तेलंगाना के लोगों को सोनिया गांधी का भावुक मैसेज, बोलीं-आपने मुझे अम्मा कहा...
#congress_leader_sonia_gandhi_video_message_for_people_of_telengana
तेलंगाना में आज चुनाव के लिए हो रहा प्रचार थम गया। आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन तमाम दलों के नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी।कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन एक वीडियो संदेश जारी कर प्रदेश के मतदाताओं से उनकी पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील की।
![]()
सोनिया गांधी ने लगभग दो मिनट का एक वीडियो संदेश जारी किया है।अपने वीडियो संदेश में सोनिया गांधी ने कहा कि तेलंगाना की मेरी बहनों और प्यारे भाइयों नमस्कारम। मैं आप सबके बीच नहीं आ पाई लेकिन, मैं आप सबके दिल के बेहद करीब हूं। आज मैं आपसे कुछ कहना चाहती हूं। तेलंगाना मां के शहीद बेटों का सपना पूरा होते देखना चाहती हूं। मेरी दिल से इच्छा है कि दोराला तेलंगाना को हम सब प्रजाला तेलंगाना में बदल दें। हम आपके सपनों को साकार करें और आपको एक सच्ची और ईमानदार सरकार दें।
![]()
सोनिया ने आगे कहा कि आपने मुझे सोनिया अम्मा कहकर अपार श्रद्धा और सम्मान दिया है। मुझे मां समान माना, इस प्रेम और आदर के लिए मैं आपकी सदा आभारी रहूंगी और आपके प्रति हमेशा के लिए समर्पित रहूंगी। सोनिया गांधी ने तेलंगाना की जनता से आग्रह करते हुए कहा कि बहनों, माताओं, बेटों-बेटियों और भाइयों आपसे मेरी गुजारिश है कि इस बार अपनी पूरी शक्ति बदलाव लाने के लिए इस्तेमाल करें। कांग्रेस के लिए वोट करें।
बता दें कि तेलंगाना विधानसभा की 119 सीटों के लिए 30 नवंबर को मतदान होना है। मतगणना तीन दिसंबर को होगी। कांग्रेस दक्षिणी राज्य में सत्ता में आने की कोशिश में लगी है, जबकि केसीआर की पार्टी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के लिए प्रयासरत है। भारतीय जनता पार्टी ने भी सत्ता में आने की कोशिश में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
37 min ago