.

Rarely do favourites meet the hype, but India, buoyed by overwhelming support, seem indomitable under Rohit Sharma's leadership.

The upcoming challenge against New Zealand, a well-disciplined side and a past nemesis, adds a different dimension to India's journey.

In stark contrast, England's campaign has been a disappointing saga, culminating in an early exit.

From the initial loss to New Zealand to subsequent defeats against South Africa, India, Sri Lanka, and Afghanistan, the defending champions found little to celebrate.

The captain-coach duo of Jos Buttler and Matthew Mott must now grapple with the elusive reasons behind this dramatic slump, emphasising the urgency to identify and rectify the issues before heading to defend their ICC Men’s T20 World Cup crown in the USA and the Caribbean next year.

South Africa, on the other hand, have impressed with their batting prowess, emerging as a side capable of thriving under pressure.

Their semi-final clash with the resurgent Australians promises to be a thrilling encounter. Australia, perennial contenders, overcame initial setbacks to build momentum, setting the stage for a compelling semi-final.

Both teams must adhere to their aggressive styles to succeed, with Australia relying on past experiences while South Africa are exuding confidence under Temba Bavuma's leadership.

As the group stage dust settles, Afghanistan's promise, India's dominance, England's struggles, and the intriguing semi-final clash between South Africa and Australia define the narrative of this World Cup so far.

Plenty more drama awaits in the knockout stages, with each match offering new twists and turns, building anticipation for the crowning moment that awaits cricket fans worldwide.

 Pic Courtesy by: ICC

India

37 min ago

सोनिया गांधी ने की मल्लिकार्जुन खड़गे की तारीफ, बोलीं-नेतृत्व करने के लिए सबसे योग्य

#sonia_gandhi_praised_mallikarjun_kharge

कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि एक मजबूत संगठनात्मक नेता के रूप में खरगे पर हमें विश्वास है।सोनिया ने खरगे को निस्वार्थ राजनेता करार दिया और कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में वही देश की सबसे पुरानी पार्टी का नेतृत्व करने के लिए सबसे उपयुक्त हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की चुनावी राजनीति में 50 साल पूरे होने पर आयोजित सम्मान समारोह में सोनिया गांधी ने ये बातें कहीं।

जवाहर भवन में आयोजित कार्यक्रम में सोनिया गांधी ने कहा, ‘एक मजबूत संगठनात्मक नेता के रूप में खरगे जी पर हमें विश्वास है। मल्लिकार्जुन खरगे भारत की आत्मा के लिए इस ऐतिहासिक लड़ाई में कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व करने के लिए सबसे योग्य हैं। इसमें उन्हें मेरा और कांग्रेस पार्टी का दृढ़ समर्थन प्राप्त है।’ सोनिया गांधी ने कहा, ‘राजनीति में 50 साल एक लंबी अवधि होती है। खरगे जी अपने पूरे राजनीतिक जीवन में लगातार ऊंचाइयां छूते रहे। उन्होंने एक बार भी अपनी विचारधारा से समझौता नहीं किया। वह एक बार भी गरीबों के हित से दूर नहीं गए और एक बार भी राजनीतिक लड़ाई जीतने के लिए सम्मान और आचरण से समझौता नहीं किया

सोनिया गांधी ने इस मौके पर खरगे पर लिखी गई पुस्तक ‘मल्लिकार्जुन खरगे: पॉलिटकल इंग्जेमेंट विथ कैम्पैशन, जस्टिस एंड इन्क्लूसिव डेवलपमेंट’ का भी विमोचन किया। सोनिया ने इस मौके पर यह आरोप भी लगाया कि केंद्र सरकार संवैधानिक संस्थाओं और सिद्धांतों को नष्ट कर रही है। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष ने वर्तमान अध्यक्ष खरगे के लंबे राजनीतिक जीवन और संघर्षों का उल्लेख करते हुए कहा, ‘आज वह एक महत्वपूर्ण मोड़ पर कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं। सत्ता में बैठे लोग संवैधानिक और संस्थागत मूल्यों से बेपरवाह हैं और उन सभी संस्थानों, व्यवस्थाओं और सिद्धांतों को नष्ट कर रहे हैं जिनके द्वारा भारत आजादी के बाद से फला-फूला है।

कार्यक्रम में विपक्षी इंडिया गठबंधन से जुड़े 28 दलों के प्रतिनिधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।कार्यक्रम में खरगे, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, कांग्रेस के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं के अलावा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी, राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज झा, शिक्षाविद सुखदेव थोराट और कई अन्य लोग भी शामिल हुए।

India

Nov 28 2023, 18:54

तेलंगाना के लोगों को सोनिया गांधी का भावुक मैसेज, बोलीं-आपने मुझे अम्मा कहा...

