cgstreetbuzz

Jul 25 2024, 14:29

छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के सदस्य कलादास डहरिया के घर NIA का छापा, फंडिंग से जुड़ा है मामला

दुर्ग-   छत्तीसगढ़ में एक बार फिर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने छापेमारी की है. इस बार एनआईए ने भिलाई में छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा सांस्कृतिक मंच के सदस्य कलादास डहरिया के लेबर कैम्प जामुल स्थित निवास पर छापा मारा और उनके घर की तलाशी ली. टीम ने लैपटॉप, पेन ड्राइव सहित अन्य सामग्री को जब्त कर लिया है. इस दौरान एनआईए की टीम डहरिया से कई सवाल पूछे हैं इसके बाद टीम रवाना हो गई. बता दें कि कालादास रेला NGO के संचालक हैं. यह संस्था 1990 से चल रही है. रेला किसान आदिवासी और मजदूरों के संगठन का काम करती है. इसके लिए NGO को देश भर से फंडिंग हो रही है. कलादास छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा सक्रिय सदस्य भी हैं.

मिली जानकारी के अनुसार कलादास डहरिया पर देश और सरकार विरोधी गतिविधीयों पर शामिल होने के संदेह पर आज तड़के 5 बजे से सुबह 9 बजे तक NIA की टीम ने उनके जामुल स्थित निवास में छापा मार कार्रवाई की. हालांकि NIA की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई है. NIA की टीम कलादास की बेटी का खराब लैपटॉप, पेन ड्राइव और मोबाइल फोन जब्त करके ले गई है. कलादास डहरिया रेला नाम का जनवादी सांस्कृतिक संगठन (NGO) चलाते हैं. जो देश भर में सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करती है. ये NGO किसान, आदिवासी और मजदूरों के संगठन के लिए काम करता है. इसके लिए इसे देश भर से फंडिंग होती है.

कलादास डहरिया

कलादास के पड़ोसियों ने बताया कि सुबह 6 बजे अन्य राज्य से बाहर की 4 गाड़ियों में भरकर कुछ आए लोगों ने छापेमारी की. इस दौरान आसपास के घरों से भी लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई. वहीं कार्रवाई समाप्त कर वे सभी चले गए. इस दौरान कलादास से कुछ पेपर में साइन भी लिया गया.

इस छापेमारी को लेकर कलादास डहरिया ने बताया कि मजदूरों के न्यूनतम वेतन को लेकर कुछ दिन पहले हमने राष्ट्रपति और सरकार को चिट्ठी लिखा था. राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखने के बाद ये सारे प्रक्रियाएं सामने आई है. कलादास के अनुसार एनआईए की टीम ने उनसे नक्सलियों से संपर्क होने जैसे सवाल भी पूछे. जबकि वह एक कलाकार हैं और इसलिए उनके पास कई लोगों के नंबर हैं. कलादास का आरोप है कि वे अपने संस्कृतिक मंच के माध्यम से सरकार की गलत नीतियों का विरोध करते हैं जिसे सरकार बर्दाश्त नहीं कर पा रही है. मैंने पूछा था कि क्या औद्योगिक क्षेत्र में जांच कर पाएंगे कि मजदूरों का जीवन कैसे चल रहा है.

डहरिया ने बताया कि 1 अगस्त को उन्हें एनआईए ने रांची बुलाया है. उन्होंने आशंका जताई है कि सरकार मेरा एनकाउंटर भी करवा सकती है. रेल संस्था को लेकर जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि रेला हमारा सांस्कृतिक काम है.

Streetbuzznews

Jul 15 2024, 23:17

From Taj Lands End to Every Feed: Influence Exchange Confex and Awards Becomes the Viral Talk of the Town with Grand Success Stories

Mumbai, 12th July: The Influence Exchange Confex and Awards, held at the prestigious Taj Lands End in Bandra West, Mumbai, emerged as a monumental success, leaving a lasting impression on all attendees. The event became the talk of the town as prominent content creators and marketers gathered to celebrate excellence and innovation in the digital realm. Watch complete pics and videos on Instagram src="https://streetbuzz.co.in/newsapp/storage/attachments/1/669560b9ee2c1.png">

The Influence Exchange Confex and Awards Series is renowned for offering a platform where thought leaders can share knowledge, exchange ideas, and explore emerging trends in marketing and influencer engagement. This year's event brought together industry leaders, influencers, marketers, and professionals from diverse sectors, all under one roof.

The evening was graced by the presence of Manisha Kapoor, CEO and SG of The Advertising Standards Council of India, who served as the chief guest. Her insights and wisdom set the tone for a night of celebration and recognition.

The highlight of the evening was the awards ceremony, where the following content creators were honored for their outstanding contributions in various categories:

- Best Marketing & Hospitality Influencer of the Year: Rajveer Singh

- Best Financial Influencer Award: Shreya Jaiswal

- Best Health & Wellbeing Influencer of the Year: Bhavna Harchandrai

- Food/Culinary Influencer of the Year: Parul Gupta

- Educational Content Creator of the Year: Shrreya Siddharth Shah

- Mom Influencer of the Year: Priya Ahuja Rajda

- Entertainment Maven of the Year: Maera Mishra

- Best Art & Photography Influencer: Nishad Naik

- Gaming Influencer of the Year: Nitesh Meena

- Social Media Engagement Champion: Prerna Panda

- Creative Visual Content Creator: Saurav Haldar

- Mega/Celeb-Influencer of the Year: Siddharth Nigam

- Macro-Influencer of the Year: Kajal Jadhav

- Micro-Influencer of the Year: Nikita Pawar

- Nano Influencer of the Year: Aarti Dharampuriya

- Best Fashion and Style Influencer of the Year: Vivek Keshari

- Best Travel Influencer of the Year: Aavi Vadekar

- Best Beauty Influencer of the Year: Hitika Sachdev

- Most Promising Influencer of the Year: Irfan Shaukat

- Blogger of the Year: Ankita Chamria

- Youtuber of the Year: Raju Bharti

Recognizing Marketing Excellence : In addition to content creators, the event also celebrated the achievements of top brands and marketers:

- Marketing Leader of the Year: Sonia Paul, Cluster Director of Marketing, Hyatt Hotels

- Branding Leader of the Year: Lakhbir Singh, Brand Head, Kewal Kiran Clothing Limited

- Digital Marketeer of the Year: Dhruvi Jamda, Head of Digital Marketing & Sales, Everest Industries Limited

- Influencer Marketeer of the Year: Dhwani Shah, Influencer Marketing Manager, Newme

