निदेशालय बयान देने नहीं पहुंचे निलम्बित बीएसए

शिकायतकर्ता ने लिखित बयान भेजा निदेशालय

निदेशक ने बीएसए को लगाई जमकर फटकार

गोंडा।जिले के निलम्बित बीएसए अतुल कुमार तिवारी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।निदेशक बेसिक शिक्षा प्रताप सिंह बघेल द्वारा उन्हें रिश्वतखोरी के मामले में बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी किया था परन्तु दो बार नोटिस जारी किए जाने के बावजूद अतुल कुमार तिवारी निदेशालय बेसिक शिक्षा विभाग,लखनऊ में अपना बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचे।जिसके कारण निदेशालय में भी नाराजगी देखी जा रही है।निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने इस पर न केवल नाराजगी जतायी,बल्कि निलम्बित बीएसए को जमकर फटकार भी लगाई है।वहीं, रिश्वतखोरी के मामले में मुकदमा दर्ज कराने वाले मनोज कुमार पाण्डेय को भी बयान देने के लिए निदेशक द्वारा नोटिस जारी कर तलब किया गया था।मनोज कुमार पाण्डेय ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से लिखित रुप से बयान निदेशक प्रताप सिंह बघेल को भेजा है,जिसे उनके वकील ने रिसीव करवा दिया है।शिकायतकर्ता का बयान मिलने के बाद निलम्बित बीएसए की मुश्किलें और बढ़ती हुई दिखाई दे रही है क्योंकि वो सरकारी नियमों की अवहेलना कर रहे हैं।प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम खेलावन सिंह से भी निदेशालय द्वारा पूरे मामले से जुड़े कई कागजात मांगै गए हैं।राम खेलावन सिंह ने बताया कि मेरे द्वारा सभी कागजात निदेशालय को उपलब्ध कराये जाएंगे और कई कागजात हमने पहले ही उपलब्ध करवा दिये हैं।निदेशालय के आदेशों का अक्षरशः पालन किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस आया था तो दोनों लोगों को सूचित कर दिया गया था और अब जब वे बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचे हैं तो उसमें हम क्या कर सकते हैं।निदेशालय ने दोनों समन्वयकों के संबंध में जानकारी मांगा है जो हम उपलब्ध करवा रहे हैं।

कृषि विभाग द्वारा लगातार फसल अवशेष प्रबंधन एवं पर्यावरण संरक्षण से संबंधित अभियानों की की जा रही निगरानी

गोण्डा।14 नवम्बर,2025

उपनिदेशक कृषि, श्री प्रेम कुमार ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि विकासखण्ड बभनजोत क्षेत्र में कृषि विभाग द्वारा लगातार फसल अवशेष प्रबंधन एवं पर्यावरण संरक्षण से संबंधित अभियानों की निगरानी की जा रही है। इसी क्रम में कृषि तकनीकी प्रबंधक (एटीएम) निलेश कुमार द्वारा किए गए स्थलीय निरीक्षण के दौरान ग्राम पिकौरा में एक महत्वपूर्ण लापरवाही का मामला सामने आया। 

निरीक्षण में पाया गया कि कृषक मनोज कुमार, पुत्र– जसीराम द्वारा खेत में फसल अवशेष जलाया गया, जो कि पर्यावरण संरक्षण अधिनियम एवं कृषि विभाग की निर्धारित दिशानिर्देशों के उल्लंघन की श्रेणी में आता है।

उपनिदेशक कृषि ने बताया कि फसल अवशेष जलाने से वायु प्रदूषण में अत्यधिक वृद्धि होती है, मिट्टी की उर्वरता प्रभावित होती है तथा आसपास के क्षेत्रों में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएँ भी उत्पन्न होती हैं। इसके बावजूद कुछ किसानों द्वारा जानकारी एवं जागरूकता के अभाव में अथवा जल्दबाज़ी के कारण इस प्रकार की गतिविधियाँ की जाती हैं, जिससे पर्यावरण और कृषि दोनों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। विभाग द्वारा कृषकों को बार-बार अवगत कराया गया है कि फसल अवशेष जलाने के स्थान पर अवशेष प्रबंधन मशीनों तथा वैकल्पिक वैज्ञानिक तरीकों का उपयोग करें।