#congress_leader_sonia_gandhi_video_message_for_people_of_telengana

तेलंगाना में आज चुनाव के लिए हो रहा प्रचार थम गया। आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन तमाम दलों के नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी।कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन एक वीडियो संदेश जारी कर प्रदेश के मतदाताओं से उनकी पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील की।

सोनिया गांधी ने लगभग दो मिनट का एक वीडियो संदेश जारी किया है।अपने वीडियो संदेश में सोनिया गांधी ने कहा कि तेलंगाना की मेरी बहनों और प्यारे भाइयों नमस्कारम। मैं आप सबके बीच नहीं आ पाई लेकिन, मैं आप सबके दिल के बेहद करीब हूं। आज मैं आपसे कुछ कहना चाहती हूं। तेलंगाना मां के शहीद बेटों का सपना पूरा होते देखना चाहती हूं। मेरी दिल से इच्छा है कि दोराला तेलंगाना को हम सब प्रजाला तेलंगाना में बदल दें। हम आपके सपनों को साकार करें और आपको एक सच्ची और ईमानदार सरकार दें।

सोनिया ने आगे कहा कि आपने मुझे सोनिया अम्मा कहकर अपार श्रद्धा और सम्मान दिया है। मुझे मां समान माना, इस प्रेम और आदर के लिए मैं आपकी सदा आभारी रहूंगी और आपके प्रति हमेशा के लिए समर्पित रहूंगी। सोनिया गांधी ने तेलंगाना की जनता से आग्रह करते हुए कहा कि बहनों, माताओं, बेटों-बेटियों और भाइयों आपसे मेरी गुजारिश है कि इस बार अपनी पूरी शक्ति बदलाव लाने के लिए इस्तेमाल करें। कांग्रेस के लिए वोट करें।

बता दें कि तेलंगाना विधानसभा की 119 सीटों के लिए 30 नवंबर को मतदान होना है। मतगणना तीन दिसंबर को होगी। कांग्रेस दक्षिणी राज्य में सत्ता में आने की कोशिश में लगी है, जबकि केसीआर की पार्टी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के लिए प्रयासरत है। भारतीय जनता पार्टी ने भी सत्ता में आने की कोशिश में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

India

Nov 27 2023, 19:00

चीन में फैल रही नई महामारी या कोरोना का नया वेरिएंट? एक बार फिर दहशत में दुनिया

#pneumonia_cases_are_spreading_in_china 

कोविड महामारी के बाद अब एक बार फिर चीन में फैल रही एक नई बीमारी ने दुनिया की चिंता बढ़ा दी है। पिछले कुछ हफ्तों में वहां निमोनिया के मामले तेजी से बढ़े हैं। खासकर बच्चों में, बड़ी संख्या में वहां बच्चे अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। एहतियात के तौर पर स्कूल बंद कर दिए गए हैं। इस रहस्यमयी बीमारी के प्रकोप का केंद्र बीजिंग और लियाओनिंग प्रांत हैं, जहां अस्पतालों को भारी संख्या में बीमार बच्चों को एडमिट करना पड़ रहा है।यह स्थिति चीन में कोविड-19 के शुरुआती दिनों की याद दिलाती है।ऐसे में सवाल ये भी उठ रहे हैं कि कहीं यह वुहान वायरस का प्रकोप तो नहीं है? यानी कहीं इस महामारी की वजह कोरोना का कोई नया वेरिएंट तो नहीं है?