- Social Media Marketeer of the Year: Shivita Sharma, Founding Member, Lead Marketing, NEWME

- Data-Driven Marketer of the Year: Alok Arya, Chief Marketing Officer, Equentis Wealth Advisory Limited

- Brand Activation Strategist of the Year: Himanshu Badlia, Retail Marketing Head, Shoppers Stop Ltd

- Customer Experience Advocate: Suraj Shetty, Head Customer Experience, Learning & Development, Kissht

- Digital Transformation Leader of the Year: Taher Framewala, DGM E-commerce & Digital Transformation Head, Tata Motors

- PR and Communication Strategist of the Year: Suruchi Kore, Head of Digital and Social Strategies, Bajaj Group

Rajveer Singh, an ace journalist and prominent content creator, engaged in insightful conversations with the top content creators and marketers. The event was further enriched by speeches from influential personalities such as Simran Dhanwani, Lakshmi Balasubramanian (CEO of Greenroom), Shraddha More (The Face Shop India Official), Sohil Sarkazi (Meril Life Science), Kanisha Malhotra, Masumi Mewawalla (Founder of Masumi Mewawalla & Emblaze), Khushnaz Ashdin Turner, Ankesh Kumar (Director - Schneider Electric), Pooja Shetty (IMEA, The Lubrizol Corporation), Neha Plasterwala (Lockton India), Irfan Siddique, Sagar Kari, Naina Ahluwalia, Abhinandan Singh, Udita Shroff (Cathay Pacific Airways Limited), Ankita Singh, Anveshi Jain, and Suruchi Kore (Bajaj Group).

The Influence Exchange Confex and Awards was brilliantly orchestrated by Mohamed Suhel, CEO of Influence Exchange Group. His extensive experience in B2B conferences, strategic partnerships, sponsorships, and full-cycle event production ensured the event's flawless execution. Suhel's leadership was widely appreciated by attendees and sponsors alike.

The event's prime sponsors, Greenroom and SocioGenee, played a crucial role in its success. Greenroom is a content and influencer marketing agency based in Bangalore and Mumbai, while SocioGenee is a platform providing transparency and business growth opportunities for influencers.

Many won the awards but the star of the event was the charismatic anchor Bhavana Bhatia, an award winning global emcee rocking the stage for over 14 years hosting landmark events.

The Influence Exchange Confex and Awards has set a new benchmark for excellence in the industry. As attendees left with hearts full of inspiration and gratitude, they eagerly anticipated the next edition of this landmark event.

For news coverage inquiries, please contact 7710030004 or dm on insta

India

Jul 14 2024, 10:06

डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला, कान को छेदते निकली गोली

#shooting_at_a_donald_trump_rally_in_pennsylvania

अमेरिका में इस साल के अंत में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। रिपब्लिकन और डेमोक्रेट खेमे के नेता प्रचार में पूरी ताकत झोंक रहे हैं। इस बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला किया गया।पेंसिलवेनिया में चुनावी रैली के दौरान उन पर गोली चली। गोलीबारी की इस घटना में ट्रंप घायल हो गए हैं। गोली चलने के बाद मची अफरा-तफरी के बीच पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप को एक काफिले में ले जाया गया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में ट्रंप के कान से खून बहता देखा जा सकता है।फिलहाल ट्रंप खतरे से बाहर हैं। उनकी हालत ठीक है। सीक्रेट सर्विस ने दोनों शूटरों को मार गिराया।

पेन्सिलवेनिया के बटलर में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रैली में गोलीबारी के मामले में सीबीएस न्यूज ने बताया कि गोली चलने के तुरंत बाद यूएस सीक्रेट सर्विस एजेंटों ने ट्रंप को मंच से नीचे उतार दिया। यूएस सीक्रेट सर्विस अधिकारियों के मुताबिक स्थानीय समयानुसार शाम करीब 6.15 बजे एक संदिग्ध शूटर ने पेंसिलवेनिया के बटलर में रैली स्थल के बाहर एक ऊंचे स्थान से मंच की तरफ निशाना साधकर कई गोलियां चलाईं। बताया जाता है कि एक शूटर भीड़ में था जबकि दूसरा शूटर वहां मौजूद किसी बिल्डिंग की छत पर मौजूद था। ट्रंप से 100 की दूरी पर स्थित बिल्डिंग की छट पर शूटर था। वहीं से उसने ट्रंप पर निशाना लगाया था. सीक्रेट सर्विस ने दोनों शूटरों को ढेर कर दिया।

हमले के बाद ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, ‘मेरे दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में गोली लगी. कान के ऊपरी हिस्से को छेदते हुए गोली निकल गई। बहुत ज्याद खून बह रहा था। भगवान अमेरिका को आशीर्वाद दें।

सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से जारी बयान के मुताबिक ट्रंप सुरक्षित हैं।रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक सीक्रेट सर्विस विभाग के संचार प्रमुख एंथनी गुग्लिल्मी ने एक्स पर जारी बयान में कहा, 13 जुलाई की शाम को पेन्सिलवेनिया में ट्रंप की रैली में एक घटना घटी। उन्होंने कहा कि एक दर्शक की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सीक्रेट सर्विस ने देश की संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) को वारदात के संबंध में सूचित कर दिया है।

Gaya

Jul 11 2024, 17:29

बड़ी खबर : गया में एसडीएम को मिली जान से मारने की धमकी, जेल में बंद कुख्यात ने कॉल कर कहा-फोन नहीं उठाते हैं जान मार देंगे

गया : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एसडीएम को जान मारने की धमकी मिली है। मिली जानकारी के अनुसार दोहरे हत्याकांड मामले में जेल में बंद कुख्यात ने मोबाइल पर कॉल कर एसडीएम को जान से मारने की धमकी दी है। एसडीएम को जान मारने की धमकी का मामला सामने आता ही हङकंप मच गया। फिलहाल इसकी प्राथमिकी गया के कोंच थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस कार्रवाई करने में जुट गई है।

जेल में बंद कुख्यात ने एसडीएम को जान करने की दी धमकी 

गया सेंट्रल जेल में बंद कुख्यात ने एसडीएम को जान से मारने की धमकी दी है। मोबाइल पर कॉल कर इस तरह की धान की दी गई है। इस तरह की धमकी मिलने के बाद एसडीएम सकते में आ गए। मामले की प्राथमिकी कोच थाने में दर्ज कराई गई है। कोच थाने की पुलिस कार्रवाई कर रही है।

Streetbuzznews

Jul 02 2024, 12:11

Cosmic Pickles Redefines Travel for Solo Adventurers with Unique Group Tours

Cosmic Pickles, an innovative travel company based in India, is making waves in the travel industry by catering exclusively to solo travelers with their specialized group tours. Founded on the principle of providing enriching and seamless travel experiences, Cosmic Pickles aims to redefine solo travel with carefully curated packages designed to foster camaraderie and exploration among like-minded individuals. Catering to Solo Travelers 

Solo travel has been gaining popularity among millennials and Gen Z travelers seeking independence and adventure. However, navigating new destinations alone can be daunting for many. Recognizing this, Cosmic Pickles offers a range of solo travel packages that provide the perfect blend of independence and community. These packages are meticulously planned to ensure safety, comfort, and cultural immersion, allowing solo travelers to explore the world with confidence. 

