दुमका : मदर टेरेसा एडवांस हेल्थ क्लिनिक के नाम पर गरमायी राजनीति! भाजयुमो ने सीएम का पुतला फूंका
दुमका : अटल मोहल्ला क्लिनिक का नाम बदलकर मदर टेरेसा एडवांस हेल्थ क्लिनिक किए जाने के फैसले के खिलाफ भाजपा युवा मोर्चा ने शनिवार को सीएम हेमंत सोरेन का पुतला फूंका। बीते 24 जुलाई को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में उक्त निर्णय लिया गया था। भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रूपेश मंडल के नेतृत्व में सरकार के निर्णय का पार्टी कार्यकर्ताओं ने कड़ा विरोध करते हुए दुमका के टीन बाजार चौक पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंका। भाजयुमो ने सरकार के इस निर्णय को तुष्टिकरण की राजनीति बतायी। भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रूपेश मंडल ने कहा कि राज्य भर में करीब 140 मोहल्ला क्लिनिक संचालित हैं। इन क्लिनिकों की स्थापना शहरी और ग्रामीण गरीबों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उनके गांवों-मुहल्लों में उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पूर्ववर्ती रघुवर सरकार के द्वारा पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर 16 अगस्त 2019 में की गई थी। कहा कि बीते 6 सालों में हेमंत सरकार कुछ नया नहीं कर पा रही तो योजनाओं का नाम बदलकर अपनी पीठ थपथपा रही है। हेमंत सरकार ने इस निर्णय को वापस नहीं लिया तो भाजपा सड़क से लेकर सदन तक उग्र आंदोलन करेगी। भाजपा जिलाध्यक्ष गौरवकांत ने कहा कि आयुष्मान भारत और अटल मोहल्ला क्लिनिक जैसी योजनाएं भाजपा की क्रांतिकारी सोच की देन हैं, जिनसे गरीब और आम लोगों को सुलभ स्वास्थ्य सेवा मिली है लेकिन हेमंत सरकार इन योजनाओं का नाम बदलकर अपने राजनीतिक एजेंडे को साध रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। अटल बिहारी वाजपेयी झारखंड राज्य के निर्माता रहे हैं और उनका नाम झारखंड के जन-जन की स्मृतियों में है। कहा कि ऐसे में उनके नाम को हटाकर राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास न केवल भारत रत्न का, बल्कि पूरे झारखंड की आत्मा का अपमान है। अमरेंद्र सिंह ने कहा कि मदर टेरेसा का सम्मान करता हूं, लेकिन उनके नाम पर कुछ संस्थाओं ने जिस तरह का काम किया है, यह पूरा देश जानता है। झारखंड में बड़े पैमाने पर धर्मांतरण हो रहे हैं क्या यह कदम भी उसी कड़ी का हिस्सा तो नहीं है। वही निवास मण्डल ने कहा कि अटल क्लीनिक के नाम बदलने का निर्णय झारखंड के निर्माता अटल बिहारी वाजपेयी के नाम लोगों की स्मृति से हटाने की साजिश है। मौके पर धर्मेंद्र सिंह, मार्शल ऋषिराज टुडू, बबलू मंडल, जिला महामंत्री पवन केसरी, दीपक स्वर्णकार, अजय वर्मा, संतोष साह, पंकज वर्मा, विमल मरांडी, गुंजन मरांडी, नवल किस्कू, गायत्री जयसवाल, मृणाल मिश्रा, अजय गुप्ता, संतोष सोरेन, श्याम देव हेमब्रम, सुजीत यदुवंशी,अमन राज, राजू पूजहर, दीपांशु कोच, मनीष कुमार, रमेश मंडल, प्रवीण सिंह, कुश पाल, इंद्रजीत कुमार आदि मौजूद थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Nov 14 2025, 19:49
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.5k