अगस्त 2023, चीन ने कोरोना लॉकडाउन में 3 साल रहने के बाद सारी पाबंदियां हटा लीं। एक महीने बाद यानी अक्टूबर में ही यहां एक रहस्यमयी बीमारी फैलने लगी। तेज बुखार के साथ फेफड़े फुला देने वाली इस बीमारी की वजह से हर रोज 7000 बच्चे अस्पताल पहुंच रहे हैं।एक्सपर्ट का कहना है कि कोरोना की तरह ये बीमारी भी संक्रामक है। ये चीन के एक शहर से दूसरे शहर में फैल रही है। डब्ल्यूएचओ जवाब मांग रहा है, लेकिन चीन शांत है।

चीन कोरोना की तरह ही इस बीमारी को लेकर भी डेटा रिलीज नहीं कर रहा है। डब्ल्यूएचओ कई बार चीन सरकार से इस बीमारी के बारे में पूछ चुका है। चीनी ऑफिशियल अथॉरिटी इस बीमारी को मिस्टीरियस निमोनिया बता रही है।कुछ लोग इसे वॉकिंग निमोनिया भी कह रहे हैं। एक तरह से चीन में फैल रही बीमारी को निमोनिया बताया जा रहा है। ये बीमारी बैक्टीरियल इन्फेक्शन के जरिए फैलती है। इस बैक्टीरिया को माइको प्लाज्मा निमोनिया बैक्टीरिया कहते हैं।

डब्ल्यूएचओ की सख्ती के बाद चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को एक टेलीकॉन्फ्रेंस के दौरान अनुरोधित डेटा प्रदान किया। इससे अक्टूबर के बाद से जीवाणु संक्रमण, आरएसवी, इन्फ्लूएंजा और सामान्य सर्दी वायरस सहित बीमारियों के कारण बच्चों के अस्पताल में प्रवेश में वृद्धि देखी गई। इन सबके बीच डब्लूएचओ को चीन से जो जानकारी मिली है उसके आधार पर फिलहाल कुछ भी डब्लूएचओ कहने की स्थिति में नहीं है। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि बच्चों में सांस की बीमारी के इन रिपोर्ट किए गए मामलों के जोखिम का सही आकलन करने के लिए फिलहाल बहुत कम जानकारी है।

WestBengalBangla

Nov 27 2023, 11:30

*Today AFC CUP, Mohun Bagan Super Giant vs Odisha FC in Yuva Bharati.*

Sports News

KKNB : Despite a great start in the AFC Cup, Mohun Bagan is now in a bad situation, today they will play against Odisha FC in Yuva Bharati.The Mohun Bagan camp, however, is reluctant to go for such complicated figures. Their primary task is to win the remaining two matches. Just as numbers are a concern, Mohun Bagan's second concern is injuries. Ashiq Kurunian, Anwar Ali were in that list. Names of Manveer Singh, Dimitri Petratos also added recently. Manbir was in the national team. That's where the injury is. Petratos was injured in practice.

Pic Courtesy by: X

India

Nov 24 2023, 19:39

चीन में फैल रही महामारी, अलर्ट मोड में भारत सरकार

#chinesemysterypneumoniaindiangovtonalert 

चीन में रहस्यमयी निमोनिया तेजी से फैल रहा है।बच्चे इस महामारी की चपेट में आ रहे है। चीन में फैल रही इस महामारी से भारत सरकार अलर्ट मोड में आ गई है।फिलहाल भारत में इस तरह का कोई केस सामने नहीं आया है। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा है कि वह किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

मामलों पर बारीकी से निगरानी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि वह उत्तरी चीन में बच्चों में सांस लेने से संबंधी बीमारियों और एच9एन2 संक्रमण के मामलों पर निकटता से नजर रख रहा है। मंत्रालय ने कहा कि चीन में सामने आए एवियन इन्फ्लूएंजा के मामले और श्वसन संबंधी बीमारियों से भारत को कम जोखिम है। उसने कहा कि भारत चीन में इन्फ्लूएंजा की स्थिति से उत्पन्न हो सकने वाली किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। उसने कहा कि मीडिया की कुछ खबरों में उत्तरी चीन में बच्चों में श्वसन संबंधी बीमारियों के मामले सामने आने की जानकारी दी गई है, जिसे लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने एक बयान जारी किया है।