उन्होंने बताया कि निर्धारित नियमानुसार संबंधित कृषक से ₹2500 (रुपये दो हजार पाँच सौ) की पर्यावरण क्षतिपूर्ति वसूली हेतु कार्यवाही प्रस्तावित की गई है। यह कार्रवाई न केवल नियमों के अनुपालन को सुनिश्चित करेगी, बल्कि अन्य कृषकों के लिए भी एक चेतावनी का कार्य करेगी कि किसी भी प्रकार की पर्यावरण क्षति पहुंचाने वाली गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उपनिदेशक कृषि ठाकुर ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी यदि फसल अवशेष जलाने जैसी घटनाएँ पाई जाती हैं, तो विभाग द्वारा सबसे कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी कृषकों से अपील की कि वे कृषि विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जा रही विभिन्न योजनाओं, मशीनीकरण सुविधाओं एवं प्रशिक्षणों का लाभ लेकर फसल अवशेष प्रबंधन के वैज्ञानिक तरीकों को अपनाएँ तथा पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय योगदान दें।

कृषि विभाग पर्यावरण संतुलन, स्वच्छ वायु तथा टिकाऊ कृषि प्रणाली की दिशा में निरंतर प्रयासरत है और इस अभियान में सभी कृषकों के सहयोग की अपेक्षा रखता है।

जमीन के रंजिश को लेकर दो सगे भाई ,चाचा सहित पांच को पीटा, दस लोगों पर मुकदमा

गोंडा। नगर कोतवाली क्षेत्र के रानी बाजार में पुरानी जमीन के रंजिश को लेकर शंभू नाथ के घर पर एक दर्जन लोगों ने लाठी डंडा लोहे की रॉड से हमला कर के दो सगे भाई चाचा सहित पांच लोगों को मार पीट कर घायल कर दिया गया। इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। नगर कोतवाली क्षेत्र के रानी बाजार बड़गांव निवासी शंभू नाथ पुत्र राम लाल ने बताया कि बृहस्पतिवार के दिन अशोक कुमार ओम प्रकाश राम प्रकाश पुत्र गण धन लाल रवि मोहित धुव पुत्र गण राम प्रकाश सहित एक दर्जन लोग उस के घर पर चढ़ लोहे की रॉड लाठी डंडा सरिया चाकू लेकर चढ़ आए। उस के भाई उमा नाथ पुत्र शुभम दीपांशु पर लोहे की रॉड लाठी डंडा से हमला कर के मारने लगे। बचाने दौड़े गौरव शोभित को चाकू और बाट से हमला कर के मारा पीटा जिस से पांचों लोग बेहोश हो गए। बेहोशी की हालत में मेडिकल कॉलेज में लाकर भर्ती कराया गया। प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी ने बताया कि शंभू नाथ की तहरीर पर अशोक कुमार ओम प्रकाश राम प्रकाश, रवि मोहित धुव खुशी मुस्कान मोहिनी रचना निवासी रानी बाजार बड़गांव के खिलाफ में। मार पीट का मुकदमा दर्ज किया गया है।जिनकी गिरफ्तारी जल्द ही की जाएगी।

पोस्टर व निबंध प्रतियोगिता के प्रतिभागी हुए पुरस्कृत

गोण्डा।मारवाड़ी युवा मंच देवीपाटन मंडल महिला शाखा द्वारा बाल दिवस के अवसर पर "हर बच्चा खास है" अभियान के अंतर्गत निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रधान अध्यापिका सत्या गुप्ता जी द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू जी को माला अर्पण कर किया गया।निबंध प्रतियोगिता में "मुझे पढ़ाई क्यों पसंद है" विषय पर प्रभावशाली निबंध प्रस्तुत किए गए तथा पोस्टर प्रतियोगिता में "शिक्षा सबका अधिकार" तथा "हर बच्चा खास है" शीर्षक पर बच्चों ने सुंदर पोस्टर बनाए ।

बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुत किए।प्रथम द्वितीय एवं तृतीय बच्चों को पुरस्कार दिया गया सभी बच्चों को स्टेशनरी एवं फल वितरित किए गए प्रधान अध्यापिका को दुपट्टा तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। साथ ही प्राथमिक विद्यालय में भी बच्चों को स्टेशनरी एवं फल वितरित किए गए और वहां के प्रधानाध्यापक जी का सम्मान दुपट्टा पहनाकर किया गया

