प्रख्यात बाँसुरी वादक पं. चेतन जोशी ने बांसुरी की मोहन तान से सबको सम्मोहित कर भाव-विभोर कर दिया
![]()
गोण्डा, 13 नवंबर। एलबीएस डिग्री कॉलेज में प्रख्यात बाँसुरी वादक पं. चेतन जोशी ने बांसुरी की मोहन तान से सबको सम्मोहित कर भाव-विभोर कर किया। गोण्डा, 13 नवंबर। एलबीएस डिग्री कॉलेज में प्रख्यात बाँसुरी वादक पं. चेतन जोशी ने बांसुरी की मोहन तान से सबको सम्मोहित कर भाव-विभोर कर किया। स्पिक मैके और महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आए हुए बांसुरी वादक ने महाविद्यालय के ललिता शास्त्री सभागार में बांसुरी बजाकर शास्त्रीय संगीत की बारीकियों को समझाया। उनके साथ तबले पर संगत कर रहे थे निशांत सिंह। प्रारंभ में आलाप से शुरू करते हुए पंडित जोशी ने बंदिश के अनुरूप बांसुरी के मध्यम और द्रुत स्वर को बजाकर संगीत के प्रभाव से सबको अभिभूत कर लिया।
सर्वप्रथम महाविद्यालय प्रबंध समिति की उपाध्यक्ष वर्षा सिंह और सचिव उमेश शाह के साथ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रवीन्द्र कुमार ने थे दीप प्रज्वलन कर अतिथि बांसुरी वादक और तबला वादक का स्वागत-सम्मान किया। महाविद्यालय की छात्रा महक कौशल ने बांसुरी सीखने की बात कही, जिससे प्रभावित होकर पंडित चेतन जोशी ने छात्रा महक कौशल को न केवल सम्मानित किया बल्कि मंच पर बुलाकर उसका अभिनंदन किया। रेड क्रॉस प्रभारी डॉक्टर ममता शुक्ला ने कार्यक्रम का संयोजन किया और डॉक्टर स्मृति शिशिर ने कार्यक्रम का सुंदर संचालन किया।
इस अवसर पर संज्ञा पाण्डेय, प्रोफेसर बीपी सिंह, प्रोफेसर जितेंद्र सिंह, प्रोफेसर अमन चंद्रा, प्रोफेसर अभय कुमार श्रीवास्तव, प्रोफेसर मंशाराम वर्मा, प्रोफेसर जयशंकर तिवारी इत्यादि शिक्षक तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। मैके और महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आए हुए बांसुरी वादक ने महाविद्यालय के ललिता शास्त्री सभागार में बांसुरी बजाकर शास्त्रीय संगीत की बारीकियों को समझाया। उनके साथ तबले पर संगत कर रहे थे निशांत सिंह।
प्रारंभ में आलाप से शुरू करते हुए पंडित जोशी ने बंदिश के अनुरूप बांसुरी के मध्यम और द्रुत स्वर को बजाकर संगीत के प्रभाव से सबको अभिभूत कर लिया।सर्वप्रथम महाविद्यालय प्रबंध समिति की उपाध्यक्ष वर्षा सिंह और सचिव उमेश शाह के साथ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रवीन्द्र कुमार ने थे दीप प्रज्वलन कर अतिथि बांसुरी वादक और तबला वादक का स्वागत-सम्मान किया। महाविद्यालय की छात्रा महक कौशल ने बांसुरी सीखने की बात कही, जिससे प्रभावित होकर पंडित चेतन जोशी ने छात्रा महक कौशल को न केवल सम्मानित किया बल्कि मंच पर बुलाकर उसका अभिनंदन किया।
रेड क्रॉस प्रभारी डॉक्टर ममता शुक्ला ने कार्यक्रम का संयोजन किया और डॉक्टर स्मृति शिशिर ने कार्यक्रम का सुंदर संचालन किया।
इस अवसर पर श्रीमती संज्ञा पाण्डेय, प्रोफेसर बीपी सिंह, प्रोफेसर जितेंद्र सिंह, प्रोफेसर अमन चंद्रा, प्रोफेसर अभय कुमार श्रीवास्तव, प्रोफेसर मंशाराम वर्मा, प्रोफेसर जयशंकर तिवारी इत्यादि शिक्षक तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।













8 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k