Group Tours with a Difference 

What sets Cosmic Pickles apart is their emphasis on group dynamics and shared experiences. Unlike traditional tours that cater primarily to couples or families, Cosmic Pickles’ group tours are exclusively designed for solo travelers looking to connect with others and explore new horizons together. Each tour is led by experienced guides who are passionate about showcasing the best of each destination while creating a supportive and inclusive environment for participants. 

Tailored Solo Travel Experiences 

Cosmic Pickles understands that solo travelers have diverse interests and preferences. To cater to this, they offer customized solo travel packages that cater to different themes and activities. Whether it’s a cultural immersion in historic cities, or a relaxing beach retreat, Cosmic Pickles ensures that every solo traveler finds a package that aligns with their passions and desires. 

Enriching Cultural Exchange 

Beyond sightseeing, Cosmic Pickles’ group tours focus on fostering cultural exchange and understanding. Participants have the opportunity to interact with locals, participate in traditional activities, and gain insights into the customs and traditions of each destination. This cultural immersion not only enriches the travel experience but also broadens perspectives and deepens appreciation for global diversity. 

Safety and Comfort 

Safety is paramount at Cosmic Pickles, and all tours are carefully planned to ensure the well-being of participants. Accommodations are selected for their quality and comfort, transportation is reliable and secure, and activities are vetted to meet safety standards. Additionally, the presence of experienced tour guides provides reassurance and support throughout the journey. 

Community and Friendship 

One of the most significant benefits of joining a Cosmic Pickles tour is the opportunity to form lasting friendships with fellow travelers. Solo travelers often find comfort in knowing they are part of a supportive group where everyone shares a passion for exploration. From sharing meals together to embarking on adventures, these shared experiences create bonds that extend beyond the duration of the trip. 

Future Plans and Expansion 

Looking ahead, Cosmic Pickles is committed to expanding its offerings and reaching more solo travelers worldwide. They plan to introduce new destinations, enhance their tour packages with innovative experiences, and continue providing exceptional customer service. With a growing community of adventurers, Cosmic Pickles is poised to become a leading name in solo travel groups globally. 

Join Cosmic Pickles Today 

Whether you’re a seasoned solo traveler or embarking on your first adventure alone, Cosmic Pickles invites you to join their community of explorers. Experience the thrill of solo travel with the comfort and camaraderie of a group tour. Discover new destinations, forge meaningful connections, and create memories that will last a lifetime with Cosmic Pickles. 

For more information about Cosmic Pickles and their upcoming tours, visit their official website or follow them on social media for updates and travel inspiration. 

Contact Information:

Website: https://www.cosmicpickles.in 

Email: + 91 81002 20177

India

Jul 01 2024, 16:26

आतंकवाद के आरोपों से घिरे कश्मीरी नेता अब्दुल रशीद शेख को मिली सांसद की शपथ लेने की इजाजत, पढ़िए, एनआईए के वकील ने क्या दिए तर्क

 राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सोमवार (1 जुलाई) को बारामुल्ला से जेल में बंद कश्मीरी नेता अब्दुल रशीद शेख उर्फ ​​इंजीनियर रशीद को 5 जुलाई को संसद में सांसद के रूप में शपथ लेने की अनुमति दे दी। हालांकि, NIA का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील ने आज अदालत में कहा कि सहमति कुछ शर्तों के अधीन होनी चाहिए, जिसमें मीडिया से बातचीत नहीं करना भी शामिल है। राशिद ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के बारामुल्ला निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव जीता था, लेकिन 18वीं लोकसभा में आधिकारिक समारोह के दौरान शपथ नहीं ले पाए थे।

उन्होंने NIA के एक मामले में हिरासत में रहते हुए बारामुल्ला से चुनाव जीता था। राशिद ने लोकसभा सांसद के रूप में शपथ लेने के लिए अंतरिम जमानत या हिरासत पैरोल की मांग की थी। पटियाला हाउस कोर्ट के विशेष न्यायाधीश चंदर जीत सिंह कल राशिद की जमानत याचिका पर आदेश पारित करेंगे। इंजीनियर राशिद ने सांसद के रूप में शपथ लेने के लिए अंतरिम जमानत या हिरासत पैरोल की मांग की थी। वह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा दर्ज आतंकवाद के वित्तपोषण के एक मामले में पिछले पांच वर्षों से हिरासत में है। हाल ही में हुए आम चुनावों में उन्होंने बारामुल्ला से पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को हराया था। 

NIA के वकील ने राशिद को शपथ लेने के लिए 5 से 7 जुलाई के बीच तीन तारीखें सुझाईं। बचाव पक्ष के वकील विख्यात ओबेरॉय ने कहा कि 5 जुलाई ठीक है, क्योंकि 6 और 7 जुलाई को छुट्टियां हैं। उनके वकील ने अदालत से राशिद को पहचान पत्र और सीजीएचएस कार्ड प्राप्त करने और बैंक खाता खोलने की सुविधा देने का भी आग्रह किया। वकील ने अदालत से सांसद के रूप में शपथ लेने के समय परिवार के सदस्यों की उपस्थिति की भी अनुमति देने का आग्रह किया। अवकाशकालीन न्यायाधीश की अदालत ने 22 जून को सांसद इंजीनियर राशिद के आवेदन पर जवाब दाखिल करने के लिए समय दिया। 22 जून को एनआईए के वकील ने इसे गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला बताते हुए जवाब दाखिल करने के लिए कुछ समय मांगा। 

