*मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सड़क सुरक्षा पर कड़े निर्देश*
मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में आयुक्त ने दिए कड़े निर्देश
कोहरे के मौसम में विशेष सावधानी बरतने और रिफ्लेक्टर लगाने के आदेश
ब्लैक स्पॉट्स पर सुधारात्मक कार्यवाही और स्कूली वाहनों की फिटनेस जांच पर जोर
कोहरे के मौसम में सतर्कता, ब्लैक स्पॉट्स और स्कूली वाहनों की फिटनेस जांच पर बल
गोण्डा, 13 नवम्बर 2025 – देवीपाटन मण्डल के आयुक्त श्री शशि भूषण लाल सुशील की अध्यक्षता में गुरुवार को मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सड़क सुरक्षा को प्रभावी बनाने, दुर्घटनाओं में कमी लाने और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए विस्तार से चर्चा की गई। आयुक्त ने कहा कि सड़क सुरक्षा सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है, इसलिए प्रत्येक विभाग अपने दायित्वों का गंभीरता से निर्वहन करे।
आयुक्त ने आगामी ठंड और कोहरे के मौसम को ध्यान में रखते हुए विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोहरे में दृश्यता कम होने से सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है, इसलिए बड़े वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप लगवाना अनिवार्य किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सड़क किनारे ट्रैक्टर-ट्रॉली या ट्रक खड़ा करने पर रोक लगाई जाए और उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
बैठक में ब्लैक स्पॉट्स पर सुधारात्मक कार्यवाही पर विशेष जोर दिया गया। आयुक्त ने कहा कि जिन स्थानों पर तीन या अधिक मौतों वाली दुर्घटनाएं हुई हैं, उनका गहन अध्ययन कर सुधारात्मक कदम उठाए जाएं। सड़क संकेत, रोशनी और गति सीमा जैसे सभी कारकों की समीक्षा कर आवश्यक सुधार किए जाएं।
उन्होंने स्कूली बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए निर्देश दिया कि सभी स्कूल वाहनों की फिटनेस जांच अनिवार्य रूप से कराई जाए। साथ ही, विद्यालय परिवहन सुरक्षा समितियों की नियमित बैठकें आयोजित की जाएं ताकि परिवहन व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही न हो।
आयुक्त ने परिवहन और पुलिस विभागों को निर्देशित किया कि ओवरस्पीडिंग, ओवरलोडिंग, और नशे में वाहन चलाने के मामलों में कठोर प्रवर्तन कार्रवाई की जाए। उन्होंने ‘राह वीर योजना’ के प्रचार-प्रसार पर बल देते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराना सामाजिक दायित्व है।
आयुक्त ने कहा कि सड़क किनारे उगी झाड़ियों को तत्काल हटाया जाए क्योंकि इससे दृश्यता बाधित होती है और दुर्घटनाओं की संभावना रहती है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग और नगर निकायों को इसके लिए नियमित अभियान चलाने के निर्देश दिए।
बैठक में यह बताया गया कि जनवरी 2024 से सितम्बर 2024 की अवधि की तुलना में जनवरी 2025 से सितम्बर 2025 के बीच सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में 16.24 प्रतिशत, मृतकों में 13.79 प्रतिशत, और घायलों में 26.17 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है, जो चिंताजनक है। अधिकारी अपनी जिम्मेदारी समझे और ठोस कार्रवाई करें।
बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन, संयुक्त विकास आयुक्त, परिवहन, पुलिस, लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। आयुक्त ने कहा कि सड़क सुरक्षा में सुधार तभी संभव है जब प्रशासन और जनता मिलकर काम करें।

4 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k