स्पेस दर्शन प्राइवेट लिमिटेड को मिला इसरो से ‘सर्टिफाइड स्पेस ट्यूटर’ का गौरव—अंतरिक्ष शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि
![]()
गोरखपुर।अंतरिक्ष विज्ञान शिक्षा एवं अंतरिक्षीय अन्वेषण के क्षेत्र में लंबे समय से निरंतर उत्कृष्ट कार्य कर रही ए० एस० स्पेस दर्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने एक और अहम उपलब्धि हासिल की है। कंपनी को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की ओर से ‘इसरो प्रमाणित स्पेस ट्यूटर’ का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है।इसरो के सी० वी० पी० ओ० के डायरेक्टर हरि कृष्णन द्वारा यह प्रमाण पत्र जारी करते हुए कंपनी को बधाई और शुभकामनाएं दी गईं।कंपनी के फाउंडर रघुवीर गुप्ता ने बताया कि यह सम्मान टीम ए० एस० स्पेस दर्शन की वर्षों की अथक मेहनत, समर्पण और अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति जुनून का परिणाम है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि कंपनी को अंतरिक्ष शिक्षा के नए आयामों को छूने हेतु और अधिक प्रेरित करेगी तथा इसरो के मार्गदर्शन में उन्हें नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर होने का अवसर प्रदान करेगी।
रघुवीर गुप्ता ने कहा कि कंपनी का मुख्य मंत्र है— “अंतरिक्ष विज्ञान सभी के लिए।” इसी उद्देश्य के तहत टीम लगातार छात्रों से लेकर आम जनमानस तक अंतरिक्ष से संबंधित नवीनतम जानकारियां पहुंचाने के लिए दिन-रात कार्यरत है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि उनके प्रयासों से भारत में भावी वैज्ञानिकों की एक मजबूत पीढ़ी तैयार होगी, जो विक्रम साराभाई, डॉ० ए०पी०जे० अब्दुल कलाम, सतीश धवन जैसे महान वैज्ञानिकों के सपनों को आगे बढ़ा सकेगी।
टीम को मिली शुभकामनाएं
इस उपलब्धि पर वैज्ञानिक समुदाय, शिक्षाविदों, जनप्रतिनिधियों तथा आम जनमानस ने ए० एस० स्पेस दर्शन प्राइवेट लिमिटेड की पूरी टीम को बधाई दी।बधाई देने वालों में टीम के आकाश, सिकंदर, मनोज, अमित, शिवम, विकास, रिसर्चर हरी शंकर व रत्नेश सहित कई लोगों ने इसे टीम की कड़ी मेहनत का परिणाम बताया।इसके अलावा इंजीनियर सरवन निषाद (एम०एल०ए० चौरी चौरा), विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह उर्फ़ चंचल,कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर,कृष्ण निषाद,बृजेश यादव,चौरी चौरा के लोकप्रिय नेता अजय सिंह उर्फ़ टप्पू,महादेव पाण्डेय,
वैज्ञानिक अधिकारी वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला (तारामंडल) गोरखपुर,खगोलविद अमर पाल सिंह,नीतीश शुक्ला इंचार्ज, भौतिक विज्ञान विभाग, दिग्विजयनाथ पी०जी० कॉलेज),
डॉ० अंकुश कुशवाह, वेद पाण्डे, गिरिजेश कुमार राय,राजन शर्मा, नेता जी गौरव सिंह वनारस आदि ने भी पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सराहना की।सभी ने उम्मीद जताई कि ए० एस० स्पेस दर्शन प्राइवेट लिमिटेड भविष्य में भी अंतरिक्ष अन्वेषण और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देता रहेगा।







10 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.1k