राशिद के वकील विख्यात ओबेरॉय ने दलील दी कि राशिद भारी बहुमत से जीते हैं और लोग उनसे प्यार करते हैं और चाहते हैं कि वे लोकतांत्रिक तरीके से संसद में चुनाव लड़ें। वकील ने दलील दी कि अदालत जेल अधिकारियों को लोकसभा सचिवालय से संपर्क करने का निर्देश दे सकती है, एनआईए को लोकसभा सचिवालय से संपर्क करने का निर्देश दे सकती है या लोकसभा सचिवालय को राशिद के शपथ ग्रहण की तिथि निर्दिष्ट करने का निर्देश दे सकती है। उन्होंने राउज एवेन्यू कोर्ट और पटना हाईकोर्ट के आदेश का भी हवाला दिया, जिसमें जेल अधिकारियों को आरोपी को शपथ ग्रहण कराने का निर्देश दिया गया था। 18 जून को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने एनआईए को निर्देश दिया था कि वह बताए कि राशिद तीन तारीखों में से किस तारीख को शपथ ग्रहण करेंगे। 

कोर्ट ने एनआईए को जवाब दाखिल करने के लिए समय दिया था। नवनिर्वाचित सांसदों के शपथ ग्रहण की निर्धारित तिथियां 24, 25 और 26 जून बताई गई थीं। एनआईए ने जमानत मिलने पर उन्हें संसद ले जाने की रूपरेखा तय करने के लिए समय मांगा था। हालांकि, बचाव पक्ष के वकील ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा पारित आदेश का हवाला दिया। उन्होंने यह भी कहा कि इंजीनियर कोर्ट की हिरासत में है। इसलिए उसे संसद ले जाने में एनआईए की कोई भूमिका नहीं है। इसके बाद राशिद ने सांसद के तौर पर शपथ लेने के लिए जमानत की मांग करते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया। 

5 जून को एएसजे सिंह ने मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) से जवाब मांगा था। उनके वकील एडवोकेट विख्यात ओबेरॉय ने मीडिया को बताया कि शपथ लेने और अन्य संसदीय कार्य करने के लिए अंतरिम जमानत और वैकल्पिक हिरासत पैरोल की मांग करते हुए एक आवेदन दायर किया गया था। ओबेरॉय ने कहा कि मामले को अदालत ने उठाया और एनआईए द्वारा जवाब के लिए सूचीबद्ध किया गया। ओबेरॉय ने यह भी कहा कि राशिद दो बार विधायक भी रह चुके हैं। अब उन्हें चुनाव जीतने के बाद सांसद के तौर पर शपथ लेनी होगी। शपथ समारोह की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है।

Gaya

Jun 29 2024, 21:21

गया में दिनदहाड़े घर में घुसकर महिला की गला रेतकर निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस

गया: कोतवाली थाना क्षेत्र के नई गोदाम अड्डा के समीप सोनार गली में अज्ञात अपराधियों ने 50 वर्षीय महिला की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दिया, घटना के समय महिला घर में अकेली थी, वही घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय कोतवाली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है, वही जांच के लिए एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।

Chhattisgarh

Jun 29 2024, 15:49

छत्तीसगढ़ : NIA ने आधा दर्जन स्थानों पर की छापेमारी, मोबाइल, नगदी और आपत्तिजनक दस्तावेज के साथ 2 गिरफ्तार, माओवादियों से जुड़ा है मामला

कांकेर-  राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने देर रात कांकेर जिले में छापेमारी की है. NIA की टीम ने आधा दर्जन स्थानों पर दबिश देकर गहन तलाशी ली. इस दौरान NIA ने दो लोगों की गिरफ्तारी की है. साथ ही मोबाइल, प्रिंटर, नगदी और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किया है. यह पूरा मामला नक्सल मामले से जुड़ा है.

जानकारी के अनुसार, एनआईए ने शुक्रवार की रात को माओवादियों की गिरफ्तारी और हथियार बरामदगी मामले में छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में कई स्थानों पर तलाशी ली. इस दौरान कांकेर जिले के आधा दर्जन स्थानों सुदूरवर्ती गांवों मुजालगोंडी, कलमुच्चे, आमाबेड़ा और जिवालमारी में तलाशी कर कई मोबाइल फोन, एक प्रिंटर और 39,100 रुपये की नकदी के साथ ही आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए.

एनआईए मामले की जांच जारी रखे हुए है, जिसे स्थानीय पुलिस ने 5 फरवरी 2024 को दर्ज किया था और 22 फरवरी को एनआईए ने अपने कब्जे में ले लिया था. प्रारंभिक जांच में मामले में दो व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई.

Chhattisgarh

Jun 28 2024, 14:27

भाजपा नेता हत्याकांड : NIA ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मारा छापा, 12 स्थानों पर ली तलाशी, करीब 10 लाख नगदी समेत मोबाइल और टैबलेट जब्‍त

रायपुर-   छत्तीसगढ़ में भाजपा नेता रतन दुबे की हत्‍या के मामले की जांच कर रही NIA ने आज माओवादियों के इलाके में दबिश दी. इस दौरान एजेंसी ने कैश सहित अन्‍य समान जब्‍त किया है. एनआईए की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि NIA की टीम ने सीपीआई (माओवादी) कैडरों द्वारा भाजपा नेता रतन दुबे की जघन्य हत्या की जांच के तहत छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में एक दर्जन स्थानों पर बड़े पैमाने पर तलाशी ली.

सीपीआई (माओवादी) के पूर्वी बस्तर डिवीजन के तहत विभिन्न संदिग्धों और ओवर ग्राउंड वर्कर्स (ओडब्ल्यूजी) / बयानार एरिया कमेटी के समर्थकों से जुड़े परिसरों पर कार्रवाई करते हुए एनआईए ने आज तोयनार, कौशलनार, बाडेनहोड, धौड़ाई समेत 12 स्थानों पर तलाशी ली. कोंगेरा गांव में तलाशी के दौरान नक्सली पर्चे और साहित्य के साथ कई मोबाइल फोन, एक टैबलेट और 9,90,050 रुपए नगद बरामद किया गया.

विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा नेता की हुई थी हत्या

बता दें कि छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के कौशलनार साप्ताहिक बाजार में 2023 में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या कर दी गई थी. एनआईए इस मामले की जांच कर रही. अब तक की एनआईए जांच के अनुसार, प्रतिबंधित नक्सली संगठन, सीपीआई (माओवादी) से संबंधित सशस्त्र हमलावरों ने उनकी हत्या की थी.