अस्पताल बीमार बच्चों से भरे

चीन को कोविड-19 के बाद एक और संभावित स्वास्थ्य आपातकाल का सामना करना पड़ रहा है। एक रहस्यमय निमोनिया का प्रकोप स्कूलों में फैल गया है और इसके परिणामस्वरूप अस्पताल बीमार बच्चों से भर गए हैं। इस रहस्यमयी बीमारी के प्रकोप का केंद्र बीजिंग और लियाओनिंग प्रांत हैं। जहां बाल चिकित्सा अस्पतालों को भारी संख्या में बीमार बच्चों को एडमिट करना पड़ रहा है। 

कोरोना काल की आई याद

चीन के बीजिंग और लिओनिंग में फिलहाल जिस तरह के हालात हैं, वो कोविड संकट के शुरुआती दिनों की याद दिलाती है। मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा देखकर स्वास्थ्य अधिकारियों में चिंता पैदा हो गई है। इस बीमारी से अधिकतर बच्चे शिकार हो रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन भी अलर्ट कर चुका है। वह पहले ही चीन से अधिक जानकारी देने को कह चुका है।  

डब्ल्यूएचओ का कहना है कि पिछले तीन वर्षों की इसी अवधि की तुलना में चीन में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों में वृद्धि हुई। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने इस महीने की शुरुआत में बताया था कि कोविड-19 उपायों को हटाने अर्थात् इन्फ्लूएंजा और सामान्य जीवाणु संक्रमण के प्रसार के कारण श्वसन संबंधी बीमारियों में वृद्धि हुई है, जो माइकोप्लाज्मा निमोनिया सहित बच्चों को प्रभावित करते हैं।

Raipur

Nov 21 2023, 18:48

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव बोले- छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी BJP की सरकार

रायपुर-   छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने पहली प्रेसवार्ता में कहा, जनता का मत EVM में कैद हो चुका है. सबने भाजपा को आशीर्वाद दिया है. 3 दिसंबर को जनता को राज्य के कुशासन से मुक्ति मिलेगी.

राज्य विकास की ओर आगे बढ़ेगा. दिसंबर का महीना छत्तीसगढ़ की दृष्टि से महत्वपूर्ण है. भाजपा की सरकार 3 दिसंबर को बनेगी. नए विश्वास के साथ छत्तीसगढ़ आगे बढ़ने वाला है. कांग्रेस के झूठे प्रोपेगंडा को जनता ने करारा जवाब दिया है, जिसका परिणाम 3 दिसंबर को आएगा.

कांग्रेस के 75 पार के नारे पर अरुण साव ने कहा, 5 साल से भूपेश बघेल दावे कर रहे हैं, 700 से अधिक घोषणाएं की, विकास के दावे होंर्डिंग विज्ञापन में दिखे. धरातल में कुछ नही है. 75 पार का नारा हवा में दिखेगा. सुप्रीम कोर्ट से NIA को झटके पर अरुण साव ने कहा, मुख्यमंत्री कहते थे झीरम का सच मेरी जेब में है. किसे बचाने के लिए जेब में छीपा रखे थे. अब उसकी जांच होगी. किसने किसके साथ मिलकर राजनीति षड्यंत्र किया अब वो स्प्ष्ट होगा. भाजपा ने निष्पक्ष जांच की कोशिश हर प्रकार से की. आयोग बना कर जांच किया. भूपेश बघेल जेब में कहते रहे न वो आयोग में प्रस्तुत हुआ न कोई जांच हुई. वो सच बाहर आएगा ऐसी उम्मीद करते हैं.

मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, मैं पार्टी का बहुत छोटा कार्यकर्ता हूं, परिश्रम से मैंने भाजपा के लिए काम किया. जनता का आशीर्वाद मिला. चेहरा विधायक दल और केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा. प्रदेश अध्यक्ष के नाते कह रहा कि पूर्ण बहुमत भाजपा को मिल रहा है, कोई शंका नहीं है. हमने सभी सीटों का विश्लेषण कर लिया है. हर तरह से फीडबैक लिया हूं. विशेषज्ञों से भी मिला हूं. भाजपा की सरकार बनाने जनता ने मतदान किया है.