इस कार्यक्रम में प्रांतीय नारी चेतना संयोजिका नीलम जैन मारवाड़ी युवा मंच देवीपाटन महिला शाखा अध्यक्ष अनीता मनीरामका एवं अन्य सदस्य पुष्पा अग्रवाल, सुप्रिया अग्रवाल आदि मौजूद रहीं।

*मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सड़क सुरक्षा पर कड़े निर्देश*

मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में आयुक्त ने दिए कड़े निर्देश

कोहरे के मौसम में विशेष सावधानी बरतने और रिफ्लेक्टर लगाने के आदेश

ब्लैक स्पॉट्स पर सुधारात्मक कार्यवाही और स्कूली वाहनों की फिटनेस जांच पर जोर

कोहरे के मौसम में सतर्कता, ब्लैक स्पॉट्स और स्कूली वाहनों की फिटनेस जांच पर बल

गोण्डा, 13 नवम्बर 2025 – देवीपाटन मण्डल के आयुक्त श्री शशि भूषण लाल सुशील की अध्यक्षता में गुरुवार को मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सड़क सुरक्षा को प्रभावी बनाने, दुर्घटनाओं में कमी लाने और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए विस्तार से चर्चा की गई। आयुक्त ने कहा कि सड़क सुरक्षा सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है, इसलिए प्रत्येक विभाग अपने दायित्वों का गंभीरता से निर्वहन करे।

आयुक्त ने आगामी ठंड और कोहरे के मौसम को ध्यान में रखते हुए विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोहरे में दृश्यता कम होने से सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है, इसलिए बड़े वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप लगवाना अनिवार्य किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सड़क किनारे ट्रैक्टर-ट्रॉली या ट्रक खड़ा करने पर रोक लगाई जाए और उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

बैठक में ब्लैक स्पॉट्स पर सुधारात्मक कार्यवाही पर विशेष जोर दिया गया। आयुक्त ने कहा कि जिन स्थानों पर तीन या अधिक मौतों वाली दुर्घटनाएं हुई हैं, उनका गहन अध्ययन कर सुधारात्मक कदम उठाए जाएं। सड़क संकेत, रोशनी और गति सीमा जैसे सभी कारकों की समीक्षा कर आवश्यक सुधार किए जाएं।

उन्होंने स्कूली बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए निर्देश दिया कि सभी स्कूल वाहनों की फिटनेस जांच अनिवार्य रूप से कराई जाए। साथ ही, विद्यालय परिवहन सुरक्षा समितियों की नियमित बैठकें आयोजित की जाएं ताकि परिवहन व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही न हो।

आयुक्त ने परिवहन और पुलिस विभागों को निर्देशित किया कि ओवरस्पीडिंग, ओवरलोडिंग, और नशे में वाहन चलाने के मामलों में कठोर प्रवर्तन कार्रवाई की जाए। उन्होंने ‘राह वीर योजना’ के प्रचार-प्रसार पर बल देते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराना सामाजिक दायित्व है।

आयुक्त ने कहा कि सड़क किनारे उगी झाड़ियों को तत्काल हटाया जाए क्योंकि इससे दृश्यता बाधित होती है और दुर्घटनाओं की संभावना रहती है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग और नगर निकायों को इसके लिए नियमित अभियान चलाने के निर्देश दिए।

बैठक में यह बताया गया कि जनवरी 2024 से सितम्बर 2024 की अवधि की तुलना में जनवरी 2025 से सितम्बर 2025 के बीच सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में 16.24 प्रतिशत, मृतकों में 13.79 प्रतिशत, और घायलों में 26.17 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है, जो चिंताजनक है। अधिकारी अपनी जिम्मेदारी समझे और ठोस कार्रवाई करें।

बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन, संयुक्त विकास आयुक्त, परिवहन, पुलिस, लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। आयुक्त ने कहा कि सड़क सुरक्षा में सुधार तभी संभव है जब प्रशासन और जनता मिलकर काम करें।

प्रख्यात बाँसुरी वादक पं. चेतन जोशी ने बांसुरी की मोहन तान से सबको सम्मोहित कर भाव-विभोर कर दिया