Chhattisgarh

Jun 22 2024, 19:36

अदाणी पॉवर रायखेड़ा के विस्तार का ग्रामीणों ने किया समर्थन, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

रायपुर-  अदाणी पॉवर लिमिटेड रायखेड़ा के विस्तार के लिए 22 जून 2024 को आयोजित होने जा रही पर्यावरण संरक्षण मंडल की जनसुनवाई के समर्थन में स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में

cgstreetbuzz

Jul 25 2024, 14:29

छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के सदस्य कलादास डहरिया के घर NIA का छापा, फंडिंग से जुड़ा है मामला

दुर्ग-   छत्तीसगढ़ में एक बार फिर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने छापेमारी की है. इस बार एनआईए ने भिलाई में छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा सांस्कृतिक मंच के सदस्य कलादास डहरिया के लेबर कैम्प जामुल स्थित निवास पर छापा मारा और उनके घर की तलाशी ली. टीम ने लैपटॉप, पेन ड्राइव सहित अन्य सामग्री को जब्त कर लिया है. इस दौरान एनआईए की टीम डहरिया से कई सवाल पूछे हैं इसके बाद टीम रवाना हो गई. बता दें कि कालादास रेला NGO के संचालक हैं. यह संस्था 1990 से चल रही है. रेला किसान आदिवासी और मजदूरों के संगठन का काम करती है. इसके लिए NGO को देश भर से फंडिंग हो रही है. कलादास छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा सक्रिय सदस्य भी हैं.

मिली जानकारी के अनुसार कलादास डहरिया पर देश और सरकार विरोधी गतिविधीयों पर शामिल होने के संदेह पर आज तड़के 5 बजे से सुबह 9 बजे तक NIA की टीम ने उनके जामुल स्थित निवास में छापा मार कार्रवाई की. हालांकि NIA की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई है. NIA की टीम कलादास की बेटी का खराब लैपटॉप, पेन ड्राइव और मोबाइल फोन जब्त करके ले गई है. कलादास डहरिया रेला नाम का जनवादी सांस्कृतिक संगठन (NGO) चलाते हैं. जो देश भर में सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करती है. ये NGO किसान, आदिवासी और मजदूरों के संगठन के लिए काम करता है. इसके लिए इसे देश भर से फंडिंग होती है.

कलादास डहरिया

कलादास के पड़ोसियों ने बताया कि सुबह 6 बजे अन्य राज्य से बाहर की 4 गाड़ियों में भरकर कुछ आए लोगों ने छापेमारी की. इस दौरान आसपास के घरों से भी लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई. वहीं कार्रवाई समाप्त कर वे सभी चले गए. इस दौरान कलादास से कुछ पेपर में साइन भी लिया गया.

इस छापेमारी को लेकर कलादास डहरिया ने बताया कि मजदूरों के न्यूनतम वेतन को लेकर कुछ दिन पहले हमने राष्ट्रपति और सरकार को चिट्ठी लिखा था. राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखने के बाद ये सारे प्रक्रियाएं सामने आई है. कलादास के अनुसार एनआईए की टीम ने उनसे नक्सलियों से संपर्क होने जैसे सवाल भी पूछे. जबकि वह एक कलाकार हैं और इसलिए उनके पास कई लोगों के नंबर हैं. कलादास का आरोप है कि वे अपने संस्कृतिक मंच के माध्यम से सरकार की गलत नीतियों का विरोध करते हैं जिसे सरकार बर्दाश्त नहीं कर पा रही है. मैंने पूछा था कि क्या औद्योगिक क्षेत्र में जांच कर पाएंगे कि मजदूरों का जीवन कैसे चल रहा है.

डहरिया ने बताया कि 1 अगस्त को उन्हें एनआईए ने रांची बुलाया है. उन्होंने आशंका जताई है कि सरकार मेरा एनकाउंटर भी करवा सकती है. रेल संस्था को लेकर जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि रेला हमारा सांस्कृतिक काम है.

Streetbuzznews

Jul 15 2024, 23:17

From Taj Lands End to Every Feed: Influence Exchange Confex and Awards Becomes the Viral Talk of the Town with Grand Success Stories

Mumbai, 12th July: The Influence Exchange Confex and Awards, held at the prestigious Taj Lands End in Bandra West, Mumbai, emerged as a monumental success, leaving a lasting impression on all attendees. The event became the talk of the town as prominent content creators and marketers gathered to celebrate excellence and innovation in the digital realm. Watch complete pics and videos on Instagram src="https://streetbuzz.co.in/newsapp/storage/attachments/1/669560b9ee2c1.png">

The Influence Exchange Confex and Awards Series is renowned for offering a platform where thought leaders can share knowledge, exchange ideas, and explore emerging trends in marketing and influencer engagement. This year's event brought together industry leaders, influencers, marketers, and professionals from diverse sectors, all under one roof.

The evening was graced by the presence of Manisha Kapoor, CEO and SG of The Advertising Standards Council of India, who served as the chief guest. Her insights and wisdom set the tone for a night of celebration and recognition.

The highlight of the evening was the awards ceremony, where the following content creators were honored for their outstanding contributions in various categories:

- Best Marketing & Hospitality Influencer of the Year: Rajveer Singh

- Best Financial Influencer Award: Shreya Jaiswal

- Best Health & Wellbeing Influencer of the Year: Bhavna Harchandrai

- Food/Culinary Influencer of the Year: Parul Gupta

- Educational Content Creator of the Year: Shrreya Siddharth Shah

- Mom Influencer of the Year: Priya Ahuja Rajda

- Entertainment Maven of the Year: Maera Mishra

- Best Art & Photography Influencer: Nishad Naik

- Gaming Influencer of the Year: Nitesh Meena

- Social Media Engagement Champion: Prerna Panda

- Creative Visual Content Creator: Saurav Haldar

- Mega/Celeb-Influencer of the Year: Siddharth Nigam

- Macro-Influencer of the Year: Kajal Jadhav

- Micro-Influencer of the Year: Nikita Pawar

- Nano Influencer of the Year: Aarti Dharampuriya

- Best Fashion and Style Influencer of the Year: Vivek Keshari

- Best Travel Influencer of the Year: Aavi Vadekar

- Best Beauty Influencer of the Year: Hitika Sachdev

- Most Promising Influencer of the Year: Irfan Shaukat

- Blogger of the Year: Ankita Chamria

- Youtuber of the Year: Raju Bharti

Recognizing Marketing Excellence : In addition to content creators, the event also celebrated the achievements of top brands and marketers:

- Marketing Leader of the Year: Sonia Paul, Cluster Director of Marketing, Hyatt Hotels

- Branding Leader of the Year: Lakhbir Singh, Brand Head, Kewal Kiran Clothing Limited

- Digital Marketeer of the Year: Dhruvi Jamda, Head of Digital Marketing & Sales, Everest Industries Limited

- Influencer Marketeer of the Year: Dhwani Shah, Influencer Marketing Manager, Newme

