युवकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल, थाना प्रभारी ने चुप्पी साधी
अमृतपुर फर्रुखाबाद ।फर्रुखाबाद के थाना अमृतपुर पुलिस की कानून व्यवस्था रामभरोंसे चल रही है यहां पर कहावत चरितार्थ हो रही है कि अधरी पीसे पीसने कुत्ता खाएं।
बताते चले जब से थाना प्रभारी मोनू शाक्या ने अमृतपुर थाने का कार्यभार संभाला कानून व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी हो गई 20 जुलाई 2025 से गुजरपुर पमारान निवासी युवक ओमवीर लापता हो गया था पत्नी धर्मशिला ने थाने से लेकर पुलिस अधीक्षक तक पति को खुजवाने की गुहार लगाई थी इसके बाद उसकी गुमशुदी दर्ज की गई थाना पुलिस द्वारा अभी तक खुलासा नहीं किया जा सका जिसके चलते लगभग 25 दिन पूर्व पंकज पुत्र सत्यराम निवासी चिड़िया मोहलिया भी गायब हो गया पुलिस इस मामले की भी गुमशुदी दर्ज कर शांत बैठ गई अब पुलिस दोनों गायब युवकों का खुलासा करना अपना कर्तव्य नहीं समझ रही है वहीं क्षेत्र में चोरियों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है फिर भी थाना प्रभारी को इन घटनाओं से कोई लेना-देना नहीं है। जिले की तेज तरार कहीं जाने वाली पुलिस अधीक्षक आरती सिंह भी अमृतपुर जनता की समस्याओं को सुनकर भी अनसुना कर रही है। जहां गायब युवको के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं थाना प्रभारी मोनू शाक्या से जब इस संबंध में जानकारी ली जाती है। तो वह कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हो रही है। आखिर कब और कैसे इन लापता युवकों का पता चल सकेगा। या फिर इसी प्रकार अमृतपुर थाने में युवकों के गायब होने का सिलसिला चलता रहेगा आखिर इसका जिम्मेदार कौन।






4 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.2k