निदेशालय बयान देने नहीं पहुंचे निलम्बित बीएसए
![]()
शिकायतकर्ता ने लिखित बयान भेजा निदेशालय
निदेशक ने बीएसए को लगाई जमकर फटकार
गोंडा।जिले के निलम्बित बीएसए अतुल कुमार तिवारी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।निदेशक बेसिक शिक्षा प्रताप सिंह बघेल द्वारा उन्हें रिश्वतखोरी के मामले में बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी किया था परन्तु दो बार नोटिस जारी किए जाने के बावजूद अतुल कुमार तिवारी निदेशालय बेसिक शिक्षा विभाग,लखनऊ में अपना बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचे।जिसके कारण निदेशालय में भी नाराजगी देखी जा रही है।निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने इस पर न केवल नाराजगी जतायी,बल्कि निलम्बित बीएसए को जमकर फटकार भी लगाई है।वहीं, रिश्वतखोरी के मामले में मुकदमा दर्ज कराने वाले मनोज कुमार पाण्डेय को भी बयान देने के लिए निदेशक द्वारा नोटिस जारी कर तलब किया गया था।मनोज कुमार पाण्डेय ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से लिखित रुप से बयान निदेशक प्रताप सिंह बघेल को भेजा है,जिसे उनके वकील ने रिसीव करवा दिया है।शिकायतकर्ता का बयान मिलने के बाद निलम्बित बीएसए की मुश्किलें और बढ़ती हुई दिखाई दे रही है क्योंकि वो सरकारी नियमों की अवहेलना कर रहे हैं।प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम खेलावन सिंह से भी निदेशालय द्वारा पूरे मामले से जुड़े कई कागजात मांगै गए हैं।राम खेलावन सिंह ने बताया कि मेरे द्वारा सभी कागजात निदेशालय को उपलब्ध कराये जाएंगे और कई कागजात हमने पहले ही उपलब्ध करवा दिये हैं।निदेशालय के आदेशों का अक्षरशः पालन किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस आया था तो दोनों लोगों को सूचित कर दिया गया था और अब जब वे बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचे हैं तो उसमें हम क्या कर सकते हैं।निदेशालय ने दोनों समन्वयकों के संबंध में जानकारी मांगा है जो हम उपलब्ध करवा रहे हैं।





2 hours and 37 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k