- Social Media Marketeer of the Year: Shivita Sharma, Founding Member, Lead Marketing, NEWME

- Data-Driven Marketer of the Year: Alok Arya, Chief Marketing Officer, Equentis Wealth Advisory Limited

- Brand Activation Strategist of the Year: Himanshu Badlia, Retail Marketing Head, Shoppers Stop Ltd

- Customer Experience Advocate: Suraj Shetty, Head Customer Experience, Learning & Development, Kissht

- Digital Transformation Leader of the Year: Taher Framewala, DGM E-commerce & Digital Transformation Head, Tata Motors

- PR and Communication Strategist of the Year: Suruchi Kore, Head of Digital and Social Strategies, Bajaj Group

Rajveer Singh, an ace journalist and prominent content creator, engaged in insightful conversations with the top content creators and marketers. The event was further enriched by speeches from influential personalities such as Simran Dhanwani, Lakshmi Balasubramanian (CEO of Greenroom), Shraddha More (The Face Shop India Official), Sohil Sarkazi (Meril Life Science), Kanisha Malhotra, Masumi Mewawalla (Founder of Masumi Mewawalla & Emblaze), Khushnaz Ashdin Turner, Ankesh Kumar (Director - Schneider Electric), Pooja Shetty (IMEA, The Lubrizol Corporation), Neha Plasterwala (Lockton India), Irfan Siddique, Sagar Kari, Naina Ahluwalia, Abhinandan Singh, Udita Shroff (Cathay Pacific Airways Limited), Ankita Singh, Anveshi Jain, and Suruchi Kore (Bajaj Group).

The Influence Exchange Confex and Awards was brilliantly orchestrated by Mohamed Suhel, CEO of Influence Exchange Group. His extensive experience in B2B conferences, strategic partnerships, sponsorships, and full-cycle event production ensured the event's flawless execution. Suhel's leadership was widely appreciated by attendees and sponsors alike.

The event's prime sponsors, Greenroom and SocioGenee, played a crucial role in its success. Greenroom is a content and influencer marketing agency based in Bangalore and Mumbai, while SocioGenee is a platform providing transparency and business growth opportunities for influencers.

Many won the awards but the star of the event was the charismatic anchor Bhavana Bhatia, an award winning global emcee rocking the stage for over 14 years hosting landmark events.

The Influence Exchange Confex and Awards has set a new benchmark for excellence in the industry. As attendees left with hearts full of inspiration and gratitude, they eagerly anticipated the next edition of this landmark event.

For news coverage inquiries, please contact 7710030004 or dm on insta

India

Jul 14 2024, 10:06

डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला, कान को छेदते निकली गोली

#shooting_at_a_donald_trump_rally_in_pennsylvania

अमेरिका में इस साल के अंत में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। रिपब्लिकन और डेमोक्रेट खेमे के नेता प्रचार में पूरी ताकत झोंक रहे हैं। इस बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला किया गया।पेंसिलवेनिया में चुनावी रैली के दौरान उन पर गोली चली। गोलीबारी की इस घटना में ट्रंप घायल हो गए हैं। गोली चलने के बाद मची अफरा-तफरी के बीच पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप को एक काफिले में ले जाया गया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में ट्रंप के कान से खून बहता देखा जा सकता है।फिलहाल ट्रंप खतरे से बाहर हैं। उनकी हालत ठीक है। सीक्रेट सर्विस ने दोनों शूटरों को मार गिराया।

पेन्सिलवेनिया के बटलर में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रैली में गोलीबारी के मामले में सीबीएस न्यूज ने बताया कि गोली चलने के तुरंत बाद यूएस सीक्रेट सर्विस एजेंटों ने ट्रंप को मंच से नीचे उतार दिया। यूएस सीक्रेट सर्विस अधिकारियों के मुताबिक स्थानीय समयानुसार शाम करीब 6.15 बजे एक संदिग्ध शूटर ने पेंसिलवेनिया के बटलर में रैली स्थल के बाहर एक ऊंचे स्थान से मंच की तरफ निशाना साधकर कई गोलियां चलाईं। बताया जाता है कि एक शूटर भीड़ में था जबकि दूसरा शूटर वहां मौजूद किसी बिल्डिंग की छत पर मौजूद था। ट्रंप से 100 की दूरी पर स्थित बिल्डिंग की छट पर शूटर था। वहीं से उसने ट्रंप पर निशाना लगाया था. सीक्रेट सर्विस ने दोनों शूटरों को ढेर कर दिया।

हमले के बाद ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, ‘मेरे दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में गोली लगी. कान के ऊपरी हिस्से को छेदते हुए गोली निकल गई। बहुत ज्याद खून बह रहा था। भगवान अमेरिका को आशीर्वाद दें।

सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से जारी बयान के मुताबिक ट्रंप सुरक्षित हैं।रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक सीक्रेट सर्विस विभाग के संचार प्रमुख एंथनी गुग्लिल्मी ने एक्स पर जारी बयान में कहा, 13 जुलाई की शाम को पेन्सिलवेनिया में ट्रंप की रैली में एक घटना घटी। उन्होंने कहा कि एक दर्शक की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सीक्रेट सर्विस ने देश की संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) को वारदात के संबंध में सूचित कर दिया है।

Gaya

Jul 11 2024, 17:29

बड़ी खबर : गया में एसडीएम को मिली जान से मारने की धमकी, जेल में बंद कुख्यात ने कॉल कर कहा-फोन नहीं उठाते हैं जान मार देंगे

गया : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एसडीएम को जान मारने की धमकी मिली है। मिली जानकारी के अनुसार दोहरे हत्याकांड मामले में जेल में बंद कुख्यात ने मोबाइल पर कॉल कर एसडीएम को जान से मारने की धमकी दी है। एसडीएम को जान मारने की धमकी का मामला सामने आता ही हङकंप मच गया। फिलहाल इसकी प्राथमिकी गया के कोंच थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस कार्रवाई करने में जुट गई है।

जेल में बंद कुख्यात ने एसडीएम को जान करने की दी धमकी 

गया सेंट्रल जेल में बंद कुख्यात ने एसडीएम को जान से मारने की धमकी दी है। मोबाइल पर कॉल कर इस तरह की धान की दी गई है। इस तरह की धमकी मिलने के बाद एसडीएम सकते में आ गए। मामले की प्राथमिकी कोच थाने में दर्ज कराई गई है। कोच थाने की पुलिस कार्रवाई कर रही है।

Streetbuzznews

Jul 02 2024, 12:11

Cosmic Pickles Redefines Travel for Solo Adventurers with Unique Group Tours

Cosmic Pickles, an innovative travel company based in India, is making waves in the travel industry by catering exclusively to solo travelers with their specialized group tours. Founded on the principle of providing enriching and seamless travel experiences, Cosmic Pickles aims to redefine solo travel with carefully curated packages designed to foster camaraderie and exploration among like-minded individuals. Catering to Solo Travelers 

Solo travel has been gaining popularity among millennials and Gen Z travelers seeking independence and adventure. However, navigating new destinations alone can be daunting for many. Recognizing this, Cosmic Pickles offers a range of solo travel packages that provide the perfect blend of independence and community. These packages are meticulously planned to ensure safety, comfort, and cultural immersion, allowing solo travelers to explore the world with confidence. 

