कृषि विभाग द्वारा लगातार फसल अवशेष प्रबंधन एवं पर्यावरण संरक्षण से संबंधित अभियानों की की जा रही निगरानी
![]()
गोण्डा।14 नवम्बर,2025
उपनिदेशक कृषि, श्री प्रेम कुमार ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि विकासखण्ड बभनजोत क्षेत्र में कृषि विभाग द्वारा लगातार फसल अवशेष प्रबंधन एवं पर्यावरण संरक्षण से संबंधित अभियानों की निगरानी की जा रही है। इसी क्रम में कृषि तकनीकी प्रबंधक (एटीएम) निलेश कुमार द्वारा किए गए स्थलीय निरीक्षण के दौरान ग्राम पिकौरा में एक महत्वपूर्ण लापरवाही का मामला सामने आया।
निरीक्षण में पाया गया कि कृषक मनोज कुमार, पुत्र– जसीराम द्वारा खेत में फसल अवशेष जलाया गया, जो कि पर्यावरण संरक्षण अधिनियम एवं कृषि विभाग की निर्धारित दिशानिर्देशों के उल्लंघन की श्रेणी में आता है।
उपनिदेशक कृषि ने बताया कि फसल अवशेष जलाने से वायु प्रदूषण में अत्यधिक वृद्धि होती है, मिट्टी की उर्वरता प्रभावित होती है तथा आसपास के क्षेत्रों में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएँ भी उत्पन्न होती हैं। इसके बावजूद कुछ किसानों द्वारा जानकारी एवं जागरूकता के अभाव में अथवा जल्दबाज़ी के कारण इस प्रकार की गतिविधियाँ की जाती हैं, जिससे पर्यावरण और कृषि दोनों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। विभाग द्वारा कृषकों को बार-बार अवगत कराया गया है कि फसल अवशेष जलाने के स्थान पर अवशेष प्रबंधन मशीनों तथा वैकल्पिक वैज्ञानिक तरीकों का उपयोग करें।
उन्होंने बताया कि निर्धारित नियमानुसार संबंधित कृषक से ₹2500 (रुपये दो हजार पाँच सौ) की पर्यावरण क्षतिपूर्ति वसूली हेतु कार्यवाही प्रस्तावित की गई है। यह कार्रवाई न केवल नियमों के अनुपालन को सुनिश्चित करेगी, बल्कि अन्य कृषकों के लिए भी एक चेतावनी का कार्य करेगी कि किसी भी प्रकार की पर्यावरण क्षति पहुंचाने वाली गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उपनिदेशक कृषि ठाकुर ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी यदि फसल अवशेष जलाने जैसी घटनाएँ पाई जाती हैं, तो विभाग द्वारा सबसे कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी कृषकों से अपील की कि वे कृषि विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जा रही विभिन्न योजनाओं, मशीनीकरण सुविधाओं एवं प्रशिक्षणों का लाभ लेकर फसल अवशेष प्रबंधन के वैज्ञानिक तरीकों को अपनाएँ तथा पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय योगदान दें।
कृषि विभाग पर्यावरण संतुलन, स्वच्छ वायु तथा टिकाऊ कृषि प्रणाली की दिशा में निरंतर प्रयासरत है और इस अभियान में सभी कृषकों के सहयोग की अपेक्षा रखता है।






2 hours and 40 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k