गोण्डा, 13 नवंबर। एलबीएस डिग्री कॉलेज में प्रख्यात बाँसुरी वादक पं. चेतन जोशी ने बांसुरी की मोहन तान से सबको सम्मोहित कर भाव-विभोर कर किया। गोण्डा, 13 नवंबर। एलबीएस डिग्री कॉलेज में प्रख्यात बाँसुरी वादक पं. चेतन जोशी ने बांसुरी की मोहन तान से सबको सम्मोहित कर भाव-विभोर कर किया। स्पिक मैके और महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आए हुए बांसुरी वादक ने महाविद्यालय के ललिता शास्त्री सभागार में बांसुरी बजाकर शास्त्रीय संगीत की बारीकियों को समझाया। उनके साथ तबले पर संगत कर रहे थे निशांत सिंह। प्रारंभ में आलाप से शुरू करते हुए पंडित जोशी ने बंदिश के अनुरूप बांसुरी के मध्यम और द्रुत स्वर को बजाकर संगीत के प्रभाव से सबको अभिभूत कर लिया।

सर्वप्रथम महाविद्यालय प्रबंध समिति की उपाध्यक्ष वर्षा सिंह और सचिव उमेश शाह के साथ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रवीन्द्र कुमार ने थे दीप प्रज्वलन कर अतिथि बांसुरी वादक और तबला वादक का स्वागत-सम्मान किया। महाविद्यालय की छात्रा महक कौशल ने बांसुरी सीखने की बात कही, जिससे प्रभावित होकर पंडित चेतन जोशी ने छात्रा महक कौशल को न केवल सम्मानित किया बल्कि मंच पर बुलाकर उसका अभिनंदन किया। रेड क्रॉस प्रभारी डॉक्टर ममता शुक्ला ने कार्यक्रम का संयोजन किया और डॉक्टर स्मृति शिशिर ने कार्यक्रम का सुंदर संचालन किया।

इस अवसर पर संज्ञा पाण्डेय, प्रोफेसर बीपी सिंह, प्रोफेसर जितेंद्र सिंह, प्रोफेसर अमन चंद्रा, प्रोफेसर अभय कुमार श्रीवास्तव, प्रोफेसर मंशाराम वर्मा, प्रोफेसर जयशंकर तिवारी इत्यादि शिक्षक तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। मैके और महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आए हुए बांसुरी वादक ने महाविद्यालय के ललिता शास्त्री सभागार में बांसुरी बजाकर शास्त्रीय संगीत की बारीकियों को समझाया। उनके साथ तबले पर संगत कर रहे थे निशांत सिंह।

प्रारंभ में आलाप से शुरू करते हुए पंडित जोशी ने बंदिश के अनुरूप बांसुरी के मध्यम और द्रुत स्वर को बजाकर संगीत के प्रभाव से सबको अभिभूत कर लिया।सर्वप्रथम महाविद्यालय प्रबंध समिति की उपाध्यक्ष वर्षा सिंह और सचिव उमेश शाह के साथ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रवीन्द्र कुमार ने थे दीप प्रज्वलन कर अतिथि बांसुरी वादक और तबला वादक का स्वागत-सम्मान किया। महाविद्यालय की छात्रा महक कौशल ने बांसुरी सीखने की बात कही, जिससे प्रभावित होकर पंडित चेतन जोशी ने छात्रा महक कौशल को न केवल सम्मानित किया बल्कि मंच पर बुलाकर उसका अभिनंदन किया।

रेड क्रॉस प्रभारी डॉक्टर ममता शुक्ला ने कार्यक्रम का संयोजन किया और डॉक्टर स्मृति शिशिर ने कार्यक्रम का सुंदर संचालन किया।

इस अवसर पर श्रीमती संज्ञा पाण्डेय, प्रोफेसर बीपी सिंह, प्रोफेसर जितेंद्र सिंह, प्रोफेसर अमन चंद्रा, प्रोफेसर अभय कुमार श्रीवास्तव, प्रोफेसर मंशाराम वर्मा, प्रोफेसर जयशंकर तिवारी इत्यादि शिक्षक तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

अध्यक्ष शाहिद अली कुरेशी के नेतृत्व में श्रद्धांजलि एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया

गोण्डा। आज 14 नवंबर 2025 को कांग्रेस भवन गोंडा में शहर अध्यक्ष शाहिद अली कुरेशी के नेतृत्व में श्रद्धांजलि एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया। 

यह आयोजन विशेष रूप से महत्वपूर्ण था, क्योंकि इसमें पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर उनके योगदान को स्मरण करने के साथ-साथ उनकी विचारधाराओं पर चर्चा की गई। गोष्ठी में शहर अध्यक्ष सभासद शाहिद अली कुरैशी ने अपने विचार प्रस्तुत किए और कहा कि आधुनिक भारत के निर्माताओं में से एक, देश के प्रथम प्रधानमंत्री, और भारत रत्न से सम्मानित पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती का यह दिन न केवल उनके व्यक्तित्व और कार्यों की सर्वसाधारण में पहचान कराता है, बल्कि यह भारतीय राजनीति के एक महत्त्वपूर्ण स्तंभ के योगदान को मान्यता देने के लिए भी समर्पित है। उन्होंने यह भी बताया कि नेहरू के नेतृत्व में हुए विकास और प्रगतिशील नीतियों की बदौलत हमारा देश स्वतंत्रता के पश्चात एक नई दिशा में अग्रसर हुआ, जिससे राष्ट्र को मजबूती मिली। इस अवसर पर सभी कांग्रेस जनों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं और उनके आदर्शों को अनुकरण करने का संकल्प लिया। इस प्रकार, सभा में उपस्थित सभी लोगों ने न सिर्फ श्रद्धांजलि अर्पित की, बल्कि देश के निर्माण में उनके भूमिका को याद करते हुए, उनके द्वारा स्थापित मार्ग पर चलने की प्रेरणा ली। इस अवसर पर सैयद अब्दुल मुजीब, शिवकुमार दुबे, जिला मीडिया प्रभारी हरिराम वर्मा किसान नेता वाजिद अली निर्मला देवी संतोष पाठक, इरशाद हुसैन इजरायल, घनश्याम बाबा प्रीति श्रीवास्तव, पिछड़ा वर्ग शहर अध्यक्ष रिजवान अहमद वसीम सिद्दीकी, शहर प्रवक्ता जर्नल हयात, बिट्टन वर्मा मुकेश सोनी मीडिया प्रभारी शहजादे मेवाती समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद रहे

दिव्यांगजनों से विवाह पर मिलेगा प्रोत्साहन अनुदान, ऑनलाइन करें आवेदन

गोण्डा। 13 नवम्बर 2025 उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिव्यांगजनों के सामाजिक सशक्तीकरण और उनके प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने के उद्देश्य से “दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना” चलाई जा रही है। इस योजना के तहत दिव्यांग व्यक्ति से विवाह करने वाले पात्र दम्पत्तियों को शासन द्वारा प्रोत्साहन अनुदान प्रदान किया जाएगा।

जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गौरव स्वर्णकार ने बताया कि दिव्यांग व्यक्ति से विवाह करने पर दम्पत्ति को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी ताकि समाज में दिव्यांगों के प्रति समानता और सम्मान का भाव बढ़ाया जा सके।

योजना के अनुसार यदि युवक दिव्यांग है और उसने सामान्य युवती से विवाह किया है, तो ₹15,000 का अनुदान मिलेगा। दिव्यांग युवती का विवाह सामान्य युवक से होने पर ₹20,000 की राशि देय होगी। वहीं यदि दोनों ही दिव्यांग हैं, तो ₹35,000 का प्रोत्साहन अनुदान दिया जाएगा।

इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कुछ पात्रता शर्तें निर्धारित की गई हैं। दोनों पति-पत्नी भारत के नागरिक हों तथा कम से कम पाँच वर्ष से उत्तर प्रदेश के निवासी या अधिवासी हों। दम्पत्ति में से कोई भी व्यक्ति आपराधिक मामले में दण्डित न हो। विवाह सामाजिक रीति-रिवाज या सक्षम न्यायालय से विधिवत सम्पन्न होना चाहिए। युवक की आयु 21 से 45 वर्ष और युवती की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी आवश्यक है।

गौरव स्वर्णकार ने बताया कि इच्छुक दम्पत्ति http://divyangjan.upsdc.gov.in वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करें और आवेदन की हार्ड कॉपी विकास भवन, गोण्डा स्थित जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी के कार्यालय में जमा करें।

रिश्वतखोरी के आरोपों से घिरे डीसी की मुश्किलें बढ़ीं

* बर्खास्तगी को लेकर शिक्षा विभाग की कार्रवाई शुरू, गिरफ्तारी की संभावना प्रबल

गोंडा। रिश्वतखोरी के आरोपों से घिरे बेसिक शिक्षा विभाग के निर्माण समन्वयक विद्या भूषण मिश्रा व जैम पोर्टल समन्वयक प्रेम शंकर मिश्रा की मुश्किलें निरन्तर बढ़ती जा रही हैं।बताते चलें कि शासन स्तर से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी पर कार्रवाई के बाद अब इन दोनों के विरुद्ध भी बर्खास्तगी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।पुलिस की विवेचना तेज होने से इनके ऊपर गिरफ्तारी की तलवार भी लटक रही है।पुलिस जांच व बर्खास्तगी की कार्रवाई शुरू होने की जानकारी मिलने के बाद से दोनों अधिकारी लगातार अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहे हैं और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है,जिससे शिक्षकों और अधिकारियों के कार्य प्रभावित हो रहे हैं।क्षेत्राधिकारी नगर आनन्द राय ने दोनों अधिकारियों को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया है तथा पुलिस उनके खातों से हुए लेनदेन की भी जांच कर रही है। इसके अतिरिक्त पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि टेंडर प्रक्रिया पूरी होने से पहले मनोज कुमार पाण्डेय को डीडी (डिमांड ड्राफ्ट) किन परिस्थितियों में वापस किया गया,जबकि सामान्यतः डीडी टेंडर प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद ही वापस की जाती है।जिलाधिकारी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से कराई गई जांच में भी आरोपों की पुष्टि हुई है। जिसके बाद जांच प्रक्रिया में और तेजी आई है। प्रभारी बीएसए राम खेलावन सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशों के बाद जिला स्तर पर भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।उन्होंने पुलिस जांच में सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि नये बीएसए के आने तक वे स्वयं कार्यभार संभालेंगे और दोनों अधिकारियों के कार्यालय में अनुपस्थित रहने के कारणों की भी जानकारी की जा रही है।

सांप काटने पर बच्चे का इलाज कराने पहुंची महिला ने खुद पकड़ा स्टैंड

*ग्लूकोज चढ़ाने के लिए गोंडा मेडिकल कॉलेज में नहीं मिला स्टैंड

गोंडा। देवीपाटन मंडल मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में डाक्टरों और कर्मचारियों की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। बताते चलें कि बुधवार को एक मां अपने छ: साल के बच्चे प्रिंस गोस्वामी को सांप के काटने पर इलाज के लिए लाई थी परन्तु डाक्टरों ने उसे वार्ड में भर्ती करने के बजाय स्ट्रेचर पर ही इलाज करना शुरु कर दिया और मां को ग्लूकोज चढ़ाने के लिए स्टैंड तक मुहैया नहीं कराया गया बल्कि ग्लूकोज की बोतल उसके हाथ में पकड़ा दिया गया।

एक हाथ से मां ग्लूकोज का बोतल पकड़े रही तो दूसरे हाथ से फोन पर परिजनों से बात करते हुए बच्चे को संभालती रही। जिसका एक वीडियो सामने आया है जिसमे साफ देखा जा सकता है कि महिला बच्चे से पूछ रही है कि बेटा दर्द तो नहीं हो रहा है और उसी समय हाथ में ग्लूकोज पकड़े हुए है।जिसके बाद गोंडा मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं पर सवाल उठना प्रारम्भ हो गया है।

ज्ञातव्य हो कि मेडिकल कॉलेज में पहले भी इलाज में लापरवाही,दवाओं के नाम पर पैसे मांगने और मरीजों व उनके तीमारदारों से अभद्रता के मामले सामने आ चुके हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार कटरा विकास खंड के भैंसहा गांव निवासी प्रिंस गोस्वामी (6) को बीती रात सांप ने काट लिया था जिसके बाद उसकी माँ उसे लेकर इलाज के लिए गोंडा मेडिकल कॉलेज पहुंची जहाँ लगभग एक घंटे तक वह ग्लूकोज का बोतल पकड़े रही लेकिन किसी कर्मचारी ने उसे स्टैंड नहीं दिया। इस संबंध में परिजनों का आरोप है कि उन्होंने कई बार कर्मचारियों से ग्लूकोज स्टैंड देने की गुहार लगाई परन्तु किसी ने भी ध्यान नहीं दिया।

आखिरकार जब ग्लूकोज की बोतल खत्म हुई तब जाकर मां को राहत मिली। इस संबंध में जब मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डाक्टर धनन्जय श्रीकांत कोटस्थाने ने बताया कि किस तरह से लापरवाही की गई कि उसके मां के हाथ में ग्लूकोज का बोतल दिया गया, इस बात की जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही होगी। इमरजेंसी वार्ड में प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर देना चाहिए परन्तु ऐसा नहीं किया गया इसकी भी जांच कराई जाएगी।