Group Tours with a Difference 

What sets Cosmic Pickles apart is their emphasis on group dynamics and shared experiences. Unlike traditional tours that cater primarily to couples or families, Cosmic Pickles’ group tours are exclusively designed for solo travelers looking to connect with others and explore new horizons together. Each tour is led by experienced guides who are passionate about showcasing the best of each destination while creating a supportive and inclusive environment for participants. 

Tailored Solo Travel Experiences 

Cosmic Pickles understands that solo travelers have diverse interests and preferences. To cater to this, they offer customized solo travel packages that cater to different themes and activities. Whether it’s a cultural immersion in historic cities, or a relaxing beach retreat, Cosmic Pickles ensures that every solo traveler finds a package that aligns with their passions and desires. 

Enriching Cultural Exchange 

Beyond sightseeing, Cosmic Pickles’ group tours focus on fostering cultural exchange and understanding. Participants have the opportunity to interact with locals, participate in traditional activities, and gain insights into the customs and traditions of each destination. This cultural immersion not only enriches the travel experience but also broadens perspectives and deepens appreciation for global diversity. 

Safety and Comfort 

Safety is paramount at Cosmic Pickles, and all tours are carefully planned to ensure the well-being of participants. Accommodations are selected for their quality and comfort, transportation is reliable and secure, and activities are vetted to meet safety standards. Additionally, the presence of experienced tour guides provides reassurance and support throughout the journey. 

Community and Friendship 

One of the most significant benefits of joining a Cosmic Pickles tour is the opportunity to form lasting friendships with fellow travelers. Solo travelers often find comfort in knowing they are part of a supportive group where everyone shares a passion for exploration. From sharing meals together to embarking on adventures, these shared experiences create bonds that extend beyond the duration of the trip. 

Future Plans and Expansion 

Looking ahead, Cosmic Pickles is committed to expanding its offerings and reaching more solo travelers worldwide. They plan to introduce new destinations, enhance their tour packages with innovative experiences, and continue providing exceptional customer service. With a growing community of adventurers, Cosmic Pickles is poised to become a leading name in solo travel groups globally. 

Join Cosmic Pickles Today 

Whether you’re a seasoned solo traveler or embarking on your first adventure alone, Cosmic Pickles invites you to join their community of explorers. Experience the thrill of solo travel with the comfort and camaraderie of a group tour. Discover new destinations, forge meaningful connections, and create memories that will last a lifetime with Cosmic Pickles. 

For more information about Cosmic Pickles and their upcoming tours, visit their official website or follow them on social media for updates and travel inspiration. 

Contact Information:

Website: https://www.cosmicpickles.in 

Email: + 91 81002 20177

India

Jul 01 2024, 16:26

आतंकवाद के आरोपों से घिरे कश्मीरी नेता अब्दुल रशीद शेख को मिली सांसद की शपथ लेने की इजाजत, पढ़िए, एनआईए के वकील ने क्या दिए तर्क

 राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सोमवार (1 जुलाई) को बारामुल्ला से जेल में बंद कश्मीरी नेता अब्दुल रशीद शेख उर्फ ​​इंजीनियर रशीद को 5 जुलाई को संसद में सांसद के रूप में शपथ लेने की अनुमति दे दी। हालांकि, NIA का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील ने आज अदालत में कहा कि सहमति कुछ शर्तों के अधीन होनी चाहिए, जिसमें मीडिया से बातचीत नहीं करना भी शामिल है। राशिद ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के बारामुल्ला निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव जीता था, लेकिन 18वीं लोकसभा में आधिकारिक समारोह के दौरान शपथ नहीं ले पाए थे।

उन्होंने NIA के एक मामले में हिरासत में रहते हुए बारामुल्ला से चुनाव जीता था। राशिद ने लोकसभा सांसद के रूप में शपथ लेने के लिए अंतरिम जमानत या हिरासत पैरोल की मांग की थी। पटियाला हाउस कोर्ट के विशेष न्यायाधीश चंदर जीत सिंह कल राशिद की जमानत याचिका पर आदेश पारित करेंगे। इंजीनियर राशिद ने सांसद के रूप में शपथ लेने के लिए अंतरिम जमानत या हिरासत पैरोल की मांग की थी। वह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा दर्ज आतंकवाद के वित्तपोषण के एक मामले में पिछले पांच वर्षों से हिरासत में है। हाल ही में हुए आम चुनावों में उन्होंने बारामुल्ला से पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को हराया था। 

NIA के वकील ने राशिद को शपथ लेने के लिए 5 से 7 जुलाई के बीच तीन तारीखें सुझाईं। बचाव पक्ष के वकील विख्यात ओबेरॉय ने कहा कि 5 जुलाई ठीक है, क्योंकि 6 और 7 जुलाई को छुट्टियां हैं। उनके वकील ने अदालत से राशिद को पहचान पत्र और सीजीएचएस कार्ड प्राप्त करने और बैंक खाता खोलने की सुविधा देने का भी आग्रह किया। वकील ने अदालत से सांसद के रूप में शपथ लेने के समय परिवार के सदस्यों की उपस्थिति की भी अनुमति देने का आग्रह किया। अवकाशकालीन न्यायाधीश की अदालत ने 22 जून को सांसद इंजीनियर राशिद के आवेदन पर जवाब दाखिल करने के लिए समय दिया। 22 जून को एनआईए के वकील ने इसे गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला बताते हुए जवाब दाखिल करने के लिए कुछ समय मांगा। 

राशिद के वकील विख्यात ओबेरॉय ने दलील दी कि राशिद भारी बहुमत से जीते हैं और लोग उनसे प्यार करते हैं और चाहते हैं कि वे लोकतांत्रिक तरीके से संसद में चुनाव लड़ें। वकील ने दलील दी कि अदालत जेल अधिकारियों को लोकसभा सचिवालय से संपर्क करने का निर्देश दे सकती है, एनआईए को लोकसभा सचिवालय से संपर्क करने का निर्देश दे सकती है या लोकसभा सचिवालय को राशिद के शपथ ग्रहण की तिथि निर्दिष्ट करने का निर्देश दे सकती है। उन्होंने राउज एवेन्यू कोर्ट और पटना हाईकोर्ट के आदेश का भी हवाला दिया, जिसमें जेल अधिकारियों को आरोपी को शपथ ग्रहण कराने का निर्देश दिया गया था। 18 जून को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने एनआईए को निर्देश दिया था कि वह बताए कि राशिद तीन तारीखों में से किस तारीख को शपथ ग्रहण करेंगे। 

कोर्ट ने एनआईए को जवाब दाखिल करने के लिए समय दिया था। नवनिर्वाचित सांसदों के शपथ ग्रहण की निर्धारित तिथियां 24, 25 और 26 जून बताई गई थीं। एनआईए ने जमानत मिलने पर उन्हें संसद ले जाने की रूपरेखा तय करने के लिए समय मांगा था। हालांकि, बचाव पक्ष के वकील ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा पारित आदेश का हवाला दिया। उन्होंने यह भी कहा कि इंजीनियर कोर्ट की हिरासत में है। इसलिए उसे संसद ले जाने में एनआईए की कोई भूमिका नहीं है। इसके बाद राशिद ने सांसद के तौर पर शपथ लेने के लिए जमानत की मांग करते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया। 

5 जून को एएसजे सिंह ने मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) से जवाब मांगा था। उनके वकील एडवोकेट विख्यात ओबेरॉय ने मीडिया को बताया कि शपथ लेने और अन्य संसदीय कार्य करने के लिए अंतरिम जमानत और वैकल्पिक हिरासत पैरोल की मांग करते हुए एक आवेदन दायर किया गया था। ओबेरॉय ने कहा कि मामले को अदालत ने उठाया और एनआईए द्वारा जवाब के लिए सूचीबद्ध किया गया। ओबेरॉय ने यह भी कहा कि राशिद दो बार विधायक भी रह चुके हैं। अब उन्हें चुनाव जीतने के बाद सांसद के तौर पर शपथ लेनी होगी। शपथ समारोह की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है।

Gaya

Jun 29 2024, 21:21

गया में दिनदहाड़े घर में घुसकर महिला की गला रेतकर निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस

गया: कोतवाली थाना क्षेत्र के नई गोदाम अड्डा के समीप सोनार गली में अज्ञात अपराधियों ने 50 वर्षीय महिला की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दिया, घटना के समय महिला घर में अकेली थी, वही घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय कोतवाली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है, वही जांच के लिए एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।

Chhattisgarh

Jun 29 2024, 15:49

छत्तीसगढ़ : NIA ने आधा दर्जन स्थानों पर की छापेमारी, मोबाइल, नगदी और आपत्तिजनक दस्तावेज के साथ 2 गिरफ्तार, माओवादियों से जुड़ा है मामला

कांकेर-  राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने देर रात कांकेर जिले में छापेमारी की है. NIA की टीम ने आधा दर्जन स्थानों पर दबिश देकर गहन तलाशी ली. इस दौरान NIA ने दो लोगों की गिरफ्तारी की है. साथ ही मोबाइल, प्रिंटर, नगदी और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किया है. यह पूरा मामला नक्सल मामले से जुड़ा है.

जानकारी के अनुसार, एनआईए ने शुक्रवार की रात को माओवादियों की गिरफ्तारी और हथियार बरामदगी मामले में छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में कई स्थानों पर तलाशी ली. इस दौरान कांकेर जिले के आधा दर्जन स्थानों सुदूरवर्ती गांवों मुजालगोंडी, कलमुच्चे, आमाबेड़ा और जिवालमारी में तलाशी कर कई मोबाइल फोन, एक प्रिंटर और 39,100 रुपये की नकदी के साथ ही आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए.

एनआईए मामले की जांच जारी रखे हुए है, जिसे स्थानीय पुलिस ने 5 फरवरी 2024 को दर्ज किया था और 22 फरवरी को एनआईए ने अपने कब्जे में ले लिया था. प्रारंभिक जांच में मामले में दो व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई.

Chhattisgarh

Jun 28 2024, 14:27

भाजपा नेता हत्याकांड : NIA ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मारा छापा, 12 स्थानों पर ली तलाशी, करीब 10 लाख नगदी समेत मोबाइल और टैबलेट जब्‍त

रायपुर-   छत्तीसगढ़ में भाजपा नेता रतन दुबे की हत्‍या के मामले की जांच कर रही NIA ने आज माओवादियों के इलाके में दबिश दी. इस दौरान एजेंसी ने कैश सहित अन्‍य समान जब्‍त किया है. एनआईए की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि NIA की टीम ने सीपीआई (माओवादी) कैडरों द्वारा भाजपा नेता रतन दुबे की जघन्य हत्या की जांच के तहत छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में एक दर्जन स्थानों पर बड़े पैमाने पर तलाशी ली.

सीपीआई (माओवादी) के पूर्वी बस्तर डिवीजन के तहत विभिन्न संदिग्धों और ओवर ग्राउंड वर्कर्स (ओडब्ल्यूजी) / बयानार एरिया कमेटी के समर्थकों से जुड़े परिसरों पर कार्रवाई करते हुए एनआईए ने आज तोयनार, कौशलनार, बाडेनहोड, धौड़ाई समेत 12 स्थानों पर तलाशी ली. कोंगेरा गांव में तलाशी के दौरान नक्सली पर्चे और साहित्य के साथ कई मोबाइल फोन, एक टैबलेट और 9,90,050 रुपए नगद बरामद किया गया.

विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा नेता की हुई थी हत्या

बता दें कि छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के कौशलनार साप्ताहिक बाजार में 2023 में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या कर दी गई थी. एनआईए इस मामले की जांच कर रही. अब तक की एनआईए जांच के अनुसार, प्रतिबंधित नक्सली संगठन, सीपीआई (माओवादी) से संबंधित सशस्त्र हमलावरों ने उनकी हत्या की थी.

Chhattisgarh

Jun 22 2024, 19:36

अदाणी पॉवर रायखेड़ा के विस्तार का ग्रामीणों ने किया समर्थन, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

रायपुर-  अदाणी पॉवर लिमिटेड रायखेड़ा के विस्तार के लिए 22 जून 2024 को आयोजित होने जा रही पर्यावरण संरक्षण मंडल की जनसुनवाई के समर